State

पॉक्सो एक्ट: दोषी कलुआ को 20 वर्ष की कठोर कैद

सोनभद्र, 06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। आठ वर्ष पूर्व नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सोनभद्र अमित वीर सिंह की अदालत ने शनिवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी शशि नाई उर्फ कलुआ को 20 वर्ष की कठोर कैद एवं एक लाख 28 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से एक लाख रूपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता की मां ने पिपरी थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि पिपरी थाना क्षेत्र के शिवा पार्क, रेणुकूट निवासी शशि नाई उर्फ कलुआ पुत्र रमेश नाई ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर करीब एक साल से अवैध संबंध बनाया था। जब बेटी के पेट में 3 माह का गर्भ ठहर गया तो बच्चा गिराने के लिए उसे दवा खिला दिया।  जिससे 8 मार्च 2016 को बेटी घर आकर बेहोश हो गई। बेटी को उसी दिन हिंडाल्को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया तो 3 माह का मृत बच्चा पैदा हुआ। बेटी की किसी तरह से जान बची। इस कार्य में कलुआ की बहन का भी हाथ रहा। इस तहरीर पर पुलिस ने 20 मार्च 2016 को एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी शशि नाई उर्फ कलुआ को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख 28 हाजर रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से एक लाख रूपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की। इनसेट- कोर्ट ने कहा कि-" अभियुक्त शशि नाई उर्फ कलुआ ने नाबालिग लड़की(पीड़िता) के साथ कई बार बालात्संग किया है। जिसकी वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। जिसे परिवीक्षा का लाभ देने का कोई औचित्य नहीं है।"बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने प्रथम अपराध बताते हुए जहां कम से कम सजा की मांग की, वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी अधिवक्ता दिनेश प्रसाद अग्रहरि ने कहा कि नाबालिग पीड़िता के साथ कई बार बालात्संग किया है, जिससे गर्भवती हो गई। जब तीन माह के गर्भ का पता अभियुक्त को चला तो दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। यह गंभीर प्रकृति का अपराध है। इसमें अभियुक्त को कठोरतम कारावास की सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति जुर्रत न कर सके। मकसूद अहमद ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र। 

Ujjwal Times News

Jul 6, 2024

सेडभर गांव के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में मिले पॉजिटिव , चार साल के लिए निलंबन की तैयारी

अमीनगर सराय,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। लखनऊ मे एक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सेडभर गांव के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। ये भावी एथलीट सेडभर गांव की वेदीराम मेमोरियल वेटलिफ्टिंग अकादमी के  एथलीट रहे हैं। अब चारों एथलीट को सस्पेंड कर डोपिंग की जांच की जाएंगे।    सेडभर गांव स्थित वेदीराम मेमोरियल वेटलिफ्टिंग अकादमी से प्रशिक्षण  प्राप्त कर लखनऊ पहुंचे अकादमी के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएसन एनसीओई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पूर्व डोपिंग टेस्ट हुआ था,जिसमे सेडभर गांव के चार एथलीट सुहेल पुत्र सहमोदीन, निर्णय यादव पुत्र मुकेश कुमार,  हर्षवर्धन पुत्र सर्वशांति व सनीर पुत्र शमशाद, पॉजिटिव पाए गए।    उत्तर प्रदेश वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा सबीना यादव ने बताया कि, डोपिंग सभी स्तरों पर अस्वीकार्य है। यह केवल व्यक्ति को ही नहींं,बल्कि पूरे समुदाय व समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है। बताया कि, चारो एथलीटों को उनके खिलाफ मामले की कार्यवाही पूरी होने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी दिल्ली द्वारा चार साल के लिए निलंबित किया जाएगा तथा निलंबन अवधि तक सभी खेल गतिविधियों से प्रतिबंधित भी कर दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

सांसद डॉ सांगवान द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण व पुलिस लाइन में पौधारोपण

बागपत,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय की व्यवस्थाएं व साफ सफाई देख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी की सराहना की।    सांसद ने कहा कि, मरीज का उपचार अच्छे से करना चाहिए, सभी डॉक्टर नियमित रूप से व समय से आएं, किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने महिला अस्पताल के बाथरूम का मेंटेनेंस कराए जाने के निर्देश दिए और कहा जो टूट है ,उसे ठीक कराया जाए।   जिन चिकित्सकों के रिटायरमेंट हैं उसके लिए अग्रिम डिमांड तैयार करें जिसकेआधार पर और चिकित्सक जनपद को उपलब्ध हो सकें। उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों से भी उनका हाल-चाल लिया और चिकित्सालय का फीडबैक लिया।   सांसद ने हाई मास्क सोलर लाइट व  सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा कि,जो भी आवश्यकता होगी अस्पताल के लिए ,उन्हें वे समय से उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य सेवा देना डॉक्टर का  काम है, जबकि उपकरण उपलब्ध कराना हमारा काम है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सहित आदि उपस्थित रहे।   दूसरी ओर सांसद ने जनपद की पुलिस लाइन में पौधारोपण किया तथा कहा कि, एक पेड माँ के नाम लगाकर हर किसी को पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। इस दौरान एसपी अर्पित विजयवर्गीय सहित रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, लोक चेतना कल्याण मंच के देवेंद्र धामा आदि बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

कांवड यात्रा मार्ग व पुरा महादेव के श्रावणी मेले की पुलिस व प्रशासनिक तैयारियां, ब्राह्मण महासभा ने की प्रशंसा

बागपत,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। शिव भक्तों के श्रावणी कांवड़यात्रा व मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की गंभीरता और यात्रा मार्ग का बारीकी से निरीक्षण व संबंधित विभाग तथा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशन से सामाजिक संगठनों ने भी पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है।   अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं राकेश शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बाकायदा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर श्रावणी मेले तथा कांवड यात्रा के दौरान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि, जिले के पुलिस व प्रशासन द्वारा इस दौरान शांति, कानून व्यवस्था, यात्रा मार्ग को गड्ढामुक्त करने की कवायद के साथ ही, मार्ग कै जगमग करने तथा यात्रा मार्ग के हैंडपंप ठीक किए जाने के दिशा निर्देश सराहनीय हैं। वहीं कांवड यात्रा मार्ग पर साफ सफाई को भी प्राथमिकता दी जा रही है।    अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा  के जिलाध्यक्ष पं राकेश शर्मा के नेतृत्व पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल, सुशील शर्मा मऊ, प्रवीण शर्मा लहचोडा, देवेंद्र शर्मा सुनेहरा, लोकेश वत्स, सुनील शर्मा, मास्टर रवि दत्त शर्मा ने जिलाधिकारी को मेले व यात्रा मार्ग की अग्रिम तैयारियों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि, जिला प्रशासन की प्राथमिकता के कारण ही जनपद में शांति, सौहार्द, सहयोग व कानून व्यवस्था प्रशंसनीय है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

मायके से बुलाए लोगों से पति की माँ, भाई व भाभी के साथ की मारपीट

लैनी,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। पति ने फोन देखने से मना किया, तो भड़क गई पत्नी । पति को मारा चांटा । फोन करके पत्नी ने अपने मायके से बुलाए परिजन। परिजनों ने अपने रिश्तेदार के साथ की मारपीट।    क्षेत्र के गांव मतानतनगर निवासी आकाश पुत्र रामपाल ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि, उसकी शादी करीब एक साल पहले अंजू पुत्री बिक्रम लोनी के साथ हुई थी। 3 जुलाई की रात को उसकी पत्नी फोन चला रही थी , जिसपर उसने कहा कि, फोन दिखा । बस, इतनी सी बात को लेकर पत्नी आग बबूला हो गई और उसे एक चांटा मार दिया।   इतना ही नहींं,पत्नी ने इसके बाद अपने घर पर फोन करके अपने घर वालो को बुलाया और उन सबने उसकी मां भाई भाभी के साथ भी मारपीट कर दी ,जिससे मां व भाभी को काफी चोट आई है ,जिनका इलाज बालैनी के देव भूमि नर्सिंग होम में चल रहा है।      थाना पुलिस का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर पर, बिक्रम अनुज लोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,जांच की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।   संवाददाता, संजीव शर्मा। 

admin

Jul 6, 2024

बेखौफ बदमाश :पुरा महादेव गांव के जंगल में पांच नलकूपों से सामान किया चोरी

बालैनी, 06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गांव के जंगल मे गुरुवार की रात चोरों ने बेखौफ होकर पांच नलकूपों को अपना निशाना बनाया। चोर यहां से स्टार्टर, केबिल, किट सहित हजारों के विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। इससे जहां फसलों की सिंचाई व्यवस्था ठप्प हो गई, वहीं पीड़ित किसानाें ने मामले की तहरीर थाने में दी और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाए जाने सहित चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।   गुरुवार की रात चोरों ने पुरा महादेव गांव के जंगल मे राजेन्द्र, मुकेश, सतपाल, जितेंद्र और जगदीश के नलकूपो पर धावा बोल दिया। इस दौरान नलकूप की दीवार तक में बेधड़क होकर कुंबल किया गया तथा आराम से चोर इनके नलकूपों से स्टार्टर, केबिल, ​किट सहित अन्य कीमती विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह को किसान अपने-अपने खेतों पर ​काम करने के लिए पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।    बालैनी क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि में भी गश्त करने की मांग की है । पीड़ित किसानो ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि ,जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 6, 2024

कोणार्क विद्यापीठ में विंग कमांडर ने दिए वायु सेना में चयन के टिप्स

खेकड़ा, 06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कोणार्क विद्यापीठ में शुक्रवार को बच्चों ने एयरफोर्स को जाना तथा विमानों के बारे में जानकारी ली।इतना ही नहीं, एयरफोर्स में चयन की प्रक्रिया को भी बड़ी उत्सुकता से समझा।   कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा के निमंत्रण पर वायु सेना स्टेशन बैंगलौर के विंग कमांडर अभिमन्यु त्यागी शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे, वहां बच्चों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बच्चों को टिप्स देते हुए विंग कमांडर अभिमन्यु त्यागी ने सेना के विमान राफेल, सुखोई, मिग-21, मिराज-2000 आदि की जानकारी दी तथा उनकी मारक क्षमता को भी बताया।   इस दौरान उन्होंने यरफोर्स में चयन की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया। उन्होंने बच्चों की जिज्ञासा को उनके सवालों के जवाब देकर पूर्ण किया। उत्साहवर्धन कार्यक्रम में प्रबंधक देवेन्द्र धामा, अंकित धामा, रामचन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 6, 2024

प्रधानाचार्य भूपति आर्य की सेवा निवृति पर आर्य समाज द्वारा किया गया विदाई समारोह

दोघट,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय वाचस्पति परोपकारिणी सभा के अध्यक्ष आचार्य धनकुमार शास्त्री ने प्रधानाचार्य भूपति आर्य की सेवा निवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में कहा कि, श्रेष्ठ शिक्षक समाज की रीढ़ होता है,वह ही समाज को सही दिशा देने में भी सक्षम होता है। इस क्षेत्र में भूपति आर्य ने छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावकों व समाज को नयी दिशा देने का काम किया है।    जवाहर स्मारक इंटर कालेज निरपुड़ा में एक दिसंबर 1990 में प्रधानाचार्य के पद पर भूपति आर्य की नियुक्ति हुई थी, जिनकी 30 मार्च को सेवानिवृति हो गई। सेवानिवृत हुए प्रधानाचार्य के सम्मान में आर्य समाज मंदिर निरपुड़ा में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।   जिसमें प्रधानाचार्य भूपति आर्य को सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आचार्य धनकुमार शास्त्री ने कहा कि, श्रेष्ठ शिक्षक समाज को अच्छी दिशा की ओर ले जाता है। शिक्षक का सदा ही सम्मान किया जाता है।    कार्यक्रम की अध्यक्षता मा अजब सिंह व संचालन बिल्लू शर्मा ने किया। इस मौके पर चैयरमैन बुढ़ाना सुबोध त्यागी बालकिशोर त्यागी,सुरेंद्र देव,पप्पू आर्य, इकबाल सिंह,हरपाल आर्य,सतेंद्र राणा ब्रजपाल आर्य, सुमेश जैन,रुकुमपाल सिंह यादव,विजय सिंह राठी, कृष्णपाल राणा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

सिलेंडर में आग लगने से लाखों का सामान जला, आग में घिरी बच्ची को सुरक्षित निकालने में माँ ने जुटाई हिम्मत

अमीनगर सराय,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)।  सेडभर गांव में गुरुवार की शाम खाना बना रही महिला के गैस सिलेंडर में आग लग गई ,जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इसबीच जलती आग से घिरी दो माह की बच्ची को बाहर लाने में मां ने दिखाई हिम्मत और उसे निकाल कर राहत की सांस ली। मौके पर पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया।   सेडभर गांव के रहने वाला इनाम टेंपो चलाकर परिवार का पालन करता है। गुरुवार को उसकी पत्नी फातमा व दो माह की बच्ची ईनाया घर के ऊपरी कमरे में थे। देर शाम फातमा ने गैस पर खाना रखा और नीचे किसी काम से आ गई। थोड़ी देर बाद ही गैस रिसाव से कमरे में आग लग गई।   फातमा  सीढ़ी चढ़ते ऊपर पहुंची और कमरे में लेट रही दो माह की मासूम बच्ची  इनया को बाहर निकाला।  देखते ही देखते आग पूरे कमरे में लग गई। आग लगी देख मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो  गए। ग्रामीणों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया ,लेकिन तब तक लाखो का सामान जलकर राख हो वया था। पीड़ित ईनाम ने बताया कि, कमरे में बेड, फ्रिज इनवर्टर, गद्दे कपड़े सहित  करीब डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो  गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

शीना चौहान हॉलीवुड कैरेक्टर शूट पर अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर-निर्देशक के साथ करती हैं सहयोग

मुंबई, 06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। संयुक्त राज्य अमेरिका में उनके आखिरी दिन, राष्ट्रपति के स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद, उन्हें राष्ट्रपति बिडेन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया, और उनकी फिल्म कान्स में लॉन्च होने के बाद।  शीना चौहान ने अंतरराष्ट्रीय गैलरी कलाकार और मशहूर फोटोग्राफर सह निर्देशक सर्ज रामेली के साथ अपना ललित कला सहयोग जारी किया है। *शीना* ने शेरलॉक होम्स, हैरी पॉटर और पीकी ब्लाइंडर्स जैसी फिल्मों और श्रृंखलाओं से प्रेरित हॉलीवुड पात्रों की एक श्रृंखला बनाने के लिए सर्ज के साथ काम किया।  छवियों को फ्लोरिडा में शूट किया गया था, जहां शीना ने अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी की थी, और सर्ज ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके पृष्ठभूमि बनाई थी।   सर्ज रामेली की कला फोटोग्राफिक कला दुनिया भर में 85 दीर्घाओं में बिकी है, उन्होंने पेरिस, वेनिस और न्यूयॉर्क सहित शहरों पर छह कॉफी टेबल पुस्तकें प्रकाशित की हैं और YouTube पर उनके 600,000 ग्राहक हैं। *शीना* ने हाल ही में टेरॉन लेक्सटन द्वारा निर्देशित अपनी हॉलीवुड फिल्म नोमैड पूरी की, जिसने अधिकांश देशों में शूट की गई फिल्म के लिए गिनीज रिकॉर्ड की बराबरी की।  लेकिन अमेरिका में केवल दो दिन बचे होने पर, उन्होंने उस समय का उपयोग सर्ज के साथ प्रतिष्ठित हॉलीवुड पात्रों का जश्न मनाने वाली छवियां बनाने में किया।     *शीना ने कहा*  मैं चरित्र के लिए जीता हूं - अपना विकास करना और उन्हें स्क्रीन के लिए बनाना दोनों। मुझे वास्तविक जीवन में लोगों को देखना, उनके बारे में पढ़ना, उनके जीवन का अध्ययन करना पसंद है, ताकि मैं इन टिप्पणियों को अपनी फिल्मों में ला सकूं। इसलिए, इतना खर्च करने के बाद बहुत।" हाल ही में सेट पर बहुत समय बिताया, अत्यधिक प्रतिभाशाली सर्ज रामेली के साथ अपने बालों को खुला रखना और मेरी कुछ पसंदीदा हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर ये खूबसूरत तस्वीरें लेना अद्भुत था।    शीना एक नई वेब श्रृंखला में अपने दृश्यों को पूरा करने के लिए तैयार है, जहां वह एक नकारात्मक भूमिका में शी डेविल की भूमिका निभा रही है।  इसके बाद, वह आदित्य ओम द्वारा निर्देशित बायोपिक्स के राजा, सुबोध भावे के साथ ऐतिहासिक फीचर फिल्म "संत तुकाराम" में मुख्य महिला किरदार के रूप में अपने हिंदी डेब्यू की तैयारी करेंगी।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Jul 6, 2024