State

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023,जनपद गौरवान्वित व हर्षित

बागपत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। अपने प्रशासनिक कौशल, विभागीय तालमेल तथा सरकारी योजनाओं के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन में गजब के समन्वय के साथ ही पीड़ित, वृद्ध और अक्षम के लिए स्वयं ही आगे बढकर सहायता के लिए तत्पर रहने वाले जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सौहार्द, मधुरता और कार्यशैली का हर कोई कायल है। सामाजिक संगठनों को सक्रिय रखने की उनकी मुहिम का आलम यह है कि, गांव से लेकर शहर तक रक्तदान शिविर आयोजित होते रहते हैं।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उल्लेखनीय सेवाओं के मद्देनजर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा लखनऊ द्वारा संस्था की अध्यक्षा व प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा सामाजिक कार्यों एवं समाजहित कार्यों में व्यापक योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किये जाने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य एवं कुशलता की कामना की गई। सम्मान समारोह लखनऊ राजभवन में आयोजित किया गया ,जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी उपस्थित रहे।   बता दें कि, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की व्यक्तिगत पहल पर ही संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उनकी अध्यक्षता में दिव्यांग व जरूरी प्रमाण पत्र बनाए जाने लगे, सरकारी योजनाओं से जुडने के लिए इसी दौरान शिविर, सहयोग और आवेदन की पूर्ति तक हुई और अब वन पेंशनर वन ट्री का जलवा जनपद मुख्यालय से शुरू होकर ब्लॉक, गांव और पैंशनर को उत्साहित कर रहा है। ऐसे में प्रदेश की राज्यपाल के हाथों जिलाधिकारी को मिला सम्मान जनपद को गौरवान्वित व हर्षित कर रहा है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024

स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते पांच स्वर्ण पदक, एसपी विजयवर्गीय ने किया उत्साहवर्धन

बिनौली,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली में हुई यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बिनौली राईफल क्लब के प्रतिभावान निशानेबाजों ने दो स्वर्ण सहित कई पदक जीते। विजेता निशानेबाजों का मंगलवार को एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने उत्साहवर्धन किया।    बिनौली राईफल क्लब के कोच सचिन कौशिक ने बताया दिल्ली की डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चार से 14 जुलाई तक 47 वी यूपी स्टेट शूटिंग चैंम्पियनशिप हुई थी ,जिसमें दस मीटर एयर पिस्टल(एनआर) जूनियर पुरुष वर्ग स्पर्धा में अभिराज तोमर ने स्वर्ण पदक जीता ,जबकि एयर पिस्टल (एनआर) टीम स्पर्धा में अभिराज ने सागर तोमर व जयंत तोमर के साथ स्वर्ण पदक जीता । वहीं अभिराज ने शिवम राणा व हर्ष उज्ज्वल के साथ दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग टीम का भी स्वर्ण पदक जीता।    इसी प्रतियोगिता में दस मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ यूथ वर्ग में अभय धामा ने रजत तथा सब यूथ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अभय धामा ने मनु तोमर व उदित धामा दस मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) जूनियर वर्ग टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता नवोदित निशानेबाजों का एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने अपने कार्यालय में उत्साहवर्धन किया।   संवाददाता, मनोज कलीना। 

admin

Jul 18, 2024

निरपुडा के ग्रामीणों की बिजली समस्या का कब होगा निदान, धरने पर बैठे पूछ रहे हैं किसान

बडौत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दोघट क्षेत्र के गाँव निरपुडा में बिजली समस्या को लेकर किसानों का आंदोलन , अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गया। गाँव के सैकड़ों किसान व युवा आंदोलन से सक्रिय जुड रहे हैं तथा जल्द से जल्द बिजली की समस्याओं के निदान की मांग कर रहे हैं।    जनपद के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो, बिजली ट्रांसफार्मर भी आबादी क्षैत्र से बाहर हो। इतना ही नहीं, बिजली आपूर्ति करती जर्जर व खराब हुई मशीनें बदली जाएं। इन तमाम मुद्दों को लेकर कल से शुरू हुए जोरदार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।   वहीं आज आजाद समाज पार्टी के नेता व आगामी जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनने की घोषणा कर चुके आशीष अंबेडकर ने अपनी टीम के साथ समर्थन दिया और कहा,अगर शासन व प्रशाशन के अधिकारी तमाम मांगे नहीं मानते हैं ,तो जल्द ही गाँव निरपुडा के अंदर एक महापंचायत कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।   जनपद बागपत के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो व बिजली ट्रांस फार्म आबादी क्षैत्र से बाहर व बिजली आपूर्ति खराब मशीन बदली जाए इन तमाम मुद्दों को विजेन्द्र राणा, ऋषि पाल सिंह ,विकास मास्टर ,चांदबीर सिंह ,ईश्वर सिंह, जवाहर सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024

धरना देकर बैठी नगर पालिका अध्यक्षा,लोक निर्माण विभाग तत्काल बनाए पाठशाला मार्ग : नीलम धामा

खेकड़ा,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बे के पाठशाला मार्ग की दुर्दशा को लेकर शुरू आंदोलन में एकाएक तेजी आ गई, जब नगर पालिका चेयरपर्सन मंगलवार को स्वयं अपने पूरे बोर्ड सदस्यों के साथ धरने पर बैठ गई। उन्होंने प्रशासन से तत्काल लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मार्ग के पानी की निकासी हेतु नाला व मार्ग का निर्माण कराने की मांग की। नगर पालिका अध्यक्षा के धरने की सूचना पर लखनऊ तक हडकंप मच गया तथा इसी क्रम में  तत्काल पहुंची एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने मार्ग निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग से वार्ता करने का आश्वासन दिया।   बता दें कि, कस्बे के पाठशाला मार्ग के पानी की निकासी दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे के साथ बने नाले से होती थी, लेकिन हाइवे के नवनिर्माण में एनएचएआई ने नया नाला पाठशाला रोड से काफी ऊंचा बना दिया, इससे पानी पाठशाला बस स्टेंड पर आकर एकत्र होने लगा। बारिश हो जाने पर तो ओर भी बुरे हालात बन गए हैं। इसको लेकर अनेक सामाजिक संगठन आवाज उठा रहे हैं।    मंगलवार को खुद नगरपालिका चेयरपर्सन उग्र हो गई और अपने पूरे बोर्ड के साथ पाठशाला बस स्टेंड पहुंची और वे धरना देकर बैठ गई। उनका कहना था कि, पहली गलती एनएचएआई ने की, जिसने नाला ऊंचा करके बना दिया। अब लोक निर्माण विभाग पाठशाला मार्ग को बनाने में देरी कर रहा है। ऐसे में हालात बिगडते जा रहे हैं।   रात्रि में नौकरी से वापसी व अन्य आने वाले बाइक सवार घंटो तक कस्बे में नहीं घुस पाते हैं। बताया कि, नगरपालिका ने मार्ग की बसी नाले में जल निकासी की ग्रेडिंग के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग को सर्वे कराकर मानचित्र भी उपलब्ध करा दिया है, फिर भी कार्य में देरी की जा रही है। इससे कस्बे में रोष पनप रहा है। धरना देने वालों में सभासद गजेन्द्र सिंह, संजीव धामा, संदीप प्रजापति, अमित धामा आदि मौजूद रहे।   *मौके पर पहुंची एसडीएम*   चेयरपर्सन के धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम ज्योति शर्मा मौके पर पहुंची। चेयरपर्सन नीलम धामा ने उनको ज्ञापन दिया। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी,दो कथित चिकित्सकों के क्लीनिक किए सील

खेकड़ा, 18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को कस्बे में छापेमारी कर दो कथित चिकित्सकों को पकड़ा। कोई प्रमाणपत्र ना दिखा पाने पर उनके क्लीनिक पर सील भी लगा दी गई, इनमें एक महिला चिकित्सक की क्लिनिक भी शामिल है। क्षेत्र में बिना किसी वैध प्रमाणपत्र के चिकित्सा करने वाले कथित चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान चल रहा है। एक बिना डिग्री के चिकित्सक के क्लीनिक की तो वीडियो भी पिछले तीन दिन से वायरल होकर सोशल मीडिया पर चल रही थी।   इसमें सीएम योगी से लेकर डीएम बागपत तक को शिकायत की गई थी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर के नेतृत्व में भट्टा बस्ती पहुंची, वहां एक कथित चिकित्सक क्लीनिक खोले मरीज देखता मिला। अधीक्षक ने उससे चिकित्सा प्रमाण पत्र दिखाने को कहा, तो वह कोई भी वैध प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका। उसके क्लीनिक को तत्काल सील कर दिया गया। इसके बाद टीम निर्भय एंक्लेव पहुंची। वहां एक महिला चिकित्सक उपचार देती मिली। उसके पास भी कोई वैध डिग्री या कागजात नहीं मिले। उसके क्लीनिक को भी सील किया गया।    दूसरी ओर टीम आने की सूचना से कई कथित चिकित्सकों में हडकंप मच गया और वे अपने क्लीनिक के शटर डालकर फरार हो गए। डा मसूद अनवर ने बताया कि, दोनो के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। अभियान अभी जारी रहेगा। आमजन की सेहत से खिलवाड़ नहींं होने दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024

तेंदुए की तलाश में वन विभाग द्वारा शुरू की गश्त, लगाए ट्रिप कैमरे, नहींं मिली सफलता

खेकड़ा,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के सांकरौद गांव जंगल में तेंदुआ दिखाई देने के बाद से वन विभाग के अधिकारी गांव के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। वे ट्रिप कैमरे और गश्त के जरिए तेंदुआ की तलाश में जुटे हैं, लेकिन इस सबके बावजूद अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। क्षेत्र के सांकरोद गांव जंगल में दो दिन पहले ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया था। गांव के राहुल धामा समेत तीन युवकों ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद एकाएक वन विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए।   जिला वन अधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर वन रेंजर अमित कुमार ने टीम के अंकित मलिक आदि के साथ गांव जंगल में डेरा ही जमा लिया व ट्रिप कैमरे लगाए। ग्रामीणों के साथ रातभर जंगल में तेंदुए की तलाश में गश्त की, लेकिन अभी तक तेंदुआ उनकी पकड़ में नहीं आया है। जिला वन अधिकारी का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को पकड लिया जाएगा।   *तेंदुए को अफवाह बताने पर ग्रामीणों में रोष*   सांकरौद जंगल में तेंदुआ होने की बात को एक वन अधिकारी द्वारा अफवाह बताने और वीडियो को कहीं अन्य क्षेत्र की बताने पर ग्रामीणों में रोष है। युवा रालोद के जिला उपाध्यक्ष राहुल धामा, समाजसेवी देवेन्द्र धामा आदि का कहना है कि, तेंदुए के कारण ग्रामीण खेतों में नही जा रहे हैं। खुद उन्होने वीडियों बनाई है। ऐसे में वन अधिकारी ग्रामीणों की जान से खिलवाड कर रहे हैं। कहा कि, क्या वे किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उक्त अधिकारी की शिकायत जिलाधिकारी से करने का निर्णय लिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024

खेकड़ा में 35 शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र, खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे इस्तीफे

खेकड़ा,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बागपत के नेतृत्व में प्रांतीय आह्वान पर जिले में ऑनलाइन अटेंडेंस, डिजिटलाइजेशन के विरोध में सामूहिक रूप से ब्लॉक खेकड़ा के 35 शिक्षक संकुल अध्यापकों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। बीआरसी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी को त्यागपत्र भी सोंपा गया।   बता दें कि, प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्णय दो माह के लिए वापिस लेते हुए कमेटी गठित कर दी है,लेकिन अभी भी शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है। मंगलवार को 35 शिक्षक संकुल ने अपना त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद को सोंप दिया।   इस दौरान संयुक्त मोर्चा से अतुल आत्रेय ने बताया कि ,ऑनलाइन अटेंडेंस और डिजिटलाइजेशन का आदेश केवल दो माह के लिए स्थगित हुआ है। शिक्षकों की मांग टाइम एंड मोशन स्टडी शासनादेश जो कि 14 अगस्त 2020 को जारी हुआ था, जिसमें समस्त प्रकार के अभिलेख डिजिटलाइजेशन करने का था, उसे निरस्त कराने की है। इसलिए संघर्ष अभी जारी है और संघर्ष चलता रहेगा।    इस दौरान प्रदीप दीक्षित, रुपेश चौधरी, हरेंद्र कुमार, विपिन कुमार शर्मा, पूनम, शिवकुमार, हुकम सिंह भूप, नूतन बंसल, ब्रजराज त्यागी, सुमित कुमार, विपिन कुमार, भूपेंद्र कुमार कपिल, अरविंद कुमार चौहान लीना शर्मा, आर्यावर्त, रूबी चौधरी आदि शिक्षण संकुल उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024

सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण में मजदूरी न मिलने पर मजदूर पहुंचे पुलिस चौकी

डिंडोरी/अमरपुर,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)।  सी एम राइज स्कूल भवन निर्माण देवरी अमरपुर में कार्यरत मजदूरों को विगत 2 माह से मजदूरी भुगतान नहीं किया गया हैं। जिससे परेशान मजदूरों ने पुलिस चौकी अमरपुर में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई हैं। आवेदन में उल्लेख किया गया हैं कि ठेकेदार द्वारा 2 माह से मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। जबकि मजदूरों के बच्चे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। जिनके लिए शैक्षणिक सामग्री कपड़े, जूते आदि नहीं खरीद पा रहे हैं। जिससे बच्चे स्कूल जाना भी बंद कर दिए हैं। ठेकेदार कहीं चला गया हैं, फोन लगाने पर उठा ही नहीं रहा हैं। जिसमें कुछ मजदूर पुलिस चौकी में उपस्थित हुए। चौकी प्रभारी अतुल हरदहा द्वारा भी फोन लगाया गया। परंतु कार्यस्थल पर काम करवाने वाला चिराग नामक व्यक्ति कोई जवाब ही नहीं दिया। आवेदन लेते हुए चौकी प्रभारी द्वारा अगले दिन बुलाया जाकर भुगतान की व्यवस्था करने के आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार ग्राम चौरा निवासी बलराम राजपूत की मिक्सर मशीन का भी एक वर्ष से भुगतान नहीं किया गया हैं।  जिसकी शिकायत भी पुलिस चौकी अमरपुर में दिनांक 26 जून को आवेदन देकर भुगतान कराने का निवेदन किया गया हैं। परंतु वह भी इतने दिनों से भुगतान के लिए आश्वासनों पर चक्कर काट रहा हैं। यह स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब मजदूरी एवं अन्य भुगतान के लिए मजदूर धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम के लिए भी उतर सकते हैं। डिंडोरी संवाददाता:- धरम सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

admin

Jul 18, 2024

बाबा भोलेनाथ की विशेष अनुदानों की वर्षा, सात्त्विक भाव, भोजन और ब्रह्मचर्य का पालन करें कांवडिये

बडौत, 18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। आषाढ़ बरसे या प्रकृति तरसे, भाद्रपद में बादल भले ही ऊपर से गुजरते दिखें परंतु श्रावण मास यानि सावन , बाबा भोले सहित उनके भक्तों का पावन माह है। बादल बरसते भी हैं तथा शिवशंकर के कैलाश पर्वत से लेकर हर कोने में बारिश अथवा फुहार अथवा बुंदिया मनोरम दृश्य बना देती है। तभी तो बाबा के भक्त घरों से निकल कर कांवड कांधे धरे, शिवशंकर चले कैलाश बुंदिया पडने लगी, के गीत गाते उनके अभिषेक के लिए निकल पडते हैं।    प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं श्यामबीर शर्मा ने बताया कि, इसबार 21 जुलाई को पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, बाबा के भक्तों को उसी दिन अपनी कांवड में पवित्र गंगा, नर्मदा अथवा गौमुख आदि से जल लेकर पूरे सात्त्विक भाव, खानपान तथा ब्रह्मचर्य व्रत धारण कर बाबा का गुणगान करते हुए शिवाभिषेक की अपनी मंजिल तय करनी होती है।   इसी संबंध में धर्म उपदेशक आचार्य श्यामबीर ने बताया कि, वैसे तो बाबा के भक्तों को मुहूर्त की चिंता होती नहीं, फिर भी पूछा जा रहा है कि, पूर्णिमा के अलावा शुभ तिथि कौन कौन सी है, उनके लिए विशेष शुभ फलदायी मुहूर्त श्रावण मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी कांवड कांधे पर धरकर बाबा का अभिषेक करने हेतु मंजिल तय करने की है।    आचार्य श्यामबीर कहते हैं कि, कांवड़ उठाकर चलते समय ध्यान रखें कि, कांधा बदलने की प्रक्रिया न तो सिर के ऊपर से करें और न ही अपने सामने से, बल्कि पीठ पीछे से यह प्रक्रिया की जानी चाहिए। लघु शंका या दीर्घ शंका की स्थिति में स्नान करने के बाद ही कांवड उठाने का विधान है।   जब तक भोले बाबा पर कांवड से जलाभिषेक हो, तब तक भूमि शयन, दोनों समय कांवड की पूजा ज्योत बत्ती व आरती के उपरांत प्रसाद वितरण भी करते रहें। कहा कि, कांवड खडी, झूली अथवा बैठी, कैसी भी हो, ये सभी कांवडिये की क्षमता पर निर्भर हैं, लेकिन शीघ्र प्रसन्न होने वाले महादेव श्रावण में तो अपने भक्तों पर अनुदानों की वर्षा पूरे रास्ते या फिर जीवन भर करते रहते हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024

ओमबीर तोमर को रालोद में ऊंचा औहदा मिलने पर शिक्षक व बुद्धिजीवी वर्ग हर्षित , किया भव्य स्वागत

बडौत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी निर्देश पर योगेन्द्र सिंह चेयरमैन, अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र द्वारा ओमबीर प्रधानाचार्य को हस्तिनापुर क्षेत्र के सचिव के रूप में नियुक्ति पर जनपद के कार्यकर्ताओं सहित शिक्षक व बुद्धिजीवी समाज भी उत्साहित है तथा अपनी खुशियों से पार्टी हाईकमान को बधाई दे रहा है।  नगर की आवास विकास कालोनी में वरिष्ठ समाजसेवी, बुद्धिजीवी स्वराज पाल दुहूण के आवास पर रालोद के हस्तिनापुर क्षेत्र के नवनियुक्त सचिव ओमबीर सिंह तोमर अपने साथी ठा अजयवीर सिंह व भाई अमित फौजी के साथ पहुंचे।इस दौरान स्वराज पाल दुहूण सहित कालोनीवासी पूर्व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह खोखर, सुरेन्द्र पाल राठी, सेवा निवृत्त कानूनगो जयबीर सिह,कोमवीर सिंह तोमर, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह मान आदि ने भव्य स्वागत किया।        स्वागत समारोह में माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष डा राजवीर सिंह तोमर, मंत्री हरेंद्र नाथ सहाय, कोषाध्यक्ष सुभाष दुहूण,मण्डलीय कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह तोमर, यशपाल सिंह दुहूण व प्रदीप कुमार दुहूण , जनपदीय उपाध्यक्ष कंवरपाल सिंह व मुकेश कुमार शर्मा के अतिरिक्त शेरपुर लुहारा इण्टर कॉलेज व टयौढी जू हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ,टीकरी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रिछपाल सिंह ने भी भागीदारी की।सभी ने बारी-बारी से सचिव ओमबीर सिंह तोमर की स्वस्थ्य रहते हुए लम्बी आयु की कामना की तथा क्षेत्र के किसान मजदूर व पीड़ित तथा दबे कुचले वर्ग के लोगों की सहायता किए जाने की मांग भी की।   इस मौके पर समय का लाभ उठाते हुए शिक्षक संघ से जुड़े लोगों ने नव नियुक्त सचिव से अपनी पार्टी स्तर पर पुरानी पैंशन योजना का मुद्दा उठाये जाने व असाहयिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन दिलाए जाने की बात भी उठाएं।सचिव ओमबीर सिंह तोमर ने सभी को आश्वस्त किया कि, वे सरकार में दल की भागीदारी होने के चलते शिक्षकों, किसानों व मजदूरों के लिए पार्टी स्तर पर अवश्य ही उनकी समस्याओं को उठायेंगे तथा उनका हल भी निकलवाने का प्रयास करेंगे।   संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि।

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024