State

चोरी की गई नकदी के साथ चोर गिरफ्तार

छपरौली,06 जून 2024  (यूटीएन)। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई रकम भी बरामद की गई।    बता दें कि, गत 1 जून को सिलाना गांव निवासी बिलेन्द्र ने गांव के एक युवक पर घर में घुसकर 30 किलो अनाज, फोन व 3 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे के आधार पर जांच करते हुए तरुण निवासी सिलाना को गिरफ्तार किया।    पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने गांव के ही बिलेद्र के घर में चोरी करना स्वीकार किया। बाद में ली गई तलाशी के दौरान चोरी किए गए ₹3 हजार बरामद किये गए। उसके बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

नहीं बनाएंगे सरकार, करेंगे इंतजार! इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद हो गया साफ

नई दिल्ली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद दिल्ली में राजनीतिक उठापटक तेज है. इस बीच इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म होने के मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन सही समय का इंतजार करेगा. उन्होंने कहा, "हम एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े. हम मोदी जनमत को नकारने की कोशिश करेंगे. ये मोदी की नैतिक और राजनीति हार है. हम मोदी के खिलाफ लड़ते रहेंगे. यह जनादेश बीजेपी के नीतियों के खिलाफ है.   *'जनता ने बीजेपी को दिया करारा जवाब'* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमारी बैठक में गठबंधन पार्टी के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालत और मौजूदा परिस्थिति पर बहुत से सुझाव आए और चर्चा हुई. इंडिया गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता के जनादेश ने बीजेपी और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है.   *'यह जनादेश लोकतंत्र को बचाने के लिए है'* कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी, क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. इंडिया गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, शरद पवार, डी राजा, संजय राउत, अखिलेश यादव, चंपई सोरेन, सुप्रिया सुले, शरद पवार समेत कई नेता मौजूद थे.    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 6, 2024

वे एनडीए का ही हिस्सा हैं: चंद्रबाबू नायडू

नई दिल्ली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ होने के बाद केंद्र में सरकार बनाने की रस्साकशी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के सहयोगी दलों की भूमिका काफी अहम हो गई है. इनमें भी तेलुगु देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार का रोल काफी अहम है और ये दोनों ही किंगमेकर के तौर पर देखे जा रहे हैं. इन दोनों ही दिग्गजों पर एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन की निगाहें हैं और फिलहाल ये दोनों ही एनडीए के पाले में हैं.   बुधवार को एनडीए की बैठक में भी ये दोनों दिग्गज पहुंचे और नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुनने के लिए समर्थन पत्र भी दे दिया. इस बैठक में चंद्रबाबू नायडू, नरेंद्र मोदी के पास बैठे थे, इससे अब एनडीए में उनके महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है. एनडीए की बैठक खत्म होने तक नायडू की पार्टी ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में पत्र देने की औपचारिकता पूरी कर ली है. इस बैठक से निकलने के बाद नायडू का बैठक पर रिएक्शन भी आ गया है.   *एनडीए की बैठक के बाद चंद्रबाबू नायडू का पहला रिएक्शन* एनडीए की बैठक से निकलने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वो एनडीए का हिस्सा हैं और ये बैठक अच्छी रही है. नायडू ने आगे कहा कि बैठक में क्या फैसले लिए गए इसके बारे में बाद में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. एनडीए की बैठक के तुरंत बाद चंद्रबाबू नायडू बीजेपी नेता पीयूष गोयल के घर गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां उन्होंने एनडीए सरकार में टीडीपी को मिलने वाली मंत्रीमंडल की बर्थ पर चर्चा की. हालांकि इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी.    तेलुगु देशम पार्टी एनडीए में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी है. टीडीपी के 16 उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के 240 उम्मीदवार जीते हैं. एनडीए गठबंधन में तीसरा सबसे बड़ा दल नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड है, जिसे 12 सीटें मिली हैं.    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |    

admin

Jun 6, 2024

नरेंद्र मोदी ही होंगे पीएम! सर्वसम्मति से एनडीए की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

नई दिल्ली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया गया है. एनडीए की बैठक के बाद साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इससे पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए हैं. एनडीए गठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिली है. हालांकि, चुनावी नतीजे आने के बाद एनडीए में पीएम के चेहरे को लेकर 24 घंटे तक चला सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है.   *नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम* बुधवार को एनडीए गठबंधन की बैठक हुई. बीजेपी समेत 16 दलों के नेताओं ने शिरकत की. इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें कहा गया कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है. बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है.   *बैठक में क्या हुई चर्चा* प्रस्ताव में कहा गया, ''हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता. हम सभी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं. मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी.   *नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा* बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, इंडिया अलायंस ने 234 सीटों पर विजयी हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटें मिली है. आज सुबह (5, जून) को नरेंद्र मोदी मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसे राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मु को सौंप दिया. फिलहाल नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन तक देश के कार्यवाहक पीएम की कमान संभालेंगे.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 6, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस : हरियाली कायम रखने की जिम्मेवारी हमारी, लोगों से की गयी अपील

पिंजौर, 06 जून 2024 (यूटीएन)। राइजिंग दिवा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पिंजौर के अरबन पॉलीक्लिनिक अस्पताल में पर्यावरण दिवस मनाया गया स्टॉप के सभी सदस्यों को पौधा देखकर और अस्पताल के प्रांगण में पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने की शुरुआत की फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए अध्यक्ष प्रियंका राठौर कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पृथ्वी प्रदूषित हो रही है तथा निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है।   ऐसे में जरूरी है कि पेड़-पौधों तथा पशु-पक्षियों की रक्षा की जाए यही हमारा अगली पीढ़ी को तोहफा होगा। डॉ राजीव भारद्वाज जानकारी देते हुए बताया पॉलिथीन व कांच की बोतल के विषात्मक प्रभाव पर चर्चा कि इनके रिसाइकिल में भारी ऊर्जा खर्च होती है। सलाहकार अमिता शर्मा, इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा उन्होंने कहा कि विश्व के 10 प्रतिशत देश जो विकसित हैं वह 90 प्रतिशत पर्यावरण प्रदूषण के जिम्मेदार है।   यही नहीं इनके कल कारखाने भी कार्बन उत्सर्जन की मात्रा प्रभावी रूप से कम करने को तैयार नहीं होते, उनका प्रयास है कि शेष विश्व जो अविकसित अथवा विकासशील है पर्यावरण विश्व के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है, लेकिन इसको लेकर कोई जागरूक नहीं है। पर्यावरण से सबसे अधिक खतरा शहरों को है।   बड़े कारखाने पर्यावरण को बहुत अधिक प्रभावित करते है। इस विषय पर गंभीरता से ¨चतन करने की जरूरत है। इस दौरान डॉ राजीव भारद्वाज,अध्यक्ष प्रियंका राठौर, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला, सलाहकार अमिता शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे ।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

भावी शिक्षकों के लिए भी उपयोगी रहेगा चरित्र निर्माण एवं योग शिविर, संतानों की सुरक्षा का भी अचूक अस्त्र:रवि शास्त्री

बडौत,06 जून 2024  (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा 6 जून से नगर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए हिमालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट लोयन मलकपुर में भावी शिक्षक बीएड की छात्राओं को सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, आर्य वीर वीरांगना प्रशिक्षण शिविर संतानों की सुरक्षा का अचूक संबल है। माता बच्चों की प्रथम गुरु होती है। वह जैसा चाहें वैसे ही बच्चे का निर्माण कर सकती हैं।    बताया कि, युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक एवं आत्मिक विकास हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बालकों व बालिकाओं की शारीरिक उन्नति के लिए योग,व्यायाम , आसान, प्राणायाम, जूडो कराटे, लाठी, भाला, नान चाकू, शूटिंग के साथ ही आत्मिक उन्नति, बौद्धिक ज्ञान, नैतिक शिक्षा, सुसंस्कार एवं सामाजिक उन्नति के लिए सेवा भाव, आपसी सहयोग, अनुशासन एवं बुराइयों को दूर करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।   भावी शिक्षकों सहित समाज सुधार के उद्देश्य की भी सफलता का माध्यम है। इस अवसर पर प्रबंधक विपिन राणा, पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, प्राचार्य कुलदीप तोमर, बरखा चौधरी, चंचल शर्मा, पूजा गुप्ता, जुना, प्रधानाचार्य रामपाल तोमर आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

आबकारी विभाग ने शीरे से भरा टेंकर पकड़ा ,तीन अभियुक्तों समेत पुलिस को सोंपा

खेकड़ा, 06 जून 2024  (यूटीएन)। आबकारी विभाग ने दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर एक शीरे से भरा टेंकर अवैध रूप से ले जाते हुए तीन लोगों को पकडकर पुलिस को सोंप दिया। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।   आबकारी निरीक्षण अमर सिंह बोनाल को मुखबिर से सूचना मिली कि ,अवैध रूप से शीरा भरकर ले जाया जा रहा है। उन्होने टीम के साथ उक्त टैंकर को खेकड़ा पाठशाला पुलिस चौकी के पास रोक लिया। उसमें मौजूद तीन लोगों से कागजात मांगे, तो नही मिले।    टेंकर का वजन करीब 317 कुंतल पाया गया। तीनों की पहचान सउद निवासी देवबंद, सहारनपुर, बबलू निवासी छपार मुजफफर नगर और भूरा निवासी शाहपुर मुजफफर नगर के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस ने आकर तीनों को गिरफतारी कर टेंकर को सीज कर दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

निर्माण में देरी, श्रमिक भेजे अलावलपुर, खेकड़ा में रुका रेलवे के अंडरपास का निर्माण

खेकड़ा, 06 जून 2024  (यूटीएन)। मशीनों और श्रमिकों को अलावलपुर के अंडरपास का काम शुरू करने में लगाने से खेकड़ा के अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है, जिससे कस्बे और क्षेत्र के लोगों को फाटक बंद हो जाने के दौरान प्रचंड गर्मी में खुले आसमान के नीचे काफी काफी देर तक खड़े रहना पड़ रहा है, जिसका उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड रहा है।   रेलवे प्रशासन ने वर्ष 2024 की शुरुआत में खेकड़ा के बड़ागांव रेलवे फाटक को अंडरपास में परिवर्तित कराने का कार्य शुरू किया था। टु लाइन के अंडरपास का कार्य तब तेजी के साथ शुरू हुआ था। ठेकेदार ने दो महीने के भीतर ही कंक्रीट, लोहे के सरिया और सीमेंट के आधा दर्जन हाल तैयार करा दिए थे। तीन महीने से अधिक समय तक उन्हें सुखाया गया था। फिर अप्रैल माह में उन्हें आधुनिक तकनीक के जरिए रेलवे ट्रैक के नीचे लगाया भी गया था।    अंडरपास को दोनों और मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का कार्य शुरू कराने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन सड़क बनने का कार्य शुरू होता, इससे पूर्व ही यहां की सभी मशीनों और श्रमिकों को अलावलपुर के अंडर पास के निर्माण कार्य में लगा दिया गया, जिससे इस अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटक गया।   पिछले कुछ दिनों से आसमान से सूर्य आग बरसा रहा है। दोपहर के समय मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की वजह से बड़ागांव फाटक 15 से 20 मिनट तक बंद रखा जा रहा है, जिससे कस्बे और क्षेत्र के लोगों को इस दौरान खुले आसमान के नीचे प्रचंड गर्मी में वहां खड़े रहना पड़ रहा है,जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड रहा है।   रेल पथ निरीक्षक हेम सिंह मीणा का कहना है कि अलावलपुर के अंडरपास के शुरू होने पर ही इस अंडरपास को शुरू करने का कार्य शुरू कराया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

Jun 6, 2024

अवैध खनन से भडके सांकरौद के ग्रामीण, जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक की शिकायत

खेकड़ा, 06 जून 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के सांकरौद गांव खादर में पोकलेन मशीन से यमुना नदी में किए जा रहे अवैध रेत खनन के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो चले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजते हुए अवैध रेत खनन पर रोक लगाये जाने और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।   ग्राम प्रधान इंद्रजीत का आरोप है कि, गांव खादर में पॉकलेन मशीन से अवैध रूप में यमुना नदी से रेत खनन किया जा रहा है, जिससे यमुना नदी में गहरे गड्ढे बनते जा रहे हैं। 21 मई को इन्हीं गड्ढों में बागपत का युवक डूबकर अकाल मौत का शिकार हो चुका है।   अब लोगों का कहना है कि,इस अवैध खनन से बांध को भी खतरा बन चला है। बताया कि,पिछले वर्ष जैसे सुभानपुर में बांध टूटा था, वैसे ही स्थिति इस बार यहां भी बन गई है। खनन माफिया पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनके ओवरलोड वाहन बांध पर फिलहाल में बनी सड़क को भी क्षतिग्रस्त कर चुके हैं तथा विरोध करने पर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं व भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं।    शिकायत के बावजूद बागपत प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होने बागपत में जिलाधिकारी को भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। अब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी शिकायत में अवैध खनन पर रोक लगाए जाने और खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों में ग्राम प्रधान इंद्रजीत, देवेन्द्र धामा, ओमबीर, प्रदीप, गौरव, रूपेन्द्र, रविन्द्र आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

कुपोषण से जंग, अतिकुपोषित तीन बहनों को पोषण पुनर्वास केंद्र में कराया भर्ती

खेकड़ा,06 जून 2024  (यूटीएन)। कुपोषण के खिलाफ जंग के अभियान में रविवार को बडी सफलता मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गौना गांव में तीन सगी बहनें अतिकुपोषित मिली। उनको बागपत जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया गया।   स्वास्थ्य विभाग पांच वर्ष तक के अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको बागपत जिला अस्पताल की एनआरसी यानि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करता है। इस दौरान 14 दिन बच्चों को एनआरसी में रखकर इलाज व स्पेशल डाइट, जिसमें कार्बाेहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज तत्व युक्त भोजन आहार विशेषज्ञ और बालरोग विशेषज्ञ की देखरेख में दिया जाता है।    सीएचसी खेकड़ा अधीक्षक डा मसूद अजहर ने बताया कि ,स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम की चिकित्सक डा साजिया खान को गौना गांव में तीन सगी बहनें सना, सुहाना और सुमाली के अतिकुपोषित होने की सूचना मिली। उन्होंने उनकी जांच की और तत्काल बागपत ले जाकर एनआरसी में भर्ती कराया। बालिकाओं के पिता अनीश ने टीम का आभार जताया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024