Sports

सरकार खेल नीति और राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक को अंतिम रूप देने पर काम कर रही है

नई दिल्ली,02 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल ने 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन 'फिक्की टर्फ 2024' को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अर्थव्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, "सरकार को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि खेलों का प्रशासन उचित, न्यायसंगत और समतापूर्ण हो ताकि जो लोग खेलना चाहते हैं उन्हें अवसर मिले और साथ ही संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित हो। कुणाल ने आगे कहा कि भारत ने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने की घोषणा की है और सभी हितधारकों को न केवल 2036 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बल्कि 2047 में भारत के विजन को प्राप्त करने के लिए भी मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दो दस्तावेज - खेल नीति 2024 और राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक का मसौदा, वर्तमान में आगे के परामर्श के लिए सार्वजनिक डोमेन में हैं। "बहुत जल्द हम इन दोनों दस्तावेजों को अंतिम रूप देने जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन दस्तावेजों की आवश्यकता है क्योंकि खेल केवल खेलों के बारे में नहीं है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करता है।    कुणाल ने यह भी कहा कि हमारे पक्ष में बहने वाली हवा में हमारी अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और संस्थाएं, स्थिर सरकार के साथ जीवंत कॉर्पोरेट क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में खेलो-इंडिया केंद्र स्थापित किए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर कई मौन क्रांतियां भी हो रही हैं। फिक्की खेल समिति के अध्यक्ष पीकेएसवी सागर ने कहा कि भारतीय खेलों का भविष्य सरकारों, निजी उद्यमों, खेल संगठनों और व्यक्तियों के बीच निर्बाध सहयोग पर निर्भर करता है। तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने राज्य सरकार के लिए खेलों की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि खेलों का स्वामित्व संघों, खिलाड़ियों के पास है और हम नियामक नहीं बल्कि सक्षमकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य खेलों को बढ़ावा देगा और यह हमारा छोटा विषय नहीं बल्कि मुख्यधारा का विषय होगा। श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार कोयंबटूर और चेन्नई में नए क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, तमिलनाडु में सभी सरकारी नौकरियों में से 3 प्रतिशत पूर्व खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं और अगले सप्ताह मुख्यमंत्री द्वारा 100 नौकरियां दी जाएंगी।    हम वह राज्य हैं जो खेलों में सबसे अधिक राशि खर्च कर रहा है और हमने तमिलनाडु चैंपियन फंड बनाया है जिसमें सीएसआर की बहुत बड़ी राशि आ रही है।" भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा ने कहा कि अगर हम युवा बच्चों के जीवन में खेलों को शामिल करने के लिए काम कर सकें तो 2036 का लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि खेलों का विकास अब जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे रहा है और हमें खो-खो खेल को भी बढ़ावा देना चाहिए। रग्बी इंडिया के निदेशक, और अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा कि खेलों में भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है और जबकि हम जीतने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, हमें इसे सही तरीके से करना चाहिए। "नैतिकता, पारदर्शिता, जवाबदेही और विश्वास ही जीतने के एकमात्र तरीके हैं। आज मैं हर जगह ऐसे चेहरे देख रहा हूँ जिनके बारे में आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वे भारतीय खेलों का हिस्सा होंगे - कुछ सबसे अच्छे, सबसे प्रतिभाशाली और सबसे नैतिक दिमाग जो मुझे मिल सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमें इस अवसर को नहीं गंवाना चाहिए।   ओलंपियन और भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुश्री मनिका बत्रा ने कहा, "मैंने खेल क्षेत्र में बदलाव होते देखा है और मैं सरकार और विशेष रूप से खेल मंत्रालय से मिल रहे समर्थन के लिए आभारी हूं। इसके अलावा, कॉर्पोरेट क्षेत्र से मिलने वाला समर्थन इस क्षेत्र और खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा।" पैरालिंपिक पदक विजेता हरविंदर सिंह ने कहा, "माता-पिता अब अपने बच्चों को खेलों में जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह बदलाव हमें आगामी ओलंपिक और पैरालिंपिक में पदक तालिका बढ़ाने में मदद करेगा।" वर्ड्सवर्क कम्युनिकेशंस कंसल्टिंग की संस्थापक सुश्री नेहा माथुर रस्तोगी ने कहा, "खेल एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें एक समान लक्ष्य, एक समान दृष्टि के लिए निजी और सार्वजनिक संस्थाओं के सफल एक साथ आने की वास्तव में आवश्यकता है और वह है खेल की भाषा और खेल की संस्कृति के साथ हमारे राष्ट्र का निर्माण करना।" नांगिया नेक्स्ट के मैनेजिंग पार्टनर सूरज नांगिया ने कहा, "भारत में खेल सामाजिक-आर्थिक बदलाव को प्रेरित करने और आगे बढ़ाने के लिए खेल की शक्ति का प्रतीक है। हमारी रिपोर्ट आगे का रास्ता दिखाती है-सफलता का जश्न मनाना, मुद्दों से निपटना और प्रौद्योगिकी, समावेशन और स्थिरता में अवसर खोलना। यह एक साथ आने और एक विश्व स्तरीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने का समय है जो खिलाड़ियों को सशक्त बनाता है और भारत को खेलों में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने में मदद करता है।" सत्र के दौरान फिक्की-नांगिया नेक्स्ट नॉलेज रिपोर्ट - 'भारत में खेलों का भविष्य' जारी की गई।    *रिपोर्ट के मुख्य अंश:* भारतीय खेल उद्योग गतिशील विकास के दौर से गुज़र रहा है, जिसके 2020 में 27 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2027 तक 100 बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है। यह परिवर्तन विभिन्न कारकों से प्रेरित है, जिसमें खेल लीगों का व्यावसायीकरण, तकनीकी प्रगति और विविध खेल विषयों पर बढ़ता ज़ोर शामिल है। खेल के सामान, परिधान और मीडिया अधिकार जैसे क्षेत्र इस वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, अकेले खेल मीडिया बाज़ार के 2020 में $1 बिलियन से बढ़कर 2027 तक $13.4 बिलियन तक पहुँचने की उम्मीद है। इसके अलावा, 2023 एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों की ऐतिहासिक उपलब्धियाँ वैश्विक मंच पर देश की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता को उजागर करती हैं।    अकेले खेल के सामान का बाजार, जिसका मूल्य 2020 में 4.5 बिलियन डॉलर था, 2027 तक 6.6 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है, जबकि खेल परिधान क्षेत्र 2020 में 14 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023 तक 21 बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है, जो मुख्य रूप से पुरुषों के खेल उत्पादों द्वारा संचालित है। खेल से संबंधित व्यवसायों में वृद्धि प्रायोजन, मीडिया अधिकार और बिक्री तक फैली हुई है, जो इस क्षेत्र के समग्र पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करती है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Pradeep Jain

Dec 2, 2024

आईआईटीएफ 2024 का समापन – अगले वर्ष इसे नई ऊर्जा और अधिक विविधताओं के साथ आयोजित करने का संकल्प

नई दिल्ली, 29 नवंबर 2024 (यूटीएन)। 27 नवंबर, 2024 को समापन दिवस पर भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के ऐतिहासिक 43वें संस्करण का समापन किया गया। इस उल्लेखनीय आयोजन की स्मृति में एक समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रेमजीत लाल, कार्यकारी निदेशक, आईटीपीओ ने खुशी से घोषणा की, कि इस वर्ष प्रतिभागियों द्वारा अच्छी मात्रा में व्यवसाय उत्पन्न किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में दस लाख से अधिक आगंतुक आए। उन्होंने न केवल प्रिंट मीडिया बल्कि सोशल मीडिया में भी व्यापक कवरेज के लिए मीडिया की प्रशंसा की। विभिन्न श्रेणियों में सभी पुरस्कार विजेताओं की प्रशंसा करते हुए श्री प्रेमजीत लाल ने आईआईटीएफ प्रारूप में उनके निरंतर विश्वास के लिए प्रतिभागियों और आगंतुकों की सराहना की। उन्होंने इस आयोजन को घटना मुक्त बनाने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के निरंतर प्रयासों की भी सराहना की।   आईटीपीओ ने विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शकों को पुरस्कार भी प्रदान किए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में पुडुचेरी को स्वर्ण पदक, मेघालय को रजत पदक और कर्नाटक को कांस्य पदक प्रदान किया गया। इसके अलावा पंजाब, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा को विशेष प्रशंसा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। राज्यों की श्रेणी में विषयगत प्रस्तुति में मध्य प्रदेश ने स्वर्ण पदक जीता, ओडिशा को रजत पदक और असम को कांस्य पदक प्रदान किया गया। महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु को विशेष प्रशंसा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। आईआईटीएफ में आईटीपीओ ने स्वच्छ भारत अभियान का भी पालन किया और प्रदर्शकों तथा आगंतुकों के बीच सफाई और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाई तथा स्वच्छ मंडप को भी पुरस्कार दिया गया – जिसमें गोवा को स्वर्ण, केरल को रजत, हरियाणा को कांस्य तथा उत्तराखंड और गुजरात को भी प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया गया।विदेशी मंडपों में, ट्यूनीशिया गणराज्य के दूतावास को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया और मिस्र (मिलानो बाजार) ने रजत पदक जीता, जबकि कांस्य पदक तुर्की, टिल्लो हेडियेलिक एस्या सनायितिसरेट लिमिटेड सेरकेटी और थाईलैंड (थाई एसएमई निर्यातक संघ) को प्रदान किया गया।   मंत्रालयों और विभागों, पीएसयू, पीएसबी और कमोडिटी बोर्ड श्रेणी में, भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वर्ण पदक जीता, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कांस्य पदक जीता। कोल इंडिया लिमिटेड और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को विशेष प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्राप्त हुए। भारत को सशक्त बनाने के लिए (मंत्रालय एवं सरकारी विभाग/सरस/केवीआईसी/सामाजिक न्याय मंत्रालय) ग्रामीण विकास मंत्रालय (सरस) को स्वर्ण पदक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) को रजत पदक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) तथा पंचायती राज मंत्रालय को कांस्य पदक प्रदान किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग्जन संस्थान तथा उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और एनएचडीसी-राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) को विशेष प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया गया।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Pradeep Jain

Nov 29, 2024

ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 21-30 नवंबर तक, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच

बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह प्रतियोगिताएं नवंबर माह में 21 से 30 तारीख के बीच आयोजित की जाएंगी।    बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, प्रतियोगिताओं का आयोजन सफल और व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि जनपद के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी खेलों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।    बता दें कि,उक्त प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर बालक एवं बालिका वर्गों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में होंगी। कुल 8 विधाओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी कुश्ती, जूडो एवं वेटलिफ्टिंग में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।   इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष अनिल यादव एवं कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी आयोजन के सफल संपादन हेतु अपने विचार साझा किए और आवश्यक सुझाव दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र

मथुरा,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । स्थानीय एवं प्रदेश के दिग्गज पहलवानों ने कुश्तियों के दौरान अपने परिश्रम,दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि 3 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों की अनेक कुश्तियों हुई जिसमें की अपनी विशेष तैयारियों के साथ खिलाड़ियों ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया । आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित लोगो ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। कुश्तियों को देखने प्रतियोगिता में भाग ना लेने वाले नगर के खिलाड़ियों और जनता जनार्दन ने बड़े उत्साह के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।   प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी ने कहा ब्रिज में कुश्ती की परम्परा आदि काल से है। यहां के पहलवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊजी को अपना आराध्य मानते है और उन्हीं की आस्था के अनुरूप पहलवानी का प्रशिक्षण लेते है। दाऊजी का आशीर्वाद ब्रिज के पहलवानों पर हमेशा बना रहता है।इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को जो जीते है या हारे है बधाई देता हु और हारने वाले पहलवानों को विशेष रूप से कहना चाहता हु कि बिना  हारे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त नहीं होता वे निरंतर अभ्याश करे एक दिन उनकी जीत भी सुनिश्चित है।   ठा.आर के सिंह यदुवंशी पूर्व पहलवान ने खिलाड़ियों को कुश्ती के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि कुश्ती जैसे प्राचीन खेल में आप लोगों की इतनी रुचि है। में चाहता हूं आप अपने दम खम से देश की नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर भारत का नाम ऊंचा करे । विगत 3 दिन से चल रहे महिला व पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप के समापन समारोह में आज मुख्यातिथि तेजवंत जैन ( एमएम बिल्डर्स ) कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ,भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महासचिव जनार्दन पहलवान, जिलाध्यक्ष  राजकुमार शर्मा,किशन चतुर्वेदी ( वरिष्ठ पत्रकार ) ठा.आर के सिंह यदुवंशी,देवेंद्र पहलवान,शिवाले पहलवान,ललित मोहन शर्मा,हरेकृष्ण भदौरिया, रामनिवास पहलवान,प्रसून जैन व प्रियांक पंडित,ध्रुव वार्ष्णेय, लाला पहलवान,अन्नू वैध,दीपक बडगुजर, सौरभ जैन,विनय शर्मा,कुलदीप गुर्जर,ब्रजमोहन सिंह,पूर्वांचल केसरी तेजबहादुर, दल्लन आजमगढ़, मयंकप्रताप सिंह,धर्म सिंह,भगवान सिंह,मोहन श्याम गुर्जर,सोनू पहलवान,निहाल सिंह, ओंकार सिसोदिया,कुमरपाल, हरदयाल एवं अन्य कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।।   संवाददाता,ठा.आर के सिंह यदुवंशी।

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

फजलपुर में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता,विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडियों ने दिखाया दम

बिनौली, 10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। फजलपुर के शांति देवी कन्या इंटर कालेज में शुक्रवार को आठवी चौ हरबंशलाल स्मृति बालिका खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई,जिसमें हुई फर्राटा दौड़ में तमसीर ने बाजी मारी।    प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षाविद देवानंद तंवर ने किया। एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की तमसीर (14.2 सेकेंड) प्रथम व हसराना(14.8 सेकेंड) द्वितीय रही। 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर पारुल (1.23 मिनट) प्रथम व आर्य इंटर कलेज तेडा उमा(1.30मिनट) द्वितीय रही। 800 मीटर स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की तमसीर(3.20 मिनट) प्रथम, पारुल(3.40 मिनट) द्वितीय व ओमेगा वर्ल्ड स्कूल तितरोदा की अवनी (4.20मिनट) तृतीय रही।   रस्साकशी स्पर्धा में राजेश पायलट हाई स्कूल गांवडी की टीम शांति देवी फजलपुर को हराकर विजेता बनी। आयोजन में आसपास के  सात विद्यालयों की बालिकाएं भाग ले रही हैं। मा जयभगवान, सर्वेंद्र भारद्वाज,  ज्योत्स्ना वर्मा रैफरी रहे। संयोजक नरेश वर्मा, राकेश वर्मा, ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, सपना शर्मा, विनोद आर्य, राजवीर, गिरवर सिंह, प्रेरणा वर्मा, गायत्री वर्मा, रामकिशन, विनोद अरोरा, ओमेंद्र आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 10, 2024

मूर्तरूप लेने लगा है खेकड़ा में मिनी स्टेडियम,गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में हो रहा है निर्माण, खिलाड़ियों में हर्ष

खेकड़ा, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की गांधी इंटर कालेज समिति खिलाडियों को नई सौगात देने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के कोटे से कालेज प्रांगण में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है। सोमवार को प्रबंध समिति ने निर्माण प्रगति की समीक्षा की।   केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सांसद कोटे से कस्बे के गांधी इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। करीब 65 लाख रुपये से बनने वाले मिनी स्टेडियम की शुरुआत में बैडमिंटन और वॉलीबाल के कोर्ट बनेंगे, स्टेडियम कुश्ती के मेट डाले जाएंगे। वही खोखो, टेबिल टेनिस, कबडडी आदि खेल की व्यवस्था होगी। खिलाडियों के लिए वॉस रूम भी होगा।    सोमवार को कालेज प्रबंध समिति के प्रबंधक डा संदीप शाह ने कालेज प्रधानाचार्य उमेश कुमार के साथ निर्माण कार्य का अवलोकन किया। ठेकेदार से बात कर जानकारी ली। निर्माण सामग्री में कोई कोताही ना बरतने की हिदायत दी। डा संदीप शाह ने बताया कि, इसके निर्माण के पश्चात् खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। क्षेत्र के खिलाडी देश विदेश में ना रोशन करेंगे। उन्होने केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी का भी आभार जताया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 29, 2024

त्रिदिवसीय खेल समारोह सम्पन्न, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया उत्साहवर्धन

दोघट, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के श्रीराम पब्लिक स्कूल में चल रहे त्रि दिवसीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान व पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को उनकी अद्भुत प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया ।समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।    खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कहा कि, हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, जो न केवल अपने खेल में प्रतिभा संपन्न हैं, बल्कि अपनी विशिष्ट खूबियों से प्रशंसनीय भी हैं। समारोह में बैडमिंटन,क्रिकेट, ऐथलीट्स,कबड्डी,सूटिंग, खो खो, वालीबॉल के सीनियर,जूनियर,प्री जूनियर में 252 बालक व बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया l कॉलेज डायरेक्टर उपेन्द्र चौधरी ने बताया कि।   समारोह का उद्देश्य विद्यालय के खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना और उन्हें आगे भी अपने खेल में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करना रहा। महोत्सव के आयोजक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि, शिक्षा के साथ ही खेल भी छात्र के भविष्य निर्माण में बहुत सहायक होते हैं। कॉलेज मे संपन्न हुए खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान अनुशासन और खेल भावना हर्ष का विषय है। खेलों में अंश, शुभम राठी, खुशी, जिया आरशिफा, अभि, अर्पण, नैतिक, आदित्य, आशीष, आर्यन, शिवम, परम, शौर्य, राजा, गौरव, शिया राणा, प्रिंसी, वंशिका, खुशी ने भी खेलो में शानदार प्रदर्शन किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 29, 2024

अल्बानिया के तिराना में अंडर 23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप :ढिकोली के युवक ने जीता कास्य पदक

चांदीनगर, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अल्बानिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में ढिकोली के अभिषेक ढाका ने 61 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। पदक जीतने के बाद गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीण, परिजनो को शुभकामनाएं देने मे लगे हैं, वही युवा अभिषेक के स्वागत की तैयारी मे लगे हैं।   अल्बानिया के तिराना मे 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें भारत की और से 61 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट में कुश्ती लड़ते हुए ढिकोली के अभिषेक ढाका ने कांस्य पदक जीतकर देश व जिले का नाम रोशन किया। कुश्ती जीतने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण, अभिषेक के परिजनों को शुभकामनाएं देने मे लगे हैं, वहीं गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि, अभिषेक ढाका ने देश जिले और गांव का नाम रोशन किया है, जिसका भव्य स्वागत होगा। गांव के युवक, अभिषेक के स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 29, 2024

खेल महोत्सव के तीसरे दिन वालीबाल में अंश तोमर और क्रिकेट में शुभम शर्मा की टीम का दबदबा

दोघट, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था श्रीराम पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे दिन विजेता खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुल बारह मैच खेले गए, जिनमें से दो मैच फुटबॉल, 4 मैच क्रिकेट, दो मैच बास्केटबॉल तथा 4 मैच बैडमिंटन के थे ।    फुटबॉल में अंश तोमर ने नौ अंकों के स्कोर से जीत हासिल की, जबकि क्रिकेट में शुभम शर्मा की टीम पुसार ब्रांच ने 32 रनों से जीत दर्ज की। बास्केटबॉल में श्रीराम बास्केटबाल ने 5 अंक के स्कोर से विजय प्राप्त की। बैडमिंटन में जूनियर टीम में आरव तोमर ने एकल बेच में प्रथम स्थान, देवांश द्वितीय, शुभम रुहेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l खेल महोत्सव के आयोजक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि, शिक्षा के साथ-साथ खेल भी छात्र के भविष्य निर्माण मे बहुत सहायक होते हैं।   कॉलेज मे चल रहे खेल महोत्सव मे खिलाडी अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। अधिक से अधिक छात्र खेलों मे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं, जो हर्ष का विषय है। यह कार्यक्रम खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है। खेलों में अंश, शुभम राठी, खुशी, जिया आरशिफा अभि, अर्पण, नैतिक, आदित्य, आशीष, आर्यन, शिवम, परम, शौर्य, राजा, गौरव, शिया राणा, प्रिंसी, वंशिका, खुशी ने भी खेलो मे शानदार प्रदर्शन किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 29, 2024

कोणार्क विद्यापीठ की क्रिकेट टीम ने जम्मू में जीती चैंपियनशिप, प्रबंधन ने किया सम्मानित

खेकड़ा, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जम्मू में आयोजित यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में कोणार्क विद्यापीठ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। बुधवार को ट्रॉफी लेकर स्कूल पहुंचे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधन द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जम्मू के बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल में यह चैंपियनशिप 17 से 21 अक्टूबर तक खेली गई।   इसमें कोणार्क विद्यापीठ की टीम अपने पूल की सभी टीमों को पराजित करते हुए फाइनल में पहुंची। फाइनल में उसका मुकाबला जम्मू बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल की टीम से हुआ। कड़े मुकाबले के इस मैच में कोणार्क विद्यापीठ की टीम दो विकेट से विजय रही। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। टीम की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है।बुधवार को खिलाड़ियों का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।   प्रबंधक देवेंद्र धामा ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि, हमे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करना है, ताकि हमारे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें I इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित धामा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी, रामचंद्र शर्मा, नरेश कुमार, गुलशन चौहान, क्रिकेट कोच मनीष धामा, जगत सिंह, बिशप शर्मा, विपिन धामा, प्रदीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 25, 2024