-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Education
शिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखा नैतिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी के विजेता हुए पुरस्कृत
खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे के भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित शिक्षण शिविर में बच्चों ने नैतिक ज्ञान सीखा, वहीं प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कस्बे में गत चार दिनों से बच्चों को ज्ञानवान बनाने के लिए जैन एकता मंच आदि संस्थाओं के सहयोग से नैतिक शिक्षा शिविर चल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक शिक्षा ले रहे हैं। बुधवार को बच्चों ने माता, पिता, गुरु व बडों के साथ उनके कर्तव्यों का बोध ज्ञान लिया। सभी को सम्मान देने प्रणाम करने पैर छूने आदि के महत्व को जाना। प्रश्नोत्तरी परीक्षा के विजेता बच्चों का अतिथि ओमप्रकाश राजेश जैन डगरपुर वालों ने विशेष पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शिविर में जनेश्वर दयाल जैन, शशिबाला जैन, बीना जैन, प्रवीण जैन, दीपक जैन आदि ने सहयोग दिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
छात्राएं सुरक्षा के प्रति रहें जागरूक, घबराने से सामने वाला हो जाता है हावी : पारूल वर्मा
दोघट, 26 जून 2024 (यूटीएन)। श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट में आयोजित हुआ कार्यक्रम में छात्राओं आत्मरक्षा के लिए जागरूक, प्रोत्साहित तथा हौसला बनाये रखने का आह्वान करने के साथ ही जरूरी टिप्स देने आई उपनिरीक्षक पारुल वर्मा ने कहा कि, घबराहट व निराश जानकर बदमाश और भी हावी हो जाता है। इस दौरान छात्राओं ने सुरक्षा से संबंधित पुलिस से सवाल भी पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर से बालिकाओं में आत्मसुरक्षा के प्रति हौसला बढा। श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महिला सब-इंस्पेक्टर पारुल वर्मा ने कहा कि, घबराने से सामने वाला हावी हो जाता है, इसलिए मुसीबत में बिना घबराएं डटकर सामना करें। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताए और महिला हिंसा विरोधी कानून के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के डायरेक्टर उपेन्द्र चौधरी, प्रधानाचार्य राजीव तोमर, दोघट थाना में तैनात एसएसआई अख्तर अली व महिला सब-इंस्पेक्टर पारुल वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महिला सब-इंस्पेक्टर पारुल वर्मा ने बताया कि, स्कूल पहुंचने के दौरान छात्राओं को सुरक्षार्थ के कुछ टिप्स देते हुए बताया कि, यदि किसी छात्रा पर कोई हमला कर रहा है, तो सबसे पहले शोर मचाएं, जितनी तेजी हो सके चिल्लाएं इससे सामने वाले का हौसला टूट जाता है और आसपास के लोग भी रक्षा करने के लिए आ जाते हैं। यदि कोई गंभीर स्थिति आती है, तो दिमाग को संतुलित रखें, घबराने से सामने वाला हावी हो जाता है। अपने बचाव के लिए जो भी चीज हाथ में हो उससे हमला कर दें। अपने बचाव में की गई कार्रवाई अपराध की श्रेणी में नहीं आती है। उन्होंने छात्राओं को गुड टच व बैड टच की भी जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से सवाल पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर दिए गए। एसएसआई अख्तर अली ने कहा कि, सरकार महिलाओं और बालिकाओं के अपराध को लेकर गंभीर है। कहा कि महिलाएं और बालिकाएं जब भी खुद को असुरक्षित महसूस करें तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181, 112, 1090, 1098 पर सूचना दें। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सजग है। कार्यक्रम का संचालन रणपाल ने किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
प्रभारी प्राचार्य को पत्नि के होते हुए दूसरी शादी करना पड़ा महंगा
डिंडोरी, 26 जून 2024 (यूटीएन)। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के विक्रमपुर विकसखंड के हाई स्कूल चिचरिंगपुर संकुल केन्द्र उच्च माध्य. विद्यालय में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य रामकुमार सैयाम को पहली पत्नि के होते हुए दूसरी विवाह करने के आरोप में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य जिला डिंडौरी के द्वारा पद से निलंबित कर दिया गया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य जिला डिंडौरी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि रामकुमार सैयाम मूल पद माध्य. शिक्षक वर्तमान प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल चिचरिंगपुर संकुल केन्द्र उच्च माध्य. विद्यालय विक्रमपुर विकसखंड डिंडौरी के द्वारा प्रथम पत्नि के रहते द्वितीय विवाह किया जो सिविल सेवा आचरण संहिता सेवा शर्तों के विपरीत है। म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 22 के तहत कोई शासकीय सेवक जिसकी पत्नि जीवित हो, शासन की पूर्व अनुज्ञा प्राप्त किये बिना दूसरा विवाह नहीं करेगा,भले ही ऐसा पश्चातवती विवाह तद समय उसको लागू होनें वाली वैयक्लिक विधि के अधीन अनुजेय हो, किन्तु रामकुमार सैयाम प्रथम पत्नि के बिना तालाक के द्वितीय विवाह किया जाना नियम विरूद्ध होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1986 के नियम 9 के तहत रामकुमार सैयाम माध्य, शिक्षक हाई स्कूल चिचरिंगपुर विकास खंड डिंडौरी को तत्वकाल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबित के दौरान मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी शहपुरा निर्थारित किया जाता हैं। निलंबन अवधि में नियमानुसार / पात्रतानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। संस्था का प्रभार विकास खंड शिक्षा अधिकारी डिंडौरी के पास होगा। मध्य प्रदेश-रिपोर्टर,(धरम सिंह ठाकुर) |
admin
Jun 26, 2024
बिजनौर में प्रधानाचार्य को सम्मान की खुशी तो आईआईटी में छात्र चिराग गुप्ता के चयन पर हर्ष
खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कोणार्क विद्यापीठ के छात्र चिराग गुप्ता का आईआईटी में चयन होने से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। सोमवार को मेधावी छात्र का सम्मानित भी किया गया। बता दें कि, कोणार्क के छात्र चिराग गुप्ता ने जेईई मेंस परीक्षा में 99.46 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जो जनपद के लिए गौरव की बात है। सोमवार को प्रबंधक देवेन्द्र धामा ने चिराग को कालेज प्रांगण में सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी, अमित गुप्ता, सुषम गुप्ता, नरेश कुमार, मेघा, मनीष आदि मौजूद रहे। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने बताया कि, विद्यालय नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जहां प्रधानाचार्य बिजनौर में पद्म सम्मान मिलने से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है वहीं अपने छात्र चिराग के आईआईटी में ऊंची उड़ान के साथ चयनित होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
बिजनौर अधिवेशन में शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत हुए कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य
खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित किया है। स्कूल स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्यों ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों के प्रति मिले सम्मान पर हर्ष जताया। बिजनौर के रूट्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित सम्मान समारोह में कस्बे की शिक्षण संस्था कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शेखर अवस्थी ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत किया गया। सोमवार को कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा समेत स्टाफ ने उनको सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, शक्ति राजदान, नरेश कुमार, मेघा धामा, सुमन, सविता शर्मा, शालु जैन, मोनिका कौशिक, नलिनी शर्मा, शालिनी शर्मा, विचित्र मणि त्यागी, अंशु तोमर, रुचिका यादव, बिशप शर्मा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
शिक्षकों की समस्याओं के समाधान व सिरसली के तालाब की खुदाई की मांग हेतु धरना
बागपत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने कलेक्टर परिसर में सांकेतिक धरना दिया तथा समाधान न होने की स्थिति में 25 जून नियमित धरने की घोषणा की। शिक्षक नेता ने बताया कि, वर्ष 2023-2024 व 2024-2025 में माध्यमिक स्कूलों से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यो, प्रवक्ताओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके जीपीएफ का भुगतान कराया जाए। तथा ग्राम पंचायत सिरसली के हौद तालाब की खुदाई व सफाई हेतु स्वीकृत 43 लाख 39 हजार रुपए की ग्रांट दिलाने की मांग प्रमुख रूप से की गई है। बताया कि, 12 जून को स्पीड पोस्ट से डीआईओएस व डीएम बागपत को जीपीएफ भुगतान की मांग को लेकर आवेदन किया था तथा 24 मई को सीएम पोर्टल पर भी दर्ज की थी शिकायत, लेकिन नहींं हुआ जीपीएफ की समस्या हल तथा न गाँव के तालाब के लिए मिली ग्रांट। अब वह 25 जून से 11 बजे से 3 बजे तक धरना आंदोलन जारी रखेंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित
बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के बागपत शहर में स्थित वात्सायन पैलेस में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्राफेसर व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मान समारोह में कक्षा 10 और कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 301 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता, गुरूओं और जनपद को गौरवान्वित किया है। डाक्टर रामकरण शर्मा ने कहा कि शिक्षा को न ही कोई चोर चुरा सकता है, न ही कोई छीन सकता है, न ही इसको संभालना मुश्किल है और न ही इसका इसका बंटवारा होता है। शिक्षा खर्च करने से और भी अधिक बढ़ती है और यह सभी धनो से श्रेष्ठ है। इस अवसर पर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामदत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 वर्षों से भारतवर्ष के हर जिले में इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित करके परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती है। कहा कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए की पढ़ाई निशुल्क कराना, पेड़ पौधे लगाना, लोगों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कैंप लगाकर उनकी निशुल्क जांच कराने सहित विभिन्न अनेकों सामाजिक और परोपकारी कार्यो को करती है। कार्यक्रम का संचालन मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर भक्ति सिंह ने किया। इस अवसर पर मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका अंजु खोखर हलालपुर, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विमला अश्वनी शर्मा बासौली, कर्णिका, सुषमा रानी बड़ौत, अमित जैन, आदेश शर्मा, सुनील शर्मा, रेनू शर्मा, आरती शर्मा, कुसुम चौहान, आरती मान, साधना तिवारी, मिनाक्षी शर्मा, सोनिया त्रिखा, मधु धामा, गीता शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, चंद्रदत्त शर्मा, मनीष शर्मा, अमरवीर खोखर सहित हजारों की संख्या में विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Jun 10, 2024
नीट परीक्षा में अव्वल रहे ट्यौढी के अर्जुन शर्मा का गांव आगमन पर हुआ स्वागत, युवाओं के बने प्रेरणास्रोत
बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। ट्यौढी निवासी अर्जुन शर्मा ने नीट प्रवेश परीक्षा में 432 वीं रैंक हासिल कर गांव व समाज का नाम रोशन किया। रविवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। गणमान्यों ने अर्जुन को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाई। अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रामकरण शर्मा की पहल पर आयोजित हुए भव्य स्वागत समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और कहा कि, परीक्षा में अर्जुन की सफलता से बड़ी संख्या में जिले के ग्रामीण अंचल के युवाओं को प्रेरणा मिली है। वहीं ट्यौढी गांव के महान शिक्षाविद स्व मा गोविंद राम शर्मा के पौत्र और डॉ देवेंद्र प्रधान के भतीजे अर्जुन शर्मा ने नीट में अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रश्मि, पिता शैलेंद्र शर्मा और अपने परिवारजनों को दिया है। अर्जुन ने बताया कि, उन्होंने 10 वीं तक की पढ़ाई क्रिस्तु ज्योति पब्लिक स्कूल से की और 12 वीं की पढ़ाई सेंट एंजेल्स स्कूल से की है। अर्जुन ने नियमित रूप से 15 घंटे पढ़ाई की और दूसरे प्रयास में नीट में उल्लेखनीय रैंक प्राप्त की। बताया कि, नीट की तैयारियों के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी बनाए रखी और एक वर्ष तक दिल्ली में कोचिंग ली। स्वागत समारोह में शामिल हुए गणमान्यों ने कहा कि, जिले के युवाओं को अर्जुन जैसे युवाओं की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा, रविदत्त शर्मा, मा राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, भाजपा नेता डॉ राजेश चौहान, हरिओम, सत्यपाल सिंह, रामनाथ, मा दीपक, विनोद शर्मा, अंकित शर्मा, धनेश प्रधान, अंकित शर्मा, छोटेलाल, सतबीर शर्मा, उड़ान यूथ क्लब अध्यक्ष अमन कुमार आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 10, 2024
संस्कार शिविर का हुआ समापन, धार्मिक शिक्षा में अव्वल रहने पर बच्चे पुरस्कृत
बडौत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। नगर के कैनाल रोड स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर जयपुर से पधारे पं सम्यक जैन एवं पं राही जैन के तत्वाधान में चल रहे संस्कार शिक्षण शिविर का समापन समारोह पूर्वक हुआ। सौरभ सागर भवन में आयोजित समारोह में जैन समाज के छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं को शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी ने मौखिक पेपर, छ: ढाला, ईस्टोपदेश में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार और अन्य सभी महिलाओं व बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री विवेक जैन, दीपक जैन, सुरेन्द्र कुमार जैन, महेंद कुमार जैन, पवन कुमार जैन, सुदेेश कुमार जैन, अनिल जैन, राजकुमार जैन, प्रवीण जैन सचिन जैन आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 10, 2024
दिल्ली सरकार के कॉलेजों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति न होने से एडहॉक टीचर्स में रोष
नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में अभी तक चार कॉलेज दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, आचार्य नरेंद्रदेव कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस व अदिति महाविद्यालय ने अपने यहाँ सहायक प्रोफेसर के पदों के विज्ञापन निकाले है बाकी 8 कॉलेजों ने अभी तक शिक्षकों के पदों को भरने संबंधी विज्ञापन न निकाले जाने के कारण वहाँ पढ़ा रहे एडहॉक टीचर्स में गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि वे पिछले एक दशक से पढ़ा रहे हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों में 80 फीसदी शिक्षकों के पद भरे जा चुके है लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक अपने यहाँ स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की। इन कॉलेजों में लगभग 600 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जानी है । फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में भी सहायक प्रोफेसर के पदों पर जल्द से जल्द स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराए ताकि विश्वविद्यालय से एडहॉकइज्म ( तदर्थवाद ) समाप्त हो और इन कॉलेजों के शिक्षकों में भी स्थायित्व हो । फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज है । इन कॉलेजों में पिछले एक दशक से स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति नहीं हुई थीं । इन कॉलेजों में लगभग 600 पदों पर सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति की जानी है । बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले दो साल से डीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है जिसमें लगभग 50 से अधिक कॉलेजों ने अपने यहाँ स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है । बाकी कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण 12 मार्च से चार जून तक के लिए नियुक्तियों को रोक दिया गया था । अगले सप्ताह से पुनः स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अभी तक इन कॉलेजों व विभागों में लगभग 4600 पदों पर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है । डॉ. सुमन ने कुलपति को बताया है कि दिल्ली सरकार के पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज है । चार कॉलेज पहले ही विज्ञापन निकाल चुके है । 8 कॉलेज जिन्होंने अभी तक सहायक प्रोफेसर के विज्ञापन नहीं निकाले है उनमें भीमराव अंबेडकर कॉलेज , महाराजा अग्रसेन कॉलेज , महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन , केशव महाविद्यालय , भगिनी निवेदिता कॉलेज, इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन एंड साइंस कॉलेज , शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्ट्डीज , शहीद राजगुरू कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस आदि कॉलेज है। डॉ.सुमन ने कुलपति को यह भी बताया है कि पिछले सप्ताह उन्होंने दिल्ली सरकार के कुछ कॉलेजों का दौरा किया । वहाँ के शिक्षकों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्ति न होने के कारण गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि पिछले दो साल में कुछ कॉलेजों में एक बार शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने पर प्रिंसिपलों ने दूसरी बार फिर से ओबीसी सेकेंड ट्रांच ( ओबीसी दूसरा विस्तार ) के पदों को निकालकर भरना शुरू कर दिया है लेकिन दिल्ली सरकार ने अपने यहाँ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करना तो दूर विज्ञापन भी नहीं निकाले । यहाँ के शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है , इनमें बहुत से शिक्षक तो 40 और 50 साल की उम्र पार कर चुके है ,यदि वे यहाँ स्थायी नहीं हुए तो कहां जाएंगे , उन्हें यह चिंता सता रही है ? डॉ.सुमन का यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों में से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में से चार कॉलेज भाष्कराचार्य कॉलेज , दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज व आचार्य नरेंद्रदेव कॉलेज व अदिति महाविद्यालय ने अपने यहाँ स्थायी सहायक प्रोफेसरों के पदों का विज्ञापन निकाल दिए है । इन कॉलेजों के विज्ञापन आने के बाद अन्य कॉलेजों ने अपना रोस्टर तैयार किया हुआ है । यदि यहाँ के कॉलेज की गवर्निंग बॉडी चाहे तो विज्ञापन जल्द आ सकते हैं । डॉ. सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में से बहुत से एडहॉक टीचर्स स्थायी होकर दूसरे कॉलेजों में जा चुके है । कॉलेजों ने एडहॉक टीचर्स के स्थान पर गेस्ट टीचर्स लगा लिए है । ये कॉलेज एडहॉक व गेस्ट टीचर्स के सहारे पर चल रहे हैं । उन्होंने कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से मांग की है कि दिल्ली सरकार के जिन चार कॉलेजों ने इन पदों को भरने के विज्ञापन निकाल दिए है उन कॉलेजों में जल्द से जल्द स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराए तथा जिन आठ कॉलेजों ने विज्ञापन नहीं निकाले है ऐसे कॉलेजों को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञापन निकालने के लिए प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी करे । ताकि कॉलेजों से पूरी तरह एडहॉकइज्म समाप्त किया जा सकें । विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 8, 2024