State

डॉ सुभाष गुर्जर का पैतृक गांव निरोजपुर गुर्जर में अभूतपूर्व भव्य स्वागत, भावुक हुए रालोद जिलाध्यक्ष

बागपत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे डॉ सुभाष गुर्जर का निरोजपुर गुर्जर में जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ सांसद डॉ राजकुमार सांगवान भी उपस्थित रहे।इस दौरानजैसे ही डॉ गुर्जर गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने फूलों की मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।    रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा जिलाध्यक्ष के रूप में सुभाष गुर्जर की नियुक्ति से अति उत्साहित ग्रामीणों ने कहा, यह स्वागत केवल एक सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि उनके प्रति गांव वालों के अटूट स्नेह और विश्वास का भी प्रमाण है। डॉ सुभाष गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भावुक स्वर में कहा, “मैं अपने गांव के लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं। मेरे लिए यह सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।   आप सबका साथ और आशीर्वाद मुझे और भी मजबूत बनाता है। इस मौके पर सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा, “डॉ सुभाष गुर्जर के जिलाध्यक्ष बनने से जिले में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। हम सब मिलकर क्षेत्र में ऐसे काम करेंगे, जो यहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”गांव के बुजुर्गों ने डॉ गुर्जर को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ की, वहीं युवाओं ने उनके नेतृत्व को सराहा और भविष्य के प्रति उम्मीद जताई।    इस दौरान पूरे गांव में एक उत्सव जैसा माहौल था, जो इस बात का प्रतीक है कि डॉ सुभाष गुर्जर अपने गांव और क्षेत्र के लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं।कार्यक्रम में डॉ कुलदीप उज्ज्वल, डॉ अजय तोमर विधायक, अमित चिकारा, अश्वनी तोमर, ओमबीर तोमर, पहलाद मास्टर, नरेंद्र भाटी, विनोद गुर्जर, नेपाल प्रधान, बिरम सिंह, धूम सिंह, धर्मवीर भगत जी, सुरजी, ओम प्रकाश प्रधान, संदीप प्रधान, सुनील डागर आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी के शव को जिला जेल से ले गए परिजन, गाजियाबाद के पिलखुवा का था आरोपी चांद

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला जेल में बंद बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की बुखार से मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जहां से परिजन शव को अपने गांव पिलखुवा ले गए। बता दें कि, गाजियाबाद के पिलखुवा का चांद मौहम्मद सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी करता था।    दो सप्ताह पहले वह वहां एक बच्ची को दूध के बहाने एक खाली मकान में ले गया था। वहां उसने, उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, लेकिन तभी बंदरों के समूह ने हल्ला बोल दिया था। जिससे वह अपने कुत्सित प्रयास में सफल नही हो पाया था। पुलिस ने तभी उसे गिरफ्तार कर जिला जेल भिजवा दिया था। जेल में 2 दिन पहले उसे बुखार चढ़ा था।    जेल प्रशासन ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया था। हालत खराब होने के कारण वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जेल प्रशासन ने रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया, फिर उसके शव को रविवार शाम उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अपने पैतृक गांव ले गए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

फरार चल रहे दो चोर पकडकर जेल भेजे मारुति वर्कशाप और ट्रांसपोर्टर के आफिस में की थी बडी चोरी

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने तहसील के पास मारुति मोटर वर्कशॉप और ट्रांसपोर्टर आलोक के कार्यालय से लाखों रुपए के उपकरण चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध चाकू भी बरामद किए हैं। कस्बे में तहसील के पास मारुति मोटर वर्कशॉप है। बदमाशों ने गत 6 मार्च की रात्रि में वर्कशॉप से 15 लाख रुपए से अधिक की मशीनें और उपकरण चुराए थे। बदमाश वर्कशॉप में दीवार में कुंबल कर घुसे थे।    तभी बदमाशों ने वहीं पास में ट्रांसपोर्टर आलोक के कार्यालय से भी हजारों रुपए के सामान की चोरी की थी।  वर्कशॉप संचालक मधुर अग्रवाल और ट्रांसपोर्टर आलोक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो बदमाशों को तभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ,जबकि दो बदमाश फरार चले आ रहे थे। उन दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नितिन शामली जिले के भभीसा गांव का और गौतम खेकड़ा का रहने वाला है। रविवार को दोनों का चालान कर दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

मां के जयकारो से गूंजा पद्मावती धाम, आर्यिका सरस्वती माता के सानिध्य में हुए धार्मिक कार्यक्रम

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम जैन मन्दिर में हुए भक्ति आराधना कार्यक्रम में श्रद्धालुओ ने मां पदमावती की पूजा अर्चना की। मनमोहक भक्ति भजनो की धुनों पर श्रद्वालु दिनभर झूमते रहे। कस्बे मे बडागांव मार्ग पर निर्भय एंक्लेव स्थित श्री पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम जैन मन्दिर है।   इसमें रविवार को मां पदमावती की भक्ति आराधना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र के साथ हुआ। श्रद्वालुओ ने मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाकर मां पदमावती की विशेष पूजा अर्चना की। संगीत मंडली हिंमाशु अलंकार ग्रुप, गायक आर्यन व अंकित जैन ने नृत्य के साथ मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। धार्मिक भजनो की धुनों पर श्रद्वालु भाव विभोर हो झूम उठे।    मन्दिर परिसर मां पदमावती के जयकारो से गूंज उठा। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आराधना कार्यक्रम मे शामिल श्रद्धालुओ ने आर्यिका सरस्वती माता जी का आशीर्वाद लिया।  कार्यक्रम मे जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, प्रदीप जैन, अंकुश जैन, विदित जैन, विपिन जैन, अशोक जैन,हिमांशु जैन, संदीप जैन, आशीष जैन, सुनील जैन, विकास जैन, मयंक जैन, अमित जैन आदि श्रद्वालु शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

बसौद की संस्था द्वारा डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को दिया गया "पथ प्रदर्शक सम्मान

बागपत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। देश की आज़ादी के लिए क्रांतिकारी बने गांव बसौद स्थित युवा चेतना समिति ने मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य, शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को "पथ प्रदर्शक सम्मान" से अलंकृत किया। आयोजित कार्यक्रम में युवा चेतना समिति के अध्यक्ष मा सत्तार अहमद व महासचिव समीर अहमद ने शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि।   डॉ राजीव गुप्ता युवाओं के लिए प्रेरणाहैं। समीर अहमद ने कहा कि, डॉ राजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में अनेक विद्यार्थी अपने मुकाम पर पहुंचे हैं। वहीं सम्मानित होने पर डॉ राजीव गुप्ता ने समिति परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि,युवाओं को सही मार्गदर्शन करने में उन्हें आत्मीय सुख मिलता है।इस मौके पर समीर अहमद इदरीश प्रधान, असगर ठेकेदार, शौकत बीडीसी,अब्दुल वहीद नितिन विकास आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

महाराजा अग्रसेन की जयंती की धूम, एक ईंट व एक रुपये के सहयोग की परंपरा महाराजा अग्रसेन की देन

छपरौली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में स्थित श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मन्दिर में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई, जिसमें कस्बे के व्यापारियों ने सांध्यकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जंयती महोत्सव कार्यक्रम मनाया। महोत्सव में समाज को एकजुट करने का आह्वान किया गया। शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ।    इस अवसर पर प्रधान नरेश गुप्ता व आचार्य संदीप गुप्ता ने समाज के लोगों को एकजुट होने व महाराज अग्रसैन के विचारों, सिद्धांतों पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि, महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट और एक रुपए सिद्धांत की घोषणा की थी, जिसके अनुसार नगर में आने वाले हर नए परिवार को नगर में रहने वाले प्रत्येक परिवार की ओर से एक ईंट और एक रुपए दिया जाता था।   इसका मकसद होता था कि, ईंटों से वह घर का निर्माण कर सके और रुपए से अपना व्यापार शुरू कर सके। बताया कि,महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि सभी जाति एवं वर्ग के प्रिय एवं हितैषी थे। इस दौरान समाज के प्रधान नरेश गुप्ता, राकेश, नंदकिशोर गुप्ता,दीपक गुप्ता, रामभरोसे गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश बंसल, मोनू गुप्ता, सुशील गुप्ता, सोनू गुप्ता, निशांत जिंदल, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

ढिकौली में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता, वयोवृद्ध सोहनवीर ढाका ने जीती 400 मीटर बुजुर्ग रेस

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ढिकौली गांव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगता में युवाओं के साथ बुजुर्गो ने भी उत्साह से भाग लिया। वहीं विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ। ढिकौली गांव के एसजीएम डिग्री कालिज के मैदान में रविवार को भूतपूर्व सैनिक नरेश ढाका के सौजन्य से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।    इसमें कबड्डी, दौड़, भाला फेंक आदि खेल हुए। विशेष आयोजन में बुजुर्गो की 400 मीटर दौड हुई, जिसमें 75 वर्षीय सोहनवीर ढाका प्रथम, 80 वर्षीय ओमप्रकाश बडौत द्वितीय और 72 वर्षीय वीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। पिलाना ब्लाक के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। युवाओं की 1600 मीटर दौड़ में नंगलाबड़ी का उज्ज्वल प्रथम, मोनू चिरोडी द्वितीय और हर्ष दिल्ली तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अभिषेक डौला प्रथम, शिवा शर्मा बडागांव द्वितीय, शिवम बडौली तृतीय रहे।   चार गुणा चार सौ रिले में मानु पिलाना प्रथम, मोनू सिरोरा द्वितीय प्रिंस फखरपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में किरणपाल प्रथम, अक्षय ललियाना द्वितीय व विनित ढिकौली तृतीय रहे। इस दौरान कबड्डी का रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिला। विजेताओं को सिल्ड़ देकर सम्मानित किया गया। रेफरी लाल धर्मेन्द्र, कुलदीप, विवेक, सजीव आदि ने संचालन किया। सूरज ढाका, चेतन ढाका, खुशीराम, राजदीप आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

नौ वर्ष बाद बहन के घर से गिरफ्तार हुई हत्यारोपी ईनामी महिला

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में ससुर की हत्या की आरोपी ईनामी पुत्रवधू को पुलिस ने नौ वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कस्बे के मोहल्ला चक्रसैनपुर में वृद्ध किसान श्रीपाल परिवार के साथ रहता था। वर्ष 2015 में घर में सोते समय उसकी हत्या कर दी गई थी। श्रीपाल के बड़े पुत्र सुधीर ने छोटे भाई किरण, उसकी पत्नी प्रभा, पड़ोसी राजपाल और उसके पुत्र अनुज व अमित पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था तथा उनको नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।   पुलिस ने राजपाल, अनुज, अमित और किरण को तभी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी प्रभा फरार हो गई थी। गिरफ्तार न होने पर पुलिस अधीक्षक ने उसे पर इनाम घोषित कर दिया था, फिर भी वह गिरफ्तार नहीं हो पाई थी। नौ वर्ष बाद अब पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि, आरोपी प्रभा घटना के बाद से टीकरी में अपनी बहन के घर छिपकर रह रही थी। सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को उसका चालान किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

रक्तदान शिविर में आए महादानी तथा लोगों को किया जागरुक

बडौत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)।  सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 12 वां रक्तदान शिविर का आयोजन बड़ौत चेरिटेबल ब्लड बैंक में किया गया, जिसमें प्रवीण तोमर ने बताया कि, रक्तदान महादान है तथा रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है, कोई भी कमी शरीर में नहीं आती । डॉ बबीता खोखर ने बताया कि, रक्त को किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है तथा किस तरह से हम यह रक्त किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं। सारथी चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि।   समय समय पर रक्तदान हमारी संस्था सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लगाया जाता हैं, जिससे वह किसी जरूरतमंद के काम आए। इस मौके पर रक्तदान करने वाले महादानियो का हौसला सम्मान व अन्यों को रक्तदान के लिए जागरूक करने में अध्यक्षा वन्दना गुप्ता, डॉ बबीता खोखर, मोनिका, विकास  गुप्ता, अनिल अरोरा, विनीत तोमर, प्रवीण तोमर ,सचिन खोखर, भूपेंद्र दांगी, अँकुज खोखर ,आदित्या भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

बजरंग दल गांवों में निकालेगा वीर हनुमान सुरक्षा यात्रा

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल का कार्यक्रम हुआ, जिसमें देश की एकता व अखंडता के लिए देश विरोधी ताकतों से मुकाबला करने का संकल्प लिया गया। जागरूकता के लिए सनातन को एकजुट करने के लिए गांव-गांव वीर हनुमान सुरक्षा यात्रा निकालने का निर्णय भी लिया गया। यात्राएं 14 अक्टूबर से शुरू होंगी।    कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि, देश विरोधी ताकतें देश के बाहर ही नहींं अंदर भी पनप रही हैं, जो देश की अखंडता के लिए खतरा हैं। इस सोच और आतंकवाद को खत्म करने के लिए हिंदू समाज को जातिवाद से बाहर निकल कर एकजुट करना जरूरी है। इसके लिए 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हर ब्लॉक क्षेत्र और वार्ड में वीर हनुमान हिंदू सुरक्षा यात्रा निकाली जाएंगी।    वहीं युवा हर गांव और वार्ड में हिंदू केंद्र चलाएंगे। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर जगह जगह हो रहे हमलो की भी निंदा की। जिलाध्यक्ष अर्जुन ने युवाओं को संगठित रहने, धर्म और गौ रक्षा करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में  जिला मंत्री वागीश धामा, नगर अध्यक्ष आकाश, नगर मंत्री हिमांशु, ब्लाक उपाध्यक्ष अर्जुन वर्मा, रमन धामा, अकुंर सिंह चौहान आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024