State

बच्चों की सलामती के लिए माताओं ने रखा अहोई माता का उपवास

बडौत, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अपने बच्चों की स्वास्थ्य, शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए माताओं ने अहोई माता का व्रत रखा तथा पर्व पर श्रद्धा और भक्ति के भाव से बाजारों में खरीदारों की व कथा सुनी। इस दौरान महिलाओं ने चांदी के मनके जिसे गांव में शाहु बछड़े कहा जाता है, बच्चों के गले में डालकर उनके मंगल कामनाएं की व मिट्टी और घडे घरों में रखकर जल से भरकर सुख समृद्धि की भाव संजोए।    गुरुवार के दिन महिलाओं ने व्रत रखकर अहोई माता की कथा बड़ी बुजुर्ग महिलाओं से अहोई माता की कथा सुनी तथा उनका आशीर्वाद पाया। जागौश गांव निवासी 80 साल की बुजुर्ग माता लीलावती बताती हैं कि, सभी महिलाएं अपने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके मंगल कामना की दुआ करते हुए अहोई माता का गुणगान करते हुए निर्जला व्रत रखकर अहोई माता की कथा सुनती हैं व उपवास रखती हैं। हर वर्ष संतान की उम्र के लिए गले में चांदी के गौ बछड़े डालकर उनके उज्ज्वल भविष्य की उनकी माताएं कामना करती हैं। इस मौके पर अनीता, बबीता, शिवानी, कुसुम कौशिक आदि महिलाओं ने अहोई माता की कथा सुनी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024

ब्राह्मण पुट्ठी में रेलवे हाल्ट का निर्माण, विस्तृत जांच हेतु प्रकरण निदेशालय को भेजा

बागपत, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली- शामली रेलमार्ग पर यूं तो ब्राह्मण पुट्ठी के लोगों की एक अदद हाल्ट की मांग बहुत पुरानी है, किंतु जून 2004 में जैसे ही रालोद नेता नीरज पंडित ने तत्कालीन रालो द सुप्रीम चौ अजित सिंह से रेल मंत्री को पत्र भिजवाया गया, तब से लोगों को उम्मीद लगी है कि, देर सबेर हाल्ट जरूर बनेगा। इस मुद्दे को लेकर नीरज पंडित हमेशा अपने एजेंडे में आगे रखते रहे और रालोद सुप्रीम के माध्यम से पत्रव्यवहार होता रहा। इसी क्रम में रेलवे ने बागपत रोड व सूजरा के मध्य ब्राह्मण पुट्ठी हाल्ट के लिए पैमाइश व नक्शा भी तैयार किया।    वर्ष 2023 में इस नक्शे के आधार पर करीब 60 लाख रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन तब से अब तक मामला फिर ठंडे बस्ते में जाता देख रालोद नेता नीरज पंडित ने वर्तमान सांसद डॉ राजकुमार सांगवान के माध्यम से मंत्री से लेकर अधिकारियों तक के सम्मुख यह मुद्दा फिर गर्मा दिया है, जिसपर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्राह्मण पुट्ठी में हाल्ट निर्माण हेतु प्रकरण निदेशालय को विस्तृत जांच हेतु भेजने की बात कही है। दूसरी ओर लोगों को उम्मीद जगी है कि, अब केंद्र में जयंत चौधरी के  मंत्री तथा रालोद के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान के माध्यम से जल्दी ही हाल्ट निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी होंगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक्शन : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पैन इंडिया कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार हुए हैं. सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है. पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है. पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक ये शूटर्स हरियाणा में सुनील पहलवान का मर्डर करने वाले थे. गंगानगर में सुनील की रेकी की गई थी और हथियार भी आ गए थे. इस मॉड्यूल को आरजू बिश्नोई हेड कर रहा था. बता दें कि सुनील पहलवान पूर्व विधायक का भतीजा है. नफे सिंह राठी को जिस तरह जीपीएस से ट्रैक करके मारा गया था, उसी तरह सुनील पहलवान को भी ट्रैक करके मारने की साजिश थी. यह गिरोह वारदात को अंजाम दे पाती उससे पहले ही सभी शूटर्स को पकड़ लिया गया. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार गैंगस्टर्स पर काम कर रही है.   सबसे पहले बिहार के रहने वाले रितेश नाम के शूटर को 23 अक्टूबर को आईएसबीटी से पकड़ा गया. उसके 6 साथी बाद में पकड़े गए. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से गिरफ्तार इन्हें गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 6 सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. अब तक कि जांच में बाबा सिद्दकी हत्याकांड में इनकी संलिप्तता सामने नहीं आई है. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने भी शिकंजा कसा. एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. वह सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है.   *अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज* साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. जानकारी में मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.   *बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आया नाम* बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में थे. हत्या करने वाले संदिग्ध तीन शूटरों ने हत्या से पहले एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी. अनमोल बिश्नोई एक शूटर और साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के संपर्क में था. अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरा की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 27, 2024

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट के साथ मिलेगी पूड़ी-सब्जी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिवाली और छठ के दौरान राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से रोज लाखों लोग सफर करेंगे। इसमें अधिकांश यात्री यूपी और बिहार के होंगे। ऐसे में भीड़ को ध्यान में रखते हुए  एक तरफ जहां रेलवे अतिरिक्त ट्रेन शुरू करेगा। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन परिसर में भी यात्रियों के लिए विशेष बंदोबस्त किए जा रहे है। पहली बार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अलग अलग पंडाल बनाए जा रहे है। नई दिल्ली के अलावा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी पंडाल तैयार किए जा रहे है। त्योहारों को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जीआरपी, आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म पर पुलिस की टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है।   उत्तर रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कुलतार सिंह ने कहा कि,दिवाली और छठ के त्योहार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए है। इन स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ते रेट खाना भी मिलेगा। साथ ही हर यात्रियों के रुकने के लिए अलग अलग पंडाल भी लगाए गए है। यहां से गाड़ी का समय निकट आने पर उन्हें प्लेटफार्म पर ले जाया जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के प्रवेश के लिए अलग अलग गेट होंगे। अब तक 3144 विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा उत्तर रेलवे ने की है। इसके अलावा पहले चलने वाली गाड़ियों में अतिरिक्ति कोच भी लगाए जाएंगे।   कुलतार सिंह ने बताया कि, दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।  इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है। यात्रियों को स्टेशनों पर बहुत ही सस्ते रेट पर गर्म खाना दिया जाएगा। इसके लिए भी अलग से काउंटर लगाए जाएंगे। इसके अलावा पीने के पानी के अलावा अतिरिक्ति शौचालय भी लगाए जाएंगे। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बीते वर्ष के मुकाबले तीन गुना बड़ा पंडाल लगाया जाएगा। यात्रियों की मदद के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। कुछ रेक को रिजर्व रखा गया है। इनका इस्तेमाल आवश्यकतानुसार किया जाएगा।   *उत्तर रेलवे ने शुरु की स्पेशल ट्रेन* दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वालों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे ने अब तक 3050 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेनों में 59 अतिरिक्त कोच लगाकर 2.25 लाख से अधिक सीट की व्यवस्था की गई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया, उत्तर रेलवे अन्य क्षेत्रीय रेलवे के सहयोग से एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक तक 3,050 ट्रेनें चलाई जा रही है। इनमें से लगभग 83 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, असम के लिए हैं। भीड़ अधिक बढ़ने पर अल्प सूचना के आधार पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी के लिए घोषणाएं की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी जाएगी। यात्रियों को टिकट खरीदने में परेशानी न हो इसके लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न शहरों के लिए अलग से टिकट काउंटर बनाए जाएंगे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

उड़ान' योजना ने बदल दी देश की विमानन क्षेत्र की तस्वीर: मोदी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई उड़े देश का आम नागरिक यानी उड़ान योजना ने सोमवार को आठ साल पूरे हो गए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना ने देश में विमानन क्षेत्र की तस्वीर को बदलकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि न केवल दूरदराज के इलाकों में हवाई संपर्क, बढ़ा बल्कि किफायती होने की वजह से लाखों लोगों का विमान की सवारी का सपना भी पूरा हुआ। बता दें कि केंद्र सरकार इस योजना को 10 वर्ष और बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।   *महत्वाकांक्षाओं को मिली उड़ान : शाह* उड़ान योजना के 8 साल पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम के विजन से प्रेरित पहल ने न केवल देश के दूरदराज के क्षेत्रों को हवाई मार्गों से जोड़ा है, बल्कि नए युग के भारत की महत्वाकांक्षाओं को भी उड़ान दी। योजना ने टियर 2 और टियर 3 शहरों में हवाई नेटवर्क को बढ़ाया है। बता दें कि उड़ान योजना की शुरुआत बता दें  21 अक्तूबर 2016 में शुरू की गई थी।    *उड़े देश का आम नागरिक'* इस पहल का आगाज करते हुए ही पीएम ने कहा था कि उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई जहाज का सफर कर सके। प्रधानमंत्री ने योजना के आठ वर्ष पूरे होने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हवाईअड्डों की संख्या में वृद्धि से लेकर अधिक हवाईमार्ग खुलने तक इस योजना ने लाखों लोगों के लिए उड़ान को सुलभ बनाया है।  उधर, नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार इस योजना को 10 साल के लिए और बढ़ाएगी। उन्होंने इस योजना पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के मौके बढ़ाने में भी सहायक बताया।   *क्या था उड़ान योजना का लक्ष्य* उड़ान योजना की शुरुआत 21 अक्तूबर 2016 को आम लोगों के लिए हवाई यात्रा सुलभ और किफायती बनाने के उद्देश्य से की गई थी। योजना के तहत करीब 500 किमी की एक घंटे की यात्रा के लिए हवाई किराया 2,500 रुपये तक सीमित है। बता दें कि इस योजना के फलस्वरूप मुंद्रा गुजरात से अरुणाचल प्रदेश के तेजू तथा हिमाचल के कुल्लू से तमिलनाडु के सलेम तक उड़ान ने देशभर में 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को जोड़ा। दरभंगा, प्रयागराज, हुबली, बेलगाम, कन्नूर हवाईअड्डे योजना के तहत ही अस्तित्व में आए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |    

admin

Oct 27, 2024

फ्रांस 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को देगा पढ़ाई का मौका': फ्रांसीसी राजदूत

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। फ्रांस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं और दोनों देशों के बीच के शैक्षिक संबंध में और मजबूती के लिए भारत में फ्रांस के राजदूत थियरी माथू ने भारतीय छात्रों को भरोसा दिलाया कि 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को फ्रांस बुलाया जाएगा। फ्रांसीसी के राजदूत थियरी माथू ने कहा कि फ्रांस दोनों देशों के शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह बात बुधवार को चूज फ्रांस टूर 2024 के दौरान कही।   उन्होंने कहा इस टूर के जरिये फ्रांस का लक्ष्य 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को पढ़ाई के लिए अपने देश बुलाना है। यह टूर फिलहाल भारत के पांच शहरों नई दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद और बंगलूरू में 19 से 27 अक्तूबर तक है। टूर में अब तक 11,000 से अधिक छात्रों और माता-पिता ने पंजीकरण कराया है। इस टूर में 57 फ्रेंच विश्वविद्यालय और संस्थान भारतीय छात्रों को कई शैक्षिक कार्यक्रमों की पेशकश कर रहे हैं। टूर का उद्देश्य छात्रों को व्यापार, इंजीनियरिंग, और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों में अध्ययन के लिए आकर्षित करना है।   इसके साथ ही राजदूत माथू ने इस बात पर जोर दिया कि जो भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ाई करेंगे, उन्हें फ्रांस और भारत दोनों में अच्छे करियर के अवसर मिलेंगे। उनका कहना है कि भारत और फ्रांस के बीच मजबूत शैक्षिक और रणनीतिक साझेदारी बनाने का लक्ष्य है, और इस साझेदारी में फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

भारतीय राजदूत संजय वर्मा ने सुनाया खौफनाक किस्सा:जब कार्यक्रम में तलवार लेकर आए 150 लोगों ने घेरा

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारत-कनाडा विवाद पर कनाडा से वापस बुलाए गए भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कनाडा की खैफनाक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि अचानक पता नहीं क्या हुआ हमें अवांछित व्यक्ति के रूप में घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं अल्बर्टा के एक शहर में था, वहां के भारतीय मूल के लोगों ने एक डिनर रखा था। जो कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था और वो एक बिजनेस इवेंट भी था। जिसमें कनाडा के बिजनेसमैन भी आए हुए थे। कंवेंशन हाल में कार्यक्रम चल रहा था और बाहर में 150 के आसपास लोग थे, जो खालिस्तान के नाम पर ओछी हरकतें कर रहे थे। उन्होंने कनाडा में भयावह क्षण को याद करते हुए कहा कि हां एक-दो बार वे हमें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत करीब आ गए थे। उनके पास तलवार थी, वह कृपाण नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं अल्बर्टा में था, तो एक तलवार मेरे शरीर के करीब 2-2.5 इंच तक आ गई थी।    दोहरा मापदंड को बताया ढोंग खालिस्तानी तत्वों को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका पर संजय कुमार वर्मा ने कहा कि हम जानते और समझते हैं कि पाकिस्तानी एजेंसियों के पाकिस्तानी चरमपंथियों और आतंकवादियों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। हम उन आतंकवादियों के उदाहरण देख सकते हैं जो पाकिस्तान में रह रहे थे। हां, वैश्विक संबंध हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये वैश्विक संबंध कनाडा के लिए भी मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार लोकतंत्र हैं। किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की हमारी नीति नहीं है। इसके साथ ही दुख इस मामले में दुख जताते हुए वर्मा ने कहा कि यह दुखद था क्योंकि मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए वहां गया था, लेकिन मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए, मुझे भी लगता है कि अगर मेरे देश के हितों को नुकसान पहुंचा है तो फिर अपने देश की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।   उन्होंने कहा कि यदि आप पूरे प्रकरण को देखें और हम हमेशा कहते रहे हैं कि हमारे साथ कोई भी सबूत साझा नहीं किया गया है, तो मुझे लगता है कि यह काफी हद तक राजनीति से प्रेरित है और भारत को गलत तरीके से निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा, "एक निर्वाचित नेता के रूप में, ट्रूडो कनाडा के सभी मामलों के शीर्ष पर हैं। अगर मुझे कनाडा-भारत संबंधों के लिए अनुकूल परिणाम नहीं दिखते हैं, तो मैं उस व्यक्ति को दोषी ठहराऊंगा जो मामलों के शीर्ष पर है।  *ट्रूडो पर साधा था निशाना* गौरतलब हो कि इस मामले में संजय कुमार वर्मा ने अपने बयान में कहा था कि खालिस्तानियों को कनाडाई खुफिया एजेंसियों द्वारा रणनीतिक संपत्ति के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जैसा कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खड़े होकर भारत सरकार के एजेंटों पर कनाडाई धरती पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि मैंने भी उसी तरह कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी और चरमपंथी कनाडाई खुफिया एजेंसी की गहरी संपत्ति हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 27, 2024

प्रतिभा, तकनीक भारत के विकास के औजार: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली में आयोजित भारत और जर्मनी के बीच सातवां अंतर सरकारी परामर्श आईजीसी में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। गुरुवार को स्कोल्ज ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर हिंदी में पोस्ट किया। जर्मनी के चांसलर भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर एशिया-पैसेफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस 2024 का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन को स्कोल्ज ने पीएम मोदी के साथ मिलकर संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा, "आज का दिन बहुत विशेष है। मेरे मित्र चांसलर स्कोल्ज चौथी बार भारत आए हैं।    पहले मेयर के रूप में और तीन बार चांसलर बनने के बाद उनका यहां आना भारत-जर्मनी संबंधों पर उनके फोकस को दिखाता है।" उन्होंने आगे कहा, "12 साल के बाद भारत में एशिया-पैसेफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस 2024 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। एक तरफ यहां सीईओ की फोरम की बैठक हो रही, दूसरी तरफ हमारी नौसेना साथ में अभ्यास कर रही है। अब से थोड़ी ही देर में भारत और जर्मनी के बीच सातवें इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन का भी आयोजन होना है। पीएम मोदी ने कहा, "ये साल, भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी का 25वां वर्ष है। अब आने वाले 25 वर्ष, इस सोझेदारी को नई बुलंदी देने वाले हैं। हमने आने वाले 25  वर्षों में विकसित भारत का एक रोडमैप बनाया है। भारत की कुशल मैनपावर पर जर्मनी ने जो भरोसा जताया है, वो अद्भुत है। जर्मनी ने कुशल भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाले वीजा की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 90 हजार करने का फैसला किया है। मुझे विश्वास है कि इससे जर्मनी के विकास को नई गति मिलेगा।" उन्होंने कहा, "आज भारत लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और डाटा के मजबूत स्तम्भ पर खड़ा है।  प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवीनीकरण और आधारभूत संरचना भारत के विकास के उपकरण हैं।   *अधिक सहयोग की आवश्यकता: जर्मन चांसलर* जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि हमें अधिक सहयोग की आवश्यकता है। वैश्वीकरण सभी देशों की सफलता की कहानी रही है। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के कई देश इसके उदाहरण हैं।" उन्होंने आगे कहा, "21वीं सदी की दुनिया कुछ ऐसी है, जहां हमें प्रगति के लिए काम करना है। बहुध्रुवीय दुनिया में कोई वैश्विक पुलिसकर्मी नहीं, कोई नियम, संस्थान नहीं। हममें से प्रत्येक को इसकी रक्षा करने के लिए बुलाया गया है। अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सफल होता है तो इसका परिणाम यूरोपीय सीमाओं से परे होगा। इससे वैश्विक सुरक्षा खतरे में पड़ सकता है। मध्य-पूर्व में भी तनाव जारी है। कोरियाई प्रायद्वीप, दक्षिण-पूर्वी चीन सागर सभी युद्ध बिंदु पर हैं। स्कोल्ज ने कहा, आज हमारे विश्वविद्यालयों में विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा समूह भारतीयों का है। पिछले वर्ष ही जर्मनी में काम करने वाले भारतीयों की संख्या में 23,000 की वृद्धि हुई। यह प्रतिभा हमारे श्रम बाजार में स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि जर्मनी अपनी वीजा प्रक्रिया का डिजिटलीकरण कर रहा है। प्रक्रिया में तेजी ला रहा है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 27, 2024

कालका महाविद्यालय की शिवानी और अंशिका का राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए चयन

पंचकूला, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में विज्ञान समिति द्वारा विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पांच विद्यार्थियों शिवानी, वंदना, अंशिका, हर्ष और नवनीत को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। प्रतियोगिता की इंचार्ज डॉक्टर सरिता रानी तथा प्रोफेसर आशीष कुमार रहे।    विज्ञान समिति की प्रभारी डॉक्टर नीरू विज्ञान संकाय, डीन विज्ञान संकाय प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में कार्यक्रम किया गया। कॉलेज स्तर पर चुने गए विद्यार्थियों ने डॉक्टर सरिता के मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से दो विद्यार्थी शिवानी, बीएससी प्रथम वर्ष मेडिकल, अंशिका बीएससी प्रथम वर्ष नॉन मेडिकल को राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए चुना गया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 25, 2024

शहरी निकायों में पहुंचे 18 में से 14 शिकायतों का हुआ निपटान

पंचकूला, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में नगर निगम पंचकूला कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में तीसरे दिन वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 18 शिकायतें आई। इनमें से नगर निगम पंचकूला में 17 में से 14 शिकायतों को मौके पर ही समाधान किया गया। तीन शिकायतें पेंडिंग रही। जबकि कालका में आई एक शिकायत को जल्द ही निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।   अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर सचिन गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर में आज 17 शिकायतों को लेकर शहर के लोग पहुंचे। इसमें से अधिकारियों ने मौके पर ही 14 का समाधान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में शहर के लोगों की शिकायतों और समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 25, 2024