State

लव कुश रामलीला: आकाश में 180 फुट उडते हनुमान जी ने किया सोने की लंका का दहन

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लालकिला मैदान में आयोजित ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार बताया अनेक राजदूत व विदेशी राजनयिको ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन किया तथा प्रभु रामचन्द्र जी की वंदना की और आशीर्वाद लिया। लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज शबरी से भेंट, वन मार्ग में राम-हनुमान मिलन, पर्वत पर राम-सुग्रीव मित्रता, बालि भवन में बालि सुग्रीव संवा।   घायल बालि की इच्छापूर्ण कर राम द्वारा मोक्ष प्रदान करना, सुग्रीव का राज तिलक व राम वियोग, लक्ष्मण को सुग्रीव के पास भेजना, सुग्रीव की क्षमा-याचना व वानर सेना को सीता जी का पता लगाने का आदेश, हनुमान जी द्वारा समुद्र लांघना व अशोक वाटिका में सीता माता से मिलन, रावण द्वारा अक्षय कुमार को अशोक वाटिका भेजना, अक्षय कुमार वध, मेघनाद को अशोक वाटिका भेजना व मेघनाद द्वारा हनुमान जी को ब्रहमपाश में बांधना, रावण-हनुमान संवाद, सोने की लंका का दहन तक की लीला का मंचन हुआ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 10, 2024

सडक दुर्घटना में एमसीडी के सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत, मचा कोहराम

खेकड़ा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दिल्ली एमसीडी के सेवानिवृत कर्मचारी की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बागपत तहसील के सुल्तानपुर हटाना गांव का जयवीर एमसीडी दिल्ली में नौकरी करता था। पिछले दिनों ही वह सेवानिवृत्त हुआ था। सेवानिवृत्ति के बाद वह ग्रामीणों के सहयोग से गांव में मंदिर का निर्माण कराने में लग गया था। बुधवार को वह बाईक से मंदिर का सामान खरीदने के लिए दिल्ली गया था। वहां से दोपहर बाद वापस लौट रहा था।   दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हसनपुर मसूरी गांव के पास तेज गति के वाहन ने उसकी वाईक में टक्कर मार दी,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस उसे खेकड़ा सीएचसी पर लाई। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत का पता चलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के रोते बिलखते लोग खेकड़ा सीएचसी पर पहुंच गए हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई में लगी है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि,अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ चला अभियान, एक दुकान पर सील कर डिग्री दिखाने के दिये आदेश

चांदीनगर, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसका पता चलते ही डाक्टरों में हड़कंप मच गया तथा अधिकांश डाक्टर दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक चिकित्सक द्वारा डिग्री न दिखानें पर उसकी दुकान को सील कर दिया और उसे कागजात दिखानें के आदेश दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसे लेकर खेकड़ा चिकित्सक प्रभारी डा ताहिर मय टीम के रटौल कस्बे में पहुंचे, जिनके आने की सूचना के बाद रटौल में अधिकांश झोलाछाप डाक्टर दुकान बंद कर इधर उधर हो गये ।    जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रटौल बाजार में पहुंची जहां उन्हें इमरान पुत्र नूरमोहम्मद की दुकान पर छापा मारा और उसे डिग्री दिखाने को कहा ,जहां उसने असमर्थता दिखायी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी दुकान से कुछ दवाइयों के सेम्पल लेकर दुकान बंद कर सील लगायी । वहीं युवक को तीन दिन में कागजात दिखाने के आदेश दिये । इस दौरान छापा मारने की सूचना पर रटौल में झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मचा रहा, जिससे शाम तक डाक्टरों की दुकानें बंद रही । स्वास्थ्य विभाग की टीम में खेकड़ा चिकित्सक प्रभारी डाक्टर ताहिर,सजीव सागंवान, विपिन कुमार, राजीव चौधरी, रोहताश आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, गर्भवतियों की हुई जांच

खेकड़ा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सीएचसी पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए । शिविर का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया। बताया कि, जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है।    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया गया। बताया कि अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। शिविर प्रभारी डा प्रियंका कंसाना, स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर आरिफा तबस्सुम आदि ने संचालन किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

सीता माता को दुखी देख गुस्साए हनुमान ने अशोक वाटिका की तहस नहस, अक्षय कुमार को मारा और लंका जलाई

खेकड़ा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के रामलीला मंचो में लंका दहन की लीला का प्रसंग दिखाया गया। हनुमान के हाथों रावण का पुत्र अक्षय कुमार मारा गया। राम की आज्ञा पाकर हनुमान मां सीता की खोज में दक्षिण दिशा की ओर चलते हैं। जटायु का भाई संपाती हनुमान को बताता है कि, मां सीता लंका में अशोक वाटिका में है। हनुमान समुद्र लांघकर विभीषण से मिलकर अशोक वाटिका में पहुंचते है और राम की निशानी अंगूठी मां सीता को दे देते हैं। इसी दौरान सीता मैया हनुमान से कहती हैं कि ,प्रभु राम से कहना कि जल्द आकर उन्हें ले जाएं। सीता की आज्ञा पाकर राम अशोक वाटिका में फल खाने लगते हैं।   रावण का बेटा अक्षय कुमार हनुमान को रोकता है, तो हनुमान गदा के वार से उसे मार गिराते हैं। रावण का बलशाली पुत्र मेघनाथ आकर हनुमान को ब्रहमफांस में बांध कर ले जाता है। दरबार में हनुमान का रावण से सामना होता है। रावण क्रोधित होकर सैनिकों से हनुमान की पूंछ में आग लगवा देते हैं। पूंछ में आग लगते ही हनुमान बंधन मुक्त होकर लंका नगरी में महल महल कूद कर आग लगा देते हैं। लंका धू धू कर जल जाती है। रामलीला संचालन में पुष्पेन्द्र प्रधान, नरेश शर्मा, मुकेश गौड, नेतराम, तरूण गुप्ता, राजेश शर्मा, अनंत यादव, आनंद यादव, मोहन वेदी आदि का योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

दिल्ली दैनिक यात्री संघ ने ट्रेन में यात्री डिब्बो की संख्या बढ़ाने की लगाई गुहार

खेकड़ा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बुधवार को गजेंद्र कौशिक, धर्म सिंह एसडीओ,जयपाल,भागवत, अशोक धामा, प्रवीण कौशिक, विजय गौड, आर्यन, तेजवीर यादव, कपिल त्यागी एवं शामली दिल्ली दैनिक यात्री संघ के अनेक सदस्यों ने रालोद नेता डा जगपाल तेवथिया के माध्यम से सांसद डॉ राजकुमार सांगवान को अवगत कराते हुए बताया कि, ट्रेनों में भीड़ बहुत अधिक रहती है और यात्रा करते समय बूढ़े बुजुर्ग एवं महिलाओं को चढने उतरने में ही नहींं रेलडिब्बो में भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।   आए दिन सीटों को लेकर लोगों में झगड़ा भी होता है। न्होंने बताया कि, इसकी सच्चाई जानने के लिए सांसद जी खुद यात्रा करके देख सकते हैं । सांसद से अनुरोध किया कि, ट्रेनों में डिब्बो की संख्या बढ़वाने की कृपा करें तथा भीड़ को देखते हुए जो ट्रेनें पहले चलती थी उनको उसी समय पर पुनः संचालित कराने की कृपा करें । रालोद नेता डा जगपाल तेवतिया ने उनकी समस्याओं को सांसद जी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है तथा कहा कि ,उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान अवश्य किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

ओवरब्रिज बनाओ, पर पहले वैकल्पिक मार्ग तो तैयार कर दो : सुभाष चंद्र कश्यप

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मेरठ-बागपत हाईवे बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बंद कर दिए जाने से आम आदमी व वाहन चालकों को हो रही भारी असुविधा का समाजसेवी सुभाष चंद्र कश्यप ने लिया संज्ञान।धरना प्रदर्शन के बदले एक पैर से खडी तपस्या कर जनता, विभाग, जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का नया तरीका अपनाया है।   इस दौरान बीच सडक में खडी तपस्या के लिए आए सुभाष चंद्र कश्यप ने कहा कि, उनकी यह मुहिम भले ही एक घंटे के लिए हो, लेकिन शासन प्रशासन की जनता के प्रति बरती जा रही लापरवाही को उजागर करने के लिए काफी है।कहा कि, जन प्रतिनिधियों ने भी जनहित के इस मुद्दे पर कोई गंभीरता दिखाई होती, तो पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाता तब ऊपरीगामी सेतु ( ओवरब्रिज) निर्माण कार्य शुरू होता।    वर्ष 2014 के आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुभाष चंद्र कश्यप जनपद के विभिन्न मार्गों पर बनाए जा रहे ऊपरीगामी सेतुओं से जनता को हो रही असुविधा का मुद्दा खडी तपस्या के जरिये उठा रहे हैं।अग्रवाल मंडी टटीरी रेलवे फाटक के ऊपर पुल का निर्माण जल्द हो व अच्छे से हो, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था पहले दुरस्त की जाए, की मांग को लेकर खडी तपस्या की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

अक्षय चौधरी बने जाट सभा में जिला उपाध्यक्ष, समारोह में दिया नियुक्ति पत्र

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला जाट भवन में जाट सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा द्वारा अक्षय चौधरी निवासी गायत्रीपुरम को उनके सामाजिक क्रियाकलापों में भागीदारी व जाट समाज के सामाजिक सरोकारों के प्रति गंभीरता व सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका के निर्वहन को दृष्टिगत जिले की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा ने कहा कि, हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि, अक्षय चौधरी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे।   और जाट समाज की एकता को बनाए रखने में अपना सक्रिय योगदान देंगे। एक युवा ऊर्जावान होने के नाते युवा वर्ग को भी जोड़ने का कार्य करेंगे । समारोह में जाट सभा के महासचिव एड गजेंद्र सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जिला जाट सभा बागपत के लिए आप अपने कर्तव्यों पर पूर्ण रूप से खरे उतरेंगे । इस मौके पर रामनिवास नैन, कृष्ण पाल बाघू, विपिन धनकड, मास्टर नागेंद्र सिंह, संजय नैन उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

आर्यवीर एवं वीरांगनाओं के लिए चरित्र निर्माण शिविर का भव्य उद्घाटन, मात-पिता की असली संपत्ति है संस्कारित संतान

बडौत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत द्वारा आयोजित आर्य वीर व वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि डॉ मनीष तोमर ने ओम ध्वज फहराकर आर्य वीरों को संबोधित करते हुए कहा, दुनिया में असली संपत्ति संस्कारित संतान है। बच्चों को संस्कारित करने का यह पुनीत कार्य आर्य समाज के द्वारा किया जा रहा है।    डॉ मनीष तोमर ने कहा, की युवा पीढ़ी नशे जैसी सामाजिक बुराई को त्याग कर अच्छे समाज का निर्माण करे। शिविर बच्चों के लिए एक आवश्यक कार्यक्रम है। बच्चों में बढ़ती निराशा और आत्महत्या जैसी दर्दनाक घटनाओं को रोकने के लिए इस प्रकार के शिविरों में भेजने की आवश्यकता है। शिविर के माध्यम से बच्चों के जीवन में नेतृत्व की क्षमता का भी विकास होता है। समाज उत्थान के कार्य के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आकर कार्य करना चाहिए।   बच्चों के मन को शुद्ध करने का शिविर एक अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम अध्यक्ष व आर्य विद्वान धर्मपाल त्यागी ने कहा, हमारे देश की संस्कृति वृद्धाश्रम की कभी नहीं रही। हमें अपने बड़ों की सेवा घर में ही करनी चाहिए। यही संस्कार देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कार्यक्रम का संचालन किया व आयोजन में पहुंचे सैकड़ों लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभा कोषाध्यक्ष कपिल आर्य, सुमेधा आर्या, प्रशांत आर्य रामपाल सिह, जितेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

वीर सिंह व दिव्या ने जीती सौ मीटर फर्राटा दौड़, ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छाए उदीयमान खिलाड़ी

बिनौली, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई, जिसमे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में बाल खिलाडियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने किया। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में फजलपुर के जुबेर( 7.8 सैकेंड) प्रथम रहे। बालिका वर्ग में कनवाडा की रीतू (8.7 सेकेंड) अव्वल रही। 100 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में बेगमाबाद गढ़ी के वीर सिंह ने 13.1 सेकेंड समय में दौड पूरी की। बालिका वर्ग में ईदरीशपुर की दिव्या(14.2 सेकेंड) प्रथम रही।   जूनियर स्तर की 100 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में आदमपुर के जुनैद (13.2सेकेंड) प्रथम, बालिका वर्ग में फजलपुर की निशा (13.8सेकेंड) प्रथम रही। 200 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में ईदरीशपुर के सावन (23.7सेकेंड) प्रथम, बालिका वर्ग में आदमपुर की परी(25.3सेकेंड) अव्वल रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में एनपीआरसी बिजवाडा विजेता रही, जबकि खोखो स्पर्धा में एनपीआरसी मुलसम विजेता बनी। विजेता प्रतिभागियों को बीईओ राशिद अनवर व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक डाअनिल आर्य ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया। आयोजन में जिला व्यायाम शिक्षक सुनील वशिष्ठ, बिजेंद्र कुमार, विकास सोलंकी, निविश सोलंकी, कमल तोमर, जितेंद्र सिंह, वरुण कुमार, विवेक राणा, राजीव चिकारा, रेनू, शारदा देवी, स्वाति, अवध शर्मा आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024