-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
पति ने की पड़ोसन से दुष्कर्म की कोशिश
मथुरा,, 17 मई 2024 (यूटीएन)। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली हाथरस की महिला संग पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने मौके से भागकर आबरू बचाई। आरोपी की पत्नी को यह बात पता लगी तो उसने पति के लिए पीड़िता के पैर छूकर माफी मांगी। पीड़िता ने माफी से साफ मना कर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह हाथरस के सादाबाद गेट इलाके की रहने वाली है। हाल में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर जी-1 इलाके के मकान में किराए पर पति के साथ रहती है। पति घर पर नहीं थे। वह अकेली थी। तभी पड़ोसी मोनू, जो कि उसी घर में किराए के मकान में रहता है। वह कमरे में घुस आया। खुद को निर्वस्त्र करते हुए बदनीयती से दबोच लिया। वह किसी प्रकार से शोर मचाते हुए मौके से भागने में सफल रही। जब मोहल्ले के लोग जुटे तो आरोपी भाग गया। आरोपी की पत्नी उस वक्त कहीं बाहर गई थी। उसे जानकारी दी गई। वह लौटी तो पति के लिए माफी मांगने लगी। इंस्पेक्टर देवपाल सिंह पुंढीर ने बताया कि मामले में पीड़िता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मोनू के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Ujjwal Times News
May 17, 2024
रिवर पार्क जैन मंदिर बागपत ने निकाली श्री जी की भव्य रथयात्रा
बागपत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जैन नगर रिवर पार्क में मंदिर के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर श्री जी की भव्य रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम सुबह के समय श्री जी का विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक व पूजन किया गया। तत्पश्चात श्री जी की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर गाजे- बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई, जिसमें जैन धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कीर्तन मंडली द्वारा श्री जी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए जा रहे थे और श्रद्धालु भगवान जी की रथयात्रा के आगे मधुर भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। रथयात्रा के पांडुकशिला पहुंचने पर श्री जी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पूरा वातावरण श्री जी के जय-जयकारो से गूंज उठा। उसके बाद रथयात्रा पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। रथयात्रा के शुभारंभ से पहले प्रथम मानस्तम्भ अभिषेक हेतू लक्की ड्रा निकाला गया। जिसमें श्री जी खवासी का लक्की ड्रा अमित जैन - मिलन फोटो स्टूडियो बागपत, सारथी का लक्की ड्रा संजीव कुमार जैन राजीव कुमार जैन बागपत, कुबेर का लक्की ड्रा सुनील जैन सुशील जैन सरुरपुर, चंवर का लक्की ड्रा राजबाला जैन अमीनगर सराय, दूसरे चंवर का लक्की ड्रा पीयूष जैन बागपत, मानस्तम्भ के अभिषेक हेतू पूर्व दिशा का लक्की ड्रा सुशील जैन बड़ौत वाले, दक्षिण दिशा का लक्की ड्रा सचिन जैन विकास जैन बागपत,पश्चिम दिशा का लक्की ड्रा शलभ जैन बागपत तथा उत्तर दिशा का लक्की ड्रा भारती जैन राजा जैन बागपत के नाम निकला। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नगेन्द्र जैन गोयल, परम संरक्षक शिखर चंद जैन, महामंत्री ईश्वर जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, राहुल जैन, प्रवीण मलिक, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, प्रदीप जैन, रवि जैन, वासु जैन, पारस जैन, पूनम जैन, बबीता जैन, नीलम जैन, संतोष जैन, दीपिका जैन, सचिन जैन, गौरव जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
May 16, 2024
एआरटीओ बागपत ने 37 हजार 648 पुराने वाहनों के पंजीकरण किये निलम्बित
बागपत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। पंजीयन एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बागपत एके सिंह राजपूत ने मोटर गाड़ी अधिनियम 1988 की धारा 53 की उपधारा 1 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद बागपत में 22 फरवरी 1971 से 30 अप्रैल 2009 तक के पंजीकृत गैर व्यवसायिक वाहनों में 15 वर्ष पुराने पेट्रोल ईधन संचालित 28698 और 10 वर्ष पुराने डीजल इंजन से संचालित 8950 वाहनों का 13 मई 2024 को जारी कार्यालय आदेश-सार्वजनिक सूचना के द्वारा पंजीयन निलम्बित कर दिया। बताया कि पंजीयन का निलम्बन लगातार छह माह तक रहने की स्थिति में वाहन का पंजीयन, पंजीयन अधिकारी द्वारा निरस्त किया जा सकता है। इच्छुक वाहन स्वामी छह माह के अन्दर पंजीयन अधिकारी के समक्ष प्रत्यावेदन देकर एवं वाहन प्रस्तुत कर पंजीयन निलम्बन को समाप्त करा लें एवं एनजीटी के 20 जुलाई 2016 के आदेश के अनुरूप एनओसी प्राप्त कर अपने वाहन को अन्यत्र ले जा सकते है। अगर वाहन स्वामी ऐसा नही करते है तो समय सीमा के समाप्त होने के पश्चात वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। बताया कि 18 सितम्बर 2018 और 30 जून 2020 को राष्ट्रीय अखबार में सूचना और कार्यालय सूचना पट के माध्यम से वाहन स्वामियों को सूचित किया गया था कि सूचना प्रकाशन की तिथि से 90 दिनों के अन्दर 15 वर्ष पुराने पेट्रोल और 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन को एनसीआर से अन्यत्र ले जाने हेतु पंजीयन नवीनीकरण कराते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र या वाहन का पंजीयन चिन्ह निरस्त कराये जाने के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। 90 दिनों से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद 15 वर्ष पुराने 28698 पेट्रोल वाहन और 10 वर्ष पुराने 8950 डीजल वाहन मालिकों की और से कोई आवेदन प्राप्त ना होने की वजह से इन वाहनों का पंजीयन निलम्बित किया गया है। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
May 16, 2024
मंड़ौला में नवीन जैन मन्दिर के निर्माण की प्रक्रिया का हुआ शुभारम्भ
गाजियाबाद,16 मई 2024 (यूटीएन)। जनपद गाजियाबाद के ग्राम मंड़ौला में अक्षय तृतीया महोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और नवीन जैन मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री ऋषभदेव भगवान के प्रथम पारणा दिवस के पावन प्रसंग के अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला सुभानपुर मंड़ौला में श्री भक्तामर महामंड़ल का विधान आयोजित किया गया, जिसमें जैन धर्मावलम्बियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अक्षय तृतीया महोत्सव में श्रद्धालुओं को इक्षु रस का वितरण किया गया, जिसको श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्तिभाव के साथ ग्रहण किया। समस्त महोत्सव परम पूज्नीय अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद और परम पूज्नीय मुनि श्री 108 नेमिसागर जी महाराज और परम पूज्नीय ऐलक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार मंड़ौला समिति ने महोत्सव में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार मंड़ौला के चेयरमैन प्रवीण जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अंकित जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, ज्योति दीदी, नंदिनी दीदी, रिजुता दीदी, नमन जैन सरूरपुर, राजा जैन, पारस जैन सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
Ujjwal Times News
May 16, 2024
आंगनबाडी केन्द्रों के प्री स्कूलों में प्राथमिक विद्यालयों की अपेक्षा छोटे बच्चे, कार्यकर्त्रियों ने मांगा ग्रीष्म अवकाश
खेकड़ा,16 मई 2024 (यूटीएन)। प्राथमिक स्कूलों में चार दिन बाद यानि 20 मई से ग्रीष्म अवकाश होने जा रहा है। ऐसे में प्री स्कूल में बदल चुके आंगनबाडी केन्द्रों की संचालिकाओं ने भी ग्रीष्म अवकाश दिए जाने की मांग की है। प्रदेश भर में 19 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे तथा इसके बाद ये स्कूल 16 जून को खुलेंगे , लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से प्री स्कूल में परिवर्तित हो चुके आंगनबाडी केन्द्रों को अवकाश नहींं दिया जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी में आंगनबाडी केन्द्रों पर मात्र 6 वर्ष से छोटे बच्चों का आना ,उनके स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है। क्षेत्र की आंगनबाडी बबीता, अनिता, ममता आदि ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आंगनबाडी केन्द्रों को भी अवकाश देने की मांग की है। उनका कहना है कि ,अब आंगनबाडी केन्द्र भी प्री स्कूल में बदल चुके हैं‌ ऐसे में स्कूलों के अवकाश का नियम इन प्री स्कूलों पर भी लागू किया जाना चाहिए। दलील देते हुए कहा कि, प्राथमिक स्कूलों की अपेक्षा आंगनबाडी केन्द्रों पर तो ओर भी छोटे बच्चे होते हैं, जिनको गर्म हवाओं से बचाने की जरूरत अधिक है। एसडीएम ज्योति शर्मा का कहना है कि ,आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों की मांग को शासन तक पहुंचाया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 16, 2024
नलकूपों से चोरी के सामान सहित दो पकडे , पुलिस ने घटना के खुलासे का किया दावा
खेकड़ा, 16 मई 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में नलकूपों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद करने की बात भी कही गई है। खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में 4 अप्रैल की रात में तीन नलकूपों में चोरी की गई थी। खेकड़ा के औरंगाबाद मोहल्ले के किसान महेंद्र के नलकूप से चोर खेतों की जुताई करने वाला टीलर, आटा पीसने की चक्की और अन्य कृषि यंत्र, बसी गांव के किसान सहेन्द्र के नलकूप से चोर कल्टीवेटर, हल, लोहे का ड्रम, हैरो, स्प्रे मशीन, अनाज निकालने की मशीन का धुरा और पहिया, बसी के ही रोहित के नलकूप से चोर खेत जुताई करने वाला ट्रीलर और अन्य कृषि यंत्र चोरी कर ले गए थे। 5 अप्रैल को किसानों ने घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, दो अभियुक्तों को गिरफतार कर तीनों नलकूप पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफतार अभियुक्त मेरठ के धौलडी का नाजिम और बागपत के सुभानपुर का राहुल है। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया। *बसी जंगल में नौ नलकूप बीती रात चोरों ने उखाडे* वहीं दूसरी ओर नलकूपों पर चोरी रुक नहीं रही है। बीती रात फिर एकबार बसी गांव के जंगल में चोरों ने नलकूपों पर चोरी की। किसान जयबीर, कर्मपाल, महेन्द्र, सूरजभान, विजयपाल, मनीष, बिल्लू आदि के नलकूपों से इलेक्ट्रिानिक्स सामान ले गए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 16, 2024
संविदा कार्मिको पर रात में ही शीरे के टैंक की सफाई का बनाया दबाव,दम घुटने से एक की मौत दूसरा गंभीर
बडौत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। चीनी मिल के संविदा कार्मिको पर दबाव बनाकर रात में ही शीरे के टैंक की सफाई कराये जाने के दौरान हुई दुर्घटना। दम घुटने से एक कार्मिक की मौत, दूसरा गंभीर। घटना से आक्रोशित किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन व हंगामा। मृतक व घायल संविदा कार्मिक सगे भाई हैं। मलकपुर चीनी में शीरे के टैंक में सफाई करने के दौरान दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत व दूसरे कर्मचारी के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले में देर रात तक किसानों ने मिल में मृतक का शव रखकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। बुधवार को सूचना पर एसडीएम, सीओ, विधायक व पूर्व विधायक समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मिल प्रशासन से वार्ता की। घंटों तक चली वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को 11 लाख रुपये देने व घायल के इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर करीब 21 घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि ,बरवाला गांव निवासी दो सगे भाई अनुज व राहुल पुत्र शिव कुमार पिछले चार-पांच साल से मलकपुर चीनी मिल में संविदा पर काम करते रहे हैं। मंगलवार की देर रात उन्हें मिल में रखें शीरे के टैंक की सफाई करने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों ने बुधवार सुबह सफाई करने के लिए कहा। इसके बावजूद उन पर दवाब बनाकर रात में ही टैंक की सफाई करने के लिए टैेक के अंदर भेज दिया गया। इस दौरान दम घुटने से दोनों बेहोश हो गए। सूचना पर काफी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टैंक को कटर के माध्यम से काटकर दोनों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया था, जबकि राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना होने पर भी, जब प्रशासनिक व मिल प्रशासन के अधिकारी मौैके पर नहीं पहुुंचे, तो आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को मिल में रखकर हंगामा करते हुए धरना शुरू कर दिया। बुधवार को छपरौली विधायक डा अजय कुमार, पूर्व विधायक वीरपाल राठी समेत अन्य किसान नेता भी मौके पर पहुंचे तथा विधायक डॉ अजय कुमार ने फोन पर डीएम बागपत से वार्ता की, तब कहीं जाकर प्रबंधन को पीड़ित पक्ष को 11 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा दम घुटने से गंभीर हालत में भर्ती युवक के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात माननी पडी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 16, 2024
चैकिंग के दौरान बाइक सवारों ने की फायरिंग, उपनिरीक्षक घायल, पुलिस टीम ने घेर कर बाद मुठभेड़ दोनों पकड़े
बडौत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर किया तमंचे से हमला। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह हुए घायल। लेकिन इसके बावजूद पुलिस पार्टी ने हिम्मत व तेजी दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया तथा बाद मुठभेड़ दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। सराय रोड पर वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फटाक से मार डालने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और बाइक और तेज गति से दौडा ली। लेकिन, सजग पुलिस टीम ने बिना कोई देरी किए बदमाशों को घेर लिया तथा हल्का बल प्रयोग करते हुए बाद मुठभेड़ दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। ••नगर में चैन लूट की दो घटनाओं का हुआ खुलासा, मिली दोनों लूटी हुई चैन ••आपराधिक इतिहास के आधार पर एक बदमाश पर दिल्ली और पश्चिमी यूपी के थानों में 80 मुकदमे दर्ज नागरिकों ने लूट की घटना के सफल अनावरण पर थाना पुलिस को दी बधाई ••घायल उपनिरीक्षक की कुशलक्षेम भी पूछी नागरिकों ने दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अंतर्राज्यीय सरगना निकले। इनमें से रिहान पुत्र मौ आलम न्यू ओखला जाकिर नगर के विरुद्ध एक -दो नहीं, 80 आपराधिक रिकॉर्ड पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के विभिन्न थानों में पाया गया। वहीं उसके साथी जाकिर पुत्र शमशाद न्यू सीमापुरी पर अभी 19 मुकदमे दर्ज हैं, जो बागपत सहित गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके साथ ही थाना बडौत पुलिस ने थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी तथा मंदिर ठाकुरद्वारा के पास हुई गले की चैन स्नैचिंग की दो घटनाओं का भी सफल अनावरण करते उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस .315 बोर व 1 मोटर साईकिल, 1 फर्जी नम्बर प्लेट ,2 हैलमेट ,2 पेचकस तथा लूटी हुई 2 चैन (पीलीधातु) व 3000 रुपये नगद भी बरामद किए गए। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोनों ने आवास विकास कालोनी में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका उल्लेख वादी अर्पित पुत्र सुधीर ने रिपोर्ट में दर्ज कराया था। लूट की घटनाओं के सफल अनावरण पर लोगों ने स्थानीय पुलिस की सराहना की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 16, 2024
जिलाधिकारी ने सीएचसी डौला का किया औचक निरीक्षण, बिल्डिंग में सीलन पर सुधार के कार्यदायी संस्था को निर्देश
बागपत,16 मई 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएचसी डौला का औचक निरीक्षण किया तथा समस्त कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका चेक की। इस दौरान 30 कार्मिकों के स्टाफ में एकमात्र फार्मासिस्ट अवकाश पर मिले। बता दें कि,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौला में 79 तरह की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था और रखरखाव को देखकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की ,लेकिन अस्पताल परिसर में गंदगी पर उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। बिल्डिंग का कार्य यूपीपीसीएल द्वारा किया गया है ,जिसमें जगह-जगह सीलन आ रही है ,इसमें सुधार करने के निर्देश दिए और कहा कि ,नए निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए कार्यदायी संस्था जिम्मेदार है इसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए।कहा कि, स्वास्थ्य केन्द्र में अधिक से अधिक बेहतर सुख सुविधा मिलनी चाहिए, मरीजो को इसका लाभ प्राप्त हो। कहा कि, परिसर में एक अच्छा माहौल भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतीत हो रहा है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुधीर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 16, 2024
जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन सहित आरोग्य मंदिर व ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण
बागपत,16 मई 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज हमीदाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें 226 विद्यार्थियों के सापेक्ष 158 विद्यार्थी उपस्थित मिले।विद्यालय में 7 अध्यापक व1 शिक्षा मित्र कार्यरत है। जिलाधिकारी ने इस दौरान शिक्षक उपस्थिति पंजिका भी चेक की । उपस्थित विद्यार्थियों की सँख्या कम मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने के निर्देश दिए तथा कहा, अध्यापक शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करें, उन्हें नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान अवश्य दें। जिलाधिकारी ने कक्षा 6 के विद्यार्थियों से गणित के सवालों की जानकारी ली, जिसमें विद्यार्थियों ने पूछे गए प्रश्नों का संतोषी उत्तर दिया। बता दें कि,उच्च प्राथमिक विद्यालय डोला में स्मार्ट क्लास स्थापित की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को इनका लाभ प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने कक्षा 6 के छात्र बंश से गणित के सवालों के संबंध में जानकारी ली, जिन्होंने भाजक भागफल के संबंध में अच्छी जानकारी दी । उन्होंने स्मार्ट क्लास के संबंध में भी बच्चों से प्रश्न किया ,जिसमें संतोषजनक जवाब दिए गए। इस दौरान विद्यार्थी बहुत ही लगन के साथ पढ़ रहे थे । जिलाधिकारी ने कहा, किसी भी तरह की कोई समस्या हो, तो तत्काल बताई जाए। बच्चों को गुणवत्ता का भोजन दिया जाए। मिड डे मील में कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। उनसे श्यामपट्ट पर शब्द लिखवा कर देखें, जिसमें बच्चों ने सही उत्तर दिए ,उन्होंने बच्चो का हौसला बढ़ाया । जिलाधिकारी ने इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया जिसमें 14 तरह की फैसिलिटी के टेस्ट किए जाते हैं ,जिससे कि आसपास के लोग अपना सुगमता के साथ उपचार करा रहे हैं। सीएचओ अनु चौधरी ने बताया कि, प्रतिदिन करीब 20 के आसपास ओपीडी की जाती है। जिलाधिकारी ने इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया, जिसमें पंचायत सहायक द्वारा आय जाति परिवार कल्याण नकल मूल निवास आदि प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं ,जिससे आम व्यक्ति को इसका लाभ मिल रहा है । ग्राम पंचायत का कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपने पंचायत सचिवालय पर अपने संबंधित मूलभूत अभिलेख के लिए सरलता से आवेदन करवा सकता है जिससे कि समय अंतर्गत उन्हें वह आवेदन प्राप्त हो जाते हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 16, 2024