-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
23 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए श्रीराम पब्लिक स्कूल के 8 खिलाड़ी चयनित
दोघट, 22 मई 2024 (यूटीएन)। कस्बे के श्री राम पब्लिक स्कूल के 8 खिलाड़ियों का चयन 23 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ,23 से 26 मई तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 23 वी सब जूनियर राज्य वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें 80 किग्रा भार वर्ग में शौर्य राठी,सब जूनियर 36 किग्रा बालक वर्ग में केशव , 48 किग्रा भार वर्ग में सुहान 39 किग्रा में सार्थक मलिक, 24 किग्रा में नाइस,39 किग्रा भार वर्ग में अलिश, 36 किग्रा में आरव तोमर, 36 किग्रा भार वर्ग में रोहित शर्मा ने उत्तर प्रदेश वुशू चेंपियशिप में अपना स्थान बनाया है। वुशू जिला सचिव राज विपिन ने बताया कि 23 वीं सब जूनियर राज्य वुशू प्रतियोगिता में प्रदेश के जिलों से लगभग पांच सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। बागपत से श्री राम पब्लिक स्कूल दोघट के खिलाड़ियों की टीम 22 मई को लखनऊ के लिए रवाना होगी । उन्हें उम्मीद है कि, उनके खिलाडी राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में अपना दम दिखाते हुए मैडल पर कब्ज़ा करेंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 22, 2024
नलकूपों पर चोरी के 5 शातिर गिरफ्तार, घटनाओं में प्रयुक्त कार सहित बिजली के तार व कट आऊट भी बरामद
बागपत, 22 मई 2024 (यूटीएन)। थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं जनपद के सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने ट्यूवबेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से ट्यूवबेलों से चोरी किए हुए केबल के टुकड़े , 11 किलो 800 ग्राम तार (कॉपर) , 0श1 स्टार्टर , 1 स्टार्टर बॉडी, 9 कट आउट, 2 पेचकस ,2 प्लास, 1 हथौडा, 1 छैनी, 3 चाबी तथा 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त 1 कार सेन्ट्रो भी की गई बरामद। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में मार्च व अप्रैल के महीने में नलकूपों पर हुई चोरियों के खुलासे को गठित टीम ने लिसाडी गेट मेरठ के मूल निवासी आकिब ( हाल निवासी लोनी), पप्पू लोनी सहित बसौद गाँव के श्याम, अमित व जुबैर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नलकूपों पर की गई चोरियों का माल भी बरामद किया गया है। चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त कार भी कब्जे में ली गई है। बताया कि, थाना प्रभारी मगन वीर सिंह गिल, इन्स्पेक्टर मनोज कुमार चहल, एसएस आई मनोज कुमार सहित सर्विलांस सैल के सयुंक्त प्रयास में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शातिर अभियुक्तों के खिलाफ 15 से 16 मुकदमे दर्ज हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024
ट्रांसफार्मर चालू करने में पांच घंटे बिजली कटौती में उबले लोग ,आधे कस्बे की आपूर्ति रही प्रभावित
खेकड़ा, 22 मई 2024 (यूटीएन)। पुर्जों की कमी की वजह से सफेद हाथी बने खड़े बिजली ट्रांसफार्मर को आखिर मंगलवार को चालू कर ही दिया गया। उसको चालू करने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान भरी दोपहरी में प्रचंड गर्मी में एक हजार से अधिक परिवारों के लोग और व्यापारी बिलबिलाते रहे। कस्बे में मुख्य बाजार, रेलवे रोड बाजार और मोहल्ला रामपुर को बिजली सप्लाई करने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर ओवरलोड बनी हुई है, जिससे रोजाना लाइनों में फाल्ट बनने से घंटो घंटो तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहती थी। पिछले सप्ताह ट्रांसफार्मर का लोड घटाने के लिए 250 केवीए का एक और नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन कलपुर्जो की कमी के चलते उसे चालू नहीं किया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों ने सुबह 11 बजे संविदा कर्मी लाइनमैन को ट्रांसफार्मर को चालू करने में लगा दिया। उन्हें ट्रांसफार्मर को चालू करने और उसके लिए अलग लाइन बनाने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान भरी दोपहरी में 1000 से अधिक परिवार के लोग और व्यापारी गर्मी में बिलबिलाते रहे। विभागीय जेई चंद्रप्रकाश का कहना है कि, कलपुर्जो को मंगाकर लगाया गया है। अब लोड बंट जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 22, 2024
कमैटी के रुपयों को लेकर घर के बाहर की फायरिंग, घुसकर की मारपीट, महिला व एक मासूम को चोटें
अमीनगर सराय, 22 मई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के डौला गांव में कमेटी के रुपयों को लेकर एक पक्ष ने लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला व बच्चा घायल हो गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। डौला गांव निवासी समीना पत्नी मोमिन ने थाना सिंघावली अहीर में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ बैठी थी। घर में उसकी दो बेटों की बहू, एक बेटी व छोटे बच्चे थे। इसी दौरान गांव के ही चार व्यक्ति लाठी डंडे व तमंचा लेकर वहां पहुंचे और घर के बाहर गाली गलौच करते हुए तमंचे से फायर किया। जिसके बाद चारों लोग घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने आरोपितों से काफी मिन्नतें मांगी ,लेकिन आरोपितों ने उनकी पिटाई कर दी ,जिसमें समीना के हाथ में डंडा लगने के कारण हाथ टूट गया ,जबकि उसके छोटे से पौत्र सोफियान के हाथ मे भी चोट आई है। बताया कि इस दौरान घर के सभी पुरुष काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। कमेटी के रुपये का तगादा करने से आरोपित नाराज थे। पीड़िता ने गांव के ही आजाद, दानिश, माजिद व आदिल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। थाना प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि, तहरीर मिली है जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 22, 2024
10 दिन पहले आई आंधी व तेज हवा में गिरे बिजली के खंभे ठीक न हो के कारण आपुर्ति ठप्प, किसानों द्वारा हंगामा
बडौत, 22 मई 2024 (यूटीएन)। आंधी, तूफान व बारिश हुए 10 दिन बीतने के बाद भी विद्युत् सप्लाई सुचारू न होने से ग्रामीणों में रोष। अधिकारियों के दफ्तर पर किया हंगामा। सिंचाई के अभाव में सूख रही किसानों की उम्मीद की फसल। ऊर्जा विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर को भेजा शिकायती पत्र। लापरवाही बरतनी वाले अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग। तहसील क्षेत्र के बड़का गांव के जंगल में लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन सुचारू रूप से चालू नहीं होने पर ग्राम वासियों ने हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता मधुसूदन शास्त्री के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला तथा जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। ग्रामवासियों ने कहा कि ,10 दिन पूर्व तूफान से लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी , मगर लापरवाही के चलते अब तक विद्युत विभाग द्वारा लाइन को पूरी भी तरह चालू नहीं किया गया ,जिससे ग्रामीणों के खेतों में पानी नहीं आने के कारण किसानों के खेत सूख रहे हैं, साथ ही खेतों में खड़ी फसले भी झुलसने व नष्ट होने के किसान आर्थिक संकट के कगार पर आ गए हैं, खेतों में खड़ी गन्ने व ज्वार बाजरा मक्का अन्य छोटी-फसलोन में पानी में आने के कारण खत्म होती जा रही है. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में विजयपाल चौहान उमेश चौहान अजय चौधरी अजय शास्त्री संजय चौहान जसवीर चौहान अरुण चौहान मधुसूदन शास्त्री वीरेंद्र सिंह रघुवीर सिंह के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद रहे. स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 22, 2024
सूखी पडी चौगामा नहर, किसानों और फसलों पर गर्मी का कहर
बडौत, 22 मई 2024 (यूटीएन)। गर्मी, सर्दी या हो बरसात, लेकिन सूखी पडी चौगामा नहर में पानी की आस ,किसानों को कर रही है निराश। संबंधित अधिकारियों की लापरवाही व नेताओं द्वारा सरकार से पुरजोर मांग न होने के चलते ,पानी के अभाव में नहर सूखी रहने से खेत और किसान के अरमानों पर जरूर पानी फिर रहा है। बता दें कि, तहसील क्षेत्र के चौगामा क्षेत्र में नहर की शुरुआत लगभग 47 वर्ष पहले की गई थी । सन् 1977 में उत्तर प्रदेश सरकार में ठाकुर बलवीर सिंह सिंचाई मंत्री के पद पर कार्यरत थे उन्होंने अपने कार्यकाल में चौगामा क्षेत्र में नहर की खुदाई करवा कर उद्घाटन किया था। इससे पहले मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना तहसील क्षेत्र के कुछ इलाके जनपद मेरठ में हुआ करते थे उस समय यह नहर बुढ़ाना कस्बे से गुजर रही थी तथा हिंडन नदी पर चेक डैम बनाकर पानी डालने की योजना बनी थी, लेकिन कुछ दिन बाद इस योजना में बदलाव हुआ और इसका विस्तार करते हुए इसको रेगुलर नहर बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. और यह नहर सहारनपुर से वाटर लेवल ऊपर उठने के लिए प्लान तैयार करके नहर का कार्य लालू खेड़ी से जोला गांव से होते हुए पहुंची । जोला से इस नहर में कई माइनर निकल गए इसके बाद यह नहर चौगामा क्षेत्र से गुजरती हुई कुरालसी निरपुडा गांव होती हुई दोघट टीकरी आदि गांव से गुजर रही है। इस नहर को चोगामा क्षेत्र नहर का नाम बदलकर चौधरी चरण सिंह नहर कर दिया गया था । नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर पिछले वर्ष लगातार धरना प्रदर्शन एक माह तक होता रात ,तब जाकर इस नहर में पानी दिन रात छोड़ा गया था। लेकिन इसके बाद से किसान इस नहर में पानी छोड़े जाने की मांग लगातार करते आ रहे हैं ,मगर यह नहर सूखी पड़ी है, जिससे किसान भी बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं। किसानों के खेत खलिहान सूखे पड़े हैं। चोगामा क्षेत्र के किसानों में नहर में पानी नहीं आने से आक्रोश पनपता जा रहा है।किसानों ने नहर की सफाई कराने ,नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है। किसान नेता संजीव कुमार विकास चौधरी सत्येंद्र सिंह रामकुमार चौधरी धर्मपाल सिंह पप्पन राणा सुरेंद्र राणा बिजेंदर राना हरवीर सिंह गजेंद्र सिंह विक्रम सिंह राणा हरवीर सिंह दिलावर सिंह सुकरामपाल सिंह आदि किसानों ने कहा कि ,अगर एक सप्ताह के अंदर नहर में पूर्ण तरीके से पानी नहीं छोड़ा गया ,तो तहसील परिसर में किसान धरने पर बैठ जाएंगे और जब तक पानी नहर में नहीं छोड़ा जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024
कबूतरों को उडाकर की जा रही थी सट्टेबाजी, पांच गिरफ्तार
बालैनी,22 मई 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव मे कबूतरो पर सट्टा लगा रहे लोगो पर पुलिस ने की छापेमारी । मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया,जबकि दर्जनों लोग वहां से भाग गए। उनके पास से हजारो की नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है। क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में बुधवार को दर्जनों लोग कबूतर उड़ाकर उनपर सट्टा लगा रहे थे। बताया गया कि, इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी और कबूतरो की प्रतियोगिता का पम्पलेट छपवाकर उसे आसपास क्षेत्रों में बांटा भी गया था। जिसके चलते आज कबूतरों पर सट्टा लगाने के लिये आसपास के दर्जनों सट्टेबाज आये हुए थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी ।पुलिस के वहां पहुँचते ही हड़कंप मच गया और सट्टेबाज मौके से भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया जबकि दर्जनो मौके से भाग गए। मौके पर पकड़े गए गौरव निवासी गाजियाबाद, गुलजार निवासी ढिकोली, संदीप निवासी कांधला, सौरभ निवासी पतला और दिलशाद निवासी बामनोली के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय मे पेश किया गया ।सट्टेबाजों के पास से 8 हजार रुपये नकद और 2 कबूतर, 12 बाइकों सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024
मतदान के बाद सपा प्रत्याशी ने महाकालेश्वर से उज्जैन में लगाई गुहार तो रालोद प्रत्याशी ने माँ पीतांबरा से लगाई मनुहार
बागपत, 22 मई 2024 (यूटीएन)। इन दिनों नेताओं को जन समस्याओं के समाधान की फिक्र तो बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन फिक्र है तो चुनाव के परिणाम अपने अनुकूल आने की। रालोद प्रत्याशी हों चाहे सपा प्रत्याशी या फिर अन्य, सभी देवी देवताओं के दर्शन व पूजा पाठ में लगे हैं तथा जीत का वरदान मांगने और सुनने को बेताब नजर आ रहे हैं। लोकसभा के लिए बागपत से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने मतदान होने के दो तीन बाद ही भोले बाबा की नगरी उज्जैन में जाकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए तथा घंटों पूजा अर्चना की। बता दें कि, सपा प्रत्याशी अमर पाल शर्मा शिव के ऐसे भक्त हैं, जो मानते हैं कि, उन्हें जो दिया भोले बाबा ने ही दिया, इसलिए त्वदीय वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये का भाव लिए शिवभक्तों के लिए अमरनाथ यात्रा के दौरान तथा कांवड़ यात्रा के दौरान भी खुले दिल से भंडारा लगाते हैं। उनका कहना है कि, शिव ने दिया है और आगे भी शिव ही देंगे, यही कारण है कि, पार्टी ने टिकट दिया तो जनता ने प्यार और वोट। शिव की कृपा से स्वयं को संतुष्ट और अनुकूल चुनाव परिणाम से आश्वस्त भी हैं। इसी तरह रालोद प्रत्याशी डा राजकुमार सांगवान ऐसी सिद्धपीठ को नमन करने पहुंचे, जो पीतांबर माँ की सिद्धपीठ कही जाती है तथा जिसके दर्शन और अपनी राजनीतिक पारी से संबंधित मनोकामना लिए पं जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी, विजयराजे सिंधिया से लेकर बहुत सी छोटी बड़ी हस्ती व बालीवुड के अभिनेता व कभिनेत्रियां आती रही हैं। बताया तो यहाँ तक जाता है कि, माँ पीतांबरा दिन में तीन बार रूप बदलती है तथा भक्तों की हर मनोकामना भी पूरी करती है। समझा जाता है कि,चुनावी आस लिए रालोद प्रत्याशी डा राजकुमार सांगवान ने भी माँ के दर्शन कर दर्शन, नमन व पूजा पाठ किया। सूचना तो यह भी है कि, मतगणना की 4 जून जैसे जैसे निकट आ रही है, वैसे वैसे प्रत्याशियों द्वारा धर्म कर्म के दूसरे माध्यमों के पंडितों व ज्योतिषियों से भी संपर्क साधा जा रहा है तथा उनके बताए नियम उपनियम के अनुसार जीवन शैली और पूजा पाठ भी शुरू कर दिया गया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024
शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन शिविर शुक्रताल में 10 से 12 जून तक, नेताओं द्वारा सफलता हेतु अभियान
बडौत, 22 मई 2024 (यूटीएन)। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए जून माह में त्रिदिवसीय ग्रीष्मकालीन शैक्षिक गोष्ठी व चिंतन शिविर। माध्यमिक शिक्षक संघ के चेतनारायण गुट द्वारा प्रदेश स्तरीय शिविर शुक्रताल के स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज में होगा आयोजित। ग्रीष्मकालीन शैक्षिक गोष्ठी एवं चिन्तन शिविर की सफलता तथा वार्षिक सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए पिछले तीन दिन से जनपद के विभिन्न स्कूलों में सम्पर्क अभियान के माध्यम से समस्याओं का संकलन तथा जिला, मंडल व प्रदेश स्तर के आधार पर श्रेणीबद्ध कर रहा है। शिविर में इन समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। विद्यालयों में संपर्क के दौरान स्वराज पाल दुहूण, राजबीर सिंह तोमर पूर्व प्रधानाचार्य एवं जिलाध्यक्ष, जितेन्द्र तोमर पूर्व जिलामंत्री, सुभाष दुहूण कोषाध्यक्ष, ओमबीर तोमर पूर्व प्रधानाचार्य पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री हरिन्द्र नाथ सहाय प्रमुख रहे।बताया गया कि, ग्रीष्मकालीन शिविर शुक्रताल में 10-11-12 जून को होगा। शिविर का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह द्वारा किया जाएगा। शिविर में संगठन के प्रदेश संरक्षक राजबहादुर चंदेल,प्रदेश महामंत्री पूर्व एमएलसी राम बाबू शास्त्री आदि अनेक शिक्षक नेता उपस्थित रहेंगे। *समस्याओं का किया संकलन* विद्यालयों में शिक्षकों से संपर्क के दौरान बताया गया कि, जनपद में सबसे बडी समस्या वर्ष 2023 व 24 में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य प्रवक्ताओं एवं शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके जीपीएफ का अभी तक भुगतान न होना,इस वर्ष जीपीएफ से लोन लेने वाले शिक्षकों को लोन नहीं मिलने की है। ऐसी 45 से अधिक समस्या सामने आई। इसी के साथ ही जनता इंटर कालेज पलडडी के शिक्षकों की पिछले तीन साल से एनपीएस कटौती का पैसा उनके एकाउंट में अपडेट न होने की भी प्रमुख रूप से उठाई गई। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024
आयुष्मान कार्ड धारक मरीज से अतिरिक्त धन वसूली का आरोप, नोडल अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
बडौत,22 मई 2024 (यूटीएन)। आयुष्मान कार्ड के नाम पर बड़े अस्पतालों मे भारी घोटाला।उक्त कार्ड होने के बावजूद भी मरीज के तीमारदारों से वसूली जाती है मोटी रकम।अस्पताल के संचालको की तानाशाही के आगे मरीज और तीमारदार हो जाते हैं बेबस।कभी कहा जाता है कि,दो दिन अस्पताल मे भर्ती मरीज को उक्त कार्ड का नहीं मिलेगा लाभ ।लाभ पाने के लिए पांच दिन मरीज को भर्ती रखने पर देते हैं जोर। इसी तरह का एक सनसनीखेज मामला जनपद के पुराने और विश्वसनीय अस्पताल आस्था का सामने आने पर नोडल अधिकारी डा यशवीर सिंह ने जांच के बाद कार्य की बात कही है। बता दें कि, सरूरपुर गाँव के विपिन की पुत्री को ब्रोंकाइटिस के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसे वे आस्था अस्पताल में लाए। भर्ती करने के लिए उनसे 4 हजार रुपये जमा कराए गए तथा दो दिन बाद युवती के स्वस्थ होने पर छुट्टी के लिए कहा गया, जिसपर प्रबंधन की ओर से आयुष्मान कार्ड के लाभ के लिए कम से कम 5 दिन भर्ती रहने की बात कही गई, तथा दो दिन भर्ती रखने के लिए 18 हजार रुपये जमा कराए जाने का आरोप भी संबंधित तीमारदार द्वारा लगाया गया। आरोपों के मद्देनजर आस्था अस्पताल के संस्थापक व निदेशक डा अनिल जैन ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि, युवती अथवा उनके तीमारदारों से कोई अतिरिक्त धन वसूली नहीं की गई। दूसरी बार भी उसे अस्पताल में लाया गया और बेहतर ट्रीटमेंट दिया गया। डा अनिल जैन ने किसी भी रोगी से अतिरिक्त धन वसूली की बात को तथ्यों के विपरीत बताया तथा कहा कि, जनपद के लोगों का विश्वास और मरीजों की सेवा उनका एकमात्र उद्देश्य है, जिसमें उन्हें सफलता और सम्मान दोनों मिल रहे हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024