-
○ दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी
○ मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
○ असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर
○ भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल
○ देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Sports
साउथ एशियन गेम्स में जनपद को गौरवान्वित करने वाली दीपांशी पंवार के सम्मान में शबगा ने बिछाए पलक पांवडे
शबगा (छपरौली), 01 मई 2024 (यूटीएन)। जूडो कराटे में साउथ एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली दीपांशी पंवार के स्वागत में शबगा के लोगों ने पलक पांवडे बिछा दिए। खुली कार में अपनी कोच रीतू मान के साथ गांव में पहुंची खिलाड़ी दीपांशी पंवार पर फूलों की वर्षा करते हुए तथा ढोल नगाड़े की थाप व डीजे पर बज रहे राष्ट्र प्रेम के गीतों की धुन पर भारतमाता की जय के नारों के बीच नाचते गाते राष्ट्रीय शबगा इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में लाया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक साहब सिंह रहे जबकि अध्यक्षता रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा ने की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कोच रीतू मान ने कहा कि,सौभाग्य है कि, दीपांशी की खेल प्रतिभा को तराशने का उन्हें मौका मिला , जिसमें अपार संभावनाएं हैं एशियाई खेलों तथा ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेगी।पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि, हरियाणा की तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेल सुविधा मुहैया कराने के लिए रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी की मुहिम युवाओं की प्रतिभा को निखारने और आगे बढने में कारगर सिद्ध होगी। इस अवसर पर गांव की ओर से जूडो खिलाड़ी और कोच का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों को पुष्प गुच्छ, नोटों की माला, पगड़ी, सम्मान पत्र व मोमंटो भेंट किया गया। समारोह में पूर्व विधायक गजेंद्र मुन्ना, मैनेजर धर्मेन्द्र पंवार, जाट सभा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र धामा, महासचिव अंजू खोखर, श्रीपाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, हिंद केसरी सुभाष पहलवान आदि ने कहा कि, जनपद के युवाओं को खेल में उज्ज्वल भविष्य के लिए दीपांशी पंवार से प्रेरणा लेनी चाहिए। *दो बेटों के मुकाबले बेटी पर सर्वाधिक गर्व : हरेन्द्र पंवार* सम्मान समारोह में मौजूद दीपांशी के पिता हरेन्द्र पंवार ने वार्ता के दौरान कहा कि, उनके दो बेटे हैं तथा एक बेटी है। अपनी बेटी दीपांशी पर सर्वाधिक गर्व महसूस करते हैं क्योंकि, इसने परिवार ही नहींं गांव तथा जनपद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है, सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। *एनएएस ट्रस्ट भी करेगी दीपांशी का जोरदार सम्मान मेरठ में: राजेन्द्र शर्मा* दीपांशी पंवार के सम्मान समारोह में उसकी खेल प्रतिभा से अभिभूत एन ए एस ट्रस्ट की ओर से पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि, खेल प्रतिभाओं तथा युवाओं के लिए दीपांशी पंवार प्रेरणा का माध्यम बनेगी। सामान्य किसान परिवार ने जिस तरह बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कोच और गुरुकुल संस्था पर विश्वास कर यह मुकाम हासिल किया है, इससे युवाओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। कहा कि, नानक चंद ट्रस्ट की ओर से मेरठ में कार्यक्रम आयोजित कर उदीयमान खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा तथा बडी घोषणा भी की जाएगी। *पढाई के मुकाबले खेल को ज्यादा महत्व देकर किया मुकाम हासिल: दीपांशी* दीपांशी इस समय मोर माजरा ( करनाल) के गुरुकुल में कक्षा 11 की छात्रा है, उसने बताया कि, वह गई थी तो गुरुकुल में पढाई के जरिये केरियर बनाने, लेकिन कोच ने उसे खेल में ऐसा रमा दिया तथा परिवार के सभी सदस्यों ने इतना सहयोग दिया कि, पढाई को कम समय तथा खेल प्रेक्टिस को ज्यादा समय देकर यह मुकाम हासिल किया। दावा किया कि, अपनी कोच रीतू मान के कुशल निर्देशन में गोल्ड मेडल भी हासिल कर जनपद ही नहींं देश को भी गौरवान्वित करूंगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 1, 2024
साउथ एशियन महिला जूडो में सिल्वर मेडल विजेता दीपांशी पंवार का विभिन्न गांवों में हुआ जोरदार स्वागत
बडौत,01 मई 2024 (यूटीएन)। केरल के कोच्चि में संपन्न हुई प्रथम साउथ एशियन महिला जूड़ो चैपियनशिप में शबगा गांव की बेटी दीपांशी पंवार ने जीता सिल्वर मेडल। छात्रा को ग्रामीणों बड़ौत से शबगा गांव तक जुलूस के रूप में ले जाया गया। दस किमी लम्बे रास्ते के कई गांवों उसका जोरदार स्वागत किया गया। 19 से 21 अप्रैल के बीच हुई केरल राज्य के कोच्चि के सेकरेड हार्ट कालेज में हुई इस चेंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव आदि देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें शबगा निवासी हरेन्द्र पंवार किसान की बेटी दीपांशी पंवार ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर सिल्वर मेडल जीता। हरियाणा के करनाल जिले के मोर माजरा स्थित आर्य कन्या गुरुकुल की कक्षा 11 की छात्रा दीपांशी ने प्रतियोगिता में 78 किलोभार वर्ग में भागीदारी करते हुए सिल्वर मेडल झटका । जूड़ो खिलाड़ी दीपांशु पंवार का बड़ौत में बजाज बाइक एजेंसी पर अरुण तोमर उर्फ बोबी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, जबकि लोयन गांव में चेयरमैन धर्मेन्द्र लोयन के नेतृत्व में आदर्श नंगला में संजीव मान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने स्वागत किया। इस अवसर पर आर्य कन्या गुरुकुल के अध्यक्ष सुखवीर मान, इंटरनेशनल जूड़ो कोच रितु मान, एड सुखवीर सिंह, भूपेन्द्र मान, ईश्वर मान,गुरुदेव सिंह कादियान,चौ ओमप्रकाश, धर्मपाल सिंह, प्रमोद सिंह, प्रमोद पंवार चेयरमैन, वेदपाल सिंह,ओमवीर सिंह, रामपाल सिंह,विक्रम सिंह,भीम प्रधान, धर्मेंन्द्र मैनेजर,अशोक पंवार आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 1, 2024