State

Based RRP Drones Innovation Pvt Ltd Partners with UAE's Microvia for Revolutionary "Drone in a Box" Solution Under Make in India Initiative

Mumbai, June 10, 2024 (UTN). In a groundbreaking move set to redefine aerial surveillance, Mumbai’s RRP Drones Innovation Pvt Ltd,  led by Rajendra Chodankar, has announced a strategic partnership with UAE-based technology leader Microvia. Together, they will introduce the innovative "Drone in a Box" solution, a product designed for diverse applications ranging from military operations to civilian use.   This cutting-edge technology, developed under the Make in India initiative, promises unparalleled round-the-clock surveillance capabilities across various altitudes, environments, and weather conditions. It is poised to significantly enhance the operational efficiency of India's armed forces and civilian sectors. The launch event was held at the RRP Drones Innovation Pvt Ltd headquarters, located at A 396/397 T.T.C. Industrial Area, Mahape, Navi Mumbai, Maharashtra 400710.    The partnership was formally cemented with the signing of the Memorandum of Understanding (MoU) by the Chairman of RRP Drones Innovation Pvt Ltd and the CEO of Microvia (Mr .ENRIQUE  PLAZA BAEZ). The event was graced by the presence of the Guest of Honor, Dr Harshdeep Kamble, IAS, Principal Secretary of Industries Department, Government of Maharashtra. Attendees also witnessed a live demonstration of the "Drone in a Box" solution, showcasing its advanced features and capabilities. Stay tuned as this collaboration sets a new benchmark in drone technology, propelling India's surveillance capabilities to new heights.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jun 10, 2024

मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के बागपत शहर में स्थित वात्सायन पैलेस में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्राफेसर व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।   सम्मान समारोह में कक्षा 10 और कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 301 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता, गुरूओं और जनपद को गौरवान्वित किया है। डाक्टर रामकरण शर्मा ने कहा कि शिक्षा को न ही कोई चोर चुरा सकता है, न ही कोई छीन सकता है, न ही इसको संभालना मुश्किल है और न ही इसका इसका बंटवारा होता है। शिक्षा खर्च करने से और भी अधिक बढ़ती है और यह सभी धनो से श्रेष्ठ है।    इस अवसर पर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामदत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 वर्षों से भारतवर्ष के हर जिले में इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित करके परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती है। कहा कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए की पढ़ाई निशुल्क कराना, पेड़ पौधे लगाना, लोगों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कैंप लगाकर उनकी निशुल्क जांच कराने सहित विभिन्न अनेकों सामाजिक और परोपकारी कार्यो को करती है।   कार्यक्रम का संचालन मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर भक्ति सिंह ने किया। इस अवसर पर मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका अंजु खोखर हलालपुर, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विमला अश्वनी शर्मा बासौली, कर्णिका, सुषमा रानी बड़ौत, अमित जैन, आदेश शर्मा, सुनील शर्मा, रेनू शर्मा, आरती शर्मा, कुसुम चौहान, आरती मान, साधना तिवारी, मिनाक्षी शर्मा, सोनिया त्रिखा, मधु धामा, गीता शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, चंद्रदत्त शर्मा, मनीष शर्मा, अमरवीर खोखर सहित हजारों की संख्या में विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jun 10, 2024

जयंत चौधरी के राज्यमंत्री स्वतंत्र बनने से युवाओं के भविष्य किसानों की उम्मीद और वैस्ट यूपी के विकास को मिलेगी गति

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर एनडीए के सदस्य बने रालोद के मुखिया चौ जयंत सिंह भाजपा शीर्ष नेतृत्व ही नहीं, मोदी- योगी के प्रिय और विश्वसनीय बन गये। उसी का नतीजा है कि, जयंत चौधरी को मोदी-3 सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा दिया गया। रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान भले ही दो सीटों पर हामी भरी हो, लेकिन समझौते को दिल से स्वीकारते हुए यूपी ही नहीं, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी भाजपा की डिमांड के अनुसार रैलियों को संबोधित करने पहुंचे।   इस दौरान जिन क्षेत्रों में भी जयंत चौधरी गये, संबोधन किया, उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा जीती। भाजपा सूत्रों ने तो अपनी रिपोर्ट्स में हाईकमान को जयंत चौधरी के गठबंधन धर्म निभाने को बहुत अहमियत दी तथा पार्टी हित के करीब बताया था। यही कारण है कि, बिना किसी शक - सुबाह के जयंत चौधरी मोदी-3 के लिए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए तय कर लिया गया। रालोद नेता व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि, रालोद सुप्रीम के फैसले पर कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के जरिये दर्शा दिया था कि।   उनके लिए नेतृत्व का हर फैसला स्वीकार है।यही कारण है कि, रालोद कार्यकर्ताओं की ईमानदारी वोट में तब्दील होती गई और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भाजपा नेतृत्व की पहली पसंद बने। चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों में स्वयं मोदी- योगी ने रालोद सुप्रीम के परिपक्व विचारों तथा वोटरों पर मजबूत पकड का आकलन करने के बाद ही मंत्री मंडल में जगह मिली है, जो युवाओं के भविष्य, किसानों की उम्मीद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास की मुहिम को साकार करने में भी कारगर साबित होगी।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही रालोद ने की जोरदार नारेबाजी, जयंत चौधरी के शपथ लेते ही निकाला जुलूस

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के साथ ही रालोद कार्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी खुशियाँ व्यक्त की।   इस दौरान जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, नगरपालिका अध्यक्ष एड राजुद्दीन, प्रधानाचार्य ओमवीर तोमर, यशपाल त्यागी राजू तोमर सिरसली, जयप्रकाश धामा, एड धर्मेन्द्र काठा, श्रीकांत धामा, बसंत संतोषपुर, सोनू प्रधान, अजहर खान, ठा अजय वीर सिंह आदि मौजूद रहे।    इसबीच जयंत चौधरी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ लेते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह और खुशी दोगुनी हो गई तथा डीजे पर नाचते गाते जुलूस भी निकाला तथा जोरदार नारेबाजी भी की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर जताया हर्ष, कटआउट लेकर कस्बे में घूमे भाजपाई, की नारेबाजी

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने की खुशी में भाजपाइयों ने हर्ष जताया। मोदी के कटआउट को लेकर कस्बे में भ्रमण किया।   रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इससे भाजपाई उत्साह से भर गए। उन्होंने पीएम मोदी के कटआउट को लेकर कस्बे के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया तथा जिंदाबाद के नारे लगाए। इनमें पुष्पेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, अजय शर्मा आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

विवाहिता के हत्यारों को गिरफतार नही कर पा रही है पुलिस, मृतका के पिता ने एसपी से लगाई गुहार

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में विवाहिता को मौत के घाट उतारने के फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। मृतका के पिता ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि, खेकड़ा में गत 21 मई को विवाहिता शालू की हत्या हुई थी। शालू शेरपुर लुहारा गांव के रहने वाले सुधीर की पुत्री थी। नौ वर्ष पहले शालू की शादी खेकड़ा के दिल्ली तिहाड़ जेल में कार्यरत बंदी रक्षक लोकेंद्र के साथ हुई थी।   घटना के बाद सुधीर ने ससुरालियों पर शालू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में पति लोकेंद्र, दो देवर, ननद और सास -ससुर को नामजद किया गया था। आरोप था कि, सभी आरोपी दहेज के लिए शालू को शादी के बाद से ही परेशान करते चले आ रहे थे। मांग पूरी न होते देख उन्होंने पीट-पीट कर शालू को मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शालू की हत्या अंदरूनी चोटों से होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने तभी आरोपी पति और दो देवरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ,जबकि आरोपी सास ससुर और ननद फरार हो गए थे। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।    पिछले सप्ताह शालू के पिता ने गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। खेकड़ा पुलिस पर फरार हत्यारोपियों को बचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनको गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। खेकड़ा पुलिस ने फिर भी अभी तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पिता सुधीर का आरोप है कि  खेकड़ा पुलिस आरोपियों से साज खाए हुए हैं। वह उन्हें बचाने के प्रयासों में लगी है, इसलिए वे खुले घूम रहे हैं। सुधीर ने पुलिस अधीक्षक से मुकदमे की जांच खेकड़ा थाने से हटाकर किसी और एजेंसी से करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

भागवत् कथा में कृष्ण लीलाएं सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। नूरपुर के बाबा मोहनराम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथाव्यास देवकी नंदन महाराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं और गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया। भावविभोर श्रोताओं ने कृष्ण राधा के भजनों पर नृत्य किया। रविवार को कथाव्यास देवकी नंदन महाराज ने कहा कि, भगवान श्रीकृष्ण की सब लीलाएं भगवान ने जन्म से लगभग सात साल तक की आयु में की।    भगवान ने राक्षसों का अंत करके भक्तों को भयमुक्त किया। उन्होने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया। गोकुलवासियों की रक्षा की। कहा कि, भगवान तो भाव के भूखे होते हैं ,जो भगवान को भाव से पुकारता है, भगवान उसका कल्याण करते हैं। भगवान किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते। कथा में रामपत भगत जी, आदेश कुमार समेत बडी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

शांति सौहार्द से त्‍यौहार मनाने की अपील, कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। ईद उल फितर का पर्व शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई तथा लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी। कोतवाली परिसर में रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ प्रीता सिंह ने कहा कि, सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल कायम करते हुए मिलजुल कर ईद मनाएं। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। कहा कि, ईद का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है, यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है।   तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते हैं, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें। बैठक में चर्चा की गई कि, सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे। लोगों से ईद पर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में कोतवाल राजबीर सिंह, रटौल चेयरमेन जुनैद फरीदी, शाबिर अली, संदीप प्रजापति, अजेश जैन, पूर्व सभासद राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

सड़क दुर्घटना में बागपत के डॉ विद्याभूषण गेरा हुए घायल

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर रविवार को खेकड़ा पाठशाला बस स्टेंड पर बागपत के चिकित्सक की कार को एक डम्फर ने मारी टक्कर। कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, जिसमें सवार चिकित्सक हुए घायल। पुलिस ने डम्फर चालक कों लिया हिरासत में।   डा विद्याभूषण गेरा, जनपद के जाने माने चिकित्सक हैं। बागपत में उनका नर्सिंग होम है। वे परिवार के साथ नोएडा मेंं रहते हैं। रविवार की सुबह भी वह अपनी कार से नोएडा से बागपत आ रहे थे।दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें डा गेरा गंभीर रूप में घायल हो गए।   उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर गेरा को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। डॉ गेरा के पुत्र डा अनुज गेरा ने खेकड़ा कोतवाली पर घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

नीट परीक्षा में अव्वल रहे ट्यौढी के अर्जुन शर्मा का गांव आगमन पर हुआ स्वागत, युवाओं के बने प्रेरणास्रोत

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। ट्यौढी निवासी अर्जुन शर्मा ने नीट प्रवेश परीक्षा में 432 वीं रैंक हासिल कर गांव व समाज का नाम रोशन किया। रविवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। गणमान्यों ने अर्जुन को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाई।    अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रामकरण शर्मा की पहल पर आयोजित हुए भव्य स्वागत समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और कहा कि, परीक्षा में अर्जुन की सफलता से बड़ी संख्या में जिले के ग्रामीण अंचल के युवाओं को प्रेरणा मिली है।    वहीं ट्यौढी गांव के महान शिक्षाविद स्व मा गोविंद राम शर्मा के पौत्र और डॉ देवेंद्र प्रधान के भतीजे अर्जुन शर्मा ने नीट में अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रश्मि, पिता शैलेंद्र शर्मा और अपने परिवारजनों को दिया है। अर्जुन ने बताया कि, उन्होंने 10 वीं तक की पढ़ाई क्रिस्तु ज्योति पब्लिक स्कूल से की और 12 वीं की पढ़ाई सेंट एंजेल्स स्कूल से की है। अर्जुन ने नियमित रूप से 15 घंटे पढ़ाई की और दूसरे प्रयास में नीट में उल्लेखनीय रैंक प्राप्त की।   बताया कि, नीट की तैयारियों के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी बनाए रखी और एक वर्ष तक दिल्ली में कोचिंग ली। स्वागत समारोह में शामिल हुए गणमान्यों ने कहा कि, जिले के युवाओं को अर्जुन जैसे युवाओं की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा, रविदत्त शर्मा, मा राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, भाजपा नेता डॉ राजेश चौहान, हरिओम, सत्यपाल सिंह, रामनाथ, मा दीपक, विनोद शर्मा, अंकित शर्मा, धनेश प्रधान, अंकित शर्मा, छोटेलाल, सतबीर शर्मा, उड़ान यूथ क्लब अध्यक्ष अमन कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024