State

ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 21-30 नवंबर तक, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच

बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह प्रतियोगिताएं नवंबर माह में 21 से 30 तारीख के बीच आयोजित की जाएंगी।    बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, प्रतियोगिताओं का आयोजन सफल और व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि जनपद के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी खेलों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।    बता दें कि,उक्त प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर बालक एवं बालिका वर्गों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में होंगी। कुल 8 विधाओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी कुश्ती, जूडो एवं वेटलिफ्टिंग में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।   इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष अनिल यादव एवं कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी आयोजन के सफल संपादन हेतु अपने विचार साझा किए और आवश्यक सुझाव दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

20 नवंबर को पंच प्रण थीम पर स्यादवाद इंस्टीट्यूट में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम

बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से भव्य जिला युवा उत्सव का आयोजन 20 नवंबर को स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में किया जाएगा।   कार्यक्रम का उद्देश्य पंच प्रण थीम पर आधारित युवा शक्ति से जन भागीदारी को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का विशेष अवसर मिलेगा, साथ ही उन्हें विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।   जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम को एक भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया । इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी वैश्विक डबास ने बैठक का संचालन करते हुए कार्यक्रम का एजेंडा प्रस्तुत किया।   *पंच प्रण थीम से प्रेरित जिला युवा उत्सव* जिला युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित पंच प्रण सिद्धांतों को युवाओं के बीच प्रचारित करना है, जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना को प्रोत्साहन देना शामिल है। यह उत्सव युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्यों के प्रति संकल्पित करने का अवसर प्रदान करेगा।   *विभिन्न प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों की सौगात* इस आयोजन में युवाओं के लिए 11 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विजेताओं को कुल 85,000 रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।    *कार्यक्रम की मुख्य विधाएं*   1थीमेटिक विधा (विज्ञान मेला): इसमें एकल एवं समूह श्रेणी में विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें कुल 21,500 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। जीवन कौशल विधा: इसमें भाषण प्रतियोगिता, यंग राइटर्स काव्य प्रतियोगिता, फोटोग्राफी और यंग आर्टिस्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 24,000 रुपये तक के पुरस्कार विजेताओं को मिलेंगे।   सांस्कृतिक विधा: इसमें नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें एकल एवं समूह श्रेणियों में युवा प्रतिभाग करेंगे और विजेताओं को 40,000 रुपये तक के पुरस्कार मिलेंगे। युवा कृति: इसमें जिले के युवा कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने का अवसर मिलेगा।   सभी प्रतियोगिताओं के लिए आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है और प्रतिभागियों का बागपत निवासी होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, सभी विजेताओं को मंडल स्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिलेगा। सभी युवाओं का पूर्व पंजीकरण आवश्यक है जिसके लिए Mera Yuva Bharat पोर्टल पर प्रकाशित कार्यक्रम के माध्यम से आवेदन स्वीकार होंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

सीएम डैशबोर्ड कार्यों में रैंकिंग खराब करने करने वाले विभागों को दी चेतावनी

बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)।  प्रदेश सरकार जनपद के विकास के लिए और आमजन मानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी प्रत्येक माह शासन द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग इस बार प्रदेश में चौथे स्थान पर आई है। इस क्रम में जिन विभागों की रैंकिंग अत्यधिक खराब थी, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड विकास एवं राजस्व विभाग के अन्तर्गत बैठक की और खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों को कार्य में सुधार करने के लिए सचेत किया। उन्होंने कहा, कार्य की गुणवत्ता आपकी तत्परता पर निर्भर करती है।    कार्य को अच्छा करेंगे, समय से करेंगे तो उसका परिणाम अच्छा आएगा। जिन अधिकारियों के कार्य में लापरवाही थी, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग व पंचायत राज विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को गौरीपुर के विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता खराब मिलने पर और उस पर कोई कार्यवाही न करने पर उनके कार्य से नाराजगी व्यक्त की और उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को भी गन्ना भुगतान की रैंकिंग में अत्यधिक खराब स्थिति के साथ ही दिए हुए आदेशों का अनुपालन न करने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।   उन्होंने जिला कृषि अधिकारी लोक निर्माण विभाग आदि विभागों को कार्य में रैंकिंग खराब करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में जिन स्थानों पर जो परियोजनाएं चल रही हैं तथा जो निर्माणधीन है और जो निर्मित हो गई हैं उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित विभाग अवश्य अवगत करायें कि, परियोजना बनने के बाद उसका क्रियान्वयन किस रूप में किया जा रहा है जिस उद्देश्य से जो परियोजना बनाई गई है, उसका सफल क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं। परियोजनाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाईटेक नर्सरी का क्रियान्वयन अच्छे से किया जाए, इसके कार्य के पर्यवेक्षक के लिए जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया है।   जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की जिन ग्राम पंचायत में अब तक कार्य हुए हैं उनके कार्यों का लेखा-जोखा पंचायत घर पर या सुलभ स्थल पर प्रकाशित किया जाए, जिससे कि आम व्यक्ति को हुए विकास कार्यों का पता लग सके तथा 15 दिसंबर 2024 तक अभियान चलाकर ग्राम सभा में ग्राम सभाओं का संपत्ति रजिस्टर बनाया जाए जिसमें समस्त विवरण पंचायत संबंधित अवश्य लिखा हो। इस अवसर पर अपन जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

बिजरौल गाँव के युवक की पीट- पीटकर हत्या, चेहरे को बुरी तरह कुचला, चार नामजद

बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के बडौत थाना क्षेत्र के बिजरौल गाँव निवासी युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को सोमवार देर रात अंजाम दिया गया। युवक का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। मृतक की पहचान न हो सके, इसलिए युवक के शव को बुरी तरह से क्षत विक्षत हालत में कर दिया गया।   बताया गया कि सोमवार की देर रात शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने अपनी साथी की पीट- पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या के मामले में मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताया गया है कि, दोस्त उसे बाइक पर साथ ले गए थे तथा गांव के बाहर जाकर घटना को अंजाम दिया।    बताया गया कि, बिजरौल गांव के रहने वाले सन्नी को सोमवार की रात गांव का ही उसका एक दोस्त बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था। गांव के बाहर जंगल मे अन्य दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी। वहां पर शराब पीने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था, जिस पर दोस्तो ने सनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।   घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी, सन्नी के शव को निर्माणाधीन इकोनॉमिक कोरिडोर के पास फेंककर चले गए।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया। मृतक के पिता देवेंद्र ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तथा शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

अर्वाचीन इंटर कॉलेज में तुलसी पूजन कर छात्र-छात्राओं ने लिया विद्या और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद

खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। तुलसी जयंती के अवसर पर नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं सहित शिक्षकों ने तुलसी मैया का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर, विद्या और उत्तम स्वास्थ्य के लिए तुलसी मैया से प्रार्थना की गई।   कार्यक्रम में डायरेक्टर उमेश शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ तुलसी मैया को तिलक कर, वस्त्र, नैवेद्य आदि भेंट कर छात्र-छात्राओं के साथ पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने तुलसी के धार्मिक और स्वास्थ्य संबंधी उपयोग बताते हुए जीवन रक्षक औषधियों की भी माता बताया, साथ ही तुलसी के जीवन में आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व को विस्तार से समझाया।    विद्यालय प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि, तुलसी का आयुर्वेद में विशेष योगदान है। तुलसी के पत्ते से, रस से, असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। मनुष्य के जीवन में तुलसी का विशेष महत्व है। तुलसी पूजन कार्यक्रम में अनुराधा पांचाल,आस्था तेवतिया, खुशी, निक्की शर्मा, पलक, आदित्य वर्मा, जैद मलिक, कार्तिक कर्दम, लविश लवली पाल, रूपल, वंदना, विशाखा सैनी, वंशिका, प्राची, अजय भानू शर्मा, देव कुमार, निखिल कुमार, प्रेम आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

जियालाल प्रेमवती सम्मान और प्रमाणपत्र पाकर प्रसन्न हुए सेंट एंजेल्सके विजेता छात्र छात्राएं

बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। 39 वे राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सीवन के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह हुई पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बागपत के सेंट एंजेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान पोस्टर बनाने में कु भूमिका शर्मा प्रथम कु मानसी यादव द्वितीय कु पूजा चौहान तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग में कु मनीषा त्यागी प्रथम स्वाति यादव द्वितीय व रिया धामा तृतीय स्थान पर रही । सभी विजेताओं को दृष्टिदूत एमजेएफ लॉयन अभिमन्यु गुप्ता पीएमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल, एमजेएफ ला पंकज गुप्ता स्कूल अध्यक्ष ला अजय गोयल ने जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया।    इस अवसर पर अजय गोयल ने कहा कि, नेत्रदान सर्वोत्तम दान है।  सभी को अपने परिवार में नेत्रदान की परंपरा प्रारंभ करनी चाहिए । मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ जाती है । ला अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, ईश्वर अग्रवाल ने अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में जियालाल प्रेमवती पुरस्कार की स्थापना की है, यह पुरस्कार 15 विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाता है। ला पंकज गुप्ता ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, आपको नेत्रदान के बारे में घर परिवार में बताना है सभी को प्रेरित करना है। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 37 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर दीपक वर्मा, राजीव कुमार, सचिन कुमार, शिवम, अमित कुमार, दिवाकर, निधि, रीना, गीता सहित  सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

जियालाल प्रेमवती सम्मान और प्रमाणपत्र पाकर प्रसन्न हुए सेंट एंजेल्सके विजेता छात्र छात्राएं

बागपत,15 नवंबर 2024 (यूटीएन)।  39 वे राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सीवन के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह हुई पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बागपत के सेंट एंजेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान पोस्टर बनाने में कु भूमिका शर्मा प्रथम कु मानसी यादव द्वितीय कु पूजा चौहान तृतीय स्थान पर रही।   स्लोगन राइटिंग में कु मनीषा त्यागी प्रथम स्वाति यादव द्वितीय व रिया धामा तृतीय स्थान पर रही । सभी विजेताओं को दृष्टिदूत एमजेएफ लॉयन अभिमन्यु गुप्ता पीएमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल, एमजेएफ ला पंकज गुप्ता स्कूल अध्यक्ष ला अजय गोयल ने जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया।    इस अवसर पर अजय गोयल ने कहा कि, नेत्रदान सर्वोत्तम दान है।  सभी को अपने परिवार में नेत्रदान की परंपरा प्रारंभ करनी चाहिए । मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ जाती है । ला अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, ईश्वर अग्रवाल ने अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में जियालाल प्रेमवती पुरस्कार की स्थापना की है, यह पुरस्कार 15 विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाता है। ला पंकज गुप्ता ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, आपको नेत्रदान के बारे में घर परिवार में बताना है सभी को प्रेरित करना है।   कार्यक्रम में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 37 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर दीपक वर्मा, राजीव कुमार, सचिन कुमार, शिवम, अमित कुमार, दिवाकर, निधि, रीना, गीता सहित  सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 15, 2024

घर सपना है, कभी ना टूटे... बुल्डोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने खींच दी लक्ष्मण रेखा

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर अपना फैसला सुना दिया है. राज्यों के मनमाने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सर पर छत हर आदमी का सपना और मौलिक अधिकार है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि बिना नोटिस दिए किसी का भी घर नहीं तोड़ सकते हैं। अदालत ने कहा है कि किसी व्यक्ति का घर केवल इसलिए नहीं गिराया जा सकता है कि उस पर कोई आरोप लगा है। अदालत ने कहा कि आरोपों पर फैसला न्यायपालिका का काम है कार्यपालिका का नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर से लोगों के घर गिराए जाने को असंवैधानिक बताया है। अदालत ने कहा कि यदि कार्यपालिका किसी व्यक्ति का मकान केवल इस आधार पर गिरा देती है कि वह अभियुक्त है, तो यह कानून के शासन का उल्लंघन है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की यहां तक कि गंभीर अपराधों के आरोपी और दोषी के खिलाफ भी बुलडोजर की कार्रवाई बिना नियम का पालन किए नहीं की जा सकती। कोर्ट ने कहा कानून का शासन,नागरिकों के अधिकार और प्राकृतिक न्याय का सिद्धांत आवश्यक शर्त है। अगर किसी संपत्ति को केवल इसलिए ध्वस्त कर दिया जाता है क्योंकि व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है तो यह पूरी तरह से असंवैधानिक है।   * बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट सख्त टिप्पणी * किसी एक की गलती की सजा पूरे परिवार को नहीं दे सकते आरोपी एक तो पूरे परिवार को सजा क्यों?गलत तरीके से घर तोड़ने पर मुआवजा मिलेसत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जा सकताबुलडोजर ऐक्शन पक्षपातपूर्ण नहीं हो सकता हैबुलडोजर की मनमानी पर अधिकारियों को नहीं बख्शेंगेघर तोड़ने की हालत में संबंधित पक्ष को समय मिलेकिसी अपराध की सजा देने अदालत का काम है बिना फैसले के किसी को भी दोषी न माना जाए। रजिस्टर्ड पोस्ट से नोटिस भेजें, 15 दिन का वक्त मिले।     * सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा *  सुप्रीम कोर्ट के बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन के पीठ ने सुनाया फैसला.अपने फैसले में जस्टिस गवई ने कहा कि किसी का घर उसकी उम्मीद होती है। हर किसी का सपना होता है कि उसका आश्रय कभी न छिने. हर आदमी की उम्मीद होती है कि उसके पास आश्रय हो. हमारे सामने सवाल यह है कि क्या कार्यपालिका किसी ऐसे व्यक्ति का आश्रय छीन सकती है जिस पर अपराध का आरोप है. अदालत ने कहा कि किसी आरोपी का घर सिर्फ इसलिए नहीं गिराया जा सकता क्योंकि उस पर किसी अपराध का आरोप है।उन्होंने कहा कि आरोपों पर सच्चाई का फैसला सिर्फ न्यायपालिका ही करेगी। अदालत ने कहा कि कानून का शासन लोकतांत्रिक शासन का मूल आधार है। यह मुद्दा आपराधिक न्याय प्रणाली में निष्पक्षता से संबंधित है। यह यह अनिवार्य करता है कि कानूनी प्रक्रिया को अभियुक्त के अपराध के बारे में पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं होना चाहिए.कोर्ट ने कहा कि ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो राज्य में कानून व्यस्था बनाए रखे।     * राज्य की मनमानी पर लगाई रोक * अदालत ने कहा कि सभी पक्षों सुनने के बाद ही हम आदेश जारी कर रहे है। अदालत ने कहा कि हमने संविधान के तहत गारंटीकृत अधिकारों पर विचार किया है। यह व्यक्तियों को राज्य की मनमानी कार्रवाई से सुरक्षा प्रदान करते हैं। अदालत ने कहा कि सत्ता के मनमाने प्रयोग की इजाजत नहीं दी जा सकती है।     * इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर से हो रही कार्रवाई को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी की * यदि ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया जाता है, तो इस आदेश के विरुद्ध अपील करने के लिए समय दिया जाना चाहिए। बिना कारण बताओ नोटिस के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी। मालिक को पंजीकृत डाक द्वारा नोटिस भेजा जाएगा और नोटिस को संरचना के बाहर चिपकाया भी जाएगा। नोटिस तामील होने के बाद अपना पक्ष रखने के लिए संरचना के मालिक को 15 दिन का समय दिया जाएगा। तामील होने के बाद कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सूचना भेजी जाएगी। कलेक्टर और डीएम नगरपालिका भवनों के ध्वस्तीकरण आदि के प्रभारी नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। नोटिस में उल्लंघन की प्रकृति, निजी सुनवाई की तिथि और किसके समक्ष सुनवाई तय की गई है, निर्दिष्ट डिजिटल पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा, जहां नोटिस और उसमें पारित आदेश का विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।   प्राधिकरण व्यक्तिगत सुनवाई सुनेगा और मिनटों को रिकॉर्ड किया जाएगा। उसके बाद अंतिम आदेश पारित किया जाएगा. इसमें यह उत्तर दिया जाना चाहिए कि क्या अनधिकृत संरचना समझौता योग्य है और यदि केवल एक भाग समझौता योग्य नहीं पाया जाता है और यह पता लगाना है कि विध्वंस का चरम कदम ही एकमात्र जवाब क्यों है। आदेश डिजिटल पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। आदेश के 15 दिनों के भीतर मालिक को अनधिकृत संरचना को ध्वस्त करने या हटाने का अवसर दिया जाएगा और केवल तभी जब अपीलीय निकाय ने आदेश पर रोक नहीं लगाई है, तो विध्वंस के चरण होंगे। विध्वंस की कार्रवाई की वीडियोग्राफी की जाएगी। वीडियो को संरक्षित किया जाना चाहिए। उक्त विध्वंस रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी जानी चाहिए। सभी निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए.इन निर्देशों का पालन न करने पर अवमानना ​​और अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को मुआवजे के साथ ध्वस्त संपत्ति को अपनी लागत पर वापस करने के लिए उत्तरदायी ठहराया जाएगा. सभी मुख्य सचिवों को निर्देश दिए जाने चाहिए।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |    

Ujjwal Times News

Nov 14, 2024

नोकिया भारत में वीआई के 4जी विस्तार और आधुनिकीकरण का नेतृत्व करेगा

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024 (यूटीएन)। वीआईएल के साथ अपने हालिया उपकरण सौदे के हिस्से के रूप में, नोकिया नवीनतम बेसबैंड और रेडियो मॉड्यूल के साथ अपने सर्किलों में वीआईएल के नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है। अकेले मार्च 2025 तक, नोकिया लगभग 3300 नई साइटें वितरित करेगा। इसके अतिरिक्त, नोकिया द्वारा 42,000 से अधिक प्रौद्योगिकी साइटों में अपग्रेड और वीआईएल के नेटवर्क में 25,000 से अधिक स्पेक्ट्रम विस्तार से बैंडविड्थ और डेटा क्षमता में वृद्धि होगी। अब तक, स्पेक्ट्रम बैंडविड्थ विस्तार का 100%, प्रौद्योगिकी जोड़ का लगभग 40% और नई साइटों का 15% पहले ही पूरा हो चुका है। इसके अलावा, बाजार की मांग के अनुसार विशिष्ट स्थानों में हॉट स्पॉट कवरेज आवश्यकताओं और बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव को संबोधित करने के लिए अल्ट्रा लीन साइटों को तेजी से तैनात किया जा रहा है।   नोकिया का मानना ​​है कि वीआईएल 2025 में कवरेज और क्षमता विस्तार पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा, डेटा क्षमताओं को बढ़ाएगा और सेवाओं को ग्रामीण और असंबद्ध क्षेत्रों में गहराई तक ले जाएगा। इस बड़े पैमाने पर चल रहे रोल-आउट से वीआई के सभी ग्राहकों को बहुत लाभ होगा। वोडाफोन आइडिया के सीटीओ जगबीर सिंह ने कहा, “नोकिया हमारे प्रमुख दीर्घकालिक भागीदारों में से एक है, और नोकिया का समर्थन शानदार रहा है।   हम मार्च 2025 तक 20 मिलियन अतिरिक्त आबादी तक अपने 4G नेटवर्क कवरेज का विस्तार करने के लिए नोकिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इससे 4G नेटवर्क क्षमता में 25% की वृद्धि होगी, जिससे हम अपने 17 प्राथमिकता वाले सर्किलों में से नौ सर्किलों में बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने में सक्षम होंगे।   नोकिया (भारत) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड तरुण छाबड़ा ने कहा, “वीआई के एक दीर्घकालिक रणनीतिक भागीदार के रूप में, हमें नोकिया द्वारा आपूर्ति किए गए सर्किलों में उनके एलटीई नेटवर्क विस्तार और आधुनिकीकरण का समर्थन करने पर गर्व है। यह अपग्रेड लाखों वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए मोबाइल अनुभव को बेहतर बनाएगा और साथ ही 5जी तकनीक में सहज बदलाव की नींव रखेगा।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 14, 2024

जल्द खराब होने वाले खाद्य पदार्थ अब नहीं भेज सकेंगीं ई-कॉमर्स कंपनियां

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024 (यूटीएन)। अब खाद्य पदार्थों की डिलीवरी करने वाली ई-कॉमर्स कंपनियां जल्द खराब होने वाले खाद्य पदार्थ नहीं भेज सकेंगीं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य पदार्थों की सीमा तय की है। प्राधिकरण ने ई-कॉमर्स कंपनियों से कहा है कि वह ऐसे खाद्य पदार्थों की आपूर्ति न करें जिनकी एक्सपायरी डेट नजदीक हो। ग्राहकों को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट कम से कम 45 दिन होनी चाहिए। साथ ही लंबे समय तक न चलने वाले खाद्य पदार्थों की भी शेल्फ लाइफ कम से कम 30 फीसदी होनी चाहिए। ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलीवरी कर रहीं ई-कॉमर्स कंपनियों को लेकर लगातार एफएसएसएआई को शिकायतें मिल रही थीं।    इसे लेकर खाद्य नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सभी ई-कॉमर्स खाद्य व्यवसाय संचालकों (एफबीओ) की बैठक बुलाई। इसमें सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में एफएसएसएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गंजी कमला वी राव ने ई-कॉमर्स एफबीओ ऐसे व्यवहार अपनाने को कहा जिसके तहत उपभोक्ताओं को डिलीवरी के समय खाद्य उत्पाद की न्यूनतम शेल्क लाइफ का ध्यान रखने के लिए कहा गया। बैठक में राव ने स्पष्ट किया कि ई-कॉमर्स से बेचे किसी भी उत्पाद के दावे उत्पाद लेबल पर दी गई जानकारी के अनुरूप होने चाहिए और एफएसएसएआई के लेबलिंग और प्रदर्शन विनियमों का पालन करना चाहिए।   उन्होंने एफबीओ को ऑनलाइन बिना समर्थन वाले दावे करने के खिलाफ भी आगाह किया। नियामक ने कहा, इससे भ्रामक जानकारी को रोका जा सकेगा और उपभोक्ताओं के सटीक उत्पाद विवरण प्राप्त करने के अधिकार की रक्षा होगी। उन्होंने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में ऑनलाइन प्लेटफार्म की भूमिका भी बताई। उन्होंने कहा कि कोई भी एफबीओ वैध एफएसएसएआई लाइसेंस या पंजीकरण के बिना किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर सकता है। उन्होंने एफबीओ को खाद्य उत्पादों की समय पर डिलीवरी देने के लिए कर्मियों को उचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 14, 2024