State

जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने किया हिंदी - इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग

बडौत, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लेखन जितना सुंदर होगा और शुद्ध भी लिखा गया, उतना ही मन निर्मल समझो और सृजन पर होगा ध्यान, के सिद्धांत को चरितार्थ करने के लिए सुपर एजुकेशनल फाउंडेशन बागपत के तत्वाधान में विक्टोरिया पब्लिक जूनियर हाई स्कूल अंगदपुर जौहडी मे हिंदी, अंग्रेजी राइटिंग स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।   बता दें कि, यह फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है व बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए समय-समय पर शिक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करता रहता है । फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र तोमर ने कहा कि, फाउंडेशन का उद्देश्य बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखार कर जिले के बच्चों को विकास की ओर ले जाना है।    प्रतियोगिता को सफल बनाने में विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर उपस्थित रहे। इसमें फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अग्रवाल, सचिव डॉ के के त्यागी, जितेंद्र जैन, डॉक्टर अरविंद सिंह, तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

आदर्श स्कूल के बच्चों की भव्य प्रस्तुति, मैया से शक्ति पायी है अब नाम भी रोशन करना होगा

खेकड़ा, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या  कोमल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा,ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ना केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि  बच्चों में एकता और टीम वर्क की भावना सिखाते हैं।    इस अवसर पर नवदुर्गा की पूजा कर उत्साहित हुई नन्हीं नन्हीं बालिकाओं ने कहा, मैया से शक्ति पाई है अब नाम भी रोशन करना है।वहीं प्रबंधन द्वारा किए गए इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराना रहा। इस अवसर पर बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहन कर आए और डांडिया भी अपने हाथों की कारीगरी से सुंदर सजाकर अपने साथ लाए।    दुर्गाष्टमी के अवसर पर नवरात्रि गीतों से उत्सव में चार चांद लग गए। बच्चों ने देवी की प्रतिमा के समक्ष गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के माहोल में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई, जहां हर किसी के कदम संगीत की ताल पर थिरकते नजर आए।   मुख्य आकर्षण का केंद्र नो देवी का रूप धारण करके आई छात्राएं रही। नो देवी बन प्रीषा,अवनी, सृष्टि, अक्षिता, हिमानी,अविष्का,माही,रूही,नेहा ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनिका,राधिका, अंजली, दीपा,खुशी,नीतू, रेखा, विदुषी, शिवानी, सरिता,संध्या, सारिका,पायल,सुरेखा, बीना, रुखसार, नितिन,संजय, सचिन, दीपक,प्रमोद आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

निजी चिकित्सकीय सेवाएं बंद कर कानून के दायरे में आंदोलन की घोषणा

छपरौली, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में जनपद के अप्रमाणित चिकित्सकों की हंगामेदार बैठक में निजी चिकित्सकीय सेवाएं बंद कर कानून के दायरे में आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। जिले के अप्रमाणित चिकित्सकों ने कहा कि, छापेमारी के बहाने तरह तरह से डिमांड की जाती है, अपमानित किया जाता है तथा उनकी सेवाओं को महत्वहीन बताया जाता है।बैठक में अपनी चिकित्सा सेवायें बन्द करने व अपने अधिकारों के लिए कानून के दायरे में रहकर आन्दोलन चलाने की घोषणा की गई।   बैठक में डॉ जगत सिंह को अप्रमाणित चिकित्सकों की युनियन का अध्यक्ष व राकेश तोमर को उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ जगत सिंह ने कहा, कई दशक से ग्रामीण क्षेत्रों में वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।सरकार एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने की योजना बनाती है, तो दूसरी और जनता की सेवा कर रहे अप्रमाणित चिकित्सकों को बेरोजगार कर रही है। मार्ग दर्शक के रूप में आमन्त्रित समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा, सम्पूर्ण भारत में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में डॉक्टरों व कर्मचारियों की भारी कमी है।   लाखों रूपये खर्च करके डिग्री प्राप्त करने वाले चिकित्सक ग्रामीण अंचल में अपना आशियाना क्यों बनायेंगे? ऐसी परिस्थिति में ग्रमीण क्षेत्रों चिकित्सा सेवायें दे रहे ये अप्रमाणित चिकित्सक ग्रामीण नागरिकों के लिए संजीवनी हैं। बैठक को डॉ कोकिल कुमार, डॉ राकेश तोमर, डॉ राजीव, डॉ मंजूर, डॉ अभिजित खोखर, डॉ संजीव कुमार ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता डॉ जगत सिंह खोखर और संचालन डॉ मंजूर ने किया।बैठक में मुख रूप से डॉ यशवीर सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अरुण, डॉ आनंद कुमार, डॉ विकास आर्य, डॉ रामकुमार आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता के रूप में पुण्यतिथि पर नेताजी मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

बालैनी, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को बेमिसाल बताया और कहा कि, वो हमेशा सभी को साथ लेकर चलते थे। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर बालैनी मे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे नेताओ और कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं विचार गोष्ठी मे वक्ताओ ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि, वे एक सच्चे समाजवादी तथा समाजावादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे।   उन्हे जब जब सत्ता प्राप्त हुई तब तब उन्होंने लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतो का पालन करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी बराबरी का दर्जा देने का काम किया।  गोष्ठी में बताया गया कि,चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि होने के चलते नेताजी ने हमेशा बागपत के लोगों को विशेष स्नेह दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंनद यादव और संचालन नगेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ एसपी यादव, प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा, छात्रसभा जिलाध्यक्ष विक्की यादव, डॉ सीमा यादव, रेखा यादव, तेजपाल बली, महबूब मलिक, संजय डीलर, नदीम अल्वी, शादिराम प्रधान, सुरेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

एकजुटता के साथ ही हम अपने लक्ष्यों को शीघ्र और प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकते हैं

बागपत, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की अध्यक्षता में एकीकरण की बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों और संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य समन्वय को बढ़ावा देना और योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाना रहा साथ ही उनमें एकता और अपनेपन की भावना को बढ़ाना व राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को मजबूती देना भी रहा। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजकिशोर ने की।   उन्होंने एकीकृत प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया और कहा, एकजुटता के साथ ही हम अपने लक्ष्यों को शीघ्र और प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और संभावित समाधान पर सुझाव दिए व कहा ,एक दूसरे का मान सम्मान करें, जो भी है जहाँ भी उसे पूरे मनोयोग से करें। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, भारत की संस्कृति में त्यौहार एक दूसरे के सम्मान से एक दूसरे के प्यार से एक दूसरे के घर आने जाने से ही समाज से हैं। जो भी जरूरत हैं, उनके अनुसार कार्य किया जाए, गलत आदतों को ना डाला जाए । अच्छी शिक्षा के लिए अपने आने वाली पीढ़ी को अपने समाज को प्रेरित किया जाए ।    जो जहां भी जिस कार्य को कर रहा है, उससे एक दूसरे को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि, विभिन्न विभागों के बीच सहयोग व तालमेल बढ़ाना,समन्वित योजनाओं को लागू करने के लिए नई रणनीतियों का विकास, लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली चुनौतियों का समाधान करना, संयुक्त कार्यान्वयन टीमों का गठन और उनके कार्यों की निगरानी, एकीकृतदृष्टिकोण से सभी विभाग और संगठन मिलकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। भविष्य में इस तरह की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि निरंतर समन्वय बना रहे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, राधेश्याम एडवोकेट, गजेंद्र बली एडवोकेट, प्रगतिशील किसान सुभाष नैन व सांसद प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का दूसरा दिन

बडौत, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के तत्वाधान में नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे आर्य वीर, वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण विशेष आवासीय  शिविर के दूसरे दिन शिक्षिका सुमेधा आर्या ने बेटियों को सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, जूडो कराटे का  प्रशिक्षण दिया। ड्रोन दीदी सीमा आर्या ने ड्रोन उड़ाकर बेटियों को रोमांचित करते हुए कहा कि, ड्रोन आधुनिक जीवन जीने के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीक है, जिसके द्वारा हम  विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे द्वारा विशेष जानकारी कम समय में अर्जित कर सकते हैं। आज जंग के मैदान में ड्रोन का विशेष महत्व हो गया है। बच्चे ड्रोन की ट्रेनिंग लेकर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।   वहीं शिक्षार्थियों ने कहा कि, अभी तो हमने ड्रोन उडाना ही सीखा है भविष्य में देश के लिए हवाई जहाज भी उडाने के सपनों को संजो लिया है। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा, जीवन जीने के अनेक ढंग होते हैं, परंतु सबसे अच्छा ढंग वही है, जिससे स्वयं भी आनंद से जीएं और दूसरों को भी व्यवहार से कष्ट न हो। जनता वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यशपाल शास्त्री ने कहा, विद्यार्थी का जीवन योग के द्वारा ही सुंदर बन सकता है। योग जीवन शैली का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर शिक्षक प्रशांत आर्य,सभा कोषाध्यक्ष कपिल आर्य, धर्मपाल त्यागी, रामपाल तोमर, बिजेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

सेंट एंजेल्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयदशमी पर्व

बागपत, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रामभक्ति से ओत-प्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम, लघुरामायण, दुर्गा अवतार व रावण दहन आदि का मंचन कर भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन आदर्शों का सजीव चित्रण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अजय गोयल, जयकुमार जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा एवं प्रकाश मलिक जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने मां सरस्वती प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अनाया, सम्भवी, अविका, तनिष्का, आकांक्षा, हर्षिता, अवनी, खुशी, आरुशी, आनिया, शिफा, वैष्णवी व रिया ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद माही, अम्बुज, आरुष, सिद्धांत, विराट, सम्यक, यथार्थ, सर्वेश, शौर्य, अरनव, हार्दिक, विराज, अंशुमन व सूर्या ने जय मां काली, लिपिका, अग्रिमा, रुद्रांश, अनन्या, लक्षिका, एकता, आरोही निकुंज, अनाया व समीक्षा ने केसरी के लाल, कनिका, ईशिका, आराध्या, त्रिषा, तनु, भूमिका, परिधि, गारगी, आरवी, काव्या, विरोनिका व अफीफा ने राम की निकली सवारी, नैंसी, वैष्णवी व तुष्टि ने शबरी भक्ति आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतिकरण कर सभी को भाव विभोर कर दिया।  इसके बाद तनिष्का, अर्चित, आयुष, देव, आहद, अनस, शिवांश, अक्षय, अकदस, अभिनव, अम्बुज, सर्वेश आदि छात्रों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले का दहन कर अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन निहारिका, सोनाक्षी, मांसी, आस्था, रिया, तंजीम, अतिथि, स्वाति, यानिका, स्नेहा, मनीषा, खुशबू, आदि छात्राओं ने किया। इस अवसर पर बबलेश, गर्वित आदि, राजीव, हनुराज, ऋतुराज, सागर, आशीष, गौरव, अजीत, प्रवेश, सचिन, गीता, ममता, सुमन, निधि, आरजू, संध्या, सुषमा, सुनील, इमरान, दीपक आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 11, 2024

लवकुश रामलीला: आकाश मार्ग में 200 फुट उंचाई से उडते हुए हनुमान जी लाये संजीवनी बूटी

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लालकिला मैदान में आयोजित ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, भारत सरकार ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन किया तथा प्रभु श्री रामचन्द्र जी का तिलक कर वंदना की और आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर सभी राम भक्तों एवं लीला कमेटियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार गणेश वंदना से लीला का प्रारंभ हुआ, अशोक वाटिका में सीताजी द्वारा हनुमान जी को चूडामणि देकर विदा करना, राम शिविर में हनुमान का आगमन व सीता जी का समाचार देना, रावण दरबार में विभीषण को अपमानित कर निकलना, राम शिविर में विभीषण का स्वागत व राम सेतू निर्माण हेतु शिवलिंग की स्थापना, समुन्द्र तट पर समुन्द्र द्वारा रास्ता न देने पर राम का क्रोध, नल-नील द्वारा सेतू निर्माण, अंगद को शांति दूत बनाकर भेजना, ना मानने पर युद्ध, लक्ष्मण मेघनाद युद्ध व लक्ष्मण मूर्छा, राम विलाप, कालनेमि वध, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना तक की लीला का मंचन हुआ।   आप नेता बृजेश गोयल ने आज लीला में रावण पुत्र मेघनाद के किरदार को अपनी ओजस्वी आवाज, दमदार अभिनय से ऐसे अनूठे अंदाज मेंप्र किरदार प्रस्तुत किया कि लीलास्थल पर मौजूद रामभक्तों ने जमकर तालिया बजाई वहीं वैघ सुसेन बने अपोलों हॉस्पीटल के सीनियर डा. अशोक शर्मा ने अपने शानदार अभिनय से वैघ सुसेन किरदार को जीवंत कर दिखाया। राजधानी के जाने माने युवा औदार्य गुप्ता ने लव कुश मंच पर समुद्र देव का बेहतरीन अभिनय कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। बालिवुड के नामी कलाकार कशिका कपूर, अनुज सैनी और प्रवीण दीक्षित के साथ फिल्म आयुष्मति गीता मेट्रिक पास के डायरेक्टर प्रदीप खेरवार आदि ने लीला पश्चात् प्रभु श्री राम की चरण वंदना के साथ आरती की । लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 10, 2024

झंडेवालान मंदिर: हरने वाली देवी माँ कालरात्रि जी की पूजा - अर्चना

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आदि शक्तिपीठ झण्डेवाला  देवी मंदिर में माँ के सातवें स्वरूप – माँ कालरात्रि देवी की पूजा–अर्चना व श्रृंगार विधिवित किया गया l माँ का यह स्वरूप अति भयावना है किंतु यह अपने उपासकों को सदैव शुभ फल देने वाला है l   दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं l प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के  सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, फेसबुक पर किया गया l निशुल्क मेंहदी, चाय  शर्बत और मदर डेयरी के स्टाल का भक्त लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं।   मंदिर में विभिन्न भजन/कीर्तन मंडलियो द्वारा मां का गुणगान किया गया। कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे की जाये गी जिस का सीधा प्रसारण  झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब व अन्य  चैनलों पर किया जायेगा । कल माँ के आठवें स्वरूप “माँ महागौरी’’ की पूजा अर्चना की जायेगी l    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |  

admin

Oct 10, 2024

लवकुश रामलीला: अजय देवगन, करीना कपूर एवं रोहित शेट्टी करेंगे रावण दहन

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लव कुश रामलीला कमेटी ने इस बार 12 अक्टूबर दशहरा के अवसर पर रावण दहन के लिए फिल्मी दुनिया के कलाकारों को आमंत्रित किया है। विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी लालकिला मैदान दिल्ली के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि बुराई पर सच्चाई की जीत के लिए फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता अजय देवगन,  जाने माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी व बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है | अर्जुन कुमार ने यह भी जानकारी दी की जाने-माने तीनों फिल्म स्टार दशहरा पर्व समारोह के शुभ अवसर पर 12 अक्टूबर 2024 को लव कुश रामलीला कमेटी के लीला स्थल लालकिला मैदान दिल्ली पर रावण वध के लिए पधारेंगे बुराई पर अच्छाई की जीत को स्थापित करेंगे एवं सभी राम भक्तों को संबोधित करेंगे।   *रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि* देश की महान विभूति रतन टाटा के निधन पर श्री रामलीला महासंघ ने शोक प्रकट किया।  दिल्ली में श्री रामलीला महासंघ ने भी देश की महान विभूति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री रामलीला महासंघ  के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार ने कहा कि देश की  महान विभूति रतन टाटा का भारत के निर्माण में बड़ा हाथ रहा है। वो ऐसे उद्योगपति रहे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है। प्रत्येक क्षेत्र में बुलंदियां हासिल की हैं। फिर वो चाहे नमक से लेकर जहाज, होटल, अस्पताल, मोटर आदि में क्यों न हो। वो दुनिया में नहीं है। श्री रामलीला महासंघ ने  सभी रामलीला कमिटियों से अपील है कि लीला शुरू करने से पहले महान उद्यमी रतन टाटा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करें। लोगों को पता चलना चाहिए कि देश ने किस महान हस्ती को खो दिया है। लालकिले पर लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारी भी विशेष मीटिंग कर रतन टाटा की याद में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 10, 2024