State

ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालयों कोभव्य रूप देते हुए बच्चों का स्वागत, जिलाधिकारी ने किया रोली टीका

  बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। ग्रीष्मावकाश के बाद 29 जून से विद्यालयों का संचालन प्रारम्भ किये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। विद्यालयों का वातावरण छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक एवं अनुकूल बनाने के लिए सरकार की नयी पहल से बच्चों में स्कूल जाने की बढ़ी रुचि। सत्र के शुभारंभ पर विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इतना ही नहीं स्वयं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह स्वयं प्राथमिक विद्यालय महाबतपुर में पहुंचे और छात्र-छात्राओं का स्वागत करते रहे। जिलाधिलारी ने कहा  इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रति तथा विद्यालय के अध्यापकों के प्रति जुडाव पैदा होता है। जिसके फलस्वरूप विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन गतिविधियों में सक्रियता एवं रूचि भी बढेगी। जनपद के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विद्यालय भवन को फूल, पत्तों, रंगोली, झंडियों, गुब्बारों आदि से आकर्षक तरीके से सजाया गया और विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही मिड डे मील में भी सामान्य मीनू से हटकर बच्चों के लिए रुचिकर हलवा, खीर आदि भी खिलाये जाते रहे । 28 जून को परिषदीय विद्यालयों में सभी शिक्षक एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक उत्सव का रूप देते हुए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये गए । इसी क्रम में कक्षा-1 तथा कक्षा 6 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान छात्रों ने भी भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरु वंदन भी करते देखा गया। महावतपुर बावली में तो छात्र-छात्राओं ने अपने हाथ द्वारा तैयार किए गए।  वेलकम कार्ड देकर जिलाधिकारी को सम्मानित भी किया, जिसके जिलाधिकारी ने सराहना की। सत्रारंभ के दिन जनपद के 531 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए उत्सव का नजारा देखने को मिला,जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, डायट के प्राचार्य व प्रवक्ता  खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्टेट रिसोर्स ग्रुप, अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं जिला समन्वयक द्वारा भी जनपद के किसी एक विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर विद्यालय में छात्र छात्राओं के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने महावतपुर के विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए बरसात के समय में सभी को अधिक से अधिक पौधा रोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा पौधे लगाने से वातावरण हरा भरा और शुद्ध वायु मंडल रहता है।बावली स्कूल में बच्चों के स्वागत समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत सहित शिक्षक भी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

एसडीएम को नही मिले कई फैक्ट्रियों में अग्निशमन यंत्र,-42 फैक्ट्रियों को नोटिस

खेकड़ा, 28 जून 2024 (यूटीएन)। एसडीएम ने गुरुवार को अग्निशमन अधिकारियों के साथ हेंडलूम समेत अन्य फैक्ट्रियों में छापेमारी की। जांच में कई फैक्ट्रियों में अग्नि से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं मिले। इस पर 42 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया गया। तत्काल व्यवस्था ना करने पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। आगजनी की बढती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन कडे रूख पर उतर आया है। गुरुवार को एसडीएम ज्योति शर्मा ने फायर अधिकारी विश्वास मलिक समेत मय फोर्स क्षेत्र की फैक्ट्रियों में छापेमारी की।   इनमें अधिकांश में अग्निशमन के पर्याप्त साधन ना मिलने पर नाराजगी जताई व फैक्ट्रियों के संचालकों को कडी फटकार लगाई। तत्काल व्यवस्था ना करने पर फैक्ट्रियों पर सील लगाने समेत कडी कार्रवाई की चेतावनी दी।इस संबंध में करीब 42 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किए। एसडीएम ने बताया कि, यदि तय सीमा के अंदर फैक्ट्रियों के संचालकों ने अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नही की तो कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   *फर्जी आधार कार्ड की शिकायतों पर चेक किए साइबर कैफे*   एसडीएम ज्योति शर्मा ने गुरुवार को कस्बे के दर्जन भर साइबर कैफो का भी निरीक्षण किया। उनके अभिलेखों को देखा। बताया कि, फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की सूचनाएं मिल रही है। यदि कोई मामला मिलता है तो कैफे संचालक को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के भ्रमण से साईबर कैफे संचालकों में हडकम्प मचा रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

ढिकौली के ग्राम विकास अधिकारी की मौत, अपने आवास पर कूलर से लगा था करंट

खेकड़ा, 28 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे के रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी की कूलर के करंट के बाद बालकनी से नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे का रहने वाला 50 वर्षीय अरविंद कुमार ग्राम विकास अधिकारी था। रेलवे स्टेशन के पास उसका मकान है। फिलहाल में वह पिलाना ब्लॉक में तैनात था।   गुरुवार की सुबह घर में लगे कूलर से उसका हाथ टच हो गया, कूलर में बिजली करंट आया हुआ था, जिससे उसे बिजली करंट का तेज झटका लगा और वह बालकनी से नीचे गिर गया व गम्भीर चोट आने से बेहोश हो गया। परिजन तत्काल उपचार के लिए उसे दिल्ली अस्पताल में ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शाम के समय गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

व्यापारी पर जानलेवा हमले से समाज में आक्रोश, एसपी से कार्रवाई की मांग

खेकड़ा, 28 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे के व्यापारी पर बागपत कोर्ट में जानलेवा हमले से समाज में आक्रोश पनप गया है। उन्होने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि, कस्बे के व्यापारी अंकुश जैन की कार से बागपत में एक बाइक टकरा गई थी। व्यापारी ने मानवीय फर्ज निभाते हुए बाइक सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। फिर भी घायलो के परिजनों ने इस मामले में व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी। आरोप है कि, व्यापारी से फैसले के नाम पर अनुचित मांग की गई। मंगलवार को इस मामले में बागपत कोर्ट गए व्यापारी पर जानलेवा हमला किया गया।    गुरूवार को कस्बे के भगवान महावीर जैन मंदिर में जिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित व्यापारियों की बैठक में हमले पर आक्रोश जताया तथा  कहा कि, इस तरह से मानवीय मूल्यों का कोई अर्थ नही रह जाएगा। दुर्घटना में गलती ना होने के बाद भी अंकुश जैन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उनके खिलाफ ऐसे व्यवहार, जानलेवा हमले की व्यापारी समाज ने घोर निंदा की है। व्यापारियों ने एसपी बागपत से मामले को संज्ञान में लेते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में विनय कुमार जैन, नरेश जैन, शरद जैन, राकेश जैन, सतीश जैन, नितिन जैन, कमल जैन, डा अशोक, कमल जैन, महेश चंद, अंकुर जैन, जनेश्वर दयाल जैन, विकास गुप्ता आदि व्यापारी शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

भडल के निशानेबाजों जीते पदक, किया जोरदार स्वागत

दोघट, 28 जून 2024 (यूटीएन)। डाक्टर कर्णीसिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद नई दिल्ली में संपन्न हुई 23 वीं प्री यूपी स्टेट प्रतियोगिता में फाल्कन शूटिंग रेंज भड़ल के निशानेबाजों ने पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं विजेता शूटरों का शूटिंग रेंज पर स्वागत किया गया।   भड़ल गांव में स्थित फाल्कन शूटिंग रेंज के कोच अंकुश राणा ने बताया कि, डाक्टर करणीसिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद नई दिल्ली में 23 वीं प्री यूपी स्टेट प्रतियोगिता में रेंज के निशाने बाज शिवम राणा ने सीनियर वर्ग में एकल मुकाबले में दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता।   जबकि शिवम राणा, हर्ष उज्ज्वल व कृष पंवार ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। गुरुवार को रेंज पर पहुंचे निशानेबाजों का स्वागत किया गया। इस मौके पर चांद राणा, विनोद राणा, शरणवीर, ओमवीर, मनीष राणा, विशेष बालियान आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

आत्मा योजना से किसान होंगे समृद्ध, कृषि वैज्ञानिक करेंगे मार्गदर्शन, करेंगे अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। जिले के किसानों की समृद्धि और उन्नत कृषि में आत्मा योजना से बड़ा लाभ मिलेगा। आत्मा योजना के माध्यम से कृषकों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए खेती में आधुनिक तकनीकी को अपनाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जायेगा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आत्मा योजना के गवर्निंग बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत की गई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि, जिले के प्रगतिशील किसानों को ऐसे अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण कराया जाए, जहां कृषि में नवाचार संबंधी महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं ताकि किसान फसल उत्पादन के साथ साथ बागवानी, पशुपालन, मछली पालन आदि का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं, समुचित संसाधनों की उपलब्धता, खाद्य सुरक्षा समूह का गठन, कृष्ण मेले एवं संगोष्ठी, कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित कराए जाएं।   जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादक संगठनों के बनाए उत्पादों के विक्रय हेतु मॉडल शॉप बनाने का सुझाव दिया, जिसको लेकर कृषि विभाग को जगह चिन्हित कर प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया। उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह ने बताया कि आत्मा योजना के अंतर्गत गत वर्ष में किसानो के लिए एक्सपोजर विजिट, उन्नत फसल तकनीकी प्रदर्शन, फार्म स्कूल प्रदर्शन आदि कराया गया है और प्रगतिशील किसानों के सम्मान के साथ ही नई तकनीकी के प्रचार प्रसार के लिए विकास खंड स्तर पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस वर्ष भी किसानों के लिए उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे। वहीं रसायनिकों के अंधाधुंध प्रयोग को कम करने के उद्देश्य से परंपरागत कृषि एवं प्राकृतिक खेती को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन से कृष्ण गोपाल ने किसानोंं के लिए संचालित संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और पूर्व में किसानों के सशक्तिकरण हेतु नाबार्ड के सहयोग से आयोजित हुए कैट कार्यक्रमों के विषय में बताया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

मेरठ के हर्रा में आवारा गौवंश को बचाने के चक्कर में हुए सड़क हादसे में जिवाना की दो महिलाओं की मौत

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव की दो महिलाओं की देर रात हुए सड़क हादसे में मौत, पांच घायल एक की हालत गंभीर। घटना मेरठ के हर्रा गाँव के पास आवारा गोवंश को बचाने के कारण गाड़ी का असंतुलन होना बताया गया है। मंगलवार को गंगा स्नान करने के लिए अपनी गाड़ी टाटा ऐश में सवार होकर सतीश प्रजापति परिवार तथा पडौस के सदस्यों के साथ गये थे।    गत रात्रि वापसी में मेरठ के हर्रा गाँव के पास सड़क पर आए आवारा गौवंश को बचाने में चालक मनीष पुत्र सतीश गाड़ी का संतुलन नहींं रख पाया और उसकी गाड़ी का पिछला हिस्सा ट्रक से टकरा जाने से हुए हादसे में उसकी मां सावित्री 47 व संतोष 60 पत्नी लक्ष्मण कश्यप की मौत हो गई। गाड़ी में सवार अन्य कई घायल हुए हैं, जबकि सतीश को गंभीर चोटें आई हैं। गांव में दो महिलाओं की मौत की सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई तथा दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

योग शिविर में उद्बोधन, सभ्यताएं बदलती रहती हैं, संस्कृति रहती है अक्षुण्ण : उपाध्याय

छपरौली,  28 जून 2024 (यूटीएन)। योग शिविर में पहुंचे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक डॉ संजीव आर्य ने पढाया संस्कार, संस्कृति और चरित्र का पाठ। वहीं साधकों ने योगासन करते हुए उनसे होने वाले लाभ को भी जाना। नगर स्थित ऐम एज्युकेशन पब्लिक स्कूल में चल रहे निःशुल्क दस दिवसीय योग शिविर के सातवें दिन योग शिक्षार्थियों ने प्राणायाम, ध्यान और रस्सा आसन के अभ्यास के बाद यज्ञमान एड रविकुमार व यज्ञ की पुरोहित दीपिका आर्य के नेतृत्व में वेदमंत्रो द्वारा ब्रह्म यज्ञ सम्पन्न किया।   मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरुकुल कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक एवं आर्यवीर दल के अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक  डॉ संजीव आर्य ने कहा, आज संस्कारों को पोषित करने की आवश्यकता है, क्योंकि ये सनातन संस्कार चरित्र का निर्माण करते हैं और चरित्र भारतीय संस्कृति का मूल आधार है। कहा, जिस देश के नागरिकों का चरित्र मजबूत होता है, निश्चित ही वह राष्ट्र मजबूत होता है। बौद्धिक सत्र को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा, हम बडे भाग्यशाली हैं, क्योंकि हमारे पास संस्कृति है,जबकि दुनियाँ के अन्य देशों के पास सभ्यता है।   सभ्यतायें तो  कुछ काल के बाद नष्ट हो जाती हैं, लेकिन संस्कृति कभी नष्ट नहीं होती। इस अवसर पर रविकुमार एडवोकेट, दीपिका आर्य, डॉ संजीव कुमार आर्य, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आर्य, प्रधानाचार्य संजीव कौशिक, डॉ रामकुमार, मा सोमदत्त शर्मा, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, महेश कुमार आर्य, नरेन्द्र आर्य, योग शिक्षक हरेन्द्र आर्य, दयानंद आर्य, हिमांशु आर्य, अक्षित, जीत, देव, आदित्य, आर्यन, कार्तिक, शिवा, युवराज सुर्या उपाध्याय, देव, अर्जुन, देवांश, केशव, रोहन, अर्पित, गौरव, हर्षित, शिवम, शिवा आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

मनरेगा मजदूरों ने रोजगार दिलाए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। पढे लिखों को ही नहीं, मनरेगा मजदूरों को भी नहीं मिल पा रहे हैं संतोषजनक रोजगार। मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए की रोजगार दिलाए जाने की मांग।    संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष कविता, प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी संजीव कश्यप आदि ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में रोजगार दिलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि, श्रमिकों को जाब कार्ड जारी किये जाएं। ग्राम पंचायत में मनरेगा‌ श्रमिकों को अतिशीघ्र कार्य उपलब्ध कराए जाएं। संगठन को वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सहयोगी बनाया जाए।    तथा जनपद की महिला मैट्रो की सूची संगठन को उपलब्ध कराई जाए, जिससे पुराने जाब कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर संजीव कश्यप , जिलाध्यक्ष सविता, रेणू कश्यप, पूनम सेहरावत, सविता चौहान, रीतू बरखा चौहान, सतेंद्र चौहान सुभाष चंद्र तथा महासचिव कविता आदि ने भी मनरेगा में रोजगार दिलाए जाने की मांग की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों के सम्बंध में हुई समीक्षा बैठक, रेट लिस्ट लगाने के निर्देश

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जन सेवा केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही जन सुविधाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि,जनपद में 1272 जन सेवा केंद्र संचालित हैं, जिनमें ग्राम पंचायत में भी जन सेवा केंद्र संचालित किए गए हैं जिन पर 217 पंचायत सहायक कार्यरत हैं । इन जन सेवा केंद्रों के माध्यम से आय जाति मूल निवास आधार कार्ड राशन कार्ड आदि सुविधाएं लेने के लिए जाता है ।    जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि, जिन जन सेवा केंद्रों पर जो गाइडलाइन के अनुसार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, उनकी रेट लिस्ट अवश्य लगी होनी चाहिए, अगर ऐसे जनसेवा केंद्रों पर रेट लिस्ट लगी हुई नहीं है और आमजन से अपनी मनमर्जी पैसा ले रहे हैं, ऐसे जन सेवा केंद्र संचालक के विरूद्ध संबंधित एसडीएम को शिकायत कर सकते हैं। बैठक में स्पष्ट कहा गया कि,जन सेवा केंद्रों पर किसी भी तरह की सुविधा लेने के लिए मनमर्जी पैसे की वसूली नहीं होने देंगे।    प्रत्येक जन सेवा केंद्र के बाहर वाल पेंटिंग से जो जन सेवा केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, उसकी रेट लिस्ट अवश्य लगी हो। रेट लिस्ट पर एडीएम 9454417633 व संबंधित एसडीएम बागपत 9454416713 ,बड़ौत एसडीम 9454416714, खेकड़ा एसडीम 9454416715 का भी मोबाइल नंबर अवश्य लिखा हो । जन सेवा केंद्र संचालक  यदि आमजन से किसी तरह से ओवर रेट लेता है, तो संबंधित अधिकारी को तत्काल उक्त नंबर पर फोन करें, जो जन सेवा केंद्र रेट लिस्ट नहीं लगाएंगे उनकी ईआईडी बंद कर दी जाएगी।   उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए और कहा, जन सेवा केंद्र के संचालन के लिए योग्यता निर्धारित हो, अनावश्यक किसी भी अयोग्य व्यक्ति को केंद्र संचालक की आईडी ना दी जाए । अगर बिना योग्यता के कोई केंद्र संचालन कर रहा है, तो उनकी आईडी ब्लॉक करते हुए उन पर कानूनी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी बागपत अविनाश त्रिपाठी, खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा, बड़ौत तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा ,भंवर सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024