National

मंदिर हो या दरगाह, कोई भी धार्मिक इमारत लोगों की जिंदगी में बाधा नहीं बन सकती': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को बुलडोजर एक्शन केस पर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और सड़क, जल निकायों या रेल पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले किसी भी धार्मिक ढांचे को हटाया जाना चाहिए. कोर्ट ने जोर देकर कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और बुलडोजर कार्रवाई और अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए उसके निर्देश सभी नागरिकों के लिए होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानते हों. सुनवाई के दौरान यूपी सरकार के लिए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पहुंचे. हालांकि, वह मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरफ  भी पेश हुए हैं. उन्होंने कहा, “मेरा सुझाव है कि रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजने की व्यवस्था होनी चाहिए. 10 दिन का समय देना चाहिए. मैं कुछ तथ्य रखना चाहता हूं. यहां ऐसी छवि बनाई जा रही है, जैसे एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.”   *'अवैध निर्माण किसी का हो, कार्रवाई होनी चाहिए'* सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता की दलील पर जस्टिस गवई ने कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में हैं. अवैध निर्माण हिंदू का हो या मुस्लिम का... कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर मेहता ने कहा कि बिल्कुल, यही होता है. इसके बाद जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि अगर 2 अवैध ढांचे हैं और आप किसी अपराध के आरोप को आधार बना कर उनमें से सिर्फ 1 को गिराते हैं, तो सवाल उठेंगे ही. इस दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि मैं जब मुंबई में जज था तो खुद भी फुटपाथ से अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था, लेकिन हमें यह समझना होगा कि अपराध का आरोपी या दोषी होना मकान गिराने का आधार नहीं हो सकता. इसे 'बुलडोजर जस्टिस' कहा जा रहा है.   *10 दिन का समय देने की बात पर सॉलिसीटर ने जताई आपत्ति* सॉलिसीटर मेहता ने कहा कि नोटिस दीवार पर चिपकाया जाता है. ये लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसा गवाहों की मौजूदगी में हो. इस पर जस्टिस गवई ने कहा कि अगर नोटिस बनावटी हो सकता है, तो गवाह भी गढ़े जा सकते हैं. यह कोई समाधान नहीं लगता. जस्टिस गवई ने कहा कि अगर 10 दिन का समय मिलेगा, तो लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकेंगे. इस पर मेहता ने कहा कि मैं विनम्रता से कहना चाहूंगा कि यह स्थानीय म्युनिसिपल नियमों से छेड़छाड़ होगी. इस तरह से अवैध निर्माण को हटाना मुश्किल हो जाएगा.   *'हम वही समाधान देना चाहते हैं जो पहले से कानून में है'* मेहता की दलील सुनने के बाद जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि किसी जगह रहते परिवार को वैकल्पिक इंतज़ाम के लिए भी 15 दिन का समय मिलना चाहिए. घर में बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं. लोग अचानक कहां जाएंगे. इस पर मेहता ने कहा कि मैं सिर्फ यही कह रहा हूं कि कोर्ट को ऐसा समाधान नहीं देना चाहिए, जो कानून में नहीं है. इसके बाद जस्टिस गवई ने कहा कि हम सिर्फ वही समाधान देना चाहते हैं जो पहले से कानून में है. हम सड़क, फुटपाथ वगैरह पर हुए निर्माण को कोई संरक्षण नहीं देंगे.   *याचिकाकर्ता के वकील ने दी ये दलील* याचिकाकर्ता के वकील सीयू सिंह ने कहा कि मैं ऐसे कई उदाहरण दे सकता हूं, जहां एफआईआर दर्ज होते ही अचानक घर पर बुलडोजर पहुंच गए. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी असम और गुजरात मे अचानक बुलडोजर चलाए गए हैं. इस पर जज ने कहा कि हम ऐसा कोई आदेश नहीं देंगे जो अतिक्रमणकारियों के लिए मददगार हो. इस बीच वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी एक याचिकाकर्ता के लिए बोलने को खड़े हुए. इसे देख तुषार मेहता ने मज़किया लहजे में कहा- “मैं हैरान हूं कि गरीब याचिकाकर्ता सिंघवी जी की फीस कैसे दे पा रहा है.” इस पर सिंघवी ने कहा, “आप भूल रहे हैं, हम कभी-कभी निशुल्क भी पेश होते हैं.”   *तुषार मेहता ने की सुप्रीम कोर्ट से ये अपील* जस्टिस गवई ने कहा  कि  हम आगे की बात करते हैं. यह देखते हैं कि हमारे आदेश का क्या परिणाम निकलेगा. इस पर मेहता ने कहा कि आप जो उचित समझें आदेश दें, लेकिन कृपया ध्यान रखें कि उसका लाभ बिल्डर और व्यवस्थित तरीके से अवैध कब्ज़ा करने वाले लोग न उठा पाएं. इस दलील पर जज ने कहा कि हम ऐसा कोई आदेश नहीं देंगे जो अतिक्रमणकारियों के लिए मददगार हो.   *'तोड़ने की कार्रवाई तभी हो जब कोई विकल्प न हो'* वकील सीयू सिंह ने कहा, “हम सिर्फ म्युनिसिपल नियमों के पालन की ही मांग कर रहे हैं. हाल में गणेश पंडाल पर पथराव की घटना हुई. तुरंत इलाके में बुलडोजर पहुंच गए. यह सब बंद होना चाहिए. यूपी में जावेद मोहम्मद का घर उनकी पत्नी के नाम था. जावेद पर भीड़ को लेकर हिंसा का आरोप लगा. पूरा 2 मंजिला मकान गिरा दिया गया. यह इतना आम हो गया है कि इन बातों को बता कर चुनाव भी लड़े जा रहे हैं.” दलील सुनने के बाद जस्टिस विश्वनाथन ने कहा, “हमारा मानना है कि तोड़ने की कार्रवाई तभी होनी चाहिए, जब यह आखिरी विकल्प हो.”    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 1, 2024

लद्दाख से पैदल दिल्ली आ रहे थे सोनम वांगचुक, पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लद्दाख की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने वाले क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक पैदल लद्दाख से दिल्ली आ रहे थे. 900 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के बाद उन्हें दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर रोक दिया गया है और दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. दिल्ली में गांधी समाधि पर प्रदर्शन के लिए आ रहे सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर में प्रवेश से पहले ही हिरासत में ले लिया है।   *क्यों पैदल दिल्ली आ रहे थे सोनम वांगचुक?* क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक  लगातार लद्दाख की समस्याओं को उठाते रहते हैं. वो लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर लद्दाख से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक पैदल मार्च कर पहुंचे हैं. सोनम वांगचुंक लद्दाख के 120 लोगों के साथ दिल्ली में गांधी समाधि पर 2 अक्टूबर को प्रदर्शन करना चाहते थे. उन्होंने 1 सितंबर को लद्दाख से पैदल मार्च की शुरुआत की थी.   दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम वांगचुक समेत हिरासत में लिए गए लोगों को अलीपुर और शहर की सीमा से लगे अन्य पुलिस थानों में ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक और अन्य लोग सीमा पर रात बिताना चाहते थे. दिल्ली में निषेधाज्ञा यानी बीएनएस की धारा 163 लागू (आईपीसी की धारा 144) लागू होने के कारण उन्हें पहले वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत लोगों को हिरासत में ले लिया.   *हिरासत में लिए जाने से पहले शेयर किया वीडियो* हिरासत में लिए जाने से पहले सोनम वांगचुक ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि पुलिस उनको डिटेन कर रही है. उन्होंने वीडियो में कहा, 'हम पंजाब से दिल्ली की ओर जा रहे हैं. हमें हरियाणा और दिल्ली पुलिस की गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही हैं. लेकिन, जैसे-जैसे हम दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, हमें लग रहा है कि पुलिस हमें एस्कॉर्ट नहीं, बल्कि एक तरह से डिटेन कर रही है. मुझे और मेरे साथ 150 पदयात्रियों को दिल्ली बॉर्डर पर 1000 पुलिस बल द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है. 80 साल से ज्यादा उम्र के कई बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं और कुछ दर्जन सेना के दिग्गज. आगे क्या होगा, हमें नहीं पता है. हम बापू की समाधि की ओर शांतिपूर्ण मार्च कर रहे थे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, लोकतंत्र की जननी...' दिल्ली पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता 168 लागू था और इस वजह से एक साथ 5 से अधिक लोग ग्रुप नहीं बना सकते हैं. इसी वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है.      *दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को मिलने से रोका*  दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को बवाना थाने में सोनम वांगचुक से मिलने के लिए पहुंची लेकिन उन्हें सोनम वांगचुक से मिलने से रोक दिया गया. आतिशी ने कहा कि वह इसकी निंदा करती हैं. इससे पहले आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. अपनी इस पोस्ट में भी उन्होंने कहा था कि वह सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचेगी. आतिशी ने कहा था कि क्या लद्दाख के लोकतांत्रिक हक मांगना गलत है?  आतिशी ने कहा, "शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोग, जो कल 2 अक्टूबर को बापु की समाधी पर दर्शन करने जा रहे थे, उनको केंद्रीय सरकार ने गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने मेरी स्टेशन में एंट्री करवाई लेकिन मुझे उनसे मिलने नहीं दिया. यह सरकार की तानाशाही है. लद्दाख में एलजी राज खत्म होना चाहिए और उसी तरह दिल्ली में भी यह एलजी राज खत्म होना चाहिए."    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 1, 2024

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह संभाली वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भारतीय वायु सेना प्रमुख का पदभार संभाला। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अपनी मां पुष्वंत कौर का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। वायुसेना के नए प्रमुख एपी सिंह ने बताया कि उनका मोटो सशक्त सुदृढ और आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना आत्मनिर्भरता, परिचालन क्षमताओं और बेहतर प्रशिक्षण की दिशा में काम जारी रखेगी।   वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने कहा, 'भारतीय वायुसेना  आत्मनिर्भरता, परिचालन क्षमताओं और बेहतर प्रशिक्षण की दिशा में काम जारी रखेगी। यही मेरे फोकस क्षेत्र होंगे और जैसे-जैसे समय गुजरेगा, हम स्थिति में बदलाव के साथ तालमेल बिठाएंगे। स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रमों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर एपी सिंह ने कहा, मैं तेजस कार्यक्रम के उड़ान परीक्षण के दिनों से ही इससे जुड़ा हुआ हूं। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे मालूम है कि इस एयरक्राफ्ट में क्षमता है। मौजूदा स्थिति के हिसाब से यह बहुत विमान है।   हालांकि, हमारे पास ऐसे विमानों के लिए स्थान है। हमने इस तरह के 200 से ज्यादा विमानों का ऑर्डर दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें मार्क 2 (विमान) और एडवांस्ड मिडियम कॉमबैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) कार्यक्रम की ओर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इसे हासिल करने के लिए हमारे पास क्षमता है। इसे सफल बनाने के लिए सभी को एकसाथ आना होगा।" बता दें कि एपी सिंह ने वीआर चौधरी की जगह ली है। दरअसल, वीआर चौधरी का तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 1, 2024

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक बनीं वाइस एडमिरल आरती सरीन

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला। वह त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं, जो भारतीय सेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। बता दें, डीजीएएफएमएस रक्षा मंत्रालय को सशस्त्र बलों से संबंधित मेडिकल पॉलिसी के मामलों में सीधे उत्तरदायी है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सरीन भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अधिकारी बन गई हैं।   *जानें कौन हैं आरती सरीन* वाइस एडमिरल आरती सरीन ने अपनी स्कूली शिक्षा विशाखापत्तनम से पूरी की। इसके बाद पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त की।  उन्होंने 1985 में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं शुरू कीं। अपने करियर में उन्होंने भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपको बता दें आरती सरीन के पास रेडियोडायग्नोसिस और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है और वे गामा नाइफ सर्जरी में प्रशिक्षित हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वह भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए चिकित्सा सेवाओं के निदेशक जनरल के रूप में भी काम कर चुकी हैं।   इसके साथ ही, उन्होंने कई प्रमुख इकाइयों की कमान भी संभाली है। उनके नेतृत्व में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। वाइस एडमिरल सरीन ने दो प्रमुख इकाइयों- आईएनएचएस अश्विनी और एफएमसी का नेतृत्व किया है और दक्षिणी नौसेना कमान और पश्चिमी नौसेना कमान के कमांड मेडिकल अधिकारी भी रही हैं। महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें हाल ही में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल टास्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया गया था। उन्हें जुलाई 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए अतिविशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।   महिलाओं के लिए अवसरों के द्वार आरती सरीन की नियुक्ति भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलती है। वे हमेशा से भारतीय सैन्य सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी की समर्थक रही हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता ने कई युवा महिलाओं को प्रेरित किया है। डीजीएएफएमएस के रूप में, वाइस एडमिरल आरती सरीन भारतीय रक्षा मंत्रालय को सशस्त्र बलों से संबंधित चिकित्सा नीतियों पर सलाह देंगी। उनके कर्तव्यों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के चिकित्सा विभागों की देखरेख करना शामिल है।    उनकी विशेषज्ञता से सशस्त्र बलों की चिकित्सा सेवाओं में एक नया दृष्टिकोण आने की उम्मीद है। आरती सरीन की यह उपलब्धि भारतीय सशस्त्र बलों में महिला अधिकारियों के बढ़ते कद और नेतृत्व की क्षमता को भी दर्शाती है। भारतीय सेना के अधिकारियों का मानना है कि 'वाइस एडमिरल आरती सरीन की नियुक्ति सशस्त्र बलों में महिलाओं की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके नेतृत्व में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा नई ऊंचाइयों को छूएगी।'   *एलएसी पर चीन द्वारा किया जा रहा गांव का निर्माण, क्या बोलें सेना प्रमुख?* चीन और भारत के बीच तनाव लंबे समय से बना हुआ है। बीजिंग अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लगातार गांव बसा रहा है। क्षेत्र में चीन और भारत के बीच बढ़ते सैन्य गतिरोध पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील हैं यानी की हालात सामान्य नहीं हैं।   जनरल द्विवेदी ने कहा कि हालांकि दोनों पक्षों के बीच विवाद के समाधान के लिए कूटनीतिक वार्ता के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, लेकिन किसी भी योजना को लागू करना जमीनी स्तर पर मौजूद सैन्य कमांडरों पर निर्भर करता है। बता दें, सेना प्रमुख ने चाणक्य रक्षा वार्ता से पहले एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। इससे पहले, भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अपने गतिरोध से संबंधित लंबित मुद्दों का जल्द समाधान खोजने के उद्देश्य से जुलाई और अगस्त में दो दौर की राजनयिक वार्ता की थी। एलएसी पर चीन द्वारा गांवों का निर्माण करने पर द्विवेदी ने कहा, 'वे कृत्रिम प्रवासन, बस्तियों का निर्माण कर रहे हैं।    कोई समस्या नहीं है यह उनका देश है, वे जो चाहें कर सकते हैं। लेकिन हम दक्षिण चीन सागर में क्या देखते हैं। जब हम ग्रे जोन की बात करते हैं, तो शुरू में हम मछुआरों और उस प्रकार के लोगों को पाते हैं जो सबसे आगे हैं। उन्हें बचाने के लिए, फिर आप सेना को अंदर जाते हुए पाते हैं। जहां तक भारतीय सेना का सवाल है, हमारे यहां पहले से ही इस प्रकार के आदर्श गांव हैं। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अब राज्य सरकारों को उन संसाधनों को लगाने का अधिकार दिया गया है और यही समय है जब सेना, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार द्वारा पर्यवेक्षण सभी एक साथ आ रहे हैं। इसलिए अब जो मॉडल गांव बनाए जा रहे हैं, वे और भी बेहतर होंगे।'    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 1, 2024

सीआईआई ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लागू करने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के साथ मिलकर काम कर रहा है। केंद्रीय बजट 2024 के हिस्से के रूप में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य अगले 5 वर्षों में 500 शीर्ष सीएसआर खर्च करने वाली कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। सीआईआई सरकार और उद्योग के बीच एक महत्वपूर्ण सूत्रधार के रूप में कार्य कर रहा है, जिससे योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो रहा है।   प्रतिभा की गंभीर कमी को देखते हुए, सीआईआई देश के युवाओं को कौशल प्रदान करने में उद्योग की अधिक भागीदारी की आवश्यकता की वकालत कर रहा है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत में युवाओं को वास्तविक दुनिया के कारोबारी माहौल से रूबरू कराकर उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगी। इस योजना से उद्योग को भी लाभ होगा क्योंकि इससे कुशल, काम के लिए तैयार युवाओं की एक पाइपलाइन बनेगी, जिन्हें इंटर्नशिप के बाद बड़े और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में रोजगार दिया जा सकता है। एक प्रमुख प्रवर्तक के रूप में सीआईआई इंटर्नशिप योजना में उनकी भागीदारी के लिए एक कार्य योजना विकसित करने के लिए प्रत्येक कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस संबंध में सीआईआई पहले ही नई दिल्ली, मुंबई और पूरे देश में वर्चुअल तरीके से एमसीए के साथ उद्योग बातचीत कर चुका है। एमसीए ने इस योजना के लिए एक समर्पित, उपयोगकर्ता-केंद्रित पोर्टल भी लॉन्च किया है।   जो एक केंद्रीकृत हब और कंपनियों और इच्छुक इंटर्न के बीच एक लिंक के रूप में काम करेगा, जिससे योजना के आवेदन और भागीदारी प्रक्रियाओं का सुचारू संचालन हो सकेगा। सीआईआई पोर्टल की प्रमुख कार्यात्मकताओं पर तकनीकी टीम के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ऐसे महत्वपूर्ण समय में आई है जब उद्योग कौशल की महत्वपूर्ण कमी का सामना कर रहा है। युवाओं को नौकरी पर प्रशिक्षण प्रदान करके, यह योजना कंपनियों को एक अच्छी तरह से तैयार कार्यबल का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, बड़ी कंपनियों की भागीदारी के माध्यम से, इस पहल से एमएसएमई सहित संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को लाभ मिलेगा। कार्यबल में प्रवेश करने वाले युवा व्यक्तियों के लिए, यह योजना उद्योग प्रथाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी, जिससे उन्हें भविष्य की सफलता के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।    उम्मीदवारों को प्रोत्साहन सहायता यह भी सुनिश्चित करेगी कि ये अवसर विभिन्न प्रकार के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हों। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, "उद्योगों में बढ़ती प्रतिभा की कमी के साथ, पीएम इंटर्नशिप योजना एक महत्वपूर्ण पुल प्रदान करती है। युवाओं को नौकरी पर प्रशिक्षण प्रदान करके, यह उन्हें उभरती हुई उद्योग मांगों को पूरा करने के लिए तैयार करेगी, साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि व्यवसायों को कुशल और चुस्त भविष्य के कार्यबल तक पहुंच मिले, जिससे प्रगति और नवाचार को बढ़ावा मिले।" "प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एक दूरदर्शी पहल है जो 2047 तक भारत के विकसित भारत के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगी। विनिर्माण और सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप के साथ, यह योजना भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार एक कुशल कार्यबल तैयार करेगी" सीआईआई के संजीव पुरी ने कहा।    “यह योजना भारत में कौशल और रोजगार परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है। यह युवाओं, विशेष रूप से हाशिए पर पड़े सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने, रोजगार क्षमता में सुधार करने और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उद्योग की जरूरतों के साथ अपने सीखने को संरेखित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। समावेशन को बढ़ावा देकर, यह पहल व्यक्तियों और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए विकास के लिए उत्प्रेरक होगी।” आदित्य घोष, सीआईआई राष्ट्रीय कौशल विकास समिति के अध्यक्ष ने कहा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कौशल अंतर को पाटने और भारत में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक परिवर्तनकारी अवसर का प्रतिनिधित्व करती है। शिक्षा को व्यावहारिक उद्योग अनुभव के साथ जोड़कर, यह पहल कुशल पेशेवरों की एक पीढ़ी को सशक्त बनाने और दीर्घकालिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 1, 2024

मोरनी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के बेटे अमन चौधरी ने मांगे वोट

कालका, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के बेटे अमन चौधरी ने मांधना, समलौठा, टिक्कर, भोगपुर, बालग में चुनाव प्रचार किया और अपने पिता के लिए वोट मांगें। उन्होंने कहा कि इस बार कालका के लोगों के पास बेहतर अवसर है। वो एक एक वोट देकर कालका से कांग्रेस प्रत्याशी को विधायक बनाएं। क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही हैं। ऐसे में हमारे क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि कालका में कांग्रेस पार्टी का माहौल बना हुआ है। इन कार्यक्रमों में जिप चेयरमैन सुनील शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाती है। प्रदीप चौधरी ने मोरनी को जिप चेमम्मैन दिया हैं। उनकी मोरनी के प्रति विकास की सोच हैं। यह बाहरी लोग हमारा कभी विकास नही कर सकते है। यह चुनाव लड़ कर यहां से चले जाएगें। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Sep 30, 2024

भाजपा ने हरियाणा में समाप्त किया भ्रष्टाचार, दलाली और घूसखोरी का सिस्टमः पुष्कर सिंह धामी

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर प्रचार किया। उन्होंने फरीदाबाद में भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा, पुण्डरी में सतपाल लाम्बा तथा मुआना में रामकुमार गौतम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से आगामी 05 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसभा के बाद स्थानीय लोगों और भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी की गाड़ी पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हरियाणा में नए कीर्तिमान स्थापित किए है। पूरे हरियाणा में 40 राजमार्गों का निर्माण किया गया है। पहले रेलवे हरियाणा रेलवे का जो बजट मात्र ₹300 करोड़ होता था, उसे बढ़ाकर ₹3000 करोड़ कर दिया गया है।   ₹1530 करोड़ की लागत से पूर्वी फरीदाबाद को पश्चिमी फरीदाबाद से जोड़ने वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। ₹262 करोड़ की लागत से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा में 1.19 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड और झज्जर में कैंसर संस्थान बनाया गया है।फरीदाबाद को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान, स्वाभिमान बढ़ा है। रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने युद्ध रुकवाकर भारतीय बच्चों को वापस भारत लाया गया। उन्होंने कहा कैथल क्षेत्र में कैथल-राजस्थान परियोजना को मंजूरी, कैथल में सड़को का जाल बिछाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा में 4 राष्ट्रीय राजमार्ग बने है। राज्य में  1 करोड 19 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।   अब हरियाणा में 7 से बढ़कर 15 मेडीकल कॉलेज हैं। 24 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए। प्रदेश के 1.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। 5.50 लाख विद्यार्थियो को निशुल्क टैबलेट देने का कार्य किया है। किसानों की फसलों के नुकसान पर 12500 करोड का मुआवजा राशि दी गई है। प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान प्रधानमंत्री ने इसी धरती से शुरू किया था। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य गतिमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैथल में 950 करोड़ की लागत से भगवान परशुराम राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जा चुका है।  सरकार द्वारा हरियाणा की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।  हरियाणा में कृष्णा सर्किट हड़पा सर्किट, सरस्वती विकास धरोहर का केंद्र जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद 24 फसलों में एमएसपी दिया जाएगा।    उन्होंने कहा भाजपा के पास हरियाणा के विकास को लेकर स्पष्ट विजन है। भाजपा सरकार में बीते 10 सालों में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा जनता को ठगने के लिए कांग्रेस के लोग मैदान में उतर गए हैं। ये लोग सिर्फ जनता में झूठ और भ्रम पैदा करते हैं। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां घपलों और घोटालों में एक दूसरे में साझेदार है। कांग्रेस के शासन में हरियाणा की स्थिति दयनीय हो गई थी। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को ठगने का काम किया। कांग्रेस के समय में  हरियाणा में ट्रांसफर और पोस्टिंग का खेल हुआ करता था। भाजपा ने हरियाणा में पर्ची खर्ची का सिस्टम बंद करके पारदर्शिता को अपनाया है। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने अपने आराम के लिए हरियाणा को कर्जदार और जनता को कंगाल बना दिया था। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हरियाणा में लोगों को जीवन बेहतर बना रही है।   प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हरियाणा की धरती से शुरू हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सुखद परिणाम सामने आ रहे है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से हरियाणा में लिंगानुपात एक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी समर्थक पार्टियां हरियाणा को फिर से भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के दलदल में धकेलना चाहती है। पहले कांग्रेस के पर्ची-खर्ची सिस्टम के कारण गरीब मां-बाप के प्रतिभावान बेटे बेटियों को नौकरी नहीं मिल पाती थी। खुलेआम भ्रष्टाचार, दलाली और घूसखोरी का खेल चलता था, जिसे भाजपा ने खत्म करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गरीबों की जमीन छीन कर उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव बेच दी जाती थी और दलितों, महिलाओं पर अत्याचार होते थे। हरियाणा में गुंडाराज हावी थी, जिसे भाजपा ने समाप्त करने का काम किया है। अब हरियाणा के अंदर पारदर्शिता की सरकार है।    मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिस-जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां का खजाना पूरी तरह से खाली हो गया है। हिमाचल प्रदेश में सरकार के पास कर्मचारियों की तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं बचे है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां बस वोट काटने के लिए खड़ी है। दिल्ली में इस पार्टी ने भ्रष्टाचार और ड्रामेबाजी के सिवाए कुछ नहीं किया। आप के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में प्रदूषण के लिए हरियाणा को दोष देते हैं। उन्होंने कि जनता को इन बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा इस चुनाव में हरियाणा की जनता अपने वोट की ताकत से देश विरोधी भ्रष्टाचारी और परिवारवाद वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हरियाणा से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल भी उनके साथ रहे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

मुख्य सचिव धर्मेन्द्र ने दिल्ली की रामलीलाओं की समस्याओं का समाधान करवाया

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र जी ने अपने यहां रामलीलाओं से संबंधित विभाग दिल्ली पुलिस, ट्रेफिक पुलिस, फायर विभाग, एमसीडी, दिल्ली सरकार का स्लम विभाग, पीडब्ल्यू डी, एनडीएमसी आदि सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक में रामलीलाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आदेश दिया है। दिल्ली की जिन रामलीला कमेटियों ने पुलिस लाईसेंस का आवेदन नहीं किया हैं तुरंत रामलीला कमेटिया पुलिस के लाईसेंस के लिए आदवेदन करें, दिल्ली पुलिस की साईट खोल दी गयी है, दिल्ली पुलिस 3 दिन के अन्दर सभी रामलीला कमेटियों को लाईसेंस जारी करेंगी।    रामलीलाओं का मंचन रात्रि 12 बजे तक करने का आदेश भी जारी किया गया तथा एमसीडी द्वारा 25000 रूपये की जो डिमांड की गयी थी उसे भी निरस्त कर दिया गया है। एमसीडी द्वारा सभी लीला ग्राउण्डस में सफाई, डेंगू, मलेरिया, से बचाव के लिए डीडीटी पाउण्डर, का छिडकाव किया जायेगा। दिल्ली सरकार के स्लम विभाग द्वारा जिन रामलीला कमेटियों से 43 लाख रूपये लिये है उन कमेटियों को यह राशि रिवर्स कर दी जायेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि रामलीलाएं दिल्ली में सुचारू रूप से सम्पन्न होगी । बैठक में दिल्ली की रामलीलाओं के प्रतिनिधि अर्जुन कुमार अध्यक्ष रामलीला महासंध, सुभाष गोयल, महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी, अनिल शर्मा पूर्व विधायक एवं साउथ दिल्ली रामलीला कमेटी से एवं भाई मेहरबान आदि सम्मिलित हुए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र के विकास के अगले चरण में निर्यात प्रमुख भूमिका निभाएगा: अमरदीप भाटिया

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। “भारत का उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र उदार निवेश, एक संपन्न स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र, नवाचार और अनुसंधान एवं विकास द्वारा समर्थित एक मजबूत विकास पथ पर है। उद्योग गलियारों और औद्योगिक पार्कों के साथ भूमि उपलब्धता और मंजूरी को सुव्यवस्थित करने के साथ, उद्योग के लिए घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों पर कब्जा करने की अपार संभावनाएँ हैं. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने कहा। सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने उद्योग से परिपत्रता के सिद्धांतों को ध्यान में रखने का आग्रह किया। वे भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग को उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश या संयुक्त उपक्रम की योजना बनाते समय निर्यात और भविष्य की मांग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने थाईलैंड, चीन जैसे अन्य देशों का उदाहरण दिया, जहां मुख्य रूप से निर्यात पर ध्यान केंद्रित किया गया था।    उन्होंने कहा कि हालांकि उपभोक्ता टिकाऊ उद्योग का अफ्रीका और मध्य-पूर्व में मजबूत प्रभाव है, लेकिन उद्योग के लिए सफलता का मापदंड यह होगा कि वे जापान और अन्य विकसित देशों जैसे उन देशों को निर्यात करने में सक्षम हों जिनके साथ उनका सहयोग है। इसे हासिल करने के लिए उद्योग को गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए, प्रौद्योगिकी के मामले में आगे रहना चाहिए और अनुसंधान एवं विकास पर खर्च बढ़ाना चाहिए। शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ वस्तुओं पर सीआईआई राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष और ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  त्यागराजन ने कहा कि "पीएलआई को अंतिम उत्पादों से लेकर घटकों तक विस्तारित करके, हम भारत में एक प्रतिस्पर्धी विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं।  यह बदले में वैश्विक निवेश को आकर्षित कर रहा है और हमारे देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। पीएलआई योजना के माध्यम से बनाए गए अवसर जबरदस्त हैं, और मुझे विश्वास है कि वे हमारे उद्योग के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।" उन्होंने बताया कि भारतीय उत्पाद गुणवत्ता के मामले में वैश्विक स्तर पर अधिक विश्वसनीय बन रहे हैं।   चूंकि एक मजबूत गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण उत्पादों में उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाता है, इसलिए दुनिया भर में भारतीय मानकों को निर्यात करने के लिए एक मजबूत गुणवत्ता ढांचा स्थापित करना और इस क्षेत्र में मानकीकरण को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है।राष्ट्रीय नेता - उपभोक्ता उत्पाद और खुदरा क्षेत्र अंशुमान भट्टाचार्य ने कहा कि "घरेलू बाजार का विस्तार उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र के लिए उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर प्रस्तुत करता है। आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया जैसी प्रगतिशील सरकारी पहल इस क्षेत्र के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बना रही हैं। उभरते अवसरों का लाभ उठाकर, मूल्य श्रृंखला एकीकरण को बढ़ाकर और मौजूदा चुनौतियों पर काबू पाकर, भारत इस क्षेत्र को आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की आधारशिला में बदल सकता है।" शिखर सम्मेलन के दौरान "विज़न 2030: उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ क्षेत्र में एक वैश्विक शक्ति के रूप में भारत का उदय" शीर्षक से एक रिपोर्ट भी जारी की गई। रिपोर्ट उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ क्षेत्र के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालती है। रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता टिकाऊ उद्योग का 2030 तक लगभग 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है और इससे मूल्य श्रृंखला में लगभग 5 लाख कुशल नौकरियां पैदा होंगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

झंडेवालान देवी मंदिर: हजारों श्रद्धालु जहां की अखंड ज्योति से ज्योति लेने आते हैं

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। प्राचीन एतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव बृहस्पतिवार 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक बडी धूमधाम से मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के ट्रस्टी रविन्द्र गोयल ने बताया कि तृतीय तिथि दो दिन होने के कारण इस बार एक नवरात्र अधिक है।गोयल ने बताया कि नवरात्र से तीन चार दिन पहलेसे दिल्ली व आसपास पास के क्षेत्रों से हजारो की संख्या में भक्त अपने मंदिरों के लिये मां की अखंड ज्योति से ज्योति लेने आते हैं, उस ज्योति से वह अपने मंदिरों की नवरात्र ज्योति जलाते हैं और नवरात्र के पश्चात वह ज्योति मंदिर में वापस कर जाते है। उन्होंने बताया कि इन भक्तो के लिये स्नान, विश्राम, भोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था मंदिर द्वारा की जाती है। रविन्द्र गोयल ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर साधारणतः लाखों भक्त माँ झण्डेवाली देवी के दर्शन करने आते हैं ।   और अपनी व अपने परिवार के सुख समृदि की कामना करते हैं। इस बार भी मंदिर द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के सारे प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने बताया कि रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग व फलेटिड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स साइड से मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा। भक्त माँ के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहाँ उन्हे माँ के भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। भक्त बाहर की कोई वस्तु लेकर न आयें। गोयल ने बताया कि नवरात्र में प्रातः 4-00 बजे व साँय 7-00 बजे दो समय मां की श्रृंगार आरती की जाती है। प्रत्येक दिन विभिन्न गायक मंढलियां मंदिर के परांगण में मां का गुणगान करेंगे। सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक व मंदिर के वेबसाईट पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिये मंदिर परिसर व बाहर 260 सी सी टी वी कैमर लगाये गये हैं और मंदिर में आने वालों पर मंदिर के सुरक्षा कर्मी व पुलिस की टीम कडी निगरानी रखेगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024