State

पहले से जो करते आए हैं अब नहीं चलेगा', सीजेआई बनते ही जस्टिस संजीव खन्ना ने वकीलों को दे दी खास हिदायत

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024 (यूटीएन)। मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालते ही जस्टिस संजीव खन्ना ने वकीलों को खास हिदायत दे दी है. उन्होंने कहा कि मामलों को तत्काल सूचीबद्ध करने और उन पर सुनवाई के लिए मौखिक उल्लेख करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वकीलों से इसके लिए ईमेल या लिखित पत्र भेजने का आग्रह किया है. आमतौर पर वकील दिन की कार्यवाही की शुरुआत में मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच के सामने अपने मामलों पर तत्काल सुनवाई के लिए उनका उल्लेख करते हैं. सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा, 'अब कोई मौखिक उल्लेख नहीं होगा. केवल ईमेल या लिखित पर्ची/पत्र में ही होगा. बस, तत्काल सुनवाई की आवश्यकता के कारण बताएं.' सीजेआई संजीव खन्ना ने न्यायिक सुधारों के लिए नागरिक-केंद्रित एजेंडे की रूपरेखा तैयार की है और कहा है कि न्याय तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना और नागरिकों के साथ उनकी स्थिति की परवाह किए बिना समान व्यवहार करना न्यायपालिका का संवैधानिक कर्तव्य है.   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में 51वें सीजेआई के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ दिलाई थी. जस्टिस खन्ना ने लोकतंत्र के तीसरे स्तंभ न्यायपालिका का नेतृत्व करने पर अत्यधिक सम्मान महसूस होने की बात कही. मुख्य न्यायाधीश ने सोमवार को अपने पहले बयान में कहा, 'न्यायपालिका शासन प्रणाली का अभिन्न, फिर भी अलग और स्वतंत्र हिस्सा है. संविधान हमें संवैधानिक संरक्षक, मौलिक अधिकारों के रक्षक और न्याय के सेवा प्रदाता होने के महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपता है.उन्होंने कहा, 'समान व्यवहार के मामले में न्याय वितरण ढांचे में सभी को सफल होने का उचित अवसर प्रदान करना आवश्यक है, चाहे उनकी स्थिति, धन या शक्ति कुछ भी हो, और ये न्यायपूर्ण और निष्पक्ष निर्णय हो. ये हमारे मूल सिद्धांतों को चिह्नित करते हैं.' मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'हमें सौंपी गई जिम्मेदारी नागरिकों के अधिकारों के रक्षक और विवाद समाधानकर्ता के रूप में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. हमारे महान राष्ट्र के सभी नागरिकों के लिए न्याय तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है.   जस्टिस संजीव खन्ना ने न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों का उल्लेख किया जिनमें लंबित मामलों की संख्या कम करना, मुकदमेबाजी को किफायती बनाना और जटिल कानूनी प्रक्रियाओं को सरल बनाने की आवश्यकता शामिल है. उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली को सभी नागरिकों की जरूरतों को पूरा करना चाहिए. उन्होंने अदालतों को अधिक सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए एक दृष्टिकोण की रूपरेखा भी प्रस्तुत की. सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा कि मुख्य न्यायाधीश का उद्देश्य एक आत्म-मूल्यांकन दृष्टिकोण अपनाना है जो अपने कामकाज में फीडबैक के प्रति ग्रहणशील और उत्तरदायी हो. इसमें कहा गया है, 'नागरिकों के लिए फैसलों को समझने योग्य बनाना और मध्यस्थता को बढ़ावा देना भी प्राथमिकता में होगा.' आपराधिक मामलों के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सीजेआई संजीव खन्ना ने मुकदमे की अवधि को कम करने, एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने और यह सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया कि नागरिकों के लिए कानूनी प्रक्रियाएं कठिन न हों. उन्होंने विवादों का प्रभावी तरीके से समाधान निकालने और समय पर न्याय प्रदान करने के लिए मध्यस्थता को बढ़ावा देने के महत्व पर भी प्रकाश डाला.    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Nov 14, 2024

एक व्यापक राष्ट्रीय कैंसर देखभाल नीति की आवश्यकता: फिक्की-ईवाई पार्थेनन रिपोर्ट

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024 (यूटीएन)। फिक्की-ईवाई पार्थेनन ने हाल ही में ‘भारत में कैंसर की देखभाल को किफायती और सुलभ बनाने के लिए रोड मैप’ शीर्षक से सिफारिशों का एक संग्रह लॉन्च किया है। यह शोधपत्र भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में सितंबर 2024 तक एक वर्ष में आयोजित पांच क्षेत्रीय गोलमेजों से एकत्रित सिफारिशों का सारांश है। इनमें से, भारत सरकार के लिए एक मजबूत सिफारिश है कि वह शीर्ष छह उच्च-बोझ वाले कैंसर के लिए समर्पित वित्त पोषण परिव्यय के साथ एक व्यापक राष्ट्रीय कैंसर देखभाल नीति/कार्यक्रम शुरू करे। संग्रह में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत में कैंसर की घटनाओं का एक बड़ा बोझ है। अनुमान के अनुसार 2022 में भारत में रिपोर्ट की गई कैंसर की घटनाएं 19 से 20 लाख थीं, जबकि वास्तविक घटनाएं रिपोर्ट किए गए मामलों की तुलना में 1.5 से 3 गुना अधिक थीं।   अगले पांच से छह वर्षों में कैंसर की घटनाओं की वृद्धि दर और तेज होने की उम्मीद है, जिसमें नए मामलों के 45 लाख से कम होने का अनुमान है। कैंसर देखभाल का बुनियादी ढांचा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से वितरित नहीं है, जिससे तृतीयक देखभाल केंद्रों पर भारी बोझ पड़ता है। इसके अलावा, कैंसर देखभाल के लिए उपचार लागत वित्तीय रूप से निषेधात्मक है, यानी अन्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक है और इसमें वृद्धि जारी है। इसके बावजूद, वैश्विक नैदानिक ​​परीक्षणों में भारत की भागीदारी वर्तमान में 4% है, जो वैश्विक रोग बोझ का 20% है। फिक्की स्वास्थ्य सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. हर्ष महाजन ने कहा, "देश के लिए कैंसर नियंत्रण और देखभाल पर नीति निर्णय लेने के उद्देश्य से, हमने इन गोलमेजों का आयोजन किया और पाया कि जबकि बहुत से राज्यों ने कैंसर देखभाल बढ़ाने की दिशा में छोटे कदम उठाए हैं और कुछ ने तो अनूठी पहल भी की है, फिर भी सक्रिय कैंसर की रोकथाम और उपचार के उद्देश्य से व्यापक उपायों की गुंजाइश है। यह श्वेतपत्र भारत में कैंसर देखभाल प्रतिमान को बदलने के लिए नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और बड़े पैमाने पर समुदाय के लिए कार्रवाई का खाका है।   उन्होंने कहा। कैंसर देखभाल पर फिक्की टास्क फोर्स के सह-नेता और एचसीजी के सीईओ डॉ. राज गोरे ने भारत में महिलाओं की कैंसर देखभाल का समर्थन करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। "हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर महिला को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच हो और वह सूचित निर्णय लेने में सक्षम हो। इसके लिए कम जागरूकता, जांच के डर और वित्तीय सीमाओं जैसी प्रमुख बाधाओं को दूर करने की आवश्यकता है। प्रारंभिक पहचान को मजबूत करना और प्रभावी उपचारों तक पहुंच सुनिश्चित करना परिणामों को बेहतर बनाने और कैंसर के समग्र बोझ को कम करने के लिए आवश्यक कदम हैं। ईवाई पार्थेनॉन इंडिया की हेल्थकेयर सर्विसेज की पार्टनर सुश्री श्रीमयी चक्रवर्ती ने कहा, "भारत में व्यापक कैंसर देखभाल परिदृश्य जागरूकता और रोकथाम से लेकर जांच, पहचान और उपचार तक पहुंच तक के चरणों में चुनौतियों के साथ उप-इष्टतम है। शहरी और ग्रामीण भारत दोनों को उच्च गुणवत्ता वाले उपचार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कैंसर देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य सुविधाओं को सही तकनीक और संसाधनों से लैस करना आवश्यक है।   निजी-सार्वजनिक भागीदारी कैंसर देखभाल को अधिक कुशल और सुलभ बनाने के लिए आवश्यक निवेश और नवाचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।" सीमेंस हेल्थकेयर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख-वैरियन (भारत और क्षेत्र) सुश्री मालती सचदेव ने कहा, "भारत में 15% से भी कम महिलाएं स्तन कैंसर जैसी स्थितियों के लिए सुरक्षित जांच करवाती हैं, और केवल 1-2% आबादी नियमित जांच में भाग लेती है, जो डर और कम जागरूकता से प्रेरित है। इससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर वित्तीय बोझ बढ़ता है। कोरिया और जापान जैसे देश कैंसर उपचार लागत का 75-95% वहन करते हैं और मूल्य-आधारित, परिणाम-संचालित स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हैं। भारत को भी परिणामों में सुधार और लागत कम करने के लिए अनिवार्य जांच और बीमा कार्यक्रमों में उन्नत उपचारों को एकीकृत करने सहित इसी तरह के उपाय अपनाने चाहिए।   संग्रह में स्वास्थ्य मंत्रालय में कैंसर देखभाल के लिए नीतिगत प्राथमिकता का आह्वान किया गया है। भारत में कैंसर की जांच वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत समूहीकृत है और मुख्य रूप से तीन प्रकारों - स्तन, मौखिक और गर्भाशय ग्रीवा पर ध्यान केंद्रित करती है। मौजूदा ढांचे के तहत, कैंसर देखभाल को उचित नीतिगत फोकस नहीं मिल रहा है और रोगी की यात्रा में महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए वित्त पोषण प्राथमिकता नहीं मिल रही है। इसलिए, शीर्ष छह उच्च बोझ वाले कैंसर के लिए वित्त पोषण परिव्यय के साथ एक व्यापक राष्ट्रीय कैंसर देखभाल नीति/कार्यक्रम शुरू करने की सिफारिश की जाती है। इस नीति को निदान, चिकित्सा, शल्य चिकित्सा और विकिरण उपचार सहित रोगी देखभाल के सभी चरणों और तौर-तरीकों के लिए एक छत्र कवर प्रदान करना चाहिए। इसके अलावा, सरकारी योजनाओं को इस तरह से अपडेट किया जाना चाहिए कि प्रदान की गई बुनियादी कवरेज के अलावा, स्क्रीनिंग के बाद कैंसर जैसे विशिष्ट रोग समूह के लिए टॉप-अप किया जा सके। एक टॉप-अप कैंसर कवरेज लाभ राशि को मूल कवरेज के 3x-4x तक बढ़ाता है अभिनव कैंसर उपचारों तक पहुंच में काफी वृद्धि करेगा।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 14, 2024

जनता वैदिक कालेज में शिक्षक संघ का निर्विरोध चुनाव संपन्न, डॉ देवेंद्र पाल सिंह तोमर बने अध्यक्ष

बडौत, 12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। नगर के जनता वैदिक कॉलेज में शिक्षक संघ की चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न पदों के लिए शिक्षक प्रत्याशियों ने आवेदन किए। मतदान 12 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन वरिष्ठ साथियों के सहयोग से और सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से आपसी सहमति के आधार पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।    चुने गए प्रत्याशियों में डॉ देवेंद्र पाल सिंह तोमर अध्यक्ष, डॉ राजेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ देवेंद्र पाल सिंह कनिष्क उपाध्यक्ष, डॉ अनुपम तिवारी सचिव, डॉ राजाराम यादव संयुक्त सचिव चुने गए। कार्यकारिणी के सदस्यों में डॉ मुनेश, डॉ पुखराज सिंह,डॉ रघुराज सिंह, डॉ योगेंद्र सेन डॉ योगेश कुमार एवं डॉ सुधीर कुमार सिंह निर्विरोध चुने गए।यह चुनाव निष्पक्ष रूप से मूटा महासचिव डॉ राहुल उज्ज्वल की उपस्थिति में संपन्न कराए गए।    डॉ राहुल उज्ज्वल निष्पक्ष चुनाव हेतु महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से चुनाव की समाप्ति तक उपस्थित रहे, जो उनकी शिक्षक संघ व लोकतंत्र के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। उनके सहयोग के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारियों ने हृदय से आभार व्यक्त किया ।   साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ जीपी सिंह व सह चुनाव अधिकारी डॉ राजीव कुमार एवं डॉ अशोक कुमार गौतम की सभी शिक्षकों ने प्रशंसा की। शिक्षक संघ चुनाव में विजयी कार्यकारिणी सदस्यों को डॉ अरुण कुमार सोलंकी, डॉ लोकेंद्र सिंह, डॉ प्रताप चौधरी, डॉ जोगिंदर सिंह, डॉ अमरपाल सिंह, डॉ अमित कुमार पांडेय, डॉ विजयपाल, डॉ सौरभ कुमार सिंह ने माला पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

एनबीसीसी कालोनी से लाखों के जेवर नगदी चोरी, कोतवाली पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा, जताया आक्रोश

खेकड़ा,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। एनबीसीसी कॉलोनी में बदमाश तीन मकानों से दो लाख से अधिक की नगदी और लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। कॉलोनी के लोगों ने घटनाओं के विरोध में कोतवाली पर एकत्र हुए तथा हंगामा करते हुए बदमाशों को पकड़ने और उनसे चोरी का माल बरामद करने की मांग की।   एनबीसी कॉलोनी में प्रवीण धामा, अशोक कुमार और सचिन कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बदमाशों ने इन तीनों के मकान खंगाल लिए। प्रवीण कुमार 8 नवंबर को मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित खाटू श्याम गया था। रविवार की शाम प्रवीण रविवार को वहीं पर घटना का पता चला। सोमवार को वापस लौटने पर उसने कोतवाली में घटना की तहरीर दी। प्रवीण ने बताया कि, बदमाशों ने मकान से एक लाख 30 हजार रुपए की नगदी, दो सोने की चेन, एक सोने का गले का हार, सोने की तीन अंगूठी, सोने के दो जोड़ी झुमके, सोने का एक लॉकेट, चांदी की तीन जोड़ी पाजेब, चांदी के पांच सिक्के आदि जेवर चोरी किए हैं।   तहरीर में प्रवीण ने बताया कि बदमाश उसके पड़ोसी अशोक और सचिन के मकान से भी लाखों रुपए की नगदी और जेवर चोरी कर ले गए हैं। उसने दो लोगों पर शंका भी जाहिर की है। पुलिस ने प्रवीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को ही कॉलोनी की समिति के पदाधिकारी भी कोतवाली पर एकत्र हुए। उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से बदमाशों को पकड़ने और चोरी का माल बरामद करने के मांग की। कोतवाली प्रभारी ने उन्हें जल्द एक घटना का खुलासा करने देने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे वापस लौट गए।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

जनपद बागपत ने प्रदेश में विकास व राजस्व में सीएम डैशबोर्ड में पायी चौथी रैंक

बागपत, 12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद में लाभार्थियों को सरकारी मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ।साथ ही लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप बागपत में हो रहा विकास। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है ,जिसके क्रम में विकास हो या राजस्व ; जनपद बागपत प्रदेश में अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और सरकार की मंशा के अनुरूप कैंप लगाकर अन्य माध्यमों से हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन, बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कटिबद्ध है।    अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में बागपत को शासन ने अक्टूबर 2024 माह की रैंकिंग में प्रदेश में चौथा स्थान दिया है ,जिस पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी समस्त अधिकारियों की टीम को बधाई दी और कहा कि, अगर टीम वर्क के रूप में कार्य किया जाएगा ,तो हमेशा परिणाम अच्छे मिलेंगे और जनता को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। कहा,अधिकारियों को जो दायित्व मिले हैं ,उन्हें सेवाभाव से अगर अपनी शासकीय सेवा में दिया जाए, तो जनपद हमेशा अच्छी रैंकिंग प्राप्त करेगा और जनता को इसका लाभ प्राप्त होगा ।    जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरा प्रशासनिक अमला जनपद को हमेशा ही एक नये  मुकाम पर लाने के लिए प्रयासरत है ,जिसकी समय समय पर जिलाधिकारी  द्वारा समीक्षा की जाती है और संबंधित विभागों को बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र

मथुरा,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । स्थानीय एवं प्रदेश के दिग्गज पहलवानों ने कुश्तियों के दौरान अपने परिश्रम,दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि 3 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों की अनेक कुश्तियों हुई जिसमें की अपनी विशेष तैयारियों के साथ खिलाड़ियों ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया । आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित लोगो ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। कुश्तियों को देखने प्रतियोगिता में भाग ना लेने वाले नगर के खिलाड़ियों और जनता जनार्दन ने बड़े उत्साह के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।   प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी ने कहा ब्रिज में कुश्ती की परम्परा आदि काल से है। यहां के पहलवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊजी को अपना आराध्य मानते है और उन्हीं की आस्था के अनुरूप पहलवानी का प्रशिक्षण लेते है। दाऊजी का आशीर्वाद ब्रिज के पहलवानों पर हमेशा बना रहता है।इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को जो जीते है या हारे है बधाई देता हु और हारने वाले पहलवानों को विशेष रूप से कहना चाहता हु कि बिना  हारे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त नहीं होता वे निरंतर अभ्याश करे एक दिन उनकी जीत भी सुनिश्चित है।   ठा.आर के सिंह यदुवंशी पूर्व पहलवान ने खिलाड़ियों को कुश्ती के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि कुश्ती जैसे प्राचीन खेल में आप लोगों की इतनी रुचि है। में चाहता हूं आप अपने दम खम से देश की नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर भारत का नाम ऊंचा करे । विगत 3 दिन से चल रहे महिला व पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप के समापन समारोह में आज मुख्यातिथि तेजवंत जैन ( एमएम बिल्डर्स ) कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ,भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महासचिव जनार्दन पहलवान, जिलाध्यक्ष  राजकुमार शर्मा,किशन चतुर्वेदी ( वरिष्ठ पत्रकार ) ठा.आर के सिंह यदुवंशी,देवेंद्र पहलवान,शिवाले पहलवान,ललित मोहन शर्मा,हरेकृष्ण भदौरिया, रामनिवास पहलवान,प्रसून जैन व प्रियांक पंडित,ध्रुव वार्ष्णेय, लाला पहलवान,अन्नू वैध,दीपक बडगुजर, सौरभ जैन,विनय शर्मा,कुलदीप गुर्जर,ब्रजमोहन सिंह,पूर्वांचल केसरी तेजबहादुर, दल्लन आजमगढ़, मयंकप्रताप सिंह,धर्म सिंह,भगवान सिंह,मोहन श्याम गुर्जर,सोनू पहलवान,निहाल सिंह, ओंकार सिसोदिया,कुमरपाल, हरदयाल एवं अन्य कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।।   संवाददाता,ठा.आर के सिंह यदुवंशी।

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

सारथी की रसोई का थाना प्रभारी द्वारा उद्घाटन,जरूरतमंदों को 5 ₹ में मिला भरपेट भोजन

बडौत,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन" के तत्वाधान में सारथी की रसोई का आयोजन पत्थर वाली मंडी में किया गया ,जिसमें माँ अन्नपूर्णा को भोग लगाकर शुभारंभ किया गया।इसके बाद सारथी की रसोई द्वारा गरीब वर्ग सहित जरूरतमंद मजदूर, रिक्शा चालक, राहगीर इत्यादि को मात्र ₹5 में भरपेट भोजन कराया गया।    इस मौके पर बड़ौत थानाध्यक्ष मनोज चौहान ने फीता काटकर रसोई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा,किसी भूखे को भोजन कराना तीर्थ स्थान की यात्रा करने से अधिक उत्तम है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन परिवार हमेशा हर वर्ग के सहयोग के कार्यो में लगा रहता है। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर वन्दना गुप्ता ने कहा, जन सामान्य की कतारें, भोजन प्राप्ति की उत्सुकता एवं इस कार्य को करने वाले प्रत्येक सहयोगी की कार्यशैली के सम्मिश्रण का ही प्रतिफल है सारथी की रसोई।    रसोई के पुण्य कार्य  में सोनिया तोमर का कहना है कि, जब इन लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है, तो जो मानसिक शांति और सुकून प्राप्त होता है ,वो किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करके भगवान के दर्शन करने से भी प्राप्त नहीं होता और ईश्वर का आशीर्वाद है कि, हम लगातार निर्विघ्न रूप से सारथी की रसोई को संचालित कर पा रहे हैं और आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद ,यदि इस प्रकार से बना रहा ,तो यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ।   कार्यकम को सफल बनाने में    मोनिका तोमर,सोनिया तोमर ,बबिता खोखर,ममता सुनेजा ,मोनिका, संध्या सोनिया,विकास गुप्ता,अनिल अरोरा, प्रवीन तोमर,,विकास गुप्ता ,आदित्या भारद्वाज,सुनील सैनी,विपिन सिंघल, चेतन सुनेजा,विनित तोमर आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

बिजली फ्री के नाम पर लगातार मीटर लगाने की योजना से सरकार की मंशा पर संदेह : अन्नु मलिक

बिनौली,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। माल माजरा गांव में किसान मजदूर संगठन की एक बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने गांव के ठा ब्रजपाल सिंह को संगठन की अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें प्रदेश सचिव नियुक्त किया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नू मलिक ने कहा कि ,वर्तमान सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। किसानों के हित की बात तो करते हैं, लेकिन उनके वादे जमीन पर कहीं दिखाई नही देते हैं। सरकार ने बिजली फ्री के नाम पर लगातार मीटर जैसी योजना किसानों पर थोपी जा रही है। पिछले वर्ष का गन्ना बकाया भुगतान अभी तक शेष है। गंन्ना मिल मालिक अपनी मर्जी से किसानों के गन्ने का भुगतान कर रहे हैं।    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने कहा कि, फिलहाल रबी की फसल का बुवाई का सीजन चल रहा है, लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में डीएपी और यूरिया की बहुत बड़ी कमी है ,डीएपी लेने के लिए भी किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। बैठक में उन्होंने माल माजरा निवासी ठा ब्रजपाल सिंह को संगठन की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें किसान मजदूर संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया।    इस अवसर पर प्रदेश सचिव ठाकुर ब्रजपाल सिंह ने कहा कि ,वह इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि, सहकारी समितियां ने किसानों पर डीएपी लेने की क्षमता का अंकुश लगा दिया है , एक एकड़ जमीन वाले किसान को मात्र एक कट्ठा डीएपी का दिया जा रहा है,साथ ही किसानों से उनकी फ़रद भी मांगी जा रही है,जो बिल्कुल गलत है। किसान मजदूर संगठन सरकार की इन नीतियों का पूर्ण रूप से विरोध करता है। इस अवसर पर ठा राजेन्द्र सिंह, देशपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, ओमसिंह, नरेन्द्र, अजीत सोलंकी, शैलेन्द्र प्रधान, विक्रम, अरविन्द सोलंकी, संजीव सोलंकी आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

बागपत जिले से कबड्डी के चार खिलाडिय़ों का नेशनल स्तर पर चयन

बडौत,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 में जनपद के चार कबड्डी खिलाडिय़ों का चयन हुआ है, जो 16 नवंबर से 20 नवंबर तक उत्तर प्रदेश  कबड्डी टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगे । खिलाडियों के चयन पर खेल प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भी बेहतर  प्रदर्शन और जनपद का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।    रालोद जिला खेल प्रकोष्ठ के एड विशेष तोमर द्वारा बताया गया कि कु साक्षी लश्करी पुत्री बिलेंद्र ग्राम निवासी शबगा, जो महात्मा गांधी इंटर  कॉलेज बड़ौत की छात्रा है,कु अनुष्का पुत्री अमित कुमार निवासी बुढेडा, जो इण्टर स्कूल सिल्वर नगर धनौरा की छात्रा है, दीपक कुमार पुत्र तीरथ राम सिंह ग्राम निवासी मलकपुर, जो दिगम्बर जैन इण्टर स्कूल बड़ौत का छात्र है, विजय कुमार पुत्र सहेन्द्र सिंह निवासी मलकपुर जो सर्वहितकारी इंटर स्कूल बिनोली का छात्र है। उल्लेखनीय है कि, ये चारों खिलाड़ी शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी सराय रोड बड़ौत में प्रशिक्षण लेते हैं।    अंडर 17 वर्ग में नेशनल पर चयनित खिलाड़ियों को बागपत के कबड्डी  सचिव नरेन्द्र सिंह द्वारा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी  कबड्डी कोच कमल वर्मा, अशोक तेवातिया पीटीआई, विजय कुमार पीटीआई  अमित पंवार , दिनेश जैन , आकाश कुमार , प्रमोद गुज्जर आदि द्वारा खुशी जताई गई और चयनित खिलाड़ियों नेशनल पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

शिक्षक संघ की बिनौली इकाई के विवेक राणा बने अध्यक्ष व ममता को मंत्री की जिम्मेदारी

बिनौली,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बीआरसी बिनौली पर रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की इकाई बिनौली के अध्यक्ष और मंत्री पद का शांति पूर्ण चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर विवेक राणा दाहा और मंत्री पद पर ममता बडौत विजयी हुई। चुनाव पर्यवेक्षक व संगठन के जिला मंत्री राजकुमार शर्मा ने निर्वाचन अधिकारी पिलाना ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव की देखरेख व कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच दोपहर 2 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, दो पैनलों के बीच चुनाव हुआ।    जिसमें एक पैनल से विवेक राणा ने अध्यक्ष व ममता ने मंत्री पद पर तथा दूसरे पैनल से अनुज तोमर ने अध्यक्ष पद पर लोकेश शर्मा ने मंत्री पद पर नामांकन दाखिल किये। चार बजे के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर विवेक राणा ने 249 मत और मंत्री पद पर ममता ने 201 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। दूसरे पैनल से अध्यक्ष पद पर अनुज तोमर को 123 मत और लोकेश शर्मा को 169 मतों के साथ चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंंने बताया कि, चुनाव में कुल 394 मत में से 372 मत डले और तीन मत निरस्त हुए।    इस अवसर पर विजयी अध्यक्ष विवेक राणा ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार हैं।चुनाव की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने की। चुनाव के दौरान मा शशि भूषण, हरिमोहन शर्मा, सुनील तंवर, सुनील कुमार, हरेंद्र तोमर, अंकुर राणा, अजय शर्मा, रंजन पुनिया, अमित धामा, सौरभ शर्मा, अनिता यादव, नीरज दाहा, दीपक देशवाल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024