-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
शालू की हत्या का मुख्य कारण रहा अवैध संबंधों का विरोध
खेकड़ा, 27 मई 2024 (यूटीएन)। कस्बे में विवाहिता शालू को अवैध संबंधों और दहेज की मांग का विरोध करने पर मौत के घाट उतारा गया था। शालू के पिता ने पुलिस से फरार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। शेरपुर लुहारा गांव के रहने वाले सुधीर की पुत्री शालू की 9 वर्ष पहले खेकड़ा में लोकेंद्र के साथ शादी हुई थी।आरोप है कि, गत 21 मई को शालू को ससुरालियों ने बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पिटाई से पहुंची अंदरूनी चोटो से उसकी मौत होने की पुष्टि की गई। शालू के पिता सुधीर का कहना है कि एक तो ससुरालिए दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर ही रहे थे, दूसरे पति लोकेंद्र ने कस्बे में रह रही एक युवती से अवैध संबंध बना लिए थे। शालू इन दोनों गलत कामों का विरोध कर रही थी। इसलिए उसे बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतारा गया है। सुधीर ने अभी तक फरार चल रहे हत्यारोपी सास, ससुर और ननद को भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की है, जबकि पुलिस आरोपी पति लोकेंद्र और दो देवरो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सीओ प्रीता सिंह का कहना है कि, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
रिजवाना के ससुरालियों ने की बेरहमी से पिटाई ,पुलिस ने एसपी के आदेश पर पांच दिन बाद दर्ज किया केस
खेकड़ा, 27 मई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के विनयपुर गांव की विवाहिता को ससुरालियों ने बेरहमी से पिटाई कर घर से निकाल दिया। घटना के पांच दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को घटना का मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र के विनयपुर गांव की रिजवाना की शादी दिल्ली के मंडोली गांव के युवक के साथ हुई थी। शादी में रिजवाना के माता-पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था ,लेकिन ससुरालिए उससे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने रिजवाना पर दहेज में नगदी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मांग पूरी ना होते देख 20 मई को उन्होंने रिजवाना को बेरहमी से पिटाई कर घर से निकाल दिया। रिजवाना के मायके वाले उसी दिन घायल रिजवाना को लेकर खेकड़ा कोतवाली पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद मायके वाले रिजवाना को लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुए। पुलिस अधीक्षक ने उनकी व्यथा सुनने के बाद कोतवाली प्रभारी को घटना का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद घटना का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
ग्राहकों के पचास लाख रुपये लेकर फरार हुआ सुनार
खेकड़ा,27 मई 2024 (यूटीएन)। कस्बे से एक सुनार अपने ग्राहकों के 50 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कस्बे के छोटा बाजार में एक सुनार सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम करता था। कस्बे के अंसार ने उसे पुत्री की शादी के सोने के जेवर बनाने के लिए आठ लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए से अधिक के पुराने जेवर दिए थे। इसी तरह 10 अन्य कस्बावासियों ने उसे जेवर बनाने के लिए 40 लाख रुपए से अधिक की नगदी दी थी। दो दिन पहले सुंनार सारी नगदी को लेकर फरार हो गया। वह चुपके से अपना मकान भी बेच गया। अंसार ने कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए आरोपी सुनार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अंसार का आरोप है कि ,पुलिस ना तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कर रही है और ना ही आरोपी सुनार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
आचार संहिता हटने का इंतजार, जिला पंचायत द्वारा आएगी विकास कार्यों से बहार
बागपत,27 मई 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव हेतु लगी आचार संहिता हटाए जाने के साथ ही जिला पंचायत करीब पांच करोड़ रुपये से वार्डों में विकास कार्य कराएगी।इसके लिए कार्य योजना भी लगभग तैयार बताई गई है। इस धनराशि से सड़क, गलियों व पानी निकासी के लिए नालों के कार्य होंगे, साथ ही अन्य स्वीकृत कार्य भी कराए जाएंगे। बता दें कि, जिला पंचायत को लोकसभा चुनाव से पहले एक साल में करीब 15 करोड़ से ज्यादा का बजट मिला था, जिसे बैठक न होने के कारण खर्च नहीं किया जा सका था । बाद में लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बैठक कराई गई और उसमें विकास कार्य स्वीकृत कराकर उनकी निविदा जारी की गई। इसके बावजूद भी दस करोड़ से कम के कार्य ही शुरू कराए जा सके थे।समझा जाता है कि ,अब जिला पंचायत के पास करीब पांच करोड़ रुपये बाकी रह गए हैं। इस बजट को विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए योजना बनाई गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के करीबी सूत्र बताते हैं कि, इसबार उन कार्यों को शामिल किया गया है, जिनको जिला पंचायत के सदस्यों ने पहले दिया हुआ था और वह पहली कार्य योजना में शामिल नहीं हो सके थे। इसके अलावा कोई अन्य कार्य की जरूरत पड़ेगी ,तो उनको भी शामिल किया जाएगा। इनमें सड़क, गलियां, नालियां, लाइट आदि कार्य शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही विकास कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
गर्मी के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित होने के चलते विभाग के बड़े अधिकारी गंभीर
बागपत, 27 मई 2024 (यूटीएन)। जनपद में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी गंभीर। पावर कार्पोरेशन की प्रबंध निदेशक ने भीषण गर्मी के चलते विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश। अब जनपद में 24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम। जारी किया मोबाइल नंबर। जनपद में भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली गायब या कम वोल्टेज की शिकायत। बार बार के सिट डाउन से भी जनता को जानकारी देने के लिए बागपत में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नंबर 9193330171 व नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता नितिन कुमार जायसवाल को बनाया गया है, जिनका नंबर 9193330556 भी जारी किया गया है। वहीं बडौत के लिए भी अलग से कंट्रोल रूम नं 9193330584 व नोडल अधिकारी अतुल कुमार 9193330571 जारी किया गया है। इससे पूर्व देर रात में वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया तथा मौके पर कार्यरत कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान विद्युत वितरण बागपत के अधीक्षण अभियंता केपी खान ने बागपत टाउन व देहात के उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
खुलासा :पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता शालू की मौत अंदरूनी चोटो से हुई
खेकड़ा,27 मई 2024 (यूटीएन)। कस्बे में मौत के घाट उतारी गई विवाहिता की मौत जहर से नहीं, बल्कि निर्दयता पूर्वक पिटाई से पहुंची अंदरुनी चोटो से हुई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। कस्बे में 21 मई को विवाहिता शालू की मौत हुई थी। ससुरालियों का कहना था कि, उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है ,जबकि मृतका के पिता सुधीर का आरोप था कि ,ससुरालिए दहेज के लिए शालू का उत्पीडन करते आ रहे थे। मांग पूरी ना होती देख उन्होंने बेरहमी से उसकी पिटाई की, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई ,फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति, दो देवर, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस के पास अब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि ,शालू की मौत जहर से नहीं, बल्कि बेरहमी से पिटाई में पहुंची अंदरुनी चोटो से हुई है। उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोटो के निशान मिले हैं, जिससे हत्यारोपी ससुरालियो की आत्महत्या की थ्योरी गलत साबित हुई है। पुलिस आरोपी पति लोकेंद्र और दोनो देवरो को हत्या आदि की धाराओं में जेल भेज चुकी है। सास, ससुर और ननद अभी फरार है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है। मृतका शेरपुर लुहारा गांव की रहने वाली थी। नौ साल पहले उसकी शादी खेकड़ा में लोकेंद्र के साथ हुई थी। लोकेंद्र दिल्ली की तिहाड जेल में बंदी रक्षक के पद पर नियुक्त है।. स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 27, 2024
बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से गिरा श्रमिक ,गम्भीर हालत में दिल्ली अस्पताल में भर्ती
खेकड़ा,27 मई 2024 (यूटीएन)। कस्बे में बंदरों के झुंड के हमले से बचने के लिए मकान की छत से गिरे श्रमिक को गम्भीर हालत में दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। कस्बे के नालापार मौहल्ले में 41 वर्षीय अकरम परिवार के साथ रहता है। बीती रात मकान की छत पर सोया था। शुक्रवार सुबह बंदरों का झुंड छत पर पहुंचा, जिनके हमले से बचने के प्रयास में अकरम भागा ,तो मुंडेर से पैर फिसलकर नीचे जा गिरा। परिजनों ने तभी उसे प्राथमिक उपचार दिलाकर दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया। *रोजाना हमले कर रहे बंदर* कस्बे में बंदरों की भरमार बनी हुई है तथा इनमें से ज्यादातर बंदर झुंड के रूम में रहते हैं।वहीं तपिश भरी गर्मी में वे ज्यादा हमलावर हो रहे हैं। आए दिन 5 से 7 कस्बा वासियों को काटकर घायल कर रहे हैं ,जिसके चलते सीएससी पर रोजाना 30 से 35 लोग रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। *हमले में कई मौत* बंदरों के हमले में कस्बे में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले दिनों औरंगाबाद मोहल्ले में बंदरों के हमले में वृद्ध महिला की मौत हुई थी। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी से बंदरों को पकडवाकर दूर जंगलों में भिजवाने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
आईजी ने किया कोतवाली का निरीक्षण
खेकड़ा,27 मई 2024 (यूटीएन)। आईजी मेरठ जोन नचिकेता झा ने शनिवार को खेकड़ा कोतवाली का निरीक्षण किया। कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों पर शिकंजा कसने को प्राथमिकता बताया। आईजी मेरठ जोन नचिकेता झा शनिवार दोपहर खेकड़ा कोतवाली पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कोतवाली में रिकॉर्ड चेक किया। विभागीय शस्त्रों के रखरखाव की व्यवस्था देखी। लंबित मुकदमों का निस्तारण कराने, लूट की घटनाओं का खुलासा करने, अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे डालने के कडे़ निर्देश दिए। कहा कि ,कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता रहनी चाहिए।कहा, शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसें। अपराध माफिया, भू माफिया, शराब माफिया, खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। समीक्षा के दौरान एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ प्रीता सिंह, कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
अघोषित विद्युत कटौती तथा कम वोल्टेज से व्यापार भी प्रभावित , आक्रोशित व्यापारी मिलेंगे विभाग के अफसरों से
बडौत, 27 मई 2024 (यूटीएन)। नगर में गहराती बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज व आक्रोशित व्यापारी मिलेंगे ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारियों से। बिजली आपूर्ति के बार बार ठप्प होने के चलते व्यापार भी प्रभावित होने पर जताई चिंता। व्यापारी नेता मुदित जैन ने बड़ौत नगर में अघोषित विद्युत कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से प्रभावित हो रहे व्यापार पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बड़ौत से लो वोल्टेज की समस्या में सुधार करने तथा दिन में बार-बार सिट डाउन के कारण विद्युत सप्लाई में की जाने वाली कटौती कम करने व विद्युत सप्लाई में सुधार करने की मांग की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मुदित जैन ने कहा कि, बारंबार सिट डाउन के कारण हो रही । कटौती से व्यापार प्रभावित हो रहे हैं तथा गर्मी के मौसम में आम नागरिक का जीना दुश्वार हो गया है। कहा कि, बार-बार सिट डाउन पर रोक लगे तथा कम वोल्टेज में सुधार कर विद्युत सप्लाई में सुधार किया जाए ,ताकि आम छोटा व्यापारी अपनी रोजी रोटी चला सके। उन्होंने कहा कि,व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल बड़ौत में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से समस्याओं के समाधान हेतु मिलेगा। कहा कि, बिजली कटौती से जहां व्यापार चौपट हो रहा है, वहीं रात्रिकालीन कटौती ने नींद हराम कर रखी है। आरोप लगाया कि, विद्युत आपूर्ति काे दुरुस्त करने को मुख्यमंत्री की आरडीएसएस योजना के तहत जो कार्य जनवरी व फरवरी माह में किए जाने थे, अब गर्मी के मौसम में किए जा रहे हैं, जिस वजह से घंटों लाइन बदलने के नाम पर विद्युत कटौती की जा रही है। जिसका विपरीत प्रभाव व्यापार पर पड़ रहा है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024
योगी राज में वैश्य समाज के परिवार को कानपुर में करना पड़ा पलायन, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग
बागपत, 27 मई 2024 (यूटीएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार होते हुए भी कानपुर के एक वैश्य व्यापारी को करना पड़ा पलायन। घटना पर जनपद के वैश्य समाज में आक्रोश। दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग के साथ ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है। बता दें कि, कानपुर देहात के छोटेलाल के परिवार को पानी पीने के विवाद में गुरुवार 23 मई को बेरहमी से मारापीटा गया थाजिसमेंंमें छोटेलाल गुप्ता, राम जी, सौरभ, रविकांत आदि परिवार के 6 लोगों को मारपीट करते हुए मरणासन्न कर दिया था । इतना ही नहीं उनकी परचून की दुकान को भी जलाकर आग के हवाले कर दिया गया था। घटना से दहशत में आए परिवार को कानपुर देहात के रनिया के फतेहपुर रोशनाई गाँव से पलायन करने को मजबूर कर दिया गया था। अग्रवाल मंडी टटीरी में हुई वैश्य व्यापारियों की बैठक में तीखी टिप्पणी की गई तथा कहा गया कि,वर्तमान में किसी सभ्य समाज से यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि, आप पानी पीने से रोकें और छुआछूत की भावना से पानी ना पीने दें।कहा कि,वैश्य भी वर्ण व्यवस्था का तीसरा अंग है तथा वैश्य समाज को प्रताड़ित नहीं किया जा सकता। उक्त घटना से संपूर्ण प्रदेश के वैश्य समाज में रोष व्याप्त हो गया है। अखिल भारतीय वैश्य फेडरेशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्रवाई करके ऐसे असामाजिक तत्वों को कठोर से कठोर दंड देने की मांग की, जिससे वैश्य समाज में सुरक्षा की भावना पल्लवित हो ।बैठक में प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता के साथ ही पंकज गुप्ता डॉ कमला अग्रवाल मनोज गोयल मयंक गोयल दीपक गोयल राहुल गुप्ता मनोज गुप्ता प्रमोद जैन ने भी उक्त घटना की निंदा की तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए अन्यथा की स्थिति में पूरे प्रदेश में वैश्य समाज आंदोलन करने की चेतावनी दी है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 27, 2024