-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Sports
नेशनल शूटिंग में धनौरा सिल्वर नगर निवासी विपिन राणा ने जीते दो कांस्य पदक
बिनौली, 19 जून 2024 (यूटीएन)। भोपाल में चल रही 22 वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में रेलवे में कार्यरत धनौरा सिल्वरनगर गांव के निशानेबाज विपिन राणा ने दो कांस्य पदक जीतकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश के भोपाल शहर स्थित एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में 01 जून से 19 जून तक 22 वीं ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है, जिसमें रेलवे के निशानेबाज विपिन राणा ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पुरुष वर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, साथ ही फ्री पिस्टल पुरुष स्पर्धा में भी कांस्य पदक ही हासिल हुआ। बता दें कि, विपिन राणा इस समय द्रोणाचार्य शूंटिंग एकैडमी पर निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा उत्तर रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद पर मेरठ कैंट स्टेशन पर कार्यरत हैं। पदक जीतने पर एकैडमी अध्यक्ष रोमी शिव, डा रवि राणा, अरुण कुमार सिंह, अंकुर सिंह पहल, मोहम्मद फैसल, अदनान अब्बास, सुशील वत्स, प्रांजुल शर्मा, रामबल राणा आदि ने हर्ष व्यक्त किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 19, 2024
फ्लाइंग ऑफिसर पारुल दांगी को आदर्श जाट महासभा ने सम्मानित किया
बडौत, 19 जून 2024 (यूटीएन)। नगर के छपरौली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आयोजित सम्मान समारोह में फ्लाइंग आफिसर पारुल दांगी ने कहा कि, समय और श्रम ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाकियू नेता चौ ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान ने की l इस मौके पर ज्ञानेंद्र प्रधान ने कहा कि बेटी पारुल दांगी ने गांव, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। बेटियां भी हर क्षेत्र में अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं l कार्यक्रम का संचालन कर रहे आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कालेज निदेशक डॉ संजीव आर्य ने कहा कि, गुरुओं के लिए बड़े सम्मान की बात होती है, जब उनके छात्र कॉलेज का नाम रोशन करते हैं l बताया कि, पारुल दांगी ने महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं कॉलेज से इसी वर्ष एमएससी किया है । इस मौके पर आदर्श जाट महासभा तथा चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा फ्लाइंग ऑफिसर पारुल दांगी को प्रशस्ति पत्र देकर तथा फूल माला आदि से सम्मानित किया गया । समारोह में मा गुलबीर सिंह, मा संजीव चौधरी, कृष्णपाल, भीम सिंह भारतीय किसान यूनियन, सुखपाल सिंह, धर्मपाल सिंह संस्थापक सदस्य भाकियू, बबलू मेंबर, अशोक प्रधान टीका, देवेंद्र शेरा, शैनेशपाल, जालंधर सिंह, मा विनोद कुमार, मा लोकेंद्र कुमार, सेवाराम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 19, 2024
पुलिस इलेवन ने 126 रनो से पत्रकार इलेवन को दी करारी शिकस्त
पीलीभीत,17 जून 2024 (यूटीएन)। बिलसंडा कस्बा के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पुलिस इलेक्न और पत्रकार इलेक्न के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया l पुलिस टीम के कप्तान माधोटांडा इंस्पेक्टर अचल कुमार की टीम ने टॉस जीतकर शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया और 212 रनों का स्कोर धुआंधार बल्लेबाजी करते पत्रकार इलेक्न की टीम के मध्य खड़ा कर दिया । वहीं दूसरी और पत्रकार इलेक्न की टीम के कप्तान दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता रिबिन शुक्ला उप कप्तान अनमोल शर्मा की टीम ने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया पुलिस टीम के खिलाड़ियों की बेहतरीन बॉलिंग और फील्डिंग की वजह से पत्रकार इलेक्न की टीम के विकेट ताबड़तोड़ गिरने शुरू हो गए जिस कारण पत्रकार इलेक्न की टीम लेस मात्र 96 रन बनाकर आउट हो गई । मैच जीतने की चाह में पत्रकारों की टीम में बाहर से बुलाए गए गए l खिलाड़ी दूसरी बार भी पुलिस टीम का मुकाबला नहीं कर सके पुलिस टीम के कप्तान इंस्पेक्टर अचल कुमार की टीम द्वारा गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर गत वर्ष भी पत्रकारों की टीम को पुलिस इलेक्न की टीम ने अपनी बोलिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए परास्त कर जीत हासिल की थी पुलिस इलेक्न की टीम के खिलाड़ी ओमवीर ने सर्वाधिक रन बनाते हुए अपनी बल्लेबाजी का काफी शानदार प्रदर्शन किया l पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |
Ujjwal Times News
Jun 17, 2024
खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए रालोद कर रहा है रोडमैप तैयार: चौ नीरपाल सिंह
बिनौली, 15 जून 2024 (यूटीएन)। रालोद खेल प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को पुसार में हुई। जिसमें प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि, रालोद खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है। बैठक में नीरपाल सिंह ने कहा कि, ग्रामीण अंचल में विभिन्न खेलों की प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। जिनको केवल प्रोत्साहित करने की जरूरत है। जिसके लिए रालोद खेल प्रकोष्ठ हर संभव प्रयास कर रहा है। कहा कि, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हैं, अब अधिक प्रोत्साहन खिलाड़ियों को मिल सकेगा। इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार किया जा रहा है बैठक में रालोद खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि, युवाशक्ति देश की रीढ़ है। जिस प्रकार भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह ने नारा दिया था कि, देश की तरक्की का रास्ता खेत और खलिहान से होकर जाता है, ठीक उसी प्रकार युवाओं की तरक्की का रास्ता खेलों और खिलाड़ियों से होकर जाता है। बैठक में प्रदेश महासचिव मयंक तरार, रोहित फौजी, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, विक्रांत राठी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 15, 2024
बिजरौल की मूल निवासी पूजा तोमर ने अमेरिका में मार्शल आर्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, बनी वर्ल्ड चैम्पियन
बडौत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के बिजरौल गाँव की पूजा तोमर ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में रिकॉर्ड कायम करते हुए पाया वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब। गांव सहित आसपास के जनपदों में भी पूजा तोमर की शानदार जीत पर खुशी की लहर। मूलतः बिजरौल गाँव की निवासी तथा वर्तमान में मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे की युवा खिलाड़ी पूजा तोमर अमेरिका में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में पहली ही फाइट जीतकर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। पूजा की फाइटिंग की विडियो अब गांव के बच्चे बूढ़े व जवान बडे ही चाव से देख रहे हैं तथा खुशियां मना रहे हैं। थांबा चौधरी तथा अमर सेनानी बाबा शाहमल के वंशज चौ यशपाल सिंह के अनुसार पूजा तोमर के इंडिया में आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा, ऐसी बेटी पर गांव को गर्व है। वहीं पूजा तोमर पुत्री महेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने गांव बिजरौल के बड़े बुजुर्गों सहित युवाओं को भी थैंक यू कहते हुए गांव में शीघ्र आने तथा सभी का आशीर्वाद पाने की बात कही है। वहीं ग्रामीणों ने पूजा तोमर के जोरदार स्वागत के लिए कोई कोर कसर न छोडे जाने की बात कही है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
दिल्ली में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में यश यादव ने जीता रजत पदक
बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के बुराड़ी में इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के यश यादव ने बनाए रिकॉर्ड तथा जीता रजत पदक। दिल्ली में 7 जून से 10 जून तक हुई तीन दिवसीय नेशनल यूनीक सब जूनियर, जूनियर, पावरलिफ्टिंग और नेशनल डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बागपत के गांव गोना शहबानपुर निवासी यश पुत्र मुकेश यादव ने फुल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर 53 किग्रा वर्ग में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर बेंच प्रेस में 92.5 किग्रा, स्कॉट में 160 किग्रा और डेडलिफ्ट में 185 किग्रा वजन के साथ टोटल 437.5 किग्रा भार उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसपर उन्हें रजत पदक भी दिया गया । उनकी इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र सहित जनपद में खुशी की लहर है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
आर्म रेसलिंग में मेडल विजेता का घिटौरा गांव में हुआ भव्य स्वागत
खेकड़ा, 11 जून 2024 (यूटीएन)। घिटौरा गांव का युवा खिलाडी महाराष्ट्र में आयोजित आर्म रेसलिंग नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर लौटा। गांव में ढोल नगाडे व फूल मालाओं से खिलाडी का भव्य स्वागत किया गया। महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को सम्पन्न हुई आर्म रेसलिंग नेशनल प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें घिटौरा के युवा खिलाडी अजय कुमार ने भी दिल्ली प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। सोमवार को गांव लौटने पर अजय का फूलमालाओं ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 11, 2024
भोपाल में चल रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में धनौरा सिल्वर नगर के पार्थ ने जीता गोल्ड
बिनौली, 11 जून 2024 (यूटीएन)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में धनौरा सिल्वरनगर गांव के प्रतिभावान निशानेबाज पार्थ राणा ने 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया। मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी पर एक जून से 19 जून तक 22 वी ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसमें 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल स्पर्धा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए धनोरा सिल्वरनगर गांव के रेलवे के इंटरनेशनल निशानेबाज विपिन राणा के पुत्र पार्थ राणा ने 581/600 अंक का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि सेना के प्रद्युम्न ने रजत व सीआरपीएफ के लक्ष्य खत्री ने कांस्य पदक जीता। बता दें कि, पार्थ राणा वर्तमान में मेरठ के पल्हैडा स्थित द्रोणाचार्य शूंटिंग एकेडमी पर निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जहां उनके कोच राहुल राजौरा हैं। पदक जीतने पर एकेडमी के अध्यक्ष रोमी शिव, डा रवि राणा, अरुण कुमार सिंह, अंकुर सिंह पहल, मोहम्मद फैसल, विपिन राणा, अदनान अब्बास, वीर सिंह प्रधान, सुशील वत्स, विनोद प्रमुख, प्रांजुल शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 11, 2024
युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की खेलों में अपार संभखवनाएं, सरकार, समाज व परिजनों से सहयोग की अपेक्षा: प्रमेंद्र तोमर
बडौत,01 जून 2024 (यूटीएन)। जम्मू कश्मीर में संयुक्त भारत खेल महासंघ द्वारा जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित पावर लिपिंटग के 24-26 मई में चले मुक़ाबले में बडौत के दो युवाओं ने जीते गोल्ड मेडल। बडौत बॉडी इवोल्यूशन शिव विहार जिम के ऑनर डॉ सनी तोमर एवं विक्की खिवाल आज़ाद नगर ने अपनी अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश के साथ साथ बडौत सहित क्षेत्र और जनपद को गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र तोमर ने सन्नी तोमर एवं विक्की को सम्मानित और बधाई देते हुए कहा कि ,आप क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ।युवाओं के लिए स्पोर्ट्स हमेशा सफल होने का मज़बूत आधार रहा है और बागपत क्षेत्र के युवाओं ने हर खेल में देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रमेन्द्र तोमर ने कहा कि, जनपद के गौरवशाली इतिहास को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इस सबके बावजूद सरकार, राजनीतिक दलों ,परिवारजनों और समाज को भी खेलों के प्रोत्साहन देने के लिए लिए ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाजनक योजनाओं पर काम करना चाहिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jun 1, 2024
कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाए दांवपेंच
बिनौली,23 मई 2024 (यूटीएन)। दाहा की चौधरी फेरु सिंह कुश्ती एकेडमी में बुधवार को सब जूनियर जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती खिलाडियों ने दांवपेंच दिखाए। शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ रालोद नेता व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने मैट पर कुश्ती खिलाडियों से हाथ मिलवाते हुए किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ,कुश्ती हमारा परंपरागत खेल है, जिसमें हमारे ग्रामीण अंचल के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा के बूते एशियन व ओलंपिक गेम्स में देश के लिए तमगे जीतकर नाम रोशन किया है। ट्रायल में ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग में 45 किग्रा भार वर्ग में जुनैद लोयन, 48 में वंश ककोर, 51 में पारुल तुगाना, 60 में उत्सव बदरखा, 65 में चंदन सिंह नगला, 80 में प्रियांशु बदरखा, 92 में निशांत बिजरोल, 110 में अक्षय निरपुड़ा, जबकि महिला वर्ग में 40 किग्रा में तनीषा पंवार बसी, 43 में राधिका कुर्डी, 46 में ईशा खोखर छपरौली, 49 में पूर्वी तोमर लोयन, 53 में कृष्णा बदरखा, 57 में पारुल किरठल, 73 में अंजली पंवार दोघट जीती। फ्री स्टाइल कुश्ती में 45 में शुभम् अलावलपुर, 48 में अनिकेत मलकपुर, 51 में दानिश छपरौली, 55 में विशाल रंछाड़, 60 में नदीम छपरौली, 65 में अक्षय हिलवाड़ी, 71 में शामून छपरौली,80 में लोकेश मिलाना,92 किग्रा भार में रोनक बदरखा, 110 में अक्षय निरपुड़ा ने विजेता रहे। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि, सभी विजेता पहलवानों का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ सचिव सुनील राणा, एनआईएस कोच आदेश कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रशांत मलिक कोच, जितेंद्र राणा कोच, रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल डबास, रघुनाथ खलीफा, अनिल आर्य देशपाल खलीफा, चरण सिंह खलीफा, गुल्लू राणा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 23, 2024