-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
आंधी से आम बागानों को लाखों का नुकसान, 30 प्रतिशत गिर गया कच्चा आम
चांदीनगर, 06 जून 2024 (यूटीएन)। रटौल क्षेत्र में आंधी के चलते कच्चे आम गिरने से बागान मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। इससे आम उत्पादन पर भी असर पडेगा। गर्मी के चलते जहां लोग बेहाल हैं, वही बीती रात्रि आयी तेज आंधी के चलते रटौल के आम बागानों में कच्चा आम गिरने से बागान मालिकों को नुकसान हुआ है। आम बागान मालिक हबीब खान, उमर फरीदी ने बताया कि, मौसम की मार के चलते पहले ही आम बागानो मे फसल कम आयी थी। वहीं बारिश और प्रदूषण ने भी आम बागानो पर असर डाला था। अब आंधी के चलते 30 प्रतिशत कच्चा आम टूटकर गिर गया। जिससे आम बागान मालिको को नुकसान पहुंचा है। इससे इस बार उत्पादन पर असर पडेगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jun 6, 2024
तीसरी बार जीत हासिल की दक्षिण मुंबई से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के) उम्मीदवार अरविंद सावंत ने
मुंबई, 06 जून 2024 (यूटीएन)। महत्वपूर्ण राजनीति घटनाक्रम में शिवसेना (उद्धव गुट के) उम्मीदवार अरविंद सावंत दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र विजयी हुए हैं यह जीत केवल सावंत की अभियान रणनीति के कारण है बल्कि जनता जनार्दन का अटूट विश्वास और उनके द्वारा किए गए क्षेत्र में विकास के कारण विजय प्राप्त की गई है अरविंद सावंत की जीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) गठबंधन के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जिसमें शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट ( एनसीपी आई) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शामिल है महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के प्रभाव मुकाबला करने के लिए इस गठबंधन ने अपनी ताकत और एकता का प्रदर्शन किया। जिसमें जनता का भारी योगदान प्राप्त हुआ है निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद सावंत गहरी गतिविधियों और उनकी अटूट पैदल यात्रा ने सांवत की दर्शको तक उनकी पहुंच को काफ़ी हद तक बढ़ाया चुनाव के मध्य नज़र अरविंद सावंत के कार्यकर्ताओं ने और उनके द्वारा घर घर जाकर व्यापक प्रचार करना रैलियां आयोजित करना और ज़मीनी स्तर पर समर्थन जुटाना शामिल था जो अनिर्णीत दर्शकों को अपने पक्ष में करने में सहायक साबित हुआ नागरिक इस जीत को महाविकास अघाड़ी के लिए स्वतंत्रता सेनानी सफलता को रुप में देखते है। मुंबई मे अपनी स्थिति को मजबूत करेगी और संभवतः राज्य में आगामी चुनाव को प्रभावित करेगी विभिन्न जनसांख्यिकी वाले एक प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण मुंबई में जीतकर समाज के विभिन्न वर्गों मे समर्थन गठबंधन की क्षमता को रेखांकित करते हैं क्योंकि यह क्षेत्र पॉश क्षेत्रों मे आता है गेटवे ऑफ इंडिया मरीन ड्राइव रेलवे सीएसएमटी और बीएसई इस लोकसभा क्षेत्र मे आते हैं कोरोना काल में सबसे पहले अरविंद सावंत ने गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ के ऊपर दान किया था । स्कूल कॉलेज कैंसर जैसी बीमारियों के गरीब जनता की मदद करते रहते हैं बगैर भेदभाव के सभी को एक नजर से देखते हुए अपना फर्ज निभाते रहते हैं इसीलिए आज जनता ने यह साबित कर दिया है कि जो जनता की दुख मुसीबत में खड़ा होगा जनता उसे अपना मसीहा चुनकर लाएगी इसी का उदाहरण है अरविंद सावंत जो आज जीत कर तीसरी बार आए हैं। संवाददाता, नेहाल हसन |
admin
Jun 6, 2024
दो घरों में चोरी, महिला के कानों से कुंडल खींचे, शोर मचाने पर भाग खड़े हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी
बालैनी,06 जून 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। इस दौरान अपने मायके आयी हुई सो रही युवती के कानों से कुंडल खींचकर भाग गए। पीड़ितो ने घटना की तहरीर थाने मे दी है। क्षेत्र के पुरा महादेव गांव मे रविवार की रात चोरों ने श्रीपाल के बंद पड़े मकान मे घुसकर वहां कमरे का ताला तोड़कर संदूक मे रखा हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा रामकुमार के घर में घुसकर सेफ में रखे 5 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोर जोगिंद्र के मकान मे घुस गए जहां अपने मायके आई युवती पारुल, जो बरामदे में सो रही थी ,चोरो ने पारुल के कानों से दोनो कुंडल खींच लिए। इसके बाद पारुल की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चोर वहां से भाग गए । ग्रामीणो ने चोरों को काफी तलाश किया ,लेकिन वह नही मिले। घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि ,दो घरो मे चोरी की घटना हुई है ,रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 6, 2024
दो लोगों की मौत व लगातार हादसों के बाद जागा एनएचएआई, बहुत दिनों से खुदे गड्ढे को भरवाया
बालैनी, 06 जून 2024 (यूटीएन)। मेरठ-बागपत हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप खुदे गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत के बाद ही जाग पाया एनएचआई। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में गड्ढे को कराया गया बंद। बालैनी टोल प्लाजा के समीप पिछले करीब 20 दिन से एक गड्ढा खुदा हुआ पड़ा था ,जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे थे। 10 दिन पहले इसी गड्ढे की वजह से बाइक सवार बालैनी निवासी अखिलेश की मौत ही गई थी और रविवार की सुबह बिजली विभाग में टीजी टू के पद पर तैनात मेरठ निवासी योगेश भटनागर की भी इसी गड्ढे पर टकराने की वजह से मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएचआई चेन की नींद सो रहा था, लेकिन मीडिया में इस गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एनएचआई नींद से जागा और सोमवार को एकाएक गड्ढे को ठीक कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ,अगर एनएचआई पहले से ही इस गड्ढे को ठीक करा देता ,तो ये हादसे होने से बच सकते थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jun 6, 2024
मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी से बचाव हेतु डीएम के निर्देश पर बना शीतल हवादार कमरा
खेकड़ा,06 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में एलसीपी कालेज के मतगणना स्थल पर सोमवार को कोल्ड रूम बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसमें शीतल हवा के साथ ही जरूरी उपचार की व्यवस्था भी की है। मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी विभाग सोमवार को दिन भर तैयारी में जुटे रहे। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते मतदान में जुटे कर्मियों की मौत की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सीएमओ कार्यालय ने मतगणना स्थल पर कोल्ड रूम तैयार किया है।सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, कोल्ड रूम को एसी की शीतल हवा के अलावा ओआरएस घोल, बर्फ की पट्टी समेत आवश्यक औषधियों से पूर्ण किया गया है। इतना ही नहीं उसमें चिकित्सकों की पूरी टीम दिन भर तैनात रहेगी।मतगणना के दौरान किसी कार्यरत कर्मी को हीट के कारण परेशानी होने पर रूम में उपचार दिया जाएगा। तैयार किए गये कोल्ड रूम का आज सीएमओ डा महावीर सिंह ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा,एलसीपी कालेज के संचालक मुकेश जैन भी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 6, 2024
चोरी की गई नकदी के साथ चोर गिरफ्तार
छपरौली,06 जून 2024 (यूटीएन)। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई रकम भी बरामद की गई। बता दें कि, गत 1 जून को सिलाना गांव निवासी बिलेन्द्र ने गांव के एक युवक पर घर में घुसकर 30 किलो अनाज, फोन व 3 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे के आधार पर जांच करते हुए तरुण निवासी सिलाना को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने गांव के ही बिलेद्र के घर में चोरी करना स्वीकार किया। बाद में ली गई तलाशी के दौरान चोरी किए गए ₹3 हजार बरामद किये गए। उसके बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 6, 2024
नहीं बनाएंगे सरकार, करेंगे इंतजार! इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद हो गया साफ
नई दिल्ली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद दिल्ली में राजनीतिक उठापटक तेज है. इस बीच इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म होने के मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन सही समय का इंतजार करेगा. उन्होंने कहा, "हम एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े. हम मोदी जनमत को नकारने की कोशिश करेंगे. ये मोदी की नैतिक और राजनीति हार है. हम मोदी के खिलाफ लड़ते रहेंगे. यह जनादेश बीजेपी के नीतियों के खिलाफ है. *'जनता ने बीजेपी को दिया करारा जवाब'* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमारी बैठक में गठबंधन पार्टी के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालत और मौजूदा परिस्थिति पर बहुत से सुझाव आए और चर्चा हुई. इंडिया गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता के जनादेश ने बीजेपी और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है. *'यह जनादेश लोकतंत्र को बचाने के लिए है'* कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी, क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. इंडिया गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, शरद पवार, डी राजा, संजय राउत, अखिलेश यादव, चंपई सोरेन, सुप्रिया सुले, शरद पवार समेत कई नेता मौजूद थे. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 6, 2024
वे एनडीए का ही हिस्सा हैं: चंद्रबाबू नायडू
नई दिल्ली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ होने के बाद केंद्र में सरकार बनाने की रस्साकशी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के सहयोगी दलों की भूमिका काफी अहम हो गई है. इनमें भी तेलुगु देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार का रोल काफी अहम है और ये दोनों ही किंगमेकर के तौर पर देखे जा रहे हैं. इन दोनों ही दिग्गजों पर एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन की निगाहें हैं और फिलहाल ये दोनों ही एनडीए के पाले में हैं. बुधवार को एनडीए की बैठक में भी ये दोनों दिग्गज पहुंचे और नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुनने के लिए समर्थन पत्र भी दे दिया. इस बैठक में चंद्रबाबू नायडू, नरेंद्र मोदी के पास बैठे थे, इससे अब एनडीए में उनके महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है. एनडीए की बैठक खत्म होने तक नायडू की पार्टी ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में पत्र देने की औपचारिकता पूरी कर ली है. इस बैठक से निकलने के बाद नायडू का बैठक पर रिएक्शन भी आ गया है. *एनडीए की बैठक के बाद चंद्रबाबू नायडू का पहला रिएक्शन* एनडीए की बैठक से निकलने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वो एनडीए का हिस्सा हैं और ये बैठक अच्छी रही है. नायडू ने आगे कहा कि बैठक में क्या फैसले लिए गए इसके बारे में बाद में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. एनडीए की बैठक के तुरंत बाद चंद्रबाबू नायडू बीजेपी नेता पीयूष गोयल के घर गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां उन्होंने एनडीए सरकार में टीडीपी को मिलने वाली मंत्रीमंडल की बर्थ पर चर्चा की. हालांकि इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी. तेलुगु देशम पार्टी एनडीए में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी है. टीडीपी के 16 उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के 240 उम्मीदवार जीते हैं. एनडीए गठबंधन में तीसरा सबसे बड़ा दल नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड है, जिसे 12 सीटें मिली हैं. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 6, 2024
नरेंद्र मोदी ही होंगे पीएम! सर्वसम्मति से एनडीए की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
नई दिल्ली, 06 जून 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया गया है. एनडीए की बैठक के बाद साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इससे पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए हैं. एनडीए गठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिली है. हालांकि, चुनावी नतीजे आने के बाद एनडीए में पीएम के चेहरे को लेकर 24 घंटे तक चला सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. *नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम* बुधवार को एनडीए गठबंधन की बैठक हुई. बीजेपी समेत 16 दलों के नेताओं ने शिरकत की. इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें कहा गया कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है. बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है. *बैठक में क्या हुई चर्चा* प्रस्ताव में कहा गया, ''हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता. हम सभी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं. मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी. *नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा* बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, इंडिया अलायंस ने 234 सीटों पर विजयी हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटें मिली है. आज सुबह (5, जून) को नरेंद्र मोदी मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसे राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मु को सौंप दिया. फिलहाल नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन तक देश के कार्यवाहक पीएम की कमान संभालेंगे. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 6, 2024
विश्व पर्यावरण दिवस : हरियाली कायम रखने की जिम्मेवारी हमारी, लोगों से की गयी अपील
पिंजौर, 06 जून 2024 (यूटीएन)। राइजिंग दिवा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पिंजौर के अरबन पॉलीक्लिनिक अस्पताल में पर्यावरण दिवस मनाया गया स्टॉप के सभी सदस्यों को पौधा देखकर और अस्पताल के प्रांगण में पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने की शुरुआत की फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए अध्यक्ष प्रियंका राठौर कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पृथ्वी प्रदूषित हो रही है तथा निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है। ऐसे में जरूरी है कि पेड़-पौधों तथा पशु-पक्षियों की रक्षा की जाए यही हमारा अगली पीढ़ी को तोहफा होगा। डॉ राजीव भारद्वाज जानकारी देते हुए बताया पॉलिथीन व कांच की बोतल के विषात्मक प्रभाव पर चर्चा कि इनके रिसाइकिल में भारी ऊर्जा खर्च होती है। सलाहकार अमिता शर्मा, इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा उन्होंने कहा कि विश्व के 10 प्रतिशत देश जो विकसित हैं वह 90 प्रतिशत पर्यावरण प्रदूषण के जिम्मेदार है। यही नहीं इनके कल कारखाने भी कार्बन उत्सर्जन की मात्रा प्रभावी रूप से कम करने को तैयार नहीं होते, उनका प्रयास है कि शेष विश्व जो अविकसित अथवा विकासशील है पर्यावरण विश्व के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है, लेकिन इसको लेकर कोई जागरूक नहीं है। पर्यावरण से सबसे अधिक खतरा शहरों को है। बड़े कारखाने पर्यावरण को बहुत अधिक प्रभावित करते है। इस विषय पर गंभीरता से ¨चतन करने की जरूरत है। इस दौरान डॉ राजीव भारद्वाज,अध्यक्ष प्रियंका राठौर, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला, सलाहकार अमिता शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे । हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
Ujjwal Times News
Jun 6, 2024