State

जदयू के कार्यक्रम में बार बालाओं के जमकर लगे ठुमके, व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम किया गया था आयोजित

नालंदा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जदयू के कार्यक्रम में बार बालाओं के जमकर लगे ठुमके, व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम किया गया था आयोजित नालंदा जदयू जिला व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत के द्वारा राजगीर के एक होटल में सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा को बनाए जाने की खुशी में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।     इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए बार-बालाओं को भी बुलाया गया था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार अश्लील गानों पर बार-बालाएं ठुमके लगा रही हैं और मौजूद लोग इसका आनंद ले रहे हैं।   राजगीर प्रशासन से न तो राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति तो ली गई थी और न ही बार बालाओं के नृत्य का परमिशन हीं लिया गया था। वहीं जब व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष विजयकांत का पक्ष जाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।    जदयू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है।   व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा अपने स्तर से कार्यक्रम कराया गया है। पूर्व में भी ऑडियो और वीडियो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का वायरल हुआ है। जिसकी जांच प्रदेश के पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है यह बेहद ही निंदनीय है।   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) | 

admin

Jul 4, 2024

सोगरा कॉलेज प्रबंधन ने लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को बताया निराधार

नालंदा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। सोगरा कॉलेज प्रबंधन ने लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को बताया निराधार सोगरा वक्फ इस्टेट और सोगरा कॉलेज के प्रबंधन ने हाल ही में लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं और अवैध नियुक्तियों के आरोपों का सोगरा बफ स्टेट के मोतबल्ली मोहखतरूल हक ने खंडन किया।   सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली मोख्तारुल हक, कॉलेज सचिव एम.बी. शहाबुद्दीन, और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।   25 लाख रुपये की निकासी के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि कोविड-19 के दौरान वक्फ इस्टेट की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कर्ज के रूप में ली गई थी। इसका उपयोग कर्मचारियों के वेतन और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए किया गया।   इंटर कॉलेज के नए भवन निर्माण और विज्ञान खंड के निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव पहले से ही पारित किए जा चुके हैं और इन पर कार्य प्रगति पर है।   अवैध नियुक्तियों के आरोप को खारिज करते हुए प्रबंधन ने कहा कि केवल दैनिक मानदेय पर कुछ लोगों को रखा गया है, कोई स्थायी नियुक्ति नहीं की गई है।   प्रबंधन ने जोर देकर कहा कि सभी कार्य नियमानुसार और प्रबंधन समिति की सहमति से किए गए हैं। उन्होंने इन आरोपों को राजनीतिक प्रेरित बताया और कहा कि वे किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं।   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) | 

admin

Jul 4, 2024

इस ब्लॉकबस्टर रोमांटिक म्यूजिकल सीक्वल फिल्म में उर्वशी रौतेला और जस्सी गिल एक दूसरे के साथ कर रहे हैं रोमांस

मुंबई, 04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कलाकार उर्वशी रौतेला वर्तमान में फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली भारत की सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक कमाई करने वाली वैश्विक आइकन हैं। उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।  चुंबकीय और मनमोहक सुंदरता की कुल संपत्ति 770 करोड़ से अधिक है और इसका प्रत्येक हिस्सा कड़ी मेहनत से कमाए गए विश्वसनीय काम से अर्जित किया गया है। 71.3 मिलियन से अधिक की अविश्वसनीय और बेहद शानदार इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग के साथ, उर्वशी रौतेला को निश्चित रूप से देश में सबसे पसंदीदा और प्रशंसित व्यक्तित्वों में से एक माना जाता है।    अपनी कई मिस यूनिवर्स की प्रमुख जीतों से लेकर जज और फ्रंटलाइन बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में लोगों का मार्गदर्शन करने तक, सम्मोहक और चुंबकीय अभिनेत्री ने निश्चित रूप से अपने जीवन में एक लंबा सफर तय किया है, यह सब उनके अनुशासन, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की बदौलत है। उर्वशी रौतेला को वर्तमान में सभी सही कारणों से जबरदस्त प्यार और प्रशंसा मिल रही है। पहले कान्स में अपनी WIBA ग्लोबल पुरस्कार जीत के साथ अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के बाद, उर्वशी रौतेला बाएं, दाएं और केंद्र में बड़ी टिकट वाली फिल्में साइन करने के लिए खबरों और सुर्खियों में रही हैं। इससे पहले, हमने सुना था कि उन्हें निर्देशक शंकर की एक बड़ी फिल्म मिली है, जिसमें वह तमिल भी सीखने के लिए तैयार हैं।   इससे पहले, हमें अद्भुत जस्सी गिल के साथ उनकी आगामी फिल्म के बारे में भी पता चला था, जिससे उनके प्रशंसकों में काफी उत्सुकता पैदा हो गई थी।  खैर, ऐसा लगता है कि फिलहाल उस प्रोजेक्ट पर काफी अपडेट उपलब्ध है।  ये दोनों एक ब्लॉकबस्टर रोमांटिक म्यूजिकल सीक्वल फिल्म में एक-दूसरे के साथ रोमांस करने के लिए तैयार हैं और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्रशंसक इस रॉकिंग जोड़ी को जल्द से जल्द अपनी केमिस्ट्री से धमाल मचाते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।  इस तथ्य को देखते हुए कि उर्वशी रौतेला और जस्सी गिल दोनों अपने आप में विशाल सितारे हैं, उनके मेगा सहयोग को लेकर बहुत उत्साह है।  प्रोजेक्ट और उर्वशी रौतेला के साथ अपने जुड़ाव के बारे में जस्सी गिल ने कहा और हम उद्धृत करते हैं,   यह एक संगीतमय रोमांस हॉरर एक बहुत ही अनोखी अवधारणा है। जब मैंने कहानी सुनी, तो मैं इस विषय को लेकर बहुत उत्साहित था। दर्शक मुझे और उर्वशी रौतेला को सिल्वर स्क्रीन पर एक बहुत ही अलग भूमिका में देखेंगे। यह एक लेखक समर्थित भूमिका है, और हम शूटिंग की प्रक्रिया में हैं। घोषणाएं जल्द ही होंगी।   जस्सी गिल के साथ अपनी आगामी फिल्म के अलावा, वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, बॉबी देओल, दुलकर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर का रीमेक) जैसी बड़ी परियोजनाएं हैं सनी देओल और संजय दत्त, इंस्पेक्टर अविनाश 2, रणदीप हुडा के साथ, ब्लैक रोज़।    उनके पास निर्देशक शंकर के साथ एक बड़ा विशेष प्रोजेक्ट भी है जहां वह तमिल भाषा में महारत हासिल करने के साथ-साथ अपनी सीखने की प्रक्रिया का एक हिस्सा भी बनने जा रही हैं।  इन सबके अलावा, उर्वशी रौतेला एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगी और अभिनेत्री एक आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी।  इसके साथ ही, उनके पास जेसन डेरुलो के साथ एक बहुत ही खास संगीत वीडियो और भी बहुत कुछ है।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 4, 2024

Akshay Kumar's ‘Sarfira’ Breaks Records! Trailer Becomes Most Viewed Hindi Movie Trailer of 2024

Mumbai, 04 July 2024 (UTN). Akshay Kumar's upcoming film Sarfira has taken the internet by storm, with its trailer becoming the most viewed Hindi movie trailer of 2024. The overwhelming response is perhaps due to impactful content of the film that the audience has strongly connected to. The viewers have also been hailing Sarfira as “content Kumar’s” return to the big screen. With the film’s songs ‘Maar Udi’ and ‘Khudaaya’ creating a stir on social media and the trailer breaking YouTube records for 2024, Sarfira is on its way to win the audience's hearts!   Sarfira sees Kumar's portrayal of a determined individual fighting for his dream. Resonating with audiences who appreciate his knack for choosing content-driven films, the trailer of Sarfira has left the viewers wanting more. As a champion of films with new age learnings, the superstar is putting his weight behind a story that believes in the entrepreneurial spirit of the youth. This fresh spin has evidently struck a chord, increasing the anticipation for the film's release. Fans eagerly await the full movie, expecting it to continue Kumar's legacy of gripping storytelling.   From the makers of Airlift, Baby, OMG 2, Toilet, and Jai Bhim, Sarfira is an incredible story set in the world of startups and aviation. The film is all set to inspire the common man to dream big and to chase your dreams even if the world calls you crazy.   Written by Sudha and Shalini Ushadevi, with dialogues by Pooja Tolani, and a G.V. Prakash Kumar musical, Sarfira is produced by Aruna Bhatia (Cape of Good Films), South superstars Suriya and Jyotika (2D Entertainment) and Vikram Malhotra (Abundantia Entertainment). Slated for a nationwide release on July 12th, 'Sarfira' promises to captivate audiences with its powerful narrative.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

Ujjwal Times News

Jul 4, 2024

Seerat Kapoor: We celebrated this year’s ‘pehli baarish’ by having some amazing coffee on the sets of Rabb Se Hai Dua together

Mumbai, 04 July 2024 (UTN). Monsoons are here and the TV celebs have been sharing their favourite moments from their childhood while enjoying the rains. Seerat Kapoor who is seen as Mannat in Rabb Se Hai Dua produced by Prateek Sharma and Parth Shah's Studio LSD, shares her favourite memories from the season. Seerat Kapoor, who essays the role of Mannat in Rabb Se Hai Dua said, “Monsoon brings back a lot of memories for me. I remember making paper boats with my younger brother when we were kids.   Monsoon was always my favourite season, but I fell in love with it even more after I shifted to Mumbai. My first experience of enjoying ‘Garam Chai’ and ‘Pakoda’ in this Mumbai Ki Baarish is something I will never forget. We celebrated this year’s ‘pehli baarish’ by having some amazing coffee on the sets of Rabb Se Hai Dua together. The city comes alive with its vibrant colours and the smell of wet soil fills the air, making every moment magical. There's nothing quite like the sound of raindrops dancing on the window panes, bringing a sense of peace and nostalgia.   Earlier, Seerat opened up about her directorial aspirations, she said, “As an actor, I have always been intrigued by what really goes on behind the camera lens. On the sets of Rabb Se Hai Dua, I got that opportunity. Looking at the monitor is fascinating because it gives a different perspective of things and characters. Learning the skills of a director also helps me improve my acting skills.   More than anything, it makes me more appreciative of the sheer effort that the direction teams put in to get every single scene right. This experience has not only broadened my understanding of filmmaking but also deepened my respect for the entire crew, inspiring me to continue exploring different facets of the industry. With the current track of the show, fans are loving the trio Seerat, Dheeraj and Yesha's performance in the show.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

Ujjwal Times News

Jul 4, 2024

The entourage culture comes with its own set of benefits and drawbacks: Seema Kapoor

Mumbai, 04 July 2024 (UTN). In a recent interview, Anurag Kashyap opened up about the entourage culture that exists in the industry and said that actors come with their own team of 7-8 people, and they are allowed to do it because he or she is the actor of the film. He further said that the entourage makes it a crowd; they are quite demanding, and it increases the cost too. Seema Kapoor, who has been part of shows like Hum Saath Aath Hai, Razia Sultan, and Udaariyaan, to name a few, says it has its own benefits and drawbacks.   She said, “The entourage culture comes with its own set of benefits and drawbacks. I personally feel that it aids the artist to be at ease, so that without any hassles, the artist can peacefully concentrate on her work, but if it leads to chaos for others, the actors responsible should manage it in an organized manner so that they don't disrupt the harmony of others.   She believes that the cost factors should be clarified mutually between the artist and production before the beginning of the project. She also feels that making reels should be limited to certain hours so that it doesn't disturb the shoot.   As for her entourage, she said, “For me personally, I would prefer a driver, a spot boy, and an assistant for my comfort and not wrecking my brains on external factors. Yet many times I've worked even without any personal help and managed fairly. It all depends on the level of comfort provided by the production.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

Ujjwal Times News

Jul 4, 2024

मध्य और दक्षिण के क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार, छत्तीसगढ़ के जिलों में जमकर बरसेंगे बारिश

छत्तीसगढ़,04 जुलाई  2024 (यूटीएन)। इसके वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। मानसून छह दिन पहले ही पूरे भारत में सक्रिय हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दो जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया है। मानसून छह दिन पहले ही पूरे भारत में सक्रिय हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी मानसून सक्रिय है। इसके वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। लगातार बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तर भागों के जिलों में दो दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही एक दो जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही प्रदेश के मध्य और दक्षिण भागों में अगले तीन दिन तक बारिश की गतिविधि में हल्की कमी आने की संभावना है। हालांकि बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। मानसून सक्रिय होने से प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, एक द्रोणिका पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से असम के ऊपर स्थित चक्रवती परिसंचरण तक समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है। साथ ही एक चक्रवर्ती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 4.5 और 5.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर भागों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं हवाएं भी चल रही है। बारिश की स्थिति बनी हुई है। यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस गौरेला पेंड्रा मरवाही में दर्ज किया गया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 31.6, माना एयरपोर्ट, राजनांदगांव में 31, जगदलपुर में 30.4, बिलासपुर में 28.2, दुर्ग में 29.8, पेंड्रा रोड में 25.7 और अंबिकापुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। 

admin

Jul 4, 2024

चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा, ''झारखंड के नए CM होंगे हेमंत सोरेन

झारखंड, 04 जुलाई  2024 (यूटीएन)। बुधवार को रांची में होने वाली सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। चतरा के राजद विधायक और कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता  ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना जाएगा। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन  पद से त्यागपत्र देंगे और उसके बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम है। यदि ऐसा होता है, तो सत्यानंद भोक्ता  के नाम एक नया कीर्तिमान  स्थापित होगा‌। चतरा के वे पहले विधायक होंगे, जो मंत्री के रूप में पांचवीं बार शपथ लेंगे। *जेल से बाहर आने के बाद पहली बैठक* हेमंत सोरेन के जमानत पर जेल से छूटने के बाद उनके नेतृत्व में यह पहली औपचारिक बैठक है। हेमंत सोरेन के जेल से छूटने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। रांची में होने वाली सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और राजद समेत आईएनडीआईए में शामिल सभी दलों के विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश हैं। *चंपई सोरेन के सभी कार्यक्रम रद्द* चंपई सोरेन ने भी अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। मंगलवार से ही सीएम चंपई सोरेन अपने आवास पर हैं। उनसे मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को भी यह कहकर लौटा दिया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है।

admin

Jul 4, 2024

यह है राहुल का 'ऑफ द रिकॉर्ड' प्लान

नई दिल्ली, 03 जुलाई 2024 (यूटीएन)। राहुल गांधी के संसद में नेता प्रतिपक्ष बनने के साथ अब लोगों से जुड़ने का एक और नया तरीका ढूंढ निकाला है। यह तरीका राहुल गांधी का 'ऑफ द रिकॉर्ड' प्लान है। राहुल गांधी की रणनीति के मुताबिक आने वाले दिनों में वह देश के अलग-अलग लोगों से मुलाकात करने वाले हैं, जिसमें बहुत कुछ ऑफ द रिकॉर्ड चर्चा भी शामिल होगी। कांग्रेस पार्टी से जुड़े रणनीतिकारों की मानें तो ऐसा करके राहुल गांधी देश की नब्ज को और गहराई से समझने के लिए इस नए प्लान को आगे बढ़ा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक तकरीबन 27000 से ज्यादा मेल राहुल गांधी के दिए गए ईमेल पर पहुंच चुके थे।    राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा के साथ शुरू हुआ मिलने जुलने का सिलसिला लगातार बढ़ता रहा है। इस कड़ी में राहुल गांधी ने अब कुछ ऐसा प्लान किया है, जिससे न सिर्फ लोगों बल्कि मीडिया के माध्यम से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों में शामिल एक वरिष्ठ नेता बताते हैं कि दरअसल राहुल गांधी इस बातचीत की व्यवस्था के माध्यम से उन लोगों से संपर्क स्थापित करना चाहते हैं, जो उनसे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं। छात्रों से लेकर व्यापारी और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग समेत किसानों और सामाजिक संगठनों समेत अन्य वर्गों से जुड़े हुए लोग शामिल होंगे। हालांकि इस व्यवस्था के माध्यम से मिलने की प्रक्रिया क्या होगी, यह तो राहुल गांधी के पास आने वाले ईमेल के बाद तय होगी। लेकिन कहा यही जा रहा है कि राहुल गांधी अपने घर से लेकर कार्यालय में ऐसे लोगों से खुलकर मुलाकात करेंगे।    कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पीएल पुनिया कहते हैं कि राहुल गांधी से हर व्यक्ति सीधे तौर पर बात करना चाहता है। पुनिया कहते हैं कि लोगों को कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन सरकार जब बात नहीं सुनती है, तो उसके पास क्या विकल्प बचता है। कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों का कहना है सरकार और जनता के बीच बातचीत के इस गैप को पूरा करने के लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी। पार्टी के नेता पीएम पूनिया कहते हैं कि राहुल गांधी ने पहले ही संसद में जाकर यह बात कही है कि संसद में उनकी आवाज उन लोगों की आवाज होगी, जो सरकार से सवाल करना चाहते हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि इसी कड़ी में राहुल गांधी की बातचीत का यह तरीका न सिर्फ लोगों को एक मजबूती दिलाएगा, बल्कि उनकी आवाज संसद में मजबूती से रखी भी जा सकेगी।   नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी की ओर से बातचीत का यह प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के बाद उनके दिए गए ईमेल एड्रेस पर तकरीबन 27000 से ज्यादा मेल खबर लिखे जाने तक आ चुके थे। इसमें राहुल गांधी ने मीडिया इंटरव्यू से लेकर ऑफ द रिकॉर्ड मीटिंग करने तक का पूरा प्रयोजन किया है। राजनीतिक जानकार और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र चंदेल कहते हैं कि किसी नेता की ओर से ऑफ द रिकॉर्ड मीटिंग करने का यह एक पहले संदेश पब्लिकली भेजा गया है।    इसके अलावा ऑफ द रिकॉर्ड मीटिंग में बहुत कुछ ऐसी चीज होती हैं, जो नेता और मिलने वालों के बीच में होती हैं। जाहिर सी बात है कि ऐसी मुलाकात में होने वाली ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत से लोगों के बीच में राहुल गांधी के प्रति एक कॉन्फिडेंस बढ़ता हुआ दिखेगा। उनका कहना है कि सियासत में भरोसा बहुत बड़ी चीज होती है। अगर इस तरीके की बैठकों में राहुल गांधी और जनता के बीच में यह भरोसे की दीवार मजबूत होती गई, तो निश्चित तौर यह कांग्रेस पार्टी के लिए बूस्ट होगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 3, 2024

अब सिर्फ 35 रुपये में करा सकेंगे टीबी की जांच; भारत ने खोजी विश्व में सबसे सस्ती जांच तकनीक

नई दिल्ली, 03 जुलाई 2024 (यूटीएन)। भारत ने विश्व में सबसे सस्ती टीबी जांच तकनीक की खोज की है। महज 35 रुपये में मरीज की लार से डीएनए लेकर टीबी वायरस का पता लगाया जा सकता है। यह तकनीक शुरुआती लक्षण में ही संक्रमण की पहचान कर सकती हैकरीब दो घंटे में 1500 से ज्यादा नमूनों की एक साथ जांच करने वाली यह तकनीक इतनी सरल है कि इसे किसी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।   नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने क्रिस्पर आधारित दो तकनीक को खोजा है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस का पता लगाने में पूरी तरह सक्षम हैं। इनमें से एक ग्लो टीबी पीसीआर किट है जिसकी मदद से मरीज के नमूने से डीएनए को अलग किया जा सकता है। वहीं दूसरी तकनीक रैपिड ग्लो डिवाइस है जो एक इनक्यूबेटर है और डीएनए में मौजूद वायरस की पहचान करता है। आईसीएमआर ने इन दोनों तकनीक को बाजार में ले जाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से प्रस्ताव मांगा है।   इसमें स्पष्ट किया है कि तकनीक पर मालिकाना अधिकार आईसीएमआर के पास सुरक्षित रहेगा। इन्हें पेटेंट कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इनके उत्पादन में सहयोग के लिए आईसीएमआर ने एक टीम का गठन भी किया है। आईसीएमआर के अनुसार, टीबी एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है जिसके प्रभावी रोग प्रबंधन के लिए सटीक और तीव्र जांच तकनीक होना बहुत जरूरी है। अभी भारत में पारंपरिक जांच तकनीक हैं जो कल्चर आधारित होने के साथ मरीज के लक्षण के 42 दिन में कराई जाती है।   इसमें माइक्रोस्कोपी और न्यूक्लिक एसिड-आधारित विधियों का सहयोग लिया जाता है जो काफी समय तेती है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आईसीएमआर और आरएमआरसीएनई डिब्रूगढ़ के शोधकर्ताओं ने मिलकर क्रिस्पर आधारित टीबी जांच तकनीक खोजी है।   *एक बार में 1,500 नमूनों की जांच* आईसीएमआर ने बताया कि ग्लो टीबी पीसीआर किट काफी तेजी से काम करती है। करीब 1.5 से 2.5 घंटे के बीच यह मरीज की लार से डीएनए को अलग करने में सक्षम है। करीब 35 रुपये इसकी लागत है, जो तीन चरणीय डीएनए को अलग कर देती है। इसके बाद रैपिड ग्लो डिवाइस का काम रहता है, जो एक बार में 1,500 नमूने की जांच कर सकती है।    *चीन-अमेरिका में भी जांच कराना महंगा* आईसीएमआर ने बताया कि अभी तक दुनिया भर में टीबी जांच को लेकर जो तकनीक हैं उनमें सबसे सस्ती 35 रुपये वाली है। यहां तक कि चीन और अमेरिका में भी टीबी जांच कराना इससे काफी महंगा है। लागत के साथ यह समय को भी बचाती है और एक बार में हजार से ज्यादा संदिग्ध मरीजों में वायरस की पुष्टि करने की क्षमता रखती है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 3, 2024