Sports

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, विधायक श्रीचंद शर्मा ने किया उद्घाटन, विजेता हुए पुरस्कृत

बागपत, 07 फरवरी  2025 (यूटीएन)। नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा स्वस्थ व समृद्ध राष्ट्र थीम पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की के खेल मैदान में किया गया ,जिसमें पिछले दिनों हुए विकास खंड स्तरीय खेलों के विजेता युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुभारंभ शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। इस मौके पर शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने युवाओं को नियमित अभ्यास अपनाकर फिटनेस की दिनचर्या से जुड़ने को प्रेरित किया।    उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं को खेल प्रतिभा विकसित कर राष्ट्र के लिए एक संपदा के रूप में उभरने के लिए प्रेरित किया। वहीं स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर संघर्षशील बनने और निरंतर प्रयास से जीवनपर्यंत सीखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई।   नेहरू युवा केन्द्र बागपत के उपनिदेशक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तर पर जनपद बागपत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव तोमर, प्रदीप प्रमुख, ग्राम प्रधान खेड़की आशीष शर्मा, शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह, फैज़पुर निनाना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ भी मौजूद रहे।   जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत आयोजित खेलों में युवकों की 400 मीटर दौड़ में अरमान प्रथम, आदित्य द्वितीय और अमित तृतीय; कुश्ती में आदित्य प्रथम, सागर द्वितीय, जैद तृतीय और वॉलीबॉल में लायन टीम विजेता और शाहपुर बडौली टीम उपविजेता रही।   युवतियों की स्लो साइक्लिंग में चिंकी प्रथम, आरती द्वितीय और दिव्यांशी तृतीय; बैडमिंटन में मानसी प्रथम, मंताशा द्वितीय और रिया तृतीय; कबड्डी में निनाना टीम विजेता और गौरीपुर टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम आयोजन में विनीत फौजी, हिमांशु शर्मा, बॉबी खलीफा, रितेश, इमरान, साहिल, सुषमा, प्रिया, गुलफ़्सा, शादाब, संयम, मोहसिन, सन्नी, अमन कुमार, देवास, अर्णव, गौरव ठाकुर, अभिषेक, शिरीष, सूरज, उज्ज्वल, दानिश आदि का योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 7, 2025

गांधी इंटर कॉलेज में जयंत चौधरी की सांसद निधि से तैयार हुआ स्टेडियम , 7 फरवरी को जयंत चौधरी करेंगे उद्घाटन

खेकड़ा, 06 फरवरी  2025 (यूटीएन)। कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन 7 फरवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी स्टेडियम का शुभारंभ करेंगे।   गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के मैनेजर डॉ संदीप शाह ने बताया कि, यह मिनी स्टेडियम जयंत चौधरी की सांसद निधि से तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान जयंत चौधरी खेकड़ा में क्षेत्रवासियों को संबोधित भी करेंगे। आयोजन को लेकर पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस मिनी स्टेडियम से क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को खेल-कूद के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।   *अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*   बुधवार को एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया व प्रबंधक डा संदीप शाह और प्रधानाचार्य उमेश कुमार से कार्यक्रम की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभा मंच, वीआईपी पार्किंग आदि स्थल को देखा। कोतवाल को सुरक्षा, यातायात आदि व्यवस्था को सुचारू रूप से देखने के निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 6, 2025

बागपत कबड्डी लीग संपन्न , शाहपुर बडौली की पुरुष व बसी की महिला टीम बनी चैम्पियन

खेकड़ा, 03 फरवरी  2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में आयोजित त्रिदिवसीय बागपत कबड्डी लीग के आखिरी दिन हुए मुकाबले में शाहपुर बडौली की पुरुष टीम व बसी की महिला टीम चैम्पियन बनी।विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।   मुबारिकपुर के केटी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बागपत कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए। इसमें जनपद की बेहतरीन टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। रोमांचक टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबले में शाहपुर बडौली की टीम ने धनौरा टीम को 25-15 से हराया, जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में बसी की नैन स्पोर्टस क्लब टीम ने खेकड़ा टीम को 35-20 से हराकर मैच जीता।एसडीएम ज्योति शर्मा ने विजेता टीमों को ट्राफी, प्रमाणपत्र व निर्धारित धनराशि देकर सम्मानित किया।    केटी विंग के चेयरमैन कपिल त्यागी ने कहा कि ,बागपत के युवाओं को खेलों में आगे बढाने के लिए उनकी संस्था ऐसे आयोजन जारी रखेगी। उन्होंने आने वाले सभी अतिथियों, ग्रामीणों का सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार जताया। इस दौरान इंडियन खो-खो एसोसिएसन के सचिव एमएस त्यागी, आरएसएस मेरठ के प्रांत कार्यवाहक शिवकुमार त्यागी, यूट्यूबर पारुल चौधरी समेत अनेक गणमान्य शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 3, 2025

भारत ने टोगो को 4-0 से हराकर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में प्रवेश किया

नई दिल्ली, 03 फरवरी 2025 (यूटीएन)। मेजबान भारत ने जोश से भरे घरेलू दर्शकों और बेहतरीन लाइनअप के दम पर रविवार को डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में एकतरफा अंदाज़ में टोगो को 4-0 से हराकर डेविस कप 2025 विश्व ग्रुप I प्लेऑफ में जगह बनाई। मुकाबला पहले ही भारत के हक में तय हो चुका था, इसलिए पांचवां और अंतिम मैच नहीं खेला गया। मुकुंद शशिकुमार और रामकुमार रामनाथन की एकल मुकाबलों में शानदार जीत की बदौलत पहले दिन 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भारत को वर्ल्ड ग्रुप I में अपना स्थान पक्का करने के लिए रविवार को सिर्फ एक और जीत की जरूरत थी। वर्ल्ड ग्रुप I का आयोजन सितंबर 2025 में होने वाला है। पहले दिन की लीड के बाद दूसरे दिन एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली ने निर्णायक जीत दर्ज की। उन्होंने डबल्स मुकाबलों में होदाबालो इसाक पैडियो और मलापा टिंगौ अकोमलो को 6-2, 6-1 से हराया और भारत की जीत सुनिश्चित की।   डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में जोश से भरे माहौल में बालाजी और ऋत्विक ने घरेलू दर्शकों की ऊर्जा का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने पहले सेट के चौथे गेम में अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ते हुए शुरुआत में ही बढ़त हासिल कर ली और आठवें गेम में एक और ब्रेक के साथ सेट को समाप्त कर दिया। दूसरा सेट और भी एकतरफा रहा, क्योंकि टोगोली जोड़ी को सर्विस बचाने में संघर्ष करना पड़ा, चौथे और छठे गेम में ब्रेक गंवाने पड़े और इस तरह भारत को एक प्रमुख जीत मिली। भारत के नॉन-प्लेइंग कप्तान रोहित राजपाल अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से रोमांचित थे और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जीत भारतीय टेनिस के भविष्य के लिए कितनी अच्छी है। राजपाल ने कहा, “ मुझे लगता है कि यहाँ उद्देश्य कुछ युवाओं को टीम में शामिल करना और उन्हें बेंच पर बैठाना और उन्हें डेविस कप के दबाव के लिए तैयार करना था ताकि हम कुछ अच्छे डेविस कप खिलाड़ी तैयार कर सकें। वे टूर पर वैसे भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा, जब आप घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हैं तो यह एक अलग खेल होता है। बहुत से लोग आपसे जीत की उम्मीद करते हैं और इससे अलग तरह का दबाव आता है।   ऐतिहासिक रूप से, भारत डेविस कप मुकाबलों में अपनी युगल टीमों पर बहुत अधिक निर्भर रहा है, जिसमें लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना जैसे दिग्गज पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। राजपाल ने भारत की युगल रैंक में बढ़ती गहराई को प्रदर्शित करने के लिए बालाजी और ऋत्विक की सराहना की। उन्होंने कहा, "डबल्स आसान था, लेकिन डबल्स खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें हैं और मैं बाला (बालाजी) और रित्विक के शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश हूं... आज का मैच बहुत ही शानदार रहा और मुझे उम्मीद है कि भविष्य के लिए यह टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से मुकाबला करने में सक्षम होगी। पहले से ही मुकाबला सुरक्षित होने के बाद, भारत ने पैडियो के खिलाफ पहले रिवर्स सिंगल्स मैच के लिए करण सिंह को मैदान में उतारा। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने मजबूत शुरुआत की। दूसरे गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी और फिर आराम से पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में डबल ब्रेक के साथ 4-0 की बढ़त बनाने के बाद करण जीत की ओर अग्रसर दिख रहे थे। हालांकि, उन्होंने कुछ समय के लिए गति खो दी और सर्विस गेम गंवा दिया, लेकिन फिर नियंत्रण हासिल करके मैच 6-2, 6-3 से अपने नाम कर लिया।   *दूसरे दिन का राउंड अप:* एन श्रीराम बालाजी/ऋत्विक चौधरी बोल्लिपल्ली (भारत) ने होदाबालो इसाक पाडियो/मलापा तिंगौ अकोमलो (टोगो) को -2, 6-1 से हराया करण सिंह (भारत) ने होदाबालो इसाक पाडियो (टोगो) को  6-2, 6-3 से हराया.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Feb 3, 2025

मुबारिकपुर में कबड्डी लीग के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों व दर्शकों में दिखा जोश, फाइनल मुकाबले आज

खेकड़ा, 02 फरवरी  2025 (यूटीएन)। मुबारिकपुर में आयोजित बागपत कबड्डी लीग के दूसरे दिन मुकाबलों का रोमांच चरम पर रहा। खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मुबारिकपुर गांव के केटी स्टेडियम में बागपत कबड्डी लीग सीजन वन का आयोजन हो रहा है। इसके दूसरे दिन दर्शकों की भारी भीड़ खेल का आनंद लेने के लिए मैदान में मौजूद रही। कई मुकाबले बेहद करीबी रहे, जिसमें खिलाड़ियों की फुर्ती और रणनीति देखने लायक थी। आयोजन समिति के चेयरमेन कपिल त्यागी ने बताया कि ,प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 2 फरवरी को होंगे, जिसमें विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।    शनिवार को दिनभर चले मुकाबलों में कई टीमें आमने-सामने डटी रहीं और आखिरी क्षण तक रोमांच बना रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और तालियों से उत्साहवर्धन किया। बताया कि, आगामी दिनों में और भी कड़े मुकाबले होंगे, जिससे रोमांच और बढ़ेगा।   *ये रहे मौजूद* मुख्य अतिथि प्रो कबड्डी स्टार राहुल चौधरी, भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, चेयरमैन रटौल जुनैद फरीदी, चोपड़ा प्रधान नरेश त्यागी, वेद सिंह ललियाना, लीलू पहलवान, ललित त्यागी, सत्यवीर प्रधान बसी, वीरेंद्र प्रधान फखरपुर, मुकेश प्रधान खैला, रवि प्रधान भगौट, सुभाष फौजी, अजीत त्यागी, सत्यपाल त्यागी आदि।    *दूसरे दिन के पुरुष मुकाबले* केएस नैन एकेडमी बसी ने फिरोजपुर को 31-4 से हराया। नंगला बड़ी ने पलड़ा को 22-20 से हराया। सुभाष क्लब फखरपुर ने सुन्हैड़ा को 18-11 से हराया। धनौरा ने जाट क्लब खेकड़ा को 19-13 से हराया। बिजरौल ने खेकड़ा सी को 27-15 से हराया। दोघट ने कहरका को 25-12 से हराया‌। मलकपुर ने मिलाना को 22-0 से हराया। राठी क्लब टीकरी ने घिटोरा को 18-8 से हराया। फिरोजपुर ने निरोजपुर को 16-15 से हराया। शाहपुर बड़ौली ने पलड़ा को 21-10 से हराया। सुन्हैड़ा ए ने मवीकलां को 17-11 से हराया। जाट क्लब खेकरा ने हरचंदपुर को 20-2 से हराया। शिकोहपुर ने खेकड़ा सी को 19-14 से हराया। बजरंगबली कहरका ने ढिकाना को 18-6 से हराया। मुबारिकपुर ने मिलाना डी को 22-11 से हराया। पावला ने राठी क्लब टीकरी को 13-7 से हराया।    *महिला टीम मुकाबले* शबगा ने पिलाना को 32-17 से हराया। खैला ने किरठल बी को 26-18 से हराया। बसी ने गौरीपुर निवाड़ा को 39-2 से हराया। शबगा ने खट्टा प्रह्लादपुर ए को 28-6 से हराया। बसी ने खट्टा प्रह्लादपुर बी को 45-2 से हराया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 2, 2025

डेविस कप 2025 वर्ल्ड ग्रुप : भारत ने रामकुमार और मुकुंद के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बढ़त हासिल की

नई दिल्ली, 02 फरवरी 2025 (यूटीएन)। भारत ने शनिवार को डेविस कप 2025 अभियान की शानदार शुरुआत की और डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ के पहले दिन टोगो पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। ​​मुकुंद शशिकुमार और रामकुमार रामनाथन ने अपने-अपने एकल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जिससे टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई। मुकुंद ने पहले मैच में लिओवा अजवोन पर निर्णायक जीत हासिल की, जिससे भारत के अभियान की शुरुआत 1-0 की बढ़त के साथ हुई। इसके बाद रामकुमार ने थॉमस सेटोडजी पर शानदार जीत के साथ भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया, जिससे डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में मौजूद भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। फैन्स ने तिरंगे झंडे लहराए, जीते गए हर अंक के लिए अपने खिलाड़ियों समर्थन में नारे लगाए और ऐसा माहौल बनाया जिसने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और भी बढ़ा दिया।   घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए मुकुंद के लिए शुरुआती सेट की शुरुआत सकारात्मक रही। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ पहला गेम जीता। हालाँकि इससे बाद अजवोन ने स्कोर बराबर करके मुकाबला तनावपूर्ण बना दिया। तीसरे गेम के दौरान गति मुकुंद के पक्ष में बदल गई, जब उन्होंने अजवोन की सर्विस को निर्णायक रूप से तोड़ने से पहले एक महत्वपूर्ण संभावित ब्रेक का सफलतापूर्वक बचाव किया। पांचवें गेम में अजवोन के नियंत्रण हासिल करने के भयंकर प्रयासों के बावजूद, मुकुंद ने अपना संयम बनाए रखा और अंततः सेट 6-2 से जीत लिया। मुकुंद के लिए दूसरा सेट अधिक आसान साबित हुआ। इसमें उन्होंने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। उन्होंने अपनी सर्विस और रिटर्न दोनों में शानदार सटीकता दिखाते हुए 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकुंद ने 6-1 से सेट और इसके परिणामस्वरूप मैच जीत लिया।   थोड़े समय के ब्रेक के बाद, रामकुमार रामनाथन और थॉमस सेतोदजी कोर्ट पर उतरे। सेतोदजी ने बढ़त बनाने में कोई समय नहीं लगाया। रामकुमार के शक्तिशाली फोरहैंड और आक्रामक बेसलाइन प्ले ने सेतोदजी को अपनी लय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। खेल के हर पहलू पर हावी होते हुए, रामकुमार ने पहले सेट में 6-0 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। सेतोदजी ने दूसरे सेट में वापसी की और दो गेम जीतने के लिए लचीलापन दिखाया। थोड़े समय के लिए गति में बदलाव के बावजूद, रामकुमार अडिग रहे और सटीक सर्विस और लगातार ग्राउंडस्ट्रोक के साथ खेल को नियंत्रित करना जारी रखा। उनके धैर्य और निरंतरता ने उन्हें 6-0, 6-2 की शानदार जीत दिलाई, जिससे पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की बढ़त और मजबूत हो गई।   अपनी टीम के पहले दिन के प्रदर्शन पर बात करते हुए भारत के गैर-खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल ने कहा, "दोनों खिलाड़ियों ने आज शानदार प्रदर्शन किया। मुझे बहुत खुशी है कि वे दोनों अपनी योजना पर कायम रहे और शानदार टेनिस खेला। लेकिन मैं कहूंगा कि जब तक यह खत्म नहीं हो जाता, तब तक यह खत्म नहीं होता, इसलिए हमें अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और कल इसे पूरा करना चाहिए।" राजपाल ने आगे कहा। “ हमने अपनी योजनाओं पर काफी चर्चा की। यह आसान लग रहा था क्योंकि इन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला। उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को अपनी लय में आने का मौका नहीं दिया। हमने जो भी योजना बनाई, खिलाड़ियों ने उसे खूबसूरती से अंजाम दिया। यह जितना आसान था, उससे कहीं ज्यादा आसान लग रहा था, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे अपनी योजना पर कायम रहे।” भारत को मैच जीतने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है। दूसरे दिन की शुरुआत एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोलिपल्ली के साथ डबल्स मैच में सेतोदजी और पैडियो इसाक के साथ होगी। इसके बाद मुकुंद और रामकुमार शेष दो एकल मैच खेलने के लिए कोर्ट पर लौटेंगे, जिसमें मुकुंद का सामना सेतोदजी और रामकुमार का अजावोन से होगा। *दिन का राउंड अप* मुकुंद शशिकुमार (भारत) ने लिओवा अजवोन (टोगो) को 6-2, 6-1 से हराया.   रामकुमार रामनाथन (भारत)ने थॉमस सेटोजी (टोगो)को 6-0, 6-2 से हराया.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Pradeep Jain

Feb 2, 2025

डेविस कप विश्व ग्रुप : प्लेऑफ में टोगो के खिलाफ पुरुष एकल में भारत की चुनौती की अगुआई मुकुंद और रामकुमार करेंगे

नई दिल्ली, 02 फरवरी 2025 (यूटीएन)। मुकुंद शशिकुमार और रामकुमार रामनाथन डेविस कप 2025 विश्व ग्रुप I प्लेऑफ में टोगो के खिलाफ पुरुष एकल मैचों में टीम इंडिया की चुनौती की अगुआई करेंगे। ये मुकाबले 1-2 फरवरी, 2025 को डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में खेले जाएँगे। भारतीय टीम के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी मुकुंद और रामकुमार पहले दिन क्रमश: टोगो के लिओवा अजावोन और थॉमस सेतोदजी का सामना करेंगे। इसके बाद  दूसरे दिन यह क्रम बदल जाएगा और टाई के अंतिम दो मुकाबलों में मुकुंद का मुकाबला सेतोदजी से और रामकुमार का मुकाबला अजावोन से होगा। इस बीच, अनुभवी पुरुष डबल्स स्टार एन श्रीराम बालाजी और उभरते हुए सनसनी रित्विक बोलिपल्ली दूसरे दिन होने वाले एकमात्र डबल्स मुकाबले में सेतोदजी और पैडियो इसाक के खिलाफ़ मुकाबला करेंगे। यह मुकाबला पारंपरिक डेविस कप प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा, जिसमें पहले दिन दो एकल मैच और दूसरे दिन एक युगल मैच होगा, जिसके बाद रिवर्स सिंगल्स होगा। सभी मैच बेस्ट-ऑफ़-थ्री सेट के रूप में खेले जाएँगे, जिसमें तेज़ गति और हाई क्वालिटी टेनिस होने की उम्मीद है।    इस मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप I में आगे बढ़ेगा, जबकि हारने वाली टीम सितंबर 2025 की विंडो के दौरान विश्व ग्रुप II में प्रतिस्पर्धा करेगी।  ड्रॉ के बारे में बोलते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने कहा, “जैसा कि हम भारत और टोगो के बीच डेविस कप 2025 विश्व ग्रुप I प्लेऑफ़ ड्रॉ के लिए एक साथ आ रहे हैं, मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। यह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की भावना को बनाए रखने, वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने, दृढ़ संकल्प, ईमानदारी और खेल भावना के साथ खेलने का अवसर है। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रशंसकों को अगले दो दिनों में शानदार टेनिस एक्शन का असाधारण प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आइए अविस्मरणीय यादें बनाएं और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करें। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं।   टीम इंडिया के नॉन-प्लेइंग कैप्टन रोहित राजपाल ने ड्रॉ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,” बहुत खुशी है कि शशि (मुकुंद) टीम के लिए नंबर एक खेल रहे हैं और उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे। उनकी तरफ से, मेरा मानना ​​है कि उन्होंने अपने नंबर एक और दो खिलाड़ियों को बदल दिया है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।” राजपाल ने आगे कहा,” हम उन्हें (टोगो टीम) अभ्यास करते हुए देख रहे हैं, वे अच्छे दिख रहे हैं, गेंद को अच्छी तरह से मार रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कई अच्छी टीमों को हराया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें अच्छे मैच की उम्मीद है। मैच नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में होंगे, जिसमें सभी दर्शकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश होगा और वे आकर टीमों का समर्थन कर सकते हैं। इस इवेंट का दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।   फाइनल ड्रॉ:   1 . पुरुष एकल मुकुंद शशिकुमार (भारत) लिओवा अजवोन (टोगो)   2.पुरुष एकल रामकुमार रामनाथन भारत) थॉमस सेटोडजी (टोगो)   3.पुरुष युगल एन श्रीराम बालाजी/ ऋत्विक बोल्लिपल्ली भारत) थॉमस सेटोडजी/ पदियो इसाक (टोगो)   4.पुरुष एकल मुकुंद शशिकुमार भारत) थॉमस सेटोडजी (टोगो)   5.पुरुष एकल रामकुमार रामनाथन भारत) लिओवा अजवोन (टोगो).   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Feb 2, 2025

भारतीय टीम डेविस कप विश्व ग्रुप-I प्लेऑफ मुकाबले में टोगो के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त

नई दिल्ली, 31 जनवरी 2025 (यूटीएन)। भारतीय डेविस कप टीम टोगो के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रही है।पिछले सप्ताह से चली आ रही मजबूत तैयारियां- जिसमें अनुकूलन के अलावा एकल और युगल मुकाबलों के लिए खास ट्रेनिंग और साथ ही साथ आपसी सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया गया है, के दम पर टीम इंडिया 1 और 2 फरवरी को नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में टोगो के खिलाफ डेविस कप 2025 विश्व ग्रुप-I प्लेऑफ मुकाबला होगा। पूर्व डेविस कप खिलाड़ी और 1990 एशियाई खेलों में भारतीय टेनिस टीम के सदस्य कप्तान रोहित राजपाल के नेतृत्व में खेलने जा रही टीम इंडिया में पांच सदस्य -अनुभवी एन श्रीराम बालाजी, रामकुमार रामनाथन और मुकुंद शशिकुमार औऱ साथ ही साथ पहली बार डेविस कप खेलने जा रहे ऋत्विक बोलिपल्ली और करण सिंह शामिल हैं। राजपाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम सभी हालात के साथ तालमेल बनाने के लिए जल्दी आ गए। मैं, आशुतोष (हमारे कोच),  हमारे फिजियो और सभी खिलाड़ियों का आभारी हूं। हम सभी जल्दी आ गए क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते थे, सभी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे थे।   हमारा विचार यह था कि हम हार न मानें। हमारे पास एक अच्छा कैंप है, हम यहां की परिस्थितियों और कोर्ट के हिसाब से खुद को ढाल लें औऱ  अच्छी तरह से तैयार रहें। यह डेविस कप है, हमें किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमने (भारत ने) खुद अतीत में कुछ बहुत अच्छी टीमों को हराया है। हम हर चीज के लिए तैयार हैं, चाहे जो भी हमारे सामने आए।" टीम में वापसी करने वाले भारत के सर्वोच्च रैंक वाले पुरुष एकल खिलाड़ी मुकुंद शशिकुमार कहते हैं कि वे यहां टीम के माहौल का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने बचपन से ही टीम के माहौल का आनंद लिया है। कभी-कभी व्यक्तिगत दौरे बहुत अकेले हो जाते हैं, इसलिए मैं इस तरह के माहौल का आनंद लेता हूं। मैं ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों वाली टीम का हिस्सा होने और उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए बेहद भाग्यशाली हूं। हर खिलाड़ी टीम के लिए महत्वपूर्ण है। मेरी नज़र में छठे नंबर का खिलाड़ी भी नंबर एक जितना ही महत्वपूर्ण है। अगर वह अभ्यास में उस स्तर की तीव्रता नहीं दिखाता है, तो नंबर एक खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर सकता। मेरे लिए, मैं टीम इंडिया का हिस्सा हूं, और मैं इसे इसी तरह देखता हूं।   टोगो वर्तमान में भारत (38) से 35 स्थान नीचे 73वें स्थान पर है। यह टीम लगातार दस मैच जीत चुकी है और इसमें  लातविया जैसे उच्च रैंक वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसकी जीत शामिल है। कप्तान अलीसामा अग्नाम्बा के नेतृत्व में, विश्व स्तरीय खिलाड़ियों पैडियो इसाक, थॉमस सेटोजी, लियोवा अजावोन और मलापा अकोमलो की पश्चिम अफ्रीकी देश की यह टीम चार सदस्यीय टीम भारत को उसी के घर में हराकर उलटफेर की उम्मीद करेगी। अग्नाम्बा ने कहा, "एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में आप हर खेल को लगभग एक ही तरह से देखते हैं। आप अपने प्रतिद्वंद्वी से सर्वश्रेष्ठ स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद करते हैं। हम जानते हैं कि भारत एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा। यह टीम 2022 से एक साथ खेल रही है। यह हमेशा खिलाड़ी के खिलाफ खिलाड़ी होता है, और आप हमेशा अपने खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, और अगर आपका रवैया सही है, तो कोई भी चीज आपको आश्चर्यचकित नहीं कर सकती। राजपाल ने अखिल भारतीय टेनिस संघ की डेविस कप-स्पेसिफाइड प्रोग्राम और प्रतिभा पाइपलाइन बनाने की योजनाओं को भी रेखांकित किया।   रोहित के मुताबिक इसका मकसद देश को लंबे समय तक लाभ पहुंचाना है। रोहित ने कहा, "जहां तक हमारे अगले कदमों की बात है, हम आंतरिक रूप से पूरी टीम को, सहयोगी स्टाफ के साथ, एक समूह के रूप में दुनिया भर में भेजने पर चर्चा कर रहे हैं। विश्व टेनिस में यह कोई नई बात नहीं। कई सफल देश पहले से ही कर रहे हैं। हम विदेशी टूर्नामेंटों के लिए अपने प्रशिक्षण के लिए एक आधार बनाने के लिए स्पेन में राफेल नडाल अकादमी के साथ भी चर्चा कर रहे हैं। हम उसी इकोसिस्टम में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं और पूरे सीजन में उसी स्तर पर लगातार खेलना चाहते हैं। हमने अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को भी हमारे साथ प्रशिक्षण के लिए बुलाया है। हम एक ठोस पाइपलाइन बनाना चाहते हैं।   हम  सेंटर आफ एक्सीलेंस के साथ एक मजबूत प्रणाली बनाना चाहते हैं जो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार कर सके। अनुभवी डेविस कप खिलाड़ी थॉमस सेटोजी ने मुकाबले के लिए भारत की व्यापक तैयारियों को देखा उन्होंने कहा, "हम सोमवार की सुबह यहां पहुंचे। पिछले साल ज्यादातर समय, टीम मैच से तीन या चार दिन पहले एक साथ आई थी। मुझे लगता है कि परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए पांच दिन पर्याप्त हैं। लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ कि भारतीय खिलाड़ी पहले से ही यहां थे। मैंने देखा कि वहाँ आठ खिलाड़ी थे, जो मुझे लगता है कि बहुत अच्छा है। भारत और टोगो के बीच डेविस कप 2025 विश्व ग्रुप-I प्लेऑफ़ मुकाबले का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इस बीच, फैंस डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में निःशुल्क प्रवेश के साथ सीधे एक्शन देख सकते हैं।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jan 31, 2025

जब कोई देश खेल में आगे बढ़ता है तो, देश की साख बढ़ती है: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारं देहरादून में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोई देश खेल में आगे बढ़ता है तो, देश की साख और प्रोफाइल भी बढ़ती है। इसलिए सरकार खेल को विकास से जोड़कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी बडी आर्थिक शक्ति बन रहा है तो इसमें स्पोर्ट्स इकोनॉमी का भी अहम योगदान होने जा रहा है। इससे खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सहायक स्टॉफ से लेकर मैन्यूफैक्चर तक जुड़े होते हैं। उन्होने कहा कि भारत खेल सामग्री उत्पादन का हब बनता जा रहा है। अकेले मेरठ में खेल सामग्री निर्माण की 35 हजार से अधिक यूनिट हैं, जहां तीन लाख लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आज युवा ऊर्जा से और भी दिव्य हो उठा है, बाबा केदार, बद्ररीनाथ जी, मां गंगा के शुभाशीष के साथ आज यहां नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष भी है, इस खास अवसर पर इस युवा राज्य में देश के अलग- अलग हिस्सों से आए, हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। इससे यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर नजर आ रही है। प्रधानमंत्री ने शानदार आयोजन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को बधाई दी।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश में सालभर कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, खेलो इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट जोड़े गए हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है। इसी तरह यूनिवर्सिटी गेम्स और पैरा ओलंपिक गेम्स से भी मौके बढ़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पांचवां संस्करण शुरु हुआ है। पिछले साल ही बीच गेम्स का भी आयोजन किया।   सरकार के साथ ही भाजपा सांसद भी सांसद निधि से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि अकेले काशी संसदीय क्षेत्र में आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिता में हर साल करीब ढाई लाख युवाओं को खेलने का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों उनसे मिलने ओलंपिक टीम के सदस्य आए थे, उस दौरान एक खिलाड़ी ने पीएम की नई परिभाषा बताई, जिसके अनुसार खिलाड़ी पीएम को प्राइम मिनिस्टर नहीं बल्कि परम मित्र कह कर बुलाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दस साल में खेल का बजट तीन गुना बढ़ गया है, टॉप स्कीम के तहत दर्जनों खिलाड़ियों पर सैकडों करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। देशभर में आधुनिक खेल सुविधाओं का विकास हो रहा है। देश की पहली खेल यूनिवर्सिटी मणिपुर में है। सरकार के प्रयासों का असर पदक तालिका के रूप में नजर आ रहा है। देश के साथ ही उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मैडल जीत रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हॉकी के गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खो – खो टीम ने वर्ल्ड कप जीता है। अब युवा खेल को प्रमुख कैरियर के रूप में अपना रहे हैं।   *ओलंपिक आयोजन का प्रयास* प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे हमारे खिलाड़ी हमेशा बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश भी बडे संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। इसलिए भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी का प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां भी ओलंपिक होते हैं वहां अनेक सेक्टर को गति मिलती है। खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाए बनती हैं। ठीक ऐसे ही नेशनल गेम्स से यहां देवभूमि उत्तराखंड को अनेक लाभ मिलेंगे। *यूसीसी समानता के लिए* प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा केदार के दर्शन के बाद उनके मुंह से अचानक ही निकला था, कि 21वीं सदी का ये दशक, उत्तराखंड के नाम होने जा रहा है। अब उन्हें खुशी है कि राज्य तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला राज्य बन गया है। यूसीसी सही मायने में सेक्युलर सिविल कोड है, जो हमारी बेटियों, माताओं और बहनों के गरिमापूर्ण जीवन का आधार बनेगा। इससे लोकतंत्र की भावना भी मजबूत होगी। कहा कि जैसे हर मैडल के पीछे सबको साथ लेकर चलने की भावना छुपी होती है, यही भावना यूसीसी में भी है। *शीतकालीन यात्रा पर सरकार के प्रयासों को सराहा* उन्होंने राज्य सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उत्तराखंड में पहली बार इतने बडे पैमाने पर नेशनल ईवेंट हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था सिर्फ चारधाम यात्रा पर ही निर्भर नहीं रह सकती है। इसी दिशा में उत्तराखंड ने अब शीतकालीन यात्रा को भी प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उनका दूसरा घर है, इसलिए उनकी भी शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शीतकाल के दौरान उत्तराखंड में युवाओं के लिए एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी कई अवसर होते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से भी शीतकालीन टूरिज्म का आनंद उठाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से फिटनेस पर ध्यान देने की अपील करते हुए मोटापे की समस्या के प्रति सचेत रहते हुए खान पान पर ध्यान देने की भी अपील की है। खासकर अपने खान पान में तेल की खपत कम करनी होगी। *दर्शकों की मोबाइल फ्लैश लाइट करवाई ऑन* प्रधानमंत्री ने नेशनल गेम्स की विधिवत शुरुआत करते हुए कहा कि वैसे तो ये उनका दायित्व है, लेकिन वो चाहते हैं कि स्टेडियम में मौजूद सभी लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर, उनका साथ दें, जिस पर उपस्थित जन समुदाय ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री का साथ दिया।   *सीएम बोले – 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत* अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड वासियों की ओर से स्वागत करते हुए उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर के इतने महत्वपूर्ण खेल आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस 17 दिवसीय राष्ट्रीय खेल महाकुम्भ का आयोजन प्रदेश के 11 शहरों में किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 10 हजार से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से इस बार के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ग्रीन गेम्स की थीम पर किया जा रहा है। इस आयोजन में सौर ऊर्जा का व्यापक प्रयोग किए जाने के साथ ही पूरे आयोजन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम किए जाने के भी प्रयास किए गए हैं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होने के लिए अपनी कमर कस चुका है। जहां एक ओर भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, महिला सशक्तिकरण आदि सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, वहीं साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में भी विश्व के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण, सी.ए.ए. कानून लागू करना, तीन तलाक की समाप्ति आदि देश के अधिकतर सभी बड़े संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से इस वर्ष राज्य में शीतकालीन यात्रा का भी शुभारंभ किया गया है, जिससे एक ओर जहां राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं स्थानीय रोजगार और आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का जो संकल्प लिया था, उसको पूर्ण कर दिया गया है। 27 जनवरी से राज्य में यूसीसी कानून लागू कर दिया गया है। ये ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के बिना असंभव था।   *38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग उद्घाटन* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई हस्तियों की मौजूदगी में मंगलवार शाम से उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग उद्घाटन हो गया है। इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन के साथ ही पांडवाज बैंड ने शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधा। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोठी ठीक छह बजे, राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने, मैदान में पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले गोल्फ कार्ट में स्टेडियम का राउंड लिया, गोल्फ कोर्ट पर उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जिस पर उपस्थित जनसमुदाय ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। करीब आधे घंटे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और सांसद डॉ पीटी ऊषा ने स्वागत भाषण दिया।   *शानदार मार्च पास्ट से खिलाड़ियों ने दी सलामी* कार्यक्रम के मध्य भाग में खिलाड़ियों ने शानदार परेड निकाली, परेड का नेतृत्व सैनिक घोड़ाखाल की बैंड टीम ने किया। जिसके पीछे अलग – अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की टीमें पंक्तिबद्ध होकर निकलीं। इसके बाद ओलंपियन शटलर लक्ष्य सेन ने मंच पर पहुंच कर तेजस्वनी मशाल प्रधानमंत्री को सौंपी। लक्ष्य सेन ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों की शपथ भी दिलाई। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद, उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के क्रम में 2025 शंख बजाकर, जोरदार शंखनाद किया गया ।   *खिलाडियों से मिले प्रधानमंत्री* प्रधानमंत्री ने मंच पर ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसमें जसपाल राणा, मनीष रावत, लक्ष्य सैन, सुरेंद्र कनवासी-, हंसा मनरालशर्मा, नितेंद्र रावत, सुभाष राणा, मनोज सरकार शामिल रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड की प्रचलित टोपी पहनाई। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, राष्ट्रमंडल खेलों के अध्यक्ष क्रिस जेनकिंग्स प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jan 30, 2025

स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर

नई दिल्ली, 27 जनवरी 2025 (यूटीएन)। भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर चुनी गई हैं। मंधाना ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में 747 रन बनाए थे। यह एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन थे। मंधाना ने इस दौरान 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।    * मंधाना दूसरी बार बनीं सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी * मंधाना ने इस दौरान चार वनडे शतक लगाए थे जो महिलाओं में एक रिकॉर्ड है। मंधाना ने 2024 में 95 चौके और छह छक्के जड़े थे और वह आईसीसी महिला चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। यह दूसरी बार है जब मंधाना साला की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गई हैं। वह ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इस क्लब में शामिल एकमात्र महिला क्रिकेटर थीं।    * मंधाना के लिए बेहतरीन रहा था साल 2024 * 28 साल की मंधाना ने पिछले साल 13 मैचों में 747 रन बनाए थे। वह साल 2024 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। मंधाना ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब वह खेलीं तो शानदार फॉर्म में दिखीं। मंधाना ने 2024 में चार शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 136 रन रहा था।   * सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में भी मिली थी जगह * आईसीसी ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम की घोषणा भी की थी जिसमें दो भारतीय को जगह दी गई थी।  इनमें स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा शामिल थीं। मंधाना को इसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई थी। स्मृति के अलावा श्रीलंका की चामरी अट्टापट्टू, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ट और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं, लेकिन मंधाना ने इन सभी को पीछे छोड़ा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Pradeep Jain

Jan 27, 2025