State

कैडवा जंगल में मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाएगी सिंघावली अहीर थाना पुलिस

अमीनगर सराय, 28 मई 2024  (यूटीएन)। संजरपुर कैडवा के जंगल में  पड़ा मिला अज्ञात शव। गांव में  लोगों में दहशत। ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की बारीकी से जांच की व फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को पीएम के लिए भेजा।   सोमवार की सुबह कैड़वा के जंगल में करीब पांच बजे खेतों में गए किसानों ने खेत में पड़े शव को देखा ,तो किसान  सहम गए। किसानों ने गांव वालों को शव पड़ा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की तथा ग्रामीणों से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई।    बता दें कि, अज्ञात शव कैडवा निवासी सुमित के खेत में शव पड़ा मिला था व मौके पर तिलपनी व कैडवा के लोग भी पहुंचे ,लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने भी जांच की तथा बाद में शव को बागपत पीएम के लिए भेज दिया।   शव के गले में बंधी रस्सी देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया । वहीं प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल का कहना है कि, मरने वाले की उम्र करीब 46 वर्ष है ,लोअर  टी शर्ट पहने हुए है ।प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है ,बाकी पीएम के बाद  ही स्पष्ट हो पाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

जेई और लाइनमैन ने ढीले तारों को ठीक न कराए जाने के कारण उठी चिंगारी ने जला दिए किसान के सपने

बडौत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। तैंतीस हजारी बिजली लाइन के तार आपस में टच होते रहने की जानकारी तथा ठीक कराने की मांग करते करते किसान थक गया किंतु , जेई व लाइनमैन की लापरवाही के चलते उठी चिंगारी ने ही आखिरकार किसान की फसल को राख कर दिया। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मुआवजा व लाइन ठीक कराने की मांग की है।    ग्राम लुहारी के नाबालिग किसान अनुज कुमार उर्फ प्रेमराज पुत्र गौरव कुमार ने अपने ज्ञापन में बताया कि,उसके ईख की फसल जलकर राख हो जाने के बाद जब वह संबंधित लाइनमैन व जेई से लाइन ठीक कराने के लिए मिला, तो उस समय भी दोनों ने धमकी देते हुए लाइन ठीक न कराने की धमकी दी। दोषी और लापरवाह दोनों के विरुद्ध कार्रवाई, लाइन को ठीक कराने तथा जली फसल का मुआवजा शीघ्र दिलाने की मांग की गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

नोटों की खनाखन यानि अवैध रेत खनन, सडकें टूटी, चेक बाउंस हुए ,पर नहीं सुनी गई पीड़ित ग्रामवासियों की

बडौत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। नोटों की खनाखन यानि रेत खनन का धंधा। दबंगई और सेटिंग के चलते खूब फलता फूलता है, फिर चाहे किसी को धमकी दे दो, चैक बाउंस हो जाएं, सब चलता रहता है, क्योंकि कोई कार्रवाई न होने के चलते बेबस ग्रामीण और किसान मौन रहना ही बेहतर समझते हैं। लेकिन, जब पानी सर के ऊपर से उतरने लगे तो एकजुट होकर आवाज बुलंद करना भी वे लोग जानते हैं।    तहसील क्षेत्र के कोताना गांव के रेत खनन से पीड़ित किसानों ने तहसील में पहुंचकर अपनी आपस अधिकारियों के सम्मुख रखने की ठानी व कोताना गांव के लोगों ने रेत खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसडीएम अमरचंद वर्मा के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अतुल कुमार रघुवंशी को सोपा । ज्ञापन में ग्रामवासियों ने कहा कि, कोताना गांव में अवैध तरीके से रेत खनन का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा, चाहे इसका कुछ भी परिणाम क्यों ना हो।    बताया कि,जागोस गांव से कोताना गांव की लिंक रोड रेत खनन माफियाओं के वाहनों की आवाजाही के कारण पूरी तरह टूट चुकी है, जिसपर साइकिल सवार भी पैदल चलने को मजबूर होता है, ग्रामवासियों के आवागमन की परेशानियों का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं कई वाहन चालकों को अपने ट्रैक्टर ट्रॉली खेत में ले जाने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।    ज्ञापन में बताया गया कि, गड्ढेदार सड़क पर पलट कर एक मकान पर गिरे रेत के ट्रक के खिलाफ आवाज उठाने पर  गांव के लोगों को खनन माफियाओं द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। बताया, सड़क पर खड़े होकर माफिया खुलेआम धमकियां देते हैं । बताया कि,कभी भी ग्रामवासियों और खनन माफियाओं में भारी टकराव हो सकता है ।    ग्राम वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से रेत खनन का धंधा बंद करवाने की मांग की । इससे पूर्व में गांव के लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांव के शिव चौक पर प्रदर्शन किया तथा लगातार 2 दिन तक धरना भी दिया था , लेकिन धरने पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था। इस दौरान रेत भरे डंपरों को खनन माफियाओं ने अपने स्टैंड पर पहुंचा दिया था। किसानों ने बताया कि, अब कुछ किसानों की जमीन खरीद कर ठेकेदार गांव से बाहर को रास्ता बना रहे हैं , ग्राम वासी उसका भी विरोध प्रकट कर रहे हैं ।    ज्ञापन देने वालों में विजय त्यागी राशो खान संजय त्यागी विनीत शर्मा अख्तर चौधरी शरीफ गयासुद्दीन हरीश चौधरी प्रकाश चौधरी बबलू चौधरी मुकेश त्यागी जाहिद इकराम मोनू कुमार मुकेश खन्ना चौधरी अजय चौधरी धन्ना सिंह मेहरबान मुकेश कुमार लालला महेश सुरेश प्रदीप बाल्मीकि रमेश चौधरी विनोद कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे तथा बताया कि, रास्ते के लिए किसानों को चेक दिए गए, जो बाउंस हो गये हैं।   ऐसे में पीड़ित किसानों की आवाज सुनी जाए तथा टूटी सडक का निर्माण हो, रेत ढुलाई में लगे वाहनों की गति आबादी व भीड वाले रास्तों पर धीमी रहे, किसानों को दिए गए चेक का भुगतान होने के बाद ही उनकी जमीन में बनाए रास्ते पर वाहनों को चलने दिया जाए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

ओयो व कोयो होटलों को बंद कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, दी गई आंदोलन की चेतावनी

बागपत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। बंद‌ करो भई बंद करो, आयो कोयो बंद करो की जोरदार नारेबाजी करते हुए हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच की ओर से बागपत बडौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन। इन होटलों में अनैतिक धंधे होने का लगाया आरोप ।    हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच उत्तर प्रदेश द्वारा जिले में ओयो और कोयो व अन्य नाम से चल रहे अवैध होटलों पर हो रहे अनैतिक कार्यों के खिलाफ एक ज्ञापन उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बागपत को सौपा गया । बताया गया कि, जिले मे एकाएक ओयो होटलों की बाढ़ सी आई हुई हैं ,जो अन्य नाम से भी संचालित हैं। इतना ही नहीं ऐसे होटल स्कूल कालेजों के आसपास बना दिए गए हैं ,जिनमे अनैतिक धंधे होते हैं तथा जिनका स्कूल कालेज जाने वाले बच्चो पर दुष्प्रभाव पड़ता है।    ज्ञापन में बताया गया है कि,न ही ये होटल विकास प्राधिकरण के मानको को ध्यान मे रखकर बनाये गए हैं ,जो पूर्णतया अवैध हैं। कहा कि,अगर ऐसे होटलों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती हैं तो, हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच आंदोलन करेगा ।    ज्ञापन देने वालों मे जयकुमार कंडेरा, प्रियंका आर्या, सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, राकेश आर्य, पूजा शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक मानव, राजीव राजपूत, राजीव विश्वकर्मा, ललित, पारुल भारद्वाज, शुभम भारद्वाज, मीनाक्षी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 28, 2024

तत्परता, सौहार्द और अपराध नियंत्रण के लिए बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन के कार्यकाल का कायल है बागपत

बागपत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों व पदाधिकारियों को बिजनौर के वर्तमान एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा बागपत के पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई सेवा, सुरक्षा, सौहार्द के साथ ही अपराध नियंत्रण और ईमानदारी का जलवा , समय समय पर उन्हें सम्मानित करता रहा है।   इसी क्रम में भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के पदाधिकारियों ने बिजनौर जाकर उन्हें सम्मानित किया। वैश्य संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने बिजनौर जाकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मिलकर , उनको उनकी बहादुरी ईमानदारी और सूझबूझ के लिए सम्मानित किया।   डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने बताया, एसपी बिजनौर कार्यालय पर पहुंचकर संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता के साथ मिलकर एसपी नीरज कुमार जादौन को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बिजनौर के एसपी से समाज की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, व्यापारियो को सशस्त्र लाईसेंस देने पर भी बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह व्यापारियों का यथोचित सहयोग करेंगे।इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

सर्व समाज खाप चौधरी के बडौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राममेहर शर्मा की ताजपोशी

बडौत,28 मई 2024  (यूटीएन)। चौधरी चौरासी देशखाप एवं सर्वसमाज खाप चौधरी संगठन के अध्यक्ष पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष व लंबरदार मुखिया पद पर राममेहर शर्मा को किया गया नियुक्त।जनपद और प्रांतीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में समारोह पूर्वक हुआ शपथ ग्रहण एवं कार्यभार ग्रहण।    बडौत क्षेत्र पंचायत सदस्य पं राममेहर शर्मा को बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वंशानुगत एवं खाप परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति से लंबरदार नियुक्त किया गया।इस अवसर पर चौधरी देशखाप पं सुभाष शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा के पूर्वज इस पद पर रहते हुए समाज की सेवा करते रहे। उनके द्वारा ब्राह्मण समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा एवं समाज में एकता स्थापित करने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के चलते अब राममेहर शर्मा भी उस जिम्मेदारी को निभाएंगे।   इस अवसर पर सभी थांबा चौधरियों ब्राह्मण संगठनों के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित ब्लॉक अध्यक्षों लंबरदार एवं मुखियाओं द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा समाज की एकता एवं युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य,समाज में बढ़ते आपराधिक मामलों पर कैसे रोक लगे,आदि मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये । मंच संचालन कर्ता बिल्लू शास्त्री रहे ।    समारोह में पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, महंत महामंडलेश्वर बालैनी पं घनश्याम शर्मा ,चौ बावली नीतिश शर्मा,चौ ओमकार दत्त शर्मा,सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शरू जागोस,ब्राह्मण महासभा महेंद्र दत्त शर्मा महंत पंचमुखी संदीप शास्त्री,कृष्णा शर्मा विनीत शर्मा,लोकेश् वत्स,योगेश्वर प्रधान, रमेश सभासद,महेंद्र गौड किरठल,दीपक चिरंजी,राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष,शिक्षक नेता पंकज शर्मा,आशीष प्रधान खेड़की, विजयपाल शर्मा,श्रद्धानंद शर्मा, मा नरेंद्र शर्मा बरवाला,मुकेश नांगल,प्रदेश सचिव लोकेश वत्स,   विक्रम प्रधान,चौ कृष्ण कुमार,चौ बिजरोल शिव कुमार शर्मा,चौधरी बामडोली हरिओम शर्मा,चौ छपरौली अनिल शर्मा,पट्टी मेहर जाट समाज चौ बृजपाल सिंह,एड राधेश्याम शर्मा, चौ ऋषिपाल शर्मा बिराल,जगदीश शर्मा,प्रदेश सचिव रविंद्र भारद्वाज, राजपाल शर्मा वात्सायन,दिनेश शर्मा संस्कृति स्कूल, राधेश्याम दरोगा, मां रामकिशोर शर्मा,वीरेंद्र शर्मा शिकोहपुर राधेश्याम बिजली, अनिल शर्मा, प्रमोद शर्मा बेगमाबाद गढ़ी , देवदत्त जागोस आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकता, सहयोग व शिक्षा पर बल दिया तथा दुर्व्यसनों से मुक्त रहकर गौ, गंगा गायत्री की संस्कृति से जीवन को धन्य बनाने का आह्वान किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

भीषण गर्मी में लोग बिजली - पानी की समस्या से हो रहे परेशान - प्रदीप चौधरी

पिंजौर, 26 मई 2024  (यूटीएन)। विधानसभा में इन दिनों लोगों को कम वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है और बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके चलते लोगों को पेयजल समस्या भी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोग बिजली और पानी दोनों की समस्या झेल रहे हैं।   इस संबंध में सोमवार को विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि लगातार मल्लाह, जबरोट,, भोज राजपुरा, गोलपुरा और घाटीवाला, दून और रायतन के साथ ही पिंजौर और कालका शहर के अलावा विधानसभा में कई स्थानों पर लोग भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से जुझ रहे हैं।   विधायक ने कहा कि मोरनी में जंगलो की आग से कई गांवों में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन खराब हो गई हैं। विधायक ने बताया कि बिजली के आने का पता है और न जाने का, कभी-कभी तो पूरी रात बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को बैठे-बैठे ही निकालनी पड़ती है।   बिजली और पेयजल की खराब आपूर्ति व कुप्रबंधन व्यवस्था का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। ऐसे में मवेशियों के लिए भी पानी की व्यवस्था नही हो पा रही है। शहरों में ती पहले से ही पानी की समस्या बनी हुई हैं। वहीं खासकर गांवों में भी लोग पेयजल को लेकर परेशान हो रहे हैं। मोरनी के दुर्गम क्षेत्र में समस्या बहुत ज्यादा गंभीर हैं।   अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। जलापूर्ति के समय बिजली गुल हो जाने से लोगों को बिजली संकट के साथ पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई कॉलोनियों में रात के समय कम वोल्टेज आने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में बिजली के उपकरण तक नहीं चल पा रहे है। ऐसे में लोगों को रात के समय छतों में गुजारनी पड़ रही है।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 27, 2024

हरिश्चंद्र अग्रवाल के व्यापारी हितो के लिए दी गई शहादत को नमन करते हुए लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप

बागपत, 27 मई 2024  (यूटीएन)। लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल  बागपत की ओर से शहीद दिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 98 नेत्ररोगियों की जांच की गई, जिनमें जांच उपरांत 24 नेत्र रोगियों को लेंस युक्त मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।    इस दौरान आपरेशन के लिए चयनित नेत्र रोगियों को वाहन द्वारा लायंस नेत्र  हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली भेजा गया, जहां उद्योग व्यापार मंडल बागपत की ओर से सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ।    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, हरिश्चंद्र अग्रवाल ने लखनऊ में व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते हुए पुलिस की गोलियां खाकर अपनी शहादत दी थी, ऊनकी कुर्बानी हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी । जिला महामंत्री पंकज गुप्ता अंकित जिंदल, डॉ मयंक गोयल, विभोर जिंदल, सलीम खान, विजय कश्यप, हिमांशु गोयल, हंसराज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 27, 2024

सूबेदार महक सिंह की शोकसभा में शामिल हुए भाजपा व रालोद नेताओं सहित विधायक व मंत्री

बड़ौत,27 मई 2024  (यूटीएन)। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर के दादा रिटायर्ड सूबेदार महक सिंह की शोकसभा में रालोद के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा राज्यमंत्री केपी मलिक ने दी श्रद्धांजलि व देश सीमाओं की रक्षा के लिए उनके योगदान को प्रेरक बताया।     इस अवसर पर शोक सभा में शामिल लोगों ने सूबेदार महक सिंह के देश प्रेम तथा युवाओं को हमेशा अच्छी प्रेरणा देते रहने की प्रशंसा की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन, एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सागंवान, विधायक डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री चौधरी सहाब सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जसवीर सोलंकी, डॉ नीरज कौशिक, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, राकेश जैन, व्यापारी नेता मुदित जैन,सत्यव्रत आर्य विक्रम राणा,   सुधीर मान,राजेश चौहान राजीव तोमर, एड संदीप शर्मा, सचिन मलिक, सचिन शर्मा, विनोद पांचाल, मनोज कटारिया, सत्यबीर सिंह बड़का, दीपक भारती, श्रवण भारद्वाज, संजय शर्मा, रालोद के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी, बसंत तोमर, राजेन्द्र चौधरी, यशपाल चौधरी, डॉ वरुण तोमर के अलावा भाजपा व रालोद के नेतागण व कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवी भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 27, 2024

I keep learning and am still evolving: Gulfam Khan Hussain

Mumbai, 27 May 2024 (UTN). Dhruv Tara – Samay Sadi Se Pare actor Gulfam Khan Hussain has been a part of the industry for over two decades now and says every day she learns something new about the craft, which is still evolving. She said, “I learned, and still do, from people, their mannerisms, from actors, from old movie stalwarts.”I keep learning and am still evolving. I try to study the background of the character too, there is always a backstory.   If you could go back in time, is there any advice you would give your younger self when starting out in this industry? I have a lot of gratitude in me. Life has been very kind, and like everyone else, I have had a few bumps along the way. I would definitely tell my younger self to be more smart and careful when trusting people. I'm still quite gullible, though. Dil se sochti hun,” she added.   She also revealed that she knew she wanted to become an actor ever since she was a kid. “I have loved films since I remember, I used to imagine being an actor since I was a kid, but as I came from a very strict traditional Muslim background, I never told anyone about this,” she said. However, when she started college, she started acting on stage and coincidentally she also got her first acting assignment, while she was performing a play in the same college auditorium years later.   Gulfam mentioned that the acting industry is just as difficult and challenging as any other profession, and said, “Nothing comes easy, and when it does come it's more difficult to keep it . Whether it's a superstar or a per day artist, we work very hard to achieve our goals and grow with every assignment.”   “We work very hard, and whatever our personal lives are going through, we don't let it show in our performance. We are not as privileged as people think we are,” she added.   But how do you stay creatively inspired when work is less? “I keep reading a lot, I watch a lot of movies (no matter how many OTT shows I watch, I go back to my movies frequently), I paint, and I weave stories. Everyday is a creative day for me,” Gulfam ended.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

May 27, 2024