State

6 जून को शनि जयंती मनाई गई विशेष प्रकार से पूजा अर्चना की गई

कालका, 06 जून 2024  (यूटीएन)। कालका  शनि जयंती के उपलक्ष में शिव मंदिर रामबाग कालका में भंडारा का आयोजन किया गया है भंडारे में खीरपुरा कढ़ी चावल प्रसाद के रूप में बना हुआ है जहां भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहले सुबह 10 बजे पूजा हुई। उसके बाद साढ़े 10 बजे कीर्तन मंडली ने शनि चालीसा के भजन गाए। जिसमें जय-जय काली मां भजन पर झूमते दिखाई दिए। साथ ही शनि देव  की विशेष आरती भी हुई।   इस दौरान एरिया के लोग ने बहुत बड़ी संख्या में आरती में हिस्सा लिया। वहीं हिंदू धर्मा में शनि देव को शक्ति का प्रतीक माना गया है। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया कमेटी के द्वारा जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया  जयंती पर शनि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर मंदिर कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित रहे. हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।  

admin

Jun 6, 2024

9 जून को चंडीगढ़ महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर पिंजौर में बैठक

पिंजौर, 06 जून 2024  (यूटीएन)। कभी भी किसी जाति या समुदाय के बारे में गलत टिप्णी या बयानबाजी नही करनी चाहिए गुजरात मे रुपाला के बयान से देश के कई राज्यो में असंतोष फैल गया था भाजपा नेता के इस बयान का राजपूत समुदाय में भारी रोष फैल गया था जिसका विरोध चुनाव में भी पार्टी को भुगतना पड़ा, जबकि बयान देने के बाद चुनाव से पहले और बाद में भी उन्होंने माफी मांगी थी यह बात अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहिंदर सिंह तंवर ने वीरवार को।   पिंजौर में बलवान ठाकुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के कार्यलय में बैठक के दौरान कही यहा पर महासभा अध्यक्ष तंवर आने वाली 9 जून को चंडीगढ़ लॉ भवन में धूमधाम से मनाई जा महाराणा प्रताप जयंती को लेकर बैठक करने पहुंचे, तंवर ने बताया कि इस मौके पर केके एस राणा पूर्व अध्यक्ष विधानसभा पंजाब बतौर मुख्यातिथि होंगे इस अवसर पर संजय सिंह वन मंत्री हरियाणा और महासभा के चेयरमैन भी मौजूद रहेंगे।   इस अवसर पर बलवान ठाकुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने मोहिंदर सिंह तवंर को आश्वासन दिया कि वो क्षेत्र से समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगो चंडीगढ़ महाराणा प्रताप जयंती पर पहुंचेंगे ठाकुर ने कहा कि उन्हें गर्व है वो मार्शल कॉम कही जाने वाले राजपूत समुदाय से है, हमारी महासभा ने ही पहली बार आरक्षण का मुद्दा उठाया था जिसमें जाति गत तौर पर नही बल्कि आर्थिक तौर पर आरक्षण मिलने की मांग पूरे देश मे उठाई थी।    राजपूत समुदाय की अनदेखी या गलत बयानबाजी का बुरा परिणाम ही निकला है इसलिए ऐसा काम कोई भी पार्टी या नेता न करें। इस अवसर पर राम दयाल नेगी, मुकुल ठाकुर आदि समेत समुदाय के अन्य लोग भी मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।  

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

बिनौली,06 जून 2024  (यूटीएन)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल, विभाग और अस्पताल के डाक्टर भी पौधारोपण करते दिखाई दिए तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हर किसी को संवेदनशील होते हुए पौधारोपण को प्राथमिकता का आह्वान किया गया।    जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही स्कूल परिसर में कंजी, पापडी, कचनार, पीपल आदि के पौधे लगाए।    स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने कहा कि, दिनोंदिन बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधारोपण ही है। हमें पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, डा सुनील आर्य, अश्वनी तोमर, सचिन तोमर, चन्द्रवीर सिवाच, कपिल तोमर, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।    उधर सीएचसी परिसर में अधीक्षक डा अमित गुप्ता ने सहयोगी चिकित्सकों के साथ पौधारोपण किया। इसके अलावा बुढेडा के नेहरु स्मारक इंटर कालेज, जय पारस पब्लिक स्कूल, मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ, तेडा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज, बामनौली के श्री जवाहर इंटर कालेज में भी पौधारोपण किया गया।   संवाददाता, मनोज कलीना ।

admin

Jun 6, 2024

जिलाधिकारी ने आम और आंवला के पौधों का रोपण कर पर्यावरण की रक्षा रक्षा का किया आह्वान

बागपत,06 जून 2024  (यूटीएन)। विश्व पर्यावरण के अवसर पर जिलाधिकारी, कैम्प कार्यालय में क्षेत्रीय वन अधिकारी, बागपत एवं बड़ौत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आम एवं आँवला के पौधों का रोपण किया गया।    इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनों एवं जनपदवासियों से पर्यावरण हितैषी जीवन पद्धति अपनाने का आह्वान किया। उन्होने याद दिलाया कि, पर्यावरण नजर अंदाज कर हम अपना जीवन सही रूप से व्यतीत नहीं कर सकते।   उनके द्वारा बताया गया कि, सभी के द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये, जिससे गर्मी से बचा जा सकता है। उनके द्वारा बताया कि पेड़ लगाने से वातावरण हरा भरा होगा पक्षियों को छाया मिलेगी तथा सभी लोगों को भी छाया मिलेगी।    अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु अनुरोध किया तथा जिलाधिकारी,  द्वारा पक्षियों तथा पशुओ हेतु गर्मियों में पानी रखने हेतु जनपद वासियों से अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न ,एक दूसरे को खिलाए लड्डू

खेकड़ा,06 जून 2024  (यूटीएन)। कस्बे के रालोद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जीत का जश्न मनाया तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाए। इसके साथ ही उन्होने जयंत चौधरी के केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने की कामना की।   रालोद का लोकसभा चुनाव शतप्रतिशत सफल और कार्यकर्ताओं में नवीन उत्साह का संचार करने वाला रहा है। रालोद के डा राजकुमार सांगवान बागपत से और चंदन चौहान बिजनौर से सांसद चुने गए हैं। बुधवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशी जताई।   एक दूसरे को लड्डू खिलाए। रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह सभासद ने कहा कि, यह ऐतिहासिक जीत है।कहा, रालोद मुखिया जयंत चौधरी केन्द्र मेंं केबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं। इससे सभी रालोद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं में धर्म सिंह, नीरज धामा, सोनू चौहान, रामकुमार धामा आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

आंधी से आम बागानों को लाखों का नुकसान, 30 प्रतिशत गिर गया कच्चा आम

चांदीनगर, 06 जून 2024  (यूटीएन)। रटौल क्षेत्र में आंधी के चलते कच्चे आम गिरने से बागान मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। इससे आम उत्पादन पर भी असर पडेगा।   गर्मी के चलते जहां लोग बेहाल हैं, वही बीती रात्रि आयी तेज आंधी के चलते रटौल के आम बागानों में कच्चा आम गिरने से बागान मालिकों को नुकसान हुआ है। आम बागान मालिक हबीब खान, उमर फरीदी ने बताया कि, मौसम की मार के चलते पहले ही आम बागानो मे फसल कम आयी थी।   वहीं बारिश और प्रदूषण ने भी आम बागानो पर असर डाला था। अब आंधी के चलते 30 प्रतिशत कच्चा आम टूटकर गिर गया। जिससे आम बागान मालिको को नुकसान पहुंचा है। इससे इस बार उत्पादन पर असर पडेगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

तीसरी बार जीत हासिल की दक्षिण मुंबई से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के) उम्मीदवार अरविंद सावंत ने

मुंबई, 06 जून 2024  (यूटीएन)।  महत्वपूर्ण राजनीति घटनाक्रम में शिवसेना (उद्धव गुट के) उम्मीदवार अरविंद सावंत दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र विजयी हुए हैं यह जीत केवल सावंत की अभियान रणनीति के कारण है बल्कि जनता जनार्दन का अटूट विश्वास और उनके द्वारा किए गए क्षेत्र में विकास के कारण विजय प्राप्त की गई है अरविंद सावंत की जीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) गठबंधन के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जिसमें शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट ( एनसीपी आई) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शामिल है महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के प्रभाव मुकाबला करने के लिए इस गठबंधन ने अपनी ताकत और एकता का प्रदर्शन किया। जिसमें जनता का भारी योगदान प्राप्त हुआ है निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद सावंत गहरी गतिविधियों और उनकी अटूट पैदल यात्रा ने सांवत की दर्शको तक उनकी पहुंच को काफ़ी हद तक बढ़ाया चुनाव के मध्य नज़र अरविंद सावंत के कार्यकर्ताओं ने और उनके द्वारा घर घर जाकर व्यापक प्रचार करना रैलियां आयोजित करना और ज़मीनी स्तर पर समर्थन जुटाना शामिल था जो अनिर्णीत दर्शकों को अपने पक्ष में करने में सहायक साबित हुआ नागरिक इस जीत को महाविकास अघाड़ी  के लिए स्वतंत्रता सेनानी सफलता को रुप में देखते है। मुंबई मे अपनी स्थिति को मजबूत करेगी और संभवतः राज्य में आगामी चुनाव को प्रभावित करेगी विभिन्न जनसांख्यिकी वाले एक प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण मुंबई में जीतकर समाज के विभिन्न वर्गों मे समर्थन गठबंधन की क्षमता को रेखांकित करते हैं क्योंकि यह क्षेत्र पॉश क्षेत्रों मे आता है गेटवे ऑफ इंडिया मरीन ड्राइव रेलवे सीएसएमटी और बीएसई इस लोकसभा क्षेत्र मे आते हैं कोरोना काल में सबसे पहले अरविंद सावंत ने गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ के ऊपर दान किया था । स्कूल कॉलेज कैंसर जैसी बीमारियों के गरीब जनता की मदद करते रहते हैं बगैर भेदभाव के सभी को एक नजर से देखते हुए अपना फर्ज निभाते रहते हैं इसीलिए आज जनता ने यह साबित कर दिया है कि जो जनता की दुख मुसीबत में खड़ा होगा जनता उसे अपना मसीहा चुनकर लाएगी इसी का उदाहरण है अरविंद सावंत जो आज जीत कर तीसरी बार आए हैं। संवाददाता, नेहाल हसन |

admin

Jun 6, 2024

दो घरों में चोरी, महिला के कानों से कुंडल खींचे, शोर मचाने पर भाग खड़े हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी

बालैनी,06 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। इस दौरान अपने मायके आयी हुई सो रही युवती के कानों से कुंडल खींचकर भाग गए। पीड़ितो ने घटना की तहरीर थाने मे दी है।   क्षेत्र के पुरा महादेव गांव मे रविवार की रात चोरों ने श्रीपाल के बंद पड़े मकान मे घुसकर वहां कमरे का ताला तोड़कर संदूक मे रखा हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा रामकुमार के घर में घुसकर सेफ में रखे 5 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।   इसके बाद चोर जोगिंद्र के मकान मे घुस गए जहां अपने मायके आई युवती पारुल, जो बरामदे में सो रही थी ,चोरो ने पारुल के कानों से दोनो कुंडल खींच लिए। इसके बाद पारुल की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चोर वहां से भाग गए । ग्रामीणो ने चोरों को काफी तलाश किया ,लेकिन वह नही मिले।    घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि ,दो घरो मे चोरी की घटना हुई है ,रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

दो लोगों की मौत व लगातार हादसों के बाद जागा एनएचएआई, बहुत दिनों से खुदे गड्ढे को भरवाया

बालैनी, 06 जून 2024  (यूटीएन)। मेरठ-बागपत हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप खुदे गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत के बाद ही जाग पाया एनएचआई। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में गड्ढे को कराया गया बंद।   बालैनी टोल प्लाजा के समीप पिछले करीब 20 दिन से एक गड्ढा खुदा हुआ पड़ा था ,जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे थे। 10 दिन पहले इसी गड्ढे की वजह से बाइक सवार बालैनी निवासी अखिलेश की मौत ही गई थी और रविवार की सुबह बिजली विभाग में टीजी टू के पद पर तैनात मेरठ निवासी योगेश भटनागर की भी इसी गड्ढे पर टकराने की वजह से मौत हो गई थी।    लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएचआई चेन की नींद सो रहा था, लेकिन मीडिया में इस गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एनएचआई नींद से जागा और सोमवार को एकाएक गड्ढे को ठीक कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ,अगर एनएचआई पहले से ही इस गड्ढे को ठीक करा देता ,तो ये हादसे होने से बच सकते थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी से बचाव हेतु डीएम के निर्देश पर बना शीतल हवादार कमरा

खेकड़ा,06 जून 2024  (यूटीएन)। कस्बे में एलसीपी कालेज के मतगणना स्थल पर सोमवार को कोल्ड रूम बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसमें शीतल हवा के साथ ही जरूरी उपचार की व्यवस्था भी की है।   मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी विभाग सोमवार को दिन भर तैयारी में जुटे रहे। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते मतदान में जुटे कर्मियों की मौत की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सीएमओ कार्यालय ने मतगणना स्थल पर कोल्ड रूम तैयार किया है।सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, कोल्ड रूम को एसी की शीतल हवा के अलावा ओआरएस घोल, बर्फ की पट्टी समेत आवश्यक औषधियों से पूर्ण किया गया है।   इतना ही नहीं उसमें चिकित्सकों की पूरी टीम दिन भर तैनात रहेगी।मतगणना के दौरान किसी कार्यरत कर्मी को हीट के कारण परेशानी होने पर रूम में उपचार दिया जाएगा। तैयार किए गये कोल्ड रूम का आज सीएमओ डा महावीर सिंह ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा,एलसीपी कालेज के संचालक मुकेश जैन भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024