State

बेहटा हाजीपुर अग्निकांड, रटौल के दम्पत्ति की पुत्री समेत जलकर मौत

खेकड़ा, 13 जून 2024 (यूटीएन)। गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर में एक मकान मे आग लगने से रटौल के दम्पत्ति की मासूम पुत्री समेत मौत हो गयी। गमगीन माहौल में उनके शवों को रटौल लाकर सुपुर्द-ए-खाक किया गया। रटौल के डा जमील का 40 वर्षीय पुत्र सैफ अपनी पत्नी नाजरा, चार वर्षीय पुत्री इसरा और पुत्र अर्स के साथ गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर में अपनी ससुराल में रहता था।   एक ही मकान में उसका साला सारिक और उसकी पत्नी फरहीन व सात माह का बेटा सीज भी साथ रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि 8 बजे शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गयी थी। आग की चपेट में आकर सैफ उसकी पत्नी नाजरा और बेटी इसरा की जलकर मौत हो गई। साले सारिक की पत्नी और बेटे की भी हादसे में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर तीन शव रटौल गांव पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम छा गया। गमगीन माहौल में तीनो शवो को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।   *एक साथ उठे तीन जनाजे लोगो के आखों मे आये आंसू*   गाजियाबाद से पोस्टमार्टम के बाद सैफ, उसकी पत्नी और बेटी का शव रटौल पहुंचा। तीन जनाजे देख सभी के आंखों मे आसूं आ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे कस्बे में मातम छा गया।   *मौसी ने सैफ के बेटे की बचाई जान*   बेहटा हाजीपुर के उस मकान में जब आग लगी, तो उस समय मकान में सात लोग मौजूद थे। जिसमें सैफ, उसकी पत्नी नाजरा, बेटी इसरा और पुत्र अर्श और नाजरा की बहन उज्मा शामिल थी। आग लगी देख उज्मा अर्श को उठाकर दूसरी मंजिल की छत पर पहुंच गयी। जहां दोनों झुलस चुके थे। पडोसियों की सहायता से उनको बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।   *पन्द्रह वर्षाे से सैफ रहता था ससुराल*   मृतक सैफ गाजियाबाद के बहेटा हाजीपुर में अपनी ससुराल में ससुर इश्तियाक के मकान मे साले सारिक के साथ रहकर एक्सपोर्ट का काम करता था। चार भाइयों में सबसे छोटा सैफ रटौल भी आता जाता था, जो बेहद मिलनसार था। सैफ को याद करके रटौल में उसके दोस्त गम में डूबे हुए नजर आए। तीन शव रटौल गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया।   *रटौल में 2009 में भी गैस से आग लगने से 11 लोगो की हुई थी मौत*   रटौल में 2009 मे भी एक बड़ा हादसा हुआ था। रटौल के आसक अली के परिवार में गैस सिलेंडर की गैस लीक होने से मकान मे आग लग गयी थी जिसमे चार दिन में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी थी। गुरुवार को जब तीन जनाजे एक साथ उठे, तो 2009 की घटना की याद दोहरा गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 13, 2024

जातीय संकीर्णता के बदले व्यापक राष्ट्रीय हित में मतदान कर ब्राह्मणों द्वारा मिसाल कायम: केसी कौशिक

बागपत, 13 जून 2024 (यूटीएन)। रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की जीत में जात बिरादरी या मजहबी तिलिस्म के बदले उनकी साफ सुथरी छवि, व्यवस्थित व अनुशासित चुनाव प्रचार तथा रालोद व भाजपा के कार्यकर्ताओं का चुनावी तालमेल उल्लेखनीय रहा। सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा चूंकि ब्राह्मण जाति के जाने माने चेहरे रहे, उनके लिए जनपद के ब्राह्मण संगठनों ने जमकर प्रचार भी किया।   किंतु लोगों का मानना और कहना है कि, ब्राह्मण ने हमेशा सोच समझकर वोट किया है, मतदान के दौरान जात बिरादरी कभी आडे नहीं आई। रालोद के चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा ने अनेक सभाओं में कहा कि, शादी - ब्याह आदि में जाति बिरादरी जरूर देखें किंतु राष्ट्रीय हित के मद्देनजर अच्छी सोच, योग्य और ईमानदार प्रत्याशी जरूर देखें। उनकी इस बात का ब्राह्मणों पर जरूर असर पड़ता दिखाई दिया। बात करें रालोद महासचिव राजेन्द्र शर्मा के गाँव की।   तो जागोस गाँव के बूथ नं 1 व 2 पर रालोद को 600 वोट मिले जबकि सपा को 345 पर ही संतोष करना पड़ा। ब्राह्मण बहुल जागोस की तरह से ट्योढी और खेडकी गाँव हैं, जिनमें रालोद का ही झंडा ऊंचाई पर रहा। खेडकी के बूथ नंबर 228,229 व 230 पर रालोद ने 897 तथा सपा को 650 वोट नसीब हुए। वहीं ट्योढी के बूथ नंबर 231,232 व 233 पर रालोद ने तीनों पर सर्वाधिक मत प्राप्त किए।   यहां रालोद के डॉ राजकुमार सांगवान को 924 व सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को 743 वोट मिल पाए। ब्राह्मण जाति द्वारा अपने मत का प्रयोग करने में क्या जातीय आकर्षण रहा, इसके जवाब में नेवी के एक्स सर्विसमैन, शिक्षक व किसान कैलाश चंद कौशिक कहते हैं कि, ब्राह्मण केवल शादी ब्याह में ही जातीय सोच रखता है, राष्ट्रीय हित में हमेशा जातीय संकीर्णता से ऊपर उठकर मिसाल कायम करने में सबसे आगे रहा है, यही कारण है कि, ब्राह्मण बहुल गांवों में रालोद को बंपर बोट मिले।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 13, 2024

समाज को दिशा देने में बेटियों की अहम भूमिका, स्वस्थ तन और मन ही उत्तम चरित्र का आधार: डॉ गीतांजलि

बडौत, 13 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में शुरू हुआ बेटियों के लिए योग एवं चरित्र निर्माण हेतु आवासीय शिविर। इससे पूर्व शारीरिक, मानसिक व प्रकृति को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने वाले वैदिक यज्ञ का आयोजन कर शिविर की सफलता की कामना की गई। नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में बेटियों को संस्कारित करने के लिए आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के भव्य उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ गीतांजलि तोमर ने कहा, स्वस्थ शरीर ही असली निधि है। जो व्यक्ति 24 घंटे में से 24 मिनट अपने शरीर के लिए नहीं निकालते, उन्हें शारीरिक पीड़ा के साथ-साथ पैसा भी खर्च करना पड़ता है।   साथ ही बाद में वे डॉक्टरों के लिए समय भी निकालते हैं। कहा, बेटियों के चरित्र का निर्माण करने से दो परिवारों का कल्याण होता है। समाज को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है, जिसकी जिम्मेदारी नारी शक्ति को वहन करनी होगी। जिलामंत्री रवि शास्त्री ने कहा, बच्चों में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे। संस्कारित बेटी ही राष्ट्र को नई दिशा दे सकती है। शिविरों के माध्यम से हम संस्कारित बेटियां तैयार करने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर मीरा वर्मा, सविता आर्या, धर्मपाल त्यागी,रामपाल तोमर, मीनाक्षी सिसोदिया, राजेश उज्ज्वल, सुमेधा आर्या, कपिल आर्य, संजय तोमर आरती रानी, मंजू, कैप्टन विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 13, 2024

नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की छपरौली में धन्यवाद सभा कल, रालोद की बडौत बैठक में भी होंगे शामिल

बड़ौत, 13 जून 2024 (यूटीएन)। रालोद के नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजकुमार सांगवान छपरौली में मतदाताओं के प्रति धन्यवाद देने आएंगे। इस दौरान धन्यवाद सभा का आयोजन कर लोगों से पहुंचने की अपील की गई है। रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बताया कि, 14 जून को छपरौली के विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में शाम 4 बजे धन्यवाद सभा आयोजित की गई है। इससे पूर्व बडौत स्थित पार्टी कार्यालय पर शाम 3 बजे एक बैठक बुलाई गई है।   जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को केंद्र सरकार मे मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी जायेंगी, उक्त बैठक में  सांसद डॉ राजकुमार सांगवान भी मौजूद रहेंगे।बैठक के बाद शाम 4 बजे रालोद सांसद नगर के डाक बंगले पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व चौ चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे तथा 4:30 बजे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छपरौली में धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 13, 2024

कार्यशाला में कार्यालयों में प्रयुक्त हिंदी की भाषा शैली एवं पत्राचार में सरलता लाने की कवायद

बागपत, 13 जून 2024 (यूटीएन)। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान के कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के पूर्व क्षेत्रीय उपनिदेशक और वैश्विक हिंदी सम्मेलन के निदेशक डॉ मोतीलाल गुप्ता ने कार्यालयों में प्रयोग होने वाली हिंदी की भाषा शैली एवं हिंदी पत्राचार विषय पर उपयोगी जानकारी दी।   कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक निदेशक डॉ विकास गुप्ता ने किया। एक दिवसीय कार्यशाला में चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान के कार्मिकों ने भी प्रतिभाग किया।वहीं ऑनलाइन माध्यम से संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ संदीप कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र बागपत कार्यालय से अमन कुमार, हिमांशु विश्वकर्मा, निहार आदि भी जुड़े रहे तथा कार्यालयों में हिंदी को वरीयता और सरलता के साथ प्रयोग में लाने की बात कही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 13, 2024

विश्व रकृतदाता दिवस, बागपत में रक्तदान शिविर, जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन

बागपत, 13 जून 2024 (यूटीएन)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस समिति की ओर से स्थानीय नगर पालिका परिषद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन। सफलता के लिए जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करने की अपील के साथ ही बताया कि, रक्तदान से कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती। प्रेस को जानकारी देते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, 14 जून को जिला रक्त बैंक की टीम द्वारा डॉ ऐश्वर्या चौधरी के नेतृत्व में कार्यालय नगर पालिका बागपत में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।   जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह करेंगे। कहा कि,18 से 65 वर्ष के आयु के स्त्री पुरुष रक्तदान कर सकते हैं । रेड क्रॉस समिति के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि, 45 किग्रा से अधिक वजन वाले स्त्री व पुरुष प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकते हैं, लेकिन उनका हीमोग्लोबिन 12.5% अथवा अधिक होना चाहिए। ऐसे सभी लोगों से रक्तदान कर मानव जीवन बचाने के पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए जनमानस को आगे आना चाहिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 13, 2024

विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है

पंचकूला, 12 जून 2024 (यूटीएन)। पिंजौर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका नगर परिषद के पिंजौर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की जिसमे विशेष तौर पर कार्यकर्ता अपने बूथ पर काम कर लोगो में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करे साथ ही आमजन को आ रही किसी भी प्रकार की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास करे ताकि आमजन को मूलभूत सुविधा आसानी से मिल सके विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है व साथ ही सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत के साथ कार्य करे क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है कार्यकर्ता के संघर्ष से ही पार्टी सफलता हासिल करती है।  विधायक ने कार्यकर्ताओं से विचार कर पिंजौर में पार्टी की नीतियों के प्रचार के लिए 41 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने कहा की आम जनता बीजेपी से तंग है उसका परिणाम हरियाणा के लोकसभा चुनाव में सभी ने देख लिया है सभी मिलकर इस बार हरियाणा से भी बीजेपी की सरकार को हराने का काम करेगी साथ ही कांग्रेस नेता हर्ष चड्ढा ने भी विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल भी बजेगा लोकसभा से बेहतर परिणाम सभी ने मिलकर देने है  इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मान, पार्षद दर्शन, अश्वनी कुमार, पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा, चंचल शर्मा, रेखा शर्मा, गुरभाग धमाला, रणदीप राजू, भूरी बेगम, युवा नेता सचिन शर्मा, सोनी रायपुर, योगिंदर ठाकुर, डॉ पवन, रघुबीर सोढी, अमन जेलदार,अमरजीत सैनी, राजेश बैनीवाल, प्रीतम भिवर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।  

admin

Jun 12, 2024

ईदुज्जुहा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। ईदुज्जुहा (बकरीद) 17 जून को, इसी के मद्देनजर जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक की। उन्होंने शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रतिभाग करने वाले धर्म गुरुओं से उनकी समस्याएं सुनी व सुझाव भी लिए और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया जाए तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी ईओ नगर पालिका व नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्रों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।    साथ ही सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा निर्धारित स्थलों पर कूडा ट्राली तथा बडे डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओ के अवशेष को डिस्पोजल करने के लिए गड्ढे खुदवा ले। जिलाधिकारी ने कहा कि, ऐसे स्थानों को अवश्य चिह्नित कर लें, जहां पर मन्दिर तथा मस्जिद पास पास में है। ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने पुलिस एवं जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि ,सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इन्तजाम किये जायें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था हर हाल में कायम रहनी चाहिए। कहा कि, एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि, उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लें।   सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाये। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में नहीं दी जानी चाहिए इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि ,सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी पशु की कुर्बानी नही दी जायेगी। कुर्बानी के उपरान्त खून तथा बचे हुए अवशेष को सही एवं उचित स्थान पर डिस्पोज करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, नमाज केवल मस्जिदों में ही पढ़ी जाये। सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाये। कहा कि, बकरीद पर विशेष ऐहतियात बरतें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि नमाज के समय कोई व्यवधान उत्पन्न न हो आने-जाने वाले मार्ग किसी भी दशा में बाधित नहीं होने चाहिए।  एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि, ईदुलजुहा बकरीद तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कर लिया जायेगा।    कहा कि  शासन के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी छोटी-बडी मस्जिदों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहते हुए समय समय पर संदिग्ध स्थानों पर भ्रमण भी करेंगे, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी जनपद में किसी भी दशा में नही होगी। बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं ने साफ सफाई, जल भराव, जल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया साथ ही प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरुओं ने जिले में अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर से आश्वासन दिया कि, वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

9 जून को जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकवादी हमले के विरोध में जिला व तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। जिला और तहसील मुख्यालयों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद की जोरदार नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया।इससे पूर्व आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला भी फूंका।  बता दें कि,जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमले में 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए थे, जिससे संपूर्ण देशवासी स्तब्ध रह गए थे।इस घटना को क्रूरतम दुष्कृत्य बताते हुए बजरंग दल तीव्र आक्रोश में है।   राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि, जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। कहा कि, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी थी, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है और हिंदुओं को चिह्नित कर उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है।  ज्ञापन में कहा गया है कि, देश में नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को ही चुनौती दी है।मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस कायराना कृत्य पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया।    तथा महामहिम राष्ट्रपति से  निवेदन किया कि, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक व कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा ऐसे तत्वों को आश्रय देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष यशपाल शास्त्री के नेतृत्व में आज विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ौत दिल्ली बस स्टैंड और बागपत में विनोद खिंदोड़ा जिला संपर्क प्रमुख के नेतृत्व उप जिलाधिकारी बड़ौत और एडीएम बागपत को ज्ञापन दिया , जिसमे जिला मंत्री नितिन गोस्वामी, नगर अध्यक्ष विकास जैन,नगर मंत्री संजय सैन, नगर संयोजक सागर कश्यप, रकम, विशु, योगी कुणाल, अंकित, विपिन तोमर आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सेट पर फिल्म निर्माण के लिए भुवनेश्वर में बसाया जा रहा है खेकड़ा

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। भुवनेश्वर के पास जंगलों में करोड़ों रुपए की लागत से खेकड़ा, जिला बागपत का निर्माण किया जा रहा है। यह खेकडा सौ साल पहले के कच्चे घरों का बनाया जा रहा है,जिसमें बिजली नहीं होगी और एक छोटी रेलवे लाइन का रेलवे स्टेशन, एक कुआ, पाण्डव की पुलिया, पुराना थाना, सरस्वती पुस्तकालय एवं खेकडा का आर्य समाज मंदिर, छोटा जैन मंदिर आदि, जो 100 साल पुराने जैसे थे।   उन्हें वैसे बनाया जा रहा है बता दें कि, इस सेट का उपयोग खेकड़ा में जन्मी एक क्रांतिकारी बेटी की जीवनगाथा पर बन रही फिल्म के निर्माण में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अभी तक नीरा आर्य पर तीन निर्देशक फिल्म बना रहे हैं, जिनमें चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म में कंगना रनौत नीरा आर्या का किरदार निभा सकती हैं। दूसरी हस्ती कर्नाटक की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूपा अय्यर हैं, जो स्वयं नीरा आर्या की भूमिका निभा रही हैं।   तथा जिनकी इच्छा है कि, जल्दी से जल्दी फिल्म का निर्माण पूरा हो, वे फिल्म का निर्देशन भी स्वयं ही कर रही हैं। तीसरी महान् हस्ती जयसेना हैं, जो खेकड़ा का पूरा सेट भुवनेश्वर में तैयार करा रहे हैं। जयसेना उड़ीसा के प्रमुख निर्देशक हैंजो उडीया, बंगाली और हिन्दी में नीरा पर फिल्म बना रहे हैं।इसके लिए भुवनेश्वर के पास जंगलों में करोड़ो रुपए की लागत से 50 बीघा जमीन में कृत्रिम खेकड़ा गाँव बसा रहे हैं।   उन्होंने बताया कि, 15 जौलाई तक भुवनेश्वर में खेकड़ा तैयार हो जाएगा और फिर लगातार शूटिंग का दौर चलेगा। फिल्म के लिए 5 गाने चुने गये है,अभी तक 3 गानों की शूटिंग फाइनल में है।  उम्मीद है कि, दिसम्बर तक फिल्म बनकर तैयार हो जाए। नीरा आर्या टाइटल के साथ बंधु फिल्म के प्रोड्यूसर विश्वबंधु भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिन्होंने कस्बे की लेखिका मधु धामा की पुस्तक "पहली महिला जासूस" के अधिकार एक निश्चित समय सीमा के लिए 2019 में प्राप्त किए थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024