-
○ दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी
○ मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
○ असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर
○ भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल
○ देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
Five reasons why Simaran Kaur as Riddhi Chotwani will be a treat to watch in the new show Jamai No. 1
Mumbai, 13 December 2024 (UTN). Simaran Kaur is seen as Riddhi Chotwani in Prateek Sharma and Parth Shah’s new show Jamai No. 1, produced under their banner Studio LSD. The actress is playing a strong, independent woman who runs her family business and knows how to make her way in a male-dominated world. Here are five reasons why Simaran Kaur as Riddhi Chotwani is a must-watch: *Her love for her mom is one of a kind*: Riddhi loves her mother like anything. The show focuses on the dynamics of a mother-daughter relationship, and she is seen portraying a very different angle to this relationship. *Work is her top priority*: No matter how tough things get, she never sidelines her work. She is busy building a name of her own and has established herself as a strong businesswoman. *She is not just a boss.. she is the boss*: Riddhi doesn’t take no for an answer and knows her way around to get things done. She is the true boss. *Family is everything*: While she loves her mother unconditionally, her family too is everything for her. She loves them to the core despite knowing that they are using her or taking advantage of her. *Her strong demeanour*: Yes, Riddhi is a businesswoman, but the way she carries herself and makes conversation will leave a strong impact on you. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
Drama Unfolds in Jamai No. 1: Neel’s Bold Move Sparks a Wedding Showdown
Mumbai, 13 December 2024 (UTN). The episode begins with Neel coming out from a pond. As he steps out, his phone rings, and it’s his friend on the other end, asking about his whereabouts. Neel explains that he is performing his morning worship dedicated to Lord Shiva. Meanwhile, at the wedding venue, the atmosphere is abuzz with preparations. The priest at the mandap requests the bride to be called. The bride’s mother informs him that they are waiting for, Kanchan Motwani, to arrive. Elsewhere, Kanchan is stuck in traffic, sitting in her car. A beggar approaches her window and asks for money, but instead of giving him alms, she sprays something into his eyes and dismisses him. In the car, Kanchan’s mother initiates a conversation, asking when Riddhi, plans to get married. Kanchan confidently responds that Riddhi will marry only someone truly special. Neel eventually arrives at the wedding venue and approaches the watchman to request parking assistance. Shortly after, he is seen sneaking into Riya’s room—the bride who is about to get married. In another part of the city, workers are staging a protest against Riddhi. As tensions rise, Riddhi steps out of her office to address the situation. Vicky, offers to handle the protestors, but upon seeing the large crowd, he becomes apprehensive. Riddhi remains resolute, asserting that she will not change her stance because of opposition. Despite warnings from her driver about the risks, Riddhi insists on driving herself. She gets into the car, and Vicky reluctantly joins her. Undeterred, Riddhi speeds towards the workers, forcing them to scatter as the car approaches. Back at the wedding, questions arise about whether Riddhi will attend. Kanchan reassures everyone that Riddhi will definitely come, as her mother personally invited her. While driving, Riddhi tells Vicky that she doesn’t believe in the institution of marriage, viewing it as a system where women are often treated like maids. On the other hand, Neil is busy advising Riya. He explains that marriage is a lifelong commitment, a journey of seven lifetimes, and emphasizes the importance of responsibility in making it work. Riya, however, is skeptical, believing that it is too late to fix her situation. At the mandap, Kanchan grows suspicious of the bride, who is veiled. She insists on lifting the veil, only to discover that it is Neil disguised in bridal attire. Shock ripples through the crowd as everyone demands to know where Riya is. Neel firmly cites the laws against forced marriages and reveals that Riya is safe and where she truly needs to be. He further discloses that Riya is in love with someone else. In a dramatic sequence, Riya is shown running away from the mandap, with Neel stepping in to protect her from being forced into an unwanted marriage. Kanchan confronts Neel, asserting that love is not sufficient for a successful marriage; financial stability is equally critical. Unknown to her, Riddhi is standing nearby and overhears Neel’s arguments in favor of love and the sanctity of marriage. Later, in an unexpected turn of events, Riddhi accidentally falls into Neel’s arms, and they share a brief moment of locked eyes. Neel then takes the car keys from Riddhi, stating that he needs the vehicle to reach Riya and ensure her safety. Jamai No. 1 stars Abhishek Malik as Neel Pranjape, Simaran Kaur as Riddhi Chotwani, Papia Sengupta as Kanchan Chotwani, Gaurav Wadhwa as Vicky, Poonam Sirnaik as Nani amongst others Catch all the drama and excitement, Monday to Friday at 10:30 PM, only on Zee TV!Produced by Studio LSD Productions, Jamai No. 1 is more than just a story about a son-in-law; it’s a captivating tale of breaking stereotypes and redefining relationships. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
जिलाधिकारी ने शीत ऋतु के दृष्टिगत अलाव व रैन बसेरों का किया निरीक्षण, बोर्ड पर मोबाइल नंबर गलत होने पर जताई नाराजगी
बागपत,13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज रात्रि में शीत ऋतु के दृष्टिगत गौरीपुर चौराहे पर अलाव, पंचायत घर गौरीपुर में बने रैन बसेरे, महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में अस्थाई रैन बसेरा व नगर पालिका परिषद के बागपत द्वारा जलाए गए अलाव का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरे के सम्बंध में बैनर लगाए जाने के निर्देश दिए और कहा ,रैन बसेरा में मोटी रजाई रखी जाए व रैन बसेरा में रजिस्टर रखा होना चाहिए। इस दौरान रैन बसेरा पर जो बोर्ड लगा था उस पर गलत नंबर लिखा था, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, संबंधित एसडीएम व अधिशासी अधिकारी का बोर्ड पर नाम मोबाइल नम्बर लिखा होना चाहिए व मोटी लकड़ियों का अलाव क्रियाशील रहे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलाव जलाने की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को ठंड से राहत के लिए हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध बिस्तर, कंबल और स्वच्छता का भी निरीक्षण किया व इसे और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रशासन की प्राथमिकता है कि, ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की, वे जरूरतमंद लोगों को अलाव और रैन बसेरे की जानकारी दें, ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी की पहल की सराहना की। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रात्रि में पहुंचकर श्रमिकों को श्रमिकों के हितों में उनकी समाजिक सुरक्षा और रक्षा के दृष्टिगत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में प्रत्येक श्रमिक अपना पंजीकरण अवश्य करा लें, जिससे कि 60 साल बाद उसे पेंशन का लाभ मिल सके । जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि, पाली के निर्माण सामग्री स्थल पर श्रमिकों के हित में श्रम कार्ड बनाए जाने का कल शाम 6 बजे कैंप लगाया जाए। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को 200 कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य दिया। जिलाधिकारी ने कहा श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा दिल्ली एनसीआर में ग्रेप फॉर लागू होने के बाद जितने दिन निर्माण कार्य बंद रहा था और जिन श्रमिकों का पंजीकरण था ,उन्हें प्रति सप्ताह ₹1000 के हिसाब से मानदेय दिया गया है जनपद में 24553 श्रमिक पंजीकरण है। इस अवसर पर एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 13, 2024
17 वर्ष पूर्व शहीद हुए व्यापारियों को किए गए श्रद्धा सुमन अर्पित, व्यापारी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे : अभिमन्यु गुप्ता
बागपत, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। अग्रवाल मंडी टटीरी की अग्रवाल धर्मशाला आयोजित शोक सभा में 10 दिसंबर 2008 की भयानक शाम किशनचंद्र गोयल, संजय गोयल, बृजमोहन गुप्ता व सुमंत गोयल की सरेआम हत्या किए जाने से संपूर्ण प्रदेश के व्यापारियों में भय एवं आक्रोश व्याप्त हो गया था। उस समय व्यापारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए आंदोलन एवं संपूर्ण प्रदेश के व्यापारियों की एकता से तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने तत्कालीन एडीजी बृजलाल को मौके पर संपूर्ण जानकारी लेने भेजा था और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों में से तीन का एक महीने के भीतर भीतर एनकाउंटर कर दिया गया था, जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली थी और सुश्री मायावती व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया था। शहीद हुए चारों व्यापारियों के हृदयविदारक बलिदान से व्यापारियों ने सबक लिया तथा एकजुटता दिखाई। चार व्यापारियों की शहादत दिवस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, व्यापारी एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की।जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा कि, वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों की कमर तोड़ दी है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। शोकसभा में प्रमोद जैन मनोज गुप्ता राजीव गोयल महामंत्री मनोज आर्य सभासद आर्य भूषण आर्य सुरेश जिंदल सतीश जिंदल सलीम ट्रेलर हेमकांत आर्य सुभाष रूहेला डॉ रामलाल डॉ योगेश चौधरी श्रीपाल वर्मा राधेश्याम अग्रवाल मुकेश गोयल कृष्ण कश्यप अंकित गोयल रमेश अमित गुप्ता आशुतोष मित्तल आदि अनेक व्यापारियों ने भाग लिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, एमआईएम ने किया प्रदर्शन, कराई शिकायत दर्ज
बागपत, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। नगर के एक शिक्षक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर देर रात की एक विशेष वर्ग के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट।विरोध में विशेष वर्ग के लोगों ने बागपत कोतवाली सहित डीएम कार्यालय पर शिकायत दर्ज कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की , जिससे भविष्य में कोई ऐसी हरकत न कर सके और जनपद में सौहार्द व भाईचारा बना रह सके। एमआईएम के जिलाध्यक्ष हाफिज मुकर्रम मलिक सहित जिले व नगर कू पदाधिकारियों ने विशेष वर्ग के लोगों के साथ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि, शिक्षक कुलदीप देव शर्मा पुत्र नरेंद्र देव ने पहले भी भड़काऊ पोस्ट की थी। आरोप लगाया कि,वह लोगों को भड़काने का काम करता रहता है। विशेष वर्क के लोगों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर भी उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को और प्रदर्शन भी किया। इसबीच शिक्षक कुलदीप ने सोशल मीडिया फेसबुक पर फिर एक वीडियो प्रसारित की है, जिसमें विशेष वर्ग के लोगों से माफी मांगते हुए बताया कि, रात पार्टी में बैठकर गलती से यह पोस्ट हो गई है ,भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की अपील की है। वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी गई है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
हिंडन एयर पोर्ट पर प्रधानमंत्री के आने की सूचना पर स्थानीय भाजपाई व जनप्रतिनिधि पहुंचे, किया स्वागत
गाजियाबाद, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पर उतरने की सूचना के बाद जन प्रतिनिधियों व भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत सूक्ष्म बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दूसरे विमान से हरियाणा के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि, राजस्थान के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान आज दोपहर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर पहुंचा।प्रधानमंत्री के आगमन की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधियों व भाजपा संगठन के प्रदेश पदाधिकारी हिंडन एयर बेस पर पहुंच गए। इस दौरान प्रधानमंत्री का विमान दोपहर 1:30 बजे हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कैबिनेट मंत्री सुशील शर्मा , सांसद अतुल गर्ग मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी गाजियाबाद सदर विधायक संजीव शर्मा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एमएलसी दिनेश शर्मा जिला अधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी भाजपा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल आदि भी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
बेखबर बना ''वन विभाग अक्रूर जंगल में आधी रात को पेड़ों पर चल रही आरी
मथुरा, 12 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। वृंदावन के अक्रूर जंगल में रात के अंधेरे में कटर से 8- 10 से लोग पेड़ काट रहे हैं। यह क्रम पिछले करीब 3 माह से चल रहा है। इन कटे पेड़ों को ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वृंदावन के अक्रूर गांव के खादर के जंगल से कई लोग देसी और बिलायती बबूल के पेड़ों को कटर से काट रहे हैं। चर्चा है कि इस खेल की जानकारी पुलिस को भी है, पर वह मौन है। अक्रूर गांव निवासी देवी राम व गुड्डी ने बताया कि अक्रूर खादर के जंगल तेजी से पेड़ों को काटा जा रहे है। यहां अधिकतर 10 से 12 लोग कटर मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ आते हैं। कटर से बड़े -बड़े देसी एवं बिलायती बबूल के पेड़ों को काटकर ले जाते हैं। कभी-कभी ये लोग पेड़ काटने के लिए दिन में भी आते हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक महिला ने बताया कि पेड़ काटने के दौरान पुलिसकर्मी भी आते हैं, लेकिन वह कार्रवाई करने के बजाय यहां देखकर लौट जाते हैं। इस संबंध में डीएफओ रजनीकांत मित्तल ने बताया कि अक्रूर खादर में पेड़ काटने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में जांच की जाएगी और पेड़ काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन की देखरेख के लिए सेक्सन ऑफिसर को भी निर्देश दिए गए हैं। रात में गश्त और बढ़ाई जाएगी। मथुरा-रिपोर्टर, (आबिद अली)।
Ujjwal Times News
Dec 12, 2024
पत्नी के सिर पर कुल्हाडी प्रहार कर की हत्या
मथुरा,12 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। थाना हाइवे के अंतर्गत मोतीकुंज कॉलोनी निवासी युवक ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज मायके पक्ष को सूचना दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। बुधवार दोपहर मोतीकुंज निवासी सुनील का अपनी पत्नी आरती (26) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर सुनील पत्नी से मारपीट करने लगा। पत्नी द्वारा विरोध करने पर आक्रोशित सुनील ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये। उसकी चीखपुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरती खून से लथपथ पड़ी थी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना हाइवे पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच आरती को तत्काल उपचार को अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मायके वालों को सूचना दे दी है। मथुरा-रिपोर्टर, (आबिद अली)।
Ujjwal Times News
Dec 12, 2024
कैंटीन र्क्लक के पिता-मां और चचेरा भाई गिरफ्तार
मथुरा, 12 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। सीएसडी कैंटीन के खाते से दो करोड़ से अधिक की रकम को अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर करने के आरोप में फरार चल रहे कैंटीन क्लर्क के माता-पिता और चचेरे भाई को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विवेचना के दौरान मां सीसीटीवी में ज्वैलरी खरीदने, वहीं पिता और चचेरा भाई मुख्य आरोपी द्वारा खरीदे गये प्लॉट में गवाह बने थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी मुख्य आरोपी फरार है। बताते चलें कि थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित सीएसडी कैंटीन के क्लर्क नायक दीपक कुमार, निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर, रोहतक ने धोखाधड़ी कर आर्मी कैंटीन के खाता से दो करोड़ पांच लाख, 26 हजार 762 रुपये अपने व अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिये थे। इसकी रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करायी गई। शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी दीपक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीमें मुख्य आरोपी दीपक की तलाश के साथ ही खाते से निकाली गयी रकम के बारे में भी जानकारी करने में जुटी हैं। पुलिस ने अभी तक की विवेचना के दौरान पाया कि मुख्य आरोपी दीपक ने हाल ही में एक क्रेटा कार, एक प्लॉट और लाखों रुपये का सोना खरीदा है। तभी से पुलिस टीम इस मामले की भी जांच में जुटी हुई थीं। सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने बताया अब तक की विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी दीपक ने मथुरा-रोहतक में 49 लाख रुपये का सोना खरीदा था। पुलिस टीमों द्वारा खंगाले सीसीटीवी में आरोपी की मां रोहतक और मथुरा स्थित ज्वैलर्स के यहां से करीब 49 करोड़ का सोना खरीदते नजर आयीं, वहीं दूसरी ओर आरोपी दीपक द्वारा रोहतक में खरीदे गये प्लॉट में उसके पिता व चचेरा भाई गवाह बना है। पुलिस टीम ने बुधवार को तीनों आरोपियों को जेल के समीप बने शौचालय के समीप से गिरफ्तार कर लिया। वे जेल में बंद आरोपी दीपक की पत्नी से मुलाकात करने आये थे। अभी भी पुलिस मुख्य आरोपी की संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है। पुलिस की टीमें सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस मुख्य आरोपी की संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है। मथुरा-रिपोर्टर, (आबिद अली)।
admin
Dec 12, 2024
जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने पेश होकर बेटे ने अपनी मां के जिंदा होने के सबूत पेश किए लेकिन : पुलिस ने नही माना
मथुरा, 12 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। एक ही दिन पहले की बात है, जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने पेश होकर बेटे ने अपनी मां के जिंदा होने के सबूत पेश किए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने के आदेश भी दिए, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित बेटे अपनी 95 साल की वृद्ध मां को व्हील चेयर पर बैठाकर एसपी दफ्तर पहुंचे लेकिन सुनवाई के नाम पर नतीजा शिफर रहा। गौरतलब है कि यह मामला मांट तहसील के गांव सुरीर कला का है। जहां पीड़िता विद्यादेवी की चल-अचल संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत 18 मार्च 1975 को उनके पिता निद्धा सिंह ने की थी। उनके कोई पुत्र नहीं था और उनकी संपत्ति पर खानदानी भाई गुंडागर्दी के बल पर कब्जा करना चाहते थे। निद्धा सिंह की मृत्यु 16 सितंबर 76 को हो गई। पिता ने मृत्यु से पूर्व अपनी कृषि भूमि विद्या देवी के नाम कर दी। भू-भिलेखों में नामदर्ज होने के बाद पीड़िता के खानदानी भाई ने मांट तहसील में हिस्से के लिए मुकदमा दायर किया। जिसे तहसीलदार ने 27 जून 1977 को रजिस्टर्ड वसीयत के आधार पर खारिज करते हुए पीड़िता के नाम जमीन का नामांतरण करने के आदेश दे दिए। 1977 से 1985 तक लगातार तहसीलदार से राजस्व परिषद लखनऊ तक पांच बार भी वह मुकदमा जीत गईं और छठवीं बार 6 जून 2023 को अपर आयुक्त के न्यायालय से भी उसके पक्ष में आदेश हुए। 19 मई 96 को निद्धा सिंह के नाम से कूट रचित दस्तावेज तैयार किए गए। इसी दौरान उनकी मां विद्या देवी को मृत घोषित दिखा दिया। लगभग 23 वर्ष से अपनी मां के जिंदा होने के सबूत लेकर विद्या देवी के बेटे भटक रहे हैं। मंगलवार को ही विद्यादेवी के बेटे सुनील सोलंकी और दिनेश सोलंकी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान के समक्ष अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें यह कहकर आश्वस्त किया कि उनकी प्राथमिकी दर्ज हो जाएगी। उनके बेटे सुनील सोलंकी ने बताया कि बुधवार को मां को व्हील चेयर पर लेकर वह एसपी सुरक्षा बजरंगबली के यहां पहुंचे लेकिन उनकी प्राथमिकी दर्ज कराना तो दूर, उनकी और मां विद्यादेवी की बात भी नहीं सुनी गई। वहां से जवाब मिला कि मामला राजस्य विभाग का है। पुलिस इसमें कुछ नहीं कर सकती। मथुरा-रिपोर्टर, (आबिद अली)।
admin
Dec 12, 2024