State

विद्यांचल में एकत्र हुई दुर्गा वाहिनी की वीरानगनाओं ने हर्षाेल्लास से किया शस्त्र पूजन

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में रविवार को दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाओं ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया। मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा के अष्ट शस्त्रों का पूजन भारत मां की जय घोष के साथ संपन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद के घटक दल दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाएं और सक्रिय स्वयंसेविकाएं रविवार को कस्बे के विद्यांचल स्कूल के प्रांगण में एकत्र हुई।    जहां शस्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्या राज गोस्वामी, समाजसेविका प्रेमलता शर्मा और दुर्गा वाहिनी की जिला सहसंयोजिका शालू ने श्रीराम दरबार, भारत माता तथा माँ काली के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। इस दौरान मां दुर्गे के अष्ट शस्त्रों का मंत्रों व जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूजन किया गया।    यूट्यूब और बडी कंपनियों के माध्यम से कस्बे का नाम रोशन करने वाले गायक कलाकार राकेश धामा ने सांस्कृतिक भजनों से देशभक्ति का समां बांध दिया।अध्यक्षता मातृशक्ति जिला संयोजिका निशा त्यागी ने किया। मंच संचालन दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनु पंवार ने किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री नितिन, आयुषी त्यागी, मानवी, कविता, अमित झा, देव सिरोही, हर्ष शर्मा एडवोकेट,वरुण वर्मा, पंकज शर्मा आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

यादव महासभा का वार्षिक सम्मेलन, मेधावियों को किया सम्मानित, नशे से दूर रहने का किया आह्वान

बालैनी, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। देव भूमि इंस्टीट्यूट में यादव महासभा द्वारा वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे वक्ताओ ने समाज के युवाओ से नशे से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की गई। रविवार को यादव महासभा द्वारा बालैनी के देव भूमि इंस्टीट्यूट में वार्षिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।   कार्यक्रम मे पिलाना ब्लॉक के वर्ष 2023 और 2024 के यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ और खिलाड़ियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे वक्ताओ ने कहा कि, छात्र निडर होकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। युवाओ से अपील करते हुए कहा कि, वह नशे से दूर रहें और पढ़ाई और खेलों में आगे  बढ़कर समाज का नाम रोशन करें। इस अवसर पर घोषणा की गई कि, अगर किसी बच्चे को पढ़ाई में या खेलो में कोई भी जरूरत पड़ेगी।    यादव महासभा उसकी मदद करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर सिंह यादव और संचालन विजयपाल यादव ने किया। कार्यक्रम मे यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव, एसके यादव, डॉ एसपी यादव, मांगेराम यादव, मूलचंद यादव, रेखा यादव, राज सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, भुलेराम यादव, आंनद यादव, नवीन यादव, सुखबीर यादव, डॉ राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

न्यू एरा स्कूल के मैदान पर हुई ओपन प्रतियोगिता, बांटे गए पुरस्कार

बडौत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के बिनौली में न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल के मैदान में रविवार को ओपन 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई ,जिसमें एहसान सहारनपुर प्रथम, आलोक दोसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी अमित धामा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जनपद से करीब 100 धावकों ने प्रतिभाग किया।    एहसान सहारनपुर ने 4 मिनट 15 सेकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आलोक दोसा मुरादनगर 4 मिनट 23 सेकेंड में द्वितीय और प्रिंस लुहारा ने 4 मिनट 27 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ ही संदीप मीतली, शेखर पटोली, अर्पित तोमर सदुल्लापुर, मोहित बदरखा, विनय सहारनपुर, अमन विजय दोघट ने टॉप टेन में जगह बनाई।    स्कूल के उपप्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स ने विजेता धावकों को नकद धनराशि व प्रतीक चिन्ह व पुरस्कार दे कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शुभम चौहान, मोहित सोलंकी, प्रदीप, कोच सुनील कुमार, गोविंद उप राता, विकास पंवार आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर बड़ा हादसा मौके पर तीन की मौत, एक घायल

चांदीनगर, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर लहचौड़ा के समीप बड़ा हादसा।कैंटर से उतर रहे कई लोगों को ट्रक ने कुचला। हादसे में तीन की मौके पर मौत, जबकि एक गंभीर रुप से घायल । सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया, वहीं घायल को इलाज के लिए रटौल के निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया।    ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर लहचौडा गांव के समीप नन्हे पुत्र इंतजार निवासी देहरा, नाहल निवासी आकिल पुत्र इकबाल अपने साथियों के साथ कैंटर से गाजियाबाद की ओर से हरियाणा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह लहचौड़ा गांव के समीप पहुंचे तो अपने कैंटर से नीचे उतरने लगे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें नन्हे पुत्र इंतजार निवासी देहरा, आकिल पुत्र इकबाल निवासी नाहल और एक अन्य साथी राजा निवासी देहरा की मौके पर ही मौत हो गई।   जबकि अनवार पुत्र इंतजार निवासी देहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज रटोल निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है।  पुलिस ने कैंटर मालिक को फोन पर सूचना दी है। कैंटर में सभी लोग कहां जा रहे थे यह अभी पता नहीं चल पाया है । पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।परिजनों के आने पर ही घटना की जानकारी का पता चलेगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

क्रोध एक भयंकर शत्रु, जो अपने परिवार के हठ, छल, धोखा, कपट, निंदा, अभिमान के साथ आता है

बडौत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के तत्वाधान में नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे आर्य वीर तथा वीरांगनाओं के योग एवं चरित्र निर्माण विशेष आवासीय शिविर में पांचवें दिन शिक्षक प्रशांत आर्य ने रस्से के आसन सिखाये। इस अवसर पर सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि, क्रोध एक भयंकर शत्रु है, जो बहुत ही विनाशक है इससे और इसके परिवार वालों से जरा बचकर रहें।   कहा कि, जब कोई व्यक्ति आप पर झूठा आरोप लगाए, आपके आदेश निर्देश का पालन न करें, अपनी मनमानी करें, आपकी इच्छा के विरुद्ध काम करें, आपकी किसी प्रकार की हानि करें। अथवा अन्य किसी प्रकार से  असभ्यता करें, तब जो आपके मन में उससे बदला लेने की, उसका विनाश करने की इच्छा उत्पन्न होती है, ऐसी इच्छा को ही क्रोध कहते हैं। बताया कि, क्रोध की स्थिति में बुद्धि ठीक काम नहीं करती है। क्रोध में व्यक्ति दूसरों पर अन्याय करता है ।   अपराधी को मात्रा से अधिक दंड देता है। जब क्रोध आता है, तो उसके साथ साथ, उसके परिवार के अन्य सदस्य भी चले आते हैं, जिन्हें हठ, छल, कपट, धोखा, निंदा, चुगली, अभिमान इत्यादि नामों से जाना जाता है। यह सब क्रोध के परिवार के सदस्य हैं। इन सब से बचकर रहें अन्यथा यह आप का विनाश कर देंगे। क्रोध करना अनुचित है। इसलिए क्रोध से बचें। स्वयं सुखी रहें तथा दूसरों को भी सुख देवें। उत्तम रीति से जीवन जीने का यही तरीका है। इस अवसर पर  प्रधानाचार्य रामपाल तोमर, धर्मपाल त्यागी,आचार्य धर्मवीर आर्य,कपिल आर्य, ऋषिपाल आर्य, सुमेधा आर्या आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

नवरात्रों में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा अत्यंत प्रसन्न होती है

बागपत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों ने नवरात्रों में कन्याओं का पूजन किया और उनको भोग लगाया। धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली बागपत की प्रमुख समाज सेविका  मनोरमा श्रोती ने भी अपने घर पर कन्याओं का पूजन किया, उनको भोग लगाया और उपहार वितरित किये। मनोरमा श्रोती ने बताया कि नवरात्रों के दौरान कन्या पूजन अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्याओं को मां दुर्गा का प्रतीक माना जाता है। नवरात्रों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रों के पहले दिन से ही हिन्दू धर्म के लोग कन्या का पूजन करते है व उनको भोग लगाते है।   अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। कन्या पूजन करने से मां अत्यंत प्रसन्न होती है। मां के आशीर्वाद से सुख व समृद्धि प्राप्त होती है। मनोरमा श्रोती ने बताया कि कन्या पूजन में विशेष व्यंजन जैसे कि पूरी, छोले, चना, हलवा, खीर आदि बनाये जाते है। सभी कन्याओं की पूजा की जाती है और उनको सम्मानपूर्वक भोजन कराया जाता है। इसके उपरान्त कन्याओं को यथासार्म्थय उपहार देकर उनकी विदाई की जाती है। कहा कि नवरात्रों में नौ दिनों तक कन्या पूजन करने और उनको भोजन कराने से दुख, दरिद्रता समाप्त होती है और सुख-शांति प्राप्त होती है। धन-धान्य के आगमन के साथ-साथ परिवार का कल्याण होता है। विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है। ज्ञान की प्राप्ति होती है और असाध्य कार्य सिद्ध होते है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 13, 2024

पंचकूला सैक्टर 5, शालिमार ग्राउंड में 151, फिट का रावण तीन मिनट में रीमोट द्वारा जल कर राख

पंचकूला, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ट्राइसिटी के अंतर्गत बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया गया। दशहरा पर्व सैक्टर 5, के शालिमार ग्राउंड में बड़े धूम धाम से मनाया गया। सबसे ऊंचे 151,फिट के रावण का दहन रीमोट बम द्वारा किया गया।   रावण को दहन होने में लगभग 3 मिनट का समय लगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,और भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता विधान सभा अध्यक्ष पूर्व विधायक,बहुत सारे नेता गण इस मौके पर शामिल हुए। मेले में भारी संख्या में लोग मौजुद रहे।   आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का पर्व श्रीराम ने त्रेतायुग में आज ही के दिन रावण को मारा था। सभी जगहों पर चण्डीगढ़,मोहाली, रामलीला और मेले का आयोजन हुआ। शाम को रावण के पुतले में आग लगाई गई दशहरे मेले को लेकर पंचकूला जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में हुआ मेले का आयोजन।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 13, 2024

मेंटल हेल्‍थ पर एम्‍स ला रहा ऐसा ऐप, सुनेगा आपका हर सवाल

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। देश ही नहीं दुनियाभर में शारीरिक बीमारियों की तरह ही मानसिक परेशानियां काफी बड़ी समस्‍या बन चुकी हैं. लेकिन सबसे बड़ी दिक्‍कत है कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि वे मेंटल हेल्‍थ इश्‍यूज से जूझ रहे हैं. वहीं अगर किसी को इसका अंदाजा हो भी जाता है कि वह मेंटल हेल्‍थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहा है, तब भी ऐसे लोगों की संख्‍या बहुत ज्‍यादा है जो इलाज के लिए ही नहीं पहुंचते. हालांकि ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्‍ली अब एक ऐसा एप्लिकेशन लेकर आ रहा है, जो घर बैठे ही आपकी मेंटल हेल्‍थ की परेशानियां बताने के साथ ही इलाज भी बताएगा. एम्‍स नई दिल्‍ली में एआई डिजिटल दीपक एप आने वाला है.    जिस पर आपकी सभी समस्‍याओं के जवाब जाने माने मोट‍िवेशनल स्‍पीकर और वेलनेस एक्‍सपर्ट व डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री एम्‍स के डॉ. दीपक चोपड़ा देंगे. इस बारे में साइकेट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने बताया कि मेंटल हेल्‍थ की समस्‍याएं बढ़ रही हैं, आत्‍महत्‍याएं बढ़ रही हैं. मरीज बढ़ रहे हैं, डॉक्‍टर और साइकोलॉजिस्‍ट भी बढ़ रहे हैं लेकिन कहीं न कहीं कुछ परेशानी है, जिसे हम लोग ठीक नहीं कर पा रहे हैं. एक्‍सपर्ट का ऐसा नजरिया है कि हमें कुछ अलग करने की जरूरत है. डॉक्‍टर की जरूरत है लेकिन समझ के अनुसार इसे बदलना पड़ेगा. हमें लगता है कि आध्‍यात्मिकता की भूमिका मेंटल हेल्‍थ को ठीक करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है लेकिन अभी तक इस बात को इग्‍नोर किया जाता रहा है. अक्‍सर हम लोग डिजिटल वर्ल्‍ड, जिसमें सोशल साइट्स, व्‍हाट्सएप आदि की नकारात्‍मक आलोचला करते हैं कि.   ये सब खराब हैं लेकिन डॉ. दीपक चोपड़ा की किताब डिजिटल धर्म में पाएंगे कि यह एक पॉज‍िट‍िव चीज है. इसमें बताया है कि कैसे डिज‍िटल कंटेट को पर्सनल ग्रोथ के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है. हमें ड‍िज‍िटल में से क्‍या लेना है, यह महत्‍वपूर्ण है. जो एआई डिजिटल दीपक ऐप है, यह जल्‍दी ही हमारे पास उपलब्‍ध होगा. एम्‍स की वेबसाइट पर होगा. उससे बहुत सारी वे छोटी-छोटी समस्‍याएं जो हम समझ नहीं पाते हैं, उनको समझने में आसानी होगी. वहीं डॉ. दीपक ने कहा कि अक्‍सर हम लोग अपनी बीमारियों का इलाज ऑनलाइन सर्च इंजनों पर खोजते हैं, लेकिन वहां सही जानकारी नहीं मिलती, बल्कि वहां कन्फ्यूज कर देते हैं. लेकिन जो यह ऐप होगा, यहां एक्‍सपर्ट एडवाइज मिलेगी. यहां ऑडियो या टैक्‍स्‍ट किसी भी रूप में कन्‍वर्जेशन की जा सकेगी. यह हिंदी, अंग्रेजी, स्‍पेनिश और अरबी भाषाओं में जवाब दे सकेगा.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 13, 2024

अगले 20 दिन तक बच्‍चों की आंखों पर रहेगा खतरा, हो सकता है अंधापन

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। त्‍यौहार का सीजन चल रहा है. नवरात्र के बाद दशहरा और फिर दिवाली की तैयारियों के दौरान बड़ों से ज्‍यादा बच्‍चे मस्‍ती के मूड में रहते हैं. स्‍कूलों में छुट्टियां पड़ने के साथ ही पटाखे, फुलझड़ी चलाने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. हालांकि 20 दिनों का यह त्‍योहारी सीजन जितना मजेदार होता है, बच्‍चों की सेहत और खासतौर पर आंखों के लिए उतना ही नुकसानदेह होता है. बच्‍चों की आंखों में चोट लगने के सबसे ज्‍यादा मामले इन्‍हीं दिनों में अस्‍पतालों आते हैं. वहीं कई बार यह चोट इतनी गंभीर होती है कि बच्‍चे की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली जाती है और उस अंधेपन को ठीक भी नहीं किया जा सकता.   आरपी सेंटर, एम्‍स नई दिल्‍ली की प्रोफेसर नम्रता शर्मा का कहना है कि आने वाले 20 दिन फेस्‍टि‍व सीजन रहने वाला है. हर साल ही दशहरा से लेकर दिवाली तक अस्‍पतालों में बहुत सारे बच्‍चे आंखों की इंजरीज लेकर आते हैं. आंखों की ये चोट अक्‍सर कैमिकल या मैकेनिकल होती हैं. वहीं दशहरा और दिवाली पर कैमिकल इंजरीज का खतरा सबसे ज्‍यादा रहता है. डॉ. नम्रता कहती हैं कि आंख में अगर एक बार कैमिकल इंजरी हो जाए तो उसे ठीक करना काफी मुश्किल होता है. वह कई बार कभी न ठीक होने वाले अंधेपन का भी कारण बनती है. ऐसे मरीजों में ट्रांसप्‍लांटेशन तक करना पड़ता है. हालांकि उसका रिजल्‍ट भी बहुत अच्‍छा नहीं होता. लिहाजा इस तरह की ब्‍लाइंडनेस न हो, इसके लिए जरूरी है कि   इसे रोकने के लिए बचाव के तरीकों पर ध्‍यान दिया जाए. इंटरनेशनल एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्‍लाइंडनेश ने भी कहा है कि इस बार सभी पीडियाट्रिक आई केयर पर फोकस करेंगे. डॉ. कहती हैं कि जब भी फायर क्रैकर्स इंजरीज होती हैं तो वे मैकेनिकल डैमेज भी करती हैं और कैमिकल डैमेज भी करती हैं लेकिन अच्‍छी बात ये है कि आंखों में कैमिकल इंजरीज को होने से रोका जा सकता है, जब भी आप पटाखे चलाएं तो बचाव के कुछ तरीकों को जरूर अपनाएं. दशहरा और दिवाली पर फायर पटाखे, फुलझड़ी आदि चलाई जाती ही हैं, इस दौरान पेरेंट्स को बहुत केयरफुल होने की जरूरत है. वे बच्‍चों को अपनी निगरानी में रखकर ही फायर क्रैकर्स या पटाखे चलवाएं. इस सीजन में देखा जाता है कि बच्‍चों की आंखों में सबसे ज्‍यादा इंजरीज होती हैं.    जैसे दशहरा पर लोग तीर-कमान चलाते हैं उससे भी आंखों में चोट लगती है. लिहाजा इन चीजों का भी ध्‍यान रखें. एक बार आंख में अगर कैमिकल इंजरी हो जाए तो उसका इलाज काफी मुश्किल होता है. ये कैमिकल्‍स आंखों में हाथों से भी लग सकते हैं. फायर क्रैकर्स चलाने के बाद बच्‍चों के हाथ साबुन से जरूर धुलवाएं. कई बार आंखों में चुभन होने पर बच्‍चे पटाखों की बारूद या कैमिकल्‍स पटाखों से निकलने वाला धुआं और कैमिकल्‍स आंखों की सेंसिट‍िव लेयर्स को नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार पटाखों से निकलने वाली चिंगारी आंखों में लग जाती है और आंख घायल हो जाती है, ऐसे में बच्‍चे अगर पटाखों को जलते हुए भी देख रहे हैं तो पर्याप्‍त दूरी बनाकर रखें. छोटे बच्‍चों के हाथों में पटाखे बिल्‍कुल भी न दें.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 13, 2024

देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई करेंगे मेडिकल छात्र

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब एक ही समय पर देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार ने एम्स के साथ-साथ सभी केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों को मिलाकर नेटवर्क स्थापित किया है, जिसके तहत 3डी एनिमेशन से चिकित्सा छात्रों को मरीजों की बीमारियों और मानव शरीर की रचना से रूबरू होने का मौका मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने एक आदेश में कहा है कि छह सदस्यीय समिति की सिफारिश के आधार पर स्मार्ट क्लासरूम की तरह चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।   इसके तहत दिल्ली एम्स नोडल केंद्र रहेगा जो ई लर्निंग से जुड़ी पाठ्य सामग्री को एकत्रित करेगा। दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार की यह पहल देश के 19 एम्स के साथ साथ चंडीगढ़ पीजीआई, बंगलूरू स्थित निम्हांस, पांडिचेरी स्थित जेआईपीएमईआर, दिल्ली के सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित केंद्रीय चिकित्सा संस्थान सहित कुल 50 अस्पतालों पर लागू होगी। अभी देश में कुल एम्स की संख्या 22 है जिनमें से छह पूरी तरह से कार्यरत हैं और 12 एम्स में पढ़ाई के साथ ओपीडी चल रही है। वहीं एक मदुरै एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई है। इस तरह 22 में से 19 एम्स पर यह फैसला अभी लागू रहेगा।   *समिति ने सौंपी है 80 पन्नों की सिफारिश* मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए काफी समय से बदलाव की चर्चा चल रही है। हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने चिकित्सा के पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया है। ऐसे में सरकार ने संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जिन्होंने इस साल अलग अलग बैठक के बाद करीब 80 पन्नों की सिफारिश सौंपी है। इसमें पाठ्य सामग्री को डिजिटल करने व एक साथ सभी केंद्रीय अस्पतालों में उसे पढ़ाया जाना शामिल है, जिसमें 3डी एनिमेशन व एआई का भी उपयोग होगा। अगले दो से तीन वर्ष में देश के सभी 50 केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों में यह तकनीक विकसित होगी और सभी एक दूसरे से जुड़ जाएगें।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 13, 2024