State

दिल्ली सरकार के कॉलेजों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति न होने से एडहॉक टीचर्स में रोष

नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में अभी तक चार कॉलेज दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, आचार्य नरेंद्रदेव कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस व अदिति महाविद्यालय ने अपने यहाँ सहायक प्रोफेसर के पदों के विज्ञापन निकाले है बाकी 8 कॉलेजों ने अभी तक शिक्षकों के पदों को भरने संबंधी विज्ञापन न निकाले जाने के कारण वहाँ पढ़ा रहे एडहॉक टीचर्स में गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि वे पिछले एक दशक से पढ़ा रहे हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों में 80 फीसदी शिक्षकों के पद भरे जा चुके है लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक अपने यहाँ स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की।    इन कॉलेजों में लगभग 600 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जानी है । फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में भी सहायक प्रोफेसर के पदों पर जल्द से जल्द स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराए ताकि विश्वविद्यालय से एडहॉकइज्म ( तदर्थवाद ) समाप्त हो और इन कॉलेजों के शिक्षकों में भी स्थायित्व हो ।  फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज है । इन कॉलेजों में पिछले एक दशक से स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति नहीं हुई थीं ।   इन कॉलेजों में लगभग 600 पदों पर सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति की जानी है । बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले दो साल से डीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है जिसमें लगभग 50 से अधिक कॉलेजों ने अपने यहाँ स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है । बाकी कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण 12 मार्च से चार जून तक के लिए नियुक्तियों को रोक दिया गया था । अगले सप्ताह से पुनः स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अभी तक इन कॉलेजों व विभागों में  लगभग 4600 पदों पर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है ।    डॉ. सुमन ने कुलपति को बताया है कि दिल्ली सरकार के पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज है । चार कॉलेज पहले ही विज्ञापन निकाल चुके है । 8 कॉलेज जिन्होंने अभी तक सहायक प्रोफेसर के विज्ञापन नहीं निकाले है उनमें भीमराव अंबेडकर कॉलेज , महाराजा अग्रसेन कॉलेज , महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन , केशव महाविद्यालय , भगिनी निवेदिता कॉलेज, इंदिरा गांधी  फिजिकल एजुकेशन एंड साइंस कॉलेज , शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्ट्डीज , शहीद राजगुरू कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस आदि कॉलेज है। डॉ.सुमन ने कुलपति को यह भी  बताया है कि पिछले सप्ताह उन्होंने दिल्ली सरकार के कुछ कॉलेजों का दौरा किया ।   वहाँ के शिक्षकों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्ति न होने के कारण गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि पिछले दो साल में कुछ कॉलेजों में एक बार शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने पर प्रिंसिपलों ने दूसरी बार फिर से ओबीसी सेकेंड ट्रांच ( ओबीसी दूसरा विस्तार ) के पदों को निकालकर भरना शुरू कर दिया है लेकिन दिल्ली सरकार ने अपने यहाँ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करना तो दूर विज्ञापन भी नहीं निकाले । यहाँ के शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है , इनमें बहुत से शिक्षक तो 40 और 50 साल की उम्र पार कर चुके है ,यदि वे यहाँ स्थायी नहीं हुए तो कहां जाएंगे , उन्हें यह चिंता सता रही है ?   डॉ.सुमन का यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों में से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में से चार कॉलेज भाष्कराचार्य कॉलेज , दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज व आचार्य नरेंद्रदेव कॉलेज व अदिति महाविद्यालय ने अपने यहाँ स्थायी सहायक प्रोफेसरों के पदों का विज्ञापन निकाल दिए है । इन कॉलेजों के विज्ञापन आने के बाद अन्य कॉलेजों ने अपना रोस्टर तैयार किया हुआ है । यदि यहाँ के कॉलेज की गवर्निंग बॉडी चाहे तो विज्ञापन जल्द आ सकते हैं । डॉ. सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में से बहुत से एडहॉक टीचर्स स्थायी होकर दूसरे कॉलेजों में जा चुके है । कॉलेजों ने एडहॉक टीचर्स के स्थान पर गेस्ट टीचर्स लगा लिए है ।   ये कॉलेज एडहॉक व गेस्ट टीचर्स के सहारे पर चल रहे हैं ।  उन्होंने कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से मांग की है कि दिल्ली सरकार के जिन चार कॉलेजों ने इन पदों को भरने के विज्ञापन निकाल दिए है उन कॉलेजों में जल्द से जल्द स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराए तथा जिन आठ कॉलेजों ने विज्ञापन नहीं निकाले है ऐसे कॉलेजों को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञापन निकालने के लिए प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी करे । ताकि कॉलेजों से पूरी तरह एडहॉकइज्म समाप्त किया जा सकें ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 8, 2024

बाहर नहीं करना होगा इंतजार, दिल्ली एम्स आने वाले मरीजों के लिए बनेगा मेगा वेटिंग एरिया

नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। औसतन रोजना 15 हजार से अधिक मरीज और उनके तीमारदार दिल्ली एम्स परिसर में आते हैं। इतनी भारी संख्या में मरीज और उनके तीमारदारों की संख्या को देखते हुए परिसर में उनके लिए वेटिंग एरिया की भारी कमी महसूस की गई है। इसी के मद्देनजर एम्स के डायरेक्टर ने परिसर में मेगा वेटिंग एरिया तैयार करने को कहा है। इस दिशा में काम करने के लिए सभी डिपार्टमेंट को रोडमैप तैयार करने के आदेश भी दिए हैं। आदेश के अनुसार एम्स परिसर में मरीज और तीमारदार गलियारों या फुटपाथ पर बैठे देखे जा सकते हैं।    उन्हें डिपार्टमेंट के आसपास वेटिंग की जगह नहीं मिल पाती है। इसलिए लगभग 5000 लोगों की क्षमता वाले मेगा वेटिंग एरिया बनाने की योजना बनाई गई है। इसलिए सभी विभाग को जगह और सुविधाओं को लेकर रोडमैप बनाना है। इसके बाद इस योजना पर काम किया जाएगा और मरीजों और उनके तीमारदारों को इससे फायदा मिलेगा। यहां बता दें कि एम्स में औसतन 15 हजार मरीज रोजाना ओपीडी में आते हैं। सभी मरीज के साथ उनके तीमारदार भी होते हैं।   *मेट्रो स्टेशन से ही मिलेगी शटल*    213 एकड़ में फैले एम्स के अलग अलग कोने में मेडिकल केयर की सुविधा डिवेलप की जा रही है। ऐसे में मरीजों को एम्स परिसर में एंट्री से लेकर अलग अलग सेंटर तक पहुंचने में मरीजों को काफी परेशानी होती है। हालांकि एम्स के अंदर फ्री में शटल सेवा है, लेकिन एम्स तक पहुंचने में मरीजों को अभी भी दिक्कत होती है, इसलिए एम्स प्रशासन ने एम्स के आसपास के मेट्रो स्टेशन से ही शटल सेवा देने की योजना पिछले दिनों बनाई है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 8, 2024

कार्तिक ने चंदू चैंपियन को अपना शत प्रतिशत दिया है: कबीर खान

नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। भारत की तीसरी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन, मिराज सिनेमाज़ के टीजीआईपी मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स में बेहद उत्साह का माहौल देखा। प्रशंसित निर्देशक कबीर खान और मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म चंदू चैंपियन के प्रचार के लिए 6 जून को मिराज सिनेमाज़ टीजीआईपी मॉल नोएडा पर पहुंचे। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा निर्मित, यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। कार्तिक और कबीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की और उत्साहपूर्वक सवालों के जवाब दिए।    मीडिया और क्रू ने एक साथ फिल्म का ट्रेलर देखने का आनंद लिया, जिससे रिलीज के लिए उत्सुकता और बढ़ गई। चंदू चैंपियन, जिसमें कार्तिक मुख्य भूमिका में हैं, मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित एक  प्रेरणादायक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जो भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही चर्चा बटोर ली है, जिसमें कार्तिक ने पेटकर के रूप में शानदार अभिनय किया है, जो उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को दर्शाता है। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, अनिरुद्ध दवे, भाग्यश्री बोरसे और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं।  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कबीर ने पेटकर की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा।   “यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर की अदम्य भावना और असाधारण यात्रा को श्रद्धांजलि है। हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को उतना ही प्रेरित करेगी जितना उनके जीवन ने हमें प्रेरित किया है।” भूमिका पर अपने विचार साझा करते हुए, कार्तिक ने कहा, “मुरलीकांत जी का किरदार निभाना मेरे करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत अनुभवों में से एक रहा है। उनकी कहानी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है, और मुझे इसे जीवंत करने का सम्मान मिला है।” अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय के साथ, चंदू चैंपियन इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बनने के लिए तैयार है, जो एक गुमनाम नायक की अविश्वसनीय कहानी पर प्रकाश डालती है।   मुरलीकांत पेटकर कौन हैं?   मुरलीकांत पेटकर का जन्म 1 नवंबर, 1944 को महाराष्ट्र के सांगली के पेठ इस्लामपुर में हुआ था। बचपन से ही खेलों के शौकीन, वे हॉकी और कुश्ती में माहिर थे। वे कुश्ती में गांव के मुखिया के बेटे को हराने के बाद परेशानी से बचने के लिए भारतीय सेना की बॉयज बटालियन में शामिल हो गए। पेटकर ने खेलों में चमकना जारी रखा, 1964 में टोक्यो में अंतर्राष्ट्रीय सेवा खेल मीट में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया और 1965 में राष्ट्रीय मुक्केबाजी का खिताब जीता।   1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान, पेटकर गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें नौ गोलियां लगीं, जिनमें से एक उनकी रीढ़ में फंस गई। इस चोट ने उन्हें घुटनों से नीचे से लकवाग्रस्त कर दिया, जिससे वे लगभग एक साल तक कोमा में रहे और दो साल तक बिस्तर पर रहे। इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने अपने डॉक्टरों की सलाह पर तैराकी शुरू की, ताकि वे ठीक हो सकें, जो जल्द ही उनका जुनून बन गया। पेटकर ने 1968 के पैरालिंपिक में टेबल टेनिस और तैराकी में भाग लिया।    जर्मनी के हीडलबर्ग में 1972 के ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में, उन्होंने ओलंपिक स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया, उन्होंने 37.33 सेकंड के समय के साथ 50 मीटर फ़्रीस्टाइल में विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनके उल्लेखनीय करियर में 12 अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, 34 राष्ट्रीय स्वर्ण और 40 राज्य-स्तरीय स्वर्ण शामिल हैं। भारतीय सेना के सिपाही और 1965 के युद्ध के दिग्गज से पैरालिंपिक चैंपियन बनने तक का पेटकर का सफ़र प्रेरणादायक और सम्मोहक दोनों है, जो उनकी अदम्य भावना और लचीलेपन को दर्शाता है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 8, 2024

तीन दिवसीय ‘अन्नपूर्णा इंटर फूड एक्सपो संपन्न

नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। तीन दिवसीय 16वां अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं पेय एक्सपो - ‘अन्नपूर्णा इंटर फूड’ यशोभूमि में संपन्न हुआ। अन्नपूर्णा इंटर फूड एंड बेवरेज एक्सपो, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और फिक्की द्वारा आयोजित, एक व्यापार मेला है जहाँ विभिन्न खाद्य और पेय पदार्थ निर्माण कंपनियाँ अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होती हैं। अन्नपूर्णा इंटर फूड का आयोजन खाद्य खुदरा विक्रेताओं, व्यापारियों, होटलों, रेस्तरां और अन्य खाद्य-संबंधित व्यवसायों के लिए किया जाता है ताकि वे नई पेशकशों का पता लगा सकें, नेटवर्क बना सकें और उद्योग के रुझानों के बारे में जान सकें।   खाद्य पर एक प्रदर्शनी में कई तरह के विषय शामिल हो सकते हैं, जिसमें शेफ, पोषण विशेषज्ञ और खाद्य विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतियाँ, कार्यशालाएँ और प्रदर्शन शामिल हैं। यह महत्वपूर्ण खाद्य उत्पाद प्रदर्शनी विशेष रूप से भारतीय खाद्य और पेय पदार्थ निर्माताओं के अलावा विभिन्न देशों और क्षेत्रों से प्राप्त खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करने पर केंद्रित है। अन्नपूर्णा इंटर फूड प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को उत्पादों की विविध रेंज की खोज करने, अद्वितीय स्वादों का स्वाद लेने और वैश्विक खाद्य बाजार के बारे में जानने का अवसर मिलता है। 5 जून 2024 को ‘अन्नपूर्णा इंटर फूड’ के 16वें संस्करण और ‘फिक्की फूडवर्ल्ड इंडिया 2024’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन करते हुए, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की सचिव, सुश्री अनीता प्रवीण ने कहा कि।    भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को कपड़ा के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता माना जाता है और यह क्षेत्र वह आधार है जिस पर किसान उत्पादन करते हैं। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, और हमें भारत की बड़ी आबादी की सेवा करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हम एक बहुत बड़ा बाजार हैं, और हम कई व्यापार वार्ता देख रहे हैं क्योंकि दुनिया मानती है कि उपभोक्ता भारत में हैं। ये वार्ताएँ वैश्विक स्तर पर भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के बढ़ते महत्व को दर्शाती हैं।” उद्योग के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों का विस्तार करने की आवश्यकता पर बल देते हुए, सुश्री प्रवीण ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि प्रसंस्कृत भोजन सभी के लिए 'गुणवत्तापूर्ण भोजन' बना रहे। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि।   अंतरराष्ट्रीय स्वाद को देखा जाए और ऐसे उत्पादों का निर्माण शुरू किया जाए जो दुनिया में सभी को पसंद आएं।  तीन दिवसीय खाद्य और पेय एक्सपो में भारत और विदेश के 150 से अधिक प्रदर्शकों ने सक्रिय भागीदारी की। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नई और आगामी तकनीक और विभिन्न उत्पादों को देखने के लिए 10000 से अधिक आगंतुकों ने एक्सपो का दौरा किया। पहले दिन 'अन्नपूर्णा रिटेल अवार्ड्स' का आयोजन किया गया जिसमें कंपनियों, रेस्तरां और खुदरा विक्रेताओं को पुरस्कार दिए गए। एक्सपो के दौरान, डॉ शेफ परविंदर बाली सहित सेलिब्रिटी शेफ; शेफ मंजीत सिंह गिल; शेफ गुंजन; शेफ प्रथमेश लेले; शेफ नरेंद्र; शेफ गौतम चौधरी शेफ आशीष सिंह, शेफ सबी और शेफ तान्या ने भी अपने पाक कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किए। तीन दिवसीय अन्नपूर्णा इंटर फूड एक्सपो का समापन 5000 से अधिक बी2बी बैठकों के साथ हुआ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 8, 2024

आर्य वीरों ने उड़ाया ड्रोन, भविष्य में और भी बेहतर इस्तेमाल की संभावना

बडौत, 08 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा नगर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के तीसरे दिन आर्य वीरों को ड्रोन तकनीक के विषय में जानकारी दी गई। सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा, ड्रोन भविष्य के लिए प्रयोग होने वाली एक विशेष तकनीक है,जिसके द्वारा मानव जीवन को और सरल किया जा सकेगा एवं समय की बचत की जा सकेगी। ड्रोन के द्वारा किसान आधुनिक तरीके से खेती कर सकेंगे और अच्छी उपज ले सकेंगे। भविष्य में वस्तुओं के डिलीवरी सिस्टम में भी ड्रोन का प्रयोग होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था में भी ड्रोन का प्रयोग किया जाता है। आने वाले समय में ड्रोन का महत्व व्यावसायिक रूप से भी बढ़ेगा। भविष्य में लड़ाकू विमान का स्थान भी ड्रोन के लेने की संभावना है। आर्य नेता व जिला मंत्री रवि शास्त्री ने कहा,वर्तमान परिपेक्ष्य में जंग के मैदान के लिए भी ड्रोन का महत्व बढ़ता जा रहा है, इसलिए हम चाहते हैं हमारे बच्चे ड्रान की ट्रेनिंग लेकर अपने भविष्य को सुनहरा बनाएं।शिविर मे सभा कोषाध्यक्ष कपिल आर्य ने आर्य वीरों के सामने ड्रोन उड़ाकर प्रयोगात्मक तकनीकी ज्ञान देने का प्रयास किया। इस अवसर पर योगाचार्य धर्मवीर आर्य,पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल त्यागी, प्रधानाचार्य रामपाल तोमर, हरेंद्र आर्य, दीपक आर्य,सुरेश आर्य,अभिलाषा आर्य, रामकुमार, आर्यन आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

तीसरी बार मोदी को सरकार बनाने के लिए बुलावे पर भाजपाइयों द्वारा जश्न

बागपत, 08 जून 2024 (यूटीएन)। केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने तथा राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रित किए जाने की खुशी में भाजपा जिला कार्यालय में विजय उत्सव मनाया गया, जहां भाजपा के सभी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां और मिठाइयां बांटी ।  इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि, देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। इस सरकार को बनाने में हर कार्यकर्ता का परिश्रम है। इसलिए तीसरी बार सरकार बनने पर प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में अंतिम व्यक्ति के लिए विकास कार्य किये गये हैं।  और अब तीसरे कार्यकाल में देश नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। मोदी सरकार जनता की उम्मीद और आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी। जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि, का दिन हमारे लिए खुशी का दिन है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता खुशी मना रहा है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे प्रधानमंत्री तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर आसीन होंगे। हम सब आज के दिन को उत्सव की तरह मना रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।  राज्यमंत्री केपी मलिक प्रतिनिधि पंकज मलिक, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, कुलदीप भारद्वाज, जिला महामंत्री विनोद वाल्मीकि, जिला मंत्री सत्यपाल उपाध्याय, पूर्व जिला मंत्री विनोद पांचाल, मंडल अध्यक्ष संदीप प्रजापति, मनीष कुशवाहा, संजय उपाध्याय, राजीव धामा, मनजीत गुर्जर, योगेश गुर्जर, डॉ विनय त्यागी, प्रतिभा शर्मा डिमरी, प्रभात स्वामी, सुनिता यादव, प्रज्ञा बालियान, नीतू सेन, काजल तोमर, मीनाक्षी नायक, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

बरसात से पूर्व ही पालिका ने चलाया नालों की सफाई हेतु अभियान, नहीं होने देंगे मुख्य मार्गों पर जलभराव

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। आचार संहिता हटते ही नगश्र पालिका परिषद् और  कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई। शुक्रवार को कस्बे के मुख्य मार्ग के नालों की सफाई की गई, जिससे जलभराव व मार्गों पर आवागमन बाधित न‌ हो। मौसम विभाग के अनुसार करीब बीस दिन बाद मानसून आने की सम्भावना है।   ऐसे में नगरपालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शुक्रवार को कस्बे के प्रमुख मार्गो के नालों की सफाई का अभियान शुरू हो गया। पालिका के सफाईकर्मियों की टीम ने नालों से सील्ट निकालने का कार्य किया। यह कार्य दिन भर चलता रहा। नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि सभी 8 छोटे नालों के अलावा बडे बसई नाले की भी सफाई कराई जाएगी, जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति से निबटा जा सके।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

राष्ट्र उत्थान में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान

बडौत, 08 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के दूसरे दिन किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमबीर तोमर ने आर्य वीरों को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्र उत्थान में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि, देश की आजादी आर्य समाज के योगदान के बगैर संभव नहीं थी।  बच्चों को संस्कार देकर संस्था के द्वारा शिविरों का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मेहनत ही सफलता की कुंजी है।   आर्य नेता धर्मपाल त्यागी कहा, मौजूदा जलवायु परिवर्तन मानव की अति विकासवादी सोच का नतीजा है। वर्षद दर वर्ष जिस प्रकार से मौसम व्यवहार कर रहा है, उसके लिए मानव ही जिम्मेदार है। मौजूदा वक्त में विकास की परिभाषा पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।  सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने बताया, ँशिविर में आर्य वीरों ने जूडो कराटे, पीटी, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, रामकुमार त्यागी, महेंद्र सिंह, संजय तोमर, दीपक आर्य, आर्यन आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

खेकड़ा पुलिस ने दस लाख की लूट का किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बोलेरो पिकअप से लूटे गए दस लाख रुपए से अधिक के कृषि उपकरण की घटना का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट का माल और घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने बताया कि 24 मई को हरियाणा के पानीपत से विपिन कुमार का ड्राइवर बोलोरो पिकअप गाड़ी में जोधपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कृषि यंत्र का माल लेकर आगरा के लिए चला था। रात में वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास गाड़ी रोककर उसमें सो गया। तभी तीन बदमाश वहां पहुंचे।   उन्होंने उसे नींद से जगाया और गाड़ी की खिड़की खुलवाई। इसके बाद उन्होंने गाड़ी से 17 समरसेबल पम्प, 30 टुल्लू पंप, 1700 किलोग्राम टीलर स्प्रिंग, 500 किलो कल्टीवेटर हल के पुर्जे, एक बाक्स मेडिसिन को लूटा था और उसे अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए थे।पीड़ित विपिन ने तभी खेकड़ा कोतवाली पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें लूटे गए माल की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक की बताई गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के धौलडी गांव का रहने वाला राजू है। पुलिस ने उसके पास से लूट का सभी माल और लूट मे प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

घुमंतू पशु की टक्कर से भाकियू नेता घायल

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। लहचौडा गांव में एक आवारा घुमंतू पशु ने भाकियू नेता को टक्कर मार घायल कर दिया । ग्रामीणों ने उन्हें घायल अवस्था में चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। वहीं ग्रामीणो ने प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है‌। लहचौड़ा निवासी भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव शिवदत्त शर्मा दोपहर के समय घर के समीप ही पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी एक आवारा घुमंतू पशु वहां पहुंचा और उन पर हमला बोल दिया।    शोर सुनकर ग्रामीणों ने भागकर पशु को वहां से भगाया और उन्हें घायल अवस्था में रटौल निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बताया कि, गांव मे एक दर्जन से ज्यादा आवारा पशु हैं, जो फसलो को भी नुकसान पहुचा रहे हैं। इसके अलावा गांव की गलियों में भी ये आवारा घूमतू पशु आयेदिन किसी न किसी को टक्कर मार घायल कर देते हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों से आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024