State

बेहटा का फाटक खुलवाने और ओयो होटल बंद कराने को लेकर विधायक नंद किशोर गुर्जर प्रयासरत

लोनी गाजियाबाद,05 दिसंबर 2024 (यूटीएन)।  बॉर्डर क्षेत्र में  बेहटा के बंद फाटक को खुलवाने के लिए चली आ रही वर्षों पूरानी मांग को पूरा कराने के लिए स्थानीय विधायक बनेंगे सहयोगी।  विधायक की दिलचस्पी और चालू कराने के आश्वासन के बाद स्थानीय नागरिकों में जगी आस ।   स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ,बेहटा बंद फाटक अंडरपास निर्माण कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक में सभी विभागों से इस संबंध में समन्वय बनाकर निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतें दूर कर ली गई है व बेहटा अंडर पास का डिजाइन तैयार हो चुका है। अगले तीन महीनों में सभी समस्याओं को दूर कराकर इसका निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा। इसे स्थानीय निवासियों को गाजियाबाद व दिल्ली जाने के लिए भीड़ भाड़ वाले रास्तों से  छुटकारा मिल जाएगा।    स्थानीय विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने लोनी में बड़े पैमाने पर चल रहे ओयो होटल बंद कराने की भी घोषणा की । कहा कि ,सभी होटलों को बंद करा कर इनके खिलाफ कार्रवाई कराई  जाएगी । कहा कि, स्थानीय पुलिस इनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर रही है शीध्र ही इस समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कराया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 5, 2024

रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस

मथुरा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। रोडवेज चालकों की मनमानी रोकने के लिए निगम अधिकारियों ने नियम सख्त कर दिए हैं। मथुरा डिपो से निकलने वाली बसों को अब 400 किलोमीटर चलाना होगा, अगर इसमें चालक ने लापरवाही की तो उस पर गाज गिरेगी। डिपो से प्रतिदिन 154 बसों का संचालन अलग-अलग रूटों पर हो रहा है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि डिपो की बस अब बड़े रूटों पर कम से कम 400 किलोमीटर और छोटे पर 270 किलोमीटर प्रतिदिन चलानी होगी। रोडवेज निगम ने आय बढ़ाने और व्यवस्था में सुधार करने के लिए यह निर्णय किया है। यानी इससे कम संचालन पर संबंधित चालक पर गाज गिर सकती है। वहीं एवरेज का भी ध्यान रखना होगा। इन बदलावों से रोडवेज चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। अब उन्हें अधिक समय स्टेरिंग संभालनी होगी। अधिकारियों ने बताया कि 22.50 लाख रुपये प्रतिदिन आय का लक्ष्य है। वर्तमान में 20 लाख रुपये ही डिपो की आय हो रही है, जिससे लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। ऐसे में इसके सुधार को निर्णय लिया गया है। सभी बसें 50 हजार दूरी का सफर तय करती है। इसमें 20 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि डिपो की बसों का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। इसलिए बड़े रूटों पर 400 और छोटों पर 270 किलोमीटर बसें चलानी होगी। रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में रोडवेज की बसें निर्धारित रूटों पर 230 से 310 किलोमीटर तक ही चलती थी। कभी इससे भी कम चल पाती थी, लेकिन अब सुविधाएं बढ़ाने के लिए चालकों को लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा गया है। हर बस को कम से कम 400 किमी प्रतिदिन चलाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि घाटे से उबारने के लिए चालक-परिचालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। बस में बिना टिकट यात्री मिलने पर परिचालक पर गाज गिरेगी। टिकट नहीं मिलने पर परिचालक को निलंबित कर दिया जाएगा।  मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Dec 4, 2024

कर्ज के चलते मोबाइल दुकानदार ने गोली मारकर की हत्या

मथुरा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। थाना हाइवे के अंतर्गत बाजना पुल के समीप रेलवे लाइन के पास मोबाइल की दुकान करने वाले युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने जांच के नमूने लिये और मौके से तमंचा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उसने कर्ज होने के चलते यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से उसपार निवासी अभिषेक उर्फ अभय (24) फिलहाल गणेशरा गांव की ओर आराध्य सिटी कॉलोनी हाइवे पर रहता था और गोवर्धन चौराहे पर पिता के साथ मोबाइल की दुकान करता था।   मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उसने बाजना पुल के नीचे रेलवे लाइन के समीप कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर ली। इसकी जानकारी होने पर इलाका पुलिस पीआरवी ने मौके पर पहुंच जानकारी दी। सूचना पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर फोरेंसिक टीम बुलाई। प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट कर मौके पर शव के समीप पड़े मिले तमंचे को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। शाम को उसका शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक हाइवे ने बताया कि उसने कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।  मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

Ujjwal Times News

Dec 4, 2024

भारतीय मुद्रा परिषद का 106 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ शुरू- मथुरा में

मथुरा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मथुरा में तीन दिवसीय भारतीय मुद्रा परिषद के 106वें वार्षिक सम्मेलन का आगाज हो गया है। मंगलवार को पांचजन्य प्रेक्षागृह में विरासत संस्थान के कुलपति समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शुभारंभ किया। साथ ही राज्य पुरातत्व विभाग की निदेशक रेनू द्विवेदी ने देश-दुनिया से आए पुरातत्वविदों को स्वागत किया। डैंपियर नगर के पांचजन्य प्रेक्षागृह में राज्य सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मुद्रा परिषद के अध्यक्ष डी राजा रेड्डी ने बताया है कि मुद्राओं के अध्ययन से अनेक अनसुलझे ऐतिहासिक प्रश्नों का उत्तर मिलता है। पुरातत्वविद ऐसे ही प्रश्नों के तलाश में तीन दिन तक यहां मंथन करेंगे। साथ ही अपने शोध भी प्रस्तुत करेंगे।    दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. विजया लक्ष्मी सिंह ने मथुरा के प्रारंभिक सिक्कों के इतिहास बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मौर्य काल के पूर्ववर्ती सिक्कों को भी पढ़ने तथा समझने का प्रयास किया जाना चाहिए। बनारस की क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. राम नरेश पाल, डॉ. राजीव कुमार त्रिवेदी, प्रभारी, आगरा के क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई समेत देश-दुनिया से आए पुरातत्वविदों मौजूद रहे।  मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

Ujjwal Times News

Dec 4, 2024

व्रन्दावन में जल्द शुरू होगा यमुना रिवर फ्रंट का कार्य, हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी

मथुरा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। वृंदावन में केशीघाट सहित सात घाटों पर बहुप्रतीक्षित वृंदावन रिवर फ्रंट का कार्य आठ वर्षों के बाद जल्द शुरू होगा। 177 करोड़ रुपये की लागत से सात घाटों का विस्तार होने के साथ ही उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद सिंचाई विभाग अलीगढ़ की कार्यदायी एजेंसी से वार्ता कर रहा है। 2014 में वृंदावन में रिवर फ्रंट की कार्ययोजना तैयार हुई थी। उस समय घाटों के आगे कटान रोकने के साथ ही प्राचीन घाटों को यमुना में आने वाली बाढ़ से सुरक्षित करने के लिए रिटेन वाॅल (लेंटर और लोहे की शीट की दीवार) बनाई गई थी। इसके अलावा घाटों के सामने से इंटर सेप्टर सीवर लाइन अंडरग्राउंड लाइन डालने का कार्य किया गया था। इसी बीच वृंदावन के सामाजिक कार्यकर्ता मधुमंगल शुक्ला ने नालों के प्रदूषित जल के यमुना में प्रवाहित होने और रिवर फ्रंट कार्ययोजना में इसका प्रवाह रोकने का कोई प्रबंध न किए जाने का तर्क देते हुए 2016 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की। मथुरा-वृंदावन में 23 नाले टेप होने थे, जिनमें से 19 नाले टेप हो चुके, जबकि शेष नालों को टेप किए जाने की प्रक्रिया जारी है। इनमें वृंदावन में एक नाला पूर्णत: और एक आंशिक रूप से टेप किया जाना है, जिस पर काम चल रहा है। इस मामले में सिंचाई विभाग ने जल निगम की ओर से हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया कि वृंदावन में रिवर फ्रंट निर्माण से पहले ही वृंदावन के शेष नालों की टेपिंग हो जाएगी। इस पर हाईकोर्ट ने रिवर फ्रंट निर्माण पर लगा स्टे हटा दिया है।  सिंचाई विभाग ने आठ वर्षों से रुके कार्य को फिर से शुरू कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए वर्ष 2016 में इस कार्य को कर रही कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल से वार्ता की जा रही है। इस संबंध में पिछले दिनों सिंचाई विभाग के एसई वीएस तोमर ने प्राेजेक्ट मैनेजर से बात की और कार्य शुरू करने को कहा है। रिवर फ्रंट परियोजना में चयनित आठ घाटों पर स्थान की उपलब्धता के अनुसार पक्के घाट बनाए जाएंगे। घाटों का विस्तार किया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कलात्मक लाइट, बैठने के लिए बैंच लगाने के साथ ही लैंड स्कैपिंग की जाएगी। रिवर फ्रंट सबसे ज्यादा केशीघाट पर चौड़ा होगा, जहां प्रतिदिन आरती-स्नान के अलावा अन्य धार्मिक क्रियाकलाप होंगे। साथ ही रिवर फ्रंट के समीप वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। जिन घाटों पर रिवर फ्रंट विकसित किया जाना है, उनमें केशीघाट, जुगल घाट, गोविंद घाट, राधाबाग घाट, वराह घाट, कालिया दमन घाट, चीर घाट और शृंगार वट घाट शामिल हैं।  मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

Ujjwal Times News

Dec 4, 2024

मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर ''राहुल हत्याकांड

मथुरा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। राहुल हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। वारदात के 15 दिन बाद भी पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं छुटपुट घटनाओं के आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी स्थित लोटस गार्डन में 17 नवंबर को गोविंद नगर के राधा आर्चिड निवासी शुभम अग्रवाल, जयसिंहपुरा गणेश टीला निवासी आकाश गुप्ता, महाविद्या काॅलोनी निवासी अखिल पटना और कुशक गली निवासी संजय शर्मा शादी समारोह में गए थे। चारों पार्किंग में शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब खत्म होने पर हाईवे के विकास नगर निवासी राहुल से शराब की बोतल लाने को कहा। शराब लाने से इन्कार करने पर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल के पिता ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में शुभम, आकाश और अखिल को जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी संजय शर्मा पुलिस की पकड़ से दूर है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के परिवार वाले पुलिस से सांठगांठ में लगे हैं। सूत्रों के अनुसार रविवार शाम को मसानी स्थित एक होटल में शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों की मीटिंग हुई। इसमें आरोपी बचाने की योजना बनाई गई। हालांकि संबंधित थाने की पुलिस ने इस बात से इन्कार कर दिया है। चांदी कारोबारी हरि बाबू गोयल के दोनों बेटे जेल के अंदर हैं। छोटे बेटे निखिल को पटना में आगरा के चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या कराने में गिरफ्तार किया गया। वहीं बड़ा बेटा अखिल गोयल पटना को गोविंदनगर पुलिस ने हत्या में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, महाविद्या कॉलोनी निवासी चांदी कारोबारी हरिबाबू के दोनों बेटों के सिर पर पुलिस महकमे के एक बड़े अफसर का हाथ बताया जा रहा है। निखिल गोयल पर 2010 में मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद 2011 में भी मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। मथुरा- रिपोर्टर, ( राजू कश्यप ) |

admin

Dec 4, 2024

जिस मद का बजट है,उसी मद में हो खर्च ,ऑडिट के सम्बंध में दिया जाए प्रशिक्षण ,ऑडिट में लगी आपत्तियों का हो अनुपालन: जिलाधिकारी

बागपत,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के लंबित ऑडिट प्रस्तरों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक में लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए और कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।   उन्होंने कहा कि, ऑडिट प्रस्तरों के लंबित होने से विभागीय कार्यों की गति प्रभावित होती है, जिसे दूर करना  जरूरी है। विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय-सीमा में सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करें और भविष्य में इस प्रकार के विलंब से बचने के लिए प्रभावी उपाय अपनाएं। कहा कि, वित्तीय कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो तथा समस्त आहरण वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण अवश्य कराया जाए जिससे कि उन्हें छोटी-छोटी जानकारियां प्राप्त होंगी और वित्तीय कार्य सरल और सहज बनेंगे ,जिससे ऑडिट के समय किसी भी तरह की किसी अधिकारी को कोई समस्या न हो।    उन्होंने कहा कि, शासनादेश के अनुपालन में वित्तीय नियमों का पालन करते हुए आहरण वितरण का कार्य किया जाए। जिस मद में जो बजट आता है उस मद में ही बजट का प्रयोग किया जाए ।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान के निर्देश दिए कि ,सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सीमा चंद्रवंशी , सभी अधिशासी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी ,डीपीआरओ अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 4, 2024

प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या में शामिल 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को चांदीनगर व एसटीएफ मेरठ ने किया गिरफ्तार

बागपत, 04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। थाना चांदीनगर पर वादी नवीन पुत्र सतवीर निवासी ग्राम ढिकौली ने सूचना दी कि, अभियुक्त ज्ञानेन्द्र पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम ढिकौली व एक अज्ञात द्वारा उसके भाई प्रवीन उर्फ बब्बू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चांदीनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त अरुण पुत्र राजवीर निवासी ग्राम लुहारी थाना बडौत का नाम प्रकाश में आया।   जिस पर एसपी बागपत द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया। थाना चांदीनगर पुलिस एवं एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा वांछित तथा 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चांदीनगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।   गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि ज्ञानेन्द्र पुत्र कृष्णपाल व मृतक प्रवीन उर्फ बब्बू पुत्र सतवीर निवासी ग्राम ढिकौली की कई वर्षों से आपसी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के कारण ज्ञानेन्द्र के मन में कई बार प्रवीन उर्फ बब्बू से बदला लेने की टीस उठती थी, जिसको उसने कई बार हम लोगों के सामने बताया था। 28 अक्तूबर को ज्ञानेन्द्र ने अपने साथी अरुण व अक्षय निवासी ग्राम लुहारी थाना बड़ौत, लालू, सुभाष ढाका व मोनू त्यागी के साथ मिलकर मृतक प्रवीन उर्फ बब्बू की हत्या कर दी थी तथा उसके बाद हम लोग फरार हो गये थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 4, 2024

जिले में खेल सुविधाओं की विस्तार योजना, ₹ एक करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का होगा कायाकल्प

बागपत,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जिले में खेल अवस्थापना को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। भारत सरकार के कौशल विकास, उद्यमिता एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी के प्रयासों से करोड़ों रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का पुनरुद्धार होगा । इसमें खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद को सीडीओ कार्यालय द्वारा एचडीएफसी सीएसआर फंड से कार्य कराए जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।    *पुनरुद्धार के बाद खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं*   बागपत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, लंबे समय से उपेक्षित था। इसके पुनरुद्धार से जिले के खिलाड़ियों को न केवल अभ्यास के लिए एक उत्कृष्ट स्थान मिलेगा, बल्कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी उपयुक्त मंच तैयार होगा। यह परियोजना जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। बता दें कि, जिले के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल और ट्रॉफी जीतकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस पहल से उनकी क्षमता और अधिक निखरेगी।   *सीएसआर फंड की मदद से होगी नई सुविधाओं की स्थापना*   एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत इस हॉल में लेटस्ट सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इनमें उच्च गुणवत्ता के खेल उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाएं और ऊर्जा दक्ष प्रकाश व्यवस्था शामिल होंगी। साथ ही बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग सहित अन्य खेलों हेतु जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। यह परियोजना जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की सहायता से क्रियान्वित की जाएगी। साथ ही क्रिटिकल गैप्स योजना के तहत भी बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में जरूरत के अनुसार कार्य कराया जाएगा। सीडीओ द्वारा समयबद्ध तरीके से एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई है, जिससे कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके। इस पर, खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद के सीएसआर महाप्रबंधक अमित खन्ना ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के सलाहकार प्रभात कुमार द्वारा भी बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का भ्रमण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 4, 2024

शादी समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद, गाली गलौज के बाद हुई फायरिंग में तीन घायल

बडौत, 04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर नहर यमुन के पास स्थित एक विवाह मंडप में सोमवार की रात भाजपा नेता व पूर्व नगराध्यक्ष चंद्रवीर तोमर के बेटे के शादी समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर बढा विवाद। गुस्साए युवकों ने पिस्टल से की फायरिंग। पैर में गोली लगने से तीन घायल। घायलों में एक दिल्ली पुलिस का दरोगा बताया जा रहा है।   बताया गया कि,क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राजेश, दिगंबर जैन कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षय चौहान और शुभम् को साथ लेकर दीपेश तोमर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्नेह फार्म हाउस गए थे।इस दौरान विवाह मंडप के बाहर गाड़ी पार्किंग करने को लेकर गुराना रोड निवासी अंकुर पलडिया ,अभिषेक सादुल्लापुर गांव व शिवा आदि के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी।   राजेश के अनुसार अंकुर व अन्य ने उनके साथ गालीगलौज कर दी, जिसका विरोध करने पर उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी गई, जिसमें शादी में आए दिल्ली पुलिस के दरोगा एलम निवासी जितेंद्र पंवार, डीजे कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष रहे अक्षय चौहान व शिवम पैर में गोली लगने से घायल हो गए। गोली चलने की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने आनन फानन में घायलों को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 4, 2024

लेटेस्ट न्यूज़

दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

Regional

Dec 20, 2024

मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी

Regional

Dec 20, 2024

असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर

Regional

Dec 20, 2024

भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल

National

Dec 20, 2024

देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी

National

Dec 20, 2024

मुफासा द लॉयन किंग:शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी

National

Dec 20, 2024