State

अत्याधुनिक तकनीक ने गंभीर हृदय विफलता से पीड़ित लड़की वायरल हृदय संक्रमण में दूसरा जीवन दिया

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। 11 वर्षीय लड़की सीने में गंभीर दर्द के साथ दो आपात स्थितियों का दौरा करने के बाद हमारे अस्पताल पहुंची। दोनों बा डॉक्टरों ने सोचा कि यह पेट की समस्या है और उसके लिए उसे दवा दी। जब वह हमारे पास आई, तो हमने एक ईसीजी किया और कुछ बहुत चिंताजनक पाया, इसलिए हमने उसे तुरंत भर्ती कराया। शुरू में, वह ठीक लग रही थी, लेकिन एक इकोकार्डियोग्राम से पता चला कि उसका दिल अपनी सामान्य क्षमता के केवल 25% पर काम कर रहा था। इसके तुरंत बाद, उसे गंभीर हृदय ताल असामान्यताएं होने लगीं, इसलिए हमने उसे इसे नियंत्रित करने की कोशिश करने के लिए दवा दी। हमारे प्रयासों के बावजूद, उसकी हालत तेजी से खराब हो रही थी। दोपहर तक, उसका रक्तचाप गिर रहा था, और ऐसा लग रहा था कि उसका दिल धड़कना बंद कर देगा।   एक महत्वपूर्ण निर्णय में, हमने ईसीएमओ की तैयारी करने का फैसला किया, एक ऐसी मशीन जो हृदय और फेफड़ों के काम को संभाल सकती है। इसीएमओ, या एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, उन रोगियों को सहायता प्रदान करता है जिनके दिल और फेफड़ों को आराम करने और ठीक होने की आवश्यकता होती है। उसे ठीक समय पर ईसीएमओ पर रखा गया था, क्योंकि वह दिल की गिरफ्तारी के करीब थी। आश्चर्यजनक रूप से, ईसीएमओ पर सात दिनों के बाद, उसका दिल ठीक हो गया, और वह कुछ दिनों में अपने दिल के सामान्य रूप से काम करने के साथ अस्पताल छोड़ने में सक्षम थी। परीक्षणों से पता चला कि उसे एक वायरल संक्रमण था जिसके कारण उसे दिल की समस्या हुई, जिसे वायरल मायोकार्डिटिस के रूप में जाना जाता है। यह कहानी ई-सीपीआर नामक एक विशेष जीवन रक्षक प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डालती है। ई- सीपीआर, या एक्स्ट्राकोर्पोरियल कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन, एक उन्नत तकनीक है जिसका उपयोग चरम मामलों में किया जाता है जब दिल धड़कना बंद कर देता है।   हम रोमांचित हैं कि हम इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर सकते हैं और उसकी जान बचा सकते हैं। लड़की ने हमें धन्यवाद देने के लिए एक सुंदर पेंटिंग भी बनाई, जो उसके ठीक होने और उसे मिली देखभाल का प्रतीक है। सर गंगा राम अस्पताल में बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मृदुल अग्रवाल ने बताया कि ई-सीपीआर, या एक्स्ट्राकोर्पोरियल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन, एक ऐसी तकनीक है जो गंभीर कार्डियक अरेस्ट के मामलों में जीवन रक्षक सहायता प्रदान करती है। यह अस्थायी रूप से हृदय और फेफड़ों के कार्यों को संभालता है, रक्तचाप और अंग आपूर्ति को बनाए रखने के लिए ऑक्सीजनेशन और रक्त पंप करने में मदद करता है। इससे शरीर को ठीक होने के लिए महत्वपूर्ण समय मिलता है। अत्यधिक आपात स्थिति में जीवन बचाने के लिए यह उन्नत हस्तक्षेप आवश्यक है। यह युवा लड़की शायद ईसीएमओ के समय पर सहयोग के बिना जीवित नहीं रह पाती। गंभीर हृदय विफलता से पीड़ित लड़की को ई-सीपीआर (एक्स्ट्राकोर्पोरियल कार्डियोपल्मोनॉजी रिससिटेशन) द्वारा बचाया गया: हृदय को बचाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार से पूछा'क्या महिला पर हाथ उठाते हुए नहीं लगा बुरा'

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. हालांकि, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विभव को लेकर कई सख्त टिप्पणियां कीं. उसे 'गुंडा' तक कह दिया. कोर्ट ने कहा कि क्या विभव को एक युवा महिला पर हाथ उठाते हुए शर्म नहीं आई? मामले पर अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.   शीर्ष अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई कर रही थी. स्वाति मालीवाल से 13 मई को कथित तौर पर मारपीट हुई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई इस घटना का आरोपी उनका निजी सचिव रहा विभव कुमार है. 18 मई को विभव को गिरफ्तार किया गया. 12 जुलाई को हाई कोर्ट ने विभव की जमानत याचिका खारिज की. अब वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है.   *हाथ उठाते आरोपी को शर्म नहीं आई: कोर्ट* सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने कई कड़े सवाल कर दिए. विभव के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से बेंच ने पूछा, "आरोपी सीएम के घर पर किस हैसियत से मौजूद था? उसे निजी सचिव पद से हटाया जा चुका था. फिर वह सीएम के घर पर कर क्या रहा था?   इस तरह के 'गुंडे' का सीएम आवास पर क्या काम है? सीएम आवास कोई निजी मकान नहीं है." जजों ने कहा कि कोर्ट जघन्य अपराध के मामलों में भी ज़मानत देता है. लेकिन हर मामला अलग होता है. इस मामले में नैतिकता का पहलू जुड़ा है. एक युवा महिला की पिटाई हुई है. क्या आरोपी को ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई? यह 'गुंडों जैसी हरकत' थी.   *विभव के खिलाफ बयान देने की किसकी हिम्मत होगी* कोर्ट के कठोर सवालों के बीच अभिषेक मनु सिंघवी ने पूरे मामले को राजनीतिक बताया. उन्होंने कहा कि मालीवाल ने 3 दिन बाद एफआईआर दर्ज करवाई. दिल्ली के एलजी और पुलिस ने विभव के खिलाफ दुर्भावना से काम किया. जजों ने उन्हें रोकते हुए कहा, "हम आपके आंतरिक राजनीतिक विवाद में नहीं पड़ेंगे. हम सिर्फ कानून के हिसाब से चलेंगे."    सिंघवी ने यह दलील भी दी कि विभव के खिलाफ और किसी ने कुछ नहीं कहा. उसके बारे में बेवजह ऐसा कहा जा रहा है कि वह सबूतों और गवाहों पर असर डाल सकता है. इस पर जस्टिस सूर्य कांत ने कहा, "उस घर मे मौजूद किस कर्मचारी की हिम्मत होगी जो विभव के खिलाफ बयान दे." आखिरकार, सिंघवी ने कहा कि विभव 75 दिन से बंद है. यह ऐसा मामला नहीं, जिसमें किसी को इतने समय तक जेल में रखा जाए. अब उसकी ज़मानत हो जानी चाहिए. सिंघवी के अनुरोध पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया.   *दिल्ली पुलिस दायर करेगी चार्जशीट* दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दायर करेगी. तीस हजारी कोर्ट में पुलिस चार्जशीट दायर करेगी. चार्जशीट तकरीबन 250 पन्नो की है. दिल्ली पुलिस दोपहर बाद चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचेगी.    *क्या है पूरा मामला?* दरअसल, मई के महीने में स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनसे मिलने गई थीं. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि उन्हें बुरी तरह से पीटा गया और कपड़े भी फाड़े गए. इसके बाद मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में विभव के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने 18 मई को विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से ही विभव कुमार जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024

आम्रपाली, फजली, लंगड़ा… आम की मिठास में डूबी दिल्ली, भारत आम महोत्सव में लोगों ने उठाए खूब लुत्फ

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। राजधानी दिल्ली में भारत आम महोत्सव का आयोजन किया गया। फलों के राजा आम के शौकीनों के लिए ये खास मौका होता है। कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी द्वारा पिछले 17 वर्षों से आयोजित इस आम महोत्सव में अलग-अलग वैरायटी के आमों की नुमाइश लगती है। बागवानों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों के जरिए उन्हें आमों की पुरानी किस्मों को बरकरार रखने और नई किस्में तैयार करने का मौका मिलता है। बागवान ये भी मानते हैं कि महोत्सव उन्हें बाजार बढ़ाने के लिए बड़ा मंच देता है। उन्हें यहां नए खऱीदार मिलते हैं। सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत सहित अनेक राजनेता, अभिनेता व अनेक देशों के राजनायिक इस आयोजन के साक्षी बने। जिसमें अभिनेत्री भाग्य, नवीन जिंदल, अर्जुन राम मेघवाल एवं रविशंकर प्रसाद आदि शामिल हैं।   *300 तरीके के आम प्रदर्शित किए गए* इस फेस्टिवल की खास बात यह है कि यहां पर एक दो तरह के नहीं बल्कि 300 तरीके के अलग-अलग आम लाए गए हैं. कुछ आम ऐसे हैं, जिन्हें क्रॉस ब्रीड करके बनाया गया है तो कुछ ऐसे आम हैं, जिनके आकार को आप सोच भी नहीं सकते हैं. अब बाजार में तो 4 से 5 तरह के आम ने ही लोगों के दिलों पर राज कर रखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम की 3000 से ज्यादा प्रजातियां होती है, इन्हीं में से कुछ प्रजातियां इस फेस्टिवल का भी हिस्सा बनीं.   *जानें आम महोत्सव की कुछ खास वैरायटी*  इस महोत्सव में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से लाए गए अद्वितीय और स्वादिष्ट आमों की प्रदर्शनी लगी। इस फेस्टिवल में देशभर के अलग-अलग किसानों ने हिस्सा लिया. अलग-अलग राज्यों के आम यहां मौजूद हैं, अब चाहे लखनऊ के मलिहाबाद का दशहरी हो, जिसको गीआई टैग भी मिल गया है या पश्चिम बंगाल का हिमसागर और मालदा तो वहीं उत्तर प्रदेश का लंगड़ा और बिहार का बंबइया आम लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस आम महोत्सव के जरिए छोटे बागवानी करने वाले किसानों को भी काफी फायदा हो रहा है. साथ ही गी टैग मिलने से दशहरे आम आज सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों को भारतीय आम का परिचय दे रहा है.   *आम के अनोखे नाम* यह तो हो गई अलग-अलग प्रजातियां , चलिए आपको कुछ अनोखे नाम के आम के बारे में भी बताते हैं, इस फेस्टिवल में कहीं अंगूरी आम, देसी राजा तो कहीं मल्लिका लोगों के दिलों पर राज करती नजर आई. लेकिन इन सबके बीच एक आम जिसने सुर्खियां बटोर ली उसका नाम है मोदी मैंगो. इस नाम को रखने की वजह बताते हुए लखनऊ से आए दुकानदार कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 सालों में देश को ऊंचाइयों पर पहुंचा है इसलिए उन्होंने भी अपने सबसे बड़े आम का नाम मोदी मैंगो रख दिया।   *अंगूर से पपीते के आकार तक के आम*  इस फेस्टिवल की खास बात यह है कि यहां पर अंगूर के आकार से लेकर पपीते के आकार के भी आम मौजूद हैं, कुछ आम दिखने में करेले जैसे हैं। लगातार 17 वर्षों से आयोजित किए जा रहे इस मैंगो फेस्टिवल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके आयोजक कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी बताते हैं कि पहले कानपुर में मैंगो पार्टी के नाम से इसका आयोजन शुरू किया 2014 में जब केंद्र में भाजपा सरकार बनी तो दिल्ली के पीएसओआई क्लब में बड़े पैमाने पर इसका आयोजन शुरू किया गया लेकिन वहां जगह कम पड़ने लगी तो कंस्टीट्यूशन क्लब में शिफ्ट किया गया वहां से वैस्टर्न कोर्ट होते हुए तालकटोरा स्टेडियम तक पहुंचा। वे बताते हैं कि कानपुर की छोटी सी मैंगो पार्टी से शुरू हुआ यह आयोजन आज देश के नामी मैंगो फेस्टिवल में शुमार हो गया। अब इसमें उत्तर प्रदेश के ही नहीं देश के अनेक राज्यों के किसान अपने आम का प्रदर्शन करते हैं। अवस्थी बताते हैं कि इस मैंगो फेस्टिवल में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के सांसद, विधायक  एवं अनेक वरिष्ठ राजनेता, फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां तथा अनेक देशों के राजनायिक शामिल होते हैं।   इस आयोजन में कंधे से कंधा मिलाकर अपने पिता का साथ देने वाले सचिन अवस्थी बताते हैं कि इस बार मैंगो फेस्टिवल में 107 सांसदों, 15 केंद्रीय मंत्रियों सहित दस देशों के राजदूतों व मशहूर फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत और अनेक फिल्म अभिनेता व अभिनेत्री शामिल हुए। इसके अलावा देश भर से आए हजारों किसानों और आम प्रेमियों ने अनेक प्रजातियों के आमों व उनसे तैयार मैंगो शेक और आईसक्रीम का स्वाद भी लिया। सचिन बताते हैं कि इस मैंगो फेस्टिवल में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से लाए गए अद्वितीय और स्वादिष्ट आमों की प्रदर्शनी लगाई गई. तथा लोगों ने दशहरी, लंगड़ा, अल्फांसो, हापुस, केसर, और कई अन्य किस्मों के आमों का स्वाद लिया. इसके अलावा उन किसानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्य और योगदान से आम उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए नृत्य, संगीत और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन भी किया गया. इसके साथ ही एक गाला डिनर भी आयोजित किया गया जिसमें जिसमें आम से बने विविध व्यंजनों का आनंद लिया. यह डिनर महोत्सव का प्रमुख आकर्षण था, जहां आम प्रेमियों को एक ही स्थान पर अनेक स्वादिष्ट व्यंजन चखने का मौका मिला. इस फेस्टिवल में आमों की विभिन्न वैरायटियों से बना केक भी काटा गया।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024

भाजपा के राज में रोजगार के साधनों को बंद किया गया है

पिंजौर, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव सूरजपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में रोजगार के साधनों को बंद किया गया है। नगर परिषद भी गांव के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कोई बचाव के इंतजाम नहीं किए गए और आज लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं मिल रही हैं। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि लावारिस पशुओं की वजह से हर जगह हादसे हो रहे हैं और इसके साथ ही किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। परंतु पशुओं को हटाने के कोई प्रबंध नहीं है। केवल पशु हटाने के नाम पर पैसा हड़पा जा रहा है।   उन्होंने कहा कि 10 साल में सुखोमाजरी बायपास का तक निर्माण पुरा नही हो पाया हैं। पिंजौर से बद्दी रोड पर फ्लाईओवर के स्लीप रोड सही नही होने से बहुत लंबा जाम लगता है। हर जगह सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। कूड़ा गिराने की कोई व्यवस्था नही है। सुरजपुर से एचएमटी सड़क का बुरा हाल हो चुका है। जनसंपर्क अभियान के दौरान कई नेताओं ने संबोधित किया। विधायक ने कहा कि वर्तमान में बिजली और पानी की किल्लत से विधानसभा में कई क्षेत्र भारी किल्लत झेल रहे हैं। इसके साथ ही किसानों की बिजली भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि रायपुररानी, रायतन क्षेत्र, कालका इत्यादि क्षेत्र से लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं। इस मौके पर पवन कुमारी शर्मा, नरेश मान, रणदीप राजू, जरनैल मानकपुर, राजेश बेनीवाल, गेल्ला, कुलदीप, मलकीत मान, दीपक मान, नीलम बेनीवाल, पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।          हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 3, 2024

पूर्व क्षेत्राधिकारी को याद कर श्रद्धांजलि दी गई

मथुरा, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। नगर की पॉश कॉलोनी राधा वैली में एक शोक सभा आयोजित कर पूर्व क्षेत्राधिकारी स्वर्गीय प्रबल प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयीं। इस मौके पर उनसे जुड़े हुए उनके अनेक जानने वाले और मित्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर संवेदनाएं व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस विभाग में अनेक अधिकारी काम करते हैं लेकिन जो समाज के लिए और समाज के हित में लोगों के लिए बड़े सहायक बनते है उनको लोग याद रखते हैं। ऐसे ही एक मिलनसार,विनम्र और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वालों में एक थे स्वर्गीय प्रबल प्रताप सिंह आज यहां आकर हम लोगों ने उनकी याद तो की ही साथ ही उनके परिवार को ये ढांढस भी बंधाया कि वे अपने आप को कभी भी अकेला ना समझें हम सभी उनके साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।  शोक सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय प्रबल प्रताप सिंह के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित की ओर ईश्वर से उनको अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। साथ ही परिवार को ढाढस बंधाया कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। उल्लेखनीय है की स्वर्गीय प्रबल प्रताप सिंह ने अपने पीछे परिवार में पत्नी के अलावा २ पुत्री और एक पुत्र छोड़ा है। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने बालों में डी एस परमार, किशन चतुर्वेदी,ठा. आर के सिंह यदुवंशी, डॉ राजेश बसेड़ी, शैलेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, विनोद कौशिक, गौरव शर्मा,तिलक वाधवा, नरेंद्र हिंडोल, मनमोहन सिंह, सुनीता सिंह, सुष्मिता सिंह, प्राची सिंह, ट्विंकल आदि लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

Ujjwal Times News

Jul 31, 2024

विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत

पिंजौर, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)।  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला पंचकुला की सभी पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गई है। सीईओ जिला परिषद पंचकुला गगनदीप सिंह व बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप सिंह की अगवाई में पिंजौर ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतो में अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 24 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक लगातार चलेगा। अनिकेत धनखड़ ब्लॉक ऑर्डिनेटर पिंजौर ने बताया कि यह विशेष अभियान गत 24 जुलाई से अगामी 15 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा।    उन्हें बताया कि विशेष अभियान के तहत गांव स्कूलों में रेली प्रभात फेरी निकाली कर पेड़ पौधे लगाएंगे जाएंगे। इसके इलावा पॉलीथिन मुक्त गांव , घर घर कूड़ा उठाने, कूड़ेदान का प्रयोग करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। धनखड़ ने बताया कि इसके साथ-साथ जल संरक्षण के लिए सॉकेट पिट जैविक खाद के लिए कम्पोस्ट पिट बनाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। उन्हें बताया कि यह कोई एक दीन का विषय नहीं है यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। क्योंकि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति पशु पर्यावरण आदि के लिए बहुत जरूरी है। इसको साफ रखना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 31, 2024

एचएमटी की ओर से शिव भक्त कावड़ियों के लिए भव्य शिविर लगाया गया है

पिंजौर, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। पिंजौर एचएमटी मेन गेट के समीप गौरी शंकर मंदिर सनातन धर्म सभा एचएमटी की ओर से शिव भक्त कावड़ियों के लिए भव्य शिविर लगाया गया है। शिविर में हल्का कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा, नरेश मान आदि भी नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। वहीं उन्होंने शिविर में पहुंचे कावड़ियों का भव्य स्वागत किया और भगवान शिव से समस्त पिंजौर कालका क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में सावन का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और भगवान शिव के भक्ति कांवडिये हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करवाते हैं। शर्मा ने कहा की जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है भगवान शिव उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने आने वाले शिवरात्रि पर्व की सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी।  हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 31, 2024

पूजा खेडकर को यूपीएससी ने दिया बड़ा झटका, आईएएस की नौकरी रद्द

नई दिल्ली, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। विवादों में फंसी प्रशिक्षु आईएएएस अधिकारी पूजा खेडकर को बड़ा झटका लगा है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पूजा खेडकर की अस्थाई उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है।   *यूपीएससी ने पहले ही दे दिए थे कार्रवाई के संकेत* आपको बता दें कि यूपीएससी ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए थे। यूपीएससी का कहना था कि अगर पूजा खेडकर पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। यूपीएससी ने भी पूजा खेडकर को इस बारे में कारण बताओ नोटिस जारी किया था।   नोटिस में पूछा गया था कि क्यों न पूजा खेडकर की सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवारी को रद्द किया जाए। यूपीएससी ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी पहचान पहचान पत्र बनवाए। शिकायत में कहा गया है कि खेडकर ने धोखाधड़ी से परीक्षा दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।   *पूजा खेडकर पर क्या हैं आरोप ?* आपको बता दें कि पूजा खेडकर का तबादला पुणे से वाशिम कर दिया गया था। उन्हें अतिरिक्त सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्ति मिली थी। इसके बाद जिलाधिकारी सुहास दिवसे ने वरिष्ठ अधिकारियों को खेडकर के आचरण के बारे में जानकारी दी थी। पूजा खेडकर पर आरोप लगाया गया कि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में उन सुविधाओं की मांग की,  जिनकी वे हकदार नहीं थीं। इसके अलावा उन पर एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने का भी आरोप है। खेडकर पर अपने पद का बेजां दुरुपयोग करने का भी आरोप है। बताया गया है कि पूजा खेडकर ने अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ के प्लेट लगवाई। इस निजी कार में पूजा खेडकर वाशिम की सड़कों पर घूमती नजर आईं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 31, 2024

दिल्ली सरकार की कोचिंग इंस्टीट्यूट रेगुलेशन एक्ट लाने की घोषणा महज एक छलावा

नई दिल्ली, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक पत्रकार वार्ता में कहा है दिल्ली सरकार की कोचिंग इंस्टीट्यूट रेगुलेशन एक्ट लाने की घोषणा महज एक छलावा। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए कहा की यह खेदपूर्ण है की केजरीवाल सरकार आवश्यक गाइडलाइंस ला कर कोचिंग इंस्टीट्यूट समस्या का फौरी समाधान करने के बजाए सुझाव मांगने के खेल में और समाधान प्रक्रिया को ईवेंट बनाने में लग गई है दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की दस साल पूर्व भी यह एक्ट उतना ही आवश्यक था जितना आज है और इसी के साथ दिल्ली को पी.जी. रेगुलेशन एक्ट की भी उतनी ही जरूरत है क्योंकि यह दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए मामले हैं। अन्य राज्यों से पढ़ने के लिए दिल्ली आने वाले छात्र उतने ही असुरक्षित वातावरण में रहने को भी बाध्य हैं जैसे में पढ़ने को।    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की यह खेदपूर्ण है की दस साल तक सोते रहने वाली सरकार आज जब जागी है तो ओचक घोषणाएं करके शनिवार को दिल्ली में सरकारी विभागों की लापरवाही से हुई तीन छात्रों की मौत की जिम्मेदारी जवाबदेही से बचना चाह रही है। जलबोर्ड द्वारा की सीवर सफाई ना होना हो, फायर सर्विस द्वारा बिना बेसमेंट का वास्तविक उपयोग जांचे राव इंस्टीट्यूट भवन को एन.ओ.सी. देना हो, नगर निगम की नालियों पर अतिक्रमण रोकने की विफलता हो, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेसिक स्वास्थ्य निरिक्षण न करना हो सबके लिए आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार एवं नगर निगम हैं।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 में यह प्रस्तावित है की सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट को दिल्ली के वाणिज्यिक क्षेत्रों मे स्थान्तरित किया जाये। काश दिल्ली सरकार समय पर जाग कर इनके स्थानांतरण की प्रक्रिया पर कुछ काम करती तो अब तक कोई स्थाई समाधान निकल सकता था। सुश्री आतिशी जलबोर्ड, फायर सर्विस एवं अर्बन डेवलपमेंट तीनों विभागों की मंत्री हैं और नैतिक रूप से उनकी जिम्मेदारी हैं।   बेहतर होता वह इधर उधर अधिकारियों पर दोषारोपण करने के जिम्मेदारी स्वीकार कर इस्तीफा देतीं। सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार बिना सुरक्षा मानकों के चल रहे इन कोचिंग सेंटरों एवं पी.जी. मामले और छात्रों के प्रति कितनी संवेदनहीन है उसका प्रमाण है की अन्य राज्यों में दुर्घटना होने पर वहाँ भागे जाने वाले मंत्री सुश्री आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज दुर्घटना के 5 दिन बाद भी आज तक ओल्ड राजेन्द्र नगर जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं। सौरभ भारद्वाज के एक पुराने विडिओ को पत्रकार वार्ता में चला कर सचदेवा ने कहा की नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता भारद्वाज कहते थे की हमे नगर निगम सौंपें हम दिल्ली का काया कल्प कर देंगे, आज नगर निगम में "आप" की सत्ता के 20 माह बाद साफ दिखाई रहा है की कैसा काया कल्प हुआ है। इस मानसून में बरसाती पानी 12 जीवन लील चुका है। दिल्ली भाजपा मांग करती है की सबसे पहले दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटरस के लिए अस्थाई सुरक्षा गाइडलाइंस लाये और साथ ही मास्टर प्लान 2041 के प्रस्तावों को समझते हुए कोचिंग सेंटर एवं पी.जी. स्थाई रेगुलेशन एक्ट लाने पर काम करे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 31, 2024

दिल्ली एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए मिलेंगी अनेक सुविधाएं

नई दिल्ली, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। दिल्ली एम्स में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों के लिए जल्दी ही एम्स के आसपास के मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप से एम्स तक पहुंचाने के लिए जल्दी ही इलेक्ट्रिक बस की सुविधा मिलेगी. एम्स के द्वारा जल्दी ही 20 सीटर एसी बस की सुविधा मरीज और उनके तीमारदानों के लिए शुरू की जाएगी, जिससे कि उन्हें एम्स तक पहुंचने के लिए महंगे ऑटो, ई रिक्शा और रिक्शा से निजात दिलाई जा सके. एम्स मीडिया सेल की इंचार्ज प्रोफेसर रीमा दादा ने बताया कि.   यह पहल हमारे निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर एम श्रीनिवास द्वारा एम्स में इलाज के लिए देश के अलग-अलग कोने से आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप से एम्स आने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए की गई है. ऐसी बस की सुविधा शुरू होने के बाद मरीज और उनके तीमारदारों को कम किराए में मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप से ही एम्स के अंदर तक इलेक्ट्रिक एसी बस की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कि यहां तक पहुंचने में उनके समय और पैसे की भी बचत होगी.   इन मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप से मिलेगी बस   उन्होंने बताया कि ऐसी बस की सुविधा एम्स के नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर, साउथ एक्स, ग्रीन पार्क आदि मेट्रो स्टेशनों से शुरू की जाएगी. इसके अलावा नजदीकी बस स्टॉप किदवई नगर, गौतम नगर और भीकाजी कामा प्लेस सहित अन्य कई बस स्टॉप से यह सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि एम्स के निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास के नेतृत्व में तैयार की गई यह एक समग्र योजना सार्वजनिक परिवहन द्वारा संस्थान के भीतर आंतरिक स्थलों तक कनेक्टिविटी को सुलभ बनाएगी. ये 20 सीटर ई बसें आधुनिक सुविधाओं जैसे एयर-कंडीशनिंग, लो फ्लोर और व्हीलचेयर एक्सेस के साथ उपलब्ध होंगी.   अभी आस-पास के मेट्रो स्टेशनों और बस स्टॉप से एम्स के विशाल परिसर के भीतर विभिन्न सुविधाओं तक आने-जाने में मरीजों और उनके तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस सुविधा को लेकर एम्स के निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने कहा कि हम एम्स नई दिल्ली में रोगी अनुभव को हर दिन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह पहल न केवल हमारे रोगियों की परिवहन संबंधी समस्याओं को हल करेगी बल्कि परिसर के भीतर एक विश्वसनीय और सुविधाजनक सवारी भी प्रदान करेगी.   *ई-बस सेवा की मुख्य विशेषताएं*   बेहतर कनेक्टिविटी और सेवाओं से मरीजों को निजी परिवहन का उपयोग करने की आवश्यकता समाप्त होगी. इससे लोग निजी वाहनों का उपयोग कम करेंगे तो वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कुछ कमी आएगी. नियमित सेवा पीक ऑवर्स (सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक) के दौरान हर 10 और 15 मिनट में उपलब्ध होगी. मरीजों की सुविधा के लिए शेल्टर की जानकारी देने के लिए कॉल बटन की सुविधा भी होगी. बेहतर सुरक्षा और लाइव मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस ट्रैकिंग. रियल-टाइम बस ट्रैकिंग और सेवा फीडबैक के लिए मरीज ऐप. लेनदेन की आसानी और पारदर्शिता के लिए यूपीआई/एम्स स्मार्ट कार्ड के माध्यम से किराया संग्रह है. सभी वैधानिक अनुपालनों की एक पूरी सूची बस में उपलब्ध कराई जाएगी, जिनका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाने का भी प्रावधान यातायात की भीड़भाड़ को कम करना, ध्वनि प्रदूषण को कम करना.   *अस्पताल में बनेगा एयरपोर्ट जैसा वेटिंग लाउंज*   एम्स प्रशासन आने वाले मरीजों के लिए 24 घंटे सैंपल कलेक्शन और एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्स रे की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है. अगले महीने से ये सुविधाएं शुरू होने की संभावना है. एम्स मीडिया सेल की प्रभारी प्रोफेसर रीमा दादा के अनुसार एम्स में जल्दी ही 24 घंटे सैंपल कलेक्शन और रेडियोलॉजी सेवाओं में एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्स रे सहित अन्य सुविधाएं भी शुरू करने की तैयारी है. इससे दूर से आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें सैंपल देने के लिए और एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्स रे के लिए बार-बार अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 31, 2024