State

जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर कन्याओं के चरण प्रक्षालन से लेकर तिलक, चुनरी, प्रसाद और उपहार वितरित

बागपत, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत व अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत सचिवालय सरूरपुर कला में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष कन्या पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और  बड़ी श्रद्धा व आदर के साथ कन्याओं के चरण प्रक्षालित किए। इस दौरान कन्याओं को तिलक लगाकर चुनरी भी ओढाई गई। उन्होंने कन्याओं का पूजन कर अपने हाथों से प्रसाद परोसा और उपहार देकर सभी कन्याओं के प्रति कृतज्ञता जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि, कन्याएं हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैंं और उनका आदर एवं सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।    उन्होंने समाज में कन्याओं के प्रति आदर एवं समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के 1338 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि, समाज में कन्याओं के प्रति सम्मान एवं स्वीकृति की भावना को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, जिससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री आदि उपस्थित रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 12, 2024

विश्व स्लॉथ भालू दिवस: जानें भारत में स्लॉथ भालुओं के संरक्षण की 30 वर्षों लंबी यात्रा के बारे में

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। वाइल्डलाइफ एसओएस ने विश्व स्लॉथ भालू दिवस की स्थापना में मदद करके स्लॉथ भालुओं के संरक्षण को विश्व मानचित्र पर रखा। जहां वन्यजीव संरक्षक इस वर्ष विश्व स्लॉथ भालू दिवस की दूसरी वर्षगांठ मना रहे हैं, वहीँ संस्था वन्यजीव संरक्षण में अपने 30 वर्ष पूरे करने की यात्रा में प्रवेश कर चुकी है और इस उपलब्धि पर प्रकाश डालने के लिए उन्होंने इस अवसर को चुना है। वाइल्डलाइफ एसओएस अपने अस्तित्व के 30वें वर्ष में प्रवेश करते हुए भारत के बहुमूल्य वन्य जीवन को बचाने का जश्न मनाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा है। 1995 में दिल्ली के गैराज से संकटग्रस्त जंगली जानवरों को बचाने, उनका इलाज करने और पुनर्वास करने की मामूली शुरुआत से लेकर आज संस्था ने अब तक हजारों जानवरों को बचाया है।   इसके सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक 'डांसिंग' भालुओं की क्रूर प्रथा का समाधान करना और लगभग 700 स्लॉथ भालुओं को अभयारण्य में लाना है। संस्था ने कलंदरों द्वारा बंधक बनाए गए इन भालुओं के कल्याण में अग्रणी के रूप में अपना काम शुरू किया, जो भारत की मुख्य भूमि में पाए जाते हैं। स्लॉथ भालू संरक्षण के लिए अपने काम के 30 वर्षों में, संस्था देश भर में चार स्लॉथ भालू बचाव सुविधाओं का प्रबंधन और संचालन करती है। वाइल्डलाइफ एसओएस आगरा में मौजूद उनके भालू संरक्षण केंद्र की देखरेख करती है – जो की दुनिया का सबसे बड़ा स्लॉथ भालू संरक्षण केंद्र है और आगरा के सूर सरोवर पक्षी विहार के अंदर स्थित है, इसके बाद बैंगलोर में बन्नेरघट्टा भालू बचाव केंद्र भी है जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्लॉथ भालू अभयारण्य है।   संस्था भोपाल में, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के अंदर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में दो और स्लॉथ भालू बचाव केंद्रों का भी प्रबंधन करती है। वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव, गीता शेषमणि ने कहा*, "जैसा कि हम वाइल्डलाइफ एसओएस के 30 वर्षों को देखते हैं, मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि हम कितनी दूर आ गए हैं। इन भालुओं को बचाने के साथ जो शुरू हुआ, वह खूबसूरती से विस्तारित हुआ है एक मिशन जिसने जानवरों की अनगिनत अन्य प्रजातियों को बचाया और पुनर्वास किया है। कलंदर समुदाय को आजीविका के अवसर प्रदान करना और उनके जीवन में एक नई दिशा प्रदान करना इस बात को रेखांकित करता है कि हमारे संरक्षण प्रयासों का प्रभाव पशु कल्याण से कहीं आगे तक फैला हुआ है।"   संस्था की 30वीं वर्षगांठ समारोह में प्रवेश करने पर, वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने भविष्य के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "जैसा कि हम आज इस अवसर को मना रहे हैं, मैं यह कहना चाहूँगा कि "भविष्य की रक्षा हमें स्वयं करनी है"। यह मार्गदर्शक सिद्धांत हमारी स्थापना के समय से ही हमारे मिशन के केंद्र में रहा है, और यह आज भी हमारे काम को प्रेरित करता है। “पिछले 30 वर्षों में, हमने वन्यजीवों को बचाना, उनके पुनर्वास और संरक्षण में महत्वपूर्ण प्रगति की है। अब प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। चूँकि हम महत्वपूर्ण वन क्षेत्र खो रहे हैं, हमें पृथ्वी पर मौजूद हर जीवित प्राणी की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक साथ आना चाहिए। हमें आशा है कि भावी पीढ़ियों को वन्य जीवन की सुंदरता और विविधता से भरा एक संपन्न ग्रह विरासत में मिलेगा,'' कार्तिक सत्यनारायण ने कहा।  

admin

Oct 11, 2024

बागपत कलक्ट्रेट कॉलोनी में दुर्गानवमी पर हुआ भंडारे का आयोजन

बागपत, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत शहर की कलक्ट्रेट कॉलोनी में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में दुर्गा नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी पंड़ित अनिल त्रिपाठी ने विधि-विधान के साथ मॉं सिद्धिदात्री व भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना की। उसके उपरान्त मंदिर में हवन का आयोजन हुआ। हवनकुंड़ में श्रद्धालुओं ने विश्व के कल्याण के लिए आहूतियां डाली।   हवन में बिशन सिंह मुख्य यजमान रहे। मॉं की आरती के उपरान्त भंड़ारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्याओं को भोजन कराया गया। भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एआरटीओ राघवेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, प्रमुख समाज सेवी संजीव शर्मा, मनोरमा श्रोती, कोषाध्यक्ष हिमांशु महेश्वरी, आशुतोष तिवारी, प्रदीप ठाकुर, श्रीकांत तिवारी, अजीत श्रीवास्तव, कुलबीर ढाका, विकास बिश्नोई, अमित पांडे, ब्रिजेश मिश्रा, गोपीनाथ सिंह, ब्रिजेश यादव, राष्ट्रदीप यादव सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

खेकड़ा पब्लिक स्कूल में किशोर स्वास्थ्य मंच की कार्यशाला, बताई लौह तत्व की कमी से हानियां

खेकडा, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज में सीएचसी की चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन टेबलेट के सेवन का महत्व बताया। वहीं बच्चों ने शरीर में लौह तत्व की कमी से होने वाली हानियों को जाना। इस मौके पर पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।   स्वास्थ्य विभाग बागपत के तत्वाधान में खेकडा सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने कस्बे के खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यशाला का आयोजन किया। आरबीएसके की डा दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा अवस्था की ओर बढती उम्र में आयरन के सेवन के लाभ, खाना खाने से पूर्व हेंडवॉस आदि की जानकारी आदि विषयों पर बताया गया। प्रश्नोत्तरी परीक्षा में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को अधीक्षक डा ताहिर और प्रधानाचार्य डा राजकमल धामा ने सम्मानित किया।   विजेताओं में अमृता, मन्तशा, लक्ष्य, मुकुल, शीबा, गौरव, चांद, लक्ष्मी, खुशी, सौरभ, राज, गौतम, पलक, विराट, नव्या, नेहा, कशिश, मेघा, प्रीति, आंचल, कोमल आदि शामिल रही। आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों में अलका, पुष्पा, पूनम, शीलावती और कविता ने पोषक आहार का प्रदर्शन कर उनके महत्व की जानकारी दी। लैब टेक्निशन मनोज कुमार ने सभी छात्र छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया, जिसमें दो छात्राओं में खून की कमी मिली। उनको उपचार और सलाह दी गई। कार्यक्रम में बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, डा गौरव वर्मा, संदीप संधु, पंकज जोशी, शिवसरन, सविता, अक्षय नैन समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

युद्ध में मारा गया रावण का भाई कुम्भकरण व बेटा मेघनाद, शुक्रवार को रावणवध की लीला व अगले दिन रावण दहन

खेकड़ा, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की रामलीलाओं में राम व रावण की सेनाओं के बीच युद्ध का मंचन हुआ, जिसमें रावण का बलशाली भाई कुम्भकरण और पुत्र मेघनाथ मारे गए। कस्बे की रामलीलाओं में लक्ष्मण मूर्च्छा होने पर हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए।   सुषेण वैद्य की चिकित्सा से लक्ष्मण मूर्छा टूटी। रावण ने छह माह सोने वाले अपने भाई कुम्भकरण को जगाकर युद्ध में भेजा। वह राम के हाथों मारा गया। इसके बाद आए मेघनाद को लक्ष्मण ने धराशायी कर दिया।   रामलीला संचालन में पुष्पेन्द्र प्रधान, नरेश शर्मा, मुकेश गौड, नेतराम रुहेला, तरुण गुप्ता, राजेश शर्मा, अनंत यादव, आनंद यादव, मोहन वेदी आदि का योगदान रहा।वहीं बताया गया कि, शुक्रवार की रात राम के हाथों रावण मारा जाएगा, जबकि शनिवार को रामलीला मैदान काठा रोड पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

अलावलपुर निवासी कुलदीप शर्मा के साथ मारपीट मामले में ब्राह्मण महासभा द्वारा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

बागपत, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के अलावलपुर निवासी कुलदीप शर्मा के साथ दबँगो ने पिछले दिनों मारपीट कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी दबँग खुले घूम रहे थे, जिससे पीड़ित परिवार समेत बागपत जनपद के ब्राह्मण समाज में काफ़ी रोष देखा गया। इसी सिलसिले में बागपत जनपद के ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली प्रभारी बागपत दीक्षित कुमार त्यागी से मिला और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की।   कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन देते हुए बताया कि, आरोपियों में से एक व्यक्ति को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को भी टीम बनाकर संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं कोतवाली प्रभारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि, निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकडकर जेल भेजा जाएगा व पीड़ित परिवार की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में खेकड़ा नगर अध्यक्ष उमेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, अनुज कौशिक, ब्रजपाल शर्मा, देविंद्र शर्मा( डब्बू मेंबर ) आदि लोग मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

लखन पर किया मेघनाद ने शक्ति का प्रहार, मूर्च्छित लक्ष्मण के लिए हनुमान लाए संजीवनी

चाँदीनगर, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल कस्बे के शिव मंदिर में चल रही रामलीला में बृहस्पतिवार रात अंगद -रावण संवाद के बाद लक्ष्मण को शक्ति का लगना, लक्ष्मण की मूर्च्छा, राम का विला, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना तथा लक्ष्मण की चेतना लौटने की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया। रावण का पुत्र मेघनाद युद्ध भूमि में अकेला ही हाहाकार मचा देता है। तब राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण उससे युद्ध के लिए आते हैं। दोनों के बीच घनघोर युद्ध होता है।    लक्ष्मण के सामने मेघनाद पस्त होने लगा, तो मेघनाद ब्रह्म शक्ति का प्रयोग करके लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। इससे रामादल में शोक छा जाता है। हनुमान द्वारा वायुमार्ग से संजीवनी बूटी लाने के रोमांचक दृश्य को देख दर्शक जय जयकार कर उठे। संजीवनी से उपचार के बाद लक्ष्मण की चेतना लौट आती है। इससे राम दल में हर्ष की लहर दौड़ पड़ती है। लीला मंचन में मा देवेंद्र अरोरा, बंटी गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, लीलू. लाला राकेश मंगल नेता जी आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

प्रबंध समिति चुनाव को 22 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन पत्र

अमीनगर सराय, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सतगामा क्षेत्र के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेड़ा की प्रबंध समिति के चुनाव को आज दो पैनल में शामिल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। अध्यक्ष पद और एक सदस्य के लिए केवल एक-एक ही नामांकन पत्र जमा होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।चुनाव अधिकारी डॉ राजवीर सिंह तोमर ने बताया कि।    आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेडा की प्रबन्ध समिति के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था, जिसमें दो पैनल के 22 सदस्यों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करा दिए। बताया कि, पहले पैनल से सुरेश सिंह उपाध्यक्ष, करण सिंह प्रबंधक, महाराज सिंह उप प्रबंधक, सुभाष चंद्र उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष विश्व बंधु शास्त्री व प्रबंधक पद के लिए रण सिंह ने अपने नामांकन पत्र जमा किए।    इसके अलावा ओमकार, धर्मपाल, करतार सिंह, धर्मपाल सिंह, व मामचंद ने सदस्य पदों के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। दूसरे पैनल से अध्यक्ष करण सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रबंधक अशोक कुमार, उप प्रबंधक राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसके अलावा सदस्य पदों के लिए जयचंद, बिजेंदर, रामचरण, रणवीर सिंह, सुरेंद्र, सहदेव व सतीश कुमार ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए।   चुनाव अधिकारी ने बताया कि 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 14 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और जरूरी हुआ, तो 27 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।नामांकन के समय राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अंतरिक्ष कुमार भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

एक दिवसीय कार्यशाला में नशीली दवाओं की लत और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर किया गया जागरूक

बड़ौत, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नशीली दवाओं की लत और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर आधारित एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संस्थान के आचार्य डॉ अजीत सिंह और जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलेभर से आए 50 युवाओं को नशे से बचाव और इसके खतरों पर जागरूक किया गया।   सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला समापन पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के पहले सत्र में शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के गंभीर परिणामों पर चर्चा की और बताया कि, ये दवाएं दीर्घकालिक बीमारियों के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक जीवन पर भी बुरा असर डालती हैं। हमारे समाज में नशे की लत बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय है, लेकिन शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि, युवाओं की भूमिका देश की दिशा और दशा तय करने में महत्वपूर्ण है।   उन्होंने कार्यशाला में जीवन कौशल, नशा मुक्त समाज और सकारात्मक जीवनशैली जैसे विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान युवाओं को संकल्प दिलाया गया कि, वे अपने गांव और समाज में नशे से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे और उन्हें पुनर्वास केंद्रों से जोड़ेंगे। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के आचार्य अजीत सिंह और एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट ललित जैन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि निर्णय हमारे भविष्य को निर्धारित करते हैं। युवाओं को अपने विचार और कर्मों को सही दिशा में ले जाने पर जोर देना चाहिए। जब युवा सजग होंगे तो वे मादक पदार्थों से दूर रहेंगे और जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।   सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव और डिप्रेशन से संबंधित जानकारी दी व कहा कि, मजबूत इच्छाशक्ति से हम मादक पदार्थों की लत से छुटकारा पा सकते हैं। हार्टफुलनेस संस्थान के ट्रेनर परितोष मित्तल और डॉली कालरा ने ध्यान का अभ्यास कराया और बताया कि ध्यान हमें आंतरिक शांति और बाहरी ऊर्जा को अवशोषित करने में मदद करता है। यूथ लीडर अमन कुमार ने "मेरा युवा भारत" प्लेटफार्म की जानकारी दी और विकसित भारत निर्माण के कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान विशेष कैंप लगाकर युवाओं को "मेरा युवा भारत" वॉलंटियर के रूप में पंजीकृत किया गया। आयोजन में नीतीश भारद्वाज, संयम सिंह, सुषमा त्यागी, गुलफ़्सा, अमीर खान, परम शर्मा और साहिल का योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई नवदेवी, सी ओ प्रीता सिंह समेत 8 महिलाओ को किया सम्मानित

खेकड़ा, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में आयोजित नवदेवी सम्मान समारोह में पुलिस उपाधीक्षक प्रीता सिंह समेत आठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। वहीं छात्राओं ने लघुनाटिका के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पालिका परिषद् के मिशन शक्ति अभियान के तहत जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गुरुवार को नवदेवी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की।   दहेज प्रथा व स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित नुक्कड़ नाटकों की प्रेरक प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राओं, उत्कृष्ट सफ़ाई कार्य करने वाली तीन महिला सफ़ाई कर्मचारियों, उत्कृष्ट पुलिस कार्य करने वाली एक महिला पुलिस उपाधीक्षक प्रीता सिंह, उत्कृष्ट जनप्रतिनिधि ममता अग्रवाल, जिला मलेरिया अधिकारी सावित्री देवी को नवदेवी सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।    समारोह की मुख्य अतिथि एसडीएम ज्योति शर्मा, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के फ़ेज़ पंचम पर विस्तार से प्रकाश डाला। सचिव ग्रामीण विकास एवं पर्यावरण संस्थान कृष्ण पाल सिंह, ईओ रटौल विरज त्रिपाठी, कोतवाल कैलाश चंद, कॉलेज की प्रिंसिपल वंदना शर्मा ,दिशा जैन, लोकेश्वर शर्मा आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024