-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
National
सीएम हाउस में केजरीवाल के पीए पर स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट
नई दिल्ली, 15 मई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का दावा किया. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई. कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया. आइए, जानते हैं कि इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? दिल्ली पुलिस सूत्रों ने शुरुआत में बताया था कि दिल्ली सीएम आवास के भीतर से सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल की गई थीं. कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं. उन्होंने सीएम हाउस के भीतर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. ये आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगाए गए. स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह 9.10 बजे सीएम हाउस पहुंची थीं. वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलना चाहती थीं लेकिन सीएम के निजी स्टाफ ने उन्हें केजरीवाल से मिलने नहीं दिया. इसके बाद मालीवाल ने सुबह 9.31 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. यह कॉल सुबह 9.34 बजे नॉर्थ कंट्रोल रूम को ट्रांसफर की गई. नॉर्थ कंट्रोल रूम ने सुबह 9.39 बजे डीडी एंट्री में सुधार किया. दिल्ली पुलिस की डेली डायरी (डीडी) एंट्री से पता चला है कि सुबह 9.34 बजे पुलिस को कॉल की गई. पुलिस लॉगशीट के मुताबिक, कॉलर ने कहा, "मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने और उनके पीए ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की है." इसके बाद डीडी एंट्री में सुधार किया गया, जिसमें कहा गया कि सीएम ने विभव से पिटवाया है. पुलिस के मुताबिक, एक ही पीसीआर कॉल आई थी. इस कॉल एंट्री में बाद में सुधार कराया गया.इस सूचना के बाद पुलिस स्टेशन ऑफिसर सीएम आवास पर पहुंचे. उन्होंने स्वाति मालीवाल को पुलिस स्टेशन आने के लिए राजी किया. इसके कुछ मिनट बाद ही मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंचीं. इस बीच ही उनके साथ मारपीट की खबर फैल गई. थोड़ी देर में ही मालीवाल पुलिस स्टेशन से चली गईं. *दिल्ली पुलिस का क्या है कहना?* वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने आई थीं, उन्होंने घटना के बारे में बताया है, हम वेरिफाई कर रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि स्वाति ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
May 15, 2024
अपने विवेकानंद स्कूल पहुंच कर मुकेश और सरगम हुए भावुक
पिंजौर,15 मई 2024 (यूटीएन)। ढोल, नगाड़े और ताशों की धुन पर नाचते छात्र, हाथों में बैनर लेकर खड़े हुए विद्यार्थी, पोस्टर और बैनरों से सजे सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर की सातवीं कक्षा की छात्रा सरगम बादल तथा डांस कोरियोग्राफर मुकेश बादल का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । गौरतलब है कि टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम डांस ‘दीवाने 4’ में मुकेश बदल एवं सरगम बादल टॉप 7 में पहुंच चुके हैं। आज वे अपने विवेकानंद विद्यालय में कलर टीवी चैनल की पूरी टीम के साथ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय में पहुंचकर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पीयूष पुंज एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य कर्नल एन आर बब्बरवाल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। यह क्षण अत्यंत भावपूर्ण था, मुकेश बदल, सरगम बादल तथा विद्यालय के प्रचार्य पीयूष पुंज गले लग कर भावुक हो गए। विद्यालय में पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती का दंडवत झुक कर आशीर्वाद लिया एवं पूजन अर्चन किया, साथ ही विद्यालय के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया । सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी यह कम भावपूर्ण क्षण नहीं था जब उन्होंने अपनी कक्षा की छात्रा सरगम बादल का तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया । विद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि के लिए विशेष सभा का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश बादल द्वारा ही सिखाए गए हरियाणवी डांस के द्वारा हुआ जिस पर मुकेश बदल सरगम सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य सदस्यों ने भी जमकर डांस किया। विद्यालय द्वारा दोनों अतिथियों को स्टार विवेकानंद के सम्मान से सम्मानित किया गया। डांस दीवाने 4 में सरगम बादल की उत्कृष्ट प्रस्तुति व कड़ी मेहनत को देखकर विद्यालय द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें कक्षा 12वीं तक स्कॉलरशिप प्रदान करने की घोषणा की गई । इस अवसर पर मुकेश बादल ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, वह विवेकानंद विद्यालय की वजह से है, वह पिछले 16 सालों से विद्यालय से जुड़े हुए हैं, तथा उनकी बेटी भी इसी विद्यालय में पढ़ती है। उन्होंने प्रधानाचार्य जी का अद्भुत स्वागत के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी उनका समर्थन और सहायता करने का आग्रह किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पीयूष पुंज ने बताया कि मुकेश बादल का जीवन अत्यंत संघर्षमय रहा है, लेकिन इन्होंने अपने जीवन में कभी भी संघर्षों को हावी नहीं होने दिया, उन्होंने हमेशा डटकर मुकाबला किया है, जिससे उन्हें आज डांस दीवाने 4 के अंतिम 7 प्रतिभागियों में पहुंच चुके हैं। विद्यालय को आप पर गर्व है और विद्यालय हर परिस्थितियों में आपके साथ खड़ा है। स्कूल द्वारा सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित और भारती के लिए स्वामी विवेकानंद का साहित्य मुकेश बादल के हाथों भेजा गया । हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
May 15, 2024
गरीब लड़कियों के शादी के सपनों को पूरा कर रही है संस्था राइजिंग दिवाज वेल्फेयर एसोसिएसन
पिंजौर,15 मई 2024 (यूटीएन)। किसी भी गरीब लड़की की शादी कराना पुण्य का काम होता है. इसी पुण्य के कार्य को पिछले कई साल से राइजिंग दिवाज वेल्फेयर एसोसिएसन द्वारा किया जा रहा है. इस बार इस संस्था द्वारा एक गरीब लड़की की शादी धूम धाम से कराई गई है. संस्था के अध्यक्ष प्रियंका राठौर ने बताया कि मां बाप की इच्छा होती है कि उसकी बच्ची की शादी धूमधाम से हो लेकिन कुछ आर्थिक परिस्थितिया ऐसी होती है कि वह इस सपने को पूरा नहीं कर पाते. ऐसे ही मां-बाप के साथ बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हमारी संस्था के द्वारा खुद के खर्चे पर प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की शादी धूमधाम से करवाई जाती है. शादी में कुछ धनराशि देकर सहयोग किया इस शादी समारोह में संस्था के प्रत्येक सदस्य के द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाता है. इस तरह का शादी समारोह संस्था पिछले कई सालों से करती आ रही है. आगे भी यही भविष्य में भी गरीब कन्याओं की शादी का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. संस्था द्वारा कराई जा रही गरीब लड़कियों की शादी से परिजन बेहद खुश है इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रियंका राठौर,अध्यक्ष सोनिया शर्मा,सलाहकार अमिता शर्मा,इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला आदि सदस्य मौजूद रहे. हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
May 15, 2024
अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश: केजरीवाल
नई दिल्ली, 11 मई 2024 (यूटीएन)। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। कल केजरीवाल जेल से बाहर आए। जिसके बाद आज सीएम हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। आप कार्यालय में सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबको मेरा प्रणाम। 50 दिन बाद सीधा जेल से आपके पास आया हूं, अच्छा लग रहा है। बजरंगबली की कृपा है। आप के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया। आप कुचलने में पीएम ने कसर नहीं छोड़ी। मेरे को इन्होंने जेल भेज दिया। सबसे चोर लोगों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। *'योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेगी भाजपा'* केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मानते हैं कि भाजपा को चुनौती आम आदमी पार्टी देगी। पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है और वो है वन नेशन वन लीडर। इसके तहत वो सभी देश के नेताओं को ख़त्म करना चाहते हैं, सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल देंगे और सभी भाजपा के नेताओं को निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म कर देंगेI मुझसे लिखवा लो- कुछ दिनों बाद ममता बनर्जी, स्टालिन, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के सभी नेता जेल में होंगेI यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करने की साजिश की जा रही है। भाजपा जीत जाएगी तो योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेंगे। *भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया* सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो। मैंने अपने नेता को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को सौंप दिया था। तानाशाह जनतंत्र खत्म करना चाहता है। देश को तानाशाह से बचाने का वक्त है। भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है। मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया। इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया है। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा। जो तानाशाही है। देश के सभी नेताओं को पीएम खत्म करना चाहते हैं। *मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं* केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं। इस देश को बचाना है। मैं लोकतंत्र को बचाना चाहता हूं। मैं मंत्री, मुख्यमंत्री बनने नहीं आया नौकरी छोड़कर यहां आया हूं। मेरा देश के लिए सबकुछ कुर्बान है। ये इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं भाजपा से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे। मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं? *'मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है* 'केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश 4000 हजार साल पुराना है। जब भी देश में किसी ने तानाशाही की कोशिश की है। जनता ने उसे बाहर कर दिया। मैं उनके खिलाफ लड़ रहा हूं। देश के 140 करोड़ लोगों से भीख मांग रहा हूं। देश को बचा लो। सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन दिए हैं। मैं पूरे देश में घूमूंगा। मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है। ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि आप का प्रधानमंत्री का दावेदार कौन है। पहले योगी को निपटाएंगे फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। ये मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा। क्या अमित शाह पूरी करेंगे। 4 जून के बाद भाजपा की सरकार नहीं बन रही है। हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, यूपी और दूसरे राज्यों में इनकी सीट घट रही हैं। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 11, 2024
कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए घमंडिया गठबंधन चला रहे हैं : जेपी नड्डा
पंचकूला, 11 मई 2024 (यूटीएन)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचकूला में रोड शो के दौरान उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा ने कांग्रेस के पाखंड और तुष्टिकरण को देखा है। नड्डा ने कांग्रेस पर तीखे वार करने के साथ-साथ मोदी सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए “अबकी बार 400 पार“ का नारा भी दोहराया। अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में नड्डा के इस भव्य रोड शो में उत्साहित भीड़ ने फूलों की वर्षा भी की और मोदी-मोदी के नारे लगाकर पूरे माहौल को मोदीमय बनाया। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस रोड शो में उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, हरियाणा भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला से विधायक एवं राज्य मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान संबोधन में जेपी नड्डा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए घमंडिया गठबंधन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाखंड और तुष्टिकरण को हरियाणा प्रदेश ने भी देखा है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के ज्यादातर नेता या तो बेल पर है या फिर जेल में है। रोड शो के दौरान नड्डा ने कांग्रेस को घोटाले बाजों की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि घोटालों के कारण सोनिया गांधी और राहुल गांधी आज बेल पर है। कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए घमंडिया गठबंधन चला रहे हैं और देश में परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि वीर भूमि हरियाणा के पंचकूला रोड शो में दिखाई दे रहा उत्साह और उमंग प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलाने का उद्घोष कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज प्रदेश में विकास और जन-जन का कल्याण सुनिश्चित हो रहा है। नड्डा ने कहा कि अबकी बार 400 पार के हमारे लक्ष्य को हरियाणा की जनता जनार्दन का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बंतो कटारिया का चुनाव नहीं, बल्कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। श्री नड्डा ने कहा कि एक समय था जब लोगों को लगता था कुछ बदलने वाला नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कठिन परिश्रम से भारत में बड़े-बड़े बदलाव हुए जिसके हम सभी गवाह बनें हैं। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
May 11, 2024
स्मार्ट किड्स स्कूल द्वारा मदर्स डे का अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पंचकूला,11 मई 2024 (यूटीएन)। स्मार्ट किड्स स्कूल द्वारा मदर डे के अवसर पर, गढ़वाल भवन टगरा कलीराम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम की संयोजक ममता सहगल ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अपने संबोधन में रंजीत उप्पल ने कहा कि ईश्वर के बाद प्रथम स्थान माता का होता है। माता त्याग एवं बलिदान की जीवंत मूर्ति होती है। उन्होंने कहा मां का सम्मान करना चाहिए और कभी भी किसी भी हालत में मां की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा जिसके पास मां है वह मां के बारे में बखूबी जानता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में मां का भी है नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपने बच्चों को शिक्षित करें। यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो अच्छे संस्कार उनमें प्रवाहित होंगे तभी हमारे देश का कल्याण होगा। रंजीत उप्पल ने कहा कि आम आदमी पार्टी नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, शिक्षा, चिकित्सा ,रोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है,और आप सभी से एक विनम्र निवेदन है कि आप यदि अपने बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा दिलाना चाहते हैं और उनका भविष्य बनाना चाहते हैं, तो एक मौका केजरीवाल को देना होगा। रंजीत उप्पल ने स्कूल की प्रिंसिपल ममता सहगल एवं सभी स्कूल स्टाफ की भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में गुरुचरण सिंह करणपुर, नेक मोहम्मद, रवि पुरोहित मौजूद रहे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
May 11, 2024
फिल्म श्रीकांत:आपका दिल जीत लेगी, यह बायोपिक राजकुमार राव ने दिया अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस
नई दिल्ली, 10 मई 2024 (यूटीएन)। श्रीकांत का ट्रेलर जब आया था तो हर तरफ तारीफ हुई थी, हर किसी को इसका ट्रेलर कमाल का लगा था, लग रहा था कि फिल्म कमाल की होगी और ऐसा ही हुआ, 12th फेल के बाद एक और बायोपिक आई है जो फील गुड है,जिसे देखकर आपमें जोश आ जाएगा,जो आपको प्रेरणा देगी, फिल्म में क्या अच्छा है, क्या खराब, पूरा रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि आप श्रीकांत से मिलने थिएटर जाएंगे या नहीं. *कहानी* ये एक असली कहानी है, आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में रहने वाले श्रीकांत बोला की जो देख नहीं सकता, लेकिन वो बड़े बड़े सपने देखता है और उसका एक बड़ा सपना है देश का पहला नेत्रहीन राष्ट्रपति बनना, स्कूल में श्रीकांत को मिलती हैं उसकी टीचर ज्योतिका जो उसके लिए यशोदा मां जैसी हैं, वो इस जिंदगी में आगे बढ़ना और मुसीबतों से लड़ना सिखाती हैं, वो आगे बढ़ता है लेकिन फिर उसका अहंकार उसे स्कूल से निकलवा देता है, फिर क्या होता है, क्या वो स्कूल में वापस आता है, क्यों वो इंडियन एजुकेशन सिस्टम से लड़ता है, इसके लिए आपको श्रीकांत की कहानी देखने सिनेमा हॉल जाना पड़ेगा. *कैसी है फिल्म* ये एक ऐसे फिल्म है जो आपको मोटिवेट करती है, श्रीकांत आपके अंदर एक जोश भरता है कि हौसला और जज्बा हो तो कुछ भी किया जा सकता है, फिल्म का फर्स्ट हाफ कमाल का है, कहीं ढीला नहीं पड़ता, कही आप बोर नहीं होते, हां जब रोमांटिक गाना आता है तो आप ब्रेक ले सकते हैं, कई ऐसे सीन आते हैं जब आंखें नम होती हैं. आप श्रीकांत के साथ उसके सफर पर चल पड़ते हैं, लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म थोड़ा सा भटक जाती है. आपको कुछ देर के लिए समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है लेकिन फिर जबरदस्त क्लाइमैक्स आता है जो आपका तालियां बजाने को मजबूर कर देता है, कुल मिलाकर फिल्म काफी अच्छी है और देखनी चाहिए. *एक्टिंग* राज कुमार राव श्रीकांत को जीते हैं, वो कमाल के एक्टर है ये वो पहले ही साबित कर चुके हैं, यहां वो अपनी एक्टिंग की रेंज को और आगे ले जाते हैं, उनकी एक्टिंग देखकर लगता है की इस साल वो बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के बड़े मजबूत दावेदार हैं, अलाया एफ का काम अच्छा है, लेकिन उनका रोल कम है, उन्हें और स्क्रीन स्पेस दिया जाना चाहिए था, ज्योतिका ने शानदार काम किया है, शरद केलकर की एक्टिंग हमेशा की तरह जबरदस्त है. *डायरेक्शन* तुषार हीरानंदानी का डायरेक्शन अच्छा है, फिल्म पर उनकी पकड़ दिखती है. वो इससे पहले सांड की आंख और स्कैम 2003 डायरेक्ट कर चुके हैं. उनके पास राइटिंग का लम्बा अनुभव है और ये उनके डायरेक्शन में दिखता है लेकिन फिल्म के सेकेंड हाफ की राइटिंग ही उनके काम पर भी असर डालती है. जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित अगर सेकेंड हाफ को और बेहतर लिखते तो ये इस साल की सबसे शानदार फिल्म बन जाती. कुल मिलाकर कमियों के बावजूद ये फिल्म देखने लायक है और देखी जानी चाहिए, अगर आपको 12th फेल पसंद आई तो ये भी जरूर आएगी. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 10, 2024
देश बन गया आत्मनिर्भर, अब विदेशों से हथियार नहीं मंगाएगी सेना
नई दिल्ली, 10 मई 2024 (यूटीएन)। सेना अगले वित्त वर्ष से गोला-बारूद का आयात पूरी तरह बंद करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू उद्योगों ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ा ली है। वो वैश्विक बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए भी तैयार है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ खरीद अधिकारी ने दी है। सेना, जो कुछ साल पहले तक सालाना जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्सपोर्ट पर बहुत अधिक निर्भर थी। अब उन्होंने अपने इस्तेमाल किए जाने वाले 175 प्रकार के गोला-बारूद में से करीब 150 के लिए स्वदेशी सोर्स ढूंढ लिए हैं। इस कदम के पीछे अहम लक्ष्य यही है कि 2025-26 तक हथियारों के एक्सपोर्ट को पूरी तरह से बंद करना है। *अब गोला-बारूद का आयात नहीं* भारतीय सेना के एडीजी (खरीद) मेजर जनरल वीके शर्मा ने कहा, 'अगले वित्त वर्ष में हम गोला-बारूद का कोई आयात नहीं करेंगे। सिवाय उन मामलों के जहां मात्रा बहुत कम है और उद्योग के लिए उनका निर्माण करना किफायती नहीं है।' पीएचडी चैंबर की ओर से गोला-बारूद उत्पादन पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे सेना के अधिकारी ने बताया कि आर्मी वर्तमान में सालाना 6000-8000 करोड़ रुपये का गोला-बारूद खरीद रही है। अब इनकी आपूर्ति भारतीय सोर्स से आएगा। *ऐसे स्वदेश में होगी हथियारों की आपूर्ति* सेना के अधिकारी ने कहा कि निगेटिव लिस्ट के जरिए गोला-बारूद के आयात पर धीरे-धीरे अंकुश लगाया जाएगा। इसके साथ ही अब विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से केवल 5 से 10 फीसदी आवश्यकताएं पूरी की जा रही हैं। ऑर्डनेंस फैक्ट्री के अलावा, पिछले कुछ वर्षों में कई प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों भी इस क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी हैं। इन्हें अब निगमीकृत किया गया है। इनके जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में नए गोला-बारूद के प्लांट आ रहे हैं। *भारतीय कंपनियों का वैश्विक स्तर पर भी बढ़ेगा असर* सेना का मानना है कि आगामी क्षमता को देखते हुए, भारतीय कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी एक मेजर प्लेयर बन सकती हैं। मेजर जनरल शर्मा ने कहा कि जहां तक दुनिया की डिमांड का सवाल है, 30 बिलियन डॉलर से अधिक का बाजार उपलब्ध है। वर्तमान में भारतीय स्रोतों से 1 फीसदी भी नहीं आ रहा है। हमारे पास अगले 4-5 वर्षों में ये 5 से 10 फीसदी और शायद भविष्य में 25-30 फीसदी तक आने की क्षमता है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 10, 2024
सुपर एक्शन ड्रामा और कॉमेडी पंजाबी फिल्म "जे जटा विगड़ गया
नई दिल्ली, 10 मई 2024 (यूटीएन)। अगर आप अच्छी पंजाबी फिल्मों के शौकीन है और पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार है और जय रंधावा के फैन है आने वाला शुक्रवार यानी 17 मई आपके लिए बेहद खास है क्योंकि इस दिन जय स्टारर फिल्म जे जटा विगड़ गया ऑल इंडिया में रिलीज हो रही है। आम तौर पर पंजाबी फिल्मों के मेकर अपनी फिल्म को पंजाब और चंडीगढ़ में प्रमोट करते है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म के हीरो जय रंधावा के साथ फिल्म के निर्माताओं को अपनी इस फिल्म की कहानी और अपनी मेहनत पर इस कदर विश्वास है कि यह सभी अपनी फिल्म को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में प्रमोट करने आए और यही हमारी मुलाकात फिल्म की लीड जोड़ी , डायरेक्टर और फिल्म के मेकर्स से हुई । आइए जानते है क्या खास है इस फिल्म में। इस फिल्म के निर्देशक मनीष भट्ट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है उनकी कई फिल्मे टिकट खिड़की पर सुपर हिट रही अब पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जय रंधावा और दीप सैगल के साथ पवन मल्होत्रा जैसे मंझे हुए स्टार्स को लेकर जे जटा विगड़ गया लेकर दर्शको के बीच आए है । पिछले दिनों इस फिल्म के ट्रेलर ने यू ट्यूब सहित सोशल मीडिया पर छा गया, लाखो सिने प्रेमियों द्वारा इस फिल्म के ट्रेलर को सराहा गया। फिल्म के हीरो जय रंधावा इस फिल्म के बारे में कहते है मेरी यह फिल्म एक ड्रामा, एक्शन और कामेडी और ऐसी पारिवारिक फिल्म है जो दर्शको की हर क्लास को पसंद आएगी, फिल्म की मेकिंग में मेकर्स ने दिल खोल कर पैसा लगाया , जय कहते है फिल्म के एक्शन सींस साउथ और बॉलीविड फिल्मों को टक्कर देते है, इन दिल दहला देने वाले एक्शन सींस को शूट करने में मैने बॉडी डबल का प्रयोग नहीं किया कुछ ज्यादा ही सुरक्षा रूल फॉलो किए इसी का नतीजा है कि इसके एक्शन सीन फिल्म की यूएसपी है। फिल्म में जय दिलेर के किरदार में है जो अपने नाम की तरह दिलेर होने के साथ सभी का प्यारा है , दिलेर की फैमिली पर जब मुसीबत आती है तो वह ऐसा प्रचंड रूप दिखाता है कि दुश्मन थर थर कांपना शूरु कर देते है, जय कहते है यह फिल्म एक ऐसा पॉजिटिव मेसेज भी देती है जो आज के माहोल में फिट है। शूटर , मेडल जैसी कई सुपर हिट फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुके जय रंधावा के साथ दीप सैगल है बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट फिल्म गुल्लक, बुगनी, बैंक ते बटुआ से अपनी खास पहचान बना चुकी दीप कहती है । मेरी यह फिल्म अपनी सम्मोहक दिल को छू लेने वाली कहानी और शक्तिशाली एक्शन के साथ रोमांस आदि मसालों से भरी ऐसी फिल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली और दोस्तों और अपनी फ्रेंडस के साथ देखने आए आप अपसेट नहीं होंगे फिल्म के सभी कलाकारों ने पूरी ईमानदारी और पूरी मेहनत के साथ इस फिल्म को बनाया है । जय रंधावा और दीप दोनों ने ही मुझ से बातचीत करते हुए उत्साह भरे शब्दों के साथ कहा, "जे जटा विगड़ गया जैसी बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनना हमारे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। फिल्म की मनोरंजक स्टोरी और इसे परदे पर खूबसूरती के साथ पेश करने में पूरी यूनिट की मेहनत लगन का नतीजा है यह फिल्म इसे आप सभी अपने नजदीकी सिनेमा में अवश्य देखने जाए। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
May 10, 2024
चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 10 मई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनते हुए कहा कि हम 1 जून तक अंतरिम रिहाई देने जा रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर जुलाई में सुनवाई की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर कहा कि केजरीवाल की इस याचिका पर बहस भी अगले हफ्ते खत्म करने की कोशिश करेंगे. ईडी की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ने जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ से गुजारिश की कि समय खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करने को कहा जाए. इस पर अदालत ने कहा कि दिल्ली सीएम को 2 जून को सरेंडर करना होगा. अंतरिम जमानत देते हुए शर्तों को लेकर कोर्ट ने कुछ नहीं कहा है. *पंजाब-दिल्ली में चुनाव प्रचार कर पाएंगे केजरीवाल* दरअसल, दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी. इस केस में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल के वकील ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत देते हुए चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. इस तरह केजरीवाल अब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे. *कब जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल?* केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील शादान फरासत ने कहा कि अदालत ने बहुत ही छोटा मौखिक आदेश दिया. हमने अभी आदेश नहीं पढ़ा है, उसे जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा. अपने आदेश में अदालत ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत दे रही है. आदेश 2 जून तक लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के जरिए चुनाव प्रचार करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. जैसे ही आदेश अपलोड हो जाएगा, हम आज ही उनकी रिहाई की कोशिश करेंगे. *केजरीवाल के बाहर आने से कैसे होगा फायदा?* दरअसल, अरविंद केजरीवाल ऐसे समय पर जेल से बाहर आ रहे हैं, जब दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में अभी मतदान होना बाकी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और असम जैसे राज्यों में कुल मिलाकर 22 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. आप गुजरात की दो और असम की दो सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जहां केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान ही वोटिंग हो चुकी है. इस तरह अब उसका ध्यान बाकी की 18 सीटों पर है. ये 18 सीटें उन राज्यों में है, जहां आप काफी ज्यादा मजबूत है. इसमें दिल्ली की चार सीटें और पंजाब की 13 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के चलते हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से भी आप मैदान में हैं. इन सभी सीटों पर आने वाले 15 दिनों में वोटिंग होनी है. केजरीवाल के बाहर आने के बाद वह तीनों ही राज्यों में धुंआधार प्रचार करने वाले हैं. वह पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और जाहिर है कि वह जेल में बंद किए जाने के मुद्दे को भी उठाने वाले हैं, जिसका फायदा पार्टी को पहुंचने वाला है. *चुनावी थीम बदलने की तैयारी* आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया था कि अगर केजरीवाल को जमानत मिलती है, तो पार्टी की चुनावी थीम को भी बदल दिया जाएगा. अभी तक पार्टी 'जेल का जवाब वोट से' थीम पर चुनाव लड़ रही थी. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जहां भी रोड शो किया, वहां इस मुद्दे को खूब जोर-शोर से उठाया. हालांकि, अब केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है, इसलिए अब एक नई थीम तैयार की जाएगी, जिसके इर्द-गिर्द चुनाव लड़ा जाएगा. *केजरीवाल की रिहाई का स्वागत: कांग्रेस* कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी केजरीवाल को जमानत दिए जाने का स्वागत करती है. उन्होंने हेमंत सोरेन को भी न्याय देने की बात की. पवन खेड़ा ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उचित न्याय मिलेगा. *सिर्फ चुनाव के लिए मिली है जमानत: बीजेपी* अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ है कि उन्हें सिर्फ चुनाव के लिए जमानत दी गई है. उन्हें 1 जून के बाद वापस जेल जाना होगा.' *अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की शर्त* दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उनके सामने एक शर्त रखी है. कोर्ट ने कहा कि हम आपको अंतरिम जमानत देते हैं तो आप अधिकारिक काम नहीं करेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा, ''हम साफ कर देना चाहते हैं कि अगर आपको (केजरीवाल) अंतरिम जमानत देते हैं तो आप कोई भी अधिकारिक काम नहीं करेंगे.' सुप्रीम कोर्ट की शर्त पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं वचन दे सकता हूं कि वो (केजरीवाल) किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे. सिंघवी की दलील पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केजरीवाल बिना विभाग के सीएम हैं और इनके साइन करने का मतलब नहीं. इसके जवाब में सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल हर रोज दस फाइल पर साइन करते हैं. *किसने क्या दलील दी?* सिंघवी ने कहा कि दिल्ली में 25 मई को चुनाव और पंजाब में 1 जून को इलेक्शन है. कोर्ट ने कुछ समय सुनवाई के बाद इस बात को समझा है कि केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं है. केजरीवाल पर कोई ऐसा गंभीर आरोप नहीं कि रिहा करना गलत होगा. सिंघवी ने आगे कहा कि पहले भी ऐसा हुआ है कि जमानत पर बाहर आए व्यक्ति को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान भी केजरीवाल सीएम थे और ऐसे में उन्हें काम से रोकन काफी अपमानजनक होगा. *जजों ने क्या कहा?* सिंघवी ने सवाल किया कि इससे क्या जनहित होगा? इसको लेकर जजों ने कहा कि निश्चित रूप से इससे जनहित जुड़ा है. हम इसकी इजाजत नहीं दे सकेंगे. सिंघवी ने कहा कि मतलब ऐसा सीएम जिसको सरकार चलाने का अधिकार नहीं? फिर जस्टिस खन्ना ने कहा कि आप इसे जैसे भी देखें. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 10, 2024