-
○ दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी
○ मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
○ असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर
○ भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल
○ देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
शिक्षा विकसित राष्ट्र बनने की कुंजी: अतिशी
नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। आईपी यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली समारोह के समापन समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "अधिकांश प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ या शीर्ष रैंक वाले अधिकारी भारतीय हैं। भारतीय दुनिया भर में और जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल हैं। शिक्षा उन सभी देशों के लिए शीर्ष प्राथमिकता रही है जो विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आते हैं। एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए भारत को शिक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। दिल्ली सरकार अपने बजट का 25% से अधिक शिक्षा पर खर्च करती है। पिछले साल 2000 से अधिक सरकारी स्कूल के छात्रों ने जेईई और नीट क्लियर किया और वे निजी स्कूलों के बराबर या उससे भी बेहतर हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी के रजत जयंती समारोह और इसके स्थापना दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह में यह बात कही। विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो (डॉ) महेश वर्मा ने बताया कि कैसे विश्वविद्यालय ने कश्मीरी गेट में 7 विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ स्टडीज और 13 संबद्ध संस्थानों के साथ एक मामूली शुरुआत की थी।अपने अस्तित्व के 25 वर्षों में विश्वविद्यालय ने 40 विषयों में 190 अकादमिक कार्यक्रमों, 11,000 प्रकाशनों, 1.13 लाख से अधिक छात्रों, 18 स्कूलों और 110 संबद्ध संस्थानों से अपनी क्षितिज का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिला सम्मान योजना, जो महिलाओं को वित्तीय सहायता और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता के लिए समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से एक कल्याणकारी योजना है, विश्वविद्यालय की एकल लड़की बाल योजना के साथ मेल खाती है।साथ ही, छात्रों को 50,000 रुपये की सीड मनी प्रदान करने वाली बिजनेस ब्लास्टर्स योजना विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए इंक्यूबेशन फंड के साथ सिंक्रनाइज़ करती है जो अभी चल रहे 75 स्टार्टअप को आगे ले जाने में मदद कर रही है। अतिशी ने नए बनाए गए एम्फीथिएटर, स्वास्थ्य केंद्र और अतिथि गृह का दौरा किया। उन्होंने परिसर में स्थापित आर्ट वर्क और हुनर हाट की सराहना की। लंबे समय तक सेवा करने वाले कर्मचारियों और संकाय सदस्यों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर आईपीयू पर एक फिल्म भी रिलीज़ की गई। दो दिनों के इस समारोह में यूनिवर्सिटी एवं सम्बद्ध इन्स्टिटूट के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Dec 14, 2024
फसल अवशेष प्रबन्धन योजनान्तर्गत किसानों को जागरूक किया
हरदोई,14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। विकास खण्ड-बाावन के ग्राम मझरेटा में फसल अवशेष प्रबन्धन योजनान्तर्गत ग्राम स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फसल अवशेषों को भूमि में दबाकर मृदा स्वास्थय को सुधारना है। इस अवसार पर कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई के वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. डीबी सिंह ने बताया कि निरन्ता धान-गेहू के फसल चक्र को अपनाने से मृदा स्वास्थ्य काफी गिर गया है जिससे भूमि में जीवांश कार्बन की मात्रा आवश्यकता की लगभग 20 प्रतिशत ही रह गई है। भूमि में फसल अवशेष मिलाने से मृदा स्वास्थ्य में सुधार होगा व फसल उत्पादन अच्छा व स्वास्थ्य बर्धक होगा तथा पर्यावरण में सुधार होगा अतः धान की पराली, अनय फसलों के अवशेष को भूमि में हैप्पी सीडर, हैरो आदि से टुकडे कर भूमि में मिलायें ताकि मृदा स्वास्थ्य सुधर सकें व निरन्त्र टिकाउ उत्पादन लिया जा सकें। इस अवसर पर केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डा० एके तिवारी ने बताया कि जल संरक्षण करने, पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने एवं मृदा स्वास्थ्य को सुधारने हेतु तथा नमी संरक्षण हेतु पराली आदि फसल अवशेषों को भूमि में मिलाना आवश्यक है, ताकि जीवांश कार्बन की मात्रा बढाकर अच्छा व गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन लिया जा सकें उन्होंने वेस्ट् डिकम्पोजर का प्रयोग कर फसल अवशेष शीघ्र सडाने की सलाह दी तथा प्रत्येक वर्ष हरी खाद् के रूप में गेहें की कटाई के बाद कैंचा की बुवाई सलाह दी ताकि मृदा स्वास्थ्य सुधर सकें। कार्यक्रम में लगभाग 50 अधिक कृषक महिला एवं पुरूष ने प्रतिभाग किया। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Lavakush Singh
Dec 14, 2024
हरदोई पहुंचीं मंडलायुक्त रौशन जैकब, विभागों की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश
हरदोई,14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। विवेकानंद सभागार में मण्डलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं की प्रगति बढ़ाई जाये। उन्होंने ख़राब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों से कम प्रगति का कारण पुछा तथा निर्देश दिए कि कारणों को दूर किया जाये। योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाये। उन्होंने परिवहन विभाग को राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाये। नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाये। प्रत्येक माह कम से कम एक सप्ताह यातायात जागरूकता का अभियान चलाया जाये। राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाये। निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। 5 वर्ष से पुराने वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाकर पूर्ण किया जाये। जीएसटी विभाग को उन्होंने निर्देश दिए कि कर संग्रह बढ़ाया जाये। पंजीयन जागरूकता अभियान चलाया जाये। सचल दलों को सक्रिय रखा जाये। व्यापारियों से संवाद किया जाये। राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को स्वास्थ्य विभाग में चल रहे निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों की स्कूलों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। निर्माणाधीन कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों के निर्माण में समय सीमा व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। धान क्रय की समीक्षा में उन्होंने कहा कि धान क्रय के साथ उठान भी नियमित रूप से कराया जाये। सभी क्रय केंद्रों को लगातार क्रियाशील रखा जाये। भुगतान में देरी न की जाये। क्रय व भुगतान की नियमित समीक्षा की जाये। खनन विभाग को निर्देश दिए कि वसूली की प्रगति बढ़ाई जाये। प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई की जाये। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि नव निर्माण कार्य में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। दिव्यांग कल्याण विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि उपकरणों की खरीद जल्द की जाये। टेंडरिंग की प्रक्रिया तेजी से करायी जाये। हाउसिंग विभाग को निर्देश दिए कि मैप अप्रूवल में देरी न की जाये। प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज को आईपीडी भवन जल्द क्रियाशील करने के निर्देश दिए। नर्सिंग कॉलेज का निर्माण तेजी से कराया जाये। पर्यटन निगम को निर्देश दिए कि मल्लावां के सुनासी नाथ मदिर में चल रहा निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाये। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि पंचायत घरों में बने सीएससी की क्रियाशीलता को बढ़ाया जाये। मंडी सचिव को निर्देश दिए कि फल व सब्जी मंडी में चहारदीवारी का निर्माण कराया जाये। यूपीपीसीएल को आयुष हॉस्पिटल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी विभागों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ ससमय निस्तारण कराया जाये। उद्योग विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि उद्योग की स्थापना के लिए भूमि सम्बन्धी मामलों का जल्द निस्तारण किया जाये। मंडलायुक्त ने जनपद की जन सुनवाई की प्रणाली की सराहना की। इस प्रणाली के कारण आईजीआरएस शिकायतों की लगातार कमी पर उन्होंने जिलाधिकारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में समय सीमा व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। निर्माण की लगातार निगरानी की जाये। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त के के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी विरा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Lavakush Singh
Dec 14, 2024
छात्राओं को सुरक्षा व आत्मरक्षा के गुर सिखा पुलिस कर रही जागरूक
हरदोई, 14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। शासन की मंशा व डीएम मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में आज टड़ियावां थाना इलाके के विभिन्न कॉलेजों में जाकर स्थानीय पुलिस ने सरकार के मिशन शक्ति फेस 5 के तहत स्कूली छात्राओं को सुरक्षा व आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति अभियान फेस 5 का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना और उन्हें अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है। महिला सुरक्षा विशेष दल की एसआई पूजा चौधरी ने छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में जागरूक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों में छात्रों को सुरक्षा और आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने छात्राओं को बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए कैसे तैयार रह सकती है और किस प्रकार की स्थिति में पुलिस की मदद लेनी चाहिए और कौन से नंबर मिलाना चाहिए। इसके अलावा उन्हें आत्मरक्षा के तरीके भी सिखाए गए। इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सुझाव को साझा किया। उन्होंने बताया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए कैसे जागरूक हो रही हैं और आस पास के लोगों को कैसे जागरूक कर रही हैं। एसआई पूजा चौधरी के द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज टड़ियावां, कस्तूरबा गांधी पब्लिक स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय व अनिल पब्लिक स्कूल समेत कई विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Lavakush Singh
Dec 14, 2024
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को उनके वैश्विक प्रशंसकों से असीमित प्यार मिलने के बाद प्रशंसक शांत नहीं रह सकते, वीडियो देखें!
मुंबई, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन उर्वशी रौतेला को सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री और वैश्विक कलाकार के रूप में जाना जाता है। सभी प्लेटफार्मों पर 100 मिलियन से अधिक के चौंका देने वाले सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्तियों में से एक हैं। उनकी अपार लोकप्रियता ने उन्हें इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में जगह दिलाई है, जहाँ वह सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। बॉलीवुड और वैश्विक मंच दोनों पर उर्वशी का उल्लेखनीय प्रभाव दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है। उर्वशी रौतेला भारतीय मनोरंजन उद्योग की उन बहुत कम अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें भारतीय मनोरंजन उद्योग में, विशेष रूप से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले ही दुनिया भर से अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों का प्यार मिलना शुरू हो गया था। आधिकारिक तौर पर एक अभिनेत्री बनने से पहले वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद, उर्वशी ने हमेशा अपने साथ प्रशंसकों का एक पूल रखा है जिन्होंने कभी भी बिना शर्त उनका समर्थन करना बंद नहीं किया है। वास्तव में, पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने जो अद्भुत और अविश्वसनीय काम किया है, उसके लिए धन्यवाद, वह प्यार केवल बढ़ा है और कई गुना बढ़ गया है। आज, उर्वशी रौतेला ने अपनी विश्वसनीयता अर्जित की है जो उन्हें स्क्रीन पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली और सबसे अधिक मांग वाली अभिनेत्री बनाती है। न केवल हिंदी मनोरंजन उद्योग में, वह एक साथ दक्षिण क्षेत्रीय क्षेत्र में भी पर्दे पर एक प्रमुख रानी के रूप में काम कर रही हैं, एक ऐसी उपलब्धि जो अतीत में दिग्गज श्रीदेवी के अलावा कोई अन्य अभिनेत्री सफलतापूर्वक करने में कामयाब नहीं हुई है। वह एक तेज-तर्रार और सफल धाविका है और किसी भी कीमत पर वह जो चाहती है उसे प्राप्त करने में विश्वास करती है और यह उसकी अदम्य भावना है जिसने निश्चित रूप से आज उसकी अंतर्राष्ट्रीय सफलता के सबसे बड़े कारण के रूप में योगदान दिया है। दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की निश्चित रूप से सभी सही कारणों से भारत का गौरव है और जब भी उसे भारत से बाहर यात्रा करते देखा जाता है, तो विदेशों में रहने वाले उसके भारतीय प्रशंसकों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों को सचमुच झटका लगता है। खैर, कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ और उर्वशी, दयालु और विनम्र व्यक्तित्व होने के नाते, अपने अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए धन्यवाद के संकेत के रूप में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा करने का फैसला किया। सफलता और प्रशंसा के स्तर को देखते हुए, यहां तक कि उनके भारतीय प्रशंसकों ने भी प्रशंसा के हर हिस्से को पसंद किया, जिसके कारण उन्होंने टिप्पणी लिखी, "इसे उर्वशियों की शक्ति कहा जाता है"..., "दत्ज़ अवास्तविक रानी आभा"..., "यह वही है जो हमारी रानी ने अर्जित किया है... अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों से बहुत प्यार"... और बहुत कुछ। अभिनेत्री को अपने उत्तम दर्जे के अल्ट्रा-लक्जरी लाल परिधान में वास्तव में ड्रॉप-डेड भव्य दिखते हुए देखा जाता है और अगर कोई वास्तविक सुंदरता की प्रशंसा करना चाहता है, तो अबू धाबी निश्चित रूप से ऐसा करने के लिए जगह थी। नीचे दिए गए मनमोहक और प्रशंसक उन्माद वीडियो को देखें जो निश्चित रूप से आपको उर्वशी रौतेला और एक भारतीय के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता पर गर्व महसूस कराएगा। काम के मोर्चे पर, उर्वशी रौतेला वर्तमान में नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ 'एनबीके 109' उर्फ 'डाकू महाराज', कमल हासन और शंकर के साथ 'इंडियन 2', आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर' और कई अन्य जैसी अपनी आगामी परियोजनाओं को देख रही हैं। वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आने वाली फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स की रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं भी हैं। इन सबके अलावा उर्वशी रौतेला एक अंतर्राष्ट्रीय संगीत वीडियो में भी दिखाई देंगी और अभिनेत्री आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी। इसके साथ ही, उनका जेसन डेरुलो के साथ एक बहुत ही खास संगीत वीडियो भी है और बहुत कुछ। हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
वेदिका कुमार ने अपनी नवीनतम तस्वीरों में मालदीव पर तूफान ला दिया, वर्ष की अपनी 5 वीं फिल्म 'फियर' की रिलीज से पहले एक अच्छी छुट्टी का आनंद लिया
मुंबई, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। वेदिका कुमार भारतीय मनोरंजन उद्योग में सबसे आकर्षक और भव्य सुंदरियों में से एक हैं और कहने की जरूरत नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों में उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों ने उन्हें ग्लिट्ज और ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने में मदद की है। पिछले कुछ साल अभिनेत्री के लिए पेशेवर रूप से काफी शानदार रहे हैं और अगर विशेष रूप से 2024 की बात करें, तो उनकी पहले से ही 4 दिलचस्प फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों ने पसंद किया है। 2024 की सभी चार रिलीज़ 2023 में शूट की गई थीं और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह साल दर साल अविश्वसनीय रूप से व्यस्त रही हैं। गजाना, पेट्टा रैप, यक्षिनी और रज़ाकार इस साल उनकी कुछ अन्य सफल फिल्में थीं और अब, वह 'फियर' नामक वर्ष की अपनी 5वीं रिलीज़ का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म 14 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी वेदिका प्रशंसक इसके लिए बहुत उत्साहित हैं। साल में 5 फिल्में रिलीज होना निश्चित रूप से कोई आसान काम नहीं है और यह निश्चित रूप से उस तरह की कड़ी मेहनत और प्रयासों को दर्शाता है जो उन्होंने अपने काम में लगाए थे। इसलिए, यह स्वाभाविक है कि बीच-बीच में, जब उसके पास आराम करने और कायाकल्प करने के लिए थोड़ी सी खिड़की होगी, तो वह सबसे अच्छे तरीके से ऐसा ही करेगी। खैर, ठीक यही वह साल की अपनी 5 वीं फिल्म 'फियर' की रिलीज़ से पहले मालदीव में करती हुई दिखाई देती है। अपनी अविश्वसनीय फिटनेस और समुद्र तट के शरीर को पूर्णता के साथ दिखाते हुए, वेदिका एक सपने की तरह दिखती है क्योंकि वह अपनी नवीनतम बिकिनी तस्वीरों में अंतिम दिवा की तरह अपने घुमावदार मिड्रिफ और सुंदर गहरी नाभि को फ्लेक्स करती है, और अच्छी तरह से देखते हुए, सभी महिलाएं निश्चित रूप से सही 'बीच बॉडी' के लिए प्रेरित हो रही हैं। अगले साल के लिए अपनी हलचल शुरू करने से पहले वह हर ब्रेक की हकदार है और ठीक है, तस्वीरें वास्तव में खुश वाइब्स के बारे में हैं। तस्वीरों को देखें और हम शर्त लगाते हैं कि आप उन सभी को पसंद करेंगे काम के मोर्चे पर, वेदिका कुमार वर्तमान में 2024 की अपनी 5वीं रिलीज़ 'फियर' के लिए कमर कस रही हैं और इसके साथ ही, उनके पास कुछ अन्य दिलचस्प काम भी हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणाएं जल्द ही आदर्श समयसीमा के अनुसार होंगी। अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Dec 13, 2024
देखेंः आध्यात्मिक गुरु उर्वशी रौतेला के घर के सामने उनकी प्रशंसा करने के लिए आते हैं, क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए देखे गए!
मुंबई, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन उर्वशी रौतेला को सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री और वैश्विक कलाकार के रूप में जाना जाता है। सभी प्लेटफार्मों पर 100 मिलियन से अधिक के चौंका देने वाले सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्तियों में से एक हैं। उनकी अपार लोकप्रियता ने उन्हें इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में जगह दिलाई है, जहाँ वह सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। बॉलीवुड और वैश्विक मंच दोनों पर उर्वशी का उल्लेखनीय प्रभाव दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है। एक कलाकार के रूप में, उर्वशी रौतेला को सभी प्यार और सम्मान करते हैं और इसमें निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। दिवा निश्चित रूप से विभिन्न अवसरों पर वैश्विक स्तर पर देश को गौरवान्वित करने में कामयाब रही हैं और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह अपने रास्ते में आने वाली हर प्रशंसा और सम्मान की हकदार हैं। उर्वशी देश की सबसे विनम्र और मूल महिला सुपरस्टार में से एक होने के नाते, प्रशंसक हमेशा उनके प्रति एक कम्फर्ट जोन विकसित करते हैं क्योंकि वह हमेशा एक इंसान के रूप में बहुत डाउन-टू-अर्थ और सुलभ होती हैं। अतीत में भी विभिन्न अवसरों पर, दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की की मुंबई में अपने घर के बाहर कुछ दिलचस्प और आकर्षक प्रशंसक मुलाकातें हुई हैं। हालाँकि, अभी हमने जो फैन एनकाउंटर देखा है, वह उन सभी में सबसे दिलचस्प होना चाहिए। मुंबई में उर्वशी रौतेला के 'स्वर्ग के निवास' के बाहर एक धार्मिक गुरु को देखा गया और उन्हें अभिनेता की प्रशंसा और असीमित प्रशंसा करते हुए देखा गया। न केवल पर्दे पर उनके अच्छे और विश्वसनीय काम के लिए, धार्मिक गुरु को उर्वशी रौतेला और क्रिकेट के लिए उनके कभी न खत्म होने वाले प्यार के बारे में बात करते हुए भी देखा गया। उर्वशी रौतेला के विभिन्न अवसरों पर टीम इंडिया का समर्थन करने से लेकर ऋषभ पंत के बारे में बातचीत करने तक, हमें इस धार्मिक गुरु को सचमुच हर चीज के बारे में बात करते हुए देखने को मिलता है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इस तरह के मीठे, मसालेदार और आकर्षक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होना पड़ता है। नीचे दिए गए वीडियो को देखें और हम शर्त लगाते हैं कि आपको यह वास्तव में पसंद आएगा काम के मोर्चे पर, उर्वशी रौतेला वर्तमान में नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ 'एनबीके 109' उर्फ 'डाकू महाराज', कमल हासन और शंकर के साथ 'इंडियन 2', आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर' और कई अन्य जैसी अपनी आगामी परियोजनाओं को देख रही हैं। वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आने वाली फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स की रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं भी हैं। इन सबके अलावा उर्वशी रौतेला एक अंतर्राष्ट्रीय संगीत वीडियो में भी दिखाई देंगी और अभिनेत्री आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी। इसके साथ ही, उनका जेसन डेरुलो के साथ एक बहुत ही खास संगीत वीडियो भी है और बहुत कुछ। हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
राज्यमंत्री के भाई के स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग,फायर कर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
खेकड़ा, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर स्थित एक स्क्रैप गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया। दमकल कर्मियों ने 4 गाडियों को लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खेकड़ा कस्बे में तहसील के पास स्क्रैप गोदाम है। गोदाम में पुरानी गाड़ियों का कटान होता है। गोदाम में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां मौजूद मजदूरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग किन कारणो से लगी और आग में कितना नुकसान हुआ,इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान आग लगने से फैक्ट्री में काम करने वाले सभी श्रमिक समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए ,जिससे कोई जनहानि होने से बच गई। फैक्ट्री के भीतर पुरानी कारों का मलबा व चमडे के टायर आदि ज्वलनशील सामग्री होने के कारण हर समय आग का खतरा बना रहता है। दो माह पूर्व भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी। स्क्रैप फैक्ट्री को चलाने वाले प्रदेश सरकार में मंत्री केपी मलिक के रिश्तेदार बताए जाते हैं। आग से भीषण धुएं से वातावरण को भी प्रदूषित करने का काम किया। दो माह पूर्व भी यहां आग लगी थी। आग की घटनाओं के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी स्क्रैप फैक्ट्री की ओर से नजर फेर लेते हैं, इससे स्थानीय निवासियों में रोष है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 13, 2024
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक
बागपत,13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकओ के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य ,प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को सहज, ईमानदारी पूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष , गुणधर्मिता,पारदर्शिता, शुचितापूर्वक सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद बागपत में पहली बार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है ,जो जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी ।पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कड़े बंदोबस्त जिलाधिकारी के निर्देशन में किए गए हैं । अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सुबह की प्रथम पाली में 8:00 बजे से लेकर 8:45 तक प्रवेश किया जाएगा, जबकि दोपहर की दूसरी पाली में 1 बजे से दोपहर 1:45 तक अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा ,इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा । प्रथम पाली का परीक्षा समय 9:30 से 11:30 तक का है ,जबकि द्वितीय सत्र का समय 2:30 बजे से 4:30 तक का है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंं, जिन पर सभी चाक-चौबंद व्यवस्था के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि, जो कमियां अभी नजर आ रही हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त जाकर किया जाए ,परीक्षाएं कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी । सभी कैमरे सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से संचालित रहे। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि, परीक्षा केंद्रों पर जाकर अवश्य भ्रमण करें परीक्षा से संबंधित जुड़ी हुई व्यवस्थाओं को ध्यान पूर्वक देखें, जो कमी दिखाई दे ,उसे तत्काल पूर्ण करायें । जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सुव्यवस्थित होनी चाहिए।परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा सामग्री की समय पर उपलब्धता और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक को उनके दायित्वों के प्रति जानकारी दी और निर्देशित किया कि अपने दायित्वों को अवश्य पढ़ें, जिससे की परीक्षा के समय किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो। अभ्यर्थी के साथ-साथ परीक्षा कराने वाले की भी परीक्षा ली जाती है । जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि, पीसीएस परीक्षा के समय लाइट प्रभावित नहीं होनी चाहिए, सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था संचालित रहे ,किसी भी तरह के किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या ना आने दी जाए ,सभी परीक्षा केदो का विद्युत विभाग के अधिकारी आवश्यक भ्रमण कर लें। डीआईओएस ने बताया ,जनपद में निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे समस्त सीसीटीवी कैमरे स्टैटिक आईपी के माध्यम से जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय , एडीएम पंकज वर्मा , एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024
महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत के समक्ष जनसुनवाई में आए 20 प्रकरण
बागपत, 13 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने महिला जनसुनवाई नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में की।इस दौरान उनके समक्ष महिला जनसुनवाई के 20 प्रकरण आए ,जिन्हें संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ,किसी भी तरीके का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने बताया कि,इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना था।महिला जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा ,उत्पीड़न व सुरक्षा से संबंधित प्रकरण सामने आए। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं ने अपने व्यक्तिगत, सामाजिक व कानूनी मुद्दों को सामने रखा। वहीं मनीषा अहलावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया। महिला आयोग सदस्या ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महिला आयोग हर संभव प्रयास करेगा, साथ ही सरकार द्वारा उनके हितों के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाओं की संचालित की जा रही हैं, महिलाएं अधिक से अधिक जुड़े और उनका लाभ प्राप्त करें। महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने महिला थाने का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, जो पीड़िता आए ,उसकी रिपोर्ट अवश्य लिखी जाए, उसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए ,रिकार्ड व्यवस्थित रखा जाए। न्याय के लिए व्यक्ति उम्मीद से आता है, उसे न्याय मिलना चाहिए । उन्होंने महिला अस्पताल में कन्या जन्म उत्सव भी मनाया और 10 कन्याओं को उनके जरूरतमंद सामान उपलब्ध कराये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल ,डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ,डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह,जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका,विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी संस्थाएं और महिला संगठन भी मौजूद रहे। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपनी बात रखी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 13, 2024