State

Adaa Khan - A Diamond missing from Bhansali Productions Heeramandi

Mumbai, 19 May 2024 (UTN). Adaa Khan known for her role in Naagin did it better, she created the Heeramandi look before anyone else. Capturing the essence of Sanjay Leela Bhansali's mesmerizing world, "Heeramandi," on EID. Though not part of the series, her Eid look pays tribute to its beauty and charm, hinting that she could have been a perfect fit for one of its roles.   While others try to copy the magic of Heeramandi, Khan's interpretation goes beyond imitation. She dresses in a beautiful outfit, reminiscent of the series' grandeur, adding her own special touch. With every detail, Khan shows respect for the mystery and allure of Bhansali's creation.   But it's not just Khan's appearance that's captivating. Underneath her elegant attire, she carries herself with grace and poise, just like the characters in Heeramandi. Her presence brings to mind the same sense of mystery and charm found in the series.   Even though she wasn't officially cast, Khan seems like a natural choice for Heeramandi. Her striking features and magnetic personality would fit right into its world. Despite not being part of the show, she effortlessly captures its spirit, leaving a lasting impression on everyone who sees her.    Adaa Khan shows us the power of imagination and creativity. With her Eid look, she pays tribute to the beauty of Heeramandi while also showing her own unique style. She reminds us that true elegance is about more than just copying—it's about bringing your own special touch to everything you do.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

May 19, 2024

Yashashri Masurkar on location sharing on social media: Only your closest people should know your whereabouts

Mumbai, 19 May 2024 (UTN). When it comes to location sharing, actress Yashashri Masurkar is very careful not to. Recently, there was news that an Ecuadorian model/influencer was shot dead at a restaurant after attackers found her location on social media. There was another incident where a Spanish travel blogger was raped by seven men while her husband was beaten black and blue as the attackers found their location via a post.   I usually don’t share my whereabouts and don’t even post in real time. I am very careful about my privacy and personal space. Why do you need to tell people where you are all the time? It’s alright if it’s a special place or occasion when you let people know but what’s with this obsession of feeling so important?” she says.   Of course, if it's part of your work, you should share your location, but not otherwise, she says, “You can obviously share the places when you are promoting or appreciating the place or even having fun with people or travelling to someplace beautiful…because then you are sharing your joy,” she says, adding, “Share pictures not your real time locations. Only your closest people should be aware of your whereabouts all the time. No one else.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

May 19, 2024

Shivangi Verma: I will never put on weight for a project

Mumbai, 19 May 2024 (UTN). Actress Shivangi Verma who has been part of TV shows like Choti Sarrdaarni, Reporters and Bhootu had gained weight for a south project. However, with much dedication and hard work, she has been able to shed 10 kilos!   I managed it somehow. It literally took me, like one year, from 69 to 59. Thanks to my dietitian, I think I was pretty focused. My workout was on point, which is why I was able to achieve this,” she says.   However, she is very clear now that she will now agree to put on weight for a role now. “Now, I will never gain weight for any project. I'm going to let go of the project, even if I have to,” she says.   Ask her to list out the most important things about losing weight, and she says, “The first one will be to diet properly, the second one will be to regularly workout, and the third one is to keep your willpower intact! I think you need to literally have control over your tongue because your tongue is something that decides how much weight you put on or lose. You need to keep a check on your tongue. Only then things are going to be possible.”     Talking about her inspiration, she says, “In losing weight, there's no inspiration. It's just that if you've come all the way, leaving your city and your parents; you cannot let something as trivial as weight and taste of food come in the way of your work. This is how I inspire myself.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

May 19, 2024

Rajan Shahi's "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" Fans Demand Exciting Twist with Abhira-Armaan Wedding

Mumbai, 19 May 2024 (UTN). Fans of the popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai are buzzing with excitement after romantic photos of Abhira and Armaan went viral. The show, created by Rajan Shahi(Directors Kut Production) continues to captivate audiences with its fourth generation storyline featuring Samridhii Shukla and Rohit Purohit in the lead roles.   The intriguing love triangle involving Abhira, Armaan, and Ruhi has become the talk of the town. Armaan and Ruhi were once in love but circumstances led them to marry different people. Armaan ended up marrying Abhira as per his mother's last wish, but they agreed to part ways after a year. Ruhi, who had married Armaan's brother Rohit, believed Rohit was dead after he went missing. This brought Ruhi back into Armaan's life, stirring up complex emotions as Abhira developed genuine feelings for Armaan.   The story took intense turns when Abhira faced backlash from the Poddar family due to revelations about Charu and Dev's affair and Armaan and Abhira's contract marriage. Dadisa, always disapproving of Abhira, was swayed by Ruhi's manipulation to push for their divorce. Despite being ousted from the Poddar household, Abhira returned to salvage relationships. However, Dadisa's deceit further complicated matters, leading to misunderstandings between Armaan and Abhira fueled by Ruhi's interference, leaving fans of "AbhiMaan" unsettled.   In the midst of this drama, leaked romantic images of Samridhii Shukla and Rohit Purohit as Abhira and Armaan have stirred a fervor among fans, who now demand a spectacular wedding for the beloved couple. They are vocal about bringing Rohit's character back to uncover Armaan and Ruhi's past.   As the show unfolds, viewers eagerly anticipate the twists and turns fate has in store for Armaan, Abhira, and Ruhi in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

May 19, 2024

रेलवे ने रूकवाया नगरपालिका का प्रस्तावित पार्क ,चेयरपर्सन ने खसरा खतौनी दिखाकर किया अपना दावा*

खेकड़ा, 19 मई 2024  (यूटीएन)।  कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास करीब एक हजार मीटर जमीन को लेकर नगर पालिका प्रशासन और रेलवे के बीच विवाद खड़ा हो गया है तथा अभिलखों के आधार पर नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन नीलम धामा अपने दावे पर अडिग हैं।    नगर पालिका प्रशासन ने जमीन पर बच्चों के खेल के लिए प्रस्तावित पार्क को बनवाना शुरू किया ,तो रेलवे प्रशासन ने जमीन को अपनी बताते हुए पार्क का निर्माण कार्य रुकवा दिया। वहीं नगरपालिका प्रशासन ने खसरा खतौनी के माध्यम से मामले के सुलझ जाने की उम्मीद जताई है।   बता दें कि,कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास नगर पालिका प्रशासन का पेयजल सप्लाई के लिए नलकूप लगा हुआ है। इस नलकूप के पास ही करीब 1000 मीटर जमीन खाली पड़ी हैं। राजस्व रिकॉर्ड में यह जमीन ग्राम समाज की जमीन के रुप में दर्ज है। पिछले दिनों नगर पालिका बोर्ड की बैठक ने जमीन पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनवाने का प्रस्ताव पास किया था।    नगर पालिका प्रशासन ने पार्क बनवाने के लिए वहां जैसे ही ईंट डलवाई और जमीन की चारदीवारी के लिए नींव की खुदाई शुरू कराई ,तो रेलवे प्रशासन में रोडा अटका दिया। उसने रेलवे अधिकारियों को मौके पर भेज कर नींव खुदाई के कार्य को बीच में ही रुकवा दिया। रेल अधिकारियों का कहना है कि, जमीन नगरपालिका की नही, रेलवे की है। उधर नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने रेलवे के दावे को खारिज करते हुए जमीन की खसरा खतौनी की नकल लगाते हुए रेलवे प्रशासन को पत्र भिजवाया है। पत्र में जमीन को ग्राम समाज की बताते हुए, पार्क निर्माण में रोड़ा न अटकाने की मांग की गई है।   चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि, जमीन ग्राम समाज की है। रेल प्रशासन की मौजूदगी में खसरे के हिसाब से पैमाईश कराकर मामले का सुलझा लिया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए पार्क का निर्माण निश्चित तौर पर कराया जाएगा।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 19, 2024

बडौरी टोल प्लाजा में अधिवक्ता के साथ हुई लूट के साथ गुंडई करते हुए जान से मारने की धमकी दी

फतेहपुर,19 मई 2024  (यूटीएन)।  कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडौरी टोल प्लाजा   के कर्मचारी व मैनेजमेंट के द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों से अवैध वसूली की जाती है अगर किसी व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो उसके जेब से पैसे छीन लेते हैं उसको मारते-पीटते हैं वह जान से मारने की धमकी देते हैं ऐसे ही एक घटना घटित हुई आज 18 /3/ 2024 को शरद तिवारी एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 31/3/24 को दोपहर 1:00 बजे अपने गांव मदोकीपुर थाना कल्यानपुर गेहूं कतरवाने अपने कर से जा रहे थे तभी टोल प्लाजा में जाम. अनावश्यक टोल कर्मी लगाए थे तभी प्रार्थी  ने कहा पीली पट्टी से टोल बूथ की क्रॉसिंग यदि 10 सेकंड में नहीं होती है तो टैक्स नहीं लगेगा इस पर टोल कर्मी आग बबूला हो गए कोई भी टोल कर्मी वर्दी नहीं पहना था  ना ही अपने नाम की नेम प्लेट लगाया था केबिन के अंदर बैठा कर्मचारी गली गलौज करने लगा जिस पर प्रार्थी द्वारा मना करने पर चार-पांच कर्मचारी ग्राम गुगौली के तथा चार-पांच कर्मचारी ग्राम बडौरी के  थे जिन्होंने बताया टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने हमको पड़ोसी गांव होने के नाते  गुण्डई के लिए ही रखा है. उसी में एक कर्मचारी ने प्रार्थी  के ऊपर की जेब से ₹700 भी छीन लिया प्रार्थी के साथ वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाना चाहा तो उपरोक्त कर्मचारियों ने कहा अगर ज्यादा वीडियो बनाने के चक्कर में पडोगे तो तुम्हारी हत्या कर लाश इसी टोल प्लाजा के साथ दफन कर देंगे उक्त घटना की शिकायत प्रार्थी ने थाना कल्यानपुर में की किंतु किसी किस्म की कार्रवाई नहीं की गई तब प्रार्थी ने दिनाक 18 /4 /2024 को जारी रजिस्ट्री शिकायती प्रार्थना पत्र श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को दिया किंतु किसी किस्म की कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब प्रार्थी ने माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर के यहां 156(3)  सी.आर.पी.सी. के अंतर्गत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर दिनांक 8/4/2024 को उचित धाराओं की में आपराधिक मामला पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश प्रदान किया गया इस घटना को लेकर जगनायक सचान व श्री ओम गौर सिंह एडवोकेट ने बताया कि टोल प्लाजा   एक गुंण्डई का केंद्र बन चुका है जहां से पैसा लेकर गौकसी की गाड़ियां व मादक पदार्थ की सप्लाई की गाड़ियां भी अवैध धन प्राप्त कर निकाली जाती है. और टोल प्लाजा में कांटे का प्रयोग नहीं किया जाता है गाड़ियां बगैर तौल के निकल जाती हैं  संदीप पाण्डेय एडवोकेट व सर्वेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि यह लड़ाई आर पार तक लड़ी जाएगी वरिष्ठ अधिकारियों व बार अध्यक्ष जी के संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराकर भ्रष्ट टोल प्लाजा  को उखाड़ फेंका जाएगा यदि टोल प्लाजा चलेगा तो नियम अनुसार ही वसूली होगी किसी किस्म की अराजकता को अधिवक्ता स्वीकार नहीं करेंगे.  रिपोर्टर/फतेहपुर(हरिओम दिवाकर)।

admin

May 19, 2024

मुबारिकपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर लम्बे समय से बंद ,मरीज परेशान, ग्रामीण द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

खेकड़ा, 19 मई 2024  (यूटीएन)। निकट के गाँव मुबारिकपुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर सीएचओ के मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण लम्बे समय से बंद है, लेकिन इसके बावजूद विभाग वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करा पाया है । ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियो शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है।    बता दें कि, प्रदेश सरकार ने गांवो में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए है। इनमें कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर यानि सीएचओ की तैनाती की गई है, लेकिन मुबारिकपुर के आरोग्य मंदिर में तैनात सीएचओ लम्बे समय से मातृत्व अवकाश पर है, जिस वजह से केन्द्र बंद रहता है और मरीज चक्कर काट कर वापस चले आते हैं। ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियों से सीएचओ के अवकाश से लौटने तक वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है।   एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, स्वास्थ्य अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था करा दी जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 19, 2024

पुरातत्व विभाग के महानिदेशक ने की पारस प्रभु की पूजा ,मंदिर समिति ने की जैन मूर्ति संग्राहलय की मांग

खेकड़ा, 19 मई 2024  (यूटीएन)। पुरातत्व विभाग के महानिदेशक टीम के साथ शनिवार को पारस प्रभु अतिशय क्षेत्र बड़ागांव पहुंचे तथा पूजा अर्चना की। उन्होंने ग्रामीणों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से गांव और त्रिलोक तीर्थ के महत्व की जानकारी भी ली। मंदिर कमेटी ने उनसे मंदिर परिसर में जैन मूर्ति संग्रहालय बनवाने की मांग की।   धर्मानगरी बड़ागांव की धरती बड़ी ही पावन धरती है। वहां का त्रिलोक तीर्थ तो विश्व के अनूठी कीर्ति में शामिल है।शनिवार को पुरातत्व विभाग के महानिदेशक यदुवीर सिंह टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने पारस प्रभु के प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर, त्रिलोक तीर्थ और साधु वृत्ति आश्रम में भ्रमण किया तथा उनकी गतिविधियों को बारीकी से जाना व महत्व को भी जाना।   इस अवसर पर त्रिलोक तीर्थ कमेटी के पदाधिकारी त्रिलोक जैन, महेंद्र जैन, श्यामलाल जैन, प्रवीन जैन, इंद्रेश जैन, प्रदीप कुमार, संजीव जैन आदि ने बताया कि, बड़ागांव पारस प्रभु का अतिशय क्षेत्र है। 1922 में यहां टीले की खुदाई मे पारस प्रभु की प्राचीन चमत्कारी प्रतिमा मिली थी। तभी इस प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कराया गया था।   उसमें पारस प्रभु की उस प्रतिमा को विराजमान किया गया था, जो टीले की खोदाई में मिली थी। बताया गया कि, ब्रह्मलीन आचार्य सन्मति सागर जी महाराज ने यहां विश्व की अनोखी कृति त्रिलोक तीर्थ का निर्माण कराया। देश के साथ ही विदेशी भी आज यहां दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।   इसलिए क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र बनाया जाए। उन्होंने त्रिलोक तीर्थ परिसर में जैन मूर्ति संग्रहालय का भी निर्माण कराये जाने की मांग की। महानिदेशक ने ग्रामीणों से भी गांव के ऐतिहासिक महत्व को जाना। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि, गांव का मां मंशा देवी मंदिर काफी प्राचीन है। इससे लंका पति रावण का नाता है ,इसलिए राजस्व रिकॉर्ड में बड़ागांव का नाम रावण उर्फ बड़ागांव के रूप में दर्ज है। ग्रामीणों ने भी उनसे गांव को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की। महानिदेशक ने मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 19, 2024

चुनावी ड्यूटी से तनाव में चल रहे रोडवेज के संविदा कर्मी ने की आत्महत्या

बालैनी,19 मई 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के मविकला गांव में शुक्रवार की रात रोड़वेज बस के चालक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है।   क्षेत्र के गांव मविकला निवासी वीरेंद्र पुत्र भोपाल संविदा पर रोडवेज बस में चालक था और उसकी ड्यूटी चुनाव में चल रही थी। शुक्रवार की शाम वह घर आया था और रात मे उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजनों और आस पड़ोस के लोगो मे हडकंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ प्रीता और बालैनी पुलिस पहुँची तथा परिजनों से मामले की जानकारी ली व शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।    मृतक की पत्नी सविता ने बताया कि, पिछले कई दिन से वह लगातार चुनाव ड्यूटी को लेकर तनाव में चल रहे थे और रोड़वेज के अधिकारी भी उनको टॉर्चर कर रहे थे ,इसी वजह से घर में भी लड़ाई हो जाती थी। कल भी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।   दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि ,वीरेंद्र ने आत्महत्या नहीं की है ,उसकी पारिवारिक विवाद मे हत्या हुई है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि ,परिजनों के अनुसार यह आत्महत्या है ,बाकी मामले की जांच की जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 19, 2024

आदर्श शिक्षक व समाजसेवी कुलदीप राठी की तीसरी पुण्यतिथि पर दो विद्यालयों के बच्चों को स्कूल बैग वितरित

दोघट, 19 मई 2024  (यूटीएन)। मिलनसार, समाजसेवी,आदर्श शिक्षक के रूप में ख्यातिलब्ध रहे कुलदीप राठी की तीसरी पुण्यतिथि पर यज्ञ के साथ ही पारिवारिकजनों ने स्कूली छात्र व छात्राओं को स्कूल बैग किए वितरित।    बता दें कि, आदर्श शिक्षक तथा बाद में  कानूनगो बने कुलदीप राठी, सौहार्द व सहयोग की भावना के कारण सबके चहेते हो गये थे, लेकिन कोरोना काल में असामान्य निधन हो गया था। उनकी स्मृति में गांव गांगनौली में पुण्यतिथि के मौके पर समाज और परिवार के लोग जरूरतमंदों तथा गरीबों की मदद करते हैं।    कुलदीप राठी की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर पिता सरदार सिंह ने प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को स्कूली बैग वितरित किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बसंत तोमर ने कहा कि, शरीर तो नाशवान् है, लेकिन जो अपने श्रेष्ठ कर्मों से पहचान बना लेता है, उसकी याद हमेशा बनी रहती है।   युवा रालोद नेता गौरव बडौत ने कहा कि कुलदीप राठी जैसे होनहार आदर्श व्यक्तित्व के जल्दी ही हमारे बीच से चले जाने का दुख तो सभी को है, किंतु उनके कार्यों व‌ समाज सेवा के कारण आज भी गर्व की अनुभूति होती है।    स्कूल बैग वितरण के मौके पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहित आजाद राठी, संजीव नेताजी, युग राठी, जितेन्द्र, पंकज, अंकित, बसंत राठी, यश लाकड़ा, नितिन राठी, नरेंद्र सिंह , सतेन्द्र राठी आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 19, 2024