Regional

प्रशिक्षण में आशाओं ने सीखी नवजात शिशु की देशभाल, जच्चाओं को देंगी जरूरी जानकारी

खेकड़ा,05 जुलाई 2024 (यूटीएन)। आशा कार्यकर्ता अब छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के लिए बच्चे की मां को प्रशिक्षित करेंगी, इसके लिए उन्हें सीएचसी पर प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने आशा कार्यकर्त्रियों के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।   उन्होने कहा कि ,आशा कार्यकर्त्री स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण इकाई हैं। अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी पर निर्धारित तिथियों में प्रशिक्षण को लाएं और प्रसव भी सीएचसी पर ही कराएं। सीएचसी पर यदि कोई असुविधा होती है ,तो उनको फोन करें, समाधान किया जाएगा।    प्रशिक्षक डा मीना ने बताया कि आशा अब प्रसव पश्चात् देखभाल, माता का स्वास्थ्य, स्तनपान, बच्चे की आवश्यक देखभाल, परिवार नियोजन, बच्चों में बीमारी की देखभाल, बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान 15 माह तक करेंगी। गृह भ्रमण की योजना, स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई, बच्चों को दिए जाने वाले सही पोषण, ऊपरी आहार, टीकाकरण, बच्चे की वृद्धि की निगरानी व मासिक रिपोर्टिंग भी तैयार करें। प्रशिक्षण में बीसीपीएम शशि चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी रहीसुद्दीन, सविता देवी, एलएचवी कुसुम ने सहयोग दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 5, 2024

पांच हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी दंपति से की मारपीट ,1.75 लाख की नकदी व गहने लूटे

बालैनी,05 जुलाई 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के डौलचा-नंगला मार्ग पर दिनदहाड़े पांच हथियार बंद बदमाशो ने दंपत्ति के साथ की मारपीट। लूटी लाखो रुपये की नकदी, सोने के कुंडल, मंगलसूत्र और मोबाइल । लूटकर हुए फरार। पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुँचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस में हडकंप मच गया और घटनास्थल पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल की।   क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र फूल सिंह गांव में किराना की दुकान करता है। गुरुवार को उसे मोदीनगर मे किस्त के पैसे जमा करने थे। वह दोपहर में घर से एक लाख रुपये लेकर अपनी पत्नी गीता और बेटे के साथ बाइक पर निकला। इस दौरान उसे और पैसे सराय बैंक से भी निकालने थे ।   उसने सराय बैंक से 75 हजार रुपये निकाले और मोदीनगर के लिये चल दिया। नंगला-डौलचा सम्पर्क मार्ग पर जब वे पहुँचे ,तो पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच हथियारबंद बदमाशो ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशो द्वारा उन्हे आतंकित कर उनके पास से 1 लाख 75 हजार की नकदी, सोने के कुंडल, मंगलसूत्र और मोबाइल लूट लिये गये व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।    पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुँचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मे हडकंप मच गया और मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली व इसके साथ ही बदमाशों की तलाश मे लग गई। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि  घटना संदिग्ध लग रही है । मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे।   *आरोप :गश्त के नाम पर खानापूर्ति करती है पुलिस*   बालैनी दिनदहाड़े हुई लाखो रुपये की लूट की घटना के बाद जहा पुलिस महकमे मे हडकंप मचा हुआ है वही क्षेत्र के ग्रामीणो का कहना है कि बालैनी पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है पहले भी कई चोरी की घटनाए इसी लापरवाही के चलते हुई है और पुलिस की लापरवाही के चलते अब बदमाशो के इतने बुलंद होंसले हो गए है कि वह दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने लगे है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 5, 2024

प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने परखी अलीपुर बांध की ताकत ,पहुंचे सुभानपुर पुस्ता, सांकरोद में अतिरिक्त ठोकर की मांग

खेकड़ा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को क्षेत्र में यमुना पुस्ते का निरीक्षण किया। बाढ सुरक्षा के लिए पुस्ते पर लगाए जा रहे पत्थरों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें यमुना नदी में हो रहे रेत खनन की जानकारी दी तथा बाढ सुरक्षा के मद्देनजर नई ठोकर बनवाने की मांग की।   यमुना पुस्ते पर बाढ सुरक्षा के लिए पत्थर लगाए जा रहे हैं। सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को अलीपुर बांध पुस्ते का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे तथा मवीकलां से सुभानपुर गांव तक पुस्ते का निरीक्षण किया। वहीं पुस्ते की क्षतिग्रस्त सड़क को देखा, साथ ही पुस्ते पर बाढ नियंत्रण के लिए लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता को परखा व उनको लगाए जाने के तरीके को देखा। उन्होंने बाढ सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।    सुभानपुर गांव के ग्रामीणों ने उन्हें पिछले वर्ष यमुना नदी के रौद्र रूप से गांव के पास टूटे पुस्ते और उससे ग्रामीणों को पहुंची क्षति की जानकारी दी व पुस्ते की माकूल मरम्मत करवाने की मांग की। सांकरौद गांव के ग्रामीणों ने उन्हें यमुना नदी में अवैध रूप में हो रहे रेत खनन की जानकारी दी। पर्यावरण सुरक्षा के लिए उस पर रोक लगवाने की मांग की।   गांव की सुरक्षा के लिए पुस्ते से यमुना नदी तक नई ठोकर बनवाने की मांग की। मंत्री ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही अधिकारियों को यमुना नदी से अवैध खनन न होने देने के निर्देश दिए। सुभानपुर प्रधान गजेन्द्र त्यागी, नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के देवेन्द्र धामा समेत बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 4, 2024

बीडीसी बैठक में ग्राम प्रधानों द्वारा बताए कार्यों के लिए चार करोड के प्रस्ताव पारित

खेकड़ा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र विकास समिति की बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में विकास के लिए चार करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास किए गए। गांवो और ग्रामीणों के उत्थान हेतु सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड विकास कार्यालय पर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख रश्मि धामा की अध्यक्षता में क्षेत्र विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें बीडीसी सदस्यो और ग्राम प्रधानों ने गांवो की समस्याओं को उठाया। कहा कि ,गांवो में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। हाई मास्क लाइट लगवाई जाएं।   गांवो में विश्रामघर नहीं है, ग्रामीणों की सुविधा के लिए उनमें विश्रामघर बनवाए जाएं। ज्यादातर गांवों में तालाबों पर अतिक्रमण बना हुआ है। उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका सौंदर्यकरण कराया जाए। बरसाती मौसम में ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से बचाने के लिए नालों की सफाई कराई जाए।क्षतिग्रस्त मार्गो पर इंटरलॉकिंग खंडजे लगवाए जाएं।    बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने उनके विभागों के माध्यम से ग्रामीणों और गांवो के विकास की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बताई गई व बीडीसी सदस्यो और ग्राम प्रधानों से ग्रामीणों को उनका लाभ दिलवाने की अपील की गई। बैठक में बीड़ीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों द्वारा बताए गए कार्यों को पूरा करने के लिए 4 करोड रुपए के प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र त्यागी भाजपा नेता मनुपाल बंसल परमिंदर धामा सीडीपीओ अलका देवी, बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान शामिल रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 4, 2024

माल भरे ट्रक खडे कर होगा खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड रोड का लोड टेस्ट एनएचएआई 30 जुलाई तक शुरू होगा मार्ग

खेकड़ा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के एक भाग खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड एक्सप्रेस वे को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए माल भरे हुए ट्रक खडे कर इसका लोड टेस्ट भी शुरू हो गया है। इसके चालू होने से खेकड़ा समेत पूरे बागपत जनपद वासियों के लिए दिल्ली का सफर चंद मिनटो की दूरी का रह जाएगा।   दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के पहले चरण के 32 किमी के दो स्ट्रेच खेकड़ा से अक्षरधाम तक तैयार हो चुके हैं। एनएचएआई के सूत्रों की माने तो इस भाग में 30 जुलाई से वाहन दौडने लगेंगे। इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भरे हुए ट्रकों को एलिवेटिड मार्ग पर खड़ा कर लोड टेस्ट शुरू कर दिया है।   लोड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद इस एक्सप्रेस वे को खोला जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के खुल जाने से बागपत से दिल्ली जाने की बेहतर सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा नवंबर से दिसंबर के बीच में देहरादून तक इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। जिससे बागपत से देहरादून का सफर दो घंटे के भीतर तय हो जाएगा।   एनएचएआई के जीएम माजिद खान ने बताया कि लोड टेस्टिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अक्षरधाम से खेकड़ा ईपीई तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे ईपीई की कनेक्टिविटी का भी लाभ बागपत समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र को मिलेगा।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 4, 2024

स्थापना के बाद कालेज में पहली बार हुआ यज्ञ, की गई पठन पाठन व अनुशासन में बुलंदी की कामना

बिनौली,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। स्थानीय शिक्षण संस्था सर्व हितकारी इंटर कॉलेज में बुधवार को हवन कर नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नए सत्र में अच्छे स्वास्थ और पठन पाठन व अनुशासन के क्षेत्र में बुलंदियों को छूने की कामना की गई।    बता दें कि, कॉलेज की स्थापना के दशकों बाद पहली बार प्रबन्धक कृष्णपाल धामा के निर्देशन मे पंडित सर्वेश चतुर्वेदी द्वारा यज्ञ हवन किया गया ,जिसमें शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र एवं छात्राओं व अभिभावक ने भी हवन में आहुतियां दी।प्रबंधक प्रतिनिधि अमित धामा ने विद्यार्थियों को नयी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ नए सत्र में पूरी मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ,विद्यार्थी आने वाले कल का भविष्य है , जबकि शिक्षक भावी पीढ़ी के निर्माता हैं।    प्रधानाचार्य प्रेम चंद यादव ने कहा कि ,माता-पिता के बाद शिक्षक ही होता है,जो निस्वार्थ भाव से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है। यज्ञ में शिक्षक सलेक चंद, पूरन सिंह, नीरज कौशिक, राहुल कुमार, प्रीति रत्न, सविता सिंह, अंशु शर्मा, पूजा सिंह, प्रमोद कुमार, पवन सिंह, महिपाल सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

Jul 4, 2024

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम का होगा भव्य कायाकल्प - राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज

सोनीपत, 27 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद सोनीपत के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम के महंत महामण्ड़लेश्वर राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज ने बताया कि जल्द ही धाम और मंदिर का भव्य कायाकल्प किया जायेगा। मंदिर के पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती उर्फ शीतलदास महाराज के सपनों को साकार करते हुए मंदिर को भव्य और विशाल रूप दिया जायेगा। पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती महाराज के समाधि स्थल का भव्य निर्माण कराया जायेगा। 27 मई वर्ष 2024 को महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती उर्फ शीतलदास महाराज को समाधि दिये जाने के बाद आदि गुरू शंकराचार्य अनन्तानंत सरस्वती महाराज, राजगुरू मठ, शिवाला घाट काशी के आदेश और साधु-संतो और समाज की सर्वसम्मति से महामण्ड़लेश्वर राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज को कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम जनपद सोनीपत के महंत पद पर आसीन किया गया है। राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज अपने गुरू भाई और पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती के समय से ही इस धाम से जुड़े हुए है और क्षेत्र के साधु-संतो और समाज से भलीभांति परिचित है।   इस प्रसिद्ध धाम में राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज 14 मई वर्ष 2024 से लेकर 21 जून वर्ष 2024, 41 दिनों तक तपती धूप में क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए 108 धूनों की कठिन तपस्या और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके है। महाराज धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका तो अदा करते ही है, इसके साथ-साथ इनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। महाराज वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2004 तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। आर्मी में सुबह प्रैक्टिस के समय इनको ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, इसी कारण इनको आर्मी की नौकरी छोड़नी पड़ी। महाराज बचपन से ही बड़े धार्मिक स्वभाव के है। महाराज का प्रसिद्ध काली खोली धाम में आना जाना लगा रहता है। खोली धाम में 17 जौलाई वर्ष 2019 में उन्होंने सांसारिक मोहमाया को छोड़कर महंत महाकाल गिरी खड़ेशरी महाराज द्वारा सन्यास ग्रहण किया। वर्ष 2022 में सरस्वती पंथ से जुड़े उज्जैन के महामण्ड़लेश्वर सर्वेशानन्द महाराज ने हस्तिनापुर में महाराज को संस्कार दिलाया इसके उपरान्त महाराज ने देशभर में धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम में महाराज के साथ जयंती माता शक्ति पीठ मंदिर पांडु टीला हस्तिनापुर मेरठ से जुड़े प्रसिद्ध पंड़ित प्रेमानन्द जी विराजमान है और वह धाम के मंदिर में पूजा-अर्चना करते है। धाम में केशव शर्मा मुख्य सेवादार है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।  

admin

Jun 27, 2024

7 जुलाई से फिर बजने लगेंगी शहनाई, 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से अगले चार महीने फिर विराम

बडौत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। अगले दस दिन बाद यानि 07 जुलाई से एक बार फिर आ रहा है शादी ब्याह का मुहूर्त। जमकर बजेंगी शहनाई। बैंड बाजे से लेकर हलवाई, फार्महाउस हो चुके हैं बुक। चट मंगनी पट ब्याह वालों के लिए इन्हें ढूंढने में उठानी पड सकती है परेशानी। तहसील क्षेत्र के जागोस गाँव निवासी ज्योतिर्विद आचार्य संजय कौशिक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि, 7 जुलाई से शुरू हो जाएंगे विवाह व मांगलिक कार्य हेतु शुभ मुहूर्त। विवाह के साथ ही जुलाई माह में 7, 9, 11, 12, 13 व 15. तारीख को नामकरण जनेऊ धारण, मुंडन , गृह प्रवेश, भूमि पूजन, भवन निर्माण,वाहन आभूषण की खरीदारी के लिए भी शुभ रहेंगे।   लेकिन 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास भी आरंभ हो जायेंगे जिसके कारण आगे के चार महीना तक मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी । इसके बाद 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य फिर शुरू हो जाएंगे, जो 14 दिसंबर तक चलते रहेंगे। बताया कि, इस वर्ष नवंबर व दिसंबर में कुल 8 मुहूर्त निकल रहे हैं । पं संजय कौशिक आचार्य ने बताया कि, 29 अप्रैल को शुक्र के अस्त होने के मांगलिक कार्यों में विराम लग गया था, अब लगभग 3 महीने के बाद 29 जून को शुक्र का मिथुन राशि में उदय हो रहा है । शुक्र का उदय 29 जून की रात्रि में 7..52 मिनट पर होगा, इसके बाद शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

गुरु श्री राम की 26 वीं पुण्यतिथि पर हवन और भंडारे दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के श्रद्धालु हुए शामिल

छपरौली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा में महाराज श्री राम की 26 वीं पुण्यतिथि पर चेयरमैन धूमसिंह द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित क्षेत्र के हजारों प्रबुद्ध व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा गुरु महिमा को अपरंपार बताया।    इस अवसर पर सुबह यज्ञ एवं महाराज श्री राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भंडारा प्रारंभ किया गया। यज्ञ में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन धूमसिंह ने कहा, गुरु की प्रतिछाया में हम ईश्वर और माता पिता के दर्शन करते हैं। गुरु ही हमें धर्म पर चलने की शिक्षा एवं ईश्वर प्राप्ति का मार्ग बताते हैंं। गुरु अपने आशीर्वाद व ज्ञान से अपने शिष्यों के जीवन को सरल बनाते हैं। सांसारिक शरीर रूप में न होते हुए भी वें स्मृतिरूपेण हमारे साथ हैं।   आयोजित भण्डारे में मुख्य रूप से भाकियू युवा के गौरव टिकैत, संदीप उज्ज्वल पूर्व मंत्री, ओमबीर तोमर पूर्व राज्यमंत्री, कुलदीप उज्ज्वल पूर्व राज्यमंत्री, वीरपाल पूर्व विधायक, जसबीर सोलंकी, अपर आयुक्त अमित कुमार, चेयरमैन धूम सिंह, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, कृष्णपाल शर्मा, चौ सुमनपाल, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, ठेकेदार संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

महर्षि दयानंद की 200 वें जयंती वर्ष में यज्ञों के जरिये नशा व अंधविश्वास मुक्ति अभियान, 198 वां यज्ञ संपन्न

दोघट, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमों में दाहा गांव में चौ यशवीर राणा के आवास पर 198 वां यज्ञ किया गया। आर्य प्रतिनिधि सभा के जिलामंत्री रवि शास्त्री ने कहा, जो कल्याणकारी आचरण हो, वही आचरण धर्म है। हम सभी अपने जीवन को धर्म की शिक्षाओं के साथ आगे बढ़ाएं, जिससे जीवन में  शांति मिल सके। आर्य विदूषी सविता आर्या ने कहा, जो विपत्ति के समय काम आए वही मित्र है।   जिला सभा के द्वारा 200 यज्ञ का कार्यक्रम लगातार जारी है, जिसके जरिये नशा वृत्ति और अंधविश्वास से मुक्ति का भी अभियान सतत जारी है। इस दौरान शामली खरड के भजन गायक ऋषि पाल आर्य ने भजनों के माध्यम से कहा, एक दूसरे से वैर भाव त्यागना होगा। प्रवचन व यज्ञ में प्रिया देवी मजिस्ट्रेट करनाल, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर, विजय सिंह राठी, देवेंद्र राणा, राजेंद्र निरपुडा, रामकुमार, सतबीर फौजी, राजपाल, मनोज त्यागी, नीलम देवी, संतोष देवी, अनुष्काआदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

लेटेस्ट न्यूज़

दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

Regional

Dec 20, 2024

मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी

Regional

Dec 20, 2024

असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर

Regional

Dec 20, 2024

भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल

National

Dec 20, 2024

देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी

National

Dec 20, 2024

मुफासा द लॉयन किंग:शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी

National

Dec 20, 2024