-
○ रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस
○ कर्ज के चलते मोबाइल दुकानदार ने गोली मारकर की हत्या
○ भारतीय मुद्रा परिषद का 106 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ शुरू- मथुरा में
○ व्रन्दावन में जल्द शुरू होगा यमुना रिवर फ्रंट का कार्य, हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी
○ मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर ''राहुल हत्याकांड
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
National
चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 10 मई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनते हुए कहा कि हम 1 जून तक अंतरिम रिहाई देने जा रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर जुलाई में सुनवाई की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर कहा कि केजरीवाल की इस याचिका पर बहस भी अगले हफ्ते खत्म करने की कोशिश करेंगे. ईडी की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ने जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ से गुजारिश की कि समय खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करने को कहा जाए. इस पर अदालत ने कहा कि दिल्ली सीएम को 2 जून को सरेंडर करना होगा. अंतरिम जमानत देते हुए शर्तों को लेकर कोर्ट ने कुछ नहीं कहा है. *पंजाब-दिल्ली में चुनाव प्रचार कर पाएंगे केजरीवाल* दरअसल, दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी. इस केस में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल के वकील ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत देते हुए चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. इस तरह केजरीवाल अब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे. *कब जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल?* केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील शादान फरासत ने कहा कि अदालत ने बहुत ही छोटा मौखिक आदेश दिया. हमने अभी आदेश नहीं पढ़ा है, उसे जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा. अपने आदेश में अदालत ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत दे रही है. आदेश 2 जून तक लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के जरिए चुनाव प्रचार करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. जैसे ही आदेश अपलोड हो जाएगा, हम आज ही उनकी रिहाई की कोशिश करेंगे. *केजरीवाल के बाहर आने से कैसे होगा फायदा?* दरअसल, अरविंद केजरीवाल ऐसे समय पर जेल से बाहर आ रहे हैं, जब दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में अभी मतदान होना बाकी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और असम जैसे राज्यों में कुल मिलाकर 22 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. आप गुजरात की दो और असम की दो सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जहां केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान ही वोटिंग हो चुकी है. इस तरह अब उसका ध्यान बाकी की 18 सीटों पर है. ये 18 सीटें उन राज्यों में है, जहां आप काफी ज्यादा मजबूत है. इसमें दिल्ली की चार सीटें और पंजाब की 13 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के चलते हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से भी आप मैदान में हैं. इन सभी सीटों पर आने वाले 15 दिनों में वोटिंग होनी है. केजरीवाल के बाहर आने के बाद वह तीनों ही राज्यों में धुंआधार प्रचार करने वाले हैं. वह पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और जाहिर है कि वह जेल में बंद किए जाने के मुद्दे को भी उठाने वाले हैं, जिसका फायदा पार्टी को पहुंचने वाला है. *चुनावी थीम बदलने की तैयारी* आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया था कि अगर केजरीवाल को जमानत मिलती है, तो पार्टी की चुनावी थीम को भी बदल दिया जाएगा. अभी तक पार्टी 'जेल का जवाब वोट से' थीम पर चुनाव लड़ रही थी. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जहां भी रोड शो किया, वहां इस मुद्दे को खूब जोर-शोर से उठाया. हालांकि, अब केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है, इसलिए अब एक नई थीम तैयार की जाएगी, जिसके इर्द-गिर्द चुनाव लड़ा जाएगा. *केजरीवाल की रिहाई का स्वागत: कांग्रेस* कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी केजरीवाल को जमानत दिए जाने का स्वागत करती है. उन्होंने हेमंत सोरेन को भी न्याय देने की बात की. पवन खेड़ा ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उचित न्याय मिलेगा. *सिर्फ चुनाव के लिए मिली है जमानत: बीजेपी* अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ है कि उन्हें सिर्फ चुनाव के लिए जमानत दी गई है. उन्हें 1 जून के बाद वापस जेल जाना होगा.' *अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की शर्त* दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उनके सामने एक शर्त रखी है. कोर्ट ने कहा कि हम आपको अंतरिम जमानत देते हैं तो आप अधिकारिक काम नहीं करेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा, ''हम साफ कर देना चाहते हैं कि अगर आपको (केजरीवाल) अंतरिम जमानत देते हैं तो आप कोई भी अधिकारिक काम नहीं करेंगे.' सुप्रीम कोर्ट की शर्त पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं वचन दे सकता हूं कि वो (केजरीवाल) किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे. सिंघवी की दलील पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केजरीवाल बिना विभाग के सीएम हैं और इनके साइन करने का मतलब नहीं. इसके जवाब में सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल हर रोज दस फाइल पर साइन करते हैं. *किसने क्या दलील दी?* सिंघवी ने कहा कि दिल्ली में 25 मई को चुनाव और पंजाब में 1 जून को इलेक्शन है. कोर्ट ने कुछ समय सुनवाई के बाद इस बात को समझा है कि केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं है. केजरीवाल पर कोई ऐसा गंभीर आरोप नहीं कि रिहा करना गलत होगा. सिंघवी ने आगे कहा कि पहले भी ऐसा हुआ है कि जमानत पर बाहर आए व्यक्ति को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान भी केजरीवाल सीएम थे और ऐसे में उन्हें काम से रोकन काफी अपमानजनक होगा. *जजों ने क्या कहा?* सिंघवी ने सवाल किया कि इससे क्या जनहित होगा? इसको लेकर जजों ने कहा कि निश्चित रूप से इससे जनहित जुड़ा है. हम इसकी इजाजत नहीं दे सकेंगे. सिंघवी ने कहा कि मतलब ऐसा सीएम जिसको सरकार चलाने का अधिकार नहीं? फिर जस्टिस खन्ना ने कहा कि आप इसे जैसे भी देखें. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 10, 2024
दिल्ली एम्स में अब कैश का काम खत्म, हर जगह सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट
नई दिल्ली, 10 मई 2024 (यूटीएन)। एम्स के कैफेटेरिया में अब लेन-देन के लिए कैश सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। यहां पूरी तरीके से डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था लागू कर दी गई है। दावा है कि इसके लागू होने से लेन-देन में पारदर्शिता रहेगी। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस व्यवस्था से ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को थोड़ी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। *एम्स ने कहा- इससे आएगी पारदर्शिता* जानकारी के मुताबिक, एम्स में ओपीडी से लेकर अन्य जांच काउंटर समेत सभी जगहों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा लागू कर दी गई थी। साथ ही अब कैफेटेरिया में भी इस व्यवस्था लागू करने के आदेश एम्स के डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास ने दिया है। उनके मुताबिक, एम्स में 100 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था लागू होने से लेनदेन में पारदर्शिता आएगी और लोगों को कैश लेकर चलने से राहत मिलेगी। एम्स में अब केवल स्मार्ट कार्ड, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए ही डिजिटल पेमेंट किया जाएगा। *गांव से आने वाला मरीज क्या करेगा* एम्स के ओपीडी, जांच काउंटर और कैफेटेरिया को फुली डिजिटल करने से गांव के आने वाले लोगों के लिए खासा दिक्कत होगी। असल में गांव से आने वाले लोग और अधिकतर लोग कैश में ही लेनदेन करने में विश्वास रखते हैं। यूपीआई पेमेंट उनके लिए थोड़ा कठिन पड़ता है। देश में अभी भी लोग कैश साथ लेकर ही यात्रा करते हैं, यही उनके लिए आसान भी है। यह भी सत्य है कि दिल्ली एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीज यूपी, बिहार और फिर बाकी राज्यों के होते हैं। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 10, 2024
कैदियों की भीड़ कम करने का समाधान हो सकती है खुली जेल: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, 09 मई 2024 (यूटीएन)। देश की सर्वोच्च अदालत ने कैदियों के पुनर्वास पर टिप्पणी करते हुए खुली जेलों का सुझाव दिया है। अदालत ने कहा है कि खुली जेल की मदद से कैदियों की अधिक भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। खुली या आंशिक रूप से खुली जेल में कैदियों को दिन के समय में परिसर के बाहर काम करने दिया जा सकता है, जिससे कि वह अपने जीवन यापन के लिए कुछ कमा सकें। इसके बाद काम निपटा कर शाम को सभी कैदी जेल में वापस लौट सकते हैं। *कैदियों की याचिका पर की गई सुनवाई* अदालत ने यह सुझाव इसलिए दिया क्योंकि कैदी भी समाज से जुड़ सकें और उनका मनोवैज्ञानिक दबाव कम हो सके। कैदियों की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बी आर गवई और संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि पूरे देश में खुली जेलों के प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है। पीठ ने कहा ‘राजस्थान में इस तरह की व्यवस्था है और इस पर कुशलता से काम किया जा रहा है। जेलों में भीड़ भाड़ को कम करने का सबसे अच्छा तरीका खुली जेल या खुले कैंप हैं। इससे भीड़भाड़ कम होगी और कैदियों के पुनर्वास की समस्या का भी समाधान होगा। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 9, 2024
मोदी और राहुल गांधी को खुली बहस का न्योता
नई दिल्ली, 09 मई 2024 (यूटीएन)। देश की जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ओपन डिबेट का न्योता दिया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन बी लोकुर, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अजीत पी शाह और द हिंदू के पूर्व एडिटर इन चीफ एन राम की ओर से दोनों नेताओं को खुली बहस के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इस चिट्ठी में कहा गया कि हमारा मानना है कि एक सार्वजनिक बहस के माध्यम से हमारे राजनीतिक नेताओं को सीधे सुनने से नागरिकों को अत्यधिक लाभ होगा. हमारा मानना है कि इससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को काफी मजबूत करने में मदद मिलेगी. *क्या लिखा है चिट्ठी में?* पूर्व जज मदन बी लोकुर, पूर्व जज एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम की ओर से दोनों नेताओं को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि आपने विभिन्न क्षमताओं के जरिए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. हम आपके पास एक ऐसे प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह पक्षपातपूर्ण नहीं है और प्रत्येक नागरिक के व्यापक हित में है. 18वीं लोकसभा का आम चुनाव अपने मध्य बिंदु पर पहुंच चुका है. रैलियों और सार्वजनिक संबोधनों के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के सदस्यों ने हमारे संवैधानिक लोकतंत्र के मूल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं. पूर्व जज मदन बी लोकुर, पूर्व जज एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम की ओर से दोनों नेताओं को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि आपने विभिन्न क्षमताओं के जरिए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. हम आपके पास एक ऐसे प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह पक्षपातपूर्ण नहीं है और प्रत्येक नागरिक के व्यापक हित में है. 18वीं लोकसभा का आम चुनाव अपने मध्य बिंदु पर पहुंच चुका है. रैलियों और सार्वजनिक संबोधनों के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के सदस्यों ने हमारे संवैधानिक लोकतंत्र के मूल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं. पीएम मोदी और खरगे के बयानों का किया जिक्र पत्र में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने आरक्षण, आर्टिकल 370 और धन पुनर्वितरण पर कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान, चुनावी बॉन्ड योजना और चीन के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया पर प्रधानमंत्री से सवाल किया है और उन्हें सार्वजनिक बहस की चुनौती भी दी है. दोनों पक्षों ने अपने-अपने घोषणापत्रों के साथ-साथ सामाजिक न्याय की संवैधानिक रूप से संरक्षित योजना पर उनके रुख के बारे में एक-दूसरे से सवाल पूछे हैं. *आरोप-प्रत्यारोप पर जताई चिंता* पत्र में आगे कहा गया कि जनता के सदस्य के रूप में हम चिंतित हैं कि हमने दोनों पक्षों से केवल आरोप और चुनौतियां सुनी हैं और कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली. जैसा कि हम जानते हैं कि आज की डिजिटल दुनिया गलत सूचना, गलत बयानबाजी और हेरफेर की प्रवृत्ति रखती है. इन परिस्थितियों में यह सुनिश्चित करना मौलिक रूप से महत्वपूर्ण है कि जनता को बहस के सभी पहलुओं के बारे में अच्छी तरह से शिक्षित किया जाए, ताकि वे मतपत्रों में एक सूचित विकल्प चुन सकें. यह हमारे चुनावी मताधिकार के प्रभावी अभ्यास का केंद्र है. *मिसाल बनेगी सार्वजनिक बहस* उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इन मुद्दों पर दोनों नेताओं की ओर से सार्वजनिक बहस की जाए, जिससे जनता को कई फायदे होंगे. वे दोनों नेताओं के विचारों को सीधे सुनकर खुद तय कर सकेंगे कि किसे अपना समर्थन देना है. इससे राजनीतिक जागरूकता भी बढ़ेगी और लोग ज्यादा जानकारी के साथ वोट डाल सकेंगे. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और पूरी दुनिया हमारे चुनावों पर उत्सुकता से नजर रखती है. इसलिए, इस तरह की सार्वजनिक बहस एक बड़ी मिसाल कायम करेगी. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 9, 2024
अजमेर ढाई दिन के झोंपड़े को 'असली मालिकों' को लौटाएं: आचार्य सुनील सागर
नई दिल्ली, 09 मई 2024 (यूटीएन)। प्रमुख दिगम्बर जैनाचार्य सुनील सागर के नेतृत्व में, जैन समुदाय के सदस्यों ने मंगलवार सुबह 6.30 बजे 12वीं सदी के स्मारक अढ़ाई दिन का झोपड़ा, जो एक सक्रिय मस्जिद है और घनी मुस्लिम आबादी वाले इलाके में स्थित है, तक नंगे पैर मार्च किया और कहा कि यह उनकी परंपरा रही है। वहां प्रार्थनाएं करने में सदियां लगी हैं। इस स्थल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारक के रूप में नामित किया गया है। एक संप्रदाय के लोगों ने दिगम्बर जैन संतों के प्रवेश पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे बिना कपड़ों के मस्जिद में प्रवेश नहीं कर सकते। आचार्य ने तर्क दिया कि जैन धर्म के अनुयायियों के रूप में किसी भी सरकारी भवन में प्रवेश करना उनके अधिकार में है। जैन संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और स्थानीय जैन समाज के नेताओं के साथ साथ अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन भी थे। उन्होंने दावा किया कि 12वीं शताब्दी में मस्जिद में परिवर्तित होने से पहले यह स्थान मूल रूप से एक संस्कृत स्कूल था। स्मारक के निरीक्षण के दौरान, जैन संतों और उनके अनुयायियों ने मस्जिद के मुख्य केंद्र में प्रवेश करने से परहेज किया। आचार्य सुनील सागर ने स्मारक पर पत्थर के चबूतरे पर बैठकर दस मिनट तक प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि आज, मैंने अढ़ाई दिन का झोपड़ा का दौरा किया और पाया कि यह महज एक झोपड़ी नहीं बल्कि एक महल है। मैंने रामायण और महाभारत के कई प्रतीकों को देखा। यहां तक कि मुझे हिंदू आस्था की टूटी हुई मूर्तियां भी मिलीं, फिर भी विडंबना यह है कि इसे एक मस्जिद कहा जाता है । आचार्य ने कड़े शब्दों में सरकार से मांग करते हुए कहा कि"जिनकी जो वास्तु है, जिनकी जो चीज़ है, वो उनके अधिकार में होनी चाहिए। अगर हमारी सबकी वर्षा से धारणा बनी है कि हम भी पूजा करेंगे।" , इबादत करेंगे, तो करें। फिर इसमे इस तरह का माहौल नहीं बने, अधिकार की चेष्टा ना बने, अपन इन सब चीजो की सावधानी रखें (संरचना अपने असली मालिकों के नियंत्रण में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यहां पूजा-अर्चना करना हमारी परंपरा रही है तो ऐसा करना भी चाहिए. इसे सर्वोच्च पद के अधिकार की मंशा की ओर नहीं ले जाना चाहिए। हमें सावधान रहना चाहिए। आचार्य सुनील सागर ने आगे कहा, "जब हम एक दूसरे की चीज पर अधिकार करने की कोशिश करते हैं, या सही शब्दों को नहीं मानते हैं, तो आपस में मन-मुताओ पैदा होता है। हमें नरम-दिली के साथ-साथ बातों को समझ के आगे बढ़ना है।" है (जब हम तथ्यों को स्वीकार किए बिना दूसरे की संपत्ति पर अपना अधिकार जताते हैं, तो यह शत्रुता को बढ़ावा देता है। हमें सद्भाव के लिए प्रयास करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। दिगम्बर जैनाचार्य ने जोर देकर कहा, "हमें संपत्ति पर सही स्वामित्व को स्वीकार करना चाहिए। हमें पूजा करने का भी अधिकार है, और किसी का भी ऐसे अधिकारों पर एकाधिकार नहीं है। इतिहास विकसित होता है, और परिस्थितियां भी बदलती हैं।" उन्होंने आगे जोर देकर कहा, "धर्म हमें दया, प्रेम और अहिंसा सिखाता है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
May 9, 2024
अंबाला लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी कालका में रोड शो कर वोट की अपील करेंगे
कालका,07 मई 2024 (यूटीएन)। अंबाला से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ( इंडिया गठबंधन ) वरुण मुलाना 12 मई दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे से कालका में बाजार में रोड शो कर वोट की अपील करेंगे इसी संदर्भ में आज कालका विधायक ने पिंजौर में चुनाव ऑफिस में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की , उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओ , कार्यकर्ताओं , और आम पार्टी के भी सभी नेताओं , कार्यकर्ताओं से अपील की सभी आपसी मतभेद यदि कोई है . को भुलाकर जनसंपर्क करे और डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील करे , कालका विधायक ने 12 तारीख को कालका में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से रोड शो में आने की अपील की , प्रदेश डेलीगेट अजय सिंगला व कांग्रेस नेता सुनील शाम , हर्ष चड्डा और नरेश मान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो कालका में सेठ तुलसी राम की धर्मशाला से शुरू होकर पुरा कालका बाजार चल कर वापिस सेठ तुलसी राम की धर्मशाला में समाप्त होगा , और (इंडिया गठबंधन ) कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेकों जगह रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा . इस मीटिंग में कालका विधायक प्रदीप चौधरी , जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा , प्रदेश डेलीगेट अजय सिंगला ,जिला परिषद सदस्य मनदीप , राजिंदर जी , हर्ष चड्डा , नरेश मान , सुनील शाम गुरभाग सिंह, गफूर मोहम्मद ,सचिन शर्मा,सुच्चा ,भाटी जी , प्रीतम भींवर , काला सियुडी ,रामकरण ,कृष्णा शर्मा , रणदीप राजु ,अमन जैलदार , आदि उपस्थित रहे . हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
May 7, 2024
पांचवे विशाल क्रिकेट महाकुंभ का गांव पपलोहा में आयोजन, विजेता टीम के लिए ट्रैक्टर ईनाम
कालका, 05 मई 2024 (यूटीएन)। समाजसेवी अमित गुज्जर द्वारा युवाओं में खेलो की प्रतिभा को उभारने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव पपलोहा में पांचवे विशाल क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें पिंजौर, कालका समेत आसपास क्षेत्र से दर्जनों क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गत 3 मई को हुआ। रविवार को पांचवे विशाल क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मैच में मुख्यातिथि बलवान सिंह ठाकुर समाजसेवी एंव भाजपा युवा नेता पहुंचे, उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलो में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना बहुत बड़ी बात होती है । खेल ही है जो शारीरिक और मानसिक विकास करने के साथ साथ युवा पीढ़ी नशों से दूरी रखता है। अब तो खेलो में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को बहुत सी सुविधाएं भी मिलती है इसके साथ खेलो में युवाओं की बढ़ती रुचि से उनके उज्ज्वल भविष्य का रास्ता खुलता है। इस मौके पर समाजसेवी अमित गुज्जर ने मुख्यातिथि बलवान सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट करके समानित किया मुख्यातिथि के साथ मुकुल ठाकुर भी मौजूद रहे। पांचवे विशाल क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक अमित गुज्जर ने बताया कि महाकुंभ का आयोजन लोगो के सहयोग से भी किया गया है जिसमे प्रथम रहने वाली टीम को ट्रैक्टर, 61 हजार और विजेता ट्राफी, रनरअप टीम के लिए रनरअप ट्राफी, 31 हजार रु, तीसरे और चौथे नम्बर पर रही टीम के लिए 8100 रु का इनाम, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर के लिए 5100 रु का इनाम रखा गया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
Ujjwal Times News
May 5, 2024
रैगिंग रोकने के लिए यूजीसी और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को लागू कर रहे हैं कॉलेज
नई दिल्ली, 04 मई 2024 (यूटीएन)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) व दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए कॉलेजों/संस्थानों ने यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र-2024-25 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व विद्यार्थियों के लिए कॉलेजों ने अपने-अपने स्तर पर कमेटियाँ बनानी शुरू कर दी हैं। कमेटी में शिक्षकों , छात्रों व कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है । इसी कड़ी में अरबिंदो कॉलेज ने यूजीसी द्वारा जारी की गई। गाइडलाइंस का पालन करते हुए कॉलेज को रैगिंग मुक्त बनाने के लिए उचित कदम उठाए हैं। अरबिंदो कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि किसी भी छात्र द्वारा कॉलेज में किसी अन्य छात्र को बोले गए शब्दों या लिखित अथवा किसी अन्य प्रकार से अपने से जूनियर छात्र को परेशान करने के उद्देश्य से उसके साथ अशिष्टता या दुर्व्यवहार करता है तो वह रैगिंग की श्रेणी में आएगा। कॉलेज में रैगिंग रोकने के लिए कमेटी गठित की गई और छात्र हित में कई निर्णय लिए गए । इसके अलावा स्टूडेंट्स ग्रीवेंस कमेटी , इंटरनल कम्पलेंड कमेटी तथा स्कॉलरशिप सेल आदि की कमेटियों का बोर्ड सूचनापट्ट पर लगाया गया है। कमेटी के सदस्य डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि रैगिंग रोकने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज खुलने के पहले ही दिन ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से जानकारी दी जाती है, साथ ही एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा यूजीसी की गाइडलाइंस को छात्रों में वितरित भी किया जाता है। फिर भी कोई छात्र रैगिंग करता हुआ पकड़ा जाता है तो कॉलेज उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि यूजीसी ने डीयू समेत सभी शिक्षण संस्थानों / कॉलेजों को सख्त निर्देश जारी किए हैं जिसमें रैगिंग रोकने के उपायों को आवश्यक रूप से लागू करने पर जोर दिया गया है। इसके लिए कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल बनाने, वर्कशाप करने, कैम्प लगाकर कानूनी पहलुओं के विषय में बताने का निर्देश दिया गया है। उनका कहना है कि यूजीसी की गाइडलाइंस में स्पष्ट है कि शिक्षण संस्थानों / कॉलेजों में रैगिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।डॉ.हंसराज सुमन ने यह भी बताया है कि रैगिंग को रोकने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी दस्तों की स्थापना, एंटी रैगिंग सेल का गठन करने के अलावा कमेटी कॉलेज की महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, समय-समय पर विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने आदि कार्य करेगी। उन्होंने यह भी बताया है कि यूजीसी व डीयू ने रैगिंग की घटनाओं से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर, विद्यार्थी टोल फ्री नंबर व एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी है इसमें छात्र अपनी पहचान छिपाकर भी शिकायत कर सकते हैं । उनका कहना है कि हमें अपने कॉलेज में अनुशासन की एक स्वस्थ परम्परा का निर्वाह करते हुए रैगिंग मुक्त बनाना है । डॉ.सुमन ने बताया है कि रैगिंग को लेकर इस साल यूजीसी ने सख्त कदम उठाए है , यूजीसी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कॉलेज प्रिंसिपल की भी जवाबदेही तय की है। यदि कार्यवाही में देरी होती है और नियमों के मुताबिक एक्शन नहीं लेते है तो अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए । उनका कहना है कि लोगों के बीच सख्त संदेश जाए तभी रैगिंग के मामलों को कम किया जा सकता है और कुछ हद तक इसे रोका जा सकता है । यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति अपनी ड्यूटी समझकर रैगिंग जैसी बीमारी की रोकथाम करें । डॉ.सुमन ने बताया है कि हाल ही में यूजीसी ने पिछले साल रैगिंग संबंधी छात्रों की 1240 शिकायतें मिली थीं जिसमें से 1113 का निपटारा किया गया है । यूजीसी का कहना है कि अभी रैगिंग के 127 केस पेंडिंग है जिनकी जांच चल रही है। कॉलेजों में रैगिंग के केस न आएं इसके लिए छात्रों को वर्कशाप व सेमिनार के माध्यम से जागरूक करने की आवश्यकता है । विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 4, 2024
भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में चार्टेड अकाउंटेंट की अहम भूमिका :ओ.पी धनखड़
नई दिल्ली, 04 मई 2024 (यूटीएन)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षो में भारत की इकोनॉमी में ऐतिहासिक सुधार हुआ है । भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स की नीति को आगे बढ़ाया है। नए टैक्स स्लैब की नीति बनाई है जिसके तहत माध्यम एव नौकरीपेशा वर्ग को सात लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर कर से राहत मिली है। उधमियों को इंस्पेक्टर राज से छुटकारा मिला है। पारदर्शी टैक्स नीति से टैक्स कलेक्शन में भारी बड़ोतरी हुई है। टैक्स से प्राप्त धन से गरीब कल्याण के कार्य हुए हैं।धनखड़ ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और गति देने में ढांचागत विकास की अहम भूमिका होती है। पिछले दस वर्षों में भाजपा की मोदी सरकार ने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। भाजपा के मैनिफेस्टो में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का मोदी जी ने संकल्प लिया है। इसमें आप जैसे अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों का अनुभव देश को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। भाजपा मैनिफेस्टो समिति सदस्य एव दिल्ली प्रभारी धनखड़ ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में लगभग 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देश की बेहतर इकोनॉमी की ओर इंगित करती है। उन्होंने कहा कि कृषि, उत्पाद, आईटी के अतिरिक्त सेवा क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है। कोरोना काल में सेवा का क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ, खुशी की बात है कि भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार की अच्छी नीतियों की वजह से सेवा के क्षेत्र ने भी गति पकड़ ली है। धनखड़ ने चार्टेड एकाउंटेंट को आहवान करते हुए कहा कि भारत की प्रगति में आपका अग्रणी योगदान रहा है और रहेगा। इसलिए आपने जिस ईमानदारी से देश की प्रगति में योगदान दिया है , भविष्य में भी देश इसी तरह आपसे उम्मीद करता है कि आप पूरी ईमानदारी से देश के आर्थिक विकास में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं और मोदी जी के संकल्प और हर भारतवासी के सपनों को साकार करते हुए भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 4, 2024
वगैर बड़े स्टार कास्ट के दमदार कहानी के साथ रिलीज हुई फिल्म "मै लडेगा
नई दिल्ली, 04 मई 2024 (यूटीएन)। इस हफ्ते कई फिल्म रिलीज हुई है उसमें एक फिल्म है "मैं लड़ेगा" हालांकि इसमें कोई बड़ा स्टार कास्ट नहीं है लेकिन इस फिल्म की कहानी आपके अंदर से झझकोर देगी इस फिल्म का हीरो घर और समाज दोनों से एक साथ लड़ रहा है इस तरह की फिल्में बहुत दिनों के बाद आई है जिसमें एक युवक की संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। 'मैं लड़ेगा' मालूम है ये सुनकर आपको भी ऐसा ही लगा होगा कि अरे ये कौन-सी फिल्म आ गई। दरअसल, बेहद कम ही लोग इस फिल्म के बारे में जानते होंगे क्योंकि न तो इसके ट्रेलर की ज्यादा चर्चा हुई और न ही रिलीज की किसी को जानकारी मिली। इसका कारण ये है कि इस फिल्म में न तो कोई स्टार किड मौजूद है और न ही ये किसी बड़े प्रोड्यूसर या किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने बनाई है। लेकिन जब आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा नामी स्टार्स या प्रोड्यूसर्स के बिना भी अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है। *क्या है 'मैं लड़ेगा' की कहानी?* 'मैं लड़ेगा' ये फिल्म एक छोटे शहर के लड़के की कहानी है जिसका नाम आकाश है। वो अपने बाप के आतंक से परेशान है और उसके गुस्से, शराब की लत और मां की बेरहमी से पिटाई होते देख सहम गया है। ऐसे में ये डरा हुआ बच्चा अपनी मां और छोटे भाई को इस नर्क भरी जिंदगी से निकालने की जिद्द पर अड़ जाता है। मां भी अपने बच्चे को बाप से बचाने के लिए उसका आर्मी स्कूल और हॉस्टल में एडमिशन करवा देती है। *बाकी फिल्मों से क्यों है अलग?* यहीं से कहानी आगे बढ़ती है और ये लड़का बॉक्सिंग कॉम्पिटशन में गोल्ड जीतकर अपनी मां और भाई को अच्छी जिंदगी देने का सपना देखता है। इसके बाद वो ये इस मुश्किल राह को पकड़ अपने सपनों को सच करने निकल पड़ता है। आपको ये फिल्म देखकर ऐसा नहीं लगेगा कि ये कोई नई कहानी है। आपने अक्सर ऐसी इंस्पायरिंग स्टोरीज देखी या सुनी होंगी। लेकिन ये फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बिल्कुल अलग और हटके है। ये एक बिखरी जिंदगी को सवारने के लिए लड़ाई लड़ने और जीतने की कहानी है। *फिल्म में क्या है खास* इस फिल्म को इस मुकाम पर लेकर आने वाले शख्स आकाश प्रताप सिंह हैं जिन्होंने फिल्म की कहानी से लेकर स्क्रीनप्ले और डायलॉग तक सब कुछ खुद ही लिखा है। वो 12 साल से इस इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के सर्वाइव कर रहे हैं। ऐसे में उनकी कहानी और फिल्म की कहानी भी एक दूसरे से मेल खाती है। गौरव राणा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया। इस फिल्म की कहानी आपके अंदर से झझकोर देगी इस फिल्म का हीरो घर और समाज दोनों से एक साथ लड़ रहा है इस तरह की फिल्में बहुत दिनों के बाद आई है जिसमें एक युवक की संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। कुछ दिन पहले आई थी फिल्म हनुमान जो बहुत ही कम बजट और संसाधनों में बनी थी "मैं लड़ेगा" भी कम संसाधनों और बजट में बनी हुई फिल्म है लेकिन फिल्म का निर्देशन और फिल्म में यह कमी नहीं दिखती है कम बजट में भी फिल्म अपने आप में पूरा है कुछ सीन तो इतने अच्छे हैं कि आपको चौंकाते हैं निर्देशक ने फिल्म में बहुत मेहनत की है जो कई सीन्स में दिखाई देता है। फिल्म में मुख्य भूमिका आकाश प्रताप सिंह ने किया है, जो इस फ़िल्म के राइटर भी हैं. हालांकि वह नए हैं पहली बड़ी फिल्म है इसके बावजूद वे खुद को अच्छा एक्टर साबित कर जाते हैं. चाहे पिता के आतंक में जीता एक टीनएजर हो, चारों तरफ दमन का सामना करता युवक हो हर जगह उनकी इमोशन आपको झझकोर देगी आकाश की मां का रोल करने वाली ज्योति गौबा, पिता का रोल करने वाले अश्वथ भट्ट और गंधर्व दीवान जैसे कलाकारों ने बढ़िया एक्टिंग की है. पंजाबी सिनेमा के बैकग्राउंड से आने वाले गौरव राणा ने पहली हिंदी फीचर डायरेक्ट की है. फिल्म पर उनकी पकड़ दिखाती हैं. फिल्म की ओपनिंग अच्छी है, सेकेंड हाफ में बॉक्सिंग ट्रेनिंग वगैरह पर ज्यादा फोकस करती है. बहुत दिनों के बाद कोई अच्छी कैंपस मूवी आई है. हालांकि फिल्म के डायलॉग्स कुछ जगह हल्के पड़ते हैं. लेकिन फिल्म में मिलिट्री स्कूल वाले सीन्स बहुत अच्छे बन पड़े हैं, फिल्म में बॉक्सिंग वाले सीन भी दर्शकों को रोमांचित करते हैं बहुत दिनों के बाद ऐसी फिल्म आई है जो 'कयामत से कयामत' जैसी मूवी की याद दिलाती है. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
May 4, 2024