-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Regional
निशुल्क नेत्र शिविर में 190 मरीजों की जांच 16 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन
बड़ौत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के शबगा गांव में वार्ड नंबर 12 से जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार आर्य के प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी मा प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में एडीके जैन हॉस्पिटल खेकड़ा के डॉक्टरों द्वारा चौधरी ओमप्रकाश के आवास पर नेत्र शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 190 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार आर्य के प्रतिनिधि मा प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में शबगा गांव में चौ ओमप्रकाश के आवास पर एडीके जैन खेकड़ा के अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा आई कैंप का आयोजन हुआ ,जिसका उद्घाटन पूर्व प्रबंधक शिक्षा प्रेमी समाजसेवी धर्मेंद्र पवार ने फीता काटकर किया। इस कैंप में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में मरीज पहुंचे। डॉक्टरों द्वारा 190 मरीजों की निशुल्क जांच की गई ,जिसमें 90 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए तथा 70 मरीजों को निशुल्क दवाई दी गई । 16 मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल में अपने साथ ले जाया गया, जिनकी आंखों का ऑपरेशन एडीके जैन हॉस्पिटल खेकड़ा में किया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी मा प्रह्लाद सिंह आर्य ने कहा कि समाज की सेवा करने से पुण्य मिलता है ,दुनिया में समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस अवसर पर रालोद बडौत विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अमित चिकारा बडावद ने कहा कि ,समय-समय पर जनपद बागपत में आंखों के निशुल्क कैंप लगाने का कार्य गांव में किया जा रहा है ,सम्मानित बुजुर्गों के की आंखों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है।इस मौके पर भोपाल सिंह दरोगा ,श्रीपाल शर्मा भीम प्रधान, मास्टर रामपाल चेयरमैन धर्मपाल चेयरमैन प्रमोद पवार शिव कुमार आर्य अमित चिकारा अंकुर पवार आदि उपस्थित रहे। संवाददाता, आशीष चंद्रमौलि।
admin
Jul 18, 2024
बिना पैथोलॉजिस्ट के लगाया रक्तदान शिविर, युवक चक्कर खाकर गिरा
अमीनगर सराय,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बा स्थित एक निजी क्लीनिक पर लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए एक युवक को आया चक्कर। युवक सीढ़ियों से गिरकर हुआ घायल। युवक के परिजनों ने सीएमओ बागपत व जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग। कस्बे के हिसावदा संपर्क मार्ग पर स्थित मुकुट वर्मा नर्सिंग होम में बुधवार को रक्तदान शिविर का कार्यक्रम था। पूठड़ निवासी युवक मनीष यादव क्लीनिक पर रक्तदान करने आया। रक्तदान के बाद युवक को चक्कर आने लगे। चिकित्सक ने उन्हें आराम को कहा, युवक जैसे ही सीढ़ियों से उतरा, उसे चक्कर आया और नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके सर में चोटें आई। युवक ने होश में आने पर परिजनों को फोन किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। वहीं युवक मनीष ने बताया कि, ना तो उसके खून की जांच की गई और ना ही यहां फार्मसिस्ट था । रक्तदान शिविर बृहस्पतिवार 18 जुलाई को लगना था ,लेकिन एक दिन पहले लगा दिया। युवक के परिजनों ने बागपत जिलाधिकारी सहित सीएमओ बागपत से शिविर लगाने की शिकायत की। सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए पिलाना सीएचसी से एक टीम जांच के लिए भेजी। मौके पर पुलिस सहित टीम मौजूद रही। जांच करने आए चिकित्सक रविशंकर ने बताया कि, एक दिन पहले कैंप लगाया गया, मेडिकल स्टूडेंट रक्तदान कर रहे थे, इमरजेंसी ट्रे उपलब्ध नहीं थी और बिना पैथोलॉजिस्ट के रक्तदान शिविर लगाया गया। संवाददाता, सीआर यादव।
admin
Jul 18, 2024
बसौद गाँव ने मनाया अपना 167 वाँ शहादत दिवस
बागपत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 क्रांति के ऐतिहासिक स्थल महाक्रांति ग्राम बसौद में 167 वें शहादत दिवस पर युवा चेतना मंच के तत्वाधान में खूनी तालाब से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक जामा मस्जिद से होते हुए क्रांति द्वारा पहुंची तथा क्रांति द्वार पर देश पर जान न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों व 17 जुलाई वर्ष 1857 के शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। मंच संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद ने बताया कि प्रत्येक 17 जुलाई को बसोद गांव में युवा चेतना मंच शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करता है तथा अमर बलिदानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित करता है। आज ही के दिन बसोद गांव के लोगों की अंग्रेजों से सीधी टक्कर हुई थी, जिसमें ऐतिहासिक जामा मस्जिद के अंदर लगभग 10 घंटे तक युद्ध चला था, जिसमें बसौद गांव के लगभग 180 लोग शहीद हो गए थे। बरगद के वृक्ष पर 15 लोगों को फांसी दे दी गई थी और जाते जाते गौरी पलटन गाँव को आग के हवाले कर गयी थी, जिससे पूरा गांव जल गया था। गांव के कुछ बच्चे अंग्रेजों और अग्निकांड से बचने में सफल रहे, उन्होंने ही फिर से गांव को बसाया। युवा चेतना मंच के महासचिव समीर अहमद ने सभी ग्रामवासियों और आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि गाँव मे विकास की कमी हैं जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। जिससे आने वाली पीढियां इस गांव से देशभक्ति का सबक लेती रहे। राष्ट्रगान के बाद शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर यामीन प्रधान, अब्दुल हई, किसान नेता मुस्ताक, इन्तजार, पप्पू प्रधान, गुलजार प्रधान, किसान मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष अन्नू मलिक, नवीन मलिक, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, असगर ठेकेदार, रफीक, इकबाल, यासीन, अलीमुद्दीन, जमील, कासिम, मुरसलीन, नय्यूम, तसलीम, सोएब, आलीशान, आयान, सचिन, वहीद, मुजम्मिल,आदिल , गुलजार, शौकत सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Jul 18, 2024
नगर के अस्पताल के कमियां होंगी दूर, मंत्री ने दिया भाजपा नेता बिजेंद्र शर्मा को आश्वासन
बड़ौत, 16 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नगर के कोताना रोड़ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वास्थ्य संसाधनों की कमी को दूर करने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा सोमवार को लखनऊ में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर की आबादी लगभग 150,000 है। साथ ही चारों तरफ बड़ी आबादी के साथ देहात के गांव लगते हैं, जो अपना उपचार कराने के लिए सीएचसी पर आते हैं। भाजपा नेता ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सच्चाई बयां करते हुए कहा कि, सीएचसी होने के बाद भी यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ सामान्य डॉक्टरों की भी कमी रहती है। बच्चों के इलाज के लिए भी कोई डॉक्टर नहीं है। हड्डियों के इलाज के लिए ऑर्थोपेडिक डॉक्टर नहीं है। उन्होंने जल्द ही संबंधित डॉक्टरों की नियुक्ति करने का स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि, अस्पताल की सभी समस्याओं को निश्चित रूप से दूर किया जाएगा, जिससे अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिल सकें। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jul 16, 2024
एक पेड़ मां के नाम, रटौल में शुरू हुई मुहिम, बढते तापमान और प्रदूषण का बेहतर इलाज है पौधारोपण: हसमत
चांदीनगर,16 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वन पेंशनर-वन ट्री अभियान के तहत रटौल में पेंशनधारकों को पौधे वितरित किये गये । इस मौके पर सभासद हसमत चौधरी ने कहा कि पर्यावरण बचानें के लिए पेड़ लगाना बहुत जरुरी है सभी को एक पेड़ मां के नाम का भी लगाना चाहिए। रटौल नगर पंचायत पर वन पेंशनर वन ट्री अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जहा पेंशनधारको को पौधें वितरित किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें सभासद हसमत चौधरी ने पेंशनधारको को पौधे वितरित किये । इस मौके पर उन्होंने कहा, पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने जरूरी हैं। आज बढता तापमान लोगो को परेशान कर रहा है। लगातार तापमान बढ रहा है वहीं प्रदूषण भी लगातार बढ रहा है, जिसके लिए पेड़ लगाना जरूरी है । उन्होंने कहा कि, सभी संकल्प लें कि, मां के नाम एक पेड़ जरूर लगायें,जिससे पर्यावरण शूद्व होगा और बीमारियां भी घटेंगी। उन्होंने कहा पेंशनधारको के अलावा अन्य लोगो को भी पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए । इस मौकें पर महबूब, सचिन,मोन्टी,महबूब चौधरी,सहित अन्य लोग मौजूद थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jul 16, 2024
व्यापारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर वितमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा
पीलीभीत,16 जुलाई 2024 (यूटीएन)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अफ़रोज़ जिलानी के निर्देशानुसार बिलसंडा व्यापार मण्डल इकाई द्वारा थाना प्रभारी बिलसंडा रणजीत सिंह को वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें, बाढ़ से हुए व्यापारियों के नुकसान का मुआवजा,टैक्स दरों में कटौती, आयकर सीमा बढ़ाने, जीएसटी का सरलीकरण एवम दरों में कटौती, अनाज सहित रोज खाने बाली चीजों, वस्तुओं पर टैक्स हटाने, व्यापारियों को जीवन बीमा. निरंतर टैक्स भरने वाले को पेंशन तथा नए व्यापार शुरू करने हेतु सरकार द्वारा सहायता व प्रोत्साहन तथा बैंकों द्वारा कम से कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ बिजली दरों को कम करने एवम ऑनलाइन कम्पनियों द्वारा समान बिक्री को सीमित करने तथा मध्य वर्ग के लोगों लिए सहूलियत सहित विभिन्न मांगे की गई जो कि प्रदेश भर के व्यापारी संगठनों द्वारा जिला व तहसील स्तर पर उक्त ज्ञापन दिए गए। ज्ञापन देने वालों में संगठन के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, संगठन चेयरमैन, विक्रम जायसवाल, युवा नगर अध्यक्ष,आलोक जायसवाल, उपाध्यक्ष राजीश गुप्ता, उपाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर सक्सेना, रिविन शुक्ला, संदीप राठौर,कोषाध्यक्ष धीरज जायसवाल, अरविंद शुक्ला, रामराज शुक्ला, विकेश जयसवाल, कोषाध्यक्ष दुर्गेश त्रिवेदी संजय अवस्थी सतीश अवस्थी नीरज दीक्षित धर्मेन्द्र पांडे,अमन शर्मा रामराज शुक्ला मुनीश त्रिवेदी रवीन्द्र प्रजापति मोहम्मद रफी उर्फ दन्ने अंसारी आदि संगठन के सभी पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे। पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |
Ujjwal Times News
Jul 16, 2024
बिना अनुमति धर्म स्थल बनाने के 7 आरोपियों का हुआ चालान
खेकड़ा,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में बिना अनुमति के धर्म स्थल का निर्माण करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में कुछ लोग एक खाली प्लाट में बिना अनुमति के ही धर्मस्थल बनाने में जुटे थे। इस बारे में कुछ लोगों ने अवैध निर्माण की शिकायत कोतवाली में की थी। इस पर बीती रात पुलिस एक्शन में आई और सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बिना अनुमति धर्मस्थल बनाने को लेकर कडा रवैया अपनाते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। सभी सात आरोपियों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, बिना अनुमति के कोई भी धर्मस्थल का निर्माण नहीं किया जा सकता, यदि कोई ऐसा करता है ,तो कडी कार्रवाई होगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jul 15, 2024
साइबर क्राइम के लिए किया जागरूक, नंबर याद रखें व दूसरों को भी बताएं*
बड़ौत, 15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। थाना महिला सब इन्स्पेक्टर व सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से महिलाओं को शाहमल तथा पट्टी चौधरन में जाकर महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के गुर बताये गये तथा साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक भी किया गया। इस मौके पर महिला सब इंस्पेक्टर नीतिका ने महिला हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी व 1090,112, नं,1930 नं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इसी के साथ ही साइबर क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के लिए 1930 नम्बर के बारे में विशेष रूप से बताया व समझाया गया।उन्होंने बताया यदि किसी के पास फर्जी कॉल आती है, और अपना ओटीपी बताने से मना भी किया, फिर भी यदि किसी के एकाउंट से पैसे चले जाते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें, ताकि उनका पैसा कहीं बाहर जाने से बच जाए। सब इंस्पेक्टर नितिका ने बताया कि, महिला को यदि रात को भी अकेले आने जाने में परेशानी आती है या उनको कोई परेशान कर रहा है, तो तत्काल 112 नम्बर पर कॉल करें, जिससे परेशानी का तुरन्त समाधान होगा । समाजसेवी व सारथी फाउंडेशन की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता ने बताया कि, साइबर क्राइम से बचने के नंबर को महिलाएं खुद जानें, याद रखें और आसपड़ोस की अन्य महिलाओं को भी बतायें, ताकि साइबर क्राइम से बचा जा सके।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी,सब इंस्पेक्टर नितिका व महिला कांस्टेबल पूनम,पुष्पा ,गीता राणा, प्रज्ञा बालियां, सीमा अलाहवत रीना तोमर,ममता तोमर, पुष्पा, रीना, कमलेश, बबली,सुदेश,सरोज आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Jul 15, 2024
डीएवी पब्लिक स्कूल के अलंकरण समारोह में यश आर्य हैड ब्वॉय व लीशा हैड गर्ल निर्वाचित
बागपत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस के सचिव व दृष्टिदूत के रूप में प्रसिद्ध अभिमन्यु गुप्ता और लायन्स क्लब के मंडलीय चेयरपर्स पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि रहें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने तुलसी पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय में विगत10 जुलाई को हुए चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में माधव शर्मा हैड ब्वॉय व अन्वी सती हैड गर्ल निर्वाचित हुए। साथ ही सीनियर वर्ग में यश आर्य व लीशा क्रमशः हैड ब्वॉय व हैड गर्ल निर्वाचित हुए। वहीं विद्यालय के चार हाऊसेज- दयानंद,हंसराज, श्रद्धानन्द व विरजानन्द के लिए हाऊस कप्तान और उप- कप्तान भी घोषित किए गए। दयानंद हाऊस से अंशुमन नामदेव कप्तान और अदिति हाउस उप- कप्तान, हंसराज हाउस से अंकित पाराशर हाउस कप्तान व देव सोनी हाउस उप-कप्तान, श्रद्धानन्द हाउस से शौर्य सिंह हाउस कप्तान व धानी चौहान हाउस उप-कप्तान और विरजानंद हाउस से वेदांश नागर हाउस कप्तान व यश कुमार उप - कप्तान घोषित किए गए। इस अवसर पर घोषित किए गए हैड ब्वॉय व हैड गर्ल व सभी कप्तानों को मुख्य अतिथि द्वारा बैज से अलंकृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अभिमन्यु गुप्ता ने निर्वाचित व चयनित छात्रों व विद्यार्थियो को शुभकामनाएं और बधाई दी और मंच संचालन कर रहे विद्यार्थी ज्योत्स्ना और संस्कार की अच्छे मंच संचालन करने पर प्रशंसा की।आयोजन में संस्था के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार ,अध्यापकों व कर्मियों का योगदान रहा। संवाददाता,नीतीश कौशिक।
Ujjwal Times News
Jul 15, 2024
वर्ष 2013 में खरीदे प्लाट की पक्की रजिस्ट्री होने के बावजूद पूर्व फौजी को कब्जे के बदले मिल रही हैं धमकियां
बडौत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2013 से पक्की रजिस्ट्री तथा बार बार पैरवी करते रहने के बावजूद पूर्व फौजी को नहीं मिल पाया कब्जा। इस दौरान तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, कोतवाली के संपूर्ण समाधान दिवस पर भी अनेक दरख्वास्त देकर पैरवी करते रहने के बावजूद दबंगों से नहीं करा पाया अपने प्लाट को कब्जा मुक्त। इस बार भी कोतवाली में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर समस्या सुन रहे एसडीएम अमरचंद वर्मा को पूर्व फौजी ने ज्ञापन सौंपा व बताया कि, प्लाट पर दबंगो ने कब्जा किया हुआ है। ज्ञापन में बताया कि, कई बार शिकायत पुलिस प्रशासन को भी की जा चुकी है, मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। एक्स मिलिट्री मैन ने दबंग लोगों से कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। पूर्व फौजी ने बताया कि ,पुलिस की मिली भगत से प्लांट पर कब्जा दबंग लोगों ने जमा रखा है। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। पूर्व फौजी ओमपाल सिंह का कहना है कि, उसने बडौत में वर्ष 2013 में एक प्लाट खरीदा था , जिसकी पक्की रजिस्ट्री भी मोजूद है। अब वह उक्त प्लाट को बनाने के लिए गया ,तो वहां पर दबंगो ने अपना कब्जा कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाने में समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में ओमपाल सिंह रीता देवी राकेश विश्वकर्मा नरेश वर्मा, हरिभूषण उपाध्याय,मनोज कटारिया,अनिल महादेव सत्य प्रकाश जांगिड़ आदि मौजूद रहे। संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि।
Ujjwal Times News
Jul 15, 2024