-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : Kajal Uncovers Sanjay's Secret, gets to know about Madhav
Mumbai, 07 June 2024 (UTN). In today's episode of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Vidya learns that Madhav's case was resolved three days ago and becomes worried about why he hasn't returned. She is about to share the news with Dadi Sa, but Kajal and Sanjay stop her and ask why she is worried. She tells them about Madhav, then hurries to inform Dadi Sa. However, Sanjay stops her, saying it will worry Dadi Sa and create problems in the upcoming marriage. Armaan and Ruhi practice dancing, and Abhira comes there. Manisha notices a cut on Abhira's cheek and asks what happened. She asks Krish and Charu to bring the mirror they were using for decoration to Abhira so she can see her reflection. When she looks in the mirror, she sees Armaan, and the mirror falls. Dadisa blames Abhira for it, who accepts responsibility. At the temple, Abhira finds her broken mangalsutra in the bowl. She wraps it in cloth, and takes it away. Ruhi sees her and worries that Abhira still loves Armaan. Swarna asks Ruhi if Armaan still loves her, and Chachi Sa suggests removing Abhira from the job, or Armaan won't be able to live with Ruhi. Kajal learns that Sanjay knows about Madhav and decides to tell Kaveri, but Sanjay stops her, asking her to consider Charu and Krish's well-being. Sanjay tells Kajal that Abhira and Armaan are still married. Armaan confesses to Abhira that she can't act normal after confessing her love. Abhira tells Armaan to focus on marrying Ruhi and stop creating problems for both of them. Later, Krish helps Armaan get ready for the function, while Armaan thinks about Abhira and how happy he was when she was with him. Krish advises Armaan to prioritize his happiness and leaves. Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).
Ujjwal Times News
Jun 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जुटेंगे दुनियाभर के नेता
नई दिल्ली, 07 जून 2024 (यूटीएन)। कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते के आखिर में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। साल 2014 की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के नेता जुटेंगे। इनमें श्रीलंका, नेपाल, मॉरिशस आदि के राष्ट्र प्रमुख शामिल हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भी स्वीकार कर लिया है। *श्रीलंका के राष्ट्रपति होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल* श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को बुधवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की जीत की बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि 'इस जीत से पता चलता है कि भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तरक्की और समृद्धि में विश्वास जताया है। सबसे करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका की सरकार भारत के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने की तरफ देख रही है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति के मीडिया विभाग ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति विक्रमासिंघे को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया, जिसे राष्ट्रपति विक्रमासिंघे ने स्वीकार कर लिया। *नेपाली पीएम प्रचंड भी हो सकते हैं शामिल* नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की दिल्ली यात्रा का कार्यक्रम बनाने में व्यस्त है, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हालांकि मंत्रालय ने बताया कि अभी तक दौरे की पुष्टि होनी बाकी है। जैसे ही तारीख तय हो जाएगी तो औपचारिक एलान कर दिया जाएगा। नेपाल के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को फोन करके पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई भी दी थी। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत भी हुई। साल 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के नेताओं को आमंत्रित किया गया था, तो नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशीला कोइराला भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। *इन नेताओं को भी किया गया आमंत्रित* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी तक दोनों नेताओं के भारत दौरे की पुष्टि नहीं हुई है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 7, 2024
क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं शिवराज सिंह चौहान?
नई दिल्ली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, लेकिन उसके नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटों के साथ तीसरी बार बहुमत हासिल किया है. ऐसे में एनडीए की सरकार बनने का रास्ता भी साफ हो चुका है. इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी बड़ी जिम्मेदार सौंपने की तैयारी कर रही है. शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. इसकी दो प्रमुख वजहें हैं, जिसमें से पहला ये कि बीजेपी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. दूसरी वजह ये है कि बीजेपी अब नए नेतृत्व की तलाश कर रही है, ताकि उसके विजन पर आगे बढ़ा जा सके. *मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह* हालांकि, शिवराज को लेकर इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में कोई प्रमुख मंत्रालय सौंपा जा सकता है. शिवराज समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों को इसलिए जल्दी-जल्दी दिल्ली बुलाया गया है. उनके अलावा एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खुजराहो सांसद वीडी शर्मा भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. *विदिशा से शिवराज ने हासिल की बड़ी जीत* शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव में विदिशा से 8 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. वह छठी बार सांसद चुने गए हैं. इससे पहले वह पांच बार सांसद रह चुके हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप करते हुए सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब मध्य प्रदेश में किसी एक पार्टी ने लोकसभा की सभी सीटों पर जीत का परचम लहराया है. *क्यों शिवराज को अध्यक्ष बनाने की हुई चर्चा?* दरअसल, जेपी नड्डा को 2020 में बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया. बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. ऐसे में उनका कार्यकाल पहले ही खत्म हो गया था. हालांकि, फिर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाकर जून 2024 तक कर दिया गया. इस तरह जेपी नड्डा जून में अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे. ऐसे में जून के अंत तक बीजेपी को नया अध्यक्ष चुनना है. वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के बाद भी शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था. उनकी जगह मोहन यादव को सीएम की कुर्सी मिली. इसके बाद से ही चर्चा हो रही थी कि शिवराज को कोई बड़ा पद मिलने वाला है. अब यहां या तो शिवराज को नई सरकार में कोई बड़ा मंत्रालय मिल सकता है या फिर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 6, 2024
मोक्ष कल्याणक के मौके पर श्री शांतिनाथ भगवान की निकाली गई भव्य पालकी यात्रा
बडौत,06 जून 2024 (यूटीएन)। शांतिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर, कैनाल रोड स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस मौके पर शांतिनाथ भगवान की शांति धारा का सौभाग्य विकास जैन खाद वालों, सुभाष जैन लोहड्डे वालों और सचिन जैन बर्तन वालों को प्राप्त हुआ । मोक्ष कल्याणक पर्व के लिए सुबह 8 बजे पीत वस्त्रधारी जैन श्रद्धालुओं ने शांतिनाथ भगवान की भव्य पालकी यात्रा निकाली। पालकी को ले जाने का सौभाग्य सुभाष जैन, अमित जैन ,अनिल जैन और राजकुमार जैन लोहड्डे वालों को प्राप्त हुआ । चवर ढुराने का सौभाग्य सचिन जैन बर्तन वाले और दीपक जैन ककडीपुर वालों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कुबेर का सौभाग्य अनिल जैन राजदूत और नवीन जैन पद्मावती को मिला। पालकी यात्रा शांतिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर, गांधी रोड ,अतिथि भवन ,नेहरू मूर्ति, महावीर मार्ग ,अजीतनाथ मंदिर होते हुए वापिस शांतिनाथ मंदिर पहुंची, जहां पर पांडूशिला पर भगवान का अभिषेक किया गया ।रास्ते में जगह-जगह अनेक धार्मिक संस्थाओं और जैन श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया और भगवान की आरती की गई। यात्रा में धार्मिक बैंड धुन बजाते हुए चल रहे थे । साथ ही जैन श्रद्धालु शांतिनाथ भगवान का जयकारा लगाते चल रहे थे। पालकी यात्रा में शांतिनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, शरद जैन नवीन बब्बल, राजकुमार जैन, प्रवीण जैन, सचिन जैन आदि उपस्थित थे। *तीन मुनिराज चातुर्मास करेंगे धर्मनगरी में : वरदान जैन* मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि इस वर्ष 2024 हेतु आचार्य विमर्श सागर जी महाराज के संघ के तीन मुनिराजों का नगर के अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंडी में चातुर्मास वर्षा योग होना सुनिश्चित हुआ है। यह घोषणा आचार्य तिजारा प्रवास मे की। सूचना मिलते ही बड़ौत नगर के जैन श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। संवाददाता, आशीष चंद्रमौलि।
Ujjwal Times News
Jun 6, 2024
होमगार्ड आरक्षी की आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर शव फेंका , दुपट्टे से गला दबाकर की गई हत्या
बिनौली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। मंगलवार शाम लापता हुई होमगार्ड आरक्षी की आठ वर्षीय बालिका का शव बुधवार को एक तंग गली में बंद मकान के चबूतरे पर पड़ा मिला। जांच में उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का तथ्य सामने आया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटना की जानकारी लेकर निर्देश दिए। बता दें कि,बिनौली गांव निवासी अख्तर अली पुत्र रशीद अहमद होमगार्ड में आरक्षी है। उसकी आठ वर्षीय पुत्री सिदरा अपने बड़े भाई सानिब के साथ घर से बड़ी मस्जिद में मौलाना नईम के पास पढ़ने गई थी। वहां कुछ देर बाद वह अपने भाई को सिर में दर्द होना बताकर घर जाने को कहकर चली आई। इसके बाद जब भाई सानिब घर पहुंचा,तो मां मोहसिना ने पूछा ,तब पता चला कि, सिदरा वापस नहीं आई। इसके बाद स्वजन ने तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद भी बालिका नहींं मिली, तो पिता अख्तर ने रात में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रात भर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दोपहर को गली में गए बच्चों ने हुकम चंद जैन पुत्र पदम चंद जैन के घर के बंद दरवाजे के चबूतरे पर बालिका का शव पड़ा देखा। इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक सत्यप्रकाश गोयल ने पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर एमपी सिंह पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या की धाराओं में तरमीम कर लिया। *अधिकारियों ने की जांच* एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। आसपास के ग्रामीणों व स्वजन से मिलकर जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। एएसपी एनपी सिंह ने भी जांच की तथा मस्जिद में पढ़ने वाले बच्चों व बड़ी मस्जिद के हर्रा निवासी मौलाना नईम से जानकारी ली। डॉग स्क्वायड ने भी घटना स्थल पर जांच की। *अख्तर ने दोनों बच्चे गोद लिए थे* एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि,ये हत्या की घटना है।इसमें किसी नजदीकी का हाथ होने का अंदेशा है। जल्द घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। जिसके लिए तीन टीम गठित की गई हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jun 6, 2024
6 जून को शनि जयंती मनाई गई विशेष प्रकार से पूजा अर्चना की गई
कालका, 06 जून 2024 (यूटीएन)। कालका शनि जयंती के उपलक्ष में शिव मंदिर रामबाग कालका में भंडारा का आयोजन किया गया है भंडारे में खीरपुरा कढ़ी चावल प्रसाद के रूप में बना हुआ है जहां भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहले सुबह 10 बजे पूजा हुई। उसके बाद साढ़े 10 बजे कीर्तन मंडली ने शनि चालीसा के भजन गाए। जिसमें जय-जय काली मां भजन पर झूमते दिखाई दिए। साथ ही शनि देव की विशेष आरती भी हुई। इस दौरान एरिया के लोग ने बहुत बड़ी संख्या में आरती में हिस्सा लिया। वहीं हिंदू धर्मा में शनि देव को शक्ति का प्रतीक माना गया है। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया कमेटी के द्वारा जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया जयंती पर शनि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर मंदिर कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित रहे. हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Jun 6, 2024
9 जून को चंडीगढ़ महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर पिंजौर में बैठक
पिंजौर, 06 जून 2024 (यूटीएन)। कभी भी किसी जाति या समुदाय के बारे में गलत टिप्णी या बयानबाजी नही करनी चाहिए गुजरात मे रुपाला के बयान से देश के कई राज्यो में असंतोष फैल गया था भाजपा नेता के इस बयान का राजपूत समुदाय में भारी रोष फैल गया था जिसका विरोध चुनाव में भी पार्टी को भुगतना पड़ा, जबकि बयान देने के बाद चुनाव से पहले और बाद में भी उन्होंने माफी मांगी थी यह बात अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहिंदर सिंह तंवर ने वीरवार को। पिंजौर में बलवान ठाकुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के कार्यलय में बैठक के दौरान कही यहा पर महासभा अध्यक्ष तंवर आने वाली 9 जून को चंडीगढ़ लॉ भवन में धूमधाम से मनाई जा महाराणा प्रताप जयंती को लेकर बैठक करने पहुंचे, तंवर ने बताया कि इस मौके पर केके एस राणा पूर्व अध्यक्ष विधानसभा पंजाब बतौर मुख्यातिथि होंगे इस अवसर पर संजय सिंह वन मंत्री हरियाणा और महासभा के चेयरमैन भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर बलवान ठाकुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने मोहिंदर सिंह तवंर को आश्वासन दिया कि वो क्षेत्र से समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगो चंडीगढ़ महाराणा प्रताप जयंती पर पहुंचेंगे ठाकुर ने कहा कि उन्हें गर्व है वो मार्शल कॉम कही जाने वाले राजपूत समुदाय से है, हमारी महासभा ने ही पहली बार आरक्षण का मुद्दा उठाया था जिसमें जाति गत तौर पर नही बल्कि आर्थिक तौर पर आरक्षण मिलने की मांग पूरे देश मे उठाई थी। राजपूत समुदाय की अनदेखी या गलत बयानबाजी का बुरा परिणाम ही निकला है इसलिए ऐसा काम कोई भी पार्टी या नेता न करें। इस अवसर पर राम दयाल नेगी, मुकुल ठाकुर आदि समेत समुदाय के अन्य लोग भी मौजूद रहे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
Ujjwal Times News
Jun 6, 2024
पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
बिनौली,06 जून 2024 (यूटीएन)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल, विभाग और अस्पताल के डाक्टर भी पौधारोपण करते दिखाई दिए तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हर किसी को संवेदनशील होते हुए पौधारोपण को प्राथमिकता का आह्वान किया गया। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही स्कूल परिसर में कंजी, पापडी, कचनार, पीपल आदि के पौधे लगाए। स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने कहा कि, दिनोंदिन बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधारोपण ही है। हमें पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, डा सुनील आर्य, अश्वनी तोमर, सचिन तोमर, चन्द्रवीर सिवाच, कपिल तोमर, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे। उधर सीएचसी परिसर में अधीक्षक डा अमित गुप्ता ने सहयोगी चिकित्सकों के साथ पौधारोपण किया। इसके अलावा बुढेडा के नेहरु स्मारक इंटर कालेज, जय पारस पब्लिक स्कूल, मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ, तेडा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज, बामनौली के श्री जवाहर इंटर कालेज में भी पौधारोपण किया गया। संवाददाता, मनोज कलीना ।
admin
Jun 6, 2024
जिलाधिकारी ने आम और आंवला के पौधों का रोपण कर पर्यावरण की रक्षा रक्षा का किया आह्वान
बागपत,06 जून 2024 (यूटीएन)। विश्व पर्यावरण के अवसर पर जिलाधिकारी, कैम्प कार्यालय में क्षेत्रीय वन अधिकारी, बागपत एवं बड़ौत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आम एवं आँवला के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनों एवं जनपदवासियों से पर्यावरण हितैषी जीवन पद्धति अपनाने का आह्वान किया। उन्होने याद दिलाया कि, पर्यावरण नजर अंदाज कर हम अपना जीवन सही रूप से व्यतीत नहीं कर सकते। उनके द्वारा बताया गया कि, सभी के द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये, जिससे गर्मी से बचा जा सकता है। उनके द्वारा बताया कि पेड़ लगाने से वातावरण हरा भरा होगा पक्षियों को छाया मिलेगी तथा सभी लोगों को भी छाया मिलेगी। अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु अनुरोध किया तथा जिलाधिकारी, द्वारा पक्षियों तथा पशुओ हेतु गर्मियों में पानी रखने हेतु जनपद वासियों से अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 6, 2024
रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न ,एक दूसरे को खिलाए लड्डू
खेकड़ा,06 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे के रालोद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जीत का जश्न मनाया तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाए। इसके साथ ही उन्होने जयंत चौधरी के केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने की कामना की। रालोद का लोकसभा चुनाव शतप्रतिशत सफल और कार्यकर्ताओं में नवीन उत्साह का संचार करने वाला रहा है। रालोद के डा राजकुमार सांगवान बागपत से और चंदन चौहान बिजनौर से सांसद चुने गए हैं। बुधवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशी जताई। एक दूसरे को लड्डू खिलाए। रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह सभासद ने कहा कि, यह ऐतिहासिक जीत है।कहा, रालोद मुखिया जयंत चौधरी केन्द्र मेंं केबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं। इससे सभी रालोद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं में धर्म सिंह, नीरज धामा, सोनू चौहान, रामकुमार धामा आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 6, 2024