State

आकांक्षा समिति की बैठक में आह्वान, नारी शक्ति को दें बढ़ावा और बच्चों को करें शिक्षित

चांदीनगर, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल के प्राथमिक विद्यालय में आकांक्षा समिति बागपत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा रश्मि सिंह ने कहा कि, हमे नारी शक्ति को बढावा देने के साथ ही बच्चों की शिक्षा पर भी बल देना चाहिए। रटौल नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 में आकांक्षा समिति  द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    जिसमे समिति की अध्यक्षा रश्मि सिंह ने भाग लिया। वहीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर अध्यक्षा रश्मि सिंह ने कहा ‌कि, नारी शक्ति को बढावा देना चाहिए तथा नारी को अपने अधिकार की जानकारी भी होने चाहिए । नारी अपने बच्चों को शिक्षा देने के साथ साथ अपने आसपास के अनपढ़ बच्चों को भी शिक्षा दे तथा शिक्षा के साथ साथ खेल और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।    इस मौके पर समिति की सचिव और खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ने भी अपने विचार रखे और शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया। समिति कोषाध्यक्ष तूलिका, उपाध्यक्षा ममता वर्मा ने भी विचार रखे। खेकड़ा सीओ प्रिया सिंह ने भी महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया । इस मौके पर चैयरमैन जुनैद फरीदी, ईओ विरज सिंह त्रिपाठी, महबूब अली, सभासद महबूब अंसारी, सभासद उबैद उल्ला, सभासद आमिर आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

अमींनगर सराय के गौरीशंकर सिंहल द्वारा विवाह संस्कार में आई बुराइयों को त्यागने का आह्वान

बागपत, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अमींनगर सराय की आदर्श गऊशाला के महामंत्री गौरी शंकर सिंहल ने सनातन संस्कृति एवं मानवीय संवेदनाओं की रक्षा हेतु, तेजी से पांव पसार रही बुराइयों से पारिवारिक संस्कारों की रक्षा हेतु समय रहते जागरूक होने की आवश्यकता पर जोर दिया है और कहा कि, हमें अपने पूर्वजों से जो भी संस्कार मिला है, उसे अगली पीढ़ी को सौंपना हमारा नैतिक दायित्व है। सनातन धर्म और संस्कृति के प्रबल समर्थक गौरी शंकर सिंहल ने कहा कि, बहुत से भारतीय परिवारों में विवाह संस्कार एक ढकोसला मात्र बनकर रह गया है।   जिसमें लोग पश्चिमी देशों की देखा देखी करके अपने भारतीय संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। विवाह समारोह में अनेक ऐसी कुरीतियां आ चुकी हैं, जो सनातन धर्म के लिये अभिशाप हैं। इनमें रात्रि में विवाह संस्कार, अशुद्ध भोजन, मदिरा का सेवन, स्त्रियों द्वारा भद्दा नृत्य व गायन, प्री वैडिंग, केक कटिंग, रिबन कटिंग आदि के असभ्य कार्यक्रम तथा पण्डितों के द्वारा करायी जाने वाली क्रियाओं व मंत्रोच्चार में बार-बार फोटोग्राफर द्वारा विघ्न डालना आदि शामिल हैं। इन कुरीतियों एवं कुकृत्त्यों का परिणाम ही हमारे सामने हैं।   जो नासमझीवश सहनशक्ति के अभाव में टूटते संबन्ध, बिखरते परिवार, पश्चाताप व प्रतिशोध की अग्नि में झुलसते हृदय, व्यथित स्वजन, समाधान की खोज में न्यायालयों के चक्कर काटते समस्याओं के दलदल में फंसते दिख रहे हैं। जबकि सनातन धर्म की करोड़ों वर्ष पुरातन संस्कृति में वैवाहिक संबन्ध विच्छेद का कोई उदाहरण ही नहींं है। इसके लिये संस्कृत साहित्य में कोई शब्द ही नहींं है। हां शादी अथवा निकाह में तलाक है, मैरिज में डायवर्स है, परन्तु विवाह तो जीवन पर्यन्त का संबन्ध है। विवाह संस्कार युवक-युवती का मिलन मात्र नहींं, अपितु दो जीवनधाराओं, दो विचारधाराओं एवं दो पारिवारिक संस्कृतियों का संगम है, जो शुचितापूर्ण सामाजिक विकास का आधार है।    अतः इसकी पवित्रता बचाये रखने की जिम्मेदारी हमारी आपकी सबकी है। आह्वान किया कि, विवाह संस्कार को सूर्यास्त से पूर्व अथवा गोधूलि बेला में वैदिक विधि से ही सम्पन्न करायें। विवाह समारोह में दिये जाने वाले भोज को शुद्ध और सात्विक बनाये जाने पर विशेष ध्यान दें, भोजन में प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा आदि दूषित पदार्थों को पूर्णतः वर्जित करें। नृत्य गान संगीतोत्सव मनोरंजन, प्रीतिभोज आदि विवाहोपरान्त रात्रि में अथवा अगले दिन करें। सनातनियों को चाहिये कि, आधुनिकता की होड़ में अपने पौराणिक संस्कारों का त्याग न करें। कहा, वैदिक विधि विधान से कराया जाने वाला विवाह संस्कार सदैव सफल होता है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

शांतिलोक हास्पिटल द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 165 नेत्र रोगियों को मिला उपचार

अमींनगर सराय, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर के शांतिलोक हॉस्पिटल में आयोजित मासिक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में जहां 165 नेत्र रोगियो का उपचार कर उनको दवाइयां वितरित की गई वहीं दर्जन भर लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।    एडी के जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा से आई चिकित्सकों की टीम ने डॉ सुमित के निर्देशन में दूर दराज के गाँव से आए नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया और चश्मे वितरित किए। इस दोरान ओटी इंचार्ज ज्योति सोदाई ने जहां चश्मे टेस्ट किए वही रिवीजन टेक्नीशियन गुलअफशा और कैंप ऑर्गेनाइजर आसिफ अली ने बीपी व शुगर टेस्ट कर दर्जन भर नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया ।   इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन समाजसेवी इंद्र पाल वर्मा तथा ईश्वर दयाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर का संचालन दिनेश जैन ने किया।इसमें विकास अक्षय एवं कृष्ण आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा। बाद में मोतियाबिंद के सभी नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु खेकड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां देर साय: सभी का सफलतापूर्वक लेजर तकनीक से ऑपरेशन कर दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

इमरान की हत्या की गुत्थी सुलझाने में मिली सफलता, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बडौत, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गत 16 अक्तूबर को नगर के साजिद पुत्र यामीन निवासी छपरौली चुंगी किदवई ने थाना पुलिस को सूचना दी कि, उसका भाई इमरान, जो काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। तलाश में जुटी पुलिस को गुमशुदा इमरान का शव थाना गढीपुख्ता जनपद शामली से बरामद हुआ, जिसके आधार पर अभियोग को धारा 140 (3) बीएनएस से हत्या की धारा में परिवर्तित करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पुलिस ने इमरान की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।   पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक रस्सी, एक ईको कार नं डीएल 5 सीएन 7645 व मोबाइल फोन तथा मृतक का पर्स, जिसमें आधार कार्ड की छाया प्रति व एक फोटो भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर बताया कि, मृतक इमरान पुत्र यामीन ने उन्हें जनपद शामली में ढाई लाख रुपये में एक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी दी थी। गत 16 अक्तूबर को हम तीनों व शाहरूख ईको कार में बडौत से इमरान को लेकर वहां पहुंचे तथा वहां जाकर हमने मृतक इमरान से पैसे मांगे, तो इमरान ने रुपये बडौत जाकर देने को कहा।   इसी बात को लेकर झगडा हो गया और छीना झपटी में तमंचे से गोली चल गयी थी, जो शाकिब के हाथ में लग गयी और हमने इमरान का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को रास्ते में थाना गढीपुख्ता क्षेत्र में फेंक दिया और वहां से भाग गये थे। थाना प्रभारी मनोज कुमार चहल व अपराध निरीक्षक मधुर श्याम के नेतृत्व में गठित टीम ने इमरान हत्याकांड के अभियुक्त रिहान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बुढ़ेडा थाना बिनौली ,दिलदार पुत्र समयदीन निवासी ग्राम बुढ़ेडा थाना बिनौली व शाकिब पुत्र पप्पू निवासी ग्राम बुढ़ेडा थाना बिनौली को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

खुशियों से मनाएं त्यौहार: लायंस क्लब लाया है उपहार

बागपत, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अग्रवाल मंडी टटीरी लायंस क्लब के 321 सी वन के मंडलाध्यक्ष पीएमजेएफ ला एके मित्तल के आह्वान पर करवा चौथ एवं एवं अहोई अष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में तथा मंडल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक प्रस्तावित पीएमजेएफ ला विनय मित्तल के जन्मदिन पर 20 गरीब महिलाओं को अग्रवाल धर्मशाला में अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल सचिव ला विभोर जिंदल पूर्व रीजन चेयरमैन ला दीपक गोयल ला डॉ रामलाल मंडल अध्यक्ष के सलाहकार एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ला संतोष गुप्ता द्वारा उपहार में साडियां प्रदान की गई।    इस अवसर पर ला संतोष गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को बधाई देते हुए कहां कि, सभी सुहागिनों को करवा चौथ एवं सभी पुत्रवती माताओं को अहोई अष्टमी की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। वहीं साड़ियां पाकार महिलाएं गदगद हो गई और उन्होंने शुभ आशीष दिए। इस अवसर पर मुनेश, प्रतिभा, कौशल, पुष्पा, अनीता, पूनम, गीता, सविता, शशि, पार्वती, सुनीता, कर्मावती सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

कुंड़ली के अग्रसेन धाम में निर्माण संकल्प मुख्य पूजा का हुआ आयोजन

सोनीपत, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अग्रसेन धाम, नेशनल हाईवे 44, जीटी रोड़ कुंडली में महाराजा अग्रसेन जी और माता महालक्ष्मी जी के विशाल और भव्य मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ। आचार्य रामचन्द्र भोरे द्वारा संकल्प मुख्य पूजा का आयोजन कराया गया, जिसमें दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके उपरान्त यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समस्त विश्व के कल्याण के लिए हवनकुंड़ में आहुतियां डाली। इसके उपरान्त निर्माणाधीन मंदिर के नीव स्थल पर पूजा-अर्चना की गयी और मंदिर निर्माण के लिए नीव रखी गयी। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुगण, महाराज अग्रसेन जी के भक्तिमय भजनों पर जमकर झूमे।   इस अवसर पर अग्रसेन धाम कुंडली के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जन्म प्रतापनगर के सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा वल्लभ जी के यहां हुआ। वह एक कर्मयोगी, लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरूष, तपस्वी, राम राज्य के प्रबल समर्थक और महादानी थे। बताया कि उनके राज्य में प्रजा सुखी थी। उनके राज्य में बसने की इच्छा रखने वाले हर आगंतुक के लिए, राज्य के हर नागरिक को आगंतुक के मकान बनाने के लिए 1 ईट, व्यापार करने के लिए एक मुद्रा दिए जाने की राजाज्ञा महाराजा अग्रसेन ने दी थी। महाराजा अग्रसेन महालक्ष्मी के परम भक्त थे और उन्होंने महालक्ष्मी की आराधना करके धन-संपदा और वैभव प्राप्त किया था। राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया किअग्रसेन धाम में आपके प्रयासों एवं सहयोग से एक लाख वर्ग फुट में विश्व के सबसे भव्य मंदिर का निर्माण कार्य का आज शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि।    वे भव्य मंदिर निर्माण में 1 ईट अनुदान सेवा के रूप में 11000 रूपये की धनराशि भेंट करें। कहा कि एक ईट की सेवा से, भव्य धरोहर बन जाएगी - सौभाग्य से हमारी भी श्रद्धा, पुण्य निर्माण में लग जाएगी - अग्रसेन पुत्रों ने लिया संकल्प, महालक्ष्मी मंदिर बनाने का - सभी का जीवन हो धन्य, मौका मिला श्रीजी अरदास लगाने का। इस अवसर पर धाम के चेयरमैन जगदीश राय गोयल, मुख्य संरक्षक महावीर बंसल, धाम कार्यालय प्रभारी मीतू बंसल, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, जैन संत निराले बाबा शांति तपोवन, तीर्थराज अग्रवाल, सतपाल गर्ग, अतुल सिंघल, वाईस चेयरमैन टीकाराम मित्तल, धर्मपाल अग्रवाल, विरेन्द्र बंसल, दीपक मित्तल, सुरेश जैन, सिंगर प्रिंस जैन नरेला, राजेश गर्ग, जगदीश अग्रवाल, पवन सिंघल, अनिल गोयल, सचिन गुप्ता, अर्चित गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, संजय गुप्ता, पवन गर्ग सोनीपत सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 22, 2024

जिलाधिकारी ने की बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा बैठक

बागपत, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा बैठक की।   जिसमें विभाग से जुड़े अधिकारियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग की प्रगति का आकलन और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करना था।   *शिक्षा की गुणवत्ता सुधार*   जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को नई शिक्षण तकनीकों का उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, छात्रों की बौद्धिक और सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए नवाचार आवश्यक है।   *स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं*   उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में शुद्ध पेयजल, शौचालय और बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए व कहा ऑपरेशन किया कलर से सभी पैरामीटर पूर्ण होने चाहिए।   कहा कि, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया जाए, खंड शिक्षा अधिकारी समय से प्रतिदिन दो विद्यालयों का निरीक्षण 10 बजे से पूर्व अवश्य करें। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी छपरौली के कार्यों की स्थिति अच्छी न होने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए ।   जिलाधिकारी ने कहा, सिंगोली तागा में इको क्लब के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया है, इसी सप्ताह में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों को घुमाया जाए। डीटी प्रक्रिया अंतर्गत विभिन्न स्रोत पर लंबी डाटा जो 3750 है इसे अगली बैठक तक जीरो करने के निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

विद्युत सब स्टेशन के पास स्थापित होंगे सोलर पावर प्लांट, म वीकलां में जिला स्तरीय गोष्ठी में बनी रूपरेखा

खेकड़ा, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के चयनित 70 विद्युत सब स्टेशन के पांच किमी की परिधि में सोलर पावर प्लांट स्थापित होंगे। सोमवार को मवीकलां में आयोजित जिला स्तरीय गोष्ठी में इस संबंध में रूपरेखा निर्धारित की गई।   मवीकलां के हरि कैसल सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान पीएम कुसुम सी-2 के अन्तर्गत कृषि फीडरों के सोलराईजेशन के लिए जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन हुआ।   मुख्य अतिथि यूपी सचिव नेडा पंकज कुमार और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया। बताया कि, पीएम कुसुम सी-2 योजनान्तर्गत जनपद में चयनित 70 विद्युत सब स्टेशन के 5 किमी की परिधि में सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी, इसके लिए भूमि प्रस्तावित कर देनी है। कार्य तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। गोष्ठी में सीडीओ नीरज श्रीवास्तव, एसडीएम ज्योति शर्मा समेत कई अधिकारी और ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

तहसील परिसर के सामने अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का स्क्रेप जला

खेकड़ा, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में सोमवार को एक स्क्रैप कंपनी में आग लग गई। आग में लाखों रुपए का स्क्रैप जल गया।सूचना पर फायर कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। कस्बे में तहसील के पास ग्रीन स्क्रैप कंपनी है। कंपनी में पुरानी गाड़ियों का कटान होता है। सोमवार को कंपनी में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।   उसमें गाड़ियों का स्क्रैप धू-धू कर जलने लगा। आग लगते ही कंपनी के मजदूरों ने उसे पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन विकराल रूप धारण करते ही वह जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के जरिए आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि, आग में 5 लाख रुपए से अधिक का स्क्रैप जला है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

आगामी चुनावों में भाजपा को मिलेगी बडी सफलता, निजी कार्यक्रम में पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मसिंह जाटव का दावा

खेकड़ा, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मसिंह जाटव ने कहा कि, आगामी दो राज्यो और प्रदेश के उपचुनावों में भाजपा अपना परचम लहराएगी। हरियाणा की तरह योगी आदित्यनाथ की सरकार तीसरी बार भी कायम होगी। कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में एक निजी कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मसिंह जाटव ने कहा कि।   देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई उंचाइयों को छुआ है। आगामी महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों में भाजपा सरकार बनेगी। प्रदेश के उपचुनावों में भी भाजपा परचम लहराएंगी। उन्होने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रबधक सोनू यादव, खेकड़ा बार के पूर्व अध्यक्ष सरदार सिंह यादव समेत अनेक प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024