State

बच्ची के सिर में धंसा पत्थर, एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने सर्जरी कर निकाला

नई दिल्ली, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। नोएडा की लगभग डेढ़ साल की बच्ची छत से गिर गई थी. उसके सिर के अंदर 5 मिमी का नुकीला पत्थर धंस गया था. एम्स के डॉ. अमरिंदर सिंह की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची के सिर से पत्थर को 7 घंटे चली मैराथन सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक निकाल लिया गया. बच्ची को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.   *पहले नहीं हो पाई भर्ती*   बच्ची के माता-पिता दो दिन पहले एम्स और सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भटक रहे थे, लेकिन दोनों ही अस्पताल ने बेड और डॉक्टर नहीं होने की बात कहकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया था. बाद में एम्स के डॉ अमरिंदर सिंह की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया था.   *सिर में लगी ट्यूब को हटाया*   एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में 7 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्ची के सिर में धंसा 5 मिलीमीटर के एक नुकीले पत्थर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया गया. साथ ही उसके घाव को भरने के लिए ड्यूराप्लास्टी भी कर दी गई है. रविवार सुबह जो सर्जरी शुरू हुई, सात घंटे तक सर्जरी की प्रक्रिया चलती रही. सर्जरी की सफलता के बाद बच्ची के सिर में लगी ट्यूब को हटा दिया गया है और जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी भी बच्ची के सिर में थोड़ा- सा मवाद भरा हुआ है.   *आंखों के डॉक्टर को दिखाया जाएगा*   एम्स के कार्डियो रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह ने बताया कि बच्ची की आंख में भी चोट आई है. सिर का घाव जैसे ही भरना शुरू होगा वैसे ही बच्ची के आंख को आप्थाल्मालॉजी डिपार्टमेंट में दिखाया जाएगा. बच्ची के पिता अवनीश सफल ऑपरेशन के बाद काफी खुश हैं. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्ची अब खतरे से बाहर आ गई है.   80 फीसदी काम हो चुका है. सिर्फ 20 फीसदी काम ही बाकी रह गया है. उन्होंने एम्स के डॉक्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर बच्ची को समय पर इलाज नहीं मिलता तो हम अपनी बच्ची को खो देते. उल्लेखनीय है कि डेढ़ साल की बच्ची छत से नीचे गिर गई थी और उसके सिर में 5 मिलीमीटर का पत्थर का एक टुकड़ा अंदर धंस गया था. यही सबसे बड़ी चिंता का कारण था. इसके अलावा बच्ची की आंख में भी चोट आई है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 31, 2024

गेटवे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई मास्क मेकिंग प्रतियोगिता

बागपत, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में  अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य में मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों को हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के महत्व को बताना है। विद्यालय में इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी बच्चों ने हिस्सा लिया तथा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के टाइगर मास्क बनाए। इस प्रतियोगिता का आयोजन पर प्री-प्राइमरी, प्राइमरी तथा जूनियर विभिन्न स्तरों पर किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। प्री प्राइमरी वर्ग से कक्षा एलकेजी से कीशा तथा अनायशा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यूकेजी से राव रुहान व नर्सरी से राव फरहान ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर यूकेजी के नभ तथा इशिता संयुक्त रूप से रहे।   प्राइमरी वर्ग में आदित्य तथा यशस्वी प्रथम, अर्श आराध्य तथा भविष्य द्वितीय तथा रीतिका भूमिका व संस्कृति तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग कक्षा 4 में अनिरुद्ध, सिया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ध्रुव व आराध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर गौरी गरिमा और एकता नैन रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल व प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि आज हम सबको पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्पित होने की आवश्यकता है तथा आने वाली पीढ़ी के लिए बाघ जैसे अन्य वन्य जीव इतिहास न बन जाए, इसके लिए हम सबको प्रकृति दोहन को रोकना होगा। उनकी सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को कारगर करने का पूरा प्रयास करना होगा। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया व विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या, गरिमा, नताशा, शताक्षी, पुष्पा, पूजा  रानी, शिल्पी, गीता, पारुल, ज्योति, अंजू, आनंद आदि ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, नदीम आदि मौजूद रहे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jul 31, 2024

उर्वशी रौतेला-कमल हासन-शंकर का इंडियन 2 प्रोमो इवेंट बेहद सफल रहा

मुंबई, 31 जुलाई 2024 (UTN)। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उर्वशी रौतेला भारत की सबसे लोकप्रिय और शानदार प्रदर्शन करने वाली कलाकार हैं और काफी लंबे समय से वह वास्तविक अर्थों में अभूतपूर्व रही हैं।  सम्मोहक और आकर्षक सुंदरता को निश्चित रूप से किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और सम्मान और विश्वसनीयता के साथ-साथ वह फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली वैश्विक आइकन भी हैं और वह भी कई बार।  न केवल अपने अविश्वसनीय काम के लिए, बल्कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोर्ब्स की शीर्ष 10 सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्तियों की सूची में भी उर्वशी रौतेला सबसे कम उम्र की हैं।  उनकी क्षमता और कौशल को दुनिया जानती है और उन्हें निश्चित रूप से किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।  इतना ही नहीं, स्व-निर्मित महिला सुपरस्टार की कुल संपत्ति 770 करोड़ से अधिक है और इसका प्रत्येक हिस्सा कड़ी मेहनत से अर्जित विश्वसनीय काम से अर्जित किया गया है।  उनके इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है और उनकी संख्या 73.3 मिलियन से अधिक है।  इन सबके अलावा, उर्वशी रौतेला को निश्चित रूप से देश में सबसे पसंदीदा और प्रशंसित व्यक्तित्वों में से एक के रूप में दर्जा और पसंद किया जाता है। अपनी कई मिस यूनिवर्स की प्रमुख जीतों से लेकर जज और फ्रंटलाइन बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में लोगों का मार्गदर्शन करने तक।   सम्मोहक और करिश्माई अभिनेत्री ने निश्चित रूप से अपने जीवन में एक लंबा सफर तय किया है, यह सब उनके अनुशासन, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की बदौलत है। एक अभिनेत्री के रूप में, उर्वशी रौतेला निश्चित रूप से शोबिज़ की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने के लिए ताकत से बढ़ी हैं और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, भारतीय मनोरंजन उद्योग में बहुत कम अभिनेत्रियों को उस तरह की फैन फॉलोइंग और लोकप्रियता का आनंद मिलता है जैसे वह पैन- दोनों को देती हैं। भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अभिनेत्री के पास आगे आने वाली फिल्मों की एक शानदार कतार है और इन सबके बीच, उनकी सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित परियोजना में से एक शंकर और कमल हासन के साथ इंडियन 2 है। उर्वशी ने हमेशा प्रभाव पैदा करने के लिए खुद को सीमाओं से परे धकेला है और इस फिल्म के लिए भी वह ऐसा ही कर रही हैं।  अभिनेत्री विशेष रूप से तमिल सीख रही है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कड़ी मेहनत करने की क्षमता वास्तव में उसके डीएनए में है।  हालाँकि फिल्म में उर्वशी को एक्शन में देखने के लिए हमारे पास अभी भी काफी समय बाकी है, लेकिन विशेष इंडियन 2 प्रोमो इवेंट में उनके जलवे को परफेक्शन के साथ देखकर हम निश्चित रूप से धन्य हो गए हैं।  हाँ यह सही है। उनके सहज डांस मूव्स ने इवेंट में सचमुच सभी का ध्यान खींचा और जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नेटिज़न्स इस बात से पूरी तरह से सदमे में हैं कि।   कोई व्यक्ति इतना हॉट कैसे दिख सकता है और साथ ही साथ अपनी कला के काम में भी निपुण हो सकता है।  उसने सचमुच अपने कदमों से मंच पर आग लगा दी और वह एक चमकदार पोशाक में चमकदार दिख रही थी, जिसे उसने समन्वित जूते के साथ जोड़ा था।  उन्होंने पूरी तरह से खींची हुई भौहों के साथ भारी मेकअप भी किया था, जो उनके लुक को पूरा कर रहा था।  उसकी सुंदरता को और बढ़ाने के लिए, हमें यह बहुत पसंद आया कि वह अपनी वज्र के आकार की बालियों में कितनी चुंबकीय दिखती थी।  उनकी धमाकेदार अदाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और वीडियो के बाद, हमने फिल्म का रिलीज़ पोस्टर भी देखा।  यदि आपने पहले वीडियो नहीं देखा है, तो यहां जाएं -कमल हासन और शंकर के साथ इंडियन 2 के अलावा, उर्वशी रौतेला ने नंदामुरी बालकृष्ण, दुलकीर सलमान और बॉबी देओल के साथ 'एनबीके 109' जैसी कई फिल्में भी रिलीज की हैं।  उन्होंने आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर' भी की है।  वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आगामी फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक), रणदीप हुडा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज़ जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं हैं। .  इन सबके अलावा, उर्वशी रौतेला एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगी और अभिनेत्री एक आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी।  इसके साथ ही, उनके पास एक बहुत ही विशेष संगीत वीडियो भी है जिसमें जेसन डेरुलो और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Jul 31, 2024

शीना चौहान ने कान्स में प्रीमियर की गई फिल्म के लिए 2 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार जीते

मुंबई, 31 जुलाई 2024 (UTN)। शीना चौहान ने इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार जीते, उनकी फिल्म अमर प्रेम के लिए, जिसे दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोह कान्स के मुख्य मंडप में लॉन्च किया गया। शीना इस प्रेम त्रिकोण में मुख्य अभिनेत्री थीं, जिसमें एक ट्विस्ट था - वह इस मधुर-कड़वी कहानी में शुद्ध प्रेम और महिला शक्ति का प्रतीक बनीं, जिसका अनावरण कान्स में सूचना और प्रसारण के संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने किया।द ग्रेट इंडिया फिल्म टेलीविजन (GIFT) के मनोज पांड्या द्वारा जन्नत मूवीज के सहयोग से निर्मित इस फिल्म ने NFDC भारत मंडप में लॉन्च होने के बाद से 15 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं - इनमें से दो पुरस्कार शीना चौहान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के हैं।    शीना ने कहा: "इस दिलचस्प किरदार को समझने और उसमें फिट होने के लिए मुझे उन महिलाओं के बारे में बहुत शोध करना पड़ा, जिन्होंने इस कहानी में मेरे किरदार के समान कष्ट झेले हैं।  यह एक बड़ा प्लॉट ट्विस्ट है, इसलिए मैं इसे नहीं बता सकती, लेकिन मुझे कई महिलाओं को ढूँढ़ना पड़ा और उनके साथ बैठना पड़ा, जो मेरे किरदार के साथ हुई घटनाओं से गुज़री थीं, जो भावनात्मक रूप से कठिन था - लेकिन मुझे इसका सामना करना पड़ा ताकि मैं उस कम भावनात्मक दायरे को समझ सकूँ और अपने निर्देशक के लिए वास्तव में एक खाली पृष्ठ बन सकूँ। इसलिए अब, एक सप्ताह में दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार जीतना और ऐसी खुशी महसूस करना, वास्तव में इस फिल्म में मेरी यात्रा को पूर्ण बनाता है।” अमर प्रेम वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सर्किट में सफल हो रहा है, यहाँ इस वर्ष शीना चौहान की अन्य रिलीज़ पर एक नज़र डालते हैं, जिसमें संत तुकाराम के साथ उनका बॉलीवुड डेब्यू भी शामिल है:   1. 'संत तुकाराम' - अवली, द सेंट्स वाइफ   शीना आगामी बॉलीवुड फिल्म 'संत तुकाराम' में अवली की ऐतिहासिक और महिला प्रधान भूमिका निभाती हैं, जिसमें सुबोध भावे के साथ महिला प्रधान भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन आदित्य ओम ने किया है। पूज्य संत की पत्नी का किरदार निभाते हुए, शीना इस महत्वपूर्ण किरदार में गहराई और बारीकियों को लाती हैं, आध्यात्मिक सार और अपने पति को दिए गए अवली के अटूट समर्थन को दर्शाती हैं।  यह भूमिका शीना की जटिल, ऐतिहासिक शख्सियतों को शालीनता और प्रामाणिकता के साथ मूर्त रूप देने की क्षमता का प्रमाण है।   2. बिना शीर्षक वाली साउथ तेलुगु एंटरटेनमेंट फिल्म - ए डेयरिंग कॉप   जेडी चक्रवर्ती के साथ एक रोमांचक साउथ तेलुगु प्रोजेक्ट में, शीना एक शक्तिशाली पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगी। यह किरदार उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है क्योंकि वह एक साहसी और दृढ़ निश्चयी कानून प्रवर्तन अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन और ड्रामा का वादा किया गया है, जिसमें शीना ने ऐसा अभिनय किया है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा।   3. पौराणिक श्रृंखला - लिलिथ, द शी डेविल   एक नकारात्मक भूमिका निभाते हुए, शीना एक आगामी वेब-सीरीज़ में लिलिथ में बदल जाती है, जो एक पौराणिक शैतान है जो बाइबिल में एडम की पूर्व पत्नी है। यह भूमिका उसे अपनी अभिनय सीमा के गहरे, अधिक जटिल पहलुओं का पता लगाने की अनुमति देती है। लिलिथ का उनका चित्रण डरावना और मंत्रमुग्ध करने वाला दोनों होने की उम्मीद है, जो चुनौतीपूर्ण और अपरंपरागत पात्रों से निपटने की उनकी क्षमता को उजागर करता है।    4. 'अमर प्रेम' - एक स्नेही पत्नी के रूप में शक्ति का प्रतीक   कान्स 2024 में आधिकारिक भारतीय मंडप में प्रीमियर की गई 'अमर प्रेम' में शीना ने एक समर्पित और प्यार करने वाली पत्नी की भूमिका निभाते हुए शक्ति के प्रतीक को मूर्त रूप दिया है। यह भूमिका उनके किरदारों में भावनात्मक गहराई और ताकत लाने में उनकी प्रतिभा को रेखांकित करती है, जो उन्हें लचीलापन और करुणा के स्तंभ के रूप में प्रदर्शित करती है।   5. 'नोमैड' - हॉलीवुड में एक यात्री   हाल ही में टैरॉन लेक्सटन द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म 'नोमैड' को पूरा करने के बाद, जिसमें वह एक यात्री की भूमिका निभा रही हैं, शीना अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखती हैं। इस फिल्म ने सबसे अधिक देशों - 26 में फिल्माए जाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की बराबरी की। इस भूमिका के लिए उन्हें एक घुमक्कड़ के जीवन में उतरना था, जो एक अनूठा दृष्टिकोण और भावनात्मक तीव्रता लेकर आया जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ता है।कोलकाता और दिल्ली में पाँच साल तक थिएटर करने के बाद, शीना चौहान को मलयालम मेगास्टार ममूटी के साथ सात बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जयराज की एक फिल्म में लॉन्च किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुद्धदेव दासगुप्ता की दो फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई और अपनी फिल्म 'एंट स्टोरी' के लिए दुबई और शंघाई फिल्म समारोहों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में नामांकित हुईं।   जिसे नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया। शीना ने 'द फेम गेम' में माधुरी दीक्षित और 'द ट्रायल' में काजोल के साथ अभिनय किया और अगली बार वह आदित्य ओम की 'संत तुकाराम' में सुबोध भावे के साथ मुख्य महिला भूमिका में नजर आएंगी। शीना ह्यूमनराइट्स डॉट कॉम की दक्षिण एशिया की राजदूत हैं, जहां उन्हें 170 मिलियन से अधिक लोगों को बुनियादी अधिकारों और समानता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार नायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें हाल ही में उनके मानवीय कार्यों के लिए अमेरिका में राष्ट्रपति बिडेन द्वारा हस्ताक्षरित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस तरह की गतिशील भूमिकाओं के साथ, शीना चौहान निस्संदेह फिल्म उद्योग में एक ताकत हैं, जो अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा से निर्देशकों और निर्माताओं को आकर्षित करती हैं।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Jul 31, 2024

I'm focusing on improving my digital marketing skills because I see a lot of potential in that area: Rashmi Gupta

Mumbai, 31 July 2024 (UTN). Actress Rashmi Gupta, who is currently seen as Chandra in Dhruv Tara - Samay Sadi Se Pare, speaks about her priorities in learning and professional development in her career. She says,”I prioritize ongoing learning by staying curious and setting aside time for courses, workshops, and reading. Currently, I'm focusing on improving my digital marketing skills because I see a lot of potential in that area.“ She also shares how professional networking is important in her field.    She adds, "Professional networking is very important in entertainment. I build relationships by attending industry events, staying in touch via social media, and offering help when I can. These connections often lead to opportunities.To stay adaptable, I keep learning new skills and stay open to change. When setbacks happen, I reflect on what went wrong and adjust my approach for next time. Because I always try to see ahead in life.”      The competition and pressure to stay relevant is too much for professionals these days.  We asked about Rashmi’s take on this. She says,"Competition is fierce, but I see it as motivation to improve. Staying relevant means evolving with trends and delivering quality work consistently. Also being a public figure means people judge you a lot. To handle this, I focus on my values and try not to let negative comments get to me. Having supportive people around me helps too.”   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

Jul 31, 2024

Ghuspaithiya Trailer: Revealed The Culprit Behind Urvashi Rautela's Bathroom Video Leak

Mumbai, 31 July 2024 (UTN). The makers of 'Ghuspaithiya,' starring Urvashi Rautela, Akshay Oberoi, and Vineet Kumar Singh, have unveiled the film's trailer. The story delves into the dangers of the digital world, highlighting threats such as stalking and obsession. Urvashi Rautela plays an enthusiastic housewife obsessed with social media, with the narrative focusing on her fascination and its impacts, suggesting a deeper storyline with unexpected twists. Vineet Kumar Singh portrays a determined cop, while Akshay Oberoi plays an intriguing stalker, setting the stage for a gripping chase and suspenseful encounters. The trailer hints at the complex interplay between these characters, promising a thrilling cinematic experience.   Urvashi Rautela shared about the film and said, "This character is both challenging and interesting. Every second of the film is gripping. For all the audience members who go to see the film, every moment will be very entertaining. That is the power of our director, Susi Ganeshan." She continued to praise the director, adding, "He has been working tirelessly day and night on this film. We need your blessings." The film delves deeply into the complexities of modern digital dangers and their impact on our personal and professional lives. It also highlights the side effects of social media and the risks to trust and privacy. 'Ghuspaithiya' is directed by Susi Ganeshan and produced by M Ramesh Reddy, Jyotika Shenoy, and Manjari Susi Ganeshan. The film will be released on August 9.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

Jul 31, 2024

अभिनेत्री शीना चौहान ने अपनी पहली दक्षिण त्रिभाषी फिल्म से पहले SIIMA अवार्ड्स रेड कार्पेट नाइट में अपनी चमक बिखेरी

मुंबई, 31 जुलाई 2024 (UTN)। बहुमुखी अभिनेत्री शीना चौहान ने प्रतिष्ठित दक्षिण भारतीय पुरस्कार समारोह में रेड कार्पेट पर अपनी चमक बिखेरी। हिंदी, बंगाली और मलयालम परियोजनाओं में प्रभावशाली पोर्टफोलियो के साथ, शीना अब अपनी बहुप्रतीक्षित तेलुगु शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। विशेषज्ञ स्टाइलिस्ट और डिजाइनर मृणाल मिस्त्री द्वारा स्टाइल की गई, शीना ने सनशाइन येलो रंग की विंटेज क्लासिक साड़ी में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिससे उन्हें रेड कार्पेट पर "सनशाइन गर्ल" का खिताब मिला। निकिता शॉ ने उनके हेयर और मेकअप को बखूबी पूरा किया। शीना ने साड़ी को क्लास और एलिगेंस के साथ कैरी किया, जिससे उनका प्रभाव अद्भुत रहा। पुरस्कार समारोह की तस्वीरें ऑरेंज और टील के राल्फ अल्फ्रेड द्वारा ली गई थीं, जो अपनी अनूठी फैशन फोटोग्राफी शैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी तस्वीरें शार्प, बोल्ड और आकर्षक रचनाओं की विशेषता रखती हैं। राल्फ के विशिष्ट दृष्टिकोण ने अवसर के नाटक और उत्साह को पूरी तरह से पकड़ लिया। काजोल के साथ द ट्रायल और सुबोध भावे के साथ आगामी संत तुकाराम में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद, शीना एक अखिल भारतीय परियोजना के साथ नई जमीन तोड़ रही हैं, जिसे तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा। यह रोमांचक उद्यम उनकी बहुमुखी प्रतिभा और प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, जो भारतीय फिल्म उद्योग में एक मांगी गई अभिनेत्री के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करता है। शीना चौहान ने एक प्रमुख महिला के रूप में लगातार पांच फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें से तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्देशित की गई थीं। उन्होंने मलयालम मेगास्टार ममूटी के साथ एक एक्शन थ्रिलर में अभिनय की शुरुआत की, जिससे उन्होंने खुद को एक दुर्जेय प्रतिभा के रूप में स्थापित किया। उनकी आगामी हिंदी बायोपिक, संत तुकाराम  दक्षिण भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के साथ ही शीना चौहान का सितारा चमकता जा रहा है, जिससे वह इंडस्ट्री में निर्देशकों की सबसे अधिक मांग वाली प्रतिभाओं में से एक बन गई हैं। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Jul 31, 2024

सना रईस खान को टेड एक्स द्वारा आईआईएम तिरुचिरापल्ली में 'कैटेलिसिस' पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है

मुंबई, 31 जुलाई 2024 (UTN)। क्योंकि उन्हें अपने कानूनी समुदाय में 'चैंपियन ऑफ चेंज' के रूप में सम्मानित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट की वकील और फैशनिस्टा सना रईस खान का अपने समुदाय में बहुत सम्मान है। एक पेशेवर के रूप में, वह हमेशा अपने समकालीनों से एक कदम आगे रही हैं और एक सामान्य व्यक्ति के दायरे से परे एक दृष्टिकोण रखने की उनकी क्षमता ने आज उनकी सफलता में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। समय के साथ, उन्होंने धीरे-धीरे और लगातार सुप्रीम कोर्ट के बेहतरीन वकीलों में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई है, जिनकी विशेषज्ञता जटिल मामलों को संभालने में है। चाहे वह शीना बोरा हत्याकांड हो, जहां उन्होंने आर्यन खान से जुड़े कथित ड्रग मामले में सह-प्रतिवादी अविन साहू का बचाव करके अपनी निर्विवाद जीत हासिल की, उन्होंने निश्चित रूप से उन सभी बाधाओं को पार किया है, जब किसी ने उम्मीद नहीं की थी। इतना ही नहीं, हाल ही में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में उनकी जीत में पुणे में सिर कलम करने का मामला।   और कुख्यात भिवंडी बिल्डिंग ढहने का मामला भी शामिल है, जिसमें उन्होंने बिल्डर को जमानत दी थी और यूएपीए केस में उन्होंने वैभव राउत को यूएपीए केस में जमानत दी थी, जिसके घर में बम पाया गया था। वह मानहानि के मामले में बॉलीवुड सनसनी रवीना टंडन का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जब विकास और वृद्धि की बात आती है तो 'परिवर्तन' ही एकमात्र स्थिर चीज है, लेकिन हर कोई बदलाव के अनुकूल ढलने और नए काम करने के मामले में इतना साहसी नहीं होता। एक युवा और सफल वकील के रूप में, सना भारतीय कानूनी बिरादरी में अपने योगदान के साथ सकारात्मक बदलाव लाने में बेहद सफल रही हैं और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें कई लोग एक परिवर्तनकर्ता और 'विघटनकारी' के रूप में मानते हैं। न्यायिक क्षेत्र में सना के अनुकरणीय कार्य और प्रयासों को अब टेड एक्स द्वारा मान्यता दी गई है और नवीनतम अपडेट यह है कि सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता को प्रतिष्ठित आईआईएम तिरुचिरापल्ली में कैटालिसिस पर एक सम्माननीय 'अतिथि' के रूप में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है।   जो 'परिवर्तन होने' के बारे में है। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो स्वयं अपने बिरादरी में परिवर्तन की निर्विवाद चैंपियन रही है, सना निश्चित रूप से इस तरह के प्रासंगिक विषय पर बोलने के लिए एकदम सही विकल्प और सर्वोत्कृष्ट रोल मॉडल है। निमंत्रण और सम्मान के बारे में, सना ने साझा किया और हम उद्धृत करते हैं, "ठीक है, टेडएक्स द्वारा आमंत्रित किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। जब युवाओं के बीच सकारात्मक बदलाव और प्रेरणा लाने की बात आती है तो यह हमेशा एक मंच के रूप में एक ताकत रहा है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, मैं उत्साहित हूं और इस तरह के दिलचस्प विषय पर आईआईएम तिरुचिरापल्ली में एक अतिथि के रूप में बोलने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने शब्दों के साथ युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने के लिए उत्सुक हूं।"  खैर, जहाँ तक कानूनी बिरादरी का सवाल है, इस विषय पर बोलने के लिए सना से बेहतर और अधिक योग्य कोई नहीं है क्योंकि वह निश्चित रूप से अपने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की अंतिम चैंपियन और 'ध्वजवाहक' रही हैं। हम उन्हें इसके लिए और उनके सभी आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ देते हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Jul 31, 2024

नगर परिषद की एफ एंड सीसी कमेटी की बैठक हुई

कालका, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। नगर परिषद की एफ एंड सीसी कमेटी की बैठक हुई जिसमें नगर परिषद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के रिव्यू लिया गया। इसके साथ साथ नए विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा कर उसे मंजूर किया गया। यह बैठक कालका के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्णा लाल लांबा की। इस बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, एक्स ईएन मनदेव, एमई दर्शन, पार्षद गुलशन ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कृष्ण लाल लांबा ने बताया कि बैठक में पहले से चल रहे। विकास कार्यों को लेकर रिव्यू किया गया। वहीं कुछ नए विकास कार्यों के लिए भी निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि खुराना कॉलोनी, रत्तपुर कॉलोनी के पार्कों में कार्य करवाने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं पिंजौर के बस स्टैंड पर बने अग्रसेन चौंक के सौंदर्य करण के लिए 62 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि इस विभिन्न कॉलोनियों में लगने वाले बोर्ड्स का भी प्रस्ताव इस बैठक mr पास किया गया है। इस तरह से इस बैठक में कुल 3 करोड़ 12 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 31, 2024

विकास शर्मा बने वॉयस ऑफ मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष

कालका, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। सोमवार को करनाल में वॉयस ऑफ मीडिया के एक दिवसीय अधिवेशन समारोह में कई राज्यों से आए पत्रकारों ने भाग लिया । जिसमें हरियाणा प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बता दें वॉयस ऑफ मीडिया की शाखाएं विशव के 42 देशों में चल रही हैं जिसमें पूरी दुनिया से लाखों पत्रकार जुड़ चुके हैं। अधिवेशन में वॉयस ऑफ मीडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले ने परवाणू के विकास शर्मा को हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। विकास शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है।    उसका वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करेंगें और प्रदेश सरकार तक पत्रकारों की आवाज़ उठाते रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया की जल्द प्रदेश व जिला स्तर पर पत्रकारों को जोड़ उनकी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें की विकास शर्मा वर्षों से कई सामाजिक संस्थाओ के साथ जुड़कर जिला व प्रदेश स्तर पर जुड़कर अपनी सेवाएं दें रहे हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद राम कुमार सैनी, पूर्व न्यायधीश श्याम लाल जांगडा, विधायक इंद्री रामकुमार कश्यप, वॉइस ऑफ मीडिया के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बंशी लाल व अन्य लोग मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 31, 2024