-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
सुप्रीम कोर्ट: ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत
नई दिल्ली, 12 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। अहम बात यह है कि केजरीवाल को यह राहत ईडी से जुड़े मामले में दी गई है और फिलहाल वे सीबीआई की हिरासत में हैं। ऐसे में उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। इससे पहले पीठ ने 17 मई को केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। दरअसल, ईडी की ओर से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई। याचिका में दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने इस याचिका को बड़ी पीठ के पास भेज दिया है। कोर्ट ने ईडी की ओर से दायर आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि हम धारा 19 के प्रश्न पर विचार कर रहे हैं। हमने धारा 19 और 45 के बीच अंतर साफ कर दिया है। धारा 19 जांच अधिकारी की व्यक्तिपरक राय है। धारा 45 न्यायालय की ओर से किया गया प्रयोग है। जस्टिस खन्ना ने कहा कि न्यायालय की शक्ति अधिकारी की शक्ति से अलग होती है। हमने गिरफ्तारी की आवश्यकता, अनिवार्यता को आधार बनाया है। विशेष रूप से आनुपातिकता के सिद्धांत के मद्देनजर, जिसे हमने बड़ी पीठ के पास भेजा है। तो गिरफ्तारी की नीति क्या है, इसका आधार क्या है, हमने संदर्भित किया है। जस्टिस खन्ना ने कहा कि क्या गिरफ्तारी की आवश्यकता, अनिवार्यता गिरफ्तारी के औपचारिक मापदंडों की संतुष्टि को संदर्भित करती है। हमने माना है कि केवल पूछताछ से गिरफ्तारी की अनुमति नहीं मिलती। अरविंद केजरीवाल ने 90 दिनों की कैद झेली है। हम निर्देश देते हैं कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। हमें पता है कि वह एक निर्वाचित नेता हैं। हम स्पष्ट नहीं हैं कि क्या हम एक निर्वाचित नेता को पद छोड़ने और सीएम के रूप में काम न करने का निर्देश दे सकते हैं। हम इसे उन पर छोड़ते हैं। जस्टिस खन्ना ने कहा कि हमने चुनाव फंडिंग के बारे में एक प्रश्न भी उठाया है। हाल ही में संविधान पीठ ने चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया था। एक तरह से यह मामला भी चुनावों में फंडिंग से जुड़ा हुआ है। जिसकी गहराई से जांच की गई। *किस मामले में आया फैसला?* शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को धनशोधन मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था।आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने दिल्ली हाईकोर्ट के नौ अप्रैल के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। *हाईकोर्ट ने क्या कहा था?* हाईकोर्ट ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें कोई अवैधता नहीं है और जांच में उनके शामिल होने से बार-बार इनकार करने के बाद ईडी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। *यहां जानिए पूरा घटनाक्रम* मुख्यमंत्री को ईडी ने धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक निचली अदालत ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर मामले में 20 जून को जमानत दी थी। हालांकि, ईडी ने अगले दिन दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। ईडी ने दलील दी थी कि केजरीवाल को जमानत देने का निचली अदालत का आदेश एकतरफा और गलत था। केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jul 12, 2024
पिंजौर रत्तपुर कॉलोनी भाजपा नेता की जनसभा में लोगो ने बताई समस्याएं
पिंजौर, 12 जुलाई 2024 (यूटीएन)। आगामी 17 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा एप्पल मंडी के उदघाटन कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए स्थानीय रत्तपुर कॉलोनी नजदीक न्यू इंडिया स्कूल एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य तौर पर पहुंचे सन्तराम शर्मा भाजपा नेता वाइट हाउस पिंजौर पहुंचे, उन्हें स्थानीय लोगो ने कॉलोनी के अंदर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही पानी की सप्लाई प्रभावित होने की समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि यहा पर सैंकड़ो घर है पानी की सप्लाई बहुत कम समय के लिए आती है वो भी काफी लो प्रेशर में होती है जिसे मुश्किल से पीने के लिए ही एकत्रित किया जाता है जबकि बाकी कार्यो के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है कहा कि इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी कर दी, लोगो ने बताया कि कॉलोनी में करीब ढेड़ बिस्वा से ज्यादा जमीन पड़ी है जिसमें कबाड़ व गन्दगी पड़ी है। जिससे कॉलोनी वासियो को परेशानी हो रही है, लोगो ने कहा कि उक्त जमीन पर अंबेडकर समुदाय केंद्र बनवाया जाए ताकि यहा के मध्य वर्गीय लोग जो पैलेस में शादी जैसे कार्यक्रम नही कर सकते वो समुदाय केंद्र में कर सके। कहा कि यहा पर लोगो के टहलने व बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनवाया जाए, लोगो ने रत्तपुर कॉलोनी रेलवे लाइन के साथ साथ जर्जर हालत सड़क को ठीक करवाने के लिए भी मांग की, भाजपा नेता सन्तराम शर्मा ने कहा कि आगामी 17 जुलाई मुख्यमंत्री नायब सैनी एप्पल मंडी का उदघाटन करने पिंजौर में आ रहे जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर उनका स्वागत करे और उनके विचार सुने। लोगो की समस्याएं सुनते ही शर्मा ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके से फोन किया जिस पर विभाग के जेई ने कहा कि वो जल्द इसका समाधान करवाएंगे, उधर गलियो की जर्जर हालत को लेकर नगर परिषद जेई अजय से बात करने पर उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का टेंडर 17 जुलाई को खुलने के बाद जल्द उसका काम शुरू हो जाएगा। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Jul 12, 2024
इमरजेंसी की याद में 25 जून को मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस' केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली, 12 जुलाई 2024 (यूटीएन)। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लते हुए 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किया है. इसे लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी किया है. 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लागू किया गया और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अगले दिन 26 जून को रेडियो पर देश की जनता को इस बात की जानकारी दी. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट पर जारी अधिसूचना को शेयर कर यह जानकारी दी. *गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?* गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था. लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया. भारत सरकार ने हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है. यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था. उन्होंने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया। ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए।' *पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट* 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने के सरकार के निर्णय पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना हमें याद दिलाएगा कि जब भारत के संविधान को रौंदा गया था, तब क्या हुआ था। यह प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जिसने आपातकाल की ज्यादतियों के कारण कष्ट झेले, जो भारतीय इतिहास का एक काला दौर था। *भारतीय इतिहास का विवादास्पद फैसला* पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का यह फैसला भारत के इतिहास में काफी विवादास्पद रहा है. इसे लागू करने की कई वजहों में से एक राजनीतिक अस्थिरता बताई जाती है. इमरजेंसी के दौरान कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रेस पर सेंशरशिप लागू करने के साथ-साथ नागरिकों की स्वतंत्रता को भी सीमित कर दिया गया था. *इमरजेंसी के बाद इंदिरा की हार* आपातकाल के दौरान विपक्ष के बड़े नेता जेल में थे, लेकिन उन्होंने एकता दिखाई. विपक्षी के कई नेता सड़क पर उतरे और राष्ट्रपति भवन का घेराव किया, जिनपर कार्रवाई भी हुई. आपातकाल हटने बाद 1977 में चुनाव कराए गए, जिसमें इंदिरा गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. उस समय खुद इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव हार गईं थी. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jul 12, 2024
दिल्ली में बिजली के बढ़े बिलों पर भाजपा का हल्ला बोल अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने किया अरेस्ट
नई दिल्ली, 12 जुलाई 2024 (यूटीएन)। देश की राजधानी दिल्ली में पानी कि किल्लत पर बवाल शांत नहीं हुआ कि अब एक और नया मामला सामने आ गया है। अब दिल्ली में बढ़े हुए विजली बिल के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बीजेपी को दिल्ली सरकार का विरोध प्रदर्शन कर ही रही है लेकिन कांग्रेस भी पीछे नहीं है। वो भी आप सरकार को आड़े हाथ लिया है। आज शुक्रवार को बीजेपी ने दिल्ली सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अलावा पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली सचिवालय के समीप भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ बढ़ी हुई बिजली के पी.पी.ए.सी. शुल्क को लेकर केजरीवाल सराकर के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया और इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली की आर.डब्लू.ए. प्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों से बिजली बिल लेकर आए और उन्हे सामूहिक रूप से जला कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ इस मुहिम से जुड़े। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लगाये बैरिगेट्स को प्रदर्शनकारी तोड़कर आईटीओ की ओर बढ़े इस बीच दूसरे बैरिगेट्स के पास पुलिस ने अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को डिटेन कर आई.पी. स्टेट थाने ले गई जहाँ से कुछ समय बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पी.पी.ए.सी. का पदार्पण ही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के कारण हुआ। 2011 में तत्कालीन नागरिक संगठन "ऊर्जा" एवं केजरीवाल के नये आंदोलन के दबाव में शीला दीक्षित सरकार ने बिजली दरें बढ़ाने की जगह 1.5% पी.पी.ए.सी. लगाया। सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने इसका जम कर विरोध किया, कुछ नागरिक संगठन कोर्ट भी गये। 2014 में जब दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा था तब तत्कालीन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के साथ आर.डब्ल्यू.ए. का प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन पावर मिनिस्टर पीयूष गोयल के पास गए जिन्होंने पावर डिस्कॉम से बात करके पी.पी.ए.सी. वसूली पर रोक लगाई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगस्त 2014 से सितम्बर 2015 तक दिल्ली में बिजली बिलों में पी.पी.ए.सी. नहीं लगा लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने फिर से पी.पी.ए.सी. लागू किया। पावर डिस्कॉम बार-बार बिजली दरों को बढ़ाने की मांग करती थी। राजनीतिक लाभ के लिए केजरीवाल ने कभी बिजली के प्रति यूनिट रेट नहीं बढ़ने दिये पर पी.पी.ए.सी. जो 2015 में मात्र 1.7% था को 37% तक लागू कर दिया और अब बी.एस.इ.एस. राजधानी के प्रस्तावित 8.75 के लागू होते ही लगभग 46% हो जायेगा। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने पी.पी.ए.सी. ने दिल्ली में पावर ट्रैफिक कैल्कुलेट के लिए बिजनेस रेग्यूलेशन प्लान का हिस्सा बना कर इसको लीगल सैंकटीटी दे दी। इसी तरह पेंशन सरचार्ज जो 2015 में एक फीसदी था 7.5% है। मीटर चार्ज एवं लोड अधिभार केजरीवाल के 10 साल में तीन गुना तक बढ़े हैं। सचदेवा ने केजरीवाल सरकार के समय पर प्री पेमेंट कर पॉवर ग्रीड से एडवांस बिजली खरीदने का प्लान ना बनाने की कीमत दिल्ली वाले चुका रहे हैं। यदि समय पर एडवांस पॉवर खरीदी गई होती तो कोई पी.पी.ए.सी. ना लगाना पड़ता केजरीवाल और सुश्री आतिशी जवाब दें पी.पी.ए.सी. 1.5% से 46% तक ले आये कभी वापस क्यों नही हुआ - जब बिजली सस्ती होती है तो वापस क्यों नही लेते। कमलजीत सहरावत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आए तो उन्होने कहा था कि मैं तो सिर्फ दो कमरों के फ्लैट में रहूंगा, सिक्योरिटी नहीं लूंगा, पानी फ्री देने और भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर पार्टी से निकालने की बात कहने वाले केजरीवाल आज पंजाब और दिल्ली पुलिस की दो से 3 लेयर की सिक्योरिटी लेकर चलते हैं और तो और पानी को लेकर दिल्ली की जनता दो तरफ से मार झेल रही है। एक तरफ पीने का पानी मिलता नहीं और अगर बारिश का पानी दिल्ली में बढ़ जाए तो पूरी दिल्ली डूब जाती है। बिजली को लेकर भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता पर सीधे डाका डाला है। मंच का संचालन कर रहे सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि बिजली के दामों में लगातार बढोत्तरी ने दिल्ली की जनता को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की जनता ने एक ओर पानी के कारण दिल्ली में परेशानी का सामना कर रहा है तो दूसरी ओर केजरीवाल ने मुप्त बिजली का झांसा देकर दिल्ली कीजनता को धोखा दिया है लेकिन भाजपा इस धोखेबाज सरकार को नहीं छोड़ेगी और दिल्लीवालों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जो केजरीवाल आज बिजली के नाम पर दिल्लीवालों को लूटने का काम कर रहे हैं, उसने कहा था कि मैं सरकार में आऊंगा बिजली हाफ पानी माफ करूंगा लेकिन आज गरीब लोगों के घर में अगर एक छोटी सी दुकान खोले बैठे हैं तो उनका बिजली का बिल लगातार हजारों में आ रहा है। ऐसे गरीब लोगों को लूटा जा रहा है वहीं दूसरी बार वह 100% बिजली के दाम पिछले चार-पांच साल में बढाने का काम किया है। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा की पी.पी.ए.सी. चार्ज का लगना एवं लगातार बढ़ना अरविंद केजरीवाल सरकार एवं पावर डिस्कॉम के अनैतिक गठबंधन का प्रमाण है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jul 12, 2024
फिल्म सरफिरा: आम आदमी की ऊंची उड़ान में सपनों का पंख लगाते अक्षय
नई दिल्ली, 12 जुलाई 2024 (यूटीएन)। 2021 से अक्षय कुमार लगातार कई फिल्मों में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच फिल्म ‘ओएमजी 2’ को छोड़कर उनकी बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू नहीं चला पाईं. अब जो अक्षय की फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, वो आपकी उम्मीदों से कहीं बेहतर होगी. जी हां, अक्षय ने फिल्म ‘सरफिरा’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी है. वह एक शानदार और कमाल की फिल्म लेकर दर्शकों के बीच आए हैं. वैसे, इस बार जब मैं ‘सरफिरा’ को लेकर दर्शकों के दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि कहीं अक्षय फिर निराश तो नहीं करेंगे, लेकिन नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ. फिल्म ने शुरुआत से जो रफ्तार पकड़ी, वह क्लाइमैक्स तक जारी रही. यह फिल्म एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट कॉम्बो है. फिल्म आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी. फिल्म इमोशन से भरपूर है और अक्षय ने उन इमोशन के साथ इतना जबरदस्त अभिनय किया है कि यह देखने लायक है. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपनी खुद की एयरलाइंस खोलना चाहते है जिसके जरिए वह आम लोगों को आधे दामों पर हवाई टिकट उपलब्ध करा सके और उसकी भूमिका में आपको अक्षय कुमार नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी कैप्टन गोपीनाथ की किताब ‘सिंपल फ्लाई: ए डेक्कन ओडिसी’ पर आधारित है. फिल्म में अक्षय के साथ आपको राधिका मदान मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी, जिन्होंने इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और यह उनके करियर की बेस्ट फिल्म होने वाली है. फिल्म में वीर अपनी एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर एक ऐसे मिशन पर निकलता है जिसमें जीत की संभावना शायद नामुमकिन है. वीर अपनी खुद की एयरलाइन खोलना चाहता है, लेकिन जिसके पास भी वो अपना प्रस्ताव लेकर जाता है, उसे वहां से निराशा ही मिलती है. कोई भी बिजनेसमैन उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता. वीर हार नहीं मानता और इसमें उसकी पत्नी रानी (राधिका मदान) उसकी बहुत मदद करती है. रानी हर मुश्किल में उसकी साथी बनी रहती है. रानी की अपनी बेकरी की दुकान है. वीर फिर कई एयरलाइंस के मालिकों से मिलने की कोशिश करता है, लेकिन कोई भी उसे समय देने से मना कर देता है. फिर एक बार उसकी मुलाकात परेश गोस्वामी (परेश रावल) से होती है, जो एक एयरलाइंस का मालिक होता है. परेश से मुलाकात के बाद वीर की जिंदगी कैसे बदलने लगती है? ये जानने के लिए आपको खुद सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी, जहां आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि वीर अपने मकसद में कामयाब होता है या नहीं. एक्टिंग की बात की जाए तो अक्षय कुमार और राधिका मदान के अलावा परेश रावल और सीमा बिस्वास सहित तमाम सितारों ने अपने-अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है. सभी की एक्टिंग आपको परफेक्ट लगेगी. फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको इतना उत्साहित कर देगा कि आप सेकंड हाफ का इंतजार करने लगेंगे और सेकंड हाफ आते-आते आप काफी इमोशनल भी हो जाएंगे. फिल्म खत्म हो जाएगी, लेकिन आपको ऐसा महसूस होगा कि कहानी चलती और आप सिर्फ देखते रहें. सुधा कोंगरा ने क्या कमाल का निर्देशन किया है. उनके निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इमोशन के अलावा भी इस फिल्म में और भी बहुत कुछ है, जो आपका मनोबल बढ़ाएगा. कहते हैं सिनेमा संचार का सबसे बड़ा माध्यम है और अगर ‘सरफिरा’ जैसी फिल्में बनने लगेंगी तो लोगों तक बहुत अच्छा संदेश पहुंचेगा. फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार, तनिष्क बागची और सुहित अभ्यंकर के संगीत भी काफी अच्छे हैं. *बायोपिक के खिलाड़ी का नया खेल* अक्षय कुमार काबिल अभिनेता हैं, इसमें संदेह नहीं है। इसके पहले भी वह असल जिंदगी से प्रेरित फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। ‘पैडमैन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘केसरी’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी उनकी फिल्में असल जिंदगी की कहानियों को ही परदे पर मनोरंजन का जरिया बनाने की कोशिशें रही हैं और इनके नतीजों से स्पष्ट होता है कि अक्षय कुमार बायोपिक फिल्मों के लिए फिट कलाकार नहीं है। सिनेमा में अपना खास तरह का मैनरिज्म स्थापित कर अपनी आभा विकसित करने वाले कलाकारों के सामने यही मैनरिज्म उनकी सबसे बडी बाधा भी बन जाता है। अक्षय कुमार का एक खास अंदाज में चलना, उनके हाथों की हरकतें और रोते समय का उनका अभिनय, एक फरमे में फंस चुका है। अक्षय को इससे बाहर निकालने का दुस्साहस अब कोई बिल्कुल नया निर्देशक ही कर सकता है, जिसे उनके आभामंडल से कोई लेना देना न हो। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jul 12, 2024
अग्रवाल मंड़ी टटीरी में प्राण-प्रतिष्ठा के पांचवे दिन भगवानों का हुआ वस्त्राधिवास
बागपत, 12 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी में चल रहे शनि धाम एवं खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवे दिन भगवानों की मूर्तियों को वस्त्राधिवास कराया गया। स्वदेश स्वरुप जी महाराज वृंदावन वालों के पावन सानिध्य में भगवानों की मूर्तियों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना हुई। संध्या के समय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ-़चढ़कर भाग लिया और यज्ञकुंड़ में अपने क्षेत्र व समस्त विश्व की सुख, शांति व समृद्धि के लिए आहुतियां डाली। स्वदेश स्वरुप जी महाराज वृंदावन वालो ने बताया कि हिन्दू धर्म में यज्ञ एक बहुत महत्वपूर्ण क्रिया होती है। यज्ञ देवताओं का सम्मान करने, देवताओं को हर चीज के लिए धन्यवाद देने और हमारे द्वारा जीवन भर किए गए किसी भी पाप के लिए मांफी मांगने का अवसर प्रदान करता है। बताया कि यज्ञ सकारात्मक प्रभाव पैदा करने और अवांछित प्रभावों से बचने के लिए किए जाते है। कहा कि यज्ञ के समय मंत्रो से निकलने वाली ध्वनि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत सुकून प्रदान करने वाली होती है। यज्ञ मन, शरीर, आत्मा और वातावरण को शुद्ध करता है। यज्ञ में औषधीय जड़ी-बूटियों के धुएं से रोग पैदा करने वाले कीटाणुओं से मुक्ति मिलती है। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवे दिन की व्यवस्था को सफल बनाने में आचार्य पंड़ित मनोहर लाल जी निबाली वाले, मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल शास्त्री, शनि धाम एवं खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण गोयल, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव अंकुर शर्मा, कोषाध्यक्ष नितिन मानव, सहकोषाध्यक्ष तरूण गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, समाज सेवी संजीव शर्मा, दीपक गोयल, मयंक गोयल, कमलकांत शर्मा, विष्णु मित्तल, केशव गोयल, विकास मानव, प्रवीण चौधरी, राजेन्द प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Jul 12, 2024
Udne Ki Aasha: Sachin angry with Sailee
Mumbai, July 12, 2024 (UTN). Udne Ki Aasha, which is produced by Rahul Kumar Tewary in collaboration with Rolling Tales Production, is keeping the audience hooked with its constant twists and turns. episode, Sachin explains to Sailee why he's taking her to the Shiv temple. Sailee is scared to go to the money lender, but she goes for Sachin. The money lender sees Sachin and asks for the final date for full payment. Renuka sees Sachin and the money lender talking and thinks they are making plans against her. Sachin finds a man who was involved in liquor smuggling. After being beaten by Sachin, he tells him that Sudhakar is behind all this. On the other side, Sailee is happy that now Sachin understands her, and they are coming closer. In Friday's episode, Shakuntala comes to know that Sailee and Sachin don't know anything about Renuka and the money lender's deal. Renuka is happy to hear that. Sachin goes to Sudakar's place, and a huge fight happens between them. Sachin informs the police and asks them to arrest Sudakar, but they tell Sachin to bring proof; otherwise, don't come again. Sachin is furious to know that Akash knew about Sudhakar from the start and that Sailee only told Akash to hide it from him. Udne Ki Aasha airs on Star Plus from Monday to Sunday at 9 p.m. The show features Neha Harsora and Kanwar Dhillon in lead roles. Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).
admin
Jul 12, 2024
AIIMS Nurse turned Poet and Actor Gunjan Saini shares her journey
Mumbai, July 12, 2024 (UTN). Delhi girl Gunjan Saini, who was part of the 'Gutar Gu' series on Amazon Mini TV is creating all the right buzz in Mumbai currently with her incredible talent in writing. Gunjan was raised in Delhi. Her father was a government employee so she had to change schools a lot. She decided to start her career as a nurse and also started preparing for that. She says, "For my graduation, I took the All India Nursing Exam of AIIMS and got into AIIMS Bhopal and went there for my graduation. Due to peer pressure, I took science in 11th and 12th grades. After that, I was very confused about what I should do, although my father helped me a lot with options. I had a neighbor who was a nurse at AIIMS, and she was earning well. Seeing her, I wanted to pursue nursing, which became my main goal. However, during my journey, I realized that nurses in India are not highly respected. Once, when we were disrespected, the authorities told her that as a nurse, she should learn to accept things, which hurt me a lot as it affected my self-esteem. In my second year of nursing, I wanted to leave and pursue physiotherapy, but my father advised me to finish the course and later explore options during my master's. In my third year, I thought a lot about life and realized that I enjoyed dancing and acting in school. So I decided to choose this as a profession. I told my father I wanted to go to Mumbai to study mass communication. He suggested Pune, but admissions were closed there. So I came to Mumbai in 2018 to pursue my masters in mass communication from Hinduja College.” Gunjan's short videos on her social media have got a lot of appreciation from her followers. She says,"I have been writing since my school days, but I gave my first performance in Bhopal at my college. I performed at an open mic on a social issue, and when I finished the poetry, many people were crying, which motivated me. I remember my roommate asking if I wanted to pursue this hobby professionally, but at that time, I didn’t see many people making a living as full-time poets, so I was unsure. When I came to Mumbai, I got opportunities for writing and stage performances, so writing became my first priority, and acting became secondary.” Gunjan, who is multi-talented with skills in writing poetry and lyrics, considers herself an artist first. She adds, "I call myself an artist. I am a poet and writer, as I sometimes write ads. I have written one song and want to write more. Writing songs is like writing poetry for me. I am not a copywriter, as I haven’t written regular ads. ”Gunjan shares her current career focus. She says, "My focus is now on building my social media presence and doing more live shows. I am in touch with a few musicians and am writing songs with them. My goal is to improve my content creation and achieve significant milestones.” When asked about her mentor, Gunjan shares an honest opinion, "Whether it’s writing or acting, I haven’t had a mentor. I find motivation on my own. I usually watch videos when I feel down and become my own mentor. Of course, different people have guided me at different phases. When I started poetry, a few full-time poets gave me hope, and they became friends. Poets like Amandeep Singh, whose videos I watched in the hostel, have helped me a lot in my journey.” Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).
admin
Jul 12, 2024
प्रशंसा शर्मा, जिन्हें "मिर्जापुर 3" में अपने प्रदर्शन के लिए शानदार समीक्षा मिल रही है
मुंबई, 12 जुलाई, 2024 (यूटीएन)। वह अली फज़ल के साथ अपनी बातचीत के बारे में भी बात करती हैं, जिन्होंने उनके काम की प्रशंसा की है, और फिल्मों और अभिनय की कला के प्रति उनके साझा जुनून के बारे में भी बात की है। प्राग फिल्म स्कूल और द ड्रामा स्कूल, मुंबई से पेशेवर रूप से प्रशिक्षित अभिनेता प्रशांसा ने अपने करियर की शुरुआत रत्ना पाठक और दादी पदमसी जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ थिएटर से की थी। प्रशंसा शर्मा ने भारत के कुछ सबसे बड़े और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित शो जैसे "दहाड़" और "मिर्जापुर" में उल्लेखनीय काम किया है। अपने किरदारों को पूरी तरह से मूर्त रूप देने और अपनी भूमिकाओं में जीवंत प्रामाणिकता लाने की उनकी प्रतिभा उन्हें सबसे रोमांचक नई प्रतिभाओं में से एक बनाती है। उन्हें अपने सह-कलाकारों, विशेषकर अली फज़ल से भी काफी प्रशंसा मिली है, जो वेब श्रृंखला में गुड्डु पंडित की मुख्य भूमिका निभाते हैं। जब उनसे उनके सह-अभिनेता, अली फज़ल के बारे में पूछा गया, तो प्रशांसा ने स्पष्ट रूप से साझा किया "गुड्डू भैया में ऐसी कोमलता और बच्चों जैसी चंचलता लाने की अली फज़ल की क्षमता बेहद प्रेरणादायक है। वह अब अपनी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' के साथ एक निर्माता हैं और कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार जीत चुके हैं।" एक अभिनेता के रूप में मेरे प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करना संक्रामक है, और यह बहुत मायने रखता है कि वह मुझमें क्षमता देखते हैं; "मिर्जापुर" में प्रशंसा शर्मा के काम को व्यापक रूप से सराहा गया है, सीज़न का समापन उनके किरदार के लिए आशाजनक नोट पर हुआ है। यह प्रत्याशा "मिर्जापुर" सीज़न 4 में आगे क्या होने वाला है, इसके लिए उत्साह पैदा करती है, और हम आने वाले वर्षों में प्रशांसा द्वारा किए जाने वाले सभी महान कार्यों का इंतजार नहीं कर सकते। मुंबई-रिपोर्टर, (हितेश जैन)।
admin
Jul 12, 2024
अभिनेत्री शीना चौहान ने एक पौराणिक श्रृंखला थ्रिलर में लिलिथ - एक राक्षसी और निभाई है एडम की पत्नी की भूमिका
मुंबई, 12 जुलाई, 2024 (यूटीएन)। शीना चौहान अमेरिका में 2 महीने की शूटिंग के बाद 4 जुलाई को भारत लौट आईं और तुरंत अपनी मुख्य नकारात्मक भूमिका लिलिथ - ए शी डेविल की शूटिंग के लिए सेट पर चली गईं। शीना ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म नोमैड की शूटिंग पूरी की, जिसने अधिकांश देशों में शूट की गई फिल्म के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, और उनकी फिल्म अमर प्रेम को कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक भारत खंड में लॉन्च किया गया, जो पूरी तरह से उनकी नई वेब श्रृंखला पर केंद्रित थी। लिलिथ बाइबिल का एक पात्र है - एडम की पहली पत्नी, जिसे उसकी बात न मानने के कारण ईडन गार्डन से निकाल दिया गया था। वह ईश्वर के स्त्री पहलू के बुरे प्रतिबिंब के रूप में भी प्रकट होती है। समानता के उनके दावे पर, उन्हें स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में पुनः प्राप्त किया गया। मैं इस वेब-सीरीज़ के निर्माताओं से बहुत प्रभावित हूं - उन्होंने मेकअप और विशेष प्रभावों के मामले में काफी मेहनत की है - मुझे एक ऊंचे तार से जोड़ा गया था, जिसने मुझे अत्यधिक विस्तृत कृत्रिम मास्क में कार से बाहर निकाला, 30 मीटर हरी स्क्रीन के सामने! मैं अभी-अभी अपनी हॉलवुड फिल्म से लौटा हूं, लेकिन वाह - इस तरह के विशेष प्रभावों के लिए बंबई वापस आना मुझे दिखाता है कि भारतीय फिल्म उद्योग कितनी तेजी से पश्चिम के साथ आगे बढ़ रहा है। अपने किरदार के बारे में वह कहती हैं: जब मैंने अपनी ऐतिहासिक बायोपिक संत तुकाराम की शूटिंग पूरी की, जो 15वीं शताब्दी की फिल्म थी, जिसमें मैंने अवली बाई का किरदार निभाया था, तो मुझे लिलिथ की भूमिका की पेशकश की गई - इसलिए मैं एक मिनट में एक संत की पत्नी की भूमिका निभाने से लेकर अगले मिनट में एक शैतान की बेटी की भूमिका निभाने लगी! मुझे बहुत सारे आकर्षक प्राचीन ग्रंथ पढ़ने पड़े - ऐसा कहा जाता है कि कहानी बाइबिल से हटा दी गई थी, जिसमें इतना रहस्य जोड़ा गया था कि मैं मंत्रमुग्ध हो गया। और फिर, सभी चरित्र संदर्भों को पढ़ने और शोध करने के बाद, अगली बात जो मुझे पता चली, वह थी छह घंटे का मेकअप और फिर एक दुष्ट सुपरवुमन की तरह हवा में पंद्रह फीट ऊपर लहराने के लिए कलाबाज़ी का प्रशिक्षण! विल्फ्रेड फर्नांडिस के नेतृत्व में अलौकिक नाटक, आईडब्ल्यूआईएल प्रोडक्शंस के पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय ऑस्ट्रेलियाई निर्माताओं ने अभी आठ एपिसोड की श्रृंखला की शूटिंग पूरी की है, जो विशेष प्रभावों के लिए व्यापक ग्रीन स्क्रीन तकनीक का उपयोग करती है। ये छवियां, जो लिलिथ का प्रतिनिधित्व करती हैं, सर्ज रामेली द्वारा शूट की गई थीं, जो दुनिया भर में 100 से अधिक दीर्घाओं और 7 ललित कला फोटोग्राफी पुस्तकों में काम करने वाले एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर हैं। वह जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म - ए पेरिसियन इन हॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के रूप में भी अपनी शुरुआत कर रहे हैं। सर्ज एक निर्देशक के रूप में कई फिल्म परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं और उन्होंने 'आर्थर' सहित कई लघु फिल्मों का निर्देशन किया है, जो 20 मिलियन से अधिक बार देखे जाने के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली एक्शन शॉर्ट्स में से एक थी। दिल्ली में पांच साल तक थिएटर करने के बाद, शीना चौहान को उनकी फिल्म एंट स्टोरी के लिए सात बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जयराज शंघाई फिल्म फेस्टिवल्स द्वारा मलयालम मेगास्टार ममूटी के साथ लॉन्च किया गया था, जिसे नेटफ्लिक्स ने खरीदा था। शीना ने फेम गेम में माधुरी दीक्षित और द ट्रायल में काजोल के साथ अभिनय किया और अगली बार वह आदित्य ओम की संत तुकाराम में सुबोध भावे के साथ मुख्य महिला भूमिका निभाती नजर आएंगी। शीना की दक्षिण एशिया राजदूत हैं, जहां उन्हें 170 मिलियन से अधिक लोगों में बुनियादी अधिकारों और समानता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में ह्यूमन राइट्स हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया था। जून 2024 में, उन्हें उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति बिडेन द्वारा हस्ताक्षरित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुंबई-रिपोर्टर, (हितेश जैन)।
admin
Jul 12, 2024