State

मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही रालोद ने की जोरदार नारेबाजी, जयंत चौधरी के शपथ लेते ही निकाला जुलूस

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के साथ ही रालोद कार्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी खुशियाँ व्यक्त की।   इस दौरान जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, नगरपालिका अध्यक्ष एड राजुद्दीन, प्रधानाचार्य ओमवीर तोमर, यशपाल त्यागी राजू तोमर सिरसली, जयप्रकाश धामा, एड धर्मेन्द्र काठा, श्रीकांत धामा, बसंत संतोषपुर, सोनू प्रधान, अजहर खान, ठा अजय वीर सिंह आदि मौजूद रहे।    इसबीच जयंत चौधरी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ लेते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह और खुशी दोगुनी हो गई तथा डीजे पर नाचते गाते जुलूस भी निकाला तथा जोरदार नारेबाजी भी की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर जताया हर्ष, कटआउट लेकर कस्बे में घूमे भाजपाई, की नारेबाजी

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने की खुशी में भाजपाइयों ने हर्ष जताया। मोदी के कटआउट को लेकर कस्बे में भ्रमण किया।   रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इससे भाजपाई उत्साह से भर गए। उन्होंने पीएम मोदी के कटआउट को लेकर कस्बे के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया तथा जिंदाबाद के नारे लगाए। इनमें पुष्पेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, अजय शर्मा आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

विवाहिता के हत्यारों को गिरफतार नही कर पा रही है पुलिस, मृतका के पिता ने एसपी से लगाई गुहार

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में विवाहिता को मौत के घाट उतारने के फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। मृतका के पिता ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि, खेकड़ा में गत 21 मई को विवाहिता शालू की हत्या हुई थी। शालू शेरपुर लुहारा गांव के रहने वाले सुधीर की पुत्री थी। नौ वर्ष पहले शालू की शादी खेकड़ा के दिल्ली तिहाड़ जेल में कार्यरत बंदी रक्षक लोकेंद्र के साथ हुई थी।   घटना के बाद सुधीर ने ससुरालियों पर शालू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में पति लोकेंद्र, दो देवर, ननद और सास -ससुर को नामजद किया गया था। आरोप था कि, सभी आरोपी दहेज के लिए शालू को शादी के बाद से ही परेशान करते चले आ रहे थे। मांग पूरी न होते देख उन्होंने पीट-पीट कर शालू को मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शालू की हत्या अंदरूनी चोटों से होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने तभी आरोपी पति और दो देवरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ,जबकि आरोपी सास ससुर और ननद फरार हो गए थे। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।    पिछले सप्ताह शालू के पिता ने गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। खेकड़ा पुलिस पर फरार हत्यारोपियों को बचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनको गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। खेकड़ा पुलिस ने फिर भी अभी तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पिता सुधीर का आरोप है कि  खेकड़ा पुलिस आरोपियों से साज खाए हुए हैं। वह उन्हें बचाने के प्रयासों में लगी है, इसलिए वे खुले घूम रहे हैं। सुधीर ने पुलिस अधीक्षक से मुकदमे की जांच खेकड़ा थाने से हटाकर किसी और एजेंसी से करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

भागवत् कथा में कृष्ण लीलाएं सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। नूरपुर के बाबा मोहनराम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथाव्यास देवकी नंदन महाराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं और गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया। भावविभोर श्रोताओं ने कृष्ण राधा के भजनों पर नृत्य किया। रविवार को कथाव्यास देवकी नंदन महाराज ने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण की सब लीलाएं भगवान ने जन्म से लगभग सात साल तक की आयु में की।    भगवान ने राक्षसों का अंत करके भक्तों को भयमुक्त किया। उन्होने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया। गोकुलवासियों की रक्षा की। कहा कि, भगवान तो भाव के भूखे होते हैं ,जो भगवान को भाव से पुकारता है, भगवान उसका कल्याण करते हैं। भगवान किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते। कथा में रामपत भगत जी, आदेश कुमार समेत बडी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

शांति सौहार्द से त्‍यौहार मनाने की अपील, कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। ईद उल फितर का पर्व शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई तथा लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी। कोतवाली परिसर में रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ प्रीता सिंह ने कहा कि, सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल कायम करते हुए मिलजुल कर ईद मनाएं। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। कहा कि, ईद का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है, यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है।   तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते हैं, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें। बैठक में चर्चा की गई कि, सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे। लोगों से ईद पर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में कोतवाल राजबीर सिंह, रटौल चेयरमेन जुनैद फरीदी, शाबिर अली, संदीप प्रजापति, अजेश जैन, पूर्व सभासद राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

सड़क दुर्घटना में बागपत के डॉ विद्याभूषण गेरा हुए घायल

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर रविवार को खेकड़ा पाठशाला बस स्टेंड पर बागपत के चिकित्सक की कार को एक डम्फर ने मारी टक्कर। कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, जिसमें सवार चिकित्सक हुए घायल। पुलिस ने डम्फर चालक कों लिया हिरासत में।   डा विद्याभूषण गेरा, जनपद के जाने माने चिकित्सक हैं। बागपत में उनका नर्सिंग होम है। वे परिवार के साथ नोएडा मेंं रहते हैं। रविवार की सुबह भी वह अपनी कार से नोएडा से बागपत आ रहे थे।दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें डा गेरा गंभीर रूप में घायल हो गए।   उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर गेरा को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। डॉ गेरा के पुत्र डा अनुज गेरा ने खेकड़ा कोतवाली पर घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

नीट परीक्षा में अव्वल रहे ट्यौढी के अर्जुन शर्मा का गांव आगमन पर हुआ स्वागत, युवाओं के बने प्रेरणास्रोत

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। ट्यौढी निवासी अर्जुन शर्मा ने नीट प्रवेश परीक्षा में 432 वीं रैंक हासिल कर गांव व समाज का नाम रोशन किया। रविवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। गणमान्यों ने अर्जुन को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाई।    अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रामकरण शर्मा की पहल पर आयोजित हुए भव्य स्वागत समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और कहा कि, परीक्षा में अर्जुन की सफलता से बड़ी संख्या में जिले के ग्रामीण अंचल के युवाओं को प्रेरणा मिली है।    वहीं ट्यौढी गांव के महान शिक्षाविद स्व मा गोविंद राम शर्मा के पौत्र और डॉ देवेंद्र प्रधान के भतीजे अर्जुन शर्मा ने नीट में अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रश्मि, पिता शैलेंद्र शर्मा और अपने परिवारजनों को दिया है। अर्जुन ने बताया कि, उन्होंने 10 वीं तक की पढ़ाई क्रिस्तु ज्योति पब्लिक स्कूल से की और 12 वीं की पढ़ाई सेंट एंजेल्स स्कूल से की है। अर्जुन ने नियमित रूप से 15 घंटे पढ़ाई की और दूसरे प्रयास में नीट में उल्लेखनीय रैंक प्राप्त की।   बताया कि, नीट की तैयारियों के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी बनाए रखी और एक वर्ष तक दिल्ली में कोचिंग ली। स्वागत समारोह में शामिल हुए गणमान्यों ने कहा कि, जिले के युवाओं को अर्जुन जैसे युवाओं की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा, रविदत्त शर्मा, मा राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, भाजपा नेता डॉ राजेश चौहान, हरिओम, सत्यपाल सिंह, रामनाथ, मा दीपक, विनोद शर्मा, अंकित शर्मा, धनेश प्रधान, अंकित शर्मा, छोटेलाल, सतबीर शर्मा, उड़ान यूथ क्लब अध्यक्ष अमन कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

एमएलसी दिनेश गोयल ने किया एंबुलेंस का लोकार्पण, ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगी इमरजेंसी में सुविधा

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 द्वारा विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल की विधायक निधि से जनसेवा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया, जिसे विधायक दिनेश गोयल, मंडल अध्यक्ष 2024- 25 पीएम जेएस ला एके मित्तल, ला विनय सिसोदिया एवं ला आदित्य गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत्् प्रारंभ किया।   इस अवसर पर ला एक मित्तल ने कहा, एंबुलेंस से ग्रामीण क्षेत्र को जीवन बचाने में सुविधा मिलेगी। ला विनय सिसोदिया ने कहा, ला अभिमन्यु गुप्ता मंडल में सेवा के पर्याय है । ला आदित्य गुप्ता ने कहा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी सेवा के कार्यों में अनूठी मिसाल प्रदान करता है । अभिमन्यु गुप्ता ने दिनेश गोयल से वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज के लिए सोलर लाइट एवं कंप्यूटर के लिए 11 लाख रुपए विधायक निधि से प्रदान करने की मांग की, जिसे विधायक दिनेश गोयल ने निधि आने पर पूरी करने का आश्वासन दिया ।    लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी व वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज के सचिव ला सुरेश गुप्ता ला सुधीर जैन एड अध्यक्ष टैक्सबार बागपत रीजन, ला दीपक गोयल जॉन अध्यक्ष ला संदीप अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत विनोद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत डॉ विनोद कुमार का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के मंडल अध्यक्ष ला एके मित्तल द्वारा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के वरिष्ठ ला अभिमन्यु गुप्ता को सलाहकार नियुक्त किया, जिसका सदन ने करतल ध्वनि एवं माल्यार्पण व पटका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

हाइवे किनारे बने ढाबों और होटलों के लिए खड़े वाहनों के कारण जाम व दुर्घटना का अंदेशा

बालैनी, 10 जून 2024 (यूटीएन)। मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी टोल प्लाजा के समीप ही मुख्य मार्ग के किनारे खड़े रहने वाले ट्रक दे रहे हैं हादसों को न्यौता। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों के बावजूद ध्यान नहीँ दे रहे हैं अधिकारी। दूसरी ओर बेतरतीब खड़े इन ट्रकों से अन्य वाहन चालकों को होती रहती हैं परेशानियां।   बालैनी टोल प्लाजा के समीप हाइवे किनारे बहुत से ढ़ाबे और चाय की दुकानें खुली हुई हैं ,जिसके चलते दिनभर इन ढाबों और दुकानों पर ट्रक चालक रुकते हैं और ट्रक हाइवे किनारे ही खड़ा कर देते हैं। यही कारण बनते हैं हाइवे पर लगातार हादसों के और टोल के समीप जाम भी लगा रहता है।बताया तो यह भी जाता है कि, रात मे तो ये ट्रक चालक हाइवे किनारे ही ट्रक खड़ा कर उसमे आराम के साथ साथ नशा भी करते हैं।    क्षेत्र के ग्रामीणो ने कई बार इसकी शिकायत बालैनी पुलिस और अधिकारियो से की ह, लेकिन अभी तक इन ट्रक चालकों पर कोई एक्शन नही हुआ है। हाइवे पर खड़े ट्रको की वजह से हाइवे से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को लगातार परेशानी होती है और दुर्घटना का डर बना रहता है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह  का कहना है कि, हाइवे पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और वाहनो को हाइवे पर इस तरह खड़ा होने नही दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

संस्कार शिविर का हुआ समापन, धार्मिक शिक्षा में अव्वल रहने पर बच्चे पुरस्कृत

बडौत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। नगर के कैनाल रोड स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर जयपुर से पधारे पं सम्यक जैन एवं पं राही जैन के तत्वाधान में चल रहे संस्कार शिक्षण शिविर का समापन समारोह पूर्वक हुआ।   सौरभ सागर भवन में आयोजित समारोह में जैन समाज के छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं को शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी ने मौखिक पेपर, छ: ढाला, ईस्टोपदेश में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार और अन्य सभी महिलाओं व बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।         इस अवसर पर शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री विवेक जैन, दीपक जैन, सुरेन्द्र कुमार जैन, महेंद कुमार जैन, पवन कुमार जैन, सुदेेश कुमार जैन, अनिल जैन, राजकुमार जैन, प्रवीण जैन सचिन जैन आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024