National

एक्शन में योगी:मोदी-नड्डा से मुलाकात, मोहन भागवत संग बंद कमरे में चर्चा

नई दिल्ली, 06 नवंबर 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव 2024 में झटका खाने वाली बीजेपी के लिए यूपी का उपचुनाव प्रतिष्‍ठा का सवाल बन चुका है। 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍वयं उपचुनाव को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार बीजेपी आलाकमान ने योगी आदित्‍यनाथ को खुली छूट दी है। प्रत्‍याशियों के चयन से लेकर तमाम अहम रणनीतिक फैसले योगी के मुताबिक लिए गए हैं। ऐसे में ये उपचुनाव असल मायने में मुख्‍यमंत्री योगी के लिए भी अग्नि परीक्षा जैसी होगी।   *अचानक दिल्‍ली पहुंच मोदी और नड्डा से मिले* एक दिन पहले रविवार को योगी आदित्‍यनाथ अचानक दिल्‍ली पहुंचे। वह यहां बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मिले। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक उपचुनाव से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होती रही। इसके बाद योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। करीब एक घंटे की बातचीत में चुनावी चर्चा के अलावा महाकुंभ 2025 और 69 हजार शिक्षक भर्ती जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।   *संघ के शीर्ष नेताओं से 45 मिनट तक चली बैठक* इससे पहले पिछले हफ्ते मथुरा में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ यहां संघ के शीर्ष नेताओं से मिलने पहुंचे। करीब 45 मिनट तक इनके बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। हरियाणा विधानसभा चुनावों में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संघ ने यूपी उपचुनावों को लेकर भी योगी को कई सुझाव दिए।   *मोहन भागवत से इन मुद्दों पर हुई चर्चा* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि उपचुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने, बूथ प्रबंधन सभी वर्गों के वोटरों को एकजुट करने सहित कई मुद्दों पर दोनों के बीच वार्ता हुई है। लोकसभा चुनाव में अनुकूल प्रदर्शन होने के बाद हरियाणा की सफलता में संघ की अहम भूमिका रही। वहां छोटे समूहों में बैठकें कर लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाई। साथ ही बूथ प्रबंधन में संघ ने अहम भूमिका निभाई। डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बीजेपी के लिए माहौल बनाया। अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी तरह का कुछ माहौल यूपी में बनाने को लेकर चर्चा हुई।   *इन 9 सीटों पर होने हैं उपचुनाव* करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में 13 नवंबर को उपचुनाव हैं। अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर सीट पर भी उपचुनाव होना है, लेकिन अभी उसकी डेट नहीं घोषित की गई है। इन 10 सीटों में पांच पर सपा का कब्‍जा था। तीन बीजेपी के पास थी। एक निषाद पार्टी और एक रालोद के पास थी।   *लोकसभा की 80 में मात्र 33 सीटें जीत पाई थी बीजेपी* इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 में से केवल 33 सीटें जीत पाई। साथ ही उसका वोट शेयर भी घटकर 41 फीसदी तक रह गया। ऐसे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने उपचुनाव जीतने को लेकर बड़ी चुनौतियां हैं। जिस तरह बेहतर प्रदर्शन करते हुए सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है, इससे उपचुनाव में भी उसका दावा मजबूत माना जा रहा है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 6, 2024

ग्रीन आर्ट् एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से इंपैक्ट आर्ट्स ने खेला नुक्कड़ नाटक 'जब जागो तभी सवेरा'

कालका, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा दिवस के मौके पर ग्रीन आर्ट् एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आज 1 नवंबर 2024 को टीम इंपैक्ट आर्ट्स ने अब्दुल्लापुर (पिंजौर) में एक नुक्कड़ नाटक खेला। इसके डायरेक्टर सुमित स्वामी और लेखक रजत सचदेवा रहे। यह नाटक वातावरण पर आधारित था। इसमें कलाकारों ने अपनी अदाकारी से, अपनी कला से दर्शकों को यह दिखाया कि वातावरण को साफ रख कर हम खुद को और अपने समाज को, वातावरण को बचा सकते हैं और हमारे हरियाणा, हमारे भारत की तरक्की में सहयोग दे सकते है। दर्शकों ने इस नाटक का खूब मनोरंजन उठाया, समझा और बड़ी प्रशंसा की, उन्हें नाटक बेहद पसंद आया। नाटक में अभिनय किया पुष्पेंद्र बग्गा, सुमित स्वामी, अमृतपाल सिंह, रजत सचदेवा, नवीन अरोड़ा, बंटी अब्दुल्लापुरीया और अक्षय सोडी ने। इस कार्य में हमारा सहयोग दिया आज़ाद स्वामी जी ने। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Nov 3, 2024

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को विजय बंसल ने तीन सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

पिंजौर, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गत दिनों अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं हिमाचल प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट पंचकुला से विधायक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को दीपावली की बधाई देने पहुंचे थे जहां पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने अपने छात्र राजनीति के समय से संघर्ष के साथी सुखविंद्र सुक्खू द्वारा हिमाचल के लोगों के प्रति किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की।   इसके साथ ही उनके आग्रह पर पंचकुला विधानसभा चुनावों में चंद्रमोहन के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर प्रचार करने पहुंचने पर भी आभार प्रकट किया। विजय बंसल ने कहा कि हिमाचल में व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड,स्कूली पाठ्यक्रम में महाराजा भगवान अग्रसेन जी की जीवनी शुरू करने और परवाणू बद्दी टोल बैरियर पर कालका पिंजौर के निवासियों को राहत देना अति आवश्यक है। इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी विजय बंसल द्वारा सौंपी गई मांगो को पूरा करने के लिए सीएम सुक्खू से आग्रह किया जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने सभी मांगो को पूरा करने के लिए आश्वत किया। उनके साथ दीपांशु बंसल एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई भी मौजूद थे।   प्रमुख रूप से विजय बंसल ने कहा कि महाराजा भगवान अग्रसेन जी की जीवनी को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में शुरू किया जाए। कलयुग के अवतारी भगवान महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को पाठ्यक्रम में डालकर बच्चो को निडर,शूरवीर व आत्मविश्वास कायम करने की प्रेरणा उत्तपन करने से एक नया उदाहरण समस्त देश के लिए पेश होगा। अग्रवाल समाज देश की सेवा में, सामाजिक कार्यो में व देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए टेक्स के माध्यम से सहयोग करने में सबसे अग्रणी है।महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सबसे अग्रर्णी थे जिन्होंने संसार को एक धागे ने पिरोते हुए भेदभाव को खत्म करते हुए अपने राज्य में आने वाले हर आगुन्तक परिवार को एक रुपया एक ईंट देने का संकल्प लिया हुआ था। महाराजा अग्रसेन अहिंसा के पुजारी थे जिन्होंने पशु बलि के खिलाफ होकर क्षत्रिय से वैश्य वर्ण धारण कर लिया।   कुरुक्षेत्र में हुए महाभारत के युद्ध मे अपने पिता सहित युद्ध किया।महाराजा अग्रसेन का योगदान आज भी इतिहास के पन्नो में दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड का गठन किया जाए। हिमाचल प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड/आयोग का गठन किया जाए जिससे व्यापारियों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। यदि व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड का गठन किया जाता है तो आयोग/बोर्ड न केवल व्यापारियों और सरकार के बीच में सेतु का काम करेगा बल्कि व्यापारी वर्ग को भी राहत मिलेगी वह आयोग/बोर्ड के माध्यम से अपनी समस्याए आसानी से सरकार तक पहुंचा पाएगा इसलिए प्रदेश के छोटे, मध्यम व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए बोर्ड/आयोग का गठन किया जाना चाहिए। आपदा एवं आगजनी से व्यापारियों की सुरक्षा के लिए 5 लाख से 25 लाख तक बीमा किया जाए।   इसके साथ ही विजय बंसल ने मांग की है कि परवाणू बद्दी टोल बैरियर पर कालका पिंजौर के निवासियों को राहत दी जाए। परवाणू और बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया में सैकड़ों इंडस्ट्रियल प्लांट्स में मेरे कालका विधानसभा के कालका और पिंजौर के हजारों लोग कार्य करते है,परंतु इन दोनो इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचने के लिए निर्मित तीन मेन टोल बेरियर्स पर कालका पिंजौर के निवासियों को कोई राहत नहीं है जिससे न केवल कालका पिंजौर निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है अपितु उन्हे कार्य करने भी बाधा डालता है। ऐसे में कालका पिंजौर निवासियों को परवाणू एवं बद्दी टोल बेरियर्स पर राहत देते हुए पास बनाने के लिए निर्देश दिया जाना जनहित में आवश्यक है। मान्यवर, एचपी टोल्स एक्ट 1975 के तहत इन टोल बेरियर्स पर एंट्री शुल्क लिया जाता है जिसमे हिमाचल के लोगो से एंट्री शुल्क नहीं किया जाता जबकि पिंजौर कालका एवं जिला पंचकूला का एरिया हिमाचल से सटा हुआ क्षेत्र है।    जोकि यहां के लोग हिमाचल के बद्दी परवाणु इंडस्ट्रियल एरिया पर निर्भर करते है। ऐसे में एचपी टोल एक्ट 1975 के तहत कालका पिंजौर के लोगो का भी एंट्री शुल्क माफ किया जाए। मान्यवर, बद्दी एवं परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया को सफल बनाने में कालका पिंजौर के लोगो का विशेष योगदान है और यहां काम करने वाले अधिकतर लोग कालका पिंजौर में ही रहते है। इतना ही नहीं बद्दी परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया को कामयाब करने में कालका पिंजौर के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। बद्दी परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया के हजारों प्लांट्स के अधिकारी, कर्मचारी, वेंडर्स कालका पिंजौर में ही रहते है तो उनके लिए कोई पास का प्रावधान नहीं है जबकि पास का प्रावधान किया जाना जरूरी है। इसके लिए चंडीमंदिर टोल प्लाजा की तर्ज पर भी कोई नॉमिनल फीस के साथ पास बनाया जा सकता है, हालांकि जनहित में फ्री पास बनाना चाहिए परंतु यदि कागजी कार्यवाही के लिए कोई चारजीस प्रशासन लेना भी चाहिए तो नॉमिनल फीस के साथ पास बनाया जाए।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Nov 3, 2024

टयूशन पढ़कर लौट रहे पटौली गांव के एक छात्र को ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी

कालका, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल सभा द्वारा आयोजित छठपुजा महोत्सव, कालका स्थित, सुकना नदी के पावन तट पर, थाने के बगल मे बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जायेगी। एक संयुक्त बयान जारी करते हुये, सभा संयोजक मृणाल यादव, प्रधान विश्वम्भर पाठक, संरक्षक-सुभाष मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार-अमरीश शर्मा, कानूनी सलाहकार-एडवोकेट अशोक बाल्यान, राजेश्वर सिंह आदी ने बताया कि, परम पवित्र छठपुजा आगामी 5 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगी एवं 6 को छोटी छठपुजा तथा 7 नवंबर को सभी व्रतधारी घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ देंगे तथा 8 को ऊगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत की समाप्ति की जायेगी।    इन्होंने आगे बताया कि, छठपुजा आयोजन,परम पूज्य बालयोगी जी महाराज जी के सानिध्य मे संपन्न कराई जायेगी एवं 101 थालियों से सुसजित माँ गंगा जी की भव्य आरती की जायेगी तथा हल्का विधायक शक्ति रानी शर्मा एवं राज्यसभा संसद कार्तिकेय शर्मा जी मुख्य अतिथि होंगे। इन्होंने आगे बताया कि, आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है व घाट बनवाने का काम भी सभा के वरिष्ठ पदाधिकारीयो की देख-रेख मे, हरियाणा सरकार के मार्फत सिंचाई विभाग द्वारा करवाया जा रहा है, जोकि 5 नवंबर तक, पुजा करने योग्य, बनकर तैयार हो जायेगा। इन्होंने इस आयोजन मे सहयोग करने के लिये सरकार एवं हल्का एम एल ए तथा कार्तिकेय शर्मा का धन्यवाद किया। मौके पर् रोहित गुप्ता, धर्मबीर सिंह, रामायण चौधरी, अंजनी झा, अलख निरंजन चौबे, सिधांत तिवारी, मनोज पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, विनय जयसवाल, पंकज तिवारी, राजेश सिंह, चुनूँ मिश्रा, एम पी तिवारी, योगेन्द्र तिवारी आदी लोग मौजूद थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Nov 3, 2024

श्री अग्रसेन धाम कुंडली मे हुई उत्तर भारत के सबसे बड़े गोवर्धन की पूजा

सोनीपत, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। श्री अग्रसेन धाम कुंडली मे उत्तर भारत के सबसे बड़े गोवर्धन की पूजा गाजियाबाद से सांसद और दिल्ली चुनाव सह प्रभारी अतुल गर्ग द्वारा की गई। अतुल गर्ग ने कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गिरिराज जी की आरती के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री गर्ग ने गोवर्धन पूजा का महत्व बताया। कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन के माध्यम से न केवल प्रकृति की रक्षा का संदेश दिया, बल्कि इंद्र के घमंड को भी चकनाचूर किया। सांसद गर्ग ने बताया कि गोवर्धन का अभिप्राय गो संवर्धन और गो धन से है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि इतने विशाल पर्वत गोवर्धन महाराज की महानता पूजनीय है जो लोगों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण की सबसे छोटी उंगली पर 7 दिनों के लिए धारण हो गए । कविता जैन ने कहा कि विशाल एवं शक्तिशाली वही होता है जो जनमानस की रक्षा के लिए सरलता के साथ अपने आप को समर्पण करते हैं । भगवान गोवर्धन की पूजा से हमें लोगों की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि श्री अग्रसेन धाम वह पवित्र स्थली है जहां पर हर पर्व को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श सिद्धांतों के निमित्त धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए जन जागरण का यह मुख्य केंद्र है। इसके साथ-साथ यह माता महालक्ष्मी महाराजा अग्रसेन जी की एक ऐसी धरोहर होगी जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगी । गोवर्धन पूजा के लिए श्री अग्रसेन धाम में पांचवीं बार विराट गोवर्धन पूजा की व्यापक तैयारियां की गई थी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 5100 किलो गाय के शुद्ध गोबर से 36 फुट बड़े पर्वताकार भव्य गोवर्धन जी का स्वरूप बनाया गया जो पूरे उत्तर भारत में सबसे बड़ा है। गिरिराज जी महाराज की यह पूजा पूरे एक सप्ताह तक चलेगी और प्रतिदिन आठ भोग प्रसाद लगेंगे जिसमें दूर दूर से आकर श्रद्धालु भाग लेंगे। कहा कि गोवर्धन जी की यह प्रतिमा पूरे उत्तर भारत की सबसे विशाल होंने के साथ-साथ बहुत ही अलौकिक भी है जिसे संस्था के पदाधिकारी ने स्वयं 108 घंटों में बनाया है और गोवर्धन जी को भगवान श्री नाथ जी का स्वरूप दिया है । उन्होंने कहा कि 10 नवंबर का दिन सभी धर्म प्रेमी एवं अग्रवंशियों के लिए एक ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि इस दिन सभी के प्रयास से माता महालक्ष्मी महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह है जिसमें माननीय सभी ट्रस्टी सहयोगी गण अपने हाथों से 1100 नारियल पधारकर भव्य पूजा शिलान्यास करेंगे । इस अवसर पर हरियाणा सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन , राजीव जैन, दिल्ली बीजेपी के नेता अशोक देवराहा, छत्तीसगढ़ सरकार में अधिकारी और धाम के प्रवक्ता अतुल सिंघल, चेयरमैन जगदीश राय गोयल और वाइस चेयरमैन धर्मपाल अग्रवाल, टीकाराम मित्तल, महावीर बंसल, हरियाणा महिला आयोग की वाईस चेयरमैन सोनिया, महामंत्री अनिल गोयल, दीपक मित्तल, राजेश गोयल, श्री भगवान गोयल, रश्मि सिंघल, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, भजन गायक प्रिंस जैन, सुभम रिठालिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और भक्तजन उपस्थित थे। अतुल सिंघल ने बताया कि आने वाली 10 नवंबर को धाम के भव्य भवन का शिलान्यास सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पंकज मित्तल के कर कमलों से होगा। अतुल सिंघल ने धाम की कार्ययोजनाओं और रूपरेखा को श्रद्धालुओं के सामने रखा। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Nov 3, 2024

नए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने संभाला चार्ज

पंचकूला, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नए पुलिस कमिश्नर  राकेश कुमार आर्य ने चार्ज संभाला है अभी उनके पास आईजीपी एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज भी है इसके अतिरिक्त उन्हे बतौर पुलिस कमिश्रर का भी चार्ज मिला है आज शहर के नये पुलिस कमिश्रर को कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला मन्सा देवी में जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया ।   इसी मौके पर डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, डीसीपी अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान तथा अन्य सभी एसीपी नें स्वागत किया । शहर के नये पुलिस कमिश्रर  राकेश कुमार आर्य 2003 बैच के आईपीएस ऑफिसर जिन्होनें बतौर पुलिस कमिश्रर का चार्ज सम्भालतें ही आयुक्तालय पंचकूला के सभी अधिकारियो के साथ आपराधिक आकडों से अवगत होते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये । उन्होनें कहा कि जिला हर प्रकार के अपराधो पर अकुंश लगाना उनकी प्राथामिकता ।   इसके अलावा उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली पदार्थों को जड़ से खत्म करना है इसके साथ ही साइबर अपराधों, महिलाओं के विरुद्व अपराधो पर अकुंश लगाना को लेकर उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा । इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें अपनें कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला मन्सा देवी में स्थित कार्यालय के सभी शाखाओं का निरिक्षण करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि अपनें कार्य को अपडेट रखें और किसी भी कारण लम्बित ना रहे ।    इससे पहले पंचकूला के नये पुलिस कमिश्रर  राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. बतौर पुलिस कमिश्रर फरीदाबाद रह चुके है अभी पुलिस मुख्यालय पंचकूला में आईजीपी एडमिनिस्ट्रेशन, लॉ एंड ऑर्डर भी है इससे पहले वह बतौर आईजी रोहतक, हिसार, डीआईजी सीआईडी, एसपी सीआईडी रह चुके है और बतौर डीसीपी व एसपी के पद पर जिला गुरुग्राम में बतौर डीसीपी, करनाल, कुरुक्षेत्र, पलवल, भिवानी, जींद, रोहतक तैनात रह चुके है ।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Nov 3, 2024

भारत अपनी एक इंच जमीन तक से भी समझौता नहीं कर सकता: प्रधानमंत्री ने दिया संदेश

नई दिल्ली, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को इस बार भी जारी रखा। पीएम मोदी ने इस बार गुजरात में कच्छ जिले के सर क्रीक में इस बार दिवाली मनाई। यह जगह भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित है। इस बार पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर देशवासियों के साथ ही पड़ोसी मुल्कों को भी संदेश दिया। पीएम ने भारत की सुरक्षा को लेकर सेना की ताकत के साथ ही भारत की मजबूत रणनीति की भी बानगी पेश की।   *सेना के मनोबल को किया मजबूत* पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी सीमा की एक 'इंच' जमीन से भी समझौता नहीं कर सकता। साथ ही लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है। उन्होंने भारत के शत्रु जब भारतीय सशस्त्र बलों की ओर देखते हैं तो उन्हें अपने बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है। पीएम ने इस तरह से सेना के मनोबल को फिर मजबूत किया।   *पाकिस्तान को दिया साफ संदेश* पीएम मोदी पाकिस्तानी सीमा के पास सरक्रीक में थे। ऐसे में पीएम ने पाकिस्तान को भी संदेश दे दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में इस क्षेत्र को युद्धक्षेत्र में बदलने के प्रयास किए गए। दुश्मन लंबे समय से इस क्षेत्र पर नजर गड़ाए हुए है। लेकिन हमें चिंता नहीं है, क्योंकि हमारे सैनिक देश की रक्षा कर रहे हैं। हमारे दुश्मन भी इसे अच्छी तरह जानते हैं। मोदी ने कहा कि अतीत में दुश्मन की तरफ से 'कूटनीति के नाम पर' सर क्रीक पर कब्जा करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में ऐसे प्रयासों के खिलाफ आवाज उठाई थी।   *चीन को भी मिल गया जवाब* पीएम मोदी ने सीमा पर जमीन पर एक इंच भी नहीं छोड़ने का दावा कर चीन को भी साफ संदेश दे दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी सीमा की एक 'इंच' जमीन से भी समझौता नहीं कर सकता। इस सप्ताह के शुरू में भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग मैदानों में गतिरोध वाले दो स्थलों से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली थी। यह कदम दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चार साल से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए हुए समझौते के बाद उठाया गया था।   *आधुनिकीकरण की राह पर सेना* पीएम मोदी ने अपने भाषण में साफ कर दिया कि सेना का मॉर्डन हथियारों के साथ ही टेक्नोलॉजी से मजबूत किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सशस्त्र बलों को लेटेस्ट इक्यूपमेंट प्रदान करने और उन्हें दुनिया की सबसे एडवांस सेनाओं में से एक बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह नये जमाने की युद्धनीति का दौर है। ड्रोन तकनीक इसका एक उदाहरण है। वर्तमान में युद्ध में शामिल देश अलग-अलग उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम सेना के तीनों अंगों के लिए प्रीडेटर ड्रोन खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी ड्रोन का निर्माण कर रही हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 3, 2024

झूठे वादे करना आसान है, लेकिन पूरे करना...चुनावी गारंटी को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

नई दिल्ली, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। आर्थिक संकट से जूझ रही कर्नाटक सरकार को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को चेताया है। जिसके बाद पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।   पीएम मोदी ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस को उनके चुनावी वादों के लेकर घेरने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी को अब समझ आ रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल या नामुमकिन है। हर चुनाव में, वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं जिन्हें वे जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, वे लोगों के सामने बेनकाब हो गए हैं।   *कांग्रेस शासित राज्यों की हालत बद से बदतर* पीएम मोदी आगे लिखा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और यहां विकास की गाड़ी काफी धीमे चल रही है और तीनों ही राज्यों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जो इन राज्यों की जनता के साथ घोर विश्वासघात है। ऐसी राजनीति के पीड़ित गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल वादों के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि उनकी चालू स्कीम भी कमजोर की जा रही हैं।   *मोदी ने दी जनता को सतर्क रहने की सलाह* उसके बाद एक और पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा देश के लोगों को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति के खिलाफ सतर्क रहना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकार दिया और एक ऐसी सरकार को चुना जो स्थिर, प्रगतिशील और काम करने वाली है। पूरे भारत में यह समझ बढ़ रही है कि कांग्रेस को वोट देना कुशासन, खराब अर्थव्यवस्था और अथाह लूट को वोट देना है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 3, 2024

अपने वादों पर फंस गई कांग्रेस? खरगे ने अपनी ही सरकार की खिंचाई

नई दिल्ली,  02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। फ्री वाली स्कीम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी ही सरकार की खिंचाई की है। मामला कर्नाटक से जुड़ा है लेकिन इसी बीच बीजेपी को भी मौका मिल गया और खरगे के बयान को हाथों हाथ लपका है। कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से वहां कई चुनावी वादे किए गए और सरकार बनने के बाद इन योजनाओं को शुरू किया गया। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब इसका असर कर्नाटक सरकार के खजाने पर पड़ रहा है। वहीं इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का एक बयान आता है और उस पर कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया ने बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका दे दिया है।   *कर्नाटक के डिप्टी सीएम का वो बयान जिससे कांग्रेसाध्यक्ष परेशान* कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दो दिन पहले कहा था कि सरकार 'शक्ति' योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री की उनके इस बयान को लेकर खिंचाई की कि राज्य सरकार 'शक्ति' गारंटी की समीक्षा करेगी।   *आप अखबार नहीं पढ़ते क्या* प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खरगे ने शिवकुमार को हड़काते हुए कहा कि आपकी 5 गारंटियों को देखते हुए मैंने महाराष्ट्र में 5 गारंटियों की घोषणा की है लेकिन आपने कहा है कि एक गारंटी हटा दी जाएगी। इस पर शिवकुमार ने कहा कि नहीं मेरा मतलब ये नही था। उन्होंने कहा कि आप अखबार नहीं पढ़ते। यह अखबारों में आया है। इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम समीक्षा करेंगे। तब इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब आप समीक्षा कहते हैं तो यह आलोचना का अवसर खोलता है।   *ऐसी घोषणा से बचना चाहिए* खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में मैंने कहा है कि 5,10 या 20 गारंटी की घोषणा नहीं करनी चाहिए। बजट के आधार पर घोषणा होनी चाहिए। अन्यथा दिवालियापन हो जाएगा। सड़कों के लिए पैसा नहीं है तो हर कोई आपके खिलाफ हो जाएगा। साथ ही खरगे ने कहा कि आपने (शिवकुमार) जो कुछ भी कहा है, उससे भाजपा को मौका मिल गया है। बीजेपी ने भी बिना देरी किए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि नेताओं को जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए माफी मांगनी चाहिए।   *कांग्रेस पर कुछ ऐसे बीजेपी ने साधा निशाना* पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने खरगे की टिप्पणी का हवाला देते हुए शुक्रवार कहा कि कांग्रेस ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी घोषणाएं, जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होती हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के माध्यम से पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी गारंटी, जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात है। कर्नाटक के अलावा तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से घोषित चुनावी गारंटियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा,घोषणा करके... शुद्ध भाषा में जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेना। और बाद में योजना को जमीन पर नहीं उतरना। बस, कागज पर ही रहना। यह कांग्रेस का आज का इतिहास नहीं है। गरीबी हटाओ की घोषणा 1971 में हुई। गरीबी हटी क्या? घोषणा करो, कोई पूछने वाला नहीं है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 2, 2024

देश के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का हुआ निधन

नई दिल्ली,  02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। देश के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का आज निधन हो गया। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। रोहित बल इसके संस्थापक सदस्यों में से एक थे और उन्होंने भारतीय फैशन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे रोहित बल मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल पिछले साल से ही दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें आईसीयू में रखा गया था। जिसके बाद आज 63 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से फैशन जगत ही नहीं पूरा देश शॉक्ड है।   *श्रीनगर में हुआ था रोहित बल का जन्म* देश के लोकप्रिय फैशन डिजाइनर रोहित बल का जन्म 8 मई, 1961 को श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने मुगल फैशन को काफी बढ़ावा दिया। रोहित बल के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद और चेन्नई समेत कई शहरों में उनके स्टोर हैं। रोहित मनोरंजन जगत में भी काफी फेमस रहे थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर काजोल, ईशा गुप्ता, कंगना रनौत, पूजा हेगड़े समेत कई मशहूर हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं। बता दें कि रोहित को साल 2010 में दिल का दौरा भी पड़ा था।   *मिले थे कई अवॉर्ड्स* फैशन डिजाइनर रोहित बल ने अपनी प्रतिभा से कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। उन्हें 2001 और 2004 में अंतरराष्ट्रीय फैशन अवॉर्ड्स में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया था। वहीं एक बार उन्हें अपनी शराब की लत छुड़वाने के लिए रिहैब सेंटर का भी सहारा लेना पड़ा था।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Nov 2, 2024