State

राम लक्ष्मण ने खाए शबरी के झूठे बेर, बाली का वध कर सुग्रीव को बनाया किष्किंधा का राजा

खेकड़ा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की रामलीलाओं में सीता अपहरण के बाद खोज में निकले राम लक्ष्मण को भिलनी शबरी ने चख चखकर मीठे बेर खिलाए। हनुमान ने राम को सुग्रीव से मिलाया। बाली को मारकर राम ने सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बना दिया। सीता की खोज में भटकते राम लक्ष्मण को घायल जटायु ने बताया कि, रावण सीता को दक्षिण दिशा की ओर ले गया है। जटायु राम की गोद में सिर रखकर प्राण त्याग देते हैं।   उसका दाह संस्कार कर वे आगे चलते हैं, तो भिलनी शबरी मिलती है। वह राम लक्ष्मण को चखचखकर मीठे बेर खिलाती हैं। राम मुस्कुराते हुए शबरी के झूठे बेर खाते हैं। आगे चलकर राम को हनुमान के माध्यम से सुग्रीव मिलते हैं। राम बाली का वध कर सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बना देते हैं। रामलीला के भव्य संचालन में नेतराम रुहेला, मुकेश गौड, तरुण गुप्ता, अनंत प्रसाद यादव, राजेश शर्मा, राजेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र, दीपक, इंजी नरेश शर्मा, राजू पांचाल आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

तीन छात्राओं में खून की कमी मिलने पर दिया गया उपचार

खेकडा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सांकरौद के जनता माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन के सेवन का महत्व बताया। पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग बागपत के तत्वाधान में खेकडा सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने मंगलवार को सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यशाला का आयोजन किया। शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया। इसमें युवा अवस्था की ओर बढती उम्र में आयरन के सेवन के लाभ, खाना खाने से पूर्व हेंडवॉस आदि की जानकारी आदि विषयों पर बताया गया।   प्रश्नोत्तरी परीक्षा में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को डीईआईसी मैनेजर डा अनुज गेरा और प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा ने सम्मानित किया। विजेताओं में नेहा, कशिश, मेघा, प्रीति, आंचल, कोमल आदि शामिल रही। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्त्री अनीता, मीना, सुनीता, पूनम, राजकुमारी और राजबाला ने पोषक आहार का प्रदर्शन कर उनके महत्व की जानकारी दी। इस दौरान लैब टेक्निशन मनोज कुमार द्वारा सभी छात्र छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया,इनमें तीन छात्राओं में खून की कमी मिली, उनको उपचार और सलाह दी गई। कार्यक्रम में डा दीप्ति चौधरी, डा गौरव वर्मा, संदीप संधु, पंकज जोशी, शिवसरन, सविता, जयदीप सिंह, नरेन्द्र कुमार समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

संचारी अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम ढिकौली की साफ सफाई का किया निरीक्षण

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के ग्राम ढिकौली में महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने बनी सड़क की गुणवत्ता को देख जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त। इस सडक का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया था ,जिसमें सड़क को मानक के विपरीत बनाया गया है तथा सड़क के दोनों तरफ शोल्डर नहीं बनाए गए हैं, जिससे सड़क पर दुर्घटना होने की अधिक संभावनाएं हैं । यह सब देख जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क निर्माण के कार्य से अप्रसन्नता व्यक्त की और उसके लिए जांच टीम गठित की । दूसरी ओर इसी गांव में सड़क के बराबर ही नाले का निर्माण कराया गया।   जहां नाले को भी मानक के विपरीत बनाया गया है, जिस पर गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता नलकूप की जांच कमेटी गठित की। वहीं कॉलेज के सामने बने इस नाले की गंदगी को देखकर पंचायत सचिव राहुल व सफाई कर्मचारी अमित को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, संचारी रोग नियंत्रण अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में से एक है, जो वर्तमान में चल रहा है। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी करें। गांव-गांव साफ सफाई का अभियान चलना चाहिए, कहीं भी पानी एकत्रित न हो । साथ ही जो इस कार्य में लापरवाही करेगा बह निश्चित ही दंड पाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

जिलाधिकारी ने 12 करोड़ की निर्माणाधीन परियोजना राजकीय आईटीआई खट्टा प्रह्लादपुर का किया निरीक्षण

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अंतर्गत 12 करोड़ की परियोजना निर्माणधीन राजकीय आईटीआई कॉलेज खट्टा प्रह्लादपुर का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा, कार्य को जितना साफ सफाई और फिनिशिंग के साथ किया जाएगा, कार्य उतना ही मजबूत और गुणवत्ता पूर्ण होगा। कार्य की गुणवत्ता निर्माण के समय ही बहुत घटिया तरह की दिखाई दे रही थी, जिसको देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, बिल्डिंग में से पानी की निकासी सही नहीं हो रही है।    बिल्डिंग में से पानी लीक हो रहा है और पिलर में से भी पानी आ रहा है। वहीं पानी के पाइप भी बाहर से निकले हुए मिले। पानी लीक स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता नल कूप व जिला विकास अधिकारी सहित तीन अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की है । उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में पानी क्यों लीक हो रहा है, इसकी जांच की जाए ।कार्य अत्यंत घटिया सामग्री से हो रहा है। खिड़कियों पर भी जंग लगा मिला, जिसको देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की । मौके पर जो डस्ट पड़ी थी उसके बारे में भी अधिशासी अभियंता संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।    इन सभी कमियों पर बिल्डिंग के पर्यवेक्षण वाले अधिकारियों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बता दें कि, जिलाधिकारी ने उक्त परियोजना का गतवर्ष 19 सितंबर को भी निरीक्षण किया था, उसके बावजूद भी कार्य में कोई सुधार नहीं मिला। गौरतलब है कि, परियोजना हैंड ओवर से भी 4 वर्ष अधिक का समय ले चुकी है, लेकिन परियोजना अभी तक पूर्ण नहीं हुई है, अब इसे दिसंबर अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को सही से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्य को साफ सफाई से किया जाए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जांच रिपोर्ट में जो भी कमियां आएंगी उन्हें शासन को प्रस्तुत किया जाएगा ।   *वृहद गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली अनुकूल*   जिलाधिकारी ने वृहद गोसंरक्षण केंद्र खट्टा प्रह्लादपुर का भी निरीक्षण किया जिसमें 560 गोवंश संरक्षित हैं, जिन्हें प्रतिदिन ₹ 50 के अनुसार आहार चारे के लिए दिए जाते हैं। इस गौशाला में सेवानिवृत्त लोग सेवा कर रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा की। गौशाला में भूसा गोदाम में भूसा भी भरपूर मात्रा में मिला, साफ सफाई अच्छी अवस्था में दिखाई दी, अतिरिक्त टीन शेड  के लिए जिलाधिकारी ने जो धनराशि आवंटित की थी, उसमें टिन सेड स भी मौके पर लगा मिला। 25 लाख का प्रोजेक्ट गोबर गैस का प्लांट जो बनाया गया था, वह क्रियाशील ना मिलने पर उसकी रिकवरी करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा और उसमें जांच भी की जाएगी । निरीक्षण के दौरान अच्छा लगा कि, गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराया जा रहा है, सभी व्यवस्थाएं सही मिली। बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर कराए जाने के संबंध कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया व विद्युतीकरण के भी निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बांटी मिठाई

बड़ौत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा भाजपा की जीत पर भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है। नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर भाजपा के कैंप कार्यालय पर भाजपाइयों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि, यह लोकतंत्र की जीत है। कहा कि, पड़ौसी राज्य हरिायणा में जनता की जीत हुई है। हरियाणा की जनता ने भाजपा के कार्यों पर मुहर लगायी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कहा कि ,हरियाणा की जीत ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री भारतीय राजनीति में अजेय थे, अजेय हैं और अजेय ही रहेंगे।   मलकपुर मिल के चैयरमेन धूम सिंह ने कहा, विपक्षियों ने खूब षडयंत्र रचा, लेकिन लोगों ने अपनी वोट से विपक्षियों को जवाब दे दिया।हरियाणा की यह ऐतिहासिक जीत है। इस दौरान जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, अनिता खौखर, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष चिराग जैन, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रविन्द्र आर्य, मुदित जैन, अनिल महादेव, योगेश राणा, कवरपाल शर्मा, अजय पांचाल, सूरज कश्यप, राजेश, पं राजीव शर्मा, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 20 को जाम

गिरियक, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गिरियक थाना क्षेत्र के कालीबीघा गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 20 को बख्तियारपुर रजौली मार्ग काली।बिगहा के समीप जाम कर दिया। मृतक की पहचान महेंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र गया यादव उर्फ फुकनी यादव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि देर शाम वह मवेशी को लेकर घर लौट रहा था ।   इसी दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपा था। तभी अचानक पेड़ के ऊपर से गुजर रही तार के संपर्क में आने से पेड़ में करंट आ गया और इसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक की तीन बेटी और दो पुत्र है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही गिरियक थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

रटौल में नाला निर्माण के विरोध में पीडितों का प्रदर्शन, गरीबों के न तोड़े जायें मकान

चांदीनगर, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल में पानी की निकासी एक बड़ी समस्या है। उसके समाधान के लिए किये जा रहे नाला निर्माण में सैकड़ों लोगों के मकान नाले की सीमा में आने से उन्हें तोड़ने के लिए निशान लगाये गये है, जिसके विरोध में पीड़ित परिवारों ने प्रर्दशन करते हुए गरीबों के घर न तोड़ने की मांग की है। रटौल में पानी की निकासी के लिए रटौल- लोनी मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर से गंदे नाले तक एक अन्य नाले का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी पैमाईश नगर पंचायत रटौल द्वारा की गयी है। पैमाईश में सैकड़ों लोगों के मकान पीडब्ल्यूडी की जमीन में आ रहे हैं, जिसकी पैमाईश करने के बाद नगर पंचायत रटौल ने सभी मकान मालिकों को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा है। अब इसी मुद्दे को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है।    मगंलवार को सभासद मोसिन मलिक और समाज सेवी रजाहसन के नेतृत्व में लोगों ने एक प्रदर्शन किया, जिसमें समाजसेवी रजाहसन ने कहा कि, गरीब परिवार बेघर हो जायेंगे, इन्हें न तोड़ा जाये या इन लोगों को कुछ माह का समय दिया जाये। उधर सभासद मोसीन मलिक ने कहा कि, प्रशासन द्वारा जो पैमाईश की गयी है, उसे कम किया जाये। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चैयरमैन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, वह लोगों को बेघर करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि, नाले का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है, वहीं पैमाईश की गलत की गयी है तथा नूरबाग के समीप गलत पैमाईश से नाला निर्माण किया गया है। प्रर्दशन करने वालो में मोसीन, रजाहसन, अनवर, जमालू, कल्लू, शहजाद, बब्बू, यासीन, अफसार, रजाक, आशू फाजिल आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक व पिलाना के कालेज में पूजा पंवार बनी एक दिन को प्रधानाचार्या

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मिशन शक्ति अभियान के तहत तहत पांचवें चरण में पिलाना गांव में स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका पूजा पंवार को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का दायित्व सौंपा गया, वहीं कालेज की छात्रा कु प्रियंका को उप प्रधानाचार्या नियुक्त किया गया। प्रधानाचार्या की भूमिका में पूजा पंवार ने प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों और छात्राओं को संबोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण की महत्ता पर बल दिया। बताया कि, समाज में लैंगिक समानता के बिना प्रगति असंभव है, और इस दिशा में महिलाओं को नेतृत्व के अवसर प्रदान करना अत्यावश्यक है। प्रधानाचार्या पूजा पंवार ने आत्मनिर्भरता व महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के महत्व पर भी चर्चा की। इस दौरान प्रार्थना सभा में छात्राओं ने प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।    जिसमें लैंगिक समानता पर विशेष ध्यान दिया गया। नाटक के माध्यम से छात्राओं ने समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता को उजागर करते हुए इसके समाधान के प्रति जागरूकता फैलाई। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस सप्ताह को 'शक्ति सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान नारी नेतृत्व और सशक्तिकरण पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को विद्यालय की अध्यापिका राधापाल को प्रधानाचार्या बनाया जाएगा, जबकि रोशनगढ़ की निवासी खुशी, पुत्री प्रवीण को भी विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया जाएगा।आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। गणित के सहायक अध्यापक अमित कुमार और कंप्यूटर विज्ञान के सहायक अध्यापक रोहित ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

आरबीआई द्वारा नीतिगत दर के रुख में बदलाव एक बड़ा सकारात्मक कदम है: एसोचैम

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा को "यथार्थवादी और व्यावहारिक" बताते हुए, एसोचैम ने कहा कि समायोजन वापस लेने से 'तटस्थ' रुख में बदलाव ने अगली कुछ तिमाहियों में ब्याज दरों में गिरावट का संकेत दिया है, भले ही मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रेपो दरों को फिलहाल 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा, "समायोजन वापस लेने से 'तटस्थ' रुख में बदलाव को एक सकारात्मक विकास के रूप में देखा जाना चाहिए, जो आरबीआई की लचीली मौद्रिक नीति की ओर इशारा करता है, जो घरेलू और वैश्विक घटनाओं से प्रेरित होगी।" उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के चार प्रतिशत से नीचे आने तथा चालू त्योहारी सीजन में उपभोक्ता मांग में और तेजी आने के मद्देनजर घरेलू आर्थिक परिदृश्य आशाजनक दिख रहा है, लेकिन भू-राजनीतिक घटनाओं पर नजर रखने की जरूरत है, जैसा कि आरबीआई ने मौद्रिक नीति वक्तव्य में सही कहा है।    सूद ने कहा कि एसोचैम वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.2 प्रतिशत की अनुमानित समग्र जीडीपी वृद्धि के संबंध में केंद्रीय बैंक के आशावादी आकलन से सहमत है, जो कृषि में बेहतर संभावनाओं तथा ग्रामीण मांग में तेजी के कारण है। ''ट्रैक्टर तथा दोपहिया वाहनों की बिक्री तथा एफएमसीजी क्षेत्र जैसे कुछ उच्च आवृत्ति आंकड़ों में ग्रामीण मांग में सुधार के संकेत पहले से ही दिखाई दे रहे हैं।'' एसोचैम महासचिव ने कहा कि मुद्रास्फीति के आंकड़ों को चार प्रतिशत के लक्ष्य के अनुरूप लाने पर आरबीआई का स्पष्ट ध्यान दीर्घकालिक विकास के लिए अच्छा संकेत है। ''यह दृष्टिकोण सुनिश्चित करेगा कि भारत की कहानी लंबे समय तक मजबूत बनी रहे।'' उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक गतिशीलता की चुनौतियों के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था ने लचीलापन दिखाया है, जैसा कि ऋण नीति वक्तव्य से पता चलता है। "इससे हमारे निर्यात में मदद मिलेगी और सीमा पार निवेश माहौल को बढ़ावा मिलेगा, हालांकि घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रखना समझदारी है।"   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 9, 2024

बडे व प्रसिद्ध ब्रांड से मिलते नाम वाली पानी की 2700 बोतलें एक गोदाम से जब्त

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रसिद्ध कंपनी के मिलते जुलते नाम से पेयजल के धंधे सहित मिलावटी सामान रोकने के अभियान के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली बड़ी सफलता। की गई 2700 पानी की बोतलें जब्त। वहीं पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बागपत कस्बे में नकली पेयजल का बडा जखीरा पकड़ा, जो हरियाणा से सप्लाई हो रहा था। पानी को मौके पर सील कर दिया गया , सहायक खाद्य आयुक्त मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम को पता चला था कि, नगर की न्यू कालोनी में बड़े ब्रांड से मिलते जुलते नाम वाली पानी की बोतलों का बड़ा जखीरा है। की गई कार्रवाई के दौरान सिद्ध बली ट्रेडर्स के गोदाम पर की गई।    छापेमारी में 2700 पानी की बोतलें जब्त की गई तथा पानी का सैंपल भी लिया गया। खाद्य विभाग को गोदाम मालिक पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी या कंपनी से प्राप्त कोई बिल भी भी नहीं दिखा सके। फिर भी पता चला है कि, यह पानी की बोतलें हरियाणा से सप्लाई करने आते थे, लेकिन पिछले तीन- चार दिन से सप्लाई भी नहीं हो रही है। दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनपद के लोगों से आह्वान किया है कि, किसी भी खाद्य सामग्री में कोई भी आपत्ति है, तो वह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को तत्काल सूचित करें, खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी तथा तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024