-
○ लवकुश रामलीला: आकाश मार्ग में 200 फुट उंचाई से उडते हुए हनुमान जी लाये संजीवनी बूटी
○ झंडेवालान मंदिर: हरने वाली देवी माँ कालरात्रि जी की पूजा - अर्चना
○ सादगी और दरियादिली थी रतन टाटा की पहचान
○ सुबह की चाय, खाने की दाल से हवाई सफर तक, हर जगह है टाटा
○ स्थिरता सुधारों में कठोरता लाती है और विकास प्रक्रिया को बढ़ावा देती है: अमित शाह
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Sports
वीर सिंह व दिव्या ने जीती सौ मीटर फर्राटा दौड़, ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छाए उदीयमान खिलाड़ी
बिनौली, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई, जिसमे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में बाल खिलाडियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने किया। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में फजलपुर के जुबेर( 7.8 सैकेंड) प्रथम रहे। बालिका वर्ग में कनवाडा की रीतू (8.7 सेकेंड) अव्वल रही। 100 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में बेगमाबाद गढ़ी के वीर सिंह ने 13.1 सेकेंड समय में दौड पूरी की। बालिका वर्ग में ईदरीशपुर की दिव्या(14.2 सेकेंड) प्रथम रही। जूनियर स्तर की 100 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में आदमपुर के जुनैद (13.2सेकेंड) प्रथम, बालिका वर्ग में फजलपुर की निशा (13.8सेकेंड) प्रथम रही। 200 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में ईदरीशपुर के सावन (23.7सेकेंड) प्रथम, बालिका वर्ग में आदमपुर की परी(25.3सेकेंड) अव्वल रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में एनपीआरसी बिजवाडा विजेता रही, जबकि खोखो स्पर्धा में एनपीआरसी मुलसम विजेता बनी। विजेता प्रतिभागियों को बीईओ राशिद अनवर व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक डाअनिल आर्य ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया। आयोजन में जिला व्यायाम शिक्षक सुनील वशिष्ठ, बिजेंद्र कुमार, विकास सोलंकी, निविश सोलंकी, कमल तोमर, जितेंद्र सिंह, वरुण कुमार, विवेक राणा, राजीव चिकारा, रेनू, शारदा देवी, स्वाति, अवध शर्मा आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 9, 2024
शूटिंग में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज यश तोमर को किया पुरस्कृत
बिनौली, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को हुए कार्यक्रम में सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता छात्र यश तोमर को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत किया। स्कूल के कक्षा 12 के प्रतिभावान छात्र रंछाड गांव के किसान सतेंद्र तोमर के पुत्र यश तोमर ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गाजियाबाद के श्री राम यूनिवर्सल स्कूल में सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप हुई। जिसमे उसने अंडर-19 दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 380/400 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। इससे पूर्व भी यह प्रतिभावान नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीत चुका है। पदक विजेता निशानेबाज को प्रबंधक डा.अनिल आर्य ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाराजीव खोखर, खेल शिक्षक अश्वनी तोमर, कपिल तोमर, चंद्रवीर सिवाच, गुड़िया खोखर, नुपुर जैन, जितेंद्र आर्य, सविता सिंह आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 7, 2024
न्यू ऐरा स्कूल के बच्चों ने मेरठ में जीते पदक, एसपी बागपत ने किया पुरस्कृत
बिनौली, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। न्यू ऐरा वर्ल्ड स्कूल के विभिन्न प्रतियोगिताओं के पदक विजेता छात्र छात्राओं को जनपद के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने किया पुरुस्कृत। साथ ही खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों का किया उत्साहवर्धन। मेरठ के गार्गी पब्लिक स्कूल में हुई सीबीएसई नार्थ जॉन क्लस्टर योगा चैम्पियनशिप में न्यू एरा वर्ल्ड बिनौली स्कूल के दो छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दो पदक जीते। उपप्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि, 18 से 20 सितंबर तक चली। इस योगा चैम्पियनशिप में नोएडा जोन के 14 सीबीएसई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप में स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा पीहू ने अंडर 14 वर्ग में प्रतिभाग कर कांस्य पदक, जबकि कक्षा 8 के आयुष तोमर ने अंडर 17 वर्ग में प्रतिभाग कर रजत पदक जीता। वही 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 17 सीबीएसई नार्थ जॉन सर्वाधिक स्कोर 385 बनाकर छात्र अभय धामा ने स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता छात्र छात्राओं को एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने पुरुस्कृत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनू सिरोही, समाजसेवी रविन्द्र हट्टी आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 5, 2024
बलिदानी भगत सिंह की 117 वीं जयंती पर केक काटकर उन्हें याद किया गया
बडौत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। नगर की गुड मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में बलिदानी भगत सिंह की 117 वीं जयंती पर केक काटकर उन्हें याद किया गया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। रालोद के जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ एड विशेष तोमर ने कहा कि,अमर बलिदानी भगत सिंह ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक अग्रेजो से लोहा लिया और मात्र 23 साल की उम्र में ही फांसी के फंदे को खुशी खुशी चूम लिया। जबकि आजकल के युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश तथा समाज हित में अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए । इस अवसर पर शौकेंद्र तोमर उर्फ काला, इंद्र सिंह, दीपू सरोहा, कुमारी प्रीति, कुमारी साक्षी, सुरज खोखर, विजय कुमार, दीपक कुमार, कवित चिकारा, बादल, सुभम तोमर , नितिन जांगिड़, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Sep 29, 2024
एक भारत श्रेष्ठ भारत पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
खेकड़ा, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत पोस्टर व वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चयन के उपरांत विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत एक प्रभावशाली योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है। विविधता में ही एकता हमारे राष्ट्र की पहचान है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का लक्ष्य लेकर शुरू की गई है। इस योजना में संस्कृति और सभ्यता को समझने का कार्य होगा। कहा कि, भारतीय सांस्कृतिक विरासत के एक पहलू की एक झलक द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में देखी गई। वाद विवाद में बेहतर तर्क वितर्क सामने आए, जिनकी प्रशंसा करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Sep 25, 2024
जयंत चौधरी के निर्देश पर खेकड़ा के स्टेडियम में सफाई अभियान तेज, जिला प्रशासन आया दबाब में
बागपत, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। रालोद सुप्रीम एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के निर्देश पर अब खेकड़ा स्टेडियम में गंदगी व सुविधाओं का अभाव शायद ही रहे। इसके लिए जिले में डॉ सुभाष गुर्जर और खिलाड़ी और लखनऊ से दिल्ली तक केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं। खेल स्टेडियम में लंबे समय से चली आ रही गंदगी और अव्यवस्था के खिलाफ सफाई अभियान में अब तेजी लाई गई है। खेल प्रेमियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जयंत चौधरी ने क्रीड़ा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि, स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए एक साफ और सुविधाजनक स्थान बनाया जाए। रविवार को रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने जयंत चौधरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों व स्थानीय खेल प्रेमियों से बात की, जिन्होंने स्टेडियम की दयनीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। खेल प्रेमियों की समस्याओं और शिकायतों को सुनने के बाद डॉ सुभाष गुर्जर ने साफ शब्दों में कहा कि, सिर्फ सफाई अभियान से काम नहीं चलेगा, खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और उचित संसाधन भी प्रदान करना अनिवार्य है। डॉ सुभाष गुर्जर ने जयंत चौधरी के निर्देशों को दोहराते हुए क्रीड़ा अधिकारी से तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मांग की। ताकि खेल प्रेमियों को स्टेडियम में एक साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और अभ्यास के लिए जरूरी उपकरण और संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएं, ताकि खेकड़ा स्टेडियम जिले के खिलाड़ियों के लिए एक उत्कृष्ट खेल स्थल बन सके। इस मौके पर डॉ सुभाष गुर्जर ने स्पष्ट रूप से क्रीड़ा विभाग की उदासीनता पर नाराजगी जताई और कहा कि, जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद खेलों के प्रति समर्पित है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि, वे इस मामले को लेकर जयंत चौधरी के साथ मिलकर जल्द ही डीएम से मुलाकात करेंगे, ताकि स्टेडियम की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जा सके। दूसरी ओर बताया गया है कि, रालोद के स्थानीय सांसद डॉ राजकुमार सांगवान को भी खेल प्रेमियों द्वारा स्टेडियम की प्रगति की रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें कोई विशेष सुधार न होने की बात कही गई है। रालोद युवा जिलाध्यक्ष राहुल धामा ने दावा किया कि, सुविधाएं मिलने पर यहां के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे।इस दौरान गजेंद्र धामा व अमित धामा आदि भी मौजूद रहे। खेल प्रेमियों का मानना है कि, जयंत चौधरी द्वारा बिना किसी कार्यक्रम के खेल स्टेडियम में आना और दुर्दशा देख आक्रोशित होना तथा सुधार हेतु स्पष्ट निर्देश देना आदि से उम्मीद जगी है कि, स्टेडियम की स्थिति में सुधार होगा और खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Sep 25, 2024
कबड्डी में प्रदेश स्तर पर अव्वल रहने पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बडौत, 14 अगस्त 2024 (यूटीएन)। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में प्रयागराज में युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोग्ता में मेरठ मंडल के बागपत जिले ने कबड्डी सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनको क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व बड़ौत विधान सभा प्रत्याशी जयबीर सिंह तोमर ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी मेडल व प्रमाण पत्र के साथ समान्नित किया ,जिसमें टीम कैप्टन दीपक कुमार पुत्र तीरथ राम ग्राम निवासी मलकपुर को एड रामकुमार तोमर अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बागपत, और बेस्ट ऑलराउंडर मो सारिक को कपिल डेढ़ा ( महामंत्री) द्वारा समानित किया गया । बेस्ट रेडर के रूप में शुभम राजपूत को सतेंद्र खोकर पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बागपत द्वारा समानित किया गया, जिसमे खिलाड़ी अजत सिंह उर्फ टीटू, विजय कुमार, वंश तोमर, मो० सुहैल, आदि को भी समान्नित किया गया, जिसमे एड विशेष तोमर जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, एड योगिंद्र सिंह, एड इफ्तकार हसन एड मोहित दलाल, एड लोकिंद्र सिंह, सागर तोमर एड. रोहित चौहान, एड. रजत तोमर, सचिन चौहान आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Aug 14, 2024
राजनीति भी और खेल भी : रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने जीते तीन पदक
बिनौली, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने देहरादून में हुई उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। राजनीति के साथ साथ खेल में भी महारथ हासिल करने पर आरएलडी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, जिसमें उत्तराखंड सहित कई राज्यों के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के पुसार गांव निवासी व रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने 50 मीटर राईफल(पीप साइट) सीनियर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं ओपन साइट स्पर्धा का भी स्वर्ण उन्होंने जीता, जबकि टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। विजेता निशानेबाजों को उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन सचिव सुभाष राणा, सुधीर तोमर व पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा ने मैडल देकर पुरस्कृत किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Aug 13, 2024
इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बिनौली, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे टेरेसा हाउस ने कलाम हाउस को 21-10 से हराकर मैच अपने नाम किया। मैच के पहले राउंड में टेरेसा हाउस ने ध्यानचंद हाउस को 21-05 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में कलाम हाउस ने भगत हाउस को नजदीकी मुकाबला 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में टेरेसा हाउस ने कलाम हाउस को 21-10 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। ध्यानचंद हाउस की तनु धामा व अदिति, कलाम हाउस की भार्गवी, ज्योति, टेरेसा हाउस से आयुषी शर्मा, अनुष्का आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमेन यतेश चौधरी, डायरेक्टर धीरज चौधरी, निदेशक डॉ शिवानी चौधरी, अनुभव चौधरी, उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स, कोच अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के माध्यम से निर्णय लेने में विवेक बुद्धि की क्षमता बढाने के टिप्स भी दिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Aug 11, 2024
भारत आते ही ध्यानचंद की मू्र्ति के सामने नतमस्तक हुई भारतीय हॉकी टीम
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2024 (यूटीएन)। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक-2024 में कमाल कर दिया। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली इस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। भारत ने 52 साल बाद ओलंपिक खेलों में लगातार दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में चार दशक बाद ब्रॉन्ज जीता था और इस बार उस प्रदर्शन को जारी रखा है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया भारत लौट आई है और आते ही उसने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की मूर्ति के सामने सजदा किया। भारत ने इससे पहले साल 1968 और 1972 में लगातार दो ब्रॉन्ज मेडल मैच जीते थे। इसके बाद इस बार टीम ने इस कारानामे को दोहराया है। भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से मात दे मेडल पर कब्जा किया था। *नेशनल स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया* टीम इंडिया पेरिस में झंड़ा लहराने के बाद आज यानी 10 अगस्त को भारत लौट आई है। स्वदेश आते ही ये टीम राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम गई जहां हॉकी के जादूगर की मू्र्ति लगी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक-एक कर उनकी मू्र्ति पर फूल चढ़ाए और सजदा किया। फिर मेडल के साथ फोटो खिंचवाए। *कुल 13वां मेडल किया नाम* भारत का ओलंपिक में हॉकी टीम द्वारा जीता गया ये 13वां मेडल है। भारत ने इससे पहले ओलंपिक में आठ गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज जीते थे। भारत ने हॉकी में अपना आखिरी गोल्ड मेडल 1980 में जीता था। इसके बाद टीम इंडिया 2020 तक हॉकी में कभी भी मेडल नहीं जीत सकी थी। इस सूखे को टीम ने जापान की राजधानी टोक्यो में खत्म किया था। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Aug 10, 2024