State

खत्म हुआ 'दिल्ली का दंगल' 54.32 फीसदी मतदान

नई दिल्ली, 26 मई 2024  (यूटीएन)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. दिल्ली में शाम 6 बजे तक सभी सात सीटों पर औसत मतदान 54.32 फीसदी दर्ज किया गया. शाम 6 बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 53.27 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 54.37 प्रतिशत जबकि न्यू दिल्ली लोकसभा सीट पर 51.05 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा 58.30 फीसदी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 53.81 प्रतिशत मतदान, साउथ दिल्ली सीट पर 52.83 फीसदी और वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 54.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.   *दिल्ली में शाम 5 बजे तक कितना मतदान?* दिल्ली में शाम पांच बजे तक सभी सात सीटों पर औसत मतदान 53.73 फीसदी दर्ज किया गया. शाम पांच बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 53.27 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 53.69 प्रतिशत जबकि न्यू दिल्ली लोकसभा सीट पर 50.44 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा 57.97 फीसदी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 53.17 प्रतिशत मतदान, वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 54.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.   *दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक कितना मतदान?* दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 44.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के ऑफिस ने कहा कि सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 47.85 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि नई दिल्ली सीट पर सबसे कम मतदान प्रतिशत 42.17 था. पूर्वी दिल्ली में मतदान प्रतिशत 44.70 प्रतिशत था, चांदनी चौक पर 43.24 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 44.78 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 42.96 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 44.91 प्रतिशत मतदान हुआ.   चुनाव अधिकारियों ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर तकनीकी खराबी या मतदान शुरू होने में देरी की कोई रिपोर्ट नहीं है. नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के सेंट कोलंबा स्कूल में वोट डालने गईं सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने आरोप लगाया कि उन्हें अपना वोट डालने के लिए लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि ईवीएम कंट्रोल यूनिट की बैटरी खराब हो गई थी. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि गवर्नमेंट स्कूल नंबर 3 कालकाजी में अभी एक चुनाव अधिकारी ने आकर निर्देश दिए हैं कि पोलिंग एजेंट कोई भी डेटा नोट नहीं कर सकते.   *दिल्ली में कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट* केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, आप नेता और मंत्री आतिशी, निवर्तमान पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर और अलग-अलग दलों के उम्मीदवारों ने सुबह-सुबह वोट डाला. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला. मतदान केंद्रों पर वोटर्स के लिए चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कई इंतजाम किए गए थे.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 26, 2024

गजरौला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई का गठन कार्यक्रम किया गया

पीलीभीत,26 मई 2024  (यूटीएन)। गजरौला श्रम जीवी पत्रकार यूनियन पंजी. का बीसलपुर, पूरनपुर, बिलसंडा के बाद आज गजरौला में इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से सर्वेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया व योगेश को महामंत्री साथ ही सर्वेश शर्मा को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है । जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने सभी पत्रकार साथियों को पत्रकारो के हितो में मजबूती में कार्य करने और आपस में एकजुट होकर जिले एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में गजरौला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई का गठन कार्यक्रम किया गया। पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी करन सिंह चौहान को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है. जिसमें सभी को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारों की एकजुटता के संदेश के साथ वह जिले के आखिरी छोर तक संगठन को मजबूत करेंगे ताकि एकता की मजबूत शक्ति के सामने किसी पत्रकार के उत्पीड़न की किसी की हिम्मत न पड़ सके ।  जिलाध्यक्ष ने कहा संगठन का मकसद पत्रकारों के हितों की रक्षा और आपसी मतभेद खत्म कर सभी को एक धागे में पोने के लिए लगातार सभी प्रयासरत रहेंगे । पत्रकारिता के क्षेत्र में आज युवाओं की काफी मांग और युवा पत्रकारिता की कमान संभाले हुए है मौका है सभी युवा पत्रकारों को साथ आना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि अगर हमारे किसी पत्रकार भाई का उत्पीड़न या कोई कठिनाई आयेगी तो सब मिलकर उसका मुकाबला करेगे । आपको बता दे इस दौरान कार्यक्रम में महेंद्रपाल शर्मा बंटी, इंद्रजीत, सर्वेश कुमार, अवधेश वर्मा, राही मोहम्मद रजा, राकेश बाबू समेत कई पत्रकार साथी मौजूद रहे । पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

May 26, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मुजरा’ वाली टिप्पणी पर बवाल

नई दिल्ली, 25 मई 2024  (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी दौर से गुजर रहा है. आज शनिवार (25 मई) को छठे चरण की वोटिंग होने के बाद सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. इससे पहले बयानों के बाणों की बौछार हो रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजरा वाले बयान पर बवाल मच गया. विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की. प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “'आज मैंने प्रधानमंत्री के मुंह से 'मुजरा' शब्द सुना. मोदीजी, ये कैसी मनःस्थिति है? आप कुछ लेते क्यों नहीं? अमित शाह और जेपी नड्डा जी को तुरंत उनका इलाज कराना चाहिए. शायद सूरज के नीचे भाषण देने से उनके दिमाग पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है.   वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने भी पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, "नारी शक्ति' से, आदमी अब 'मुजरा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आया है." उन्होंने आगे कहा, “10 साल के पीआर और सावधानीपूर्वक तैयार की गई छवि के बाद, मोदी अब अपना असली रूप नहीं छिपा सकते. इतनी घटिया भाषा. यह सोच के भी डर लगता है कि प्रधानमंत्री के रूप में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वह क्या-क्या कहते होंगे.   *‘क्या ये एक प्रधानमंत्री की भाषा है?’* मनोज झा के हवाले ने कहा, ''वह (पीएम मोदी) जो कह रहे हैं उससे चिंतित हैं. मैं अब उसके बारे में चिंतित हूं. कल तक हम उनसे असहमत थे, अब हमें उनकी चिंता हो रही है. मैंने हाल ही में कहा था कि वह भव्यता के भ्रम का शिकार हो रहे हैं. 'मछली', मटन, मंगलसूत्र और 'मुजरा'... क्या यह एक पीएम की भाषा है?” उन्होंने आगे कहा, "मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था. अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है. वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है. कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं? अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो."   *क्या कहा था पीएम मोदी ने?* दरअसल, बिहार में काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में बैक-टू-बैक रैलियों को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है. मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की इंडिया ब्लॉक की योजनाओं को विफल कर दूंगा. गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए 'मुजरा' कर सकते हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 25, 2024

हाइपरटेंशन के शिकार डॉक्टरों ने बताया कैसे करें बचाव

नई दिल्ली, 25 मई 2024  (यूटीएन)। जब कभी आप डॉक्टर के पास किसी बीमारी के इलाज या परामर्श के लिए जाते हैं तो वह सबसे पहले आपका बीपी चेक करते हैं. क्योंकि आजकल ज्यादातर लोगों में हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) की परेशानी आम है. हाइपरटेंशन को साइलेंट किलर माना जाता है जो व्यक्ति के शरीर को अंदर ही अंदर काफी नुकसान पहुंचाता है. हाइपरटेंशन से बचाव के लिए दिल्ली स्थित एम्स 17 मई से 25 मई तक हाइपरटेंशन सप्ताह मना रहा है. जिसके तहत अस्पताल में आए मरीज और उनके परिजनों को इस घातक बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है. एम्स की तरफ से हाइपरटेंशन को लेकर जागरूकता लाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.   जिसमें डॉक्टरों ने इस बीमारी के कारण, लक्षण और इससे बचाव के बारे में काफी विस्तार से बताया. डॉक्टरों ने बताया कि देश में हाइपरटेंशन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए एम्स कई योजनाएं बना रहा है. आने वाले समय में लोग आसानी से हाइपरटेंशन का इलाज करवा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन बीमारी का इलाज काफी कम दाम पर किया जा सकता है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में लगभग 22 करोड़ वयस्कों को उच्च रक्तचाप है और युवाओं में हाई बीपी की बढ़ती प्रवृत्ति देखने को मिल रही है.   मीडिया से बात करते हुए एम्स की डॉक्टर किरण गोस्वामी ने बताया कि आज युवाओं में हाइपरटेंशन की बीमारी ज्यादा देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा कारण धूम्रपान, तंबाकू का सेवन, अपने खाने में अधिक नमक का सेवन, शारीरिक गतिविधि की कमी, अधिक वजन, तला भुना भोजन, फल और सब्जियों का कम सेवन और तनाव जैसे कई मुख्य कारण हैं. भोजन में हरी सब्जियों और फलों को शामिल कर, रूटीन में व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों को शामिल कर व तनाव से बचने जैसी आदतें अपनाकर हाइपरटेंशन से बचा जा सकता है.   *इस नई व्यवस्था से डॉक्टरों का दबाव होगा कम*   राजधानी के बड़े और नामी अस्पताल एम्स में जल्द ही फ्लेबोटोमिस्ट की नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां डॉक्टरों के काम के दबाव को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है. एम्स दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों के काम के दबाव को कम करने के लिए फ्लेबोटोमिस्ट नियुक्त किए जाएंगे. फ्लेबोटोमिस्ट उस स्टाफ को कहते हैं जो मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने और इंजेक्शन देने तक का कम करते हैं. इनकी अनुपस्थिति में ये काम रेजिडेंट डॉक्टरों को ही करना पड़ता है.   इन कार्यों के दबाव के कारण वो मरीजों के इलाज पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते हैं. इसलिए एम्स के कई रेजिडेंट डॉक्टरों, फैकल्टी और अन्य कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से इन नियुक्तियों की मांग की जा रही थी. फ्लेबोटोमिस्ट की नियुक्ति के लिए एम्स के डायरेक्टर से कई बार मांग की गई, क्योंकि इससे डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों के लिए पर्याप्त समय की बचत हो सकती है. इसलिए एम्स दिल्ली में आउट सोर्सिंग के आधार पर फेलोबॉमी सेवा लेने के लिए खुली निविदा आमंत्रित किया गया है.   इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है. इस आउटसोर्स सेवा प्रदाता कंपनी से अपेक्षा की जाएगी कि वे निर्धारित रोगी क्षेत्रों से दिन में कम से कम एक बार नियमित रक्त नमूना संग्रह के लिए पर्याप्त संख्या में फ्लेबोटोमिस्टों की नियुक्ति करें. आपातकालीन विभागों में चौबीस घंटे आधार पर फ़्लेबोटॉमी सेवाएं प्रदान करें.   *फ्लेबोटोमिस्ट की गैरमौजूदगी में रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे ये काम*   बारकोड करना और एकत्र किए गए नमूनों को एम्स के भीतर संबंधित प्रयोगशालाओं तक पहुंचाना फ्लेबोटोमिस्ट की मुख्य जिम्मेदारी है. हालांकि, फ्लेबोटोमी की कला और विज्ञान सीखना रेजिडेंट डॉक्टर के कर्तव्यों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, फ़्लेबोटोमिस्टों को शामिल करने का इरादा केवल रेजिडेंट डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों पर भार कम करना है ताकि वे अन्य रोगी देखभाल पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 25, 2024

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कर्मचारी कल्याण की दिशा में सक्रिय कदम

नई दिल्ली, 25 मई 2024  (यूटीएन)। कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता देने वाले एक सराहनीय कदम में, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने हील फाउंडेशन के सहयोग से अपने द्वारका परिसर में एक मुफ्त निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. महेश वर्मा ने किया। विश्वविद्यालय के लगभग 600 कर्मचारी अत्याधुनिक हेल्थ पॉड (एटीएम) का इस्तेमाल करके व्यापक स्वास्थ्य मूल्यांकन से गुजरेंगे। मोबाइल स्वास्थ्य जांच शिविर की सुविधा हील फाउंडेशन द्वारा की गई थी। निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. महेश वर्मा ने कहा, “निवारक स्वास्थ्य सेवा सर्वोपरि है।   यह पहल हमारे मूल्यवान संकाय/विभाग और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी इस पहल की बहुत सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं,  और हम निकट भविष्य में इस कार्यक्रम को अपने अन्य परिसरों और कॉलेजों में विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं। आज का निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर हमारे कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने और उनकी रोकथाम के लिए चयापचय स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की नियमित निगरानी बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण है।   एटीएम जैसे दिखने वाले हेल्थ पॉड्स 20 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों के लिए एक नान-इनवेलिव स्क्रीनिंग (बिना चार-फाड़ वाली जांच) प्रदान करते हैं, जिनमें एसपीओ2, रक्तदाब, बीएमआई, कमर और कूल्हे का अनुपात, हड्डियों में खनिज की मात्रा, नाड़ी, तापमान, विसेरल फैट (आंतों के आसपास जमा होने वाली वसा), शरीर की कोशिकाओं का द्रव्यमान, शरीर में वसा का प्रतिशत, वजन और ईसीजी शामिल हैं। शरीर से संबंधित ये बातें अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और पुरानी बीमारियों को रोकने के लिए आवश्यक हैं।   हील फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव ने निवारक स्क्रीनिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “व्यापक निवारक स्वास्थ्य जांच की पेशकश करके, हम एक स्वस्थ कार्य वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सक्रिय कदम उठा रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए जीजीएसआईपी विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में इस सेवा का विस्तार करने के लिए तैयार हैं ताकि कोई भी कर्मचारी इसका लाभ उठाने से वंचित न रह जाए।   यह पहल ऐसे समय में आई है जब निवारक स्वास्थ्य उपायों को विश्व स्तर पर महत्व मिल रहा है। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की बढ़ती घटनाओं के साथ, नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी हो गई है। हेल्थ पॉड्स द्वारा प्रदान की जाने वाली जांचे त्वरित और नान-इनवेसिव (बिना चार-फाड़ वाली) हैं और रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाती है। इन विशेषताओं से यह व्यस्त पेशेवरों के लिए एक व्यावहारिक उपाय बन जाता है।   यह स्वास्थ्य जांच शिविर निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य जागरूकता की संस्कृति के निर्माण के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप है। जब संस्थाएं स्वास्थ्य संरक्षकों की भूमिका निभाएंगी, तब  इसका प्रभाव स्वस्थ समुदायों और अधिक मजबूत कार्यबल में देखने को मिलेगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 25, 2024

एक बिहारी सब पर भारी'! 'भैया जी' के रोल में मनोज बाजपेयी ने जीता दिल

नई दिल्ली, 25 मई 2024  (यूटीएन)। बड़े बुजुर्गों के मुंह से एक कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी कि जब शरीफ आदमी अपनी शराफत छोड़ता है तो बवाल ही मचाता है। वहीं, दूसरी कहावत ये भी सुनी होगी कि घायल शेर हमेशा ही ज्यादा खतरनाक होता है। अब आपको लग रहा होगा कि हम आपको ये कहावतें क्यों बता रहे हैं। दरअसल, मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' पर ये दोनों ही कहावतें एक दम सटीक बैठती हैं। हालांकि, पहली कहावत में थोड़ा सा बदलाव है।   क्योंकि मनोज फिल्म में पहले से शरीफ होते नहीं हैं, वो बाद में बनते हैं। वो हमेशा से ही शरीफों के लिए शरीफ और बदमाशों के लिए बदमाश होते हैं। उनकी फिल्म 'भैया जी' कुछ ऐसी ही है। इसमें दमदार एक्शन सीक्वेंस, इमोशन और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स हैं। इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में चलिए आपको उनकी इस मूवी के बारे में बताते हैं।   *कैसी है 'भैया जी' की कहानी?* 'भैया जी' की कहानी की शुरुआत बिहार से होती है, जहां रहते हैं राम चरण त्रिपाठी यानी कि भैया जी (मनोज बाजपेयी)। यहां मनोज का रौला तो गांव में ही नहीं बल्कि पूरे जिले और राज्य में होता है। उनका नाम सुनते ही लोग थर्र-थर्र कांपते हैं। यहां तक कि गुंडों और पुलिस अफसरों तक की पैंट गीली हो जाती है। शुरुआत में तो मनोज को फिल्म में काफी शरीफ दिखाया गया जाता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो उनका रौला भी दिखता है और स्वैग भी। वो अपने परिवार, अपने लोगों और समाज के लिए जीते हैं।    लेकिन, बाद में कहानी कुछ ऐसा टर्न लेती है कि उन्हें अपने पुराने रूप में लौटना पड़ता है। एक प्रतिशोध की आग भभकती है और कहानी में ट्विस्ट लाती है। हालांकि, कहानी काफी कमजोर लगती है क्योंकि आप ऐसी कहानियों को पहले भी देख चुके हैं। जहां बदले की भावना को दिखाया गया हो। मगर, इसे दिखाने का तरीका जरा अलग है। कहानी में बिहारी टच है और दिल्ली-हरियाणा का भी टच दिखाया गया है। कमजोरा कहानी के साथ आपको दमदार एक्शन देखने के लिए मिलता है, जिसकी वजह से आप इसे इन्जॉय कर पाएंगे।   *मनोज बाजपेयी ने जीता दिल* इसके साथ ही बात की जाए 'भैया जी' में एक्टर्स की एक्टिंग की तो इसमें मनोज बाजपेयी ने 'भैया जी' के रोल में फैंस और दर्शकों का दिल जीत लिया। आपने एक कहावत और सुनी होगी 'एक बिहारी सब पर भारी'। अब ये कहावत फिल्म में मनोज पर एकदम फिट बैठती है। उनके इस किरदार को देखने के बाद आप ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि उनके अलावा कोई और एक्टर इस रोल को प्ले नहीं कर सकता था। आपने देखा होगा कि हीरो के पास सिक्स पैक एब्स है और वो दमदार एक्शन कर रहा है लेकिन, यहां मनोज के पास ऐसा कुछ नहीं है।    उन्होंने बिहार के उस दबंग भैया जी का रोल प्ले किया है, जिसके पास सिक्स पैक एब्स और बॉडी नहीं बल्कि जिगर होता है। बिहारी होने और एक मंझे हुए कलाकार होने के नाते उन्होंने भैया जी के किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है।वहीं, फिल्म में बाकी के किरदारों की बात की जाए तो एक्ट्रेस जोया हुसैन ने लाइमलाइट ही चुरा ली है।   वो इसमें मनोज बाजपेयी की लेडी लव बनी हैं मगर, एक्शन कर दर्शकों का दिल भी जीत लेती हैं। कहीं ना कहीं फिल्म में जोया का एक्शन मनोज के एक्शन सीन पर भारी पड़ता दिखता है। इसके साथ ही सुविंदर विक्की और जतिन गोस्वामी भी नेगेटिव भूमिका में खूब जंचते हैं। वहीं, विपिन शर्मा अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाते हैं। स्क्रीन स्पेस उनका खास नहीं है लेकिन जितना भी है कमाल का है।   *फर्स्ट हाफ स्लो तो सेकंड हाफ में पलक भी नहीं झपका पाएंगे* अब अगर 'भैया जी' के डायरेक्शन की बात की जाए तो इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। वो मनोज के साथ फिल्म 'एक बंदा काफी है' में काम कर चुके हैं। 'भैया जी' के जरिए दोनों ने दूसरी बार साथ काम किया है। अपूर्व इसे दो घंटे में ही खत्म कर सकते थे। फिल्म की कुछ कड़ी ऐसी है, जिसे देखने के बाद लगता ही नहीं है कि उसकी ज्यादा जरूरत थी। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी स्लो होता है। एक कड़ी ऐसी आती है, जिसमें लगता है कि इंटरवल हो गया लेकिन असल में वो होता नहीं है।   फर्स्ट हाफ में समझ नहीं आता है कि क्या, क्यों और कैसे हो गया। कहानी आगे बढ़ती है और सेकंड हाफ आता है तो मजा आना शुरू हो जाता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अपूर्व ने अच्छा निर्देशन किया है, मगर कुछ कमियों को भी नकारा नहीं जा सकता है।   *मनोज तिवारी ने फूंकी जान* अब आते हैं फिल्म 'भैया जी' के गाने और म्यूजिक पर। इसके गाने और म्यूजिक तो कमाल के हैं, जो आपको रिजनल सिनेमा से जोड़ता है। हिंदी के साथ भोजपुरी का टच कमाल का दिया हुआ है। फिल्म की शुरुआत में ही समा बंध जाता है। पहला ही आइटम सॉन्ग 'चक्का जाम हो जाई' आता है तो आप झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। इसमें आपको बिहार के रीति-रिवाज भी देखने के लिए मिलते हैं, जो फिल्म की कहानी से आपको जोड़ने का काम करते हैं। वहीं, फिल्म में मनोज तिवारी ने जान ही फूंक दी है।   उनकी आवाज में दो गाने 'कौने जनम के बदला' और 'बाघ के करेजा' गाया है। 'कौने जनम के बदला' जहां इमोशनल गाना है और दिल को छूता है वहीं, 'बाघ के करेजा' रोम-रोम में जोश भर देता है और कहानी की कड़ी को मजबूत बनाता है। इसके साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक की बात की जाए तो ये भी कमाल का है, जो फिल्म से जोड़ता है। फिल्म की हर कड़ी से इसका म्यूजिक आपको कनेक्ट करता है। कुल मिलाकर आप बिना फिल्म देखे अपनी कुर्सी नहीं छोड़ पाएंगे।   *फिल्म देखनी चाहिए या नहीं* अंत में फिल्म 'भैया जी' की बात की जाए कि इसे देखना चाहिए या नहीं तो आपको बता दें कि आप इसे देख सकते हैं। फुल पैसा वसूल मूवी है। इसमें मनोज बाजपेयी का एक्शन अवतार है। साथ ही ये उनकी 100वीं फिल्म भी है। अगर आप मनोज की एक्टिंग के मुरीद हैं तो इस मूवी को जरूर पसंद करेंगे। साथ ही उनका एक्शन अवतार और बिहार की दबंगई आपको खूब पसंद आएगी। फिल्म फैमिली एंटरटेनर है। एक्शन है मगर खून-खराबे की भरमार नहीं है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 25, 2024

भाजपा नेता समेत 6 के खिलाफ रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज, मंगलवार को घिटौरा गांव में हुई थी घटना

खेकड़ा, 23 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के घिटौरा गांव में विवाहिता के साथ रेप का प्रयास करने तथा बचाव में आए उसके दो देवरो पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना का मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमे में एक भाजपा नेता का भी नाम शामिल है।   क्षेत्र के घिटौरा गांव में एक किसान परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को उसके दो पुत्र सुरेंद्र और बिजेंद्र खेत पर काम कर रहे थे। उनकी भाभी उनका खाना पहुंचाने गई थी। वापस लौटते समय गांव के ही एक भाजपा नेता और उसके पांच साथियों ने उसे दबोच लिया।   आरोप है कि ,वे सभी उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास करने लगे। उसके शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे ,उसके दोनों देवर वहां पहुंच गए, वे जैसे ही भाभी का बचाव करने लगे ,उन्होंने उन पर भी हमला बोल दिया। तेज धारदार हथियारों के हमले में दोनों भाई घायल हो गए।    कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि, घटना का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

लाइन में फाल्ट से कई दुकानों की लाइन में लगी आग, सेफ्टी वामर की मांग

अमीनगर सराय,23 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के बुधसेनी चौराहे पर जा रही हाई टेंशन लाइन में आए दिन फाल्ट के कारण, नीचे बनी दुकानों में भारी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने कई बार ऊर्जा निगम कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया ,लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। परेशान व्यापारियों ने  उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत की बात कही।    बुढसेनी चौराहे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में आए दिन बंदरों व अन्य कारणो से ब्लास्ट होते हैं  जिसकी वजह से नीचे जाने वाली एलटी लाइन में फाल्ट होता है और वोल्टेज बढ जाती है। हाई वोल्टेज से व्यापारियों की दुकानों की लाइन तक ब्लास्ट हो जाती है।    परेशान व्यापारी इस समस्या से मुक्ति के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं  लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार शाम भी बंदरों की वजह से लाइन में फाल्ट आया और नीचे दुकान  की सारी लाइन में आग लग गई और हजारों का नुकसान हो गया।   मौके पर उपस्थित करीब आधा दर्जन व्यापारियों ने लाइन के नीचे सेफ्टी वायर लगवाने व उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की । जेई विवेक आनंद का कहना है कि, सेफ्टी वायर के लिए अधिकारियों की अनुमति बिना कार्य नही किया जा सकता।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

सांकरौद जंगल में अवैध रेत खनन के कुंड में मुंशी की डूबकर मौत

खेकड़ा,23 मई 2024  (यूटीएन)। सांकरौद गांव जंगल में अवैध रेत खनन धडल्ले से चल रहा है। वहीं मुंशी का काम करने वाले की, बागपत के युवक की जेसीबी के बनाए कुंड में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई , जिससे उसके परिवार में कोहराम मचा है।   बागपत में छपरौली से लेकर सुभानपुर तक यमुना का सीना खोदा जा रहा है। यहां दिन रात प्रशासन की नाक तले बडी जेसीबी, पोकलेन मशीनों से अवैध खनन हो रहा है। इसका मोटा मुनाफा अनेक सफेदफोश नेता, अधिकारी समेत अनेक लोग उठा रहे हैं। बुधवार को खनन का हिसाब रखने वाले बागपत निवासी एक युवक की जेसीबी द्वारा किए गए गहरे कुंड में डूब कर मौत हो गई।    परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए मुकदमा दर्ज कराना चाहा, लेकिन खननकर्मियों की प्रशासन में पकड के चलते उनको डरा दिया गया। आरोप है कि, पुलिस अधिकारी मौत को हार्ट अटैक बता रहे हैं।समाजसेवी आदित्य, देवेन्द्र आदि ने मामले की जांच कर हत्या का खुलासा करने और खनन माफियाओं पर नकेल कसने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाए दांवपेंच

बिनौली,23 मई 2024  (यूटीएन)। दाहा की चौधरी फेरु सिंह कुश्ती एकेडमी में बुधवार को सब जूनियर जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती खिलाडियों ने दांवपेंच दिखाए। शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ रालोद नेता व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने मैट पर कुश्ती खिलाडियों से हाथ मिलवाते हुए किया।    मुख्य अतिथि ने कहा कि ,कुश्ती हमारा परंपरागत खेल है, जिसमें हमारे ग्रामीण अंचल के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा के बूते एशियन व ओलंपिक गेम्स में देश के लिए तमगे जीतकर नाम रोशन किया है।    ट्रायल में ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग में 45 किग्रा भार वर्ग में जुनैद लोयन, 48 में वंश ककोर, 51 में पारुल तुगाना, 60 में उत्सव बदरखा, 65 में चंदन सिंह नगला, 80 में प्रियांशु बदरखा, 92 में निशांत बिजरोल, 110 में अक्षय निरपुड़ा, जबकि महिला वर्ग में 40 किग्रा में तनीषा पंवार बसी, 43 में राधिका कुर्डी, 46 में ईशा खोखर छपरौली, 49 में पूर्वी तोमर लोयन, 53 में कृष्णा बदरखा, 57 में पारुल किरठल, 73 में अंजली पंवार दोघट जीती।    फ्री स्टाइल कुश्ती में 45 में शुभम् अलावलपुर, 48 में अनिकेत मलकपुर, 51 में दानिश छपरौली, 55 में विशाल रंछाड़, 60 में नदीम छपरौली, 65 में अक्षय हिलवाड़ी, 71 में शामून छपरौली,80 में लोकेश मिलाना,92 किग्रा भार में रोनक बदरखा, 110 में अक्षय निरपुड़ा ने विजेता रहे।    जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि, सभी विजेता पहलवानों का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ सचिव सुनील राणा, एनआईएस कोच आदेश कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रशांत मलिक कोच, जितेंद्र राणा कोच, रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल डबास, रघुनाथ खलीफा, अनिल आर्य  देशपाल खलीफा, चरण सिंह खलीफा, गुल्लू राणा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024