-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Education
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना:स्टूडेंट्स को बिना गारंटर के मिलेगा 10 लाख तक का लोन
नई दिल्ली, 08 नवंबर 2024 (यूटीएन)। अब पैसों की कमी के चलते देश के होनहार छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी. दरअसल, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक नई योजना पीएम विद्यालक्ष्मी को मंजूरी दे दी गई है, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के जरिए योग्य छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के तहत सालाना 8 लाख से कम आय वाले परिवारों के छात्रों को 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा. कैबिनेट मीटिंग में लिए गए इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि सरकार इस पर 3 फीसदी ब्याज की सब्सिडी भी उपलब्ध कराएगी. अश्विणी वैष्णव ने बताया कि इस योचना का लाभ हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेने वाले कई स्टूडेंट्स को मिलेगा. साथ ही इस योजना के तहत लोन लेने के लिए छात्रों को किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं है. *प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की योग्यता* हायर स्टडीज के लिए छात्र को जिस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना है वो एनआरआईएफ रैंकिंग में ऑल इंडिया 100 और स्टेट में 200 में आना चाहिए और वो सरकारी इंस्टीट्यूट होना चाहिए. छात्र के परिवार की आय सालाना 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ मिलेगा. भारत सरकार 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए 75 प्रतिशत की क्रेडिट गारंटी देगी. इस तरह से कर सकेंगे आवेदन प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अश्विणी वैष्णव ने बताया कि इस लोन प्रक्रिया के लिए डिजीलॉकर जैसे माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 लाख स्टूडेंट्स इस योजना के तहत एजुकेशन लोन ले पाएंगे. इसके लिए https://www.vidyalakshmi.co.in/ पर अप्लाई करना होगा. *22 लाख छात्र इसके दायरे में आएंगे* प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के दायरे में प्रमुख 860 हायर इंस्टीट्यूट के 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंटस आएंगे. इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवार के छात्रों को पूर्ण ब्याज अनुदान भी मिलेगा. पीएम विद्यालक्ष्मी योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 का ही विस्तार है. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Nov 8, 2024
हरियाणा पुलिस ने छात्रों से सेवा सुरक्षा व सहयोग पर की चर्चा
पंचकूला, 06 नवंबर 2024 (यूटीएन)। शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में हरियाणा पुलिस के पुलिस स्टेशन सेक्टर 20 से एसएचओ मलकीत सिंह अपने कर्मचारियों ने विशेष सभा में छात्रों को जागरूक किया । विद्यालय प्राचार्या नीलू कत्याल ने बताया कि एक विशेष जागरूकता अभियान के तहत मलकीत सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। अपने सहकर्मियों साथ सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें नियमों की विशेष जानकारी दी । छात्रों को अपराध के विरुद्ध सूचना एवं आवाज उठाने की बात कही । ज़रा सी सावधानी से होने वाले अपराध को रोक कर अपराधी को पकडा जा सकता है । सब इंस्पेक्टर ने साइबर क्राइम के बारे में भी बच्चों को आगाह किया कि आजकल साइबर क्राइम तथा डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराध हो रहे हैं उन अपराधों से हम सावधानी तथा जानकारी से बच सकते हैं । उन्होंने बताया कि छात्र अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें कि वह किसी भी अपराध की सूचना देने में ना घबराए हरियाणा पुलिस सदैव उनके साथ है । अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को तथा किसी भी सोशल मीडिया पर देने से बचें क्योंकि यही लापरवाही उनके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है । साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को भी कहा कि उन्हें भी यदि किसी प्रकार का कोई किसी प्रकार का कोई अपराध होते हुए दिखता है तो वह तुरंत अपने किसी सीनियर साथी को किसी अध्यापक को या प्रिंसिपल को बताएं । अगर वह उन्हें नहीं बता सकते तो वह पुलिस को कभी भी सूचित कर सकते हैं ताकि समय रहते हुए कि अपराधियों को पकड़ा जा सके और अपराध को होने से रोका जा सके । नशे तथा ड्रग्स के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने छात्रों से कहा कि इन बुरी आदतों से स्वयं को तथा अपने साथियों को दूर रखें और यदि कोई उनके आसपास अवैध नशे का या ड्रग्स का आदान-प्रदान करता है तो अपने अध्यापक को तथा पुलिस को समय रहते बताएं । प्राचार्य नीलू कत्याल ने हरियाणा पुलिस के द्वारा दी गई इस जानकारी तथा इस जागरूकता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया इस प्रकार के कारण कम से छात्रों को नई जानकारियां मिलती हैं तथा भविष्य में होने वाले किसी भी अपराध को रोकने के लिए छात्र स्वयं को सक्षम बना सकते हैं । हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Nov 6, 2024
भारतीय संस्कृति परीक्षा से संबंधित निबंध प्रतियोगिता में गोल्डन गेट के बच्चों ने किया प्रतिभाग
चांदीनगर, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। खैला मोड़ पर स्थित गोल्डन गेट इन्टनेशनल स्कूल में भारतीय संस्कृति निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के बारे में अपने विचार रखे। बड़ागांव के गोल्डन गेट इन्टनेशनल स्कूल में भारतीय संस्कृति के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक भारतीय संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । विजेता छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुधीर चौधरी ने कहा कि, भारतीय संस्कृति सबसे अलग है, इसके रंग अलग ,जो भारतीय संस्कृति में है, वह कही भी नही है। उन्होंने कहा कि, भारतीय संस्कृति में अपना संस्कार और हमारी तहजीब दर्शाती है, और बताती है कि,हमें अपने समाज से लेकर देश के प्रति क्या अपनी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
फ्रांस 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को देगा पढ़ाई का मौका': फ्रांसीसी राजदूत
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। फ्रांस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं और दोनों देशों के बीच के शैक्षिक संबंध में और मजबूती के लिए भारत में फ्रांस के राजदूत थियरी माथू ने भारतीय छात्रों को भरोसा दिलाया कि 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को फ्रांस बुलाया जाएगा। फ्रांसीसी के राजदूत थियरी माथू ने कहा कि फ्रांस दोनों देशों के शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह बात बुधवार को चूज फ्रांस टूर 2024 के दौरान कही। उन्होंने कहा इस टूर के जरिये फ्रांस का लक्ष्य 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को पढ़ाई के लिए अपने देश बुलाना है। यह टूर फिलहाल भारत के पांच शहरों नई दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद और बंगलूरू में 19 से 27 अक्तूबर तक है। टूर में अब तक 11,000 से अधिक छात्रों और माता-पिता ने पंजीकरण कराया है। इस टूर में 57 फ्रेंच विश्वविद्यालय और संस्थान भारतीय छात्रों को कई शैक्षिक कार्यक्रमों की पेशकश कर रहे हैं। टूर का उद्देश्य छात्रों को व्यापार, इंजीनियरिंग, और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों में अध्ययन के लिए आकर्षित करना है। इसके साथ ही राजदूत माथू ने इस बात पर जोर दिया कि जो भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ाई करेंगे, उन्हें फ्रांस और भारत दोनों में अच्छे करियर के अवसर मिलेंगे। उनका कहना है कि भारत और फ्रांस के बीच मजबूत शैक्षिक और रणनीतिक साझेदारी बनाने का लक्ष्य है, और इस साझेदारी में फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
Oct 27, 2024
विद्यार्थी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गंभीरता से कर रहे हैं काम- प्राचार्य
पंचकूला, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा के तहत किया गया। प्रतियोगिता की समन्वयक रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर मीनाक्षी निर्माण रही। संयोजक भौतिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सरोज और सह-संयोजक रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर अंकिता रही। प्रतियोगिता में राजकीय पीजी कॉलेज सेक्टर-1 पंचकूला, राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला, श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय पीजी महाविद्यालय कालका और राजकीय महाविद्यालय बरवाला के कुल 34 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विषयों में "सतत कृषि का महत्व", "प्राचीन भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी", "साइबर अपराध और इसकी रोकथाम", "नवीकरणीय ऊर्जा: आधुनिक दुनिया के लिए इसका महत्व" और "दूध उत्पादन को बढ़ाने में विज्ञान की भूमिका" शामिल रहे। मुकाबले का निर्णय रिटायर्ड प्राचार्य अरुण जोशी (वनस्पति विज्ञान, राजकीय कॉलेज अंबाला कैंट), रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुक्मणि (रसायन विज्ञान, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14, पंचकूला), और रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह श्योराण (भौतिकी, राजकीय कॉलेज अंबाला कैंट) ने किया। जजों ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने निर्णायकों और छात्रों का स्वागत करते हुए कहा, "विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी यह दर्शाती है। कि वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रहे हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ उनके लेखन कौशल को निखारने और ज्ञानवर्धन के लिए बेहद आवश्यक हैं।" प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप सिमरन, साक्षी चक्रधारी, शिवानी, श्रीराम, दिव्या शर्मा, यशिका, सार्थक परमार, पूजा, दीपिका शर्मा और अंशिका को शीर्ष दस में चुना गया। कार्यक्रम का संचालन बॉटनी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. नीरज ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. विधि मान ने किया। पूरे विज्ञान विभाग ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 24, 2024
गाजियाबाद में कोणार्क की छात्रा ने पाया शतरंज में प्रथम स्थान, प्रबंधन ने दिया सम्मान
खेकड़ा, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अर्शिया गोस्वामी ने गाजियाबाद में शनिवार को आयोजित हुई इंटर स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली। इससे स्कूल में हर्ष का माहौल है। गाजियाबाद के सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को इंटर स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अर्शिया गोस्वामी ने अंडर-9 गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में गाजियाबाद समेत एनसीआर के स्कूलों के 250 से अधिक अनुभवी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बताया कि, अर्शिया गोस्वामी पहले भी दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, कोटा आदि स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं से मेडल जीत चुकी है। प्रबंधक देवेंद्र धामा, उप प्रबंधक अंकित धामा, शिक्षक रामचंद्र शर्मा आदि ने अर्शिया को आशीर्वाद दिया। छात्रा की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 22, 2024
शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के हितचिंतक शिक्षाविद् प्रो बलजीत सिंह आर्य का निधन
बडौत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। आजीवन शिक्षा,शिक्षक और शिक्षार्थी समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, आर्य समाज के प्रख्यात विद्वान, अखिल भारतीय वेद प्रचार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महान शिक्षाविद्, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक प्रो बलजीत सिंह आर्य का निधन। क्षेत्र में शोक की लहर। गुरुवार को सुबह 87 वर्ष की आयु में प्रो बलजीत सिंह आर्य ने अंतिम सांस ली, जिससे आर्य समाज सहित बुद्धिजीवी वर्ग और राजनीतिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रो आर्य अपने पीछे भरा पूरा, जिसमें दो पुत्र डा अनिल आर्य क्षेत्रीय महासचिव राष्ट्रीय लोक दल, डा सुनील आर्य व दो पुत्रियाँ हैं। प्रो आर्य को अंतिम विदाई देने क्षेत्र से सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक दलों से जुड़े प्रमुख लोगों ने पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका आर्य समाज विधि से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, विधायक डा अजय कुमार, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा वीरपाल राठी, राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना, अश्विनी तोमर, विश्वास चौधरी, सुरेश मलिक, सुशील वत्स, यतेश चौधरी, जमीरुद्दीन अब्बासी, नीरज पंडित, देवेंद्र धामा, वेदपाल धामा, अमित सोलंकी, भाजपा नेता डा कुलप्रकाश, डा राजीव खोखर सहित गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
इंटरनेशनल हैंड वॉश डे, स्कूलों में बच्चों को बताया स्वच्छता का महत्व, किया सामुहिक हेंडवॉश
खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। इंटरनेशनल हैंड वॉश डे पर मंगलवार को क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों ने सामूहिक रूप से हाथों को धोया। शिक्षकों ने उनको नियमित रूप से खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद अच्छी तरह हाथ धोने का महत्व बताया। निर्मल भारत अभियान के तहत ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय और प्राइवेट स्कूलों में इंटरनेशनल हैंड वाश डे मनाया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व शिक्षकों ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि, पहला सुख निरोगी काया अर्थात् जिसके पास स्वस्थ शरीर है उसके पास संसार की सभी अनमोल वस्तुएं है। भैडापुर के कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षिका छाया सिंह ने सभी बच्चों को खाना-खाने से पहले। और शौच जाने के बाद अच्छे से सभी छह स्टेप अपनाते हुए हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्र के कई स्कूलों में बच्चों केे साबुन से हाथ धुलवाए गए। मुबारिकपुर स्कूल में सुषमा अरोडा, काठा पाली के अशोक स्मारक हाई स्कूल में ममता देवी, हरचंदपुर के कम्पोजिट स्कूल में आस्था, विनयपुर में सीमा गुप्ता, बडागांव में सुमन, डूंडाहैडा में अरूण मोगा, सुभानपुर में नेहा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल में हेंडवॉश दिवस मनाया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाएं : रामकिशन शर्मा
बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। 39 वे राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह आयोजित पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ग्लोबल पब्लिक स्कूल सुनेहरा में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में तृप्ती व निकिता प्रथम, मुस्कान सैकिंड और स्लोगन प्रतियोगिता में अक्षा प्रथम तथा आदित्य सेकिंड रहा। सभी को दृष्टि दूत एमजेएफ लॉयन अभिमन्यु गुप्ता पीएमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल, एमजेएफ ला पंकज गुप्ता स्कूल प्रबंधक रामकिशन शर्मा प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने सभी छात्राओं एवं छात्रों को जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक रामकिशन शर्मा ने कहा कि, सभी को अपने परिवार में नेत्रदान की परंपरा प्रारंभ करनी चाहिए। मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ जाती है। ला अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, ईश्वर अग्रवाल ने अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में जियालाल प्रेमवती पुरस्कार की स्थापना की है, यह पुरस्कार 15 विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। लायन पंकज गुप्ता ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, आपको नेत्रदान के बारे में घर परिवार में बताना है व सभी को प्रेरित करना है। इस अवसर पर पूजा शर्मा अभिजीत शर्मा पिंकी शर्मा प्रवेश धामा रिंकी ममता शर्मा सहित सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई करेंगे मेडिकल छात्र
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब एक ही समय पर देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार ने एम्स के साथ-साथ सभी केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों को मिलाकर नेटवर्क स्थापित किया है, जिसके तहत 3डी एनिमेशन से चिकित्सा छात्रों को मरीजों की बीमारियों और मानव शरीर की रचना से रूबरू होने का मौका मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने एक आदेश में कहा है कि छह सदस्यीय समिति की सिफारिश के आधार पर स्मार्ट क्लासरूम की तरह चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत दिल्ली एम्स नोडल केंद्र रहेगा जो ई लर्निंग से जुड़ी पाठ्य सामग्री को एकत्रित करेगा। दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार की यह पहल देश के 19 एम्स के साथ साथ चंडीगढ़ पीजीआई, बंगलूरू स्थित निम्हांस, पांडिचेरी स्थित जेआईपीएमईआर, दिल्ली के सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित केंद्रीय चिकित्सा संस्थान सहित कुल 50 अस्पतालों पर लागू होगी। अभी देश में कुल एम्स की संख्या 22 है जिनमें से छह पूरी तरह से कार्यरत हैं और 12 एम्स में पढ़ाई के साथ ओपीडी चल रही है। वहीं एक मदुरै एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई है। इस तरह 22 में से 19 एम्स पर यह फैसला अभी लागू रहेगा। *समिति ने सौंपी है 80 पन्नों की सिफारिश* मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए काफी समय से बदलाव की चर्चा चल रही है। हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने चिकित्सा के पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया है। ऐसे में सरकार ने संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जिन्होंने इस साल अलग अलग बैठक के बाद करीब 80 पन्नों की सिफारिश सौंपी है। इसमें पाठ्य सामग्री को डिजिटल करने व एक साथ सभी केंद्रीय अस्पतालों में उसे पढ़ाया जाना शामिल है, जिसमें 3डी एनिमेशन व एआई का भी उपयोग होगा। अगले दो से तीन वर्ष में देश के सभी 50 केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों में यह तकनीक विकसित होगी और सभी एक दूसरे से जुड़ जाएगें। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 13, 2024