State

Charrul Malik Approached for Bigg Boss OTT 3 Hosted by Anil Kapoor

Mumbai, June 16, 2024 (UTN). The highly anticipated new season of Bigg Boss OTT is set to begin soon, streaming on Jio Cinema. The first promo has been released, revealing Anil Kapoor as the new host and introducing the theme, "Ab Sab Badlega." Charrul Malik is among those approached to join the show. Bigg Boss, one of television’s most successful reality shows, is returning with its OTT Season 3 in just two weeks.   This season marks a significant change, with Anil Kapoor taking over hosting duties from Salman Khan. The show is scheduled to stream on JioCinema starting June 21, 2024. In the new promo, Anil Kapoor reveals the season's theme, "Ab Sab Badlega." The show promises exciting changes and fresh dynamics. Confirmed and approached celebrities include Chandrika Dixit, Dolly Chaiwala, Maxtern, Armaan Malik, Shezaan Khan, Harasha Chopda, Shivangi Joshi, Sana Makbul, Shehzada Dhami, Nupur Sanon, Anshula Kapoor, and Jason Shah.   Sources indicate that Charrul Malik is in talks with the show's producers. Previously, she was offered a spot but couldn't participate due to a contract with a television channel. This season, like the others, will feature a mix of influencers and celebrities. Fans are eagerly awaiting the new season and the reveal of the full contestant lineup. Are you excited for the new season.    Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jun 16, 2024

Producer Chitra Vakil Sharma speaks about her new show, Pal Pal Dil Ke Paas

Mumbai, June 16, 2024 (UTN). Noted producer Chitra Vakil Sharma started her production house titled TSM productions in 2019. Her debut work was the web-series Bhram with Kalki Koechlin, directed by late Sangeet Sivan which is available on Zee5. She is also known for her famous shows Raktanchal 1 and Raktanchal 2, she is also the producer of talked about show Tandoor. In 2023, she entered the world of advertisements and has made several commercial ads. Chitra’s next show is about to release on 17th June 2024  exclusively on Atrangii app web.   it's a daily TV series consisting of 111 episodes starring Sana Amin Sheikh, Sahil Phull, Dolly Chawla, Anirudh Singh, Saurabh Gumber and many more known faces. Sharing more about her show, Chitra says,”Pal Pal Dil Ke Paas is a story of a Kaneez (female househelp) who will fight for her justice. I am happy that promo of the show has got a lot of response and after that audience really want to know what the story is about and what's going to happen in the story. I have received calls from people showing a lot of curiosity about the show.”    The show’s casting is interesting and on this Chitra says," I think the best and apt  casting has been done. Right faces along with good acting talent has been selected after several auctions and rejections. I must give credit to my friend Nivedita Basu who is currently the Senior VP, Group at Atrangii, with her huge experience in the industry, she knows the correct process of casting to be done. When you have a good casting, half of the battle is won as capable actors can rightly take the responsibility on their backs.”   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jun 16, 2024

Actor Tanvi Shewale, who plays the role of Roshni in Rahul Tewary & Rolling Tales Production’s

Mumbai, June 16, 2024 (UTN). Honestly, I love shooting. I can work 20-25 days a month. It's an honour to work every day. I look forward to going on set and working with everyone. The people and the actors on set are amazing. Although it can sometimes be hectic, it's okay. Regarding managing my time, we get some holidays in between. Whenever I get a break, I spend time with my family and friends.   For now, I'm getting some breaks, so it's not that hectic for me. I love shooting and can't sit at home for long. At most, I can stay home for two consecutive days; then I need to work. It's not hard for me,” she says. She adds, “Night shoots can be tiring because you shoot all night and feel exhausted the next day. Your eyes start hurting, and you feel dizzy, and sometimes your face looks puffy. These are the main issues with night shoots.   But if it's a fun sequence, it feels different at night. To help with this, I sleep as soon as I get home, eat proper food, and drink water. Keeping hydrated and healthy is essential, though it is tiring.” A daily soap means a daily grind and with summers in, it is physically exhausting too, she says, adding, “In the summer, especially during outdoor shoots, the heat at noon can be intense. We drink a lot of water, nimbu pani, electrolytes, or Glucon-D.   Between shots, we turn on the big fans on set to stay cool. Drinking water is crucial, and I also eat fruits. My mom specially packs food to keep me hydrated,” she says. However, it is all worth it at the end, she says, “I love the constant work and I love watching myself on television, yes it’s hectic at times to work as fast as possible. I think television challenges you that way, and that is what I like.   I think an actor is an actor, whether he performs in theatre or on TV or in films or web series. It depends on what your work says and not what you are labelled as.” She adds, “I love to work and I can work for more days on television I think television has a large audience and people recognize you when you reach every house and you get appreciated for your work. To reach everyone's house and get appreciated is the biggest thing.”   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jun 16, 2024

Getting to learn a lot every single day as an actor: Vrushab Khadtale

Mumbai, June 16, 2024 (UTN). Vrushab Khadtale, who plays Nandu in Prateek Sharma’s Studio LSD’s Pyaar Ka Pehla Adhyaya: Shiv Shakti, is grateful to start his career with TV. He says he doesn’t want to limit himself and wants to explore everything.  “I am grateful to start my career with television and to bag a substantial role. I get to learn a lot every single day as an actor on sets. I wish to excel in movies and OTT platforms too, alongside television. I want to explore everything and not limit myself as an actor,” he said.   He also believes that the environment on the set directly affects an actor’s performance and said, “It is very important to have a healthy working environment on set for an actor to focus and deliver a nuanced performance.” He calls ambition the oxygen for one’s career. He said, “It's vital. Without being ambitious, one can't reach their goal and will end up getting lost in the process. It's consistent hard work, ambition, and determination that lead to success.“ Vrushab mentioned that he is a self-made man and has created opportunities for himself as he doesn’t have any entertainment background.    “I didn't have the liberty to lavishly wait for opportunities to come to me. I created opportunities by consistent hard work. That's how I landed my first acting job, and my approach will always be the same; I don't like being complacent,” he said. But what would you do when there are multiple opportunities? “I go with my intuition. I have always done what feels right to me. I am a firm believer in the universe. It always leads me to what's best for me. So I listen to my gut,” he concluded.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jun 16, 2024

सफाई कर्मी की उदासीनता से गांव में लगे कूड़े के ढेर चोक नालियां

पीलीभीत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत का ताजा मामला सामने आया है, जहां गांव की गलियों में जगह जगह लगे कूड़ा करकट के ढेर, नालियां कीचड़ व गन्दे पानी से भरी बजबजाती नजर आ रही है। सफाई कर्मचारी की बड़ी उदासीनता के उजागर होने की बात प्रकाश में सामने आई है। महोलिया के ग्रामीणों ने बताया है कि दो दो हफ्ते हो जाते हैं और सफ़ाई कर्मी गांव की कुछ गलियों को नजर अंदाज कर सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं रखता है।   ग्रामीणों ने कई बार सफाई कर्मचारी से गलियों में लगे ढेर व नालियों में भरे कीचड़ से बजबजाती नालियों की सफाई व्यवस्था को करने के लिए कहा तो सफ़ाई कर्मी पर ग्रामीणों का कोई असर दिखाई नहीं दिया। उनका कहना है कि सफ़ाई कर्मचारी अपने अड़ियल रवैया के चलते ही कुछ गलियों की तरफ ही ध्यान देता देखा जाता है जो या तो मुख्य मार्ग से लगी हुई हैं ,वही गांव के कोटेदार के घर के सामने की गली में आये दिन कीचड़ भरा बजबजाता नजर आता है और सफ़ाई कर्मी की बडी लापरवाही बरतने की बात उजागर हो रही है।   ब्लॉक कार्यालय में बैठे एडीओ पंचायत के उदासीन कार्यो के चलते सफ़ाई कर्मी लापरवाह मौज मस्ती करने में प्रगतिशील बने हुए हैं। क्योंकि एक तो इस दौरान भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है, और गांव में कीचड़ से भरी नालियां बजबजाती नजर आ रही है जिस कारण गांव में बिषैले जीवाणुओं के उतपन्न होने का खतरा बना हुआ है। इस मामले में एडीओ पंचायत की लापरवाही के कारण ही कुछ सफ़ाई कर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर ड्यूटी न करके या तो किसी अन्य से कार्य कराते हैं या फिर ड्यूटी वाले स्थल पर जाते ही नहीं है कोई किसी अधिकारी की गाड़ी में सफर कर रहा है या फिर किसी अन्य कार्यो में व्यस्त रहते हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में कब संज्ञान लेता है।'   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Jun 15, 2024

जिलाधिकारी ने 15-21 जून तक योग सप्ताह, कलेक्ट्रेट लोकमंच से जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ

बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। योग स्वयं एवं समाज के लिये, की थीम पर दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने योग सप्ताह कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट लोकमंच  से शुभारंभ किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक हर्ष गौरव ने योग के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को योग कराया। योग में करीब 500 से अधिक नने प्रतिभाग किया।  जिलाधिकारी ने कहा, योग व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ रखता है, मन को शांति मिलती है, इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए। वहीं टीम सहायक सीमा चौहान के नेतृत्व में ओम योगी टीम ने योग के माध्यम से आकर्षक योगासनों को प्रदर्शित किया।   विशाल भारद्वाज ने योग के माध्यम से योगा दीर्घा में बैठे सभी को आकर्षित किया और उनकी सभी ने सराहना की। बताया गया कि, योग में आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, स्वांस और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि, योग सप्ताह के अंतर्गत 16 जून को बड़ागांव के जैन मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम का 6 बजे से 7 बजे के मध्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पकंज वर्मा, एसडीएम ज्योति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, निकेत वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता योग प्रशिक्षक, हर्ष गौरव, मनीष, अरुण व योग सहायक, निशा, ममता, अनुज आदि उपस्थित रहे।    *खेकड़ा के पीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मियों ने भी किया योगाभ्यास*   खेकड़ा।कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास का आयोजन हुआ। चिकित्सक व कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास करते हुए लोगों को भी प्रोत्साहित किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक और कर्मचारियों ने योग किया। इसमें प्राणायाम, भ्रस्तिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित कई योग क्रियाओं की गई। चिकित्सकों ने आने वाले रोगियों को योग के लाभ बताए। आगामी 21 जून को योग दिवस पर विशाल शिविर के आयोजन की जानकारी दी। डा दीप्ति चौधरी, प्रिया राज, राजेश देवी, कुसुमपाल, सतीश कुमार, लक्ष्मी देवी आदि शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 15, 2024

जिलाधिकारी द्वारा नगला अगरी में ₹ 1 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार हो रहे गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण

बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ₹1 करोड़ 60 लाख की परियोजना बृहत् गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र खेकड़ा विकास खंड के ग्राम नगला अगरी में तैयार किया जा रहा है। इस गौ संरक्षण केंद्र में चार शेड व भूसा गोदाम बनाया गया है तथा इसमें 300 गौवंश तक संरक्षित किये जा सकते हैं।    माना जा रहा है कि इस बृहद् गौसंरक्षण के शुरू होने से क्षेत्र के या आसपास के इलाके के, जो निराश्रित गोवंश हैं उन्हें लाभ प्राप्त होगा। इस केंद्र को 18 जून तक क्रियान्वित कर दिए जाने के निर्देश आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिए, जिससे कि यहां के आसपास के लोगों को इससे राहत मिल सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके।   जिलाधिकारी को निरीक्षण में लेबलिंग में कमी लगी, जिसमें उन्होंने सुधार करने के निर्देश दिए और कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पशुओं के चारे के लिए जो खोर बनाई गई थी,उसकी गुणवत्ता को देखा, वहीं शेड में गोवंशों के लिए पंखे की भी व्यवस्था  भी मिली। जिलाधिकारी ने कहा, कार्य साफ सुथरा होना चाहिए, क्योंकि स्ट्रक्चर जो एक बार बन जाता है, वह काफी समय तक चलना चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 15, 2024

योग एवं चरित्र निर्माण शिविर, बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के गुण

बडौत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण के आवासीय शिविर में बेटियों को स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के टिप्स के साथ ही लाठी चालन भी सिखाया तथा अनुशासन को सुखद जीवन के लिए महती जरूरत बताया।    नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के तीसरे दिन शिक्षिका सुमेधा आर्या ने बेटियों को पीटी, सूर्य नमस्कार ,भूमि नमस्कार के साथ लाठी का अभ्यास कराया। साथ ही आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। वहीं बेटियों ने भी  जूडो कराटे का अभ्यास करते हुए बलिष्ठ बनने का संकल्प लिया। इस दौरान चरित्र निर्माण पाठशाला के सत्र में जिला मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, अनुशासन में रहना, बंधन नहीं कहलाता, क्योंकि अनुशासन हमेशा सुखदायक है।   जबकि बंधन बहुत बार दुखदायी भी होता है। दोनों में यह बड़ा अंतर है। विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन को आत्मसात् करते हुए अच्छे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करे। जीवन में कठोर परिश्रम वाले ही सफलता पाते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल तोमर, आर्य विद्वान धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, सुरेश आर्य, मीनाक्षी सिसोदिया, सविता आर्या भजनोपदेशक, स्वाति आर्या, परम वेद आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 15, 2024

खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए रालोद कर रहा है रोडमैप तैयार: चौ नीरपाल सिंह

बिनौली, 15 जून 2024 (यूटीएन)। रालोद खेल प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को पुसार में हुई। जिसमें प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि, रालोद खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है। बैठक में नीरपाल सिंह ने कहा कि, ग्रामीण अंचल में विभिन्न खेलों की प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। जिनको केवल प्रोत्साहित करने की जरूरत है।   जिसके लिए रालोद खेल प्रकोष्ठ हर संभव प्रयास कर रहा है। कहा कि, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हैं, अब अधिक प्रोत्साहन खिलाड़ियों को मिल सकेगा। इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार किया जा रहा है बैठक में रालोद खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि, युवाशक्ति देश की रीढ़ है।    जिस प्रकार भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह ने नारा दिया था कि, देश की तरक्की का रास्ता खेत और खलिहान से होकर जाता है, ठीक उसी प्रकार युवाओं की तरक्की का रास्ता खेलों और खिलाड़ियों से होकर जाता है। बैठक में प्रदेश महासचिव मयंक तरार, रोहित फौजी, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, विक्रांत राठी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 15, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेकड़ा के संपूर्ण समाधान दिवस में जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप

बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील खेकड़ा में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, शिकायतें लंबित न रखी जायें, शिकायतों को गम्भीरता से लें।    इस दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील खेकड़ा में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील बागपतमें 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 7 का निस्तारण किया गया तथा तहसील बड़ौत में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 का निस्तारण किया गया ।    संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुनें तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खेकड़ा के तहसील दिवस से नई पहल शुरू की है जिसमें समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप लगाए गए।    इन कैंपों में आम जनमानस, अपनी आजीविका से संबंधित समस्याओं "यथा-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, लाभार्थीपरक योजनाओं की केवाईसी, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व‌शहरी इत्यादि" के  समाधान कराने पहुंचे, लोगों को इन जनकल्याणकारी कैंप का लाभ प्राप्त होता दिखा। जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधित एक छत के नीचे लगाए गए इन स्टालों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी किया ।    और वहां पर आने वाले जन सामान्य से कैंप का फीडबैक लिया। इस मौके पर उन्होंने बनाए गए प्रमाण पत्र वितरित किए। आज कैंप से संबंधित 45 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिसमें से 36 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ राजेश कुमार, एसडीएम ज्योति शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह, डीएचओ अरुण कुमार दिनेश लीड बैंक मैनेजर राजेश पंत आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

Jun 15, 2024