Regional

सीसीएस विश्वविद्यालय से मान्य स्ववित्तपोषित बोर्ड के कालेजों की बैठक: महाविद्यालय पर समस्याओं के समाधान व सुझावों पर ध्यान न देने का आरोप

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ के बोर्ड ऑफ़ कॉलेजेज की बैठक में प्रवेश संबंधी मुद्दों पर चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय की एकतरफा नीति का विरोध किया गया। कहा गया कि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके द्वारा पूर्व में उठाई गई समस्याओं का समाधान न करके बंद कमरे में प्रवेश प्रक्रिया के नियम तैयार किए गए, जिससे  बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट नितिन यादव ने बैठक में प्रवेश संबंधी मुद्दों पर विवि की एकतरफा नीति का विरोध किया और कहा कि,  बंद कमरे में नियमों को बनाता है और उसका नुकसान सेल्फ फाइनेंस संस्थानों के साथ ही छात्रों को भी उठाना पड़ता है।    29  जनवरी को संघ ने पत्र लिखकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले एक बैठक सभी संस्थानों के साथ करने का सुझाव दिया ,लेकिन विवि ने ना तो बैठक ही आयोजित की और ना ही समस्याओं को समझने की पहल ही की। कहा कि, विवि ने जो प्रवेश नियम जारी किए हैं, उसमें आज भी कोविड -19  के समय कैसे प्रवेश करें- इसको भी सूचीबद्ध किया गया है, जबकि कोविड-19 के हालात अब नहीं हैं,  जिससे साफ है कि, प्रवेश समिति ने बंद कमरे में नियमों को बनाकर कॉलेजो और छात्रों पर थोप दिया है और समस्याओ को समझने और हल करने से उसका कोई सरोकार नहीं है।     संघ के महासचिव एवं ग्वालीखेडा स्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि, सहारनपुर विवि ने अपने संस्थानों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को जानने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया, लेकिन सीसीएस विवि ने कॉलेजो का सुझाव लेना ही बंद कर दिया ,जबकि पूर्व में विवि पहले समस्याओं को सुनता था ,उसके बाद परीक्षा या प्रवेश के मुद्दो पर आगे बढ़ता था ,लेकिन अब विवि ,कालिजों से बिना विचार विमर्श किए ही काम कर रहा है ,जिससे कालिजों ओर छात्रों को अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ता है।   वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि, प्रवेश में मेरिट पर मेरिट लगने से छात्र हतोत्साहित होता है और मेरिट के बाद भी विवि पूरी प्रक्रिया को बाद में ओपन करता है और सीट उसके बाद भी खाली रहती हैं, तो इस तरह की प्रक्रिया को लागू करने का क्या लाभ ,जिसमे समय और संसाधन दोनों ख़राब हों।  स्ववित्तपोषित संस्थानों में पंजीकरण को अनिवार्य करते हुए सीधे प्रवेशलागू करे ,इससे सीट भी अधिकतम भरी जा सकेंगी साथ ही समय से प्रवेश प्रक्रिया भी पूर्ण होगी।   अभिनव राघव ने एलएलएम प्रवेश को लेकर विवि की नीतियों पर सवाल खड़े किये और कहा कि, जब हम अन्य कोर्स में पंजीकरण के बाद सीधे मेरिट से प्रवेश देते हैं, तो एलएलएम में प्रवेश परीक्षा की लम्बी प्रक्रिया से छात्रों को परेशान करने का क्या औचित्य है।  विवि अक्टूबर से नवंबर तक इस प्रक्रिया को लेकर जाता है ,ऐसे में एलएलएम में इच्छुक छात्र अन्य विवि में प्रवेश ले लेते हैं और इसका सीधा नुकासन स्ववित्तपोषित संस्थानों को उठाना पड़ता है।मांग की कि, विवि एलएलएम में भी सीधे पंजीकरण कराते हुआ अन्य कोर्स की तरह प्रवेश दे ,इससे कॉलेजो को समय से छात्र मिल सकेंगे।    बैठक में विवि द्वारा बिना समस्या व सुझाव  सुने ,सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने पर संघ अपनी आपत्ति राजभवन के साथ साथ शासन में भी दर्ज कराएगा और एकतरफा नीति से कॉलेजो को होने वाले नुकसान के साथ ही छात्रों के भविष्य को लेकर की जा रही अनदेखी पर कॉलेजों और  छात्रों की बात रखेगा। बैठक में 141  कॉलेजो के प्राचार्य, प्रबंधक एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में डॉ सुमित नागर, डॉ मोनिका त्यागी, डॉ अनुज कुमार, डॉ अजय, डॉ अनिल शर्मा, डॉ ललित मोहन, डॉ नितिन राज वर्मा, डॉ प्रवीण कुमार,डॉ सीमा, डॉ अनुराग मांगलिक, आशा आदि ने अपने विचार रखे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

एक पखवाड़े से तालाब और गड्ढों में तब्दील है खेकड़ा का मुख्य मार्ग, नहीँ हुई जलनिकासी की कोई व्यवस्था

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। दिल्ली- सहारनपुर 709 बी से खेकड़ा टाउन के अंदर जाने का मुख्य मार्ग जगह जगह गड्ढों और जलभराव के कारण बना है परेशानी का सबब।  हजारों वाहनों और यात्रियों के लिए यह मार्ग गंदगी युक्त नाले के पानी के भर जाने से जहां तालाब में तब्दील हो गया है वहीं कहीं ऊंची तो कहीं नीची, कहीं नाली तो कहीं पानी की निकासी रहित मार्ग पर आवागमन हर किसी के लिए असह्य हो रहा है।   रालोद नेता व युवा एडवोकेट समाजसेवी सुधीर धामा ने कहा कि, दिन में दो चार बार तहसील और जिले के प्रशासनिक व पुलिस अफसर भी इस मार्ग से आते जाते हैं तथा जिनके वाहनों की स्पीड धीमी गति , ब्रेक और इधर उधर बच कर निकलने की मशक्कत झेलने या देखने के बावजूद लोगों को उनकी बेबसी पर छोड दिया गया लगता है, अन्यथा करीब एक पखवाड़े से हो रही यह बदतर हालत कभी की ठीक हो गई होती।    युवा समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि, उक्त मार्ग का पुनर्निर्माण जरूरी है तथा सड़क के दोनों ओर जल निकासी की व्यवस्था गंदे नाले तक पहले होना भी उतना ही जरूरी है। इससे पूर्व जल निकासी की व्यवस्था कर गड्ढों को भरवाने के लिए संबंधित विभाग यथाशीघ्र लोगों के आवागमन की परेशानी का समाधान करे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

सौरभ सागर जी महाराज ने धनौरा सिल्वर नगर के लिए पद विहार से पूर्व रखी स्पोर्ट्स एकेडमी की नींव

बडौत, 01 मई 2024  (यूटीएन)। जैन संत सौरभ सागर जी महाराज ने नगर से पद विहार से पूर्व सराय रोड स्थित लॉर्ड महावीरा अकादमी के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी की नींव रखी, जिसमें मंत्रोच्चार के साथ पूजन विधान किया गया। विहार में आचार्यश्री के साथ सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बता दें कि,लगभग 25 साल के लंबे अंतराल के बाद आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज बड़ौत क्षेत्र में आये थे, जिन्होंने अपने प्रवास के दौरान नेहरू रोड, कैनाल रोड तथा महावीर मार्ग स्थित जैन मंदिरों में पूजा अर्चना की एवं अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को लाभान्वित क़िया। कहा कि, मानव सेवा सच्चा धर्म है, जैन समाज हमेशा प्राणिमात्र की सेवा में लीन रहता है।   जैन दर्शन के अनुसार मन, वचन, कर्म से किसी का भी बुरा सोचना, महापाप है।आचार्य श्री ने सिद्धान्त शतक जैसी कालजयी रचनाओं के अलावा अनेकों ग्रंथों पुस्तकों आदि की रचना की है तथा सौरभाँचल जैसे अनेकों तीर्थों का निर्माण भी गुरुदेव की प्रेरणा से हुआ है। इसी कड़ी में आचार्यश्री के आशीर्वाद से, मानव सेवा का एक बड़ा कार्य, मुरादनगर स्थित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर के माध्यम से हो रहा है, जहां दिव्यांगों को उच्च गुणवत्ता के निःशुल्क कृत्रिम हाथ पैर लगाए जाते हैं। बताया गया कि, जीवन आशा हॉस्पिटल में, मरीजों और तीमारदारों के ठहरने खाने पीने आदि की सभी व्यवस्थाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। देश के 20 राज्यों के मरीज, जीवन आशा में इलाज का लाभ ले रहे हैं।    अपनी वाक्पटुता, सरल मधुर स्वभाव, तप, वाणी की जादूगरी के चलते, आचार्यश्री आम जनमानस में भी काफी लोकप्रिय हैं। मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार जैन ने बताया, कि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज बड़ौत से मुरादनगर स्थित जीवन आशा अस्पताल में मई में होने जा रहे श्री सिद्धचक्र विधान में उपस्थित रहेंगे, जहां जीवन आशा के 5 वर्ष पूर्ण होने का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। पद विहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच राजकुमार जैन, दिनेश जैन, विमल जैन, पवन जैन, मेहा जैन, श्रुति जैन, प्रभात कुमार जैन, मंजू जैन, ललित जैन, अनुज जैन, विपिन जैन, सतीश जैन, प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 1, 2024

साउथ एशियन गेम्स में जनपद को गौरवान्वित करने वाली दीपांशी पंवार के सम्मान में शबगा ने बिछाए पलक पांवडे

शबगा (छपरौली), 01 मई 2024  (यूटीएन)। जूडो कराटे में साउथ एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली दीपांशी पंवार के स्वागत में शबगा के लोगों ने पलक पांवडे बिछा दिए। खुली कार में अपनी कोच रीतू मान के साथ गांव में पहुंची खिलाड़ी दीपांशी पंवार पर फूलों की वर्षा करते हुए तथा ढोल नगाड़े की थाप व डीजे पर बज रहे राष्ट्र प्रेम के गीतों की धुन पर भारतमाता की जय के नारों के बीच नाचते गाते राष्ट्रीय शबगा इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में लाया गया।    सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक साहब सिंह रहे जबकि अध्यक्षता रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा ने की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कोच रीतू मान ने कहा कि,सौभाग्य है कि, दीपांशी की खेल प्रतिभा को तराशने का उन्हें मौका मिला , जिसमें अपार संभावनाएं हैं एशियाई खेलों तथा ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेगी।पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि, हरियाणा की तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेल सुविधा मुहैया कराने के लिए रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी की मुहिम युवाओं की प्रतिभा को निखारने और आगे बढने में कारगर सिद्ध होगी।      इस अवसर पर गांव की ओर से जूडो खिलाड़ी और कोच का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों को पुष्प गुच्छ, नोटों की माला, पगड़ी, सम्मान पत्र व मोमंटो भेंट किया गया। समारोह में पूर्व विधायक गजेंद्र मुन्ना, मैनेजर धर्मेन्द्र पंवार, जाट सभा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र धामा, महासचिव अंजू खोखर, श्रीपाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, हिंद केसरी सुभाष पहलवान आदि ने कहा कि, जनपद के युवाओं को खेल में उज्ज्वल भविष्य के लिए दीपांशी पंवार से प्रेरणा लेनी चाहिए।    *दो बेटों के मुकाबले बेटी पर सर्वाधिक गर्व : हरेन्द्र पंवार*   सम्मान समारोह में मौजूद दीपांशी के पिता हरेन्द्र पंवार ने वार्ता के दौरान कहा कि, उनके दो बेटे हैं तथा एक बेटी है। अपनी बेटी दीपांशी पर सर्वाधिक गर्व महसूस करते हैं क्योंकि, इसने परिवार ही नहींं गांव तथा जनपद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है, सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है।    *एनएएस ट्रस्ट भी करेगी दीपांशी का जोरदार सम्मान मेरठ में: राजेन्द्र शर्मा*   दीपांशी पंवार के सम्मान समारोह में उसकी खेल प्रतिभा से अभिभूत एन ए एस ट्रस्ट की ओर से पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि, खेल प्रतिभाओं तथा युवाओं के लिए दीपांशी पंवार प्रेरणा का माध्यम बनेगी। सामान्य किसान परिवार ने जिस तरह बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कोच और गुरुकुल संस्था पर विश्वास कर यह मुकाम हासिल किया है, इससे युवाओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। कहा कि, नानक चंद ट्रस्ट की ओर से मेरठ में कार्यक्रम आयोजित कर उदीयमान खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा तथा बडी घोषणा भी की जाएगी।    *पढाई के मुकाबले खेल को ज्यादा महत्व देकर किया मुकाम हासिल: दीपांशी*   दीपांशी इस समय मोर माजरा ( करनाल) के गुरुकुल में कक्षा 11 की छात्रा है, उसने बताया कि, वह गई थी तो गुरुकुल में पढाई के जरिये केरियर बनाने, लेकिन कोच ने उसे खेल में ऐसा रमा दिया तथा परिवार के सभी सदस्यों ने इतना सहयोग दिया कि, पढाई को कम समय तथा खेल प्रेक्टिस को ज्यादा समय देकर यह मुकाम हासिल किया। दावा किया कि, अपनी कोच रीतू मान के कुशल निर्देशन में गोल्ड मेडल भी हासिल कर जनपद ही नहींं देश को भी गौरवान्वित करूंगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

साउथ एशियन महिला जूडो में सिल्वर मेडल विजेता दीपांशी पंवार का विभिन्न गांवों में हुआ जोरदार स्वागत

बडौत,01 मई 2024  (यूटीएन)। केरल के कोच्चि में संपन्न हुई प्रथम साउथ एशियन महिला जूड़ो चैपियनशिप में शबगा गांव की बेटी दीपांशी पंवार ने जीता सिल्वर मेडल। छात्रा को ग्रामीणों बड़ौत से शबगा गांव तक जुलूस के रूप में ले जाया गया। दस किमी लम्बे रास्ते के कई गांवों उसका जोरदार स्वागत किया गया।   19 से 21 अप्रैल के बीच हुई केरल राज्य के कोच्चि के सेकरेड हार्ट कालेज में हुई इस चेंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव आदि देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें शबगा निवासी हरेन्द्र पंवार किसान की बेटी दीपांशी पंवार ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर सिल्वर मेडल जीता। हरियाणा के करनाल जिले के मोर माजरा स्थित आर्य कन्या गुरुकुल की कक्षा 11 की छात्रा दीपांशी ने प्रतियोगिता में 78 किलोभार वर्ग में भागीदारी करते हुए सिल्वर मेडल झटका ।   जूड़ो खिलाड़ी दीपांशु पंवार का बड़ौत में बजाज बाइक एजेंसी पर अरुण तोमर उर्फ बोबी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, जबकि लोयन गांव में चेयरमैन धर्मेन्द्र लोयन के नेतृत्व में आदर्श नंगला में संजीव मान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने स्वागत किया।   इस अवसर पर आर्य कन्या गुरुकुल के अध्यक्ष सुखवीर मान, इंटरनेशनल जूड़ो कोच रितु मान, एड सुखवीर सिंह, भूपेन्द्र मान, ईश्वर मान,गुरुदेव सिंह कादियान,चौ ओमप्रकाश, धर्मपाल सिंह, प्रमोद सिंह, प्रमोद पंवार चेयरमैन, वेदपाल सिंह,ओमवीर सिंह, रामपाल सिंह,विक्रम सिंह,भीम प्रधान, धर्मेंन्द्र मैनेजर,अशोक पंवार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 1, 2024

बारिश और तेज हवा ने बढाई मुश्किलें, देर रात तक पोलिंग पार्टियां जमा कराती रही ईवीएम

खेकड़ा,30 अप्रैल 2024  (यूटीएन)। मतदान कर्मियों की जल्द मतदान सामग्री जमा करने के कोशिशों पर मौसम के मिज़ाज ने पानी फेर दिया ,जिसके चलते घंटो सामग्री जमा करने का कार्य प्रभावित बना रहा।व्यवस्था होने के बाद देर रात तक कर्मचारी चुनाव सामग्री जमा करने में लगे रहे। बागपत लोकसभा में शुक्रवार को मतदान हुआ। बागपत जिले में तीन विधानसभाओं बड़ौत, छपरौली और बागपत में शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद 979 बूथों की पोलिंग पार्टियां भी ईवीएम मशीन और चुनाव सामग्री को जमा करने के लिए चुनाव संचालन केंद्र पर पहुंचनी शुरू हुई ,लेकिन इसके साथ ही मौसम ने करवट बदली।   आसमान में तेज बिजली कड़कने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। जिससे चुनाव सामग्री जमा करने का कार्य प्रभावित बना रहा। कई घंटे बाद चुनावी सामग्री जमा करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई, तब मतदान कर्मियों ने चुनाव सामग्री जमा करानी शुरू की। देर रात तक मतदानकर्मी मतदान सामग्री जमा करने में लगे रहे।   *बिजली कट के चलते रही परेशानी*   बारिश, तेज हवा और बिजली कडकने के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधक रही, जिससे चुनाव संचालन केन्द्र पर काम करने वालों की दुश्वाारियां बढी रही। हालांकि मुख्य भवन में जनेरेटर की व्यवस्था भी रही।   *पोलिंग पार्टी सदस्यो के परिजन वाहन लिए करते रहे इंतजार*   ईवीएम जमा करने के बाद पोलिंग पार्टी सदस्यों के परिजन उनको लेने वाहन लेकर चुनाव संचालन केन्द्र पहुंचे थे। बारिश के चलने वे देर रात तक एलिवेटिड रोड के नीचे जमे रहे। वहां उनका बारिश से तो बचाव हुआ, लेकिन अंदर ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया में देरी से वे बेहाल बने रहे।   *क्या बोली एसडीएम*   एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि ईवीएम जमा करने का कार्य सुचारू तरीके से किया गया। सभी ईवीएम स्ट्रांग रूप में रखवाकर सील करा दी गई । कडी सुरक्षा व्यवस्था 4 जून यानि मतगणना के दिन तक बनी रहेगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Apr 30, 2024

पुलिस अधिकारियों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण ,देखी सुरक्षा व्यवस्था, त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र

खेकड़ा,30 अप्रैल 2024  (यूटीएन)। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को एलसीपी कालेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। मतगणना के लिए प्रमुख हाल की भी जांच की। बागपत लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हो गया। इसके 979 बूथों के मतदान के बाद बीती देर रात तक पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम मशीने जमा कराई। मशीनों को एलसीपी कालेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है।   देर रात एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जांचकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में शनिवार को सीओ प्रीता सिंह ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा बताया कि, चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है।   कहा कि,आयोग की ओर से आए दिशानिर्देश के अनुपालन में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया है। यहां पर आधी सेक्शन फोर्स लगाई गई है, जो 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन चक्र में है। अर्धसैनिक बल के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। दूसरे चक्र में पीएसी के जवान हैं तथा बाहरी चक्र में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है। चार जून को परिसर में ही मतगणना होगी। तब तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहींं की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Apr 30, 2024

सम्मेद शिखर विधान में चढाये 108 अर्घ्य, जैन संत ने व्यर्थ के क्रिया कलापों से बचने का किया आह्वान

बडौत,30 अप्रैल 2024  (यूटीएन)। आचार्यश्री पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य आ श्री सौरभ सागर महाराज के सानिध्य मे,श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मंडी बड़ौत में, श्री सम्मेद शिखर विधान का आयोजन किया गया। इस दौरान सोधर्म इंद्र राजेश जैन कल्लू खाद वालों के नेतृत्व में 100 से अधिक इंद्र इंद्राणियो ने विधान मे पूजन की। शांति धारा का सौभाग्य सोधर्म इंद्र राजेश जैन को प्राप्त हुआ।   कार्यक्रम के विधानाचार्य संदीप जैन इंदौर के निर्देशन मे जैन श्रद्धालुओ ने अष्ट द्रव्यों से पारसनाथ भगवान का पूजन किया तथा पत्रकार वरदान जैन और शुभम जैन ने सुंदर भजन प्रस्तुत किये। इसके बाद जैन श्रद्धालुओ ने सम्मेद शिखर विधान का पूजन करते हुए मांडले पर 108 अर्घ्य समर्पित किये।वात्सल्य भोज महेंद्र कुमार मनोज जैन की ओर से किया गया।    विधानमंडल के मध्य मंगल प्रवचन देते हुए आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ने कहा कि,मनुष्यों को सदैव जिनेंद्र भगवान का स्मरण रखना चाहिए।कहा कि, आज व्यक्ति पर सांसारिक सुख सुविधाओं के लिए तो समय है, लेकिन धर्म के लिए नहींं तथा व्यक्ति धर्म को ना अपनाकर व्यर्थ के क्रिया कलापों के पीछे भाग रहा है। उन्होंने धर्म के मार्ग पर आगे बढने का आह्वान किया तथा जिनेंद्र भगवान की भक्ति करते हुए देव शास्त्र गुरु में अपनी आस्था रखने की बात कही। विधान मे सुभाष जैन,अशोक जैन, वरदान जैन, सुधीर जैन, अंकुर जैन, बालकिशन जैन, इंद्राणी जैन,शालू जैन आदि उपस्थित थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Apr 30, 2024

कायनात अरोड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'टिप्सी' में अपने काम से प्रभाव छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं,देखें उनका क्या कहना है

मुंबई, 30 अप्रैल 2024 (UTN)। कायनात अरोड़ा एक ऐसी दिवा हैं जो वास्तव में भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक बड़ी ताकत रही हैं और कैसे।फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत से लेकर अब तक, वह वास्तव में बहुत आगे बढ़ चुकी हैं।  कुछ बेहतरीन काम जिनके लिए वह जानी जाती हैं,वे हैं ग्रैंड मस्ती, रेथ, फातिमा और कई अन्य।उनकी क्षमता और स्क्रीन उपस्थिति के लिए धन्यवाद, दिवा को मोहनलाल और अजित कुमार जैसे सितारों के साथ भी काम करने का मौका मिला और इस तथ्य को देखते हुए कि मनोरंजन क्षेत्र में उनकी कोई पृष्ठभूमि नहीं थी, यह वास्तव में काफी उपलब्धि है।  एक अभिनेत्री के रूप में,वह खुद को सिर्फ एक विशेष माध्यम तक सीमित रखने में विश्वास नहीं करती हैं और यही कारण है कि,उन्होंने म्यूजिक वीडियो से लेकर ओटीटी प्रोजेक्ट्स, क्षेत्रीय फिल्में और बहुत कुछ किया है।  अब काफी समय हो गया है कि प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह आगे किसमें नजर आएंगी।  ख़ैर, दोस्तों, बिल्ली थैले से बाहर आ गई है।कायनात आगामी फिल्म 'टिप्सी' में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है। फिल्म का निर्माण राजू चड्ढा वेव्स द्वारा किया गया है और कोई आश्चर्य नहीं कि यह अपडेट प्रशंसकों को अविश्वसनीय रूप से उत्साहित कर रहा है।जब कायनात से उनकी भूमिका के बारे में अधिक पूछा गया, तो उन्होंने साझा किया और हम उद्धृत करते हैं,"टिप्प्सी मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और इसमें काम करने में मुझे बहुत मजा आया। मैं एक हरियाणवी किरदार निभा रहा हूं, जिसके लिए मैंने श्रीमती सुनीता शर्मा से हरियाणवी भाषा की कक्षाएं भी लीं। वह पहले दंगल गर्ल्स और कंगना को प्रशिक्षित कर चुकी हैं। ।" तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए रनौत भी और सांड की आंख के लिए तापसी पन्नू भी। मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि एक बार जब यह रिलीज होगी,तो दर्शक वास्तव में इसे पसंद करेंगे। सभी के प्यार और सराहना के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। "खैर, एक ऐसी भूमिका चुनने के लिए कायनात अरोड़ा को बधाई जो उनके एक अलग तत्व को सामने लाने के लिए तैयार है जैसा पहले कभी नहीं हुआ।  उम्मीद है कि वह अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए जोरदार प्रदर्शन करती रहेंगी और ऐसी प्रदर्शन-उन्मुख भूमिकाएँ चुनती रहेंगी।यहां उनकी शुभकामनाएं और सफलता की कामना की जा रही है।अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

Apr 30, 2024

अलंकृता सहाय आगामी फिल्म 'टिप्सी'में नजर आने के लिए बिल्कुल हैं तैयार,उन्होंने इससे पहले अपना साझा किया उत्साह

मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)। जहां तक ​​वर्ष 2023 का सवाल है, अलंकृता सहाय एक ऐसी कलाकार हैं जो वास्तव में हीरे की तरह चमकने में कामयाब रही हैं।  शुरू से ही, उनकी प्रेरणा, स्ट्रीट-स्मार्ट प्रोजेक्ट विकल्पों के समर्थन से सफल होने के दृढ़ संकल्प ने उन्हें वर्ष को अपना बनाने में मदद की और कोई आश्चर्य नहीं, उसके बाद उनके लिए पुरस्कार और प्रशंसा की बारिश होने लगी।  विशेष ओटीटी प्रस्तुतियों और गानों के साथ अभिनेत्री के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत सकारात्मक रही।  सूट्स यू, मोटे पेग 2 और अन्य जैसे चार्टबस्टर्स उनसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने में कामयाब रहे और प्रशंसकों को इसका हर हिस्सा पसंद आया।  खैर, अंदाजा लगाइए कि जहां तक ​​अलंकृता पर विचार किया जा रहा है, अगला प्रमुख कार्य अद्यतन क्या है?  खैर, अभिनेत्री जल्द ही 'टिप्पसी' नामक एक आगामी बड़ी फीचर फिल्म में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन केवल और केवल दीपक तिजोरी ने किया है।  फिल्म का निर्माण राजू चड्ढा वेव्स ने किया है और अलंकृता की भूमिका कैसी होगी, इसे लेकर काफी उत्साह है।    जब इसके बारे में और अधिक पूछा गया, तो अलंकृता ने साझा किया और हम उद्धृत करते हैं, "ठीक है, भगवान और मेरे प्रशंसकों को धन्यवाद, पिछला एक साल मेरे लिए अविश्वसनीय रहा है और अब, मैं अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाने और सभी कामों में सफलता की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे सच में विश्वास है कि टिप्सी एक ऐसी फिल्म है जिसे हम ।" मेरा एक बहुत ही अलग और अजीब पक्ष प्रस्तुत करें जैसा कि पहले कभी नहीं देखा गया दुल्हन की स्नातक यात्रा ने सारा कहर ढा दिया है, इसे जल्द ही रिलीज होने के बाद देखा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पसंद आएगा।   खैर, हाल ही में अलंकृता वास्तव में अपने काम में काफी व्यस्त रही हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि वह इसे पूर्णता के साथ कर रही हैं।  उन्होंने हाल ही में एक आगामी टिप्स गाने के लिए एक बड़ा संगीत वीडियो शूट भी पूरा किया है और अब यह फिल्म अपडेट निश्चित रूप से प्रशंसकों को और अधिक खुश कर देगा।  मैं उन्हें इसके लिए और उनके सभी भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं और सफलता की कामना करता हूं।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई, 30 अप्रैल 2024 (UTN)।

admin

Apr 30, 2024