State

सारथी की 19 वीं रसोई में हजारों लोगों ने किया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन

बागपत, 02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। बागपत जनपद के बड़ौत शहर में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 19 वीं रसोई का आयोजन किया गया। रसोई का शुभारम्भ डाक्टर आशुतोष शर्मा, मोनिका शर्मा व डाक्टर पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनपद बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार डाक्टर विभाष राजपूत ने भी सारथी की रसोई में श्रमदान किया। डाक्टर विभाष राजपूत ने सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे परोपकारी कार्यो की प्रशंसा की और उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया।   इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों को सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा सम्मानित किया गया। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि सारथी की रसोई में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। बताया कि वह हर महीने की पहली तारीख को सारथी की रसोई का आयोजन करती है, जिसमें सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्य बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं प्रदान करते है।   उन्होंने 19 वीं रसोई की सफलता के लिए सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्यों, सारथी की रसोई में सहयोग करने वाले सहयागियों का आभार व्यक्त किया। सारथी की 19 वीं रसोई को सफल बनाने में भूपेन्द्र दांगी, संगीता दांगी, अंकुज खोखर, दीपांशु वर्मा, आनन्द वर्मा, मीता अरोड़ा, सुवर्णा जैन, हेमा, रीना, सोनिया, विकास गुप्ता, समाजसेवी अनिल अरोरा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, हेमचंद जैन, पवन जैन, रजनीश जैन, सचिन खोखर, सुनील सैनी, विपिन सिंघल, अभिषेक जैन, आनन्द सहित अनेकों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत को किया गया सम्मानित

बागपत, 02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नेशनल डाक्टर डे के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत को चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए चिकित्सा सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन सामाजिक कार्यो में अपनी अहम पहचान बना चुकी संस्था सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा किया गया। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन वंदना गुप्ता ने बताया कि डाक्टरों का पेशा बहुत ही महान है।   दुनियाभर में डाक्टरों को भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है। कहा कि नेशनल डाक्टर डे पर वह चिकित्सा क्षेत्र की महान शख्सियतों में शुमार डाक्टर विभाष राजपूत को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है। बताया कि डाक्टर विभाष राजपूत जनपद बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार है। कहा कि कोरोनाकाल में उन्होंने स्वयं के जीवन की प्रवाह किये बिना जिस प्रकार क्षेत्र के लोगों की सेवा की उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है।   कहा कि बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में डाक्टर विभाष राजपूत हर संभव प्रयास करते है। बताया कि डाक्टर विभाष राजपूत को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए अनेकों शीर्ष संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जा चुका है। डाक्टर विभाष राजपूत ने कहा कि वह अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उनका अच्छा ईलाज हो सके।   कहा कि यह सम्मान बागपत सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र से जुड़े हर व्यक्ति का सम्मान है। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभी के सामुहिक प्रयासों से आज केन्द्र अपनी अच्छी चिकित्सा सेवायें प्रदान कर रहा है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

90’s Bikini girl Sonam Khan does a bold photoshoot looking blazing hot in an outfit by Sabyasach

Mumbai, 02 July 2024 (UTN). Sonam Khan, the 90s sensation known for her unforgettable roles in Bollywood, is back in the spotlight, turning heads with her latest photo shoot. At the age of 51, Sonam defies age stereotypes, looking bold and sensual in a stunning Sabyasachi ensemble. Her impeccable fashion sense, which was already evident in her heyday, shines through in this new look. Known for her performances in films like "Tridev," "Mitti Aur Sona," and "Ajooba," Sonam captivated audiences not just with her acting but also with her stylish presence. Her famous song "Tirchi Topiwale" from "Tridev" remains a classic, and her recent photo shoot proves that her fashion game is still on point.   In this latest shoot, Sonam dons a hot and sexy Sabyasachi outfit that perfectly accentuates her ageless beauty and confidence. The intricate detailing and bold colors of the ensemble highlight her flawless figure, making her a true vision of glamour. Fans and fashion enthusiasts alike are in awe of how she continues to push the boundaries of style, even decades after her initial fame. Her return to the fashion scene has been nothing short of sensational, reminding everyone why she was a trendsetter back in the day.   The reactions from her fans have been overwhelmingly positive. One fan commented, "Soo gorgeous.... Loved you in Tridev... when are you coming back on big screen?" Another echoed the sentiment, saying, "U are still in your soft era. We loved you so much in Tridev, you still have that charm and beauty. When are we seeing you in films again?!!" These comments reflect a widespread desire to see Sonam Khan return to the big screen, where her captivating presence and talent can once again shine.   Sonam Khan's recent photo shoot is more than just a display of fashion; it's a powerful statement about age, beauty, and confidence. At 51, she proves that true style and allure are timeless. Her bold choices and stunning looks inspire fans and fellow celebrities alike, showing that age is just a number when it comes to fashion and self-expression. As her fans eagerly await her potential return to cinema, Sonam continues to set the bar high, demonstrating that her star power and fashion sense are as strong as ever.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

Nargis Fakhri and her travel diaries! Favourite travel destinations revealed

Mumbai, 02 July 2024 (UTN). Nargis Fakhri is a true travel enthusiast who has explored some of the most beautiful and exotic places around the world, which her social media is proof of. Whether she’s walking through European towns, relaxing on beautiful beaches, or trekking, Nargis Fakhri’s travels show her adventurous spirit and love for the wonders of the world. Now, the actress has revealed some of her favourite travel destinations, which you wouldn’t want to miss out on! SCROLL DOWN: *Switzerland*   Nargis: Be it the enchanting Swiss Alps, where the snow-capped peaks touch the sky, creating a picturesque view that is nothing short of a fairy tale or Lake Geneva, where the tranquil waters reflect the surrounding mountains and charming towns, Switzerland touches the soul with its breathtaking landscapes. The Swiss culture, with its rich history and traditions, adds to the country's charm. It is a destination that I believe everyone should experience at least once in their lifetime! Do not miss out on - Jungfrau & Interlaken.   *Oxfordshire, United Kingdom*   Nargis: While exploring Neolithic Fossils is a thing you must consider doing in Oxfordshire, Cotswolds has distinct buildings and homes, which totally grab attention because of their golden-honey-coloured limestones. Biking through the Cotswold admiring the honey-coloured dwellings and enjoying the picturesque villages and scenery is one among the many things that can be enjoyed.   *Los Angeles, California*   Nargis: When I visit Los Angeles, it’s the vibe that attracts me the most. It’s always fascinating to watch the iconic Hollywood sign, going to Universal Studios, Beverly Hills and walking down the Rodeo Drive. Even though I’m not a tourist there, I love acting like one. LA has some of the coolest restaurants with amazing food and places to hang out. It also has a great climate so you can enjoy diverse landscapes, from beaches to mountains to deserts and even forest land! It’s a perfect dream destination.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

Akshay Kumar has asked for his payments to be on hold until the entire cast and crew have been paid

Mumbai, 02 July 2024 (UTN). The last few weeks have shown the monetary strain of the money channels of the industry as multiple crew members have come out with their stories of delayed payments. Finally addressing the swirling rumors about unpaid dues at Pooja Entertainment, producer Jackky Bhagnani prioritized crew well-being and said that the incredible support of long-time collaborator Akshay Kumar has given them confidence. The superstar, who was the leading man of their last film Bade Miya Chote Miyan, had a meeting with Jackky Bhagnani and has asked for his payment to be put on hold until the entire cast and crew has been paid.   Bhagnani in a statement says, "Akshay sir met me recently to discuss this matter. Upon learning about this situation, Akshay sir didn't hesitate to step forward and show his support for the crew.  He has insisted that his payments be placed on hold until every single cast and crew member working on our projects receive their full and final payment.  We are incredibly grateful for Akshay sir’s understanding and his willingness to stand with us during this time. The movie business hinges on strong relationships and that is the spirit we strive to foster at Pooja Entertainment.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jul 2, 2024

Yo Yo Honey Singh, Brand Ambassador, Inspires Thousands at International Day Against Drug Abuse & Illicit Trafficking

Mumbai, 02 July 2024 (UTN). In a powerful event marking the International Day Against Drug Abuse & Illicit Trafficking, Delhi Police, together with the Hon’ble LG of Delhi, hosted a live performance by popular artist and brand ambassador Yo Yo Honey Singh. Using his music and personal journey, Yo Yo Honey Singh delivered an inspiring message, sharing his story and motivating thousands of students to stay drug-free. The event highlighted the dangers of drug abuse and emphasized the importance of collective efforts in promoting a healthier, drug-free society.   *Yo Yo Honey singh shared*   Being a brand ambassador for a cause you support emotionally and morally is a powerful way to create positive change and inspire others, especially the youth. Your authentic commitment can motivate others to join the cause and make a difference.When you share your story honestly, it resonates more deeply with your audience.By being transparent about your experiences and why the cause matters to you, you show that your support is genuine.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jul 2, 2024

फिर दौडेंगी खेकड़ा- रटौल - मेरठ व गाजियाबाद तक बसें, विधायक की मांग पर परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

खेकड़ा, 01 जुलाई 2024 (यूटीएन)। प्रदेश के परिवहन मंत्री ने बागपत -गाजियाबाद सहित खेकड़ा- मेरठ - रटोल मेरठ के बीच परिवहन निगम की बसें चलाने के निर्देश जारी किए हैं। ये बसे बागपत विधानसभा के ज्यादातर गांवो से होकर गुजरेंगी। उन्होंने यह निर्देश क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा की मांग पर जारी किए हैं।   बता दें कि, क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा ने 26 जून को प्रदेश के परिवहन मंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने बागपत विधानसभा के मुख्य मार्गो पर यातायात के साधनों की कमी का जिक्र किया था।साथ ही बागपत वाया मोदीनगर गाजियाबाद, रटोल वाया मुकारी मेरठ और खेकडा वाया पिलाना मेरठ मार्ग पर परिवहन की बसें चलवाने की मांग की थी।जिसपर परिवहन मंत्री ने उनकी मांग पर मेरठ और गाजियाबाद के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को मार्गो पर परिवहन की बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।   विधायक योगेश धामा ने बताया कि बागपत से गाजियाबाद के लिए चलने वाली बसें क्षेत्र के चमरावल हरिया खेड़ा और मुकारी गांव से गुजरेंगी। रटोल से मेरठ के लिए चलने वाली बसें क्षेत्र के मुकारी, घाटोली, डोलचा और बालैनी गांव से गुजरेंगी। खेकड़ा से मेरठ के बीच चलने वाली बसे बड़ागांव खैला, पांची, ढिकौली, सिखेड़ा और पिलाना गांव से गुजरेंगी। जल्द ही इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा , जिससे ग्रामीणों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 1, 2024

डूडा टीम की जांच जारी : कांशीराम आवासों में 8 आवासों पर जबरन कब्जा ,38 आवासों पर लगे मिले ताले

खेकड़ा,01 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बे की कांशीराम आवास कालोनी की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन की जांच में आठ आवासों पर अपात्रों का कब्जा मिला ,जबकि 38 मकानों पर ताला लगाकर आवंटी कभी नही आए। सभी को नोटिस चस्पा किए गए।   मायावती सरकार में 2008 में आवास विहीन परिवारों को कांशीराम आवास योजना के तहत घर दिए गए थे। इनमें कृषि विज्ञान केन्द्र के पीछे बने 512 मकानों में 307 मकानों का आवंटन किया गया था। इसके संबंध में जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि, इन आवासों में अपात्र लोग कब्जा कर रह रहे हैं।   शनिवार को टीम को जांच में 3 परिवार किराए पर रहते मिले थे। वहीं 40 घरों पर ताला लगा मिला। जो कभी नहींं आते। रविवार को शेष बचे 120 मकानों की जांच को फिर टीम आई। टीम को 8 मकानों पर अपात्रों का कब्जा मिला, जबकि 38 मकानों पर ताला लगा मिला। जांच टीम की मधु वर्मा ने बताया कि, रविवार को भी सभी को नोटिस जारी किया गया है। जुर्माना लगाकर मकान खाली कराए जाएंगे। मकानों को पात्र लोगों को आवंटित किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 1, 2024

घर में घुसकर हमला करने वाला 1 आरोपित गिरफ्तार, 6 आरोपित अभी भी हैं फरार

बागपत,01 जुलाई 2024 (यूटीएन)। सरूरपुर कलां गांव में नाली में पानी निकासी को लेकर चल रहे विवाद में घर में घुसकर तीन वृद्धों को धारदार हथियारों से घायल करने के आरोपियों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है तथा शेष की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है।।   बता दें कि, 25 जून को तेजपाल 75 , भाई कृष्णपाल उम्र 70 व भाभी लोकिंद्रा उम्र 70 पर घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया था। तहरीर मिलने पर पुलिस ने सात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।    तेजपाल ने बताया कि, उनका पड़ोसी संदीप, उसके भाई सुनील, सोहनवीर और जयसिंह के साथ नाली में पानी की निकासी और दीवार का विवाद चल रहा है। 25 जून की सुबह वह अपने भाई कृष्णपाल, उसकी पत्नी लोकेंद्रा के साथ घेर में बैठा हुआ था, तभी पड़ोसी संदीप, सुनील, विपिन, प्रेमवती, पूर्णिमा, कृष्ण, सोहनवीर फरसे, लोहे की रॉड और लाठी डंडे लेकर उसके घेर में घुस गए तथा उन्होंने तीनों को हमला कर घायल कर दिया था, वहां आए ग्रामीणों ने उन्हें बचाया था।   पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराकर घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया था ।कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि,उक्त विवाद में आरोपी आशी कृष्ण पुत्र जयसिंह को गिरफ्तार कर लिया है शेष 6 आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 1, 2024

ससुरालियों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप, पीडित परिवार पहुंचा कोतवाली

खेकड़ा,01 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के सांकरौद गांव से एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। उसके मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए उसकी हत्या कर शव को गायब कर देने की शंका जताई है। कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की गई।   बड़ौत कोतवाली के लुहारी गांव की प्रियंका की वर्ष 2019 में साकरौद गांव के युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि, ससुरालिए शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने दहेज की मांग के लिए विवाहिता का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। विवाहिता के चाचा जितेंद्र का आरोप है कि ,दस माह पहले दहेज की मांग पूरी न होते देख उन्होंने उसकी हत्या का प्रयास किया ,जिसकी सूचना तभी खेकड़ा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, लेकिन तब कानूनी शिकंजे से बचने के लिए ससुराल वालों ने गलती मानते हुए समझौता कर लिया था।    बताया कि,समझौता होने के बाद कुछ दिनों तक उन्होंने उसे ठीक से रखा, लेकिन बाद में उसका शोषण शुरू कर दिया। 27 जून की रात से तो वह ससुराल से ही गायब है। चाचा जितेंद्र ने ससुरालियों पर उसकी हत्या कर शव को गायब कर देने की शंका जताई है। उसने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 1, 2024