-
○ लव कुश रामलीला: फिल्म स्टार अजय देवगन, रोहित शेट्टी, करीना कपूर ने किया रावण दहन
○ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पहुंचे धार्मिक रामलीला में और किया रावण दहन
○ राम विजय यात्रा के साथ हुआ पुतले का दहन
○ जेनेक्स स्कूल में मना दशहरा, हुआ रावण दहन, बच्चों ने रामलीला का किया मंचन
○ हसनपुर मसूरी में ई रिक्शा चालक ने बालक को कुचला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
लव कुश रामलीला: फिल्म स्टार अजय देवगन, रोहित शेट्टी, करीना कपूर ने किया रावण दहन
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लालकिला मैदान में आयोजित ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व की समस्त देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि लीला कमेटी के विषेश अनुरोध पर बालिवुड के जाने माने सुपर स्टार अजय देवगन, नामचिन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी, फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ एक्टर सांसद मनोज तिवारी, दशहरा पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में लव कुश रामलीला मंच पर पधारें और खचाखच भरे लीला ग्राउण्ड में रामभक्तों के साथ लीला का अवलोकन किया। इसके साथ इन चारों नामी स्टार्स ने प्रभु श्री राम को तिलक लगाकर प्रभु की चरण वन्दना की और उनसे आशीर्वाद लिया। मंच पर लीला कमेटी के प्रधान अर्जुन कुमार ने इन फिल्म स्टार्स को शक्ति की प्रतीक गदा, प्रभु श्रीराम की मूर्ति, पट्टका पहनाकर सम्मान किया। मंच पर मौजदू अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी, सासद मनोज तिवारी, अर्जुन कुमार सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने जब जय श्रीराम, जय श्रीराम का जयघोष किया तो पूरा लीला ग्राउण्ड लालकिला मैदान राममय हो गया इसी के साथ इन सभी ने एक साथ तीर चलाकर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन किया। लीला स्थल पर आये हुए सभी महिलाओ, बच्चों, बुर्जुगों, रामभक्तों ने इस अद्भुत फिल्म स्टार से सजी लीला का अवलोकन किया और हर्षो उल्लास से दशहरा पर्व मनाया । लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार गणेश वंदना से लीला का प्रारंभ हुआ, रावण के द्वारा शंकर जी पूजा, चन्द्रहास तलवार का गिरना, राम-रावण युद्ध, रावण वध तत्पश्चात् रावण, कुम्भकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन तक की लीला का मंचन हुआ। लीला स्थल दशहरा पर्व पर 120-110-100 फीट हाईट के रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं रामभक्तों के लिए बहुत आर्कषण का केन्द्र थे, जब रावण के पुतले पर तीर चला तो नाभी से अमृत गिरा, आंखे मटक रहती, आंखों से खून के आंसु गिर रह थे, हाथ की तलवारें घुमती नजर आ रही थी, गले की मालाएं रंग-बिरंजी अलग अलग रंगों में थी, मुंह से हे राम, हे राम का जयघोष करते हुए पुतलों का दहन हुआ। वही लीला स्थल पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले के अलावा चौथा पुतला महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, पिछले दिनों कोलकता में डाक्टरों की हड़ताल की वजह से हजारों लोगों को इलाज से वंचित होना पड़ा, सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कड़े कानून बनाये जायें इसी क्रम में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार करने वाले अत्याचारियों का चौथा पुतला भी फूंका गया। सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 12, 2024
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पहुंचे धार्मिक रामलीला में और किया रावण दहन
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लालकिला मैदान के माधवदास पार्क में शनिवार को श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती की। उसके बाद लीला समिति द्वारा राष्ट्रपति को त्रिशूल और प्रधानमंत्री को गदा भेंट की गई। फिर दोनों ने राम-रावण युद्ध की लीला देखी। युद्ध में श्रीराम की विजय हुई। लालकिला मैदान में आयोजित श्री धार्मिक लीला कमेटी की रामलीला मंचन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। इस आयोजन में उनके साथ सांसद प्रवीण खंडेलवाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी शामिल हुए। रामलीला में राम और रावण के बीच का युद्ध मंचित किया गया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कमेटी के महासचिव धीरज धर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण और प्रवक्ता रवि जैन ने जानकारी दी किआयोजन के दौरान । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कमेटी की ओर से त्रिशूल और गदा भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रावण के पुतले पर प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाए, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इसके बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। रामलीला में राम-रावण युद्ध का मंचन उत्सवपूर्ण माहौल में किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा और जयकारों के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम ने राष्ट्रीय और सांस्कृतिक महत्व को एक साथ प्रदर्शित किया, जिसमें देश के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया। *जय श्री राम के जयघोष से गूंजा लीला स्थल* कमेटी द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धनुष और बाण दिया गया। सांकेतिक तौर पर पुतले पर तीर चलाने के बाद कुंभकरण, मेघनाद और रावण का पुतला दहन शुरू हो गया। बिना पटाखों के पुतला दहन हुआ। लीला स्थल जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। पुतला दहन के दौरान कागज की उड़ती राख मंच तक भी पहुंची। आसमान में धुआं भी हो गया। *कुर्ता-धोती पहनकर पहुंचे थे पीएम मोदी* इस बीच एक सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति की तरफ छाता लेकर भी बढ़ा। हालांकि उन्होंने कर्मी को मना कर दिया। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करीब आधे घंटे तक लीला स्थल पर मौजूद रहे। मंच से दोनों ने कोई भाषण नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दशहरा कार्यक्रम में कुर्ता-धोती पहनकर आए थे। *सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम* राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन के चलते लीला स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दिल्ली पुलिस से लेकर अर्धसैनिक बल, कमांडों सहित कई दूसरी सुरक्षा कंपनियों ने व्यवस्था को संभाल रखा था। बिना पास के किसी को भी लीला स्थल पर प्रवेश नहीं दिया गया। लीला देखने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारों पर भारी तादाद में लोग पहुंचे। *मेट्रो स्टेशन का गेट बंद से हुई दिक्कत* लीला समाप्त होने के बाद लालकिला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा कारणों से गेट नंबर चार बंद था। जिसके चलते बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ गेट नंबर एक पर जुट गई। स्टेशन में प्रवेश-निकासी के लिए लोगों को खासी दिक्कत हुई। लोग एक-दूसरे को धक्का मारते दिखे। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 12, 2024
राम विजय यात्रा के साथ हुआ पुतले का दहन
खेकड़ा, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में शनिवार को विजयदशमी पर्व पर पुरुषोत्तम श्रीराम की विजय यात्रा निकाली गई। कड़ी सुरक्षा में लंकापति रावण के पुतले का दहन किया गया। हजारों कस्बा वासी पुतला दहन देखने के लिए पहुंचे। तहसील क्षेत्र में विजयदशमी का पर्व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया। कस्बे में पुरुषोत्तम श्रीराम की विजय यात्रा निकाली गई। यात्रा शाम 4 बजे सीताराम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। इसके बाद यात्रा ने मुख्य बाजार छोटा बाजार पांडव पुलिया मार्ग और काठा मार्ग पर भ्रमण किया। बैंड बाजों के साथ निकले यात्रा में पुरुषोत्तम श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमानजी की वानर सेना और ईस्ट देवों की अनेकों मनमोहित झांकियां शामिल थे। करीब दो घंटे के भ्रमण के बाद यात्रा रामलीला मैदान पर पहुंची। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्रीराम और लंकापति रावण की सेनाओं के बीच युद्ध दर्शाया गया। मनमोहक आतिशबाजी की गई और लंकापति रावण के 52 फुट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। रावण को अग्नि मुख्य अतिथि श्याम ज्वैलर्स के मालिक भोपाल वर्मा सर्राफ ने किया। पुतला दहन देखने के लिए वहां पर हजारों कस्बा वासी मौजूद रहे। इस दौरान पुष्पेन्द्र प्रधान, आदेश धामा, नरेश शर्मा, दीपक शर्मा, राजू पांचाल, गौरव वर्मा, अनुराग, नेतराम रूहेला आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
जेनेक्स स्कूल में मना दशहरा, हुआ रावण दहन, बच्चों ने रामलीला का किया मंचन
खेकड़ा, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। डूंडाहैडा के जेनेक्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को दशहरा पर्व मना। बच्चों ने रामलीला का मंचन किया तथा रावण के पुतले का दहन भी किया। जैनेक्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शनिवार को रामायण के पात्रों की वेशभूषा धारण की। राम सीता स्वयंवर, राम वनवास, सीता हरण, राम रावण युद्ध के प्रसंगों का मंचन किया। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में बनाए गए रावण के पुतले का दहन किया। प्रबंधक विपुल गुप्ता ने कहा कि, यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत व असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है। इस दौरान रामलीला मंचन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
हसनपुर मसूरी में ई रिक्शा चालक ने बालक को कुचला
खेकड़ा, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के हसनपुर मसूरी गांव में एक ई-रिक्शा चालक ने बालक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। हसनपुर मसूरी गांव में नौ वर्षीय धीरज कुमार दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग से अपने घर जा रहा था, तभी एक ई-रिक्शा वहां पहुंची, जिसका चालक ई-रिक्शा को तेज गति में चला रहा था। अनियंत्रित ई रिक्शा की पहले धीरज को टक्कर लगी फिर वह ई रिक्शा के पहियों के नीचे कुचला गया, जिससे वह गंभीर रूम में घायल हो गया। परिजनों उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस ई रिक्शा चालक की तलाश में जुटी है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
शराबियों ने युवती से की छेडछाड, विरोध करने पर की पिटाई, कोतवाली पहुंचा मामला
खेकड़ा, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के विजय नगर मोहल्ले में परचून की दुकान पर भी तस्करी की शराब बिक रही है। नशेड़ी शराब का नशा चढ़ने के बाद वहां से गुजरने वाली युवतियों और महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। शनिवार को तो उस समय हद पार कर दी, जब उन्होंने एक युवती की पिटाई भी कर दी। युवती की मां ने कोतवाली पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कस्बे में हरियाणा की तस्करी की शराब की कई स्थानों पर बिक्री हो रही है। विजयनगर मोहल्ले में तो परचून की दुकान पर भी शराब बेची जा रही है। मोहल्ले की महिलाओं का आरोप है कि, शराबी वहीं दुकान पर शराब गटकते हैं। नशा चढ़ने पर वहां से गुजरने वाले युवतियों और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं तथा छेड़खानी भी । विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देते हैं। शनिवार को तो उन्होंने छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती की पिटाई भी कर डाली। युवती की मां ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए आरोपी दुकानदार और अभद्रता करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
प्राईवेट चिकित्सक ने भूत उतारने के लिए महिला को जडे थप्पड, महिला के हंगामा करने पर फरार हुआ आरोपी
खेकड़ा, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल के एक कथित चिकित्सक ने दवा लेने आई महिला को जमकर थप्पड मारे। महिला के शोर मचाने व रोने चिल्लाने पर उसके पति ने क्लीनिक के अंदर आकर हंगामा किया। यह देख आरोपी क्लीनिक छोडकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और पीडित पक्ष से जानकारी ली। मोदीनगर की ललतेश रटौल बस स्टेंड पर एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर पैर दर्द की दवा लेने पहुंची थी। उसका पति क्लीनिक के बाहर बैठा किसी से बात करता रहा। इसबीच उक्त चिकित्सक ने दर्द की दवा ना देकर महिला को उसके सर पर भूत प्रेत सवार होने की बात कही और भूत उतारने का इलाज करने के नाम पर उसे थप्पड मारने शुरू कर दिए। इससे पहले महिला को अंगूठी पर हाथ रखकर मंत्र बोलने के लिए भी कहा गया था। जब महिला को थप्पड़ जडे जाने लगे तो महिला के रोने चिल्लाने का शोर सुनकर उसका पति बाहर से अंदर आ गया। उसने भी चिकित्सक के इस कृत्य का विरोध किया और 112 डॉयल पर पुलिस को सूचना दे दी, मगर पुलिस के आने से पहले ही चिकित्सक चकमा देकर वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने रटौल पुलिस चौकी पर भी तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
मातृभूमि, मातृभाषा, मातृ संस्कृति की रक्षा के लिए सदा तैयार बेटियां, भाला चालन में भी किया गया प्रशिक्षित
बडौत, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिक्षिका सुमेधा आर्या ने बेटियों को पीटी, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, जूडो कराटे के साथ ही लाठी योगासन, प्राणायाम एवं भाले का अभ्यास कराया। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के अधिष्ठाता रवि शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा, जो लोग विद्वान, धर्मात्मा, सज्जनों के साथ मिलकर यज्ञ आदि उत्तम कर्म करते हैं वह दुखों से, दुर्गुणों से, दुर्व्यसनों से बचे रहते हैं और सुख की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि,अच्छे व्यक्तियों को पुरस्कार एवं बुरे व्यक्तियों का तिरस्कार करने की आवश्यकता आज समाज को है,जिससे अच्छे लोग उत्साहित होकर अच्छे कार्यों में लगे रहें और बुरे लोग हतोत्साहित होकर बुरे कार्यों से दूर हो सकें। उन्होंने बेटियों से आह्वान किया कि मातृभूमि, मातृभाषा एवं मातृ संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेकर उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ें ,जिससे राष्ट्र की रक्षा हो सके और एक मजबूत राष्ट्र की स्थापना हो। आर्य विद्वान धर्मपाल त्यागी ने कहा कि, राष्ट्र की प्रत्येक बेटी को स्वाभिमान एवं सम्मान के साथ जीना है, इसके लिए जो लोग बेटियों का सम्मान नहीं करते हैं ,ऐसे लोगों को बेटियां सबक सिखा कर सही रास्ते पर लाएं। हमारी बेटियां निर्भीक, चरित्रवान व स्वाभिमानी बनें, यही शिविर का उद्देश्य है। इस अवसर ट्रेनर प्रशांत आर्य, प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, सभा कोषाध्यक्ष कपिल आर्य,शिक्षा शास्त्री, मनोरमा आर्या, ज्योति, सीमा, किरण, आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
मिशन शक्ति अभियान: महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित किया गया जागरूक
छपरौली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में मिशन शक्ति अभियान के तहत चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया। कोचिंग संस्थानों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, बलिकाओं से बातचीत की गई व उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जागरुकता सम्बंधी पम्पलेट भी वितरित किया गया। साथ ही वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी। बताया गया कि, अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करें और उन्हें बतायें कि, यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1090,112, 1098 व 1076 पर दें ,जिससे समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्री श्यौरिन,एचसी उमेश, रीना, रजनी धर्मेंद्र, प्रेम, अनिल, लवकुश आदि मौके पर उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
Enjoy playing a character who evolves over time: Aakash Ahuja
Mumbai, October 12, 2024 (UTN). While some actors get to play short yet impactful characters, there are some who are seen in long-term roles, which in turn increases their association with the show. Actor Aakash Ahuja, who plays the lead role in Sargun Mehta and Ravie Dubey’s Badall Pe Paon Hai, which is produced under their banner Dreamiyata Entertainment Private Limited, feels both formats have their own benefits. He said, “I think both types of roles have their own appeal. A short and impactful character can create a memorable moment that sticks with the audience, but a long-term character allows for more depth and growth.” “Personally, I enjoy playing a character who evolves over time because it gives the viewers a chance to connect with them on a deeper level. In Badall Pe Paon Hai, all characters—whether big or small—contribute meaningfully to the story and its message,” he added. His show Badall Pe Paon Hai revolves around a woman with big dreams for herself and how she battles the obstacles she faces while trying to give her family a better life. Aakash feels that his show is doing more than just entertaining, adding, “It’s inspiring people to reflect on their own lives and decisions. One thing I’m proud of is how we are motivating both men and women to support each other, especially in their dreams and goals.” He continued, “We’ve received messages from viewers who’ve been touched by the way our characters handle challenges, especially how we show respect and equality in relationships. Also, we aim to inspire young girls to pursue education and follow their dreams, no matter what challenges they face.” So how do you think your show stands apart? “Badall Pe Paon Hai stands out because it brings a balance between family drama and personal growth. It’s not just about relationships but also about individual journeys,” he said. “The lead female character’s fight for education and independence makes the show unique and inspiring. As the male lead, my character’s support for her dreams also adds a fresh dynamic compared to traditional portrayals of men on TV. Our show offers a modern take on relationships while staying rooted in core values,” Aakash ended. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
admin
Oct 12, 2024