-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Sports
ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 21-30 नवंबर तक, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह प्रतियोगिताएं नवंबर माह में 21 से 30 तारीख के बीच आयोजित की जाएंगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, प्रतियोगिताओं का आयोजन सफल और व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि जनपद के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी खेलों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। बता दें कि,उक्त प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर बालक एवं बालिका वर्गों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में होंगी। कुल 8 विधाओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी कुश्ती, जूडो एवं वेटलिफ्टिंग में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष अनिल यादव एवं कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी आयोजन के सफल संपादन हेतु अपने विचार साझा किए और आवश्यक सुझाव दिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र
मथुरा,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । स्थानीय एवं प्रदेश के दिग्गज पहलवानों ने कुश्तियों के दौरान अपने परिश्रम,दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि 3 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों की अनेक कुश्तियों हुई जिसमें की अपनी विशेष तैयारियों के साथ खिलाड़ियों ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया । आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित लोगो ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। कुश्तियों को देखने प्रतियोगिता में भाग ना लेने वाले नगर के खिलाड़ियों और जनता जनार्दन ने बड़े उत्साह के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी ने कहा ब्रिज में कुश्ती की परम्परा आदि काल से है। यहां के पहलवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊजी को अपना आराध्य मानते है और उन्हीं की आस्था के अनुरूप पहलवानी का प्रशिक्षण लेते है। दाऊजी का आशीर्वाद ब्रिज के पहलवानों पर हमेशा बना रहता है।इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को जो जीते है या हारे है बधाई देता हु और हारने वाले पहलवानों को विशेष रूप से कहना चाहता हु कि बिना हारे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त नहीं होता वे निरंतर अभ्याश करे एक दिन उनकी जीत भी सुनिश्चित है। ठा.आर के सिंह यदुवंशी पूर्व पहलवान ने खिलाड़ियों को कुश्ती के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि कुश्ती जैसे प्राचीन खेल में आप लोगों की इतनी रुचि है। में चाहता हूं आप अपने दम खम से देश की नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर भारत का नाम ऊंचा करे । विगत 3 दिन से चल रहे महिला व पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप के समापन समारोह में आज मुख्यातिथि तेजवंत जैन ( एमएम बिल्डर्स ) कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ,भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महासचिव जनार्दन पहलवान, जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा,किशन चतुर्वेदी ( वरिष्ठ पत्रकार ) ठा.आर के सिंह यदुवंशी,देवेंद्र पहलवान,शिवाले पहलवान,ललित मोहन शर्मा,हरेकृष्ण भदौरिया, रामनिवास पहलवान,प्रसून जैन व प्रियांक पंडित,ध्रुव वार्ष्णेय, लाला पहलवान,अन्नू वैध,दीपक बडगुजर, सौरभ जैन,विनय शर्मा,कुलदीप गुर्जर,ब्रजमोहन सिंह,पूर्वांचल केसरी तेजबहादुर, दल्लन आजमगढ़, मयंकप्रताप सिंह,धर्म सिंह,भगवान सिंह,मोहन श्याम गुर्जर,सोनू पहलवान,निहाल सिंह, ओंकार सिसोदिया,कुमरपाल, हरदयाल एवं अन्य कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।। संवाददाता,ठा.आर के सिंह यदुवंशी।
Ujjwal Times News
Nov 12, 2024
फजलपुर में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता,विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडियों ने दिखाया दम
बिनौली, 10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। फजलपुर के शांति देवी कन्या इंटर कालेज में शुक्रवार को आठवी चौ हरबंशलाल स्मृति बालिका खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई,जिसमें हुई फर्राटा दौड़ में तमसीर ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षाविद देवानंद तंवर ने किया। एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की तमसीर (14.2 सेकेंड) प्रथम व हसराना(14.8 सेकेंड) द्वितीय रही। 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर पारुल (1.23 मिनट) प्रथम व आर्य इंटर कलेज तेडा उमा(1.30मिनट) द्वितीय रही। 800 मीटर स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की तमसीर(3.20 मिनट) प्रथम, पारुल(3.40 मिनट) द्वितीय व ओमेगा वर्ल्ड स्कूल तितरोदा की अवनी (4.20मिनट) तृतीय रही। रस्साकशी स्पर्धा में राजेश पायलट हाई स्कूल गांवडी की टीम शांति देवी फजलपुर को हराकर विजेता बनी। आयोजन में आसपास के सात विद्यालयों की बालिकाएं भाग ले रही हैं। मा जयभगवान, सर्वेंद्र भारद्वाज, ज्योत्स्ना वर्मा रैफरी रहे। संयोजक नरेश वर्मा, राकेश वर्मा, ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, सपना शर्मा, विनोद आर्य, राजवीर, गिरवर सिंह, प्रेरणा वर्मा, गायत्री वर्मा, रामकिशन, विनोद अरोरा, ओमेंद्र आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 10, 2024
मूर्तरूप लेने लगा है खेकड़ा में मिनी स्टेडियम,गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में हो रहा है निर्माण, खिलाड़ियों में हर्ष
खेकड़ा, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की गांधी इंटर कालेज समिति खिलाडियों को नई सौगात देने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के कोटे से कालेज प्रांगण में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है। सोमवार को प्रबंध समिति ने निर्माण प्रगति की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सांसद कोटे से कस्बे के गांधी इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। करीब 65 लाख रुपये से बनने वाले मिनी स्टेडियम की शुरुआत में बैडमिंटन और वॉलीबाल के कोर्ट बनेंगे, स्टेडियम कुश्ती के मेट डाले जाएंगे। वही खोखो, टेबिल टेनिस, कबडडी आदि खेल की व्यवस्था होगी। खिलाडियों के लिए वॉस रूम भी होगा। सोमवार को कालेज प्रबंध समिति के प्रबंधक डा संदीप शाह ने कालेज प्रधानाचार्य उमेश कुमार के साथ निर्माण कार्य का अवलोकन किया। ठेकेदार से बात कर जानकारी ली। निर्माण सामग्री में कोई कोताही ना बरतने की हिदायत दी। डा संदीप शाह ने बताया कि, इसके निर्माण के पश्चात् खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। क्षेत्र के खिलाडी देश विदेश में ना रोशन करेंगे। उन्होने केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी का भी आभार जताया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
त्रिदिवसीय खेल समारोह सम्पन्न, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया उत्साहवर्धन
दोघट, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के श्रीराम पब्लिक स्कूल में चल रहे त्रि दिवसीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान व पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को उनकी अद्भुत प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया ।समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कहा कि, हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, जो न केवल अपने खेल में प्रतिभा संपन्न हैं, बल्कि अपनी विशिष्ट खूबियों से प्रशंसनीय भी हैं। समारोह में बैडमिंटन,क्रिकेट, ऐथलीट्स,कबड्डी,सूटिंग, खो खो, वालीबॉल के सीनियर,जूनियर,प्री जूनियर में 252 बालक व बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया l कॉलेज डायरेक्टर उपेन्द्र चौधरी ने बताया कि। समारोह का उद्देश्य विद्यालय के खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना और उन्हें आगे भी अपने खेल में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करना रहा। महोत्सव के आयोजक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि, शिक्षा के साथ ही खेल भी छात्र के भविष्य निर्माण में बहुत सहायक होते हैं। कॉलेज मे संपन्न हुए खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान अनुशासन और खेल भावना हर्ष का विषय है। खेलों में अंश, शुभम राठी, खुशी, जिया आरशिफा, अभि, अर्पण, नैतिक, आदित्य, आशीष, आर्यन, शिवम, परम, शौर्य, राजा, गौरव, शिया राणा, प्रिंसी, वंशिका, खुशी ने भी खेलो में शानदार प्रदर्शन किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
अल्बानिया के तिराना में अंडर 23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप :ढिकोली के युवक ने जीता कास्य पदक
चांदीनगर, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अल्बानिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में ढिकोली के अभिषेक ढाका ने 61 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। पदक जीतने के बाद गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीण, परिजनो को शुभकामनाएं देने मे लगे हैं, वही युवा अभिषेक के स्वागत की तैयारी मे लगे हैं। अल्बानिया के तिराना मे 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें भारत की और से 61 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट में कुश्ती लड़ते हुए ढिकोली के अभिषेक ढाका ने कांस्य पदक जीतकर देश व जिले का नाम रोशन किया। कुश्ती जीतने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण, अभिषेक के परिजनों को शुभकामनाएं देने मे लगे हैं, वहीं गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि, अभिषेक ढाका ने देश जिले और गांव का नाम रोशन किया है, जिसका भव्य स्वागत होगा। गांव के युवक, अभिषेक के स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
खेल महोत्सव के तीसरे दिन वालीबाल में अंश तोमर और क्रिकेट में शुभम शर्मा की टीम का दबदबा
दोघट, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था श्रीराम पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे दिन विजेता खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुल बारह मैच खेले गए, जिनमें से दो मैच फुटबॉल, 4 मैच क्रिकेट, दो मैच बास्केटबॉल तथा 4 मैच बैडमिंटन के थे । फुटबॉल में अंश तोमर ने नौ अंकों के स्कोर से जीत हासिल की, जबकि क्रिकेट में शुभम शर्मा की टीम पुसार ब्रांच ने 32 रनों से जीत दर्ज की। बास्केटबॉल में श्रीराम बास्केटबाल ने 5 अंक के स्कोर से विजय प्राप्त की। बैडमिंटन में जूनियर टीम में आरव तोमर ने एकल बेच में प्रथम स्थान, देवांश द्वितीय, शुभम रुहेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l खेल महोत्सव के आयोजक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि, शिक्षा के साथ-साथ खेल भी छात्र के भविष्य निर्माण मे बहुत सहायक होते हैं। कॉलेज मे चल रहे खेल महोत्सव मे खिलाडी अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। अधिक से अधिक छात्र खेलों मे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं, जो हर्ष का विषय है। यह कार्यक्रम खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है। खेलों में अंश, शुभम राठी, खुशी, जिया आरशिफा अभि, अर्पण, नैतिक, आदित्य, आशीष, आर्यन, शिवम, परम, शौर्य, राजा, गौरव, शिया राणा, प्रिंसी, वंशिका, खुशी ने भी खेलो मे शानदार प्रदर्शन किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
कोणार्क विद्यापीठ की क्रिकेट टीम ने जम्मू में जीती चैंपियनशिप, प्रबंधन ने किया सम्मानित
खेकड़ा, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जम्मू में आयोजित यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में कोणार्क विद्यापीठ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। बुधवार को ट्रॉफी लेकर स्कूल पहुंचे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधन द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जम्मू के बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल में यह चैंपियनशिप 17 से 21 अक्टूबर तक खेली गई। इसमें कोणार्क विद्यापीठ की टीम अपने पूल की सभी टीमों को पराजित करते हुए फाइनल में पहुंची। फाइनल में उसका मुकाबला जम्मू बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल की टीम से हुआ। कड़े मुकाबले के इस मैच में कोणार्क विद्यापीठ की टीम दो विकेट से विजय रही। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। टीम की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है।बुधवार को खिलाड़ियों का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि, हमे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करना है, ताकि हमारे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें I इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित धामा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी, रामचंद्र शर्मा, नरेश कुमार, गुलशन चौहान, क्रिकेट कोच मनीष धामा, जगत सिंह, बिशप शर्मा, विपिन धामा, प्रदीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
क्रास कंट्री दौड में मेडल जीत कर लौटा एमएम डिग्री कालेज का छात्र
खेकड़ा, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज के छात्र ने चौधरी चरण सिंह अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। मंगलवार को विजेता छात्र का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया गया। हापुड के सिम्भावली के किसान पीजी कॉलेज में चौ चरण सिंह अंतरमहाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता हुई, जिसमें कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अंकुश दांगी ने भी भागीदारी की। उसने कड़ी मेहनत के जरिए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन बेंगलौर में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी हो गया। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार तोमर ने अंकुश को जीत पर बधाई दी। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 22, 2024
राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी
बागपत, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। लखनऊ में तीन दिन चली राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में बागपत के हिस्से में 6 पदक आए। जिनमें 4 स्वर्ण पदक के साथ बागपत गौरवान्वित हुआ। ताइक्वांडो कोच अभिषेक शर्मा ने बताया कि, 17 से 19 अक्तूबर तक लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में ओप‌न राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में शिवा नैन स्वर्ण पदक प्रियांशी नैन स्वर्ण पदक सृष्टि मलिक स्वर्ण पदक मनन गुप्ता स्वर्ण पदक एवं दिपांशु नैन ने रजत पदक एव अंकित नैना ने कांस्य पदक हासिल किया। गांव पहुंचने पर विजयी खिलाड़ियों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया, जिनमें आशीष शर्मा, पप्पल, दीपक शमी आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 22, 2024